रविवार, 11 अक्टूबर 2020

इस बार नवमी और दशहरा एक ही दिन होगा


इस बार नवरात्र 17 अक्टूबर से शुरू होंगे। इस बार नवमी व दशहरा एक ही दिन मनाया जाएगा। 


अधिक मास 16 अक्टूबर को खत्म होगा इसके बाद अगले दिन नवरात्रि की घट स्थापना की जाएगी। 25 को दशहरा होगा। 


अक्टूबर माह हिंदी पंचांग के हिसाब से बहुत खास रहेगा। इस माह में नवरात्र, दशहरा और शरद पूर्णिमा जैसे पर्व मनाए जाएंगे। गुरुवार को अधिक मास की पूर्णिमा रहेगी। अधिक मास 3 साल में एक बार आता है। इस वजह से इस पूर्णिमा का विशेष महत्व है। कोरोना महामारी में पिछले 6 महीने से धार्मिक कार्यक्रमों पर असर पड़ा है। इसमें नवरात्र, गणेश उत्सव, जन्माष्टमी सहित कई पर्व मंदिरों की बजाय घरों में ही मनाए गए।


अक्टूबर महीने में आएंगे कