मंगलवार, 3 नवंबर 2020

दो आईएएस अधिकारियों गुरदीप और राजीव शर्मा पर गिरी गाज

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी राजस्व परिषद के दो सदस्यों आईएएस गुरुदीप सिंह और राजीव शर्मा को हटा दिया है। इन्हें प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इन अफसरों पर विवादित फैसले लेने के आरोप हैं। इनके फैसलों से सांसद अफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी और कैरियर मेडिकल कालेज व डेंटल कालेज के मालिकों को फायदा पहुंचने की बात कही जा रही है। जिसके बाद राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लिया।


यूपी में गुरुदीप सिंह वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व राजस्व परिषद में सदस्य थे। राजीव शर्मा अभी कुछ समय पहले विशेष सचिव नगर विकास से राजस्व परिषद भेजे गए थे। राजस्व परिषद के सदस्य के पास न्यायिक अधिकार होता है और वो जमीन से जुड़े मामले की सुनवाई करते हैं। कुछ विवादित फैसलों की वजह से यूपी सरकार व जिला प्रशासन की काफी किरकरी हुई।  मामले की जानकारी के बाद मंगलवार को इन दोनों अधिकारियों को राजस्व परिषद से हटाकर यूपी सरकार ने प्रतिक्षारत कर दिया। आईएएस व परिषद सदस्य गुरुदीप सिंह ने लखनऊ के तहसीलदार सदर न्यायिक और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सीतापुर के उस आदेश को ही निरस्त कर दिया था, जिसमें कैरियर मेडिकल व डेंटल कालेज के सरकारी जमीन पर बने होने की रिपोर्ट दी गई थी।


प्राथमिक शिक्षाकों के अतरजनपदीय तबादले से रोक हटी


 


प्रयागराज । इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षकों के अंतर्जनपदीय तबादलों पर लगी रोक हटा ली है। इलाहाबाद हाई कोर्ट के फैसले के बाद यूपी सरकार को भी बड़ी राहत मिली है। 


हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद 1 लाख से ज्यादा टीचर्स के एक से दूसरे जिले में तबादले का रास्ता साफ हुआ। हाईकोर्ट ने कहा कि एक बार ट्रांसफर पा चुके टीचर्स का दोबारा तबादला नहीं हो सकता है। सामान्य परिस्थितियों में दोबारा ट्रांसफर नहीं हो सकता है। यदि विशेष परिस्थितयां हैं तो दूसरी बार भी तबादला हो सकता है। हाईकोर्ट ने कहा कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित टीचर्स का मेडिकल ग्राउंड पर दोबारा ट्रांसफर हो सकता है। दिव्यांगों को भी विशेष परिस्थिति में लाभ मिल सकता है। 


ऐसी महिला टीचर्स जिन्होंने शादी से पहले तबादला कराया था अब जरूरत के आधार पर ससुराल वाले जिले में ट्रांसफर करवा सकती हैं। खास बात ये है कि बीच सत्र में तबादले नहीं हो सकेंगे, लेकिन इस बार ये आदेश लागू नहीं होगा। मामले में दिव्या गोस्वामी समेत सैंकड़ों शिक्षकों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। एक बार तबादले का लाभ ले चुके शिक्षकों को बाहर किए जाने के खिलाफ याचिकाएं दायर की गई थीं


एम एल सी चुनाव को लेकर डीएम ने ली बैठक


मुजफ्फरनगर । लोकवाणी भवन में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने प्रशासन के अधिकारियों और सभी राजनीतिक दलों के लोगों के साथ एमएलसी स्नातक चुनाव को लेकर मीटिंग की। मीटिंग में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी पार्टी के नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और उनसे सुझाव लिए। आपको बता दें कि एमएलसी स्नातक के चुनाव 1 दिसंबर को होने हैं। मीटिंग में जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नेपाल सिंह, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सुधीर खटीक ओर अन्य दलों के नेतागण मौजूद रहे।


बाजार खुलवाने के लिए कपिल देव अग्रवाल का जताया आभार

मुजफ्फरनगर । व्यापार मंडल भगत सिंह रोड मार्केट ने कपिल देव अग्रवाल मंत्री उत्तर प्रदेश शासन को मंगलवार को मार्केट खुलवाने के लिए धन्यवाद दिया है। 


 एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रवीन जैन पंसारी के प्रतिष्ठान पर मीटिंग हुई जिस का संचालन महासचिव राहुल गोयल ने किया। राहुल गोयल ने कहा हम सभी व्यापारी कपिल देव अग्रवाल राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का आभार प्रकट करते हैं करवा चौथ त्यौहार जो बहुत ही उल्लास खुशी के साथ मनाया जाता है और सभी माताएं और बहनें अपनी मनपसंद खरीदारी करने के लिए मार्केट में आती है उनकी सुविधा को देखते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार से निवेदन किया था। मंगलवार को मार्केट खुलवाने के लिए राज्य मंत्री द्वारा दुकानदार भाइयों का दुख देखते हुए अधिकारियों को मंगलवार को बाजार खोलेंने की अनुमति देने के लिए कहा गया हम पुणे धन्यवाद देते हैं। मंत्री जी को इस बैठक में सुशील संगल,विजय अग्रवाल,अंकुर जैन, श्रवन सर्राफ, अश्वनी संगल, नितिन जैन, पराग गोयल, रामबाबू सर्राफ,संजीव जैन, प्रमोद आनंद, अशोक अग्रवाल, प्रवीण मित्तल आदि रहे। 


दस बाइक चोरों को सजा व जुर्माना

 


मुज़फ्फरनगर। आज न्यायिक मजिस्ट्रेट बुढ़ाना परविंदर सिंह ने दस मामलों की सुनवाई कर बाइक चोरी के दस आरोपियों को अलग अलग कारावास व जुर्माने की सजा सुनाई है । इसमें आरोपी खुशी उर्फ कला को मोटर साइकिल चोरी में दो वर्ष 3 माह की सज़ा व एक हज़ार रुपये का जुर्माना किया है। इसके अलावा हसन को चोरी के मामले में दो वर्ष 15 दिन की सज़ा व एक हज़ार जुर्माना, विपिन को को 14 माह की सज़ा एक हज़ार का जुर्माना किया गया है। विपिन को एक दूसरे मामले में भी 13 माह की सज़ा व 500 रुपये का जुर्माना किया गया है। इसके अलावा चोरी के मामले में ही इंतज़ार को एक वर्ष 8 माह , एक हज़ार जुर्माना सरफ़राज़ को दो वर्ष एक माह, एक हज़ार का जुर्माना किया गया है। पुलिस ने बुढ़ाना कस्बे में गत दिनों बाइक चोरी के अलग अलग मामलों में कार्यवाही की थी अभियोजन की ओर से सहायक अभियोजन अधिकारी पुनीत कुमार ने पैरवी की। 


इसके अलावा शस्त्र अधिनियम व आबकारी के मामलों में भी बसंत त्यागी, सरफ़राज़ को भी सज़ा सुनाकर दंडित किया गया। इस तरह आज दस मामलों में आरोपियों को दंडित किया गया।


यूपी में 19 से जूनियर और 1 दिसंबर से प्राइमरी स्कूल खुलेंगे


लखनऊ। प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी तथा उच्च प्राइमरी स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू करने के साथ इसके लिए गाइडलाइन तैयार कराई जा रही है। जूनियर की कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं 19 नवंबर से शुरू कराने की योजना है। जबकि कक्षा 1 से 5 तक के प्राइमरी स्कूलों को एक दिसंबर से खोलने की योजना है।


प्रदेश के सभी सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूल मार्च से लॉक डाउन के बाद से बंद हैं। अब सरकार इन स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी कर रही है। सब कुछ सही रहा और कोरोना का संक्रमण नहीं बढ़ा तो सरकार 19 नवंबर से प्रदेश के सभी जूनियर स्कूलों को खोल देगी। इसके ठीक 11 दिन बाद एक दिसंबर से प्राइमरी स्कूल भी खोले जाएंगे। स्कूलों में किस तरह बच्चे आएंगे। इनकी संख्या क्या होगी। कैसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा। उनके मिड डे मील का क्या इंतजाम होगा। इन सबके लिए बेसिक शिक्षा विभाग गाइडलाइन तैयार करा रहा है। इन्हीं गाइडलाइन के अनुसार ही स्कूल संचालित होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में अधिकारियों को स्कूलों को खोलने की तैयारियां करने के निर्देश दे दिए गए हैं।


बेसिक शिक्षा विभाग सोमवार से एक हफ्ते तक माध्यमिक स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की स्थिति का परीक्षण करेगा। कितने प्रतिशत अभिभावकों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने पर सहमति दी है और कितने नहीं। इसके परीक्षण के बाद ही बेसिक शिक्षा विभाग अंतिम निर्णय लेगा। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शासन के मौखिक निर्देशों के क्रम में स्कूलों में तैयारियां शुरू करा दी गई हैं।


शिक्षक एम एल सी चुनाव के लिए भाजपा की बैठक प. श्रीभगवान शर्मा के आवास पर बैठक संपन्न


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में शिक्षक एमएलसी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही चुनावी हलचल तेज हो गई है। शिक्षक एमएलसी का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के साथ ही संगठन के पदाधिकारी भी भागदौड़ में जुट गए हैं। चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के साथ ही बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। आज मौहल्ला बचन सिंह कॉलोनी में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा के आवास पर भाजपा नेताओं की एक बैठक हुई, जिसमें संगठन के पदाधिकारी ने आगामी शिक्षक एमएलसी चुनाव की रूपरेखा तैयार की और सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। पंडित श्रीभगवान शर्मा कोविभिन्न स्कूलों के शिक्षकों की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसमें शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज, आरजे एकैडमी, एन ए एम स्कूल, पीटी उषा स्कूल आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। संयोजक पूर्व विधायक अशोक कंसल व सह संयोजक प्रवीण शर्मा ने सभी से आगामी एक दिसंबर को होने वाले शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए वोटरों से मिलकर उन्हें भाजपा प्रत्याशी श्री चंद शर्मा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। आगामी एक दिसंबर को होने वाले मतदान के दिन पंडित श्रीभगवान शर्मा दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज में शिक्षक को वोट करो को ले जाने वह वह डलवाने की जिम्मेदारी निभाएंगे । बैठक में चिकित्सा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक डॉ. आर.एन. त्यागी, सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी तरुण त्यागी, अतुल सैनी, सीमा गोस्वामी, डॉ. अशोक अग्रवाल, राजेंद्र त्यागी, मास्टर श्यामलाल शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे। इससे पूर्व बुढाना क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में भी बैठक कर शिक्षकों से आगामी एक दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनाव में मतदान करने का आह्वान किया गया।


राहत: आज मिले सिर्फ 9 कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर ।


Date 03-11-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1667


 


आज पॉजिटिव-- 09


01 Rtpcr


08 Rapid antigen test 


= 09


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -15


टोटल डिस्चार्ज- 5623


टोटल एक्टिव केस- 257


नकली जेके वाल पुट्टी के जखीरे समेत एक गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को नकली वॉल पुट्टी सहित गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम युसूफ पुत्र नसीबुद्दीन निवासी शेरनगर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर बताया गया है। 


उसक कब्जे से नकली 77 कटटे जे0के0 वॉल पुट्टी (कीमत करीब 60 हजार) की बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध धारा-420,486 भादवि, 63/65 कॉपी राईट अधि0 व 103/104 ट्रेड मार्क अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किये गये है।


राकेश टिकैत ने दी चेतावनी, सात को जाम कर देंगे शिवचौक 


मुजफ्फरनगर । स्टेडियम स्थित बिजली घर पर लगातार 7 दिन से भारतीय किसान यूनियन गन्ना बकाया भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन कर रही है लेकिन अभी तक भी गन्ना भुगतान को लेकर गन्ना मिल प्रशासन की तरफ से कोई हल नहीं निकला। आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मिल प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि 5 तारीख से डिस्टलरियां बंद कर दी जाएंगी। अगर गन्ना भुगतान नहीं होगा तो वही 7 तारीख को जनपद की ह्रदयस्थली शिव चौक पर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मोर्चा संभालेंगे और धरना देंगे। शिव चौक के चारों तरफ बड़े-बड़े ट्रैक्टर ट्रॉलिया लगाकर शिव चौक के आस पास के क्षेत्र को बंद कर दिया जाएगां। राकेश टिकैत ने कहा कि या तो गन्ना भुगतान करो या फिर आर पार की लड़ाई लड़ो। धरने पर दर्जनों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे। मामले को लेकर बीती रात डीएम ने मिल अधिकारियों की बैठक लेकर भुगतान कराने के आदेश दिए हैं।


जानसठ-मीरांपुर रोड पर चार नवंबर को यातायात रहेगा बंद


मुजफ्फरनगर। जानसठ, मीरापुर और रामराज जाने के लिए 4 नवम्बर को सोच समझकर निकलिए। इस दिन मुख्य मार्ग पर यातायात बंद रहेगा। यह प्रतिबंध एक दिन के लिए लागू रहेगा। इसके साथ ही बिजनौर और रामराज बाॅर्डर पर मेरठ की ओर से भी कोई वाहन जानसठ-मीरापुर की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। इस प्रतिबंध के लिए पुलिस द्वारा आज यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है।
  गंगा स्वच्छता जागरुकता अभियान की कड़ी में गंगा हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में जानसठ, मीरापुर और रामराज की ओर यातायात के आवागमन पर पुलिस द्वारा पाबंदी लगा दी गयी है। इस दौड़ में 27 जनपदों के महिला-पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। मंगलवार को यातायात प्रभारी की ओर से जारी किये गये यातायात डायवर्जन प्लान में कहा गया है कि जनपद में 4 नवम्बर को सुबह प्रातः 5.30 बजे से गंगा हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन कराया जाना प्रस्तावित है। गंगा मैराथन के दौरान जानसठ क्षेत्र में मार्गों पर यातायात पूर्णतः वर्जित किया गया है। इसमें जानसठ फ्लाई ओवर बाईपास के नीचे शेरनगर से किसी भी प्रकार का वाहन आवागमन जानसठ, मीरापुर व रामराज की ओर नहीं कि ओर नहीं किया जायेगा। रामराज मेरठ बाॅर्डर से किसी भी प्रकार का वाहन मीरापुर, बिजनौर और मुजफ्फरनगर की ओर नहीं जायेगा। साथ ही बिजनौर बाॅर्डर से किसी भी प्रकार का यातायात आवागमन मेरठ और मुजफ्फरनगर जनपदों की ओर नहीं होगा।


हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री ने दिया विवादित बयान


मुजफ्फरनगर।  गांव कछोली में हिंदू जागरण मंच ने की बैठक, बैठक में जिला महामंत्री अंकुर राणा ने कार्यकर्ताओं की बैठक में कहा कि अगर मस्जिद मंे नमाज पढकर भाईचारा बढता है तो हम भी मस्जिदों में हनुमान चालीसा पढें तो किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
मथुरा के नंद बाबा मंदिर में मुस्लिम समाज के दो लोगों द्वारा नमाज अदा किए जाने की चर्चा करते उन्होंने कहा कि हम भाईचारा चाहते हैं इसलिए नमाज अदा की गई है अब हिन्दू जागरण मंच भी भाईचारे के लिए शुक्रवार से मस्जिदों में जाकर हनुमान चालीसा पाठ कर विश्व शांति की कामना करेगा। जिला महामंत्री अंकुर राणा का कहना है कि जब मुस्लिम समाज के लोग भाईचारा बनाने के लिए मंदिर में नमाज अदा सकते है तो हिंदू समाज भी इसी तरह मस्जिदों में हनुमान चालीसा का पाठ कर विश्व शांति की कामना कर सकता है अंकुर राणा ने कहा है कि मुझे लगता है इसमें किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
साथ में जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पवार ने भी कहा कि मुस्लिम समाज इस तरह मंदिर में नमाज अदा कर के यह बताना चाहता है कि वह भारत में कुछ भी कर सकते हैं। लेकिन अगर मुसलमान मंदिर में नमाज अदा कर सकते हैं तो हिंदू जागरण मंच हिन्दू समाज में घर घर जाकर मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए जागरूक करेगा। जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र पंवार जी का कहना है कि वे मंदिरों में नमाज अदा कर सकते हैं तो हिंदू समाज भी मस्जिदों में हनुमान चालीसा का पाठ करेगा तो इससे किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। बैठक में भूपेंद्र, राजेंद्र, वैभव, मोहित राणा, शेखर चैहान, हैप्पी राणा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।


पटाखा व्यवसायियों के यहां चेकिंग अभियान चलाया गया


मुजफ्फरनगर। शहर क्षेत्र मंडी क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों में पटाखा विक्रेताओं के यहां सघन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया पटाखा विक्रेताओं के यहां चेकिंग की गई।  स्टॉक रजिस्टर से स्टॉक का मिलान किया गया अग्निशमन यंत्रों की चेकिंग की गई वह स्टाफ के द्वारा अग्निशमन यंत्रों को चलवा कर देखा गया सभी को निर्देश दिया कि अपनी व्यवस्थाएं सही रखें सावधानी बरतें व  ग्रीन पटाखे ही बेचे।


आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाने वाले चार सटोरिए गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली  पुलिस द्वारा संगम होटल वाली गली मौहल्ला एकता विहार अभियुक्त मोहित के घर से प्च्स् मैचों पर सट्टा लगाने वाले 04 सटोरी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में .गौरव कुमार पुत्र सन्तलाल निवासी मन 162 रैदासपुरी थाना सिविल लाईन, मोहित पुत्र स्व विजयसिंह निवासी संगम होटल वाली गली मौहल्ला एकता विहार थाना कोतवाली, अंकित कुमार पाल पुत्र सुरेन्द्र पाल निवासी गंगारामपुरा थाना सिविल लाईन तथा  हिमांशु पुत्र नन्द किशोर निवासी नारयणपुर फेस 02 रामपुर तिराहा थाना छपार को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक कार मारूती रिटज वीएक्सआइ, पांच अदद मोबाईल, एक एलईडी टीवी 32 इंच, 01 सैटआप बाक्स तथा  10,600 रूपये बरामद किए गए।


पुलिस लाइन में जांबाज डॉग एएसपी रैंक की क्यूटिक्स टिंकी को दी श्रद्धांजलि


मुजफ्फरनगर । लंबे समय तक सेवा में रहे पुलिस के डाॅग स्क्वायड के सदस्य को आज निधन के बाद पूर्ण सम्मान के साथ विदा किया गया। एएसपी रैंक की क्यूटिक्स टिंकी मानव गन्ध पर कार्य करते थे, जिनके द्वारा अपने कार्यकाल में जनपद मुजफ्फरनगर के ह्त्या, लूट, चोरी व संगीन धाराओं के 47 अभियोगों  का खुलासा किया गया है तथा जनपद शामली के 02 ह्त्या के अभियोगों का भी खुलासा किया गया है। क्यूटिक्स ध्टिंकी आँतों में हुए इन्फेक्सन के कारण बीमार थे, जिनका इलाज के दौरान जनपद मेरठ में सरदार वल्लभ भाई पटेल हॉस्पिटल में  दो नवंबर की रात्रि देहान्त हो गया।
पुलिस लाइन में जांबाज डॉग को एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल व सीओ सिटी राजेश द्विवेदी एवं पुलिस कर्मियों द्वारा अंतिम विदाई देकर श्रद्धांजलि दी गई।  यह डॉग काफी लंबे समय से पुलिसकर्मियों साथ अनेकों घटनाओं का खुलासा करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका था। काफी लंबे समय से पुलिस में भर्ती इस डाॅग का बीमारी के चलते देहांत हो गया था। आज पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों ने अपने साथी डॉग को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम विदाई दी।


अब विएना में धर्मस्थलों पर गोलीबारी, 7 मरे

विएना। यूरोप के ऑस्ट्रिया देश के विएना शहर में एक यहूदी उपासनागृह समेत 6 अलग-अलग जगहों पर हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की घटना में सात लोगों की मौत हो गई । 


डेली मेल की खबर के मुताबिक इस आतंकी वारदात में अब तक एक हमलावर समेत 7 लोगों की मौत हो चुकी है। विएना पुलिस विभाग के अनुसार इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं। इनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है।। 


विएना पुलिस द्वारा किए गए एक ट्वीट में बताया गया है कि रात 8 बजे गोलीबारी की घटना हुई जिसमें कई राउंड गोलियां चलीं। ट्वीट में आगे बताया गया है कि कई संदिग्ध रायफल से लैस नजर आए हैं। गोलीबारी की घटना शहर के 6 अलग-अलग जगहों पर हुई है। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं जिनमें एक ऑफिसर भी शामिल है. जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों द्वारा एक संदिग्ध हमलावर को मार गिराया गया है।


