बुधवार, 4 नवंबर 2020

नहीं खुल पाया इमरान की मौत का रहस्य, परिवार को मिलेंगे 50 लाख

मुजफ्फरनगर । दो दिन पूर्व असम में गोली लगने से मारे गए आर्मी के जवान इमरान की मौत कैसे हुई, यह रहस्य बना हुआ है। शव सुबह हरसौली पहुंचा तो परिजनों के साथ ही वहां एकत्र हजारों लोगों ने मृतक जवान को शहीद का दर्जा दिए जाने तक शव को दफनाने से इंकार कर दिया। लगभग छह घंटे से भी अधिक समय तक चले हंगामे के बाद एसडीएम सदर ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को आर्मी की ओर से करीब 50 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी तो मृतक के शव को नमाज के बाद सुपुर्दे खाक किया गया।


शाहपुर क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी इमरान पुत्र ताहिर का दो दिन पूर्व असम के सिक्कम इलाके में गोली लगने से मौत की सूचना परिजनों को दी गई थी । इसके बाद उसकी मौत के कारणों को लेकर कयासबाजी चल रही थी। सैन्यकर्मी इमरान का शव सेना के ट्रक में सुबह आठ बजे कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलिज पर पहुचा। यहां पर पहले से ही मौजूद सैकड़ो वाहनों पर हजारों लोगों की भीड़ ने शव पहुंचते ही शहीद इमरान अमर रहे के नारे लगाए। मृतक सैन्यकर्मी के पार्थिव शरीर पर यहां श्रद्धांजलि देते हुए विशाल यात्रा के साथ शव को गांव हरसौली में सैनिक के आवास पर ले जाया गया। इस दौरान शव के साथ आए आर्मी के सूबेदार व सैनिको ने शव को आवास पर उताकर शव को दफनाने की बात कही। इस दौरान आर्मी के अधिकारी सैनिक ने सैनिक के परिजनों से मिलकर उनको आर्मी द्वारा मिलने वाली सहायता को लेकर कागजी कार्यवाही पूरी करने की बात कही। हरसौली में सैन्यकर्मी इमरान को शहीद बताते हुए भीड़ में शामिल सैकड़ों लोगो की भीड़ ने शव दफनाने से साफ इंकार करते हुए आर्मी व सरकार से सैनिक इमरान को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान भारी पुलिस फोर्स के अलावा भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, केंद्रीय मंत्री के भाई विवेक बालियान, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व एमएलसी मुश्ताक चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री योगराज सिंह, पूर्व राज्यमंत्री मुकेश चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व विधायक नवाजिश आलम व नूरसलीम राना, जिला पंचायत सदस्य धीरेंद्र सिंह, अतहर अली, इरशाद सावटू्, भाजपा नेता विजय चौधरी आदि काफी संख्या में राजनेता व आसपास के गावों के प्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार रहे। पूर्व एमएलसी चौधरी मुश्ताक ने कहा कि सरकार सैनिक इमरान को शहीद का दर्जा देकर शहीद के परिवार को मिलने वाली सभी सहायताओं को दे। करीब छह घंटे तक इसे लेकर हंगामा चलता रहा। शव के साथ आए सेना के सूबेदार व अन्य लोगों से नेताओं ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि दिल्ली में सलामी के बाद ही शव को यहां भेजा गया है। शाम करीब चार बजे एसडीएम सदर दीपक कुमार ने आश्वासन देते हुए बताया कि आर्मी की ओर से सैन्यकर्मी इमरान के परिजनों को करीब 50 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद हरसौली के इंटर कॉलिज में हजारों लोगों की भीड़ ने नमाज अदा कर सैनिक के शव को गांव के कब्रिस्तान में दफनाया गया।


25 हजारी बदमाश मुठभेड़ में घायल


मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ एक 25 हजारी बदमाश घायल हो गया। 


 थाना कोतवाली क्षेत्र में काली नदी पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ एक बदमाश फैसल अब्बास जैदी निवासी कृष्णापुरी को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गया। घायल मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। 


घायल बदमाश फैसल पर दो दर्जन डकैती, लूट, व मर्डर के मुकदमे दर्ज हैं। लखनऊ व मुरादाबाद तक में घायल बदमाश ने अपराध किए हैं। चेन स्नेचिंग व लूट के बड़े कारनामे अंजाम दिये हैं। बदमाश से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर,एक तमंचा व 2 कारतूस बरामद की। वह 25 हजारी का इनामी है।


धुंधले आसमान पर हल्के लाल गोले की तरह निकला चांद


मुजफ्फरनगर। आसमान पर धुंधले मौसम के कारण करवा चौथ पर सुहागिनों को चांद देखने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। काफी देर बाद हल्के लाल रंग में चांद के आसमान पर दीदार हुए तो वह क्षितिज से बहुत ऊपर जा चुका था। बहुत गौर से देखने पर ही यह नजर आया। पूर्वोत्तर कोने पर लाल गोले की तरह चांद नजर आया तो सुहागिनों में खुशी की लहर थी। उन्होंने चांद का दीदार कर अर्ध्य दिया और उसके बाद अपना व्रत खोला।



12 हजार की साड़ी नहीं दिलाई तो करवा चौथ पर कर दी पति की पिटाई


 


मोदीनगर । एक अजीब घटना में करवा चौथ व्रत के लिए पत्नी को मनपंसद साड़ी न दिलाना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने पति को शोरूम में ही पीट दिया और फिर पुलिस को उन्हें थाने में लाकर बीच-बचाव करना पड़ा।


सूत्रों के अनुसार, मोदीनगर के एक शोरूम पर मंगलवार दोपहर को करवाचौथ के लिए अपनी पत्नी को मनपंसद साड़ी न दिलाना एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। साड़ी को लेकर शोरूम में ही पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हो गया। इसके बाद महिला ने अपने पति की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस दोनों को थाने में पकड़कर ले गई।


दिल्ली-मेरठ मार्ग पर एक साड़ी शोरूम में मंगलवार दोपहर एक बजे के आसपास एक दंपति शॉपिंग के लिए पहुंचे। यहां पर महिला ने काफी साड़ियां देखीं। करीब एक घंटे बाद महिला को एक साड़ी पसंद आई जिसकी कीमत 12 हजार रुपये से अधिक थी।


जिले में मिले आज 27 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । आज 27 कोरोना संक्रमित मिले। इसके साथ ही 24 मरीज स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है। जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 260 रह गई है। जिले में आज टोटल 1576 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें 27 पॉजिटिव मिली है, आज 24 लोगों को उपचार के बाद ठीक हो जाने के कारण अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अब जिले में 260 व्यक्ति कोरोना का उपचार करा रहे हैं। अब तक जिले में 5647 मरीजों को इलाज होने के बाद स्वस्थ होने पर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।


Date 04-11-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1576


 


आज पॉजिटिव-- 27


13 Rtpcr


10 Rapid antigen test 


02 pvt lab


02 meerut lab


= 27


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -24


टोटल डिस्चार्ज- 5647


टोटल एक्टिव केस- 260



मिलन मार्केट में भयंकर आग से कई गाड़ियां जलकर खाक


मुजफ्फरनगर। मिलन मार्केट में रिपेयरिंग व कटान के लिए आई पुरानी गाड़ियों में भयंकर आग लग गई। कई गाड़ियां जलकर खाक हो गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और और आग पर काबू पाया। 


गैस की टंकी में भी आग लग गई। इससे आसपास के क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल दिखाई दिया।



भाकियू के धरने से भयभीत व्यापारी पहुंचे प्रशासन की शरण में

मुजफ्फरनगर । भाकियू के 7 नवंबर को शिव चौक पर होने वाले धरने प्रदर्शन को लेकर व्यापारियों ने डीएम से गुहार लगाई है कि धरना प्रदर्शन ना हो इसके लिए प्रयास किए जायें। 


