सोमवार, 2 नवंबर 2020

गुर्जर आंदोलन के कारण रेल ट्रैक जाम

भरतपुर। जिले के पीलूपुरा गांव में शिक्षा और नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन के कारण रेल यातायात ठप्प हो गया है । 



अधिकारियों ने कहा कि कुछ आंदोलनकारियों ने पीलूपुरा से होकर गुजरने वाली मुंबई-दिल्ली रेल पटरियों को क्षतिग्रस्त किया जिसके बाद विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया। अधिकारियों ने कहा कि लगभग 3 बजे कुछ आंदोलनकारियों ने मुंबई-दिल्ली पटरियों की फिश प्लेट को उखाड़ दिया और कुछ ने बयाना-हिंडौन मार्ग को ब्लॉक कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद पटरियों को साफ कर दिया गया।


दो वाहनों की भिड़ंत में छह जायरीनों की मौत

बहराइच। सोमवार तड़के सुबह दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल तो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।


पुलिस के अनुसार गोंडा-बहराइच राजमार्ग पर शिवदहा मोड़ के पास जायरीनों से भरी वैन को अज्ञात वाहन ने आज तड़के सुबह टक्कर मार दी जिससे वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि छह जायरीनों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 10 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 नवम्बर 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 02 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - सोमवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - द्वितीया 03 नवम्बर रात्रि 01:13 तक तत्पश्चात तृतीया*


⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका रात्रि 11:50 तक तत्पश्चात रोहिणी*


⛅ *योग - वरीयान् 03 नवम्बर प्रातः 06:04 तक तत्पश्चात परिघ*


⛅ *राहुकाल - सुबह 08:07 से सुबह 09:32 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:43* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:01* 


(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में हर जिले के लिए अंतर हो सकता है)


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞विष्णु भगवान की पूजा में तुलसी दल चढ़ाना जरूरी होता है इसलिए तुलसी का पत्ता तोड़ते समय ॐ सुभद्राय नम:, मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी,नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते।। मंत्र का जाप करें। इससे पूजा का दोगुना लाभ मिलेगा


जीवन में सफलता पाने के लिए महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।। मंत्र का जाप करें। इससे तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.


रामा तुलसी हर जगह आसानी से देखने वाली तुलसी होती है, जिसके पत्ती हल्के हरे रंग की होती हैं। राम तुलसी का पूजा आदि में अधिक प्रयोग होता है। ... श्यामा तुलसी एक ऐसी किस्म होती है, जिसकी पत्ती, मंजरी व शाखाएं बैंगनी-काले से रंग की होती हैं।


धार्मिक ग्रंथों के अनुसार अगर तुलसी जी पर जल चढ़ाते समय 'ॐ-ॐ' मंत्र का 11 या 21 बार जाप किया जाए तो बुरी नजर से बचाव होता है. साथ ही घर में धन—धान्य की वृद्धि होती है.


अगर किसी को नजर लग गई हो तो उसके सिर से लेकर पाँव तक 7 तुलसी के पत्ते और 7 कालीमिर्च के दाने लेकर 21 बार उतार लें, फिर इसे नदी में प्रवाहित कर दें, इससे बुरी नजर दूर हो जाएगी.


भगवान विष्णु को तुलसी  चढ़ाते समय इसमें चंदन लगाएं, इससे विष्णु जी प्रसन्न होंगे। ऐसा करने से घर में बरक्कत भी होगी.


 तुलसी जी की पूजा करते समय शुद्ध देसी घी का दीपक जरूर जलाएं, इससे सकारात्मकता बढ़ेगी. साथ ही घर में समृद्धि आएगी.


घर में हरा-भरा तुलसी का पौधा परिवार की पवित्रता और समृद्धि का प्रतीक है। तुलसी पौधे को जल चढ़ाते हुए यह विशेष मंत्र बोला जाए तो समृद्धि का वरदान 1000 गुना बढ़ जाता है। रोग, शोक, बीमारी-व्याधि आदि से छुटकारा मिलता है। 


 


महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी


आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते।। 


 


🌷 *कार्तिक में दीपदान* 🌷


➡ *31 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक कार्तिक मास है ।*


💥 *


🙏🏻 *महापुण्यदायक तथा मोक्षदायक कार्तिक के मुख्य नियमों में सबसे प्रमुख नियम है दीपदान। दीपदान का अर्थ होता है आस्था के साथ दीपक प्रज्वलित करना। कार्तिक में प्रत्येक दिन दीपदान जरूर करना चाहिए।*


🙏🏻 **पुराणों में वर्णन मिलता है।* 


🌷 *“हरिजागरणं प्रातःस्नानं तुलसिसेवनम् । उद्यापनं दीपदानं व्रतान्येतानि कार्तिके।।“ (पद्मपुराण, उत्तरखण्ड, अध्याय 115)*


🌷 *“स्नानं च दीपदानं च तुलसीवनपालनम् । भूमिशय्या ब्रह्मचर्य्यं तथा द्विदलवर्जनम् ।।*


*विष्णुसंकीर्तनं सत्यं पुराणश्रवणं तथा । कार्तिके मासि कुर्वंति जीवन्मुक्तास्त एव हि ।।” (स्कन्दपुराण, वैष्णवखण्ड, कार्तिकमासमाहात्म्यम, अध्याय 03)*


🙏🏻 *पद्मपुराण उत्तरखंड, अध्याय 121 में कार्तिक में दीपदान की तुलना अश्वमेघ यज्ञ से की है :*


🌷 *घृतेन दीपको यस्य तिलतैलेन वा पुनः। ज्वलते यस्य सेनानीरश्वमेधेन तस्य किम्।*


➡ *कार्तिक में घी अथवा तिल के तेल से जिसका दीपक जलता रहता है, उसे अश्वमेघ यज्ञ से क्या लेना है।*