करवा चौथ से चमकेगा बाजार उमड़ रहे खरीदार


मुजफ्फरनगर। करवा चौथ के त्योहार को लेकर बाजार में रौनक है। महिलाएं खरीदारी के लिए निकल रही है। इसमें साड़ी की दुकानों पर भी भारी भीड़ उमड़ रही है। महिलाएं साज-श्रंगार साम्रगी से लेकर सूट साडी आदि खरीदने में जुट गई है। मेहंदी लगाने का खास क्रेज है करवा चौथ  के लिए बाजारों में शकर से बने करवा व मिट्टी के करवा सहित अन्य पूजा की सामग्री के ठेले व फुटकर विक्रेता बेचने में लग गए हैं।
करवा चौथ  पर जहां महिलाएं चूड़ी खरीदने से लेकर साज-श्रंगार के सामान की खरीदारी में जुटी रही। चूड़ी बाजार में महिलाओं ने रंग-बिरंगी चूड़ी से लेकर डिजायन वाले कड़े भी पसंद किए। इसके अलावा साड़ियों की दुकानों पर भी अच्छी खासी रौनक देखने में मिली। जिसमें महिलाओं ने बनारसी, राजस्थानी सहित अन्य डिजायनों की कपड़े की खरीदारी की। वहीं मेहंदी लगाने के लिए लगे स्टालों पर भी भारी भीड नजर आ रही है। शहर में शिवचैक के अलावा गांधी काॅलोनी और नई मंडी मंे भी मेहंदी के स्टाल पर सौ से लेकर पांच सौ रुपये में मेहंदी लगाई जा रही है। ब्यूटी पार्लर्स पर भी किसी के पास फुर्सत नहीं है। सूट, लहंगे व साड़ियों की जमकर खरीदारी हुई है, इसलिए दुकान व शोरूम महिलाओं के लिए नई डिजाइनर श्रृंखला से पटे हुए है। जिनकी खरीदारी के लिए बाजार की दुकानों पर ही नहीं, बल्कि शाॅपिंग माॅल के अंदर बने शोरूम में ग्राहकों की भीड़ देखी जा सकती है।
करवा चौथ  महिलाओं के लिए खास होता है। महिलाएं निर्जला उपवास रखेंगी। इसमें जितना महत्व व्रत के विधि-विधान का है, उतना ही सजने-संवरने का भी माना जाता है। ऐसे में सोलह श्रंगार के लिए महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी है। ज्वेलरी बाजार की बात करें तो कारोबारियों ने इस पर्व को लेकर आॅफर दिए हैं। हार, नेकलेस, झुमके, कंगन और अंगूठी की मांग ज्यादा है। गहनों पर मेकिंग चार्ज और डायमंड ज्वेलरी पर महिलाओं को लुभाने के लिए यह विशेष छूट दी गई है।


महिला की मौत पर हंगामा

शामली । महिला की संदिग्ध बीमारी से मौत के बाद परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। 


बताया गया है कि महिला की दै वर्ष पूर्व कांधला निवासी युवक से शादी हुई थी। 


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शामली के कांधला कस्बे की नई बस्ती का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस ने कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।


सोमवार, 2 नवंबर 2020

ट्रांसपोर्टर के पुत्र का अपहरण, 50 लाख फिरौती मांगी

मेरठ । शहर के शास्त्री नगर सेक्टर 12 से ट्रांसपोर्टर के 15 साल का बेटे का अपहरण कर उसे छोड़ने के लिए बदमाशों ने 50 लाख की फिरौती मांगी है। जानकारी लगते ही पुलिस में खलबली मच गई है। नौचंदी थाना पुलिस व एसओजी टीम बच्चे की तलाश में जुट गई है। 


जानकारी के अनुसार मूल रूप से किठौर के राधना गांव निवासी आसिफ शास्त्री नगर सेक्टर 12 में रहते हैं। आसिफ के 12 ट्रक हैं। सोमवार दोपहर करीब 1:45 पर आसिफ का बेटा आरिफ (15) अपनी बहन (6) के साथ घर में था, जबकि आसिफ अपनी पत्नी व छोटी बच्ची के साथ अपने गांव राधना गया हुआ था।


सोमवार को दंपती वापस लौटे तो आरिफ गायब मिला है। उसकी बहन के फोन पर आरिफ के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर 50 लाख की फिरौती का मैसेज आया हुआ था।  इसकी जानकारी लगने पर आसिफ ने नौचंदी थाने की पुलिस को बताया। अपहरण के बाद 50 लाख की फिरौती मांगने की जानकारी दी गई है।


कपिल देव की मौत की फर्जी खबर, सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि


नई दिल्ली। 1983 विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान कपिल देव की मौत की खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सीने में दर्द उठने के बाद हाल ही में अपनी हार्ट सर्जरी करवाने वाले कपिल के बारे में कहा गया कि उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनकी मौत हो गई। ट्विटर पर कई अनाधिकृत एकाउंट्स से ऐसी खबरें प्रकाशित की गई। फेसबुक पर तो कई यूजर्स बकायदा तस्वीरों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे।। 


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...