मुजफ्फरनगर । एक महिला चरथावल तिराहे पर अचेतावस्था में मिली है जिनके पास आधारकार्ड व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना कार्ड व हस्त शिल्प कार्ड व 3700 रुपए नगद मिले है सभी कार्डो पर उक्त महिला का नाम जिंदी पत्नी मजहर हसन निवासी काजियान मस्जिद के पास ग्राम पंडोली पंदौली सहारनपुर अंकित है उपरोक्त महिला की सूचना हारून अहमद पुत्र मयूदीन निवासी बघरा तितावी मोबाईल नंबर 9917145470 ने दी है जो उक्त महिला को स्वयं अपनी मर्जी से बाद डाक्टरी देखभाल हेतू अपने घर ले जा रहे है कि सी सज्जन को जानकारी होने पर थाना कोतवाली नगर मुज्जफरनगर व उक्त नंबर पर *9454404073 संपर्क करे*
शनिवार, 31 अक्टूबर 2020
सोमवार को प्रदेश भर में गन्ना बकाया भुगतान को लेकर धरना देगी भाकियू
मुजफ्फरनगर। स्टेडियम के बाहर स्थित बिजली दफ्तर पर भाकियू का धरना आज चौथे दिन भी जारी रहा। लगातार प्रयासों के बाद भी किसान नेताओं के साथ चली वार्ता विफल हो चुकी है। इस बीच आज भाकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत ने सोमवार से पूरे प्रदेश में गन्ना भुगतान तथा गन्ने के भाव में बढोत्तरी को लेकर जिला मुख्यालयों पर धरने का ऐलान किया है। भाकियू नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि बकाया भुगतान किये जाने के बाद ही किसान यहां से यह धरना समाप्त करेंगे। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के आंदोलन में नई ताजगी नजर आयी। यहां नुमाइश कैम्प स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय में आज चौथे दिन भी किसान भारी संख्या में पहुंचे। ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर धरना स्थल पर पहुंचे। आज भी किसानों का रूख वही रहा। यहां पर भट्टी पर खाना भी पकता रहा।
किसान गांवों से भी राशन और खाना लेकर यहां पर पहुंच रहे थे। किसानों की कई टोलियां ढोल लेकर भी पहुंचे और यहां पर जमकर ढोल बजाया गया। इस धरने को आज बड़ी किसान पंचायत में तब्दील कर दिया गया था।किसानों को सम्बोधित करते हुए भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ. राकेश टिकैत ने कहा कि प्रशासन किसानों के उत्पीड़न के मामलों में भी संवेदनशील नहीं बन रहा है। किसानों के साथ बकाया वसूली को लेकर आये दिन घर जाकर तहसील कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों द्वारा एक चोर जैसा व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा कि किसानों के मान सम्मान की लड़ाई को जारी रखा जायेगा। किसानों से बकाया वसूली तब तक नहीं होने दी जायेगी, जब तक कि किसानों का बकाया भुगतान प्रशासन द्वारा नहीं दिलाया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर बार आश्वासन देता है, लेकिन आंदोलन खत्म होते ही अधिकारी फिर से अपने ढर्रे पर आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार किसानों की मांग पूरी होने तक यह आंदोलन जारी रखा जायेगा। आज धरने पर दूरदराज क्षेत्र से भी किसान भारी संख्या में उपस्थित हुए थे। किसान पंचायत में मुख्य रूप से राकेश टिकैत, जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान, नवीन राठी, धर्मेन्द्र मलिक, राजेन्द्र सिंह, सतेन्द्र पुण्डीर, मांगेराम त्यागी, विपिन त्यागी, किस पंवार, ठा. कुशलपाल सिंह सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।
छोटू राम इंटर कॉलेज की दीवार तोड़ अंदर घुसी कार
मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित जीआईसी मैदान में आज उस समय हड़कंप मच गया जब मैदान में गाड़ी चलाना सीख रहे युवक का स्टेरिंग से गाड़ी चलाते वक्त हाथ बहक गया और गाड़ी तेजी से जीआईसी मैदान की दीवार तोड़ती हुई रेलवे लाइन के पार पहुंच गई गनीमत यह रही कि गाड़ी के दीवार तोड़ते ही स्पीड कम हो गई और गाड़ी के एयर बैग खुल गए जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बचे बच गई और गाड़ी चालक घायल हो गया बा मुश्किल जीआईसी मैदान में खेल रहे युवकों ने गाड़ी चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया वई सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच पड़ताल जारी कर दी खबर लिखे जाने तक घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई l
भव्या मैडिकल स्टोर का उद्घाटन किया सुभाष चौहान ने
मुजफ्फरनगर । कैमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने भव्या मेडिकोज का फीता काटकर शुभारंभ किया।
सुभाष चौहान जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा पचेंडा रोड मुजफ्फरनगर स्थित भव्या मेडिकोज का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला महामंत्री संजय गुप्ता, ऋषि पाल सिंह (प्रधान संपादक हिन्द दर्शन) सचिन त्यागी (नामित सदस्य व्यापार कल्याण बोर्ड) कुलदीप शर्मा (संगठन महामंत्री) दिव्य प्रताप सोलंकी (संगठन महामंत्री) विकास दीप तोमर (संगठन मंत्री) प्रमोद मालिक अरुण प्रताप सिंह (राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल) यश देव आर्य देव, नितिन मलिक,विकास कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
जिले को आज फिर मिलीं कोरोना से राहत, मिले 22 पॉजिटिव
मुजफ्फरनगर l Date 31-10-2020
सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-2104
आज पॉजिटिव-- 22
07 Rtpcr