🙏🏻 *अग्निपुराण के 200 वे अध्याय के अनुसार*


🌷 *दीपदानात्परं नास्ति न भूतं न भविष्यति*


➡ *दीपदान से बढ़कर न कोई व्रत है, न था और न होगा ही*


🙏🏻 *स्कंदपुराण, वैष्णवखण्ड के अनुसार*


🌷 *सूर्यग्रहे कुरुक्षेत्रे नर्मदायां शशिग्रहे ।। तुलादानस्य यत्पुण्यं तदत्र दीपदानतः ।।*


➡ *कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण के समय और नर्मदा में चन्द्रग्रहण के समय अपने वजन के बराबर स्वर्ण के तुलादान करने का जो पुण्य है वह केवल दीपदान से मिल जाता है।*


🔥 *कार्तिक में दीपदान का एक मुख्य उद्देश्य पितरों का मार्ग प्रशस्त करना भी है।*


🌷 *"तुला संस्थे सहस्त्राशौ प्रदोषे भूतदर्शयोः*


 *उल्का हस्ता नराः कुर्युः पितृणाम् मार्ग दर्शनम्।।"*


➡ *पितरों के निमित्त दीपदान जरूर करें।* 


🙏🏻 *पद्मपुराण, उत्तरखंड, अध्याय 123 में महादेव कार्तिक में दीपदान का माहात्म्य सुनाते हुए अपने पुत्र कार्तिकेय से कहते हैं ।*


🌷 *शृणु दीपस्य माहात्म्यं कार्तिके शिखिवाहन। पितरश्चैव वांच्छंति सदा पितृगणैर्वृताः।।*


*भविष्यति कुलेऽस्माकं पितृभक्तः सुपुत्रकः। कार्तिके दीपदानेन यस्तोषयति केशवम्।।*


➡ *“मनुष्य के पितर अन्य पितृगणों के साथ सदा इस बात की अभिलाषा करते हैं कि क्या हमारे कुल में भी कोई ऐसा उत्तम पितृभक्त पुत्र उत्पन्न होगा, जो कार्तिक में दीपदान करके श्रीकेशव को संतुष्ट कर सके। ”*


👉🏻 *शेष कल.......*


पंचक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


 


पूर्णिमा


सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत


बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


 


📖 🙏मेष 


आजकल को चिंताओं से दूर रखने की कोशिश करनी पड़ेगी। खर्चों में जो तेजी बनी आ रही थी, वह आज कम होगी और आमदनी में बढ़ोतरी दिखाई देगी। पैसा बैंक में जमा कर पाने में भी सफलता मिल सकती है। परिवार के साथ समय बिताएंगे और अच्छा भोजन करेंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन आपके काम आएगा। दांपत्य जीवन बिता रहे लोग आज अच्छा तालमेल रखेंगे तथा प्रेम जीवन बिताने वाले लोगों को आज अपने प्रिय की चिंता सताएगी। काम के सिलसिले में दिनमान आपको एकाग्र चित्त होकर काम करने के लिए प्रेरित कर रहा है।


वृष 


आज आप भरपूर आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। इसकी वजह से आपके काम में भी कोई चुनौती बड़ी दिखाई नहीं देगी और आप अच्छा काम करेंगे। निजी जीवन की भी समस्याओं को दूर करने में आज आप समय देंगे। मानसिक रूप से मजबूत रहेंगे, जिससे समस्याओं में कमी आएगी। आपकी संतान से अच्छे समाचार सुनने की संभावना बनेगी और निजी जीवन में खुशी रहेगी। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज उनके साथ घूमने जाने का मौका मिलेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में घुल मिलकर रहेंगे और अपने जीवन साथी से कुछ खरीदारी की बात करेंगे।


मिथुन 


आज वाद विवाद में सफलता मिलेगी। कोर्ट कचहरी से संबंधित काम का फैसला आपके लिए अच्छा रहेगा। इस संबंध में कुछ खर्चे भी हो सकते हैं लेकिन आमदनी अच्छी रहने से आपको कोई बड़ी समस्या नहीं होगी। पारिवारिक जीवन आपको संतुष्टि देगा और घरवालों के साथ आज कुछ समय भी बिताएंगे। दांपत्य जीवन में खुशियां बढ़ेंगी और काम के सिलसिले में आपको आज थोड़ा तनाव झेलना पड़ सकता है। काम का बोझ अधिक होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के साथ कोई नया बिजनेस शुरू करने की बात कर सकते हैं।


कर्क 


आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आपकी आमदनी में आज अच्छी वृद्धि होगी और आपके पास कहीं से पैसे आ सकते हैं। आपके अपने भी आप पर जान छिड़केंगे और उनका प्यार आपको प्राप्त होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग कुछ असमंजस की स्थिति में रहेंगे लेकिन जो लोग शादीशुदा हैं, वो अपने दांपत्य जीवन का सुख प्राप्त करेंगे। आपको अपनी सेहत का थोड़ा ध्यान रखना होगा और धन कमाने के लिए किसी गलत चक्कर से बचकर रहें। जीवन में खुशियों का दौर शुरू होगा। काम के सिलसिले में आज आपके हाथ में कुछ नए असाइनमेंट लग सकते हैं।


सिंह 


आज आप अपने काम को सबसे ज्यादा तरजीह देंगे और इसलिए कार्य क्षेत्र में आज का दिन बेहद अच्छा रहेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज आपको अपने प्रिय से कुछ निराशा होगी क्योंकि वो आपकी कोई बात को मानने से इंकार कर देंगे। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को खुशनुमा बनाने के लिए बहुत प्रयास करेंगे और इसका उन्हें अच्छा लाभ भी मिलेगा लेकिन जीवन साथी की सेहत उन्हें परेशान करेगी। परिवार को आज आप की जरूरत पड़ सकती है। इनकम को बढ़ाने के लिए कोई नया रास्ता अपना सकते हैं।