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के नेता कृष्णगोपाल मित्तल के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा डीएम कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि 7 नवंबर को शिव चौक पर होने वाले भारतीय किसान यूनियन के धरने को स्थगित करवाने के लिए प्रयास किया जाए क्योंकि इस समय त्योहारों का माहौल चल रहा है और शिव चौक पर इस समय भारी भीड़ है क्योंकि भारतीय किसान यूनियन के धरने को लेकर व्यापारी घबराए हुए हैं। इसलिए वह मांग करते हैं कि आम जनमानस की भावनाओं को देखते हुए धरने का स्थान परिवर्तन किया जाए। वही व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने बताया कि हमने बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से क़ई बार फोन पर इस मुद्दे को लेकर बात करने की कोशिश की है, मगर हमारा उनसे संपर्क नही हो पाया। ज्ञापन देने में दर्जनो व्यापारी मौजूद रहे।


मुजफ्फरनगर सहित उत्तर प्रदेश के शहरों में आज किस वक्त होगा सुहागनो को चांद का दीदार

मुजफ्फरनगर सहित पूरे देश में चांद दिखने की  ललक हर  सुहागन को  हो रही है  जिसके लिए हम लाए हैं  कौन से जिले एवं प्रदेश में किस समय निकलेगा चांद सुहागन करेंगे किस वक्त चांद का दीदार चांद दिखने का समय


दिल्‍ली - 08:12 बजे


 


उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों चांद कब दिखेगा- 


लखनऊ - 8:01 बजे


वाराणसी - 7:56 बजे


कानपुर - सुबह 8:05 बजे


इलाहाबाद - 8:01 बजे


आगरा - 8:12 बजे


मेरठ - 8:09 बजे


नोएडा - 8:12 बजे


गाजियाबाद - 8:11 बजे


गोरखपुर - 7:51 बजे


बरेली - 8:04 बजे


मथुरा - 8:15 बजे


अलीगढ़ - 8:10 बजे


मुरादाबाद - 8:05 बजे


सहारनपुर - 8:08 बजे


अयोध्या - 7:56 बजे


फिरोजाबाद - 8:11 बजे


मुजफ्फरनगर - 8:08 बजे


झांसी - 8:16 बजे


बदायूँ - 8:06 बजे


रामपुर - 8:04 बजे


शाहजहाँपुर - 8:03 बजे


फर्रुखाबाद - 8:07 बजे


हापुड़ - 8:10 बजे


मिर्जापुर - 7:58 बजे


इटावा - 8:09 बजे


बुलंदशहर - 8:10 बजे


सम्भल - 8:07 बजे


अमरोहा - 8:06 बजे


हरदोई - 8:03 बजे


फतेहपुर - 8:04 बजे


रायबरेली - 8:01 बजे


ओराई - 8:09 बजे


गोंडा - 7:56 बजे


मैनपुरी - 8:08 बजे


आजमगढ़ - 7:54 बजे


बस्ती - 8:54 बजे


सीतापुर - 8:00 बजे


बहराइच - 7:57 बजे


उन्नाव - 8:04 बजे


जौनपुर - 7:56 बजे


लखीमपुर - 7:59 बजे


हाथरस - 8:12 बजे


बांदा - 8:07 बजे


पीलीभीत - 8:01 बजे


बाराबंकी - रत 8:08 बजे


 