08 Rapid antigen test
06 pvt lab
01 meerut lab
= 22
-------
आज ठीक/डिस्चार्ज -39
टोटल डिस्चार्ज- 5490
टोटल एक्टिव केस- 335
नाहिद के समर्थन में गिरफ्तार देंगे युवा सपाई
मुजफ्फरनगर । विधायक नाहिद हसन के समर्थन मे युवाओ ने बैठक कर 2 नवंबर को गिरफ्तारी देने का ऐलान किया।
जनपद मुजफ्फरनगर में कैराना विधायक नाहिद हसन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के युवाओं द्वारा एक बैठक सुजड़ू गांव में आयोजित की गई। बैठक में युवा कार्यकर्ता मुजम्मिल राणा,मुकम्मिल राणा,हसीब गौर और सुल्तान चौधरी ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन 2 तारीख से पहले कैराना विधायक नाहिद हसन के मुकदमे वापस नहीं लेती है तो हम जेल भरो आंदोलन करेंगे। काफी बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर मुजफ्फरनगर से कैराना की ओर कूच करके अपनी गिरफ्तारी देंगे। कैराना विधायक नाहिद हसन के समर्थन में बैठक करने में दर्जनों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाकियू के युवाओं ने जलाई हाफ पैंट की होली
सिसौली । भारतीय किसान यूनियन के युवाओं ने आज हाफ पैंट की होली जलाई।
युवा भाकियू मण्डल सचिव विशाल जागर ने कहा कि कुछ समाचार पत्र और उनके प्रतिनिधि भारतीय किसान यूनियन, बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ,चौधरी गौरव टिकैत की छवि को खराब करना चाहते हैं। हम ऐसा कतई नहीं होने देंगे ।इसके लिए अगर जरूरी हुआ तो ऐसे समाचार पत्रों का बहिष्कार करने का निर्णय भी लिया जाएगा ।विशाल जागर ने बताया कि दो दिन पहले श्रीमती मुख्तयारी देवी टिकैत महाविद्यालय में युवाओं में बढ़ रही उद्दंडता, लड़कियों के साथ छेड़छाड़ को लेकर समाज सुधार हेतु चौधरी नरेश टिकैत ने पंचायत बुलाई थी। जिसे एक समाचार पत्र ने कुछ अलग ही रूप में प्रस्तुत किया। चौधरी टिकैत ने पंचायत में कहा था कि अगर हमारा पुत्र भी कहीं किसी घटना में सम्मिलित पाया जाता है या किसी ऐसे व्यक्ति की मदद में सहभागी पाया जाता है जो लड़कियो के छेड़छाड़ में शामिल रहा है, हम अपने पुत्र को भी दंडित करने में कसर नहीं रखेंगे। उन्होंने यह बात उदाहरण स्वरूप कही था ।जहां तक गौरव टिकैत का सवाल है वह तो समाज सुधार का एक बहुत बड़ा हिस्सा है और हम युवाओं के आइकॉन भी हैं। एक समाचार पत्र में इस खबर को प्रमुखता से गलत ढंग से प्रकाशित किया गया, जिससे चौधरी गौरव टिकैत की छवि को धक्का लगा और युवा इस बात से बेहद क्रोधित एवं नाराज हैं।
क्षेत्र के युवाओं ने आज भाकियू सुप्रीमो चौधरी नरेश टिकैत के निर्देशो का पालन करते हुए बाल्मीकि पुल पर हाफ पैंट की होली जलाई ।भाकियु क राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने युवाओं से हाफ पैंट का बहिष्कार करने का आवाहन किया था। चौधरी नरेश टिकैत ने युवको को कहा था कि बाजार में हाफ पैंट पहनना सामाजिक दृष्टि से ठीक नहीं है । समाज के सभी व्यक्तियों को को सामाजिक मूल्यों का सम्मान करना चाहिए। कस्बे के सैकड़ों युवाओं ने चौधरी नरेश टिकैत के हाफ पैंट, बहिष्कार करने के आवाहन का सम्मान करते हुए कस्बे की बाल्मीकि पुलिया पर हाफ पेंट की होली जलाई । युवाओं ने कहा चौधरी नरेश टिकैत क्षेत्र व समाज के सम्मानित व्यक्ति हैं । इस अवसर पर तनुज चौधरी , जसवीर सिंह , बोबिंदर बंजी, सोनू अखी, अनंगपाल, साहब सिंह ,अंकुर हाथी , नीरज बालियान आदि उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय हिन्दू एकता दल ने दिया लव जिहाद की घटनाओं को रोकने के लिए प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन
मुजफ्फरनगर l जिलाधिकारी कार्यालय पर अखिल भारतीय हिंदू एकता दल के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश में व जनपद मुजफ्फरनगर में बढ़ रहे लव जेहाद के घटनाओं को देखते हुए एक ज्ञापन प्रधानमंत्री के नाम एडीएम प्रशासन अमित कुमार को ज्ञापन सौंपा हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी ने कहां की लव जिहाद में बढ़ती मुस्लिम गुंडागर्दी पर देश भर में प्रतिबंध लगाया जाए जो युवक माथे पर टीका हाथ पर कलावा व हिन्दू नाम बताते हैं उनकी आईडी चेक की जाए और गलत होने पर उन्हें जेल भेजा जाए वई हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी ने कहा कि विगत दिवस नई मंडी क्षेत्र में युवती का जबर्दस्ती हाथ पकड़कर अपहरण करने के प्रयास में आरोपियों को पुलिस द्वारा ढीली कार्रवाई करने पर जमानत मिल गई जिस का हम पुरजोर विरोध करते हैं और पुलिस से चाहते हैं कि यह जांच दोबारा हो आदि कई मुद्दों को लेकर अखिल भारतीय हिंदू एकता दल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन देने वालों में पंकज गुप्ता मनीष चौधरी सुरेंद्र मित्तल आशीष शर्मा विकास मिश्रा सुभाष तायल अशीष गोयल ओमप्रकाश मिश्रा पंडित अमित तिवारी पंडित आनंद मिश्रा सागर जैन मोहित चौधरी चिराग त्यागी राकेश सैनी सचिन शर्मा विशाल महेंद्र अंकित जैन अनुराग शर्मा सहित दर्जनों हिंदूवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गांधी टेंट हाउस का रामा जेगगरी गुड़ कारखाने का भव्य उदघाटन