कन्या 


आज पारिवारिक संतुष्टि रहेगी। परिवार के लोगों का स्वास्थ्य यदि बिगड़ा हुआ था तो आज उसमें सुधार दिखाई देगा। पूजा-पाठ या कोई धार्मिक काम हो सकता है। ट्रैवलिंग पर जाने की प्लानिंग हो सकती है। कहीं दूर यात्रा या किसी पवित्र नदी में स्नान करने की इच्छा जागेगी। समाज में मान सम्मान मिलेगा। कुछ नया करने का विचार मन में आएगा, जो दूसरों की भलाई के लिए होगा। काम के सिलसिले में आज का दिन प्रेरित करने वाला होगा। दांपत्य जीवन के मसले ध्यान खींचेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग खुश नजर आएंगे।


तुला 


आज अपने कार्य क्षेत्र में उतार-चढ़ाव से थोड़े परेशान हो सकते हैं। काफी भागदौड़ भी रहेगी, जिससे अधिकांश समय व्यर्थ होगा। अपने साथ काम करने वालों से अच्छा बर्ताव करना जरूरी होगा, नहीं तो मुसीबत आ सकती है लेकिन अचानक से आमदनी बढ़ने की कोई संभावना नजर आ जाएगी। आज अपनी सेहत का ध्यान रखें, चोट लग सकती है। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को बढ़िया बनाने के लिए अपने जीवनसाथी से आज कुछ बातें करेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते से संतुष्ट नजर आएंगे।


वृश्चिक 


आज आपका मन बहुत खुश होगा। आपके रुके हुए काम अपने आप आगे बढ़ना शुरू हो जाएंगे, जिससे मानसिक तौर पर हर्ष होगा और आज आपका दांपत्य जीवन भी खुशी से भरा रहेगा। जीवन साथी साथ में मिलकर घर की खुशहाली के लिए कुछ करने की कोशिश करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के गुस्से वाले स्वभाव से थोड़े दुखी हो सकते हैं। काम को लेकर आप काफी व्यस्त भी रहेंगे और काफी एक्टिव भी। बिजनेस पार्टनर से आपके रिलेशन में सुधार होगा, जिसका असर आपके काम पर पड़ेगा। अपनी सेहत का ध्यान रखें।


धनु 


आज आपको अपने खर्चों से छुटकारा मिल सकता है और इनकम बढ़ने के योग बनेंगे। आपके पैसे आपका कोई दोस्त चुका सकता है, जिससे आपकी दिवाली बन जाएगी। आज अचानक से किसी अनचाही यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं, इसलिए सावधानी से जाएं ताकि कोई समस्या ना हो। आज का दिन काफी बिजी रहेगा और आपको अपने कार्य क्षेत्र में भी थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा। इधर-उधर की बातों से हटकर अपने काम पर ध्यान दें संतान से सुख मिलेगा। शादीशुदा लोगों को साथ लेकर शॉपिंग करने जाएंगे।


मकर 


आज आप अपने प्रेम जीवन को लेकर बहुत खुश नजर आएंगे। आपका प्रिय भी बढ़-चढ़कर आपकी तारीफ करेगा, जो आपका दिल छू जाएगी और आप उन्हें कोई अच्छा सा गिफ्ट देंगे। शादीशुदा लोग अपने दांपत्य जीवन में बेहद खुश नजर आएंगे और जीवन साथी की तारीफ में कसीदे पढ़ेंगे। काम के सिलसिले में आप बहुत जोर लगाकर अपने काम को करेंगे और तारीफ के लिए जगह बनाएंगे। इनकम सामान्य रहेगी और खर्चे भी नियंत्रण में रहेंगे। भाइयों से कहासुनी हो सकती है। प्रेम की वृद्धि होगी, जिससे पारिवारिक जीवन खुशनुमा बनेगा


कुंभ 


आज आप पारिवारिक जीवन में तालमेल बढ़ाने की कोशिश करेंगे। ऐसी ऐसी बातें करेंगे, जो आपके परिजनों के चेहरे पर खुशी लेकर आए। काम के सिलसिले में आपको थोड़ा सा ध्यान देना होगा, आपका मन वहां से हट सकता है। बिजनेस के लिए आज का दिन बहुत अच्छा है और आगे बढ़ सकते हैं। आज नई शुरुआत करने के लिए बेहद अच्छा दिन है। अपने साथ काम करने वालों से बढ़िया बर्ताव करें और अपने बॉस को भी खुश रखने की कोशिश करें। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन से संतुष्ट नजर आएंगे और प्रेम जीवन बिता रहे लोग भी अपने प्रिय को शादी के लिए मनाने में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।


मीन 


खुद के गुस्से पर नियंत्रण रखेंगे तो आज का दिन बहुत अच्छा जाएगा। ट्रेवलिंग करने के योग बन रहे हैं और उसमें कुछ नए दोस्त भी बन सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका ध्यान लगाकर काम करना आपके ही पक्ष में रहेगा और आपको बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे। शादीशुदा लोग गृहस्थ जीवन में रोमांटिक पलों का आनंद लेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते को लेकर काफी गंभीर रहेंगे। स्वास्थ्य को लेकर आपको परेशान होना पड़ सकता है, इसलिए लापरवाही ना दिखाएं। अगर कोई समस्या है तो डॉक्टर से मिलें।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


 


 


  


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


रविवार, 1 नवंबर 2020

पेटीएम पर आनलाईन ठगी करने वाला गिरोह पकडा


सहारनपुर । नगर कोतवाली और साइबर थाने की टीम ने पेटीएम के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के 10 शातिर बदमाशाें को गिरफ्तार किया है। इनमें दो आरोपी नेपाल के रहने वाले हैं जबकि अन्य आरोपी सहारनपुर और दिल्ली के हैं। एक आरोपी कपड़ा व्यापारी भी है। लालच देकर लोगों के आधार कार्ड लेने के बाद फर्जी सिम से पेटीएम आईडी बनाकर ठगी का धंधा किया जा रहा था। आरोपियों के पास से साढ़े चार लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। जबकि 1400 अकाउंट सीज कर करीब 50 लाख रुपये की रकम को फ्रीज कराया गया। आरोपियों के पास से एक कंप्यूटर, एक थंब स्कैनर, प्रिंटर, 24 मोबाइल फोन, 624 सिम कार्ड, 19 आधार कार्ड, 16 आधार कार्ड की छायाप्रति, चार पेटीएम डिवाइस, 20 बार कोड, एक मोहर और तीन बैग बरामद किए गए हैं।


पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी डॉ. एस चनप्पा ने इस गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन ठगी की सूचनाओं के आधार पर नुमाईश कैंप क्षेत्र में गौरव गुंबर उर्फ काकू के मकान में छापा मारा गया।


यहां से गिरोह के 10 बदमाशों गिरफ्तार किया गया। इन्होंने खुलासा किया कि फर्जी स्कीमों का लालच देकर लोगों की आईडी लेने के बाद पेटीएम आईडी बनाकर अब तक लाखों रुपये की ठगी की गई। इस गिरोह में दो सदस्य नेपाली और दो दिल्ली के रहने वाले हैं।


देखिये विडियो : अकेले में मिलने आए कांग्रेस जिलाध्यक्ष की लडकियों चप्पलों से आशकी झाड़ी

https://youtu.be/J78zUjfAyx8



उरई । लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने वाले कांग्रेस जिलाध्यक्ष को दो लड़कियों ने झांसा देकर रेलवे स्टेशन बुलाकय सरेआम चप्पलों से पिटाई कर दी। पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म है। 



बताया गया है कि उरई  रेलवे स्टेशन के ठीक सामने रविवार दोपहर को दो युवतियों ने सरेआम कांग्रेसी जिलाध्यक्ष को चप्पल व जूतों से पीट दिया । कांग्रेसी जिलाध्यक्ष हाथ पैर जोड़कर युवतियों से माफी मांगते रहे पर युवतियों ने उनको नहीं बख्शा। युवतियों ने सरेआम पिटाई की वजह के बारे में बताया कि काफी समय से कांग्रेसी जिलाध्यक्ष मोबाइल पर उनको परेशान कर रहे थे और पुलिस में शिकायत करने पर धमकी दे रहे थे। रविवार दोपहर को शहर की दो युवतियों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा को झांसा देकर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मिलने के लिए बुलाया और कांग्रेसी जिलाध्यक्ष के आते ही दोनों ने उन पर चप्पल व जूते से बौछार कर दी । सरेआम कांग्रेसी जिलाध्यक्ष हो रही पिटाई से वहाँ हड़कंप मच गया पर किसी ने भी बीच-बचाव करने की जुर्रत न की। खुद जिलाध्यक्ष युवतियों के हाथ पैर पकड़ कर माफी मांगते रहे पर दोनों ने उनको ना छोड़ा।  युवतियों ने बताया कि पिछले काफी समय से अनुज मिश्रा उनको मोबाइल पर परेशान कर रहे हैं थे। अश्लील बातों के साथ-साथ उनको अकेले में मिलने के लिए बुलाते थे। उन लोगों ने कई दफा पुलिस में जाने की बात कही तो अनुज मिश्रा पुलिस का खास होने का बताकर उनको डराते धमकाते थे जिस वजह से दोनों ने इस मामले से निजात पाने के लिए अनुज मिश्रा को मिलने के बहाने रेलवे स्टेशन के सामने बुलाया और फिर उनको सरेआम पीट दिया। 


नकली नोट छापने वाला पकडा, 2 लाख की नकली करंसी बरामद


मेरठ । टीपीनगर पुलिस ने एक लाख 91 हजार रुपये की नकली करेंसी के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गाजियाबाद में अपना ठिकाना बनाया हुआ था और वहीं पर नोट छाप रहा था। गिरोह के सदस्य इन नोट को बाजार में चलाते थे। नकली करेंसी के अलावा नोट छापने का प्रिंटर, कागज और बाकी सामान बरामद किया है। इसी गिरोह के तीन सदस्यों को जून 2020 में खरखौदा पुलिस ने इसी तरह से गिरफ्तार किया था। इस मामले में बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।


टीपीनगर पुलिस ने हाईवे पर गोपनीय सूचना के बाद एक युवक को पकड़ा। पता चला था कि नकली नोट के साथ युवक मेरठ आ रहा है। पुलिस ने जब आरोपी युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली गई तो उनके पास से पुलिस ने 1.91 लाख रुपये की नकली करेंसी बरामद की। नोट प्रिंटर पर प्रिंट करके बनाए गए थे और हूबहू असली ग‌ड्डी की तरह पैक करके रखा गया था। पूछताछ के बाद पता चला कि उनका गिरोह गाजियाबाद से काम कर रहा है। इसके बाद गाजियाबाद के फ्लैट पर पुलिस टीम ने दबिश दी।


वहां से पुलिस ने एक प्रिंटर, दो सौ अधबने नोट, सफेद कागज और बाकी सामान बरामद किया। आरोपी की पहचान सुनील कुमार पुत्र दशरथ सिंह निवासी आजमपुर हुसैनपुर ककोड़ बुलंदशहर के रूप में हुई। आरोपी सुनील नकली नोट छापने वाले गिरोह का सरगना है। पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि इसी गिरोह के तीन सदस्यों को जून 2020 में खरखौदा में पकड़ लिया गया था। उस समय आरोपियों के पास से 2.60 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी। कुछ समय गिरोह शांत रहा, लेकिन अब दोबारा सक्रिय हो गया था। 


गिरोह के सदस्य प्रिंटर पर 100 रुपये और 200 रुपये के नोट छापते थे। इसके बाद इन नोटों को होटल, पेट्रोल पंप या छोटी दुकान पर चलाया जाता था। नोट छोटे होने के कारण कोई न तो शक करता था और न ही पकड़ पाता था। इस तरह से करीब दो लाख से ज्यादा की रकम छापकर बाजार में चला चुके हैं।