बिहार/झारखंड


पटना - 07:47 बजे


गया - 7:49 बजे


भागलपुर - 7:40 बजे


मुजफ्फरपुर - 7:44 बजे


पूर्णिया - 7:37 बजे


दरभंगा - 7:42 बजे


बिहारशरीफ - 7:46 बजे


अर्रह - 7:50 बजे


बेगूसराय - 7:43 बजे


कटिहार - 7:37 बजे


मुंगेर - 7:42 बजे


छपरा - 7:48 बजे


दानापुर - 7:47 बजे


बेतिया - 7:46 बजे


सहरसा - 7:40 बजे


सासाराम - 7:53 बजे


हाजीपुर - 7:46 बजे


डेहरी - 7:52 बजे


सीवान- 7:48 बजे


मोतिहारी - 7:45 बजे


नवादा - 7:47 बजे


बगहा - 7:47 बजे


बक्सर - 7:52 बजे


किशनगंज - 7:39 बजे


सीतामढ़ी - 7:43 बजे


जहानाबाद - 7:48 बजे


औरंगाबाद - 7:52 बजे


 


रांची - 7.51 बजे


 


हरियाणा- रात 08 बजकर 08 मिनट पर।


 


पंजाब - 08 बजकर 12 मिनट पर।


 


चंड़ीगढ़- 08:09 बजे शाम।


 


राजस्‍थान 


- जयपुर में चांद निकलने का समय-- 8:22 बजे


- जोधपुर में चांद निकलने का समय- 8.35 बजे


- अजमेर में चांद निकलने का समय- 8.28 बजे


- कोटा में चांद निकलने का समय- 8.26 बजे


- अलवर में चांद निकलने का समय- 8.17 बजे


- बीकानेर में चांद निकलने का समय- 8.30 बजे


 


- उदयपुर में चांद निकलने का समय- 8.36 बजे


 


मध्‍य प्रदेश/ छत्तीसगढ़ 


- भोपाल में चांद निकलने का समय- 8:24 बजे


- इंदौर में चांद निकलने का समय- 8.31 बजे


- रायपुर में चांद निकलने का समय: 8.11 बजे


 


बेंगलुरु- 08:44 बजे शाम।


 


हैदराबाद- 08:32 बजे शाम।


 


अहमदाबाद: 08:44 बजे शाम।


 


मुंबई- शाम 07 बजकर 40 मिनट पर।


गजब : मुजफ्फरनगर जिले का यह युवक लेता है कुटाई, पिटाई और धमकी सहित हत्या के ठेके

 मुजफ्फरनगर l चरथावल क्षेत्र में एक युवक द्वारा हाथ में पिस्टल लेकर फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर डाल दी। वही भड़काऊ पोस्ट डालने के साथ ही बन्दे कूटने के लिए तथा धमकी,कुटाई,घायल व मारने के लिए रेट खोलने की पोस्ट वायरल होने से पुलिस में हड़कंप मच गया ये उत्तर प्रदेश में पहला मामला है जब शोसल मीडिया पर गुंडागर्दी का खुलेआम टेंडर जारी किया गया है।पुलिस ने पोस्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है।


 पिस्टल के साथ अपनी सेल्फी लेकर फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट के साथ डालने व बन्दे कूटने से मारने के तक रेट खोलने की पोस्ट वायरल करना उस समय महंगा पड़ गया, जब पुलिस ने जानकारी होते ही मामले का संज्ञान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्ट डालने वाले युवक का पता किया तो उसकी पहचान चौकडा निवासी एक युवक के रूप में हुई।सीओ सदर कुलदीप कुमार ने बताया कि नेट पर पिस्टल के साथ पोस्ट में भड़काऊ पोस्ट का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच की जा रही है तथा जल्दी कार्यवाही की जाएगी। युवक पीआरडी का जवान का पुत्र बताया जा रहा है


 


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने दिए सतर्कता बरतने के आदेश

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रसासनिक अधिकारियों की मीटिंग ली। 


 लोकवाणी सभाकक्ष में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे जनपद के पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ले रही है वहीं बैठक में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं और बताया जा रहा है कि अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सामाजिक लोगों ग्राम प्रधानों सहित मुवाजिजज लोगों को बिठा कर उन्हें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में समझाएं दिशा निर्देश दें और किसी भी त्रुटि गलत बयान बाजी सामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करते तो इसकी जानकारी पुलिस प्रसासन को दे और बताएं कि अगर कोई गड़बड़ी करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ,एसएसपी अभिषेक यादव ,एडीएम प्रशासन अमित कुमार ,एसपी सिटी सतपाल अंतिल सहित जनपद के पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे


पुरकाजी थाना क्षेत्र में खुदाई के दौरान तोप का गोला मिलने से सनसनी


 मुजफ्फरनगर l जिले में आज फिर खेत में खुदाई के दौरान तोप का गोला मिलने के बाद सनसनी फैल गई बताया जा रहा है कि भट्टे पर पथरी के लिए मिट्टी की खुदाई चल रही थी तभी अचानक जमीन से एक तोप का गोला निकला  l


गांव गोधना निवासी मोनू कुमार के खेत हरि नगर में है। वह बुधवार को अपने खेत की मिट्टी उठवा रहा था। इसी दौरान मजदूरों को खेत में तोप का गोला दिखाई दिया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने प्रधान को दी। 
इसके बाद प्रधान नेपाल द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर तोप के गोले को अपने कब्जे में ले लिया है। इसे शेरपुर के खादर में सुरक्षित दबा दिया गया है। इस संबंध में पुलिस ने अधिकारियों को जानकारी दे दी है। बाद में पुलिस ने इसकी जांच के लिए आगरा में विशेषज्ञों को सूचित किया है।
उल्लेखनीय है कि हरी नगर के जंगल में ही इसी वर्ष 20 जनवरी को एक तोप भी मिली थी, जिसे भारतीय किसान यूनियन और पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी ने सूली वाला बाग में रख दिया था। हालांकि बाद में पुलिस ने जबरन कब्जे में लेकर जांच के लिए आगरा भेज दिया था।  


इस करवे की कीमत सुनकर हैरान रह जाएंगे


लखनऊ। करवाचैथ पर्व पर इस साल सबसे अधिक कीमत के करवे की कीमत सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।  यह करवा पिछले साल के मुकाबले तीन गुना ज्यादा कीमत का है। शहर के चैक के ही दूसरे कारोबारी आदेश कुमार जैन ने बताया कि चांदी का जो करवा बिका उसका वजन करीब सवा 2 किलो था, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये थी।  सराफा बाजार से एक दंपती 16 लाख रुपये कीमत का सोने का करवा खरीद कर ले गया।  एक अन्य दंपती ने करीब सवा 2 किलो वजनी चांदी का करवा दो लाख रुपये में खरीदा। चैक के सर्राफा कारोबारी ने बताया सोने के करवा का वजन 300 ग्राम से अधिक था, जिसको दंपती ने 10 दिन पहले ऑर्डर देकर बनवाया था।
 