मुजफ्फरनगर । रामा जेगगरी के नाम से गुड बनाने के कारखाने का हुआ भव्य उदघाटन हुआ। यह रामा जेगगरी जनपद में विख्यात गांधी टेंट हाउस के मालिक पंकज जैन ने लगाया है। कारखाने में क्रेशर की तरह आधुनिक तकनीत से गुड तैयार किया जाएगा। इस कारखाने में राब, खांड ,गुड़ ,शक्कर के साथ-साथ नई तरह की वैरायटी जैसे सौंफ का गुड़, काजू के गुड़, ड्राईफ्रूटस का गुड़ आदि कई तरह की गुड़ की वेराइटी बनेगी जो शरीर की इम्युनिटी भी बढ़ाएगी। कारखाने का उद्घाटन हवन पूजन के साथ साथ फीता काटकर किया गया।
कार्यक्रम में गांधी टेंट हाउस परिवार से मुखिया किरण जैन, पंकज जैन, रजनी, प्रवीण, मीना, दीपक, रूबी, मुदित, अर्पण, स्पर्श, दीपांशु, अक्षय, संजली, राशि, रीना सहित समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशु, सभासद विपुल भटनागर, अरुण खंडेलवाल, बीजेपी नेता कुशपुरी, राजेश जैन वहलना जैन मंदिर सहित जनपद के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
लव जिहाद करने वालों की निकलेगी राम नाम सत्य यात्रा : मुख्यमंत्री
जौनपुर l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर जिले की मल्हानी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए लव जिहाद करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। शनिवार को सीएम योगी ने कहा कि लव जिहाद करने वाले अगर नहीं सुधरे तो अब राम नाम सत्य है की यात्रा निकलने वाली है। मल्हानी विधानसभा सीट पर 03 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है। शनिवार को सीएम योगी यहां पर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कल इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि शादी-व्याह के लिए धर्म परिवर्तन आवश्यक नहीं है। नहीं किया जाना चाहिए। इसको मान्यता नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए सरकार भी निर्णय ले रही है कि हम लव जिहाद को शख्ती से रोकने का काम करेंगे। एक प्रभावी कानून बनाएंगे। इस देश में चोरी छिपे, नाम छुपाकर और धर्म छुपाकर के जो लोग बहन बेटियों के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनको पहले से मेरी चेतावनी है। अगर वे सुधरे नहीं तो राम नाम सत्य है की यात्रा अब निकलने वाली है।
बता दें कि एक महत्वपूर्ण फैसले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। जस्टिस एससी त्रिपाठी ने प्रियांशी उर्फ समरीन व अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नूरजहां बेगम केस के फैसले का हवाला दिया, जिसमें कोर्ट ने कहा है कि शादी के लिए धर्म बदलना स्वीकार्य नहीं है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'हमलोग मिशन शक्ति को इसीलिए चला रहे हैं। मिशन शक्ति के माध्यम से हम बेटी और बहन को सुरक्षा की गारंटी देंगे। लेकिन उन सब के बावजूद अगर किसी ने दुस्साहस किया तो ऑपरेशन शक्ति अब तैयार है। ऑपरेशन शक्ति का उदेश्य है कि हम हर हाल में बहन-बेटियों की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा करेंगे। इसी दृष्टि से ऑपरेशन शक्ति को आगे बढ़ाने के साथ अब हम चल रहे हैं। न्यायालय के आदेश का भी पालन होगा और बहन-बेटियों का भी सम्मान होगा।'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार ने कोरोना में जनसेवा का काम किया है। सांसद, विधायक मंत्री जनता को खाद्यान्न पहुंचा रहे थे। सबको राहत पहुंचाने का काम अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने किया। आत्मनिर्भर बनाने का काम भी भारतीय जनता पार्टी ने किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कभी जाति के नाम पर वोट नहीं मांगा और न ही कोई योजना ही चलाई।
सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी में ही कार्यकर्ता को सीएम व प्रधानमंत्री बनने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि डेढ़ करोड़ युवाओं को स्वत: रोजगार से जोड़ा गया है। तीस लाख गरीबों को एक-एक आवास दिया गया है। एक करोड़ 24 लाख गरीबों को निशुल्क विद्युत का कनेक्शन दिया गया है। एक लाख 46 हजार गरीब महिलाओं को रसोई गैस दिया गया है। 27 लाख लोगों को पेंशन दिया गया है। कोरोना काल में 24 लाख गरीबों के खाते में पैसा भेजने का काम भी इस सरकार ने किया है।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने दिलाई एकता की शपथ
मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत सभागर कक्ष में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई।
इसमें कहा गया कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि में राष्ट्र की एकता अखंडता ओर सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा ओर अपने देश वासियो के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। में यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सका। में अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प लेता हूं।वही आज इस शपथ के दौरान एडीएम प्रशाशन अमित सिंह ने बताया कि आज रास्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई है। आज लोह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की भी जयंती है,सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की आजादी में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सहित प्रशासनिक अधिकारी मोजूद रहे।
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवंसरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई
मुजफ्फरनगर। शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर कार्यालय पर भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि एवं भारत के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई, साथ ही महर्षि वाल्मीकि जयंती भी मनाई गई जिसकी अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने की और संचालन राहुल भारद्वाज जिलाध्यक्ष सेवादल ने किया, शहर के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दोनों महान विभूतियों को श्रृद्धा सुमन अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र निर्माण में किए गए उनके अतुलनीय योगदान को सराहा आज के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने अपने विचारों से अवगत कराया। जुनैद रऊफ ने कहा कि आज 31 अक्टूबर 2020 भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री माननीय प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी का 37 वां शहादत दिवस है 36 वर्ष पहले 31 अक्टूबर 1984 को उनके निजी अंगरक्षक जयंत सिंह व सुखवंत सिंह के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उनके शहादत दिवस पर हम सभी पूरे देश वासियों की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और हम सभी देशवासी उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि हम उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर देश से गरीबी हटाओ के नारे को साकार करने के लिए सतत प्रयासरत रहेंगे उन्होंने हमेशा गरीबों मजलूम गिरी जनों एवं सभी वर्ग के उत्थान के लिए कार्य किया उनके द्वारा बैंकों का राष्ट्रीयकरण करके देश में सभी के लिए बैंकों का द्वार खोल दिया गया यानि कहने का अर्थ यह है कि देश के सूदखोरों को समाप्त कर दिया गया वें आपातकाल की वज़ह से एक बार काफी बहुमत से हार गई जिसके कारण 21 महीने बाद देश में आधी रोटी खाएंगे इंदिरा वापस लाएंगे के नारे के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई उन्होंने पाकिस्तान का बंटवारा करके बांग्लादेश का निर्माण करके पूरे विश्व में भारत को एक समृद्ध साली देश के रूप में स्थापित किया उन्होंने पूरे विश्व का नेतृत्व करके यह साबित कर दिया भारत किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है इनको सदन में अटल बिहारी बाजपेई जो विपक्ष के लीडर थे दुर्गा का अवतार कह करके सम्मान किया था। उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारत की आज़ादी में उनके द्वारा किए गए योगदान को कोई नहीं भूला सकता मगर कुछ तुच्छ मानसिकता वाले लोग सरदार पटेल के नाम को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि बहुत सोचनीय है। जुनैद रऊफ के अतिरिक्त नीलम गौतम महिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष,श्याम पाल चेयरमैन,पं प्रहलाद कौशिक,सगीर मलिक, मुकेश चौहान आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आज के इस कार्यक्रम में जुनैद रऊफ, राहुल भारद्वाज, नीलम गौतम, अहसन जमीर,पं प्रहलाद कौशिक,सगीर मलिक, काजी सुल्तान, अरशद सिद्दीकी, मुकेश चौहान, श्याम पाल चेयरमैन, सत्यपाल सिंह, मुकेश चौहान, महराज जहां, रवि कौशिक,अफराद, ममता शर्मा, विनोद चौहान, चांद मियां,मौ इकराम अल्वी,मौ रिजवान मैमबर, रहमान, राजकुमार पाठक हाजी अहसान,मंयक गुप्ता आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भोपा में पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ फिल्मी स्टाइल में झगड़ा, देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर l पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर फिल्मी स्टाइल में झगड़ा हुआ जिसके चलते मोरना- मुजफ्फरनगर रोड पर कई घंटे तक जाम रहा l
मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के भोपा में बिजली घर पर पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में जमकर लात घुसे व लाठी-डंडे चले l जिसके चलते मोरना- मुजफ्फरनगर रोड कई घंटों तक जाम से जूझती रही बताया यह जा रहा है कि दोनों पक्षों में बिजली के तारों की खरीद हेतु पैसे के लेनदेन को लेकर पिछले कई दिनों से विवाद चल रहा था l मगर आज दोनों पक्ष बिजली घर पर पहुंचे l जहां उनका आमना-सामना हुआ तो दोनों में फिल्मी स्टाइल में झगड़ा होना शुरू हो गया l जिसे देखने के लिए रोड पर लोगों की भीड़ जमा हो गई lपुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को गिरफ्तार कर लिया है l
गंगा किनारे भैंस का मुंडन और समूह भोज
संभल। गुन्नौर में एक किसान ने अपनी भैंस और बछड़े का गंगा घाट पर समारोह पूर्वक विधि विधान से मुंडन कराकर सबको चौंका दिया । मुंडन के बाद करीब पांच सौ लोगों को दावत भी दी गई । कार्ड बांटकर निमंत्रण दिया गया था। भैंस का यह मुंडन समारोह हर किसी की जुबान पर है।
बताया गया है कि गुन्नौर के नंदरौली निवासी किसान नेम सिंह का कहना था कि कि उसके घर में न जाने किसका श्राप लगा है कि भैंस के बछड़े पैदा होने के बाद मर जाते हैं। काफी समय से वह इसे लेकर परेशान था। कुछ दिन पहले घर आये एक साधु से भी उसने अपनी परेशानी बांटी। साधु ने कहा कि इस बार भैंस का बछड़ा पैदा होने पर भैंस और बछड़े का मुंडन संस्कार गंगा तट पर बच्चे की तरह कराने से बछड़े की मौत नहीं होगी।