अंजू अग्रवाल की हैप्पी दिवाली : जगमग रहेगा शहर


मुजफ्फरनगर । मुख्य त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए कल रात्रि में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने नगर की प्रकाश व्यवस्था का जायजा लेने के लिए मुख्य सड़कों का निरीक्षण किया। जहां पर रुड़की रोड पर काफी लाइट एवं एलईडी बंद पाई गई थी। कल रात्रि में ही गोपीचंद वर्मा प्रकाश लिपिक एवं उनकी पथ प्रकाश टीम को निर्देश दिए गए थे कि रविवार को लाइट कर्मचारियों का अवकाश नहीं रहेगा तथा जीटी रोड पर बंद प्रकाश बिंदु ठीक कराए जाएंगे l आज पालिका अध्यक्ष द्वारा स्काई लिफ्ट मशीन एवं कर्मचारियों को साथ लेकर खुद खड़े होकर अपने पर्यवेक्षण में जीटी रोड की लाइटें ठीक कराई गई l मुख्य त्योहारों को देखते हुए पालिका अध्यक्ष काफी संजीदगी से पालिका स्तर के कार्यों को कराने में लगी हुई हैl आज मंडी क्षेत्र में युद्ध स्तर पर 2 रोबोट मशीन व दो नाला गैंग की टीम नालियों व नालों की तली झाड़ सफाई करने में लगी रही l इसके अतिरिक्त भोपा बस स्टैंड के पास बड़े नाले की जेसीबी मशीन के माध्यम से पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वयं खड़े होकर सफाई कराई गई तथा रात्रि में मुख्य सड़कों पर फागिंग अभियान जारी रहेगा l अभी दो मशीनों के माध्यम से फागिंग प्रतिदिन कराई जा रही है तथा दो फागिंग मशीनें ठीक होने के लिए गई है l वह शीघ्र ठीक होकर आ जाएंगी l फिर मुख्य सड़कों के अतिरिक्त वार्डों में रोस्टर के आधार पर अभियान चलाकर फागिंग का कार्य का जारी होगा।


प्रेमी युगल ने कचहरी के मंदिर में रचाई शादी


मुजफ्फरनगर । परिवार वालों को रिश्ता नहीं भाया तो 


प्रेमी युगल ने की कचहरी परिसर स्थित मंदिर में सात फेरे लेकर जन्म जन्म तक साथ रहने का संकल्प लिया।


जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर स्थित शिव मंदिर में बुढ़ाना निवासी प्रेमी युगल ने हिंदू रीति रिवाज के साथ की शादी की है। हबीबपुर सीकरी निवासी शिल्पा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बुढ़ाना क्षेत्र के अनुसार निवासी नीरज से उसके डेढ़ साल पहले प्रेम संबंध बन गए थे जिसको लेकर उन्होंने पहले तो कोर्ट मैरिज कर ली फिर उसके बाद आज इन्होंने हिंदू रीति रिवाज के साथ सात फेरे लिए हैं और एक दूसरे के साथ रहने की संकल्प भी लिया है उन्होंने कहा कि उनके परिवार वाले उनकी शादी से नाखुश थे इसलिए उन्होंने आज कचहरी परिसर स्थित मंदिर में सात फेरे लिए हैं।



नाहिद हसन समर्थकों से टकराव की आशंका के चलते पुलिस अलर्ट

शामली। सपा विधायक नाहिद हसन समर्थकों द्वारा जेल भरो आंदोलन के ऐलान और इसे लेकर टकराव की आशंका के चलते कैराना में हालातों के मद्देनजर पुलिस व पीएसी के जवानों ने दंगा नियंत्रण का अभ्यास किया। इस दौरान एसपी ने जवानों को बलवाइयों से निपटने का प्रशिक्षण दिया। रविवार को नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में पुलिस व पीएसी के जवान एकत्र हुए। जहां एसपी नित्यानंद राय ने जवानों को दंगा नियंत्रण का अभ्यास कराया। इस दौरान बताया गया कि यदि बलवाई पथराव करते हैं, तो उन परिस्थिति में किस तरह से संयम बनाते हुए निपटना है। इसके साथ ही भीड़ को काबू करने और शांति व्यवस्था कायम करने का अभ्यास भी कराया गया। बलवाइयों को काबू करने के दौरान हथियारों और संसाधनों का उचित इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम कैराना, सीओ कैराना जितेंद्र कुमार, सीओ सिटी प्रदीप सिंह, कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा सहित विभिन्न थाना प्रभारी मौजूद रहे।


जिले में नाई, हलवाई और ब्यूटी पार्लर वालों का होगा कोरोना टेस्ट

मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस संक्रमण बढने की आशंका को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में अभी से कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण हेतु पूरे प्रदेश में विशेष अभियान आरम्भ किया गया है। ’फोकस सैम्पलिंग’ के नाम से इस अभियान में उन लोगों का कोविड टेस्ट कराने का प्रबंध किया गया है, जो आम लोगों के साथ ज्यादा सम्पर्क में आ रहे हैं। इनमें ब्यूटी पार्लर, हलवाई, नाई, टैम्पो और रिक्शा चालक, मेहंदी आर्टिस्ट, स्ट्रीट वेंडर्स आदि शामिल हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में इस विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रतिदिन करीब 600 फोकस सैम्पलिंग टेस्ट कराने का प्रबंध किया गया है, जो आम लोगों के साथ ज्यादा सम्पर्क में आ रहे हैं। इनमें ब्यूटी पार्लर, हलवाई, नाई, टैम्पो और रिक्शा चालक, मेहंदी आर्टिस्ट, स्ट्रीट वेंडर्स आदि शामिल हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में इस विशेष अभियान के अन्तर्गत प्रतिदिन करीब 600 फोकस सैम्पलिंग टेस्ट कराने का लक्ष्य मिला है। इस अभियान से जनपद भर में खलबली मची हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पुलिस प्रशासनिक अफसरों का सहारा लेकर यह ’फोकस सैम्पलिंग’ के अन्तर्गत मिले टारगेट को पूरा करना पड़ रहा है। यह विशेष अभियान 12 नवम्बर तक चलाया जायेगा।