कोविड-19  पर कला उत्सव 2020 का आयोजन


मुजफ्फरनगर। एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, डीएवी (पीजी) कालेज, जेकेपी (पीजी) कॉलेज एवं श्री कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कॉलेज, खतौली उक्त चारों महाविद्यालयों के दृश्य कला विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कला उत्सव 2020 का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए दृश्यकला से जुडे हुए सभी विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण नौ दिवसीय ऑन लाईन लेक्चर एण्ड डेमोस्ट्रेशन सीरिज का आयोजन दिनांक 03 नवम्बर 2020 से 12 नवम्बर 2020 तक किया जा रहा है। जिसमे दृश्यकला के अन्तर्गत आने वाले महत्वपूर्ण विषयांे पर विषय विशेषज्ञों द्वारा लेक्चर एवं डेमोस्ट्रेशन देते हुए कला के महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी प्रदान की जा रही है। डा.सीमा जैन प्राचार्या जेकेपी (पीजी) कॉलेज, डा. शशि शर्मा, प्राचार्या डीएवी (पीजी) कालेज, डा0 सचिन गोयल, प्राचार्य एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज तथा डा नीतु वशिष्ठ, प्राचार्य श्री कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कॉलेज, खतौली के संरक्षण में कार्यक्रम का आज 03 नवम्बर प्रथम दिन को सफल आयोजन किया गया। डा निशा गुप्ता विभागाध्यक्षा, दृश्य कला विभाग, जेकेपी (पीजी) कॉलेज तथा डा वेदपाल सिंह, विभागाध्यक्ष दृश्य कला विभाग, डीएवी (पीजी) कालेज ने संयोजक पद को सुशोभित किया।
कार्यक्रम प्रथम दिवस के रिसोर्स पर्सन श्रीकृष्ण कुन्दरा राष्ट्रीय कलाकार, जयपुर, राजस्थान ने क्रिएटिव लैडस्केप का डेमोस्ट्रेशन दिया। जिन्होने दृश्यचित्रण में परिप्रेक्ष्य, छयाप्रकाश के महत्व को समझाते हुए जलरंगो द्वारा चित्रण पूर्ण कर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। इसे देखकर छात्रध्छात्राएं प्राकृ तिक दृश्य को अपने विचारो के अनुरूप अभिव्यक्त करने में सफल होगें। कुन्दरा ने छात्र-छात्राओं को अपनी पेंन्टिग पर हस्ताक्षर करने का सुन्दर और सैधान्तिक तरीका भी बताया। कार्यक्रम के आयोजक सचिव के रूप मे डा. वन्दना वर्मा, (एसोसिएट प्रोफेसर), जेकेेपी (पीजी) कॉलेज, श्री रजनीश गौतम (एसोसिएट प्रोफेसर) डीएवी (पीजी) कालेज, श्री अमित कुमार, विभागाध्यक्ष, एसडी कालेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एवं डा रिचा जैन, (एसोसिएट प्रोफेसर), श्री कुन्द कुन्द जैन (पीजी) कॉलेज, खतौली ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। कार्यक्रम संयोजिका डा निशा गुप्ता ने अन्त में सभी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि पाठ्यक्रम पर आधारित इस ऑन लाईन लेक्चर एण्ड डेमोस्ट्रेशन सीरिज से छात्र-छात्राएं इस करोना काल में विशेष लाभान्वित होंगें।
डेमोस्ट्रेशन के दौरान रिसोर्स परसन ने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए अनेक प्रश्नों के उत्तर दिये एवं विद्यार्थियों के कलाकृतियों का निर्माण करते समय आने वाली अनेक समस्याओं के निवारण भी बताये। कार्यक्रम की ओर्गेनाईजेशन कमेटी में अर्चना, निधि सिंगवाल, कुलदीप कुमार, नीरज मौर्य, कनीज हुसैन, प्रियंका, गौरव शर्मा, विपाशा गर्ग, विंशु मित्तल, ज्योति, अंकिता साहु, गुंजन सिंधी, कृष्ण कुमार आदि सभी का योगदान रहा।


गंगा स्वच्छता हॉफ मैराथन में  ज्योति और  प्रिंस रहे अव्वल

मुजफ्फरनगर। गंगा उत्सव के दौरान गंगा की स्वच्छता, अविरलता और जैव विविधता के संरक्षण के प्रति जन जागरूकता लाने को आयोजित हॉफ मैराथन में महिला वर्ग में मेरठ के मवाना की ज्योति और पुरुष वर्ग में सहारनपुर के प्रिंस कुमार प्रथम रहे।
मीरापुर के सिकरेड़ा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय से आरंभ हुई हाफ मैराथन का शुभारंभ सहारनपुर मंडल के कमिश्नर संजय कुमार व डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने किया। मैराथन में 92 महिला प्रतिभागियों ने सिकरेड़ा से गंगा बैराज तक 10 किलोमीटर हाफ मैराथन में प्रतिभाग किया। प्रथम विजेता मवाना निवासी एथलीट ज्योति रहीं। उन्होंने दौड़ को 35.05 मिनट में पूरा किया। प्रयागराज के झोसी निवासी सविता पाल ने 35.07 मिनट में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान तथा मुजफ्फरनगर के गांव रोहाना निवासी अर्पिता सैनी ने 35.08 मिनट में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पुरुष हाफ मैराथन का शुभारंभ जानसठ के गांव सलारपुर से हुआ। गंगा बैराज तक 21 किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडलायुक्त और डीआईजी ने किया। हाफ मैराथन में कुल 99 पुरुष प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सहारनपुर के जगेता नजीब निवासी प्रिंस कुमार ने 1.06.33 में दूरी तय कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाराणसी के भदोई निवासी वासुदेव निशात ने 1 घंटा 6 मिनट 42 सेकेंड में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान व मुजफ्फरनगर में जाट कालोनी निवासी रीनू कुमार ने एक घंटा 6 मिनट 44 सेकेंड में दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को प्रतीक चिह्न व पुरुस्कार राशि के चेक देकर सम्मानित किया गया। 
दौड के दौरान उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब रामराज थानाक्षेत्र के ग्राम देवल के पास गंगनहर की पटरी से मेरठ-पौड़ी राजमार्ग पर बंदरों का झुंड आ गया। यह देखकर महिला प्रतिभागी घबराकर वापस दौड़ने लगी को पुलिस ने  लाठी-डंडे फटकारकर बंदरों को भगाया, जिसके बाद महिला प्रतिभागियों ने अपनी दौड़ पूरी की।


विधवा ने मांगा एसएसपी से न्याय

मुजफ्फरनगर। एसएसपी कार्यालय पहुंची पीड़िता ने बताया कि प्रार्थीया एक विधवा मजदूरी पेशा महिला है प्रार्थीया के 2 जेठ दीपचंद , व जोगिन्दर पुत्रगण किशन व पितसरा रामचन्द्र व दो करण पुत्र दीपचंद व मनोज पुत्र जोगिन्दर , मांगा पुत्र रामचन्द्र व दोना जेठो की पत्नी मेमवती व मितलेश प्रार्थीया को काफी अरसे से मकान व जमीन की बाबत तंग करते आ रहे है। उसके व उसके परिवार के साथ कई बार मारपीट करते है 7 अक्टूबर को प्रार्थीया की पुत्री रूबी का उपरोक्त लोगो ने गावं के ही दंबग व गिरोहबन्द व्यक्तियो रितिक पुत्र त्रिलोकी सोरभ पुत्र रामकुमार , ने प्रार्थीया की पुत्री का अपहरण का प्रयास किया था जिसकी बाबत कोई रिपोर्ट दर्ज उपरोक्त लोगो के खिलाफ नही हुयी उपरोक्त लोगो द्वारा प्रार्थीया को तंग करने की बाबत अपना मकान बेच कर अलग रहने का फैसला कर लिया है प्रार्थीया ने अपना मकान ग्राम की रूकसाना महिला को विक्रय कर दिया है । जिसको उपरोक्त लोग कब्जा नही दिलवाना चाहते । 2 नवंबर को भी उपरोक्त लोगो ने कब्जा दिलाने की बाबत एक राय होकर प्रार्थीया के साथ लात घुस्सो से मारपीट की तथा प्रार्थीया को सरेआम सडक पर घसीटते रहे। इस प्रकार प्रार्थीया को कई बार प्रार्थन पत्र देने के बाद भी न्याय नही मिला।


हरसोली के शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचा पृथक गाँव


मुजफ्फरनगर l पिछले दिनों आसाम में जिले के  एक सैनिक शहीद हो गया था l जवान इमरान का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके प्रेतक गांव हरसोली गांव में इमरान के अंतिम दर्शन करने के लिए उमड़ा जनसैलाब गांव में एसडीएम बुढ़ाना भूपेंद्र कुमार व सीओ बुढ़ाना गिरिजा शंकर प्रसाद पुलिस फोर्स के साथ मौजूद l