इसके बाद से ही नेम सिंह मुंडन समारोह की तैयारी में जुट गया। इसके लिए बाकायदा कार्ड छपवाए गए। सभी रिश्तेदारों के साथ ही आसपास के गांवों में कार्ड बांटकर लोगों को सवेरे आठ बजे गंगा किनारे राजघाट पर मुंडन और 12 बजे दावत के लिए आमंत्रित किया गया।
स्वकर निर्धारण नीति सही कम हो टैक्स : विपुल भटनागर
मुजफ्फरनगर । सभासद विपुल भटनागर ने नगरपालिका द्वारा लागू ग्रहकर व जलकर के लिए स्वकर निर्धारण नीति 2016 का स्वागत करते हुए कहा कि है उस नीति में बहुत ही पारदर्शी व्यवस्था थी, जिसमें प्रत्येक नागरिक अपना कर स्वयं निर्धारित कर सकता था। इसे जनता ने सहर्ष स्वीकार भी किया था और कर दो गुना तीन गुना होने के बावजूद नगर हित में नागरिकों ने उसे पुराने बक़ाया के साथ जमा भी करा दिया था। जो टैक्स स्लैब 2018 में बढ़ाया गया वो अत्यधिक हो गया जिसे दे पाना आम वास्तव में नागरिक के लिए कठिन है। इसमें ग़लती कर्मचारियों अधिकारियों के साथ पूरे बोर्ड की भी है और हमें इसे सहर्ष स्वीकार भी करना चाहिए। परंतु सरकार द्वारा भी लगाए गए करों की दर को समय समय पर जनभावनाओं के अनुरूप कम ज़्यादा किया जाता है। हम सब को भी अध्यक्ष महोदया से निवेदन करना चाहिए कि इस विषय को बोर्ड में चर्चा के लिए रखा जाए व बोर्ड को खुले मन से एक स्वर में कर की दर को कम करने का प्रस्ताव लाना चाहिए व शासन से इसे रिवाइज करने का अनुरोध करना चाहिए।
खाई में गिरी कार, चार लोगों की मौत
बिजनौर । बीती रात नहटौर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लगभग 11.40 बजे हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक एक कार बेकाबू होकर गहरी खाई में पलट गई। कार सवार सभी लोग बरेली से क्लीयर शरीफ रुड़की जा रहे थे। हादसे में तनवीर (35) वर्ष पुत्र जहांगीर, छोटू (33) पुत्र नियामत, राजू (48) पुत्र अया खां, इस्कार (30) पुत्र अबरार निवासी रवड़ी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली की मौके पर ही मौत हो गई। कार सवार हनीफ उर्फ बब्लु (40) पुत्र नबाब दुल्ला निवासी रवड़ी टोला पुराना शहर थाना बारदरी जिला बरेली घायल हो गया। कार को जेसीबी से निकाल लिया गया है।
शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020
रामराज थाना क्षेत्र में गेहूं से भरे ट्रक को रोकने पर आरोपियों ने किया व्यापारी सहित परिजनों पर हमला
मुजफ्फरनगर l गोदाम से बाहर निकले गेहूं के बीज के ट्रक को रोकने का विरोध करने पर आरोपियों व्यापारी, उसके भाई-बेटे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। कार्रवाई न होने पर रामराज के व्यापारियों ने थाने पर पहुंचकर एसओ का घेराव करते हुए कार्रवाई की मांग की। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।
रामराज के व्यापारी सुदर्शन गोयल के गोदाम से रात्रि में गेहूं के बीज का ट्रक निकल रहा था। आरोप है कि आरोपी इद्रमोहन, ब्रजमोहन, मस्तान उर्फ मस्सू, बिट्टू , जोगेन्द्र व रुपेश निवासी रामराज ने ट्रक को रोक लिया। इस बात का विरोध व्यापारी सुदर्शन गोयल, उसके भाई लक्ष्मी नारायण, मोहन गोयल व बेटे मनी ने किया। आरोप है कि आरोपियों ने सभी के साथ गाली गलौच करते हुए धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में व्यापारी व उसके परिवार को गंभीर चोट आयी। भाई लक्ष्मी नारायण को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर आकर घटना की जानकारी ली और अन्य घायलों का मैडिकल कराया। मामले में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज न करने पर शुक्रवार को पीडित पक्ष की तरफ से रामराज के अन्य व्यापारी थाने पर पहुंच गए। व्यापारियों ने थाने पर हंगामा करते हुए एसओ रामराज सतेन्द्र कुमार का घेराव किया। एसओ ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर मामले को शांत किया।
आज का पंचांग तथा राशिफल 31 अक्टूबर 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 31 अक्टूबर 2020*
⛅ *दिन - शनिवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - अश्विन*
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - पूर्णिमा रात्रि 08:18 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
⛅ *नक्षत्र - अश्विनी शाम 05:58 तक तत्पश्चात भरणी*
⛅ *योग - सिद्धि 01 नवम्बर प्रातः 04:27 तक तत्पश्चात व्यतिपात*
⛅ *राहुकाल - सुबह 09:32 से सुबह 10:57 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:41*
⛅ *सूर्यास्त - 18:02*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा, शरद पूर्णिमा (व्रत हेतु), नवान्न पूर्णिमा, कार्तिक स्नानारम्भ*
💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कार्तिक मास में स्नान की महिमा* 🌷
🙏🏻 *कार्तिक मास में सूर्योदय से पहले स्नान करने की बड़ी भारी महिमा है और ये स्नान तीर्थ स्नान के समान होता है l*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *व्यतिपात योग* 🌷
🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*
🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*
🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*
💥 *विशेष ~ 01 नवम्बर 2020 रविवार को प्रातः 04:28 से 02 नवम्बर, सोमवार को प्रातः 05:19 तक (यानी 01 नवम्बर, रविवार को पूरा दिन) व्यतीपात योग है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कार्तिक मास* 🌷
🙏🏻 *स्कंद पुराण में लिखा है : ‘कार्तिक मास के समान कोई और मास नहीं हैं, सत्ययुग के समान कोई युग नहीं है, वेदों के समान कोई शास्त्र नहीं है और गंगाजी के समान दूसरा कोई तीर्थ नहीं है |’ – ( वैष्णव खण्ड, का.मा. : १.३६-३७)*
🙏नवंबर में गृह प्रवेश (griha pravesh shubh muhurat) करना शुभ माना जाता है। कार्तिक में पहली शुभ तिथि 16 नवंबर को पड़ रही है। यहां जानिए अन्य मुहूर्त के बारे में:
16 नवंबर 2020,सोमवार, प्रात: 06:44:53 से अपराह्न 14:37:36 बजे तक
19 नवंबर 2020, गुरुवार, प्रात: 09:38:45 से सायं 22:00:59 बजे तक
25 नवंबर 2020, बुधवार, प्रात: 06:52:04 से 29:12:12 बजे तक
30 नवंबर 2020,सोमवार, अपराह्न 15:01:21 से 30:56:00 बजे तक
1. सबसे पहले गृह प्रवेश के लिए दिन, तिथि, वार एवं नक्षत्र को ध्यान में रखते हुए, गृह प्रवेश की तिथि और समय का निर्धारण किया जाता है। गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त का ध्यान जरुर रखें। एक विद्वान ब्राह्मण की सहायता लें, जो विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण कर गृह प्रवेश की पूजा को संपूर्ण करता है।
2. माघ, फाल्गुन, वैशाख, ज्येष्ठ माह को गृह प्रवेश के लिए सबसे सही समय बताया गया है। आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, पौष इसके लिहाज से शुभ नहीं माने गए हैं।
3. मंगलवार के दिन भी गृह प्रवेश नहीं किया जाता विशेष परिस्थितियों में रविवार और शनिवार के दिन भी गृह प्रवेश वर्जित माना गाया है। सप्ताह के बाकि दिनों में से किसी भी दिन गृह प्रवेश किया जा सकता है। अमावस्या व पूर्णिमा को छोड़कर शुक्लपक्ष 2, 3, 5, 7, 10, 11, 12, और 13 तिथियां प्रवेश के लिए बहुत शुभ मानी जाती हैं।
4. पूजन सामग्री- कलश, नारियल, दीपक, फूल शुद्ध जल, कुमकुम, चावल, अबीर, गुलाल, धूपबत्ती, पांच शुभ मांगलिक वस्तुएं, आम या अशोक के पत्ते, पीली हल्दी, गुड़, चावल, दूध आदि।
5. मंगल कलश के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए।
6. घर को बंदनवार, रंगोली, फूलों से सजाना चाहिए।
7. मंगल कलश में शुद्ध जल भरकर उसमें आम या अशोक के आठ पत्तों के बीच नारियल रखें।
8. कलश व नारियल पर कुमकुम से स्वस्तिक का चिन्ह बनाएं।
9. नए घर में प्रवेश के समय घर के स्वामी और स्वामिनी को पांच मांगलिक वस्तुएं नारियल, पीली हल्दी, गुड़, चावल, दूध अपने साथ लेकर नए घर में प्रवेश करना चाहिए।
10. भगवान गणेश की मूर्ति, दक्षिणावर्ती शंख, श्री यंत्र को गृह प्रवेश वाले दिन घर में ले जाना चाहिए।
11. मंगल गीतों के साथ नए घर में प्रवेश करना चाहिए।
12. पुरुष पहले दाहिना पैर तथा स्त्री बांया पैर बढ़ा कर नए घर में प्रवेश करें।
13. इसके बाद भगवान गणेश का ध्यान करते हुए गणेश जी के मंत्रों के साथ घर के ईशान कोण में या फिर पूजा घर में कलश की स्थापना करें।
14. रसोई घर में भी पूजा करनी चाहिये। चूल्हे, पानी रखने के स्थान और स्टोर आदि में धूप, दीपक के साथ कुमकुम, हल्दी, चावल आदि से पूजन कर स्वास्तिक चिन्ह बनाना चाहिए।
15. रसोई में पहले दिन गुड़ व हरी सब्जियां रखना शुभ माना जाता है।
16. चूल्हे को जलाकर सबसे पहले उस पर दूध उफानना चाहिए।
17. मिष्ठान बनाकर उसका भोग लगाना चाहिए।
18. घर में बने भोजन से सबसे पहले भगवान को भोग लगाएं।
19. गौ माता, कौआ, कुत्ता, चींटी आदि के निमित्त भोजन निकाल कर रखें।
20. ब्राह्मण को भोजन कराएं या फिर किसी गरीब भूखे आदमी को भोजन करा दें। इससे घर में सुख, शांति व समृद्धि आती है व हर प्रकार के दोष दूर हो जाते हैं।
मेष
आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहेगा, लेकिन पैर में चोट लगने की संभावना बन सकती है, इसलिए बेहद सावधान रहें और वाहन भी सावधानी पूर्वक चलाएं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में खुशी के पल का आनंद लेंगे। परिवार में पैसों की आवक होगी, जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। महिलाओं से किसी प्रकार का गलत व्यवहार करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान बेहद अच्छा है। काम के सिलसिले में आज आप काफी सशक्त नजर आएंगे।
वृष
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहेगा। खर्चे को कैसे नियंत्रण में रखना है, इसको आप जितने अच्छे से समझेंगे, उतना ही लाभ होगा। इनकम तो अच्छी होगी लेकिन खर्चे ज्यादा होंगे। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जिसका असर आपकी कार्यशैली पर पड़ेगा। काम के सिलसिले में प्रयास ज्यादा और लाभ कम की स्थिति बन रही है, इसलिए ध्यान से काम करें। शादीशुदा जीवन में कुछ तनाव की रेखाएं स्पष्ट दिखेंगी, जिन से बचने के लिए आपसी तालमेल को बढ़ाने की कोशिश करें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग रिश्ते में बढ़ते हुए प्रेम और रोमांस से ख़ुश नज़र आएंगे लेकिन इससे आगे बढ़कर भी कुछ सोचें
मिथुन
आज आपकी इनकम में बढ़त देखने को मिलेगी। कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है, जिससे आपके पास पैसा आएगा। विरोधियों पर आप भारी पड़ेंगे लेकिन सेहत के प्रति लापरवाही बरतना नुकसानदायक हो सकता है। कोर्ट कचहरी के मामलों में आपके लिए दिनमान शुभ रहेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में क्रिएटिव सोच रख कर आगे बढ़ेंगे और अपने प्रिय को साथ लेकर कोई नई प्रॉपर्टी खरीदने के बारे में विचार विमर्श कर सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन का आनंद उठाएंगे और जीवन साथी पारिवारिक गतिविधियों में पूरा साथ देगा। काम के सिलसिले में आपको कुछ दिक्कतें आएंगी। आपको लगेगा कि आपका ध्यान भटक रहा है।