जनपद में कोरोना संक्रमण को पराजित करने के लिए वैसे तो प्रतिदिन आ रहे रिजल्द ही सुकून प्रदान करने वाले साबित हो रहे हैं, लेकिन दुनिया में फिर से कोरोना वायरस के लौटने का भय बनने लगा है। ऐसे में राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण को पहले ही रोकने के लिए विशेष अभियान छेड़ दिया है। इसके अंतर्गत जनपद में ’फोकस सैम्पलिंग’ का नया दौर शुरू किया गया है। हालांकि यह शुरूआत 29 अक्टूबर से हो चुकी है, लेकिन यह दौर 12 नवम्बर तक चलेगा। अभी तक कोविड-19 टेस्ट कराने के लिए स्वैच्छिक व्यवस्था थी, लोग अपनी मर्जी से अपना टेस्ट करा सकते थे। अब ऐसा नहीं है। लोगों को ’फोकस सैम्पलिंग’ के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की मर्जी के अनुसार अपना सैम्पल देना पड़ रहा है।


सहारनपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री क़ाज़ी रशीद मसूद की याद में ताज़ियत कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब।


सहारनपुर l देहात विधानसभा के ग्राम घाना खण्डी में पूर्व केंद्रीय मंत्री क़ाज़ी रशीद मसूद साहब की याद में ताज़ियत कार्यक्रम का आयोजन डॉ रागिब अंजुम, हाजी इदरीस मालिक और गौरव रोर ने किया कार्यक्रम में मौलवी ज़हूर अहमद कांग्रेस प्रदेश अनुशासन समिति के सदस्य इमरान मसूद, गंगोह नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन नोमान मसूद, शाजान मसूद, पूर्व मंत्री शायान मसूद, सांसद हाजी फजलुर्रहमान, संजय गर्ग नगर विधायक,मसूद अख्तर, विधायक, नरेश सैनी विधायक, माजिद अली चेयरमैन, पूर्व विधायक उमर अली खान, अफ्फान मसूद, डॉ अदनाहन मसूद, लियाक़त अली पूर्व मंत्री, लोकेश भाटी प्रदेशाध्यक्ष प्रगतिशील समाजवादी छात्र सभा, मज़ाहिर राणा, शशि वालिया, योगेश दहिया, सन्दीप वर्मा, नाथीराम कम्बोज, विवेकाकान्त चेयरमैन, मनीष अरोरा, चौधरी अब्दुल वाहिद, हाजी इदरीस मलिक, जी कैसर सलीम जिलाध्यक्ष रालोद, चौधरी अयूब अली पूर्व जिलाध्यक्ष रालोद, आज़म शाह, चौधरी धीर सिंह, वरुण शर्मा अध्यक्ष महानगर कांग्रेस, मुज़फ्फर अली जिलाध्यक्ष कांग्रेस, नितिन यादव ज़िला पंचायत सदस्य, रमेश पंवार विधानसभा अध्यक्ष देवबन्द, रागिब अली विधानसभा अध्यक्ष बेहट सपा, इनाम शाकिर चेयरमैन राव जमशेद पाली, आज़ाद प्रधान, यूनुस प्रधान, अब्दुल गफूर,इंतेखाब आज़ाद एडवोकेट, विनोद शर्मा,, मियां बबलू ज़ैदी ने आदि ने नम आंखों से नज़राने अकीदत पेश की।


शोक सभा की अध्यक्षता चौधरी तेज़ सिंह चेयरमैन और संचालन बिलाल प्रधान ने किया।


इस कार्यक्रम में मेहरबान मुखीया, इसरार प्रमुख, हाजी रिज़वान, इनाम प्रधान, डॉ अब्दुल माजिद, बबलू भैया, अलालुद्दीन मलिक पिकी,


राव कासिम, फैज़ान अंसारी नानका, मिंटू वालिया, ईरफान कुरेशी प्रधान, शाहिद घोघरेकी, राव मेहताब प्रधान, पदम् सिंह प्रमुख, गौरव रोर, दिनेश अवाना,राव जहांगीर राणा, दिलशेर राणा, क़य्यूम अली, चौधरी शैलेश प्रधान, फुरकान थापुल, हाजी तौसीफ मलिक,शमशुल हसन काला, अमज़द प्रधान,चौधरी करण सिंह, पप्पू प्रधान, धनीराम तिरपडी, मतिश्वर चाँदना, आज़म प्रधान, शमशाद तल्हेड़ी, इकराम प्रधान, काला खेड़ा मुगल, नसीम अहमद, गुलज़ार अहमद, शहंशाह कुरैशी, शहज़ाद अहमद गागलहेड़ी, सय्यद हारिस, रिसालत चहरोली, उस्मान बैलड़ा, शहज़ाद इदरीसी, अंकुश चौधरी, चौधरी सूरजमल, मंज़ूर प्रधान, बिट्टू चौधरी नवादा, मोहम्मद काशिफ, मौलाना मुकरर्म, राव अहमद देवबन्द, गुलफाम अंसारी, इरशाद चौधरी, सचिन वर्मा, कामयाब प्रधान, शाहजमाँ प्रधान, शाहनवाज सिद्दीकी, नदीम सभासद, अय्यूब अध्यक्ष, लियाक़त अली, मुस्तकीम अंग्रेज़, महबूब एडवोकेट, मुस्सरत आज़म खान, इसहाक प्रधान चोरा,जावेद साबिरी, साजिद नम्बरदार, शौकत प्रधान, क़य्यूम गट्टू, मुर्तजा प्रधान, जब्बार प्रधान नगराजपुर, नसीम अली, वसीम राजा, राव फारुख बनहेड़ा, शफीक अंसारी, फुरकान अली खान,ओरंगजेब खान, मसरूर बैलड़ा, क़य्यूम प्रधान वाजिदपुर, चौटन प्रधान, मुन्नू खान, आलम अली, पेरवेज़ पप्पू, वसीम अहमद महीपुरा,नितेश मुंडीखेड़ा, गौरव कल्लरपुर, आबिद मुखिया, अंकित जंदहेडा, नबील उस्मानी, सुफियान सिद्दीकी, इमरान पिकी, अशरफ खजूरी, सरफराज़ कुसानी, विकास प्रधान सिडकी, ताहिर प्रधान सरकडी खुमार,जावेद हसन बिट्टू त्यागी, कलीम चौधरी, शाहनवाज सकलापुरी, मरगूब अली, महफूज़ देवली, जाबिर शिवदासपुर, विशाल मेहरा, विशु पण्डित, राव शुऐब, मिर्ज़ा शम्मी लखनोती, नुनाबड़ी, आज़म खान नेता, शमशाद बिजोपुरा, मुंतज़र सरकडी, शमीम मलिक नवादा, राव मुद्दसिर धंतोली, खुर्रम हाशमी, सऊद हरोरा सहित बड़ी संख्या लोग शामिल हुए।