मंडलायुक्त ने किया हाफ मैराथन दौड को रवाना


मुजफ्फरनगर । सहारनपुर कमिश्नर संजय कुमार नें गंगा उत्सव के अंतर्गत गंगा हाफ मैराथन (महिला वर्ग) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान आयुक्त सहारनपुर मंडल संजय कुमार के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक यादव एसडीएम जानसठ अजय कुमार अंबष्ट डीएसपी शकील अहमद भी मौजूद रहे।


हाफ गंगा मैराथन दौड़ के दौरान यातायात डायवर्जन किया गया है ताकि हाफ गंगा मैराथन को सकुशल संपन्न कराया जा सके व वाहय जनपदों से आने वाले यातायात को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए गंगा मैराथन के दौरान यातायात का आगमन निम्न मार्गों पर पूर्ण वर्जित रहा। जानसठ फ्लाईओवर बाईपास के नीचे शेरनगर नगर से किसी भी प्रकार का वाहन का आगवामन जानसठ मीरापुर रामराज की ओर से नहीं किया गया। रामराज मेरठ बॉर्डर से किसी भी प्रकार का वाहन मीरापुर बिजनौर मुजफ्फरनगर की ओर नहीं जाने दिया गया। बिजनौर बॉर्डर से किसी भी प्रकार का वाहन मुजफ्फरनगर व मेरठ की ओर नहीं आया।



 


मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को किया गिरफ्तार

मुंबई। मुंबई पुलिस ने न्यूज चैनल रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने अर्नब को उनके घर से हिरासत में लिया है। गोस्वामी ने पुलिस पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया। रिपब्लिक टीवी ने अर्नब के घर के लाइव फुटेज भी दिखाए जिसमें पुलिस और अर्नब के बीच झड़प होती दिख रही है। 



कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अर्नब गोस्वामी और दो अन्य लोगों ने कथित रूप से 53 वर्षीय एक इंटीरियर डिजाइनर को बकाया राशि नहीं दी थी। इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक की बेटी आज्ञा नाइक ने दावा किया था कि रायगढ़ जिले में अलीबाग पुलिस ने बकाया राशि न दिए जाने के मामले की जांच नहीं की थी। इसलिए अन्वय और उनकी मां को आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा। कथित तौर पर अन्वय नाइक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में कहा गया था कि आरोपियों ने उनके 5.40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया था इसलिए उन्हें आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा। रिपब्लिक टीवी ने आरोपों को खारिज कर दिया था. इसी मामले में अर्नब गोस्वामी को हिरासत में लिया गया है।


चपरासी पद पर स्नातक की नियुक्ति रद्द

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक बैंक चपरासी को नौकरी से हटाने के फैसले को बरकरार रखते हुए कहा कि चपरासी पद पर नियुक्ति के लिए स्नातक होना अनिवार्य योग्यता से अधिक है। इसके साथ ही शीर्ष कोर्ट ने याचिकाकर्ता अमित कुमार दास की याचिका खारिज कर दी। कोर्ट ने यह दलील मानने से इनकार कर दिया कि ज्यादा शैक्षणिक योग्यता किसी व्यक्ति को अयोग्य ठहराने का आधार नहीं हो सकती। मामला उडीसा का है। 


सीएए विरोधी प्रदर्शन में भी आगे रहा था मंदिर का नमाज़ी


मथुरा। नंदबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोपी फैसल खान को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। वह नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शन में भी शामिल था। फैसल खान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जिसमें वह सीएए और एनआरसी विरोधी मंच पर नजर आ रहा है । बताया यह भी जा रहा है कि फैसल खान मथुरा के कौमी एकता मंच से भी जुड़ा है। 29 अक्टूबर को फैसल खान ने अपने साथी चांद के साथ नंद बाबा मंदिर में नमाज पढ़ी थी। जिसकी तस्वीरें वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था।


मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोपी फैजल को पुलिस ने मंगलवार को अतिरिक्त ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट छाता की अदालत में पेश किया। कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उसे जेल भेज दिया। इससे पहले उसका कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें वह संक्रमित मिला। उसका साथी चांद अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...