कर्क
भाग्य का साथ मिलेगा। किसी प्रॉपर्टी की बात चल रही थी तो वह हाथ में आते-आते अटक रही है लेकिन शीघ्र ही वह आपके हाथ में आएगी, थोड़ा धैर्य रखें। काम के सिलसिले में पूरा ध्यान रखें, सफलता जरूर मिलेगी। शादीशुदा लोग अपनी गृहस्थी को लेकर संतुष्ट नजर आएंगे। इसके बावजूद आपके ससुराल में कुछ समस्या हो सकती है, जिसमें आपको जाना पड़ सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। आपका प्रिय कहीं दूर घूमने की जिद पकड़ सकता है। दोस्तों से बातचीत होगी और मिलने जुलने का कोई नया प्लान बन सकता है।
सिंह
सेहत मजबूत रहेगी, जो आपकी सबसे बड़ी शक्ति बन कर उभरेगी। आपमें पूरा कॉन्फिडेंस होगा। हर चुनौती को पूरी तरीके से पूरा करेंगे। काम के सिलसिले में दिन मान बेहद खूबसूरत रहेगा। आप अपनी छोटी-छोटी ट्रिक लगाकर अपने काम को बहुत कम समय में ही पूरा कर डालेंगे और लोगों के लिए एक मिसाल बन सकते हैं। आज किसी नदी किनारे या जल से संबंधित जगह पर घूमने जाना आपको अच्छा लगेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में बढ़ते तनाव और जीवन साथी के बिगड़ते स्वास्थ्य से चिंतित रहेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों का दिन देव गुरु बृहस्पति की कृपा से बहुत बढ़िया जाएगा और आपका प्रिय आज धार्मिक बातें ज्यादा करेगा।
कन्या
आपने बहुत दिमागी काम किया है, जिसकी वजह से आज मानसिक रूप से थोड़ी थकान महसूस करेंगे। खुद को आराम देने का भी समय निकाल लेंगे। यह जरूरी है, नहीं तो आप बीमार पड़ सकते हैं। पैसों को लेकर सोचने की प्रवृत्ति थोड़ी सी कम करें। परिवार के बारे में भी सोचें। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन के तनाव को कम करने की कोशिश में सफल रहेंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में बढ़ती दूरी से परेशान हो सकते हैं। आप जहां काम करते हैं, वहां आपको अच्छी सफलता मिलेगी और आप अपने बैंक में कुछ पैसा जमा कराने भी जा सकते हैं।
तुला
सेहत के प्रति उदासीन रवैया आपको नुकसान दे सकता है। अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें ताकि कोई लापरवाही ना हो। किसी से कड़वी बातें ना करें, जिससे आपके संबंध बिगड़ें। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को लेकर बहुत खुश नजर आएंगे और जीवन साथी में उनका दिल लगेगा। जीवन साथी भी उनके मन की बातें करेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश नजर आएंगे और अपने प्रिय को कोई नई ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं। आज आप अपने ऑफिस में किसी अलग का रूप रंग में नजर आएंगे और आपका कॉन्फिडेंस आपको बहुत आगे रखेगा। लोग आपकी तारीफ करेंगे।
वृश्चिक
आज का दिन प्रेम जीवन के लिए निर्णायक दिन साबित हो सकता है। कोई भी फैसला लेने से पहले एक दूसरे की अच्छी बातों के बारे में जरूर सोचें। प्रेम जीवन आसान नहीं होता। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से खुश नजर आएंगे। आपका जीवन साथी एक अलग कॉन्फिडेंस में होगा और आपकी मदद करेगा। आपके लिए कुछ करने की इच्छा उनके मन में जागेगी, जो आपको बहुत पसंद आएगी। खर्चों में बढ़ोतरी होगी लेकिन इनकम भी हल्की फुल्की हो सकती है। परिवार में पूजा-पाठ और खुशी की बातें होंगी। किसी के जन्म की खुशखबरी मिल सकती है। आपकी सेहत अच्छी रहेगी और आप अपने काम को लेकर भी काफी व्यस्त रहेंगे।
धनु
खुद पर कॉन्फिडेंस रखने से आज आप बहुत कामों को बहुत आसानी से सुलझा पाएंगे। कुछ लोग आज आपके पास किसी खास बात के लिए सलाह लेने आएंगे और आपकी सलाह उन्हें बहुत पसंद आएगी। अपने काम में आप मजबूती से डटे रहेंगे और इसकी बदौलत आपको कोई इंसेंटिव मिल सकता है। प्रॉपर्टी से संबंधित काम में भी सफलता मिलने के प्रबल योग हैं। शादीशुदा लोग आज कुछ नया प्रोग्राम बनाएंगे, जिससे जीवन साथी को साथ लेकर कहीं जाया जा सके। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज बेहद खुश और रोमांटिक नजर आएंगे। आपकी सेहत अच्छी रहेगी। पूरी नींद लेना जरूरी होगा।
मकर
आज आपको खुश नजर आएंगे लेकिन परिवार के छोटे सदस्यों को कोई समस्या हो सकती है। किसी को चोट लगने की संभावना बन सकती है, इसलिए सावधानी रखें। आप आज अपनी मर्जी से विशेष प्यार दिखाएंगे और उनकी सेवा करने की इच्छा मन में जागेगी। काम के लिए दिनमान अच्छा है। आपकी मेहनत सफल रहेगी। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन से प्रफुल्लित नजर आएंगे और उनका जीवनसाथी पारिवारिक जिम्मेदारियां भी बहुत अच्छे से निभा कर उनके दिल में जगह बनाएगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय की अजीबोगरीब डिमांड सुनकर थोड़े आश्चर्यचकित हो सकते हैं।
कुंभ