शोक सभा की अध्यक्षता चौधरी तेज़ सिंह चेयरमैन और संचालन बिलाल प्रधान ने किया।


मवाना थाना क्षेत्र में घर की छत पर सूखते मिले कई कुंतल की मात्रा में देसी बम, छः गिरफ्तार

मेरठ l दिवाली के नजदीक आते ही कई जगहों से बारूद की अवैध फैक्ट्री और घरों में अवैध रूप से पटाखे बनाए जाने की खबर तो आपने सुनी होगी। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से आई खबर होश उड़ा कर रख देने वाली है। शहर की छतों का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। हैरानी तो तब हुई जब पुलिस को भी इस बात का यकीन नहीं हुआ। 


मेरठ में इन दिनों पुलिस ने अवैध पटाखा बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इसके चलते पुलिस शहर के कई मोहल्लों में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मवाना क्षेत्र के एक बंद मकान में अवैध रूप से पटाखा कारखाना चलाया जाता है। यहां भारी मात्रा में बारूद मौजूद है। आनन-फानन पुलिस मौके पर पहुंची तो बंद मकान को खुलवाया। मकान का दरवाजा खुलते ही पुलिस दंग रह गई। पुलिस की छापेमारी की सूचना पाकर यहां अफरा-तफरी मच गई। छापेमारी के दौरान पुलिस मकान की छत पर पहुंची तो यहां का नजारा पहले से ज्यादा चौंकाने वाला था।छत पर जो तस्वीर दिखी उसे देखकर सबकी आंखे फटी की फटी रह गईं। छतों पर भारी मात्रा में देसी बम सुखाए जा रहे थे। पुलिस ने छत से करीब एक क्वींटल से ज्यादा के देसी बम बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि पूरे मकान से करीब पांच क्वींटल निर्मित, अर्धनिर्मित पटाखे और बारूद मिला है। बताते हैं कि बंद मकान के अंदर से जो पटाखे और बारूद बरामद हुआ वह इतना खतरनाक है कि इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। अगर यहां धमाका होता तो आसपास के कई घर तबाह हो सकते थे l


छह मजदूर गिरफ्तार


मेरठ शहर के मवाना क्षेत्र में अवैध पटाखा कारखाना चलाते मिले छह मजदूरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पटाख मालिक रिजवान और एक अन्य भागने में सफल रहा है। पुलिस ने बताया कि छापेमारी के दौरान पकड़े गए पटाखों की कीमत लाखों में है।


जिले को आज तीसरे दिन भी मिलीं कोरोना से राहत, मिले 23 पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l Date 01-11-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1198


 


आज पॉजिटिव-- 23


03 Rtpcr


16 Rapid antigen test 


04 pvt lab


= 23


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -82


टोटल डिस्चार्ज- 5572


टोटल एक्टिव केस- 275


निकिता तोमर हत्याकांड पर महापंचायत के दौरान बवाल, लाठीचार्ज

वल्लभगढ । फरीदाबाद में छात्रा निकिता की हत्या के दोषियों को कड़ी सजा की मांग को लेकर हुई महापंचायत के बाद जमकर बवाल और तोड़फोड़ के कारण पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा। 



बल्लभगढ़ दशहरा मैदान में रविवार को सर्व समाज की पंचायत आयोजित हुई। इस दौरान अचानक भाड बेकाबू हो गई है। युवाओं ने बल्लभगढ़ के पास हाईवे पूरी तरह से जाम कर दिया है। जाम करने वाले युवाओं ने एक होटल में तोड़फोड़ की। इसके बाद होटल के लोगों  ने जाम लगा रहे लोगों पर पथराव कर दिया। इस तरह मामले ने सांप्रदायिक रूप ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को समझाने का प्रयास लेकिन भीड़ नहीं माना और उन्होंने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं खदेड़ा। हालात तनावपूर्ण हैं।


शाहपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में आतिशबाजी में आग लगने से आधा दर्जन लोग घायल

मुजफ्फरनगर l शादी में हो रही आतिशबाजी में अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए l


मिलीं जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गाँव पलडी में शादी समारोह चल रहा है l जहां आतिशबाजी चल रही थी l शरारती तत्वों ने आतिशबाजी करने वाले युवक के थैले में आग लगा दी l जिसके चलते आतिशबाजी ने भयंकर रूप ले लिया l आतिशबाजी की आग की चपेट में आने से आतिशबाजी करने वाले सहित वहाँ खड़े कई बच्चे उसकी चपेट में आने जाने से गम्भीर रूप से घायल हो गए l जिसकी सूचना क्षेत्रवासियों ने पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा l




यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

*


मुज़फ्फरनगर l पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल ने रविवार को पुलिस लाइन में यातायात जागरूकता कार्यक्रम का फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। यातायात माह पूरे नवंबर तक चलाया जाएगा और इस दौरान विशेष तौर पर स्कूली वाहनों पर निगरानी रखी जाएगी एवं स्कूल संचालकों को इस के प्रति दिशा निर्देश दिए जाएंगे। कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं को संबोधित करते हुए एसपी सिटी और सीओ सिटी ने यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। यातायात माह के अंतर्गत दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने वाले एवं डग्गामार वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। टीएसआई वीर अभिमन्यु द्वारा दो टीमों का गठन कर नगर क्षेत्र में देहात क्षेत्र में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की जाएगी एवं यातायात पुलिस द्वारा शहर क्षेत्र में अतिक्रमण कर रहे वाहनों पर चालान कर कार्यवाही की जाएगी। जागरूकता कार्यक्रम में एसपी सिटी के साथ क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी नई मंडी धनंजय सिंह कुशवाहा, यातायात प्रभारी वीर अभिमन्यु, यातायात पुलिस कर्मियों सहित समाजसेवी देवराज पंवार सहित कई समाजसेवी भी मौजूद रहे।।


यूपी में नयी गाइडलाइन जारी : 30 नवंबर तक जारी रहेंगे ये प्रतिबंध


लखनऊ । कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश सरकार ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। राज्य में चल रहे प्रतिबंध अब 30 नवंबर तक यथावत रहेंगे। 


मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी दिशानिर्देशों के हवाले से उन्होंने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि कंटेनमेंट जोन से बाहर विभिन्न गतिविधियां स्वीकृत की गई हैं, परंतु महामारी नियंत्रण के उपायों में कोई ढील नहीं दी गई है। समारोहों में लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने की कार्यवाही पूर्व में जारी प्रावधानों के तहत की जाए।


मुख्य सचिव ने केन्द्र सरकार के 27 अक्तूबर के आदेश के क्रम में ये निर्देश जारी किए हैं। एक अक्तूबर को जारी दिशानिर्देशों को अब 30 नवंबर तक लागू किया गया है। मुख्य सचिव ने इस संबंध में सभी मंडलायुक्त, डीएम, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्ष, उप महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, एसएसपी और एसपी के लिए पत्र जारी किए हैं।


भीड़ वाली गतिविधियों की स्वीकृति प्रतिबंधों के साथ 


जिन गतिविधियों में अधिक संख्या में लोगों के जुटने की संभावना रहती है, उनकी अनुमति स्वास्थ्य व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वीकृत एसओपी के तहत प्रतिबंधों के साथ प्रदान की गई है। इसमें मेट्रो, शॉपिंग मॉल, होटल, रेस्टोरेंट, चिकित्सा सेवाएं, धार्मिक स्थल, योग प्रशिक्षण संस्थान, जिम, सिनेमा, मनोरंजन पार्क आदि आते हैं। इनके अलावा स्कूल व संस्थान प्रबंधन से विचार-विमर्श कर तथा स्थिति का आकलन करते हुए स्कूल, महाविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर आदि को एसओपी के तहत खोलने की अनुमति दी जा चुकी है। 


गणपति ढाबे पर गाँधी कॉलोनी निवासी परिवार के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल : देखे

मुजफ्फरनगर l पिछले कुछ दिन पूर्व गणपति ढाबे पर हुए ग्राहकों की साथ बदसलूकी का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया है l जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि ढाबे के कर्मचारियों द्वारा किस प्रकार गांधी कॉलोनी के परिवार से मारपीट की गई है l साथ ही उनके पक्ष में आई क्रांति सेना भी ऐसा प्रतीत हो रहा है इन लोगों को संरक्षण दे रही है l वीडियो में देखिए किस तरीके से गणपति ढाबे के कर्मचारियों ने गांधी कॉलोनी निवासी एक परिवार पर अपनी गुंडागर्दी दिखाई l देखें वीडियो



नये मैडिकल कालेज खोलने के लिए आसान हुए नियम


नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए 25 एकड़ भूमि की मौजूदा अनिवार्यता को खत्म कर दिया है। इससे नये मैडिकल कालेज खोलने का काम आसान हो जाएगा। 


राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने शनिवार को मेडिकल कॉलेजों की स्थापना के लिए न्यूनतम आवश्यकताओं को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। नये नियम 2021-22 सत्र से लागू होंगे।


मेडिकल कॉलेजों के लिए 25 एकड़ भूमि का नियम बहुत पुराना है। लेकिन कुछ साल पूर्व इसमें छूट दी गई थी कि शहरों एवं पर्वतीय क्षेत्रों में इतनी जमीन यदि एक साथ नहीं हो तो वह दो हिस्सों में हो सकती है। दो हिस्सों के बीच की दूरी 10 किमी से अधिक नहीं हो। दूसरे, जमीन का एक हिस्सा 10 एकड़ से छोटा नहीं हो, लेकिन इससे भी समस्या का समाधान नहीं हुआ था। इसलिए अब 25 एकड़ की आवश्यकता के प्रावधान को ही खत्म कर दिया गया है। लेकिन मेडिकल कॉलेज में सभी सेवाओं के संचालन के लिए जरूरी जगह की उपलब्धता होनी चाहिए। यह माना जा रहा है कि इस फैसले से बहुमंजिला भवनों में मेडिकल कॉलेज खुलने का रास्ता साफ होगा।


ब्रिटेन में एक माह के लिए फिर लाक डाउन लगा


लंदन। फिर से कोरोना संकट की आहट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने शनिवार को इंग्लैंड में 2 दिसंबर तक के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर सख्त कार्रवाई नहीं की जाती है तो दिसंबर तक कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत की संख्या में तेज वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है। आपको यह भी बता दें कि इंग्लैंड में कोरोना के मामले दस लाख के पार कर गए हैं।


यहां के वैज्ञानिक सलाहकारों ने चेतावनी दी है कि कोरोनो वायरस के दोबारा बढ़ते मामलों के कारण अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों और मरने वालों की संख्या जल्द ही महामारी के चरम में देखे गए स्तर को पार कर सकती है। सरकार के वैज्ञानिक सलाहकार समूह के एक सदस्य एपिडेमियोलॉजिस्ट जॉन एडमंड्स ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में मॉडलर्स ने जो एक सबसे खराब स्थिति का सिनेरियो बनाया था, मामले उस स्थिति से कहीं ऊपर चल रहे हैं।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...