आज का दिन उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा। इनकम अच्छी होगी लेकिन खर्चे भी ज्यादा होंगे। आप त्योहारी खरीदारी करने में काफी व्यस्त हो सकते हैं। आज के दिन लोहे और चमड़े की चीजें ना खरीदें, परिवार में अशांति हो सकती है। किसी बात को लेकर झगड़े की स्थिति बन सकती है। आप अपने मुंह से किसी को बुरा ना बोलें क्योंकि आप सबके बुरे बन सकते हैं। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन को और बढ़िया बनाने की कोशिश करते नजर आएंगे जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश होंगे और अपने प्रिय के परिवार वालों से मिलकर उन्हें अपने दिल का हाल सुनाएंगे।
मीन
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। परिवार में खुशी आएगी। कोई नई इनकम आने की संभावना दिखाई देगी, जिससे सभी लोग बड़े उत्साहित नजर आएंगे। आपका कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर होगा, जिससे आप बिजनेस में भी रिस्क लेंगे। इन्वेस्टमेंट के हिसाब से आज का दिन सामान्य है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ज्यादा अच्छा रहेगा। शादीशुदा लोग अपने गृहस्थ जीवन में प्रेम के अंकुर फूटते देख खुश नजर आएंगे। प्रेम जीवन में आप अपने प्रिय के सामान्य व्यवहार से थोड़े से कंफ्यूज होंगे। ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको अपने प्रिय से खुलकर बात करनी चाहिए। आपके काम में आपका कॉन्फिडेंस साफ नजर आएगा
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2022, 2031, 2040 2060,
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है।
उमेश मलिक ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
मुजफ्फरनगर । शुक्रवार को शुकतीर्थ व कासमपुरा में आयोजित प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की गयी व भविष्य की योजनाओं पर विचार किया गया। भाजपा विधायक उमेश मलिक ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता सबसे अनुशासित और पार्टी की नीतियों के प्रति समर्पित हैं।
शुकतीर्थ स्थित जाट धर्मशाला में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बुढ़ाना क्षेत्र के भाजपा विधायक उमेश मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के छह वर्ष और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की साढे तीन वर्ष की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भारत ने विश्व में सबसे अच्छा काम किया है। हर तरफ विकास हो रहा है। इसका लाभ सभी को मिल रहा है। प्रशिक्षण शिविर के अंतिम सत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. वीरपाल निर्वाल ने कहा कि लगनशीलता, प्रबन्धन व अनुशासन कार्यकर्ताओं की पहचान बननी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नेतृत्व कार्यकर्ताओं को ऊर्जा प्रदान करता है। कोरोना महामारी के काल में भाजपा सरकारों ने एक मजबूत संदेश विश्व को दिया है। केन्द्र व राज्य की सरकारों द्वारा जनता को आवास, भोजन, स्वास्थ्य की व्यवस्था प्रदान की जा रही है। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के देश ने कीर्तिमान बनाया है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. वीरपाल सहरावत ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। इस दौरान मुख्य रूप से मण्डल महामंत्री अरूण कुमार, योगेश गुर्जर, अजय कृष्ण शास्त्री, चौ. ब्रजवीर सिंह, प्रदीप निर्वाल, नीरज रॉयल शास्त्री, महेन्द्र चौहान, उत्तम सिंह, विजय राठी, योगेन्द्र वर्मा, मदनपाल सिंह आदि उपस्थित रहे। पं. रामकुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
तुर्की में भीषण भूंकप से भारी तबाही, सूख गया समुद्र, देखें वीडियो
https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322166681431646208
https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322163744621973504
अंकारा। एजियन सागर में शुक्रवार के आए भीषण भूकंप से तुर्की और यूनान में भारी तबाही हुई है । इसका केंद्र एजियन सागर में 16.5 किलोमीटर नीचे था। भूकंप की तीव्रता 6.6 दर्ज की गई है। अनेक इमारतें ढह गईं और बडी संख्या में लोगों के मरने या घायल होने की खबरें हैं। https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322163744621973504
पश्चिमी तुर्की के इजमिर शहर में भूकंप से भारी तबाही हुई है। शुरुआती खबरों में कई लोगों के मारे जाने और सैकड़ों के घायल होने की सूचनाएं हैं। जिस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आनी शुरू हुई हैं, उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बड़े पैमाने पर जान-माल का नुकसान हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322166681431646208
भूकंप की वजह से इजमिर शहर में इमारतों और अन्य भवनों को काफी नुकसान पहुंचा है। समुद्र के किनारे सूख गए। ताजा जानकारी के मुताबिक, भूकंप से इजमिर में अब तक छह लोगों की मौत हो गई है जबकि 202 घायल बताए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका ने ट्वीट कर कहा है कि इजमिर शहर में 38 एम्बुलेंस, दो एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर और 35 मेडिकल टीम बचाव का काम कर रहे हैं। यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 6.9 थी। इसका केंद्र समोस के ग्रीक द्वीप से 13 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था।https://twitter.com/ragipsoylu/status/1322163744621973504
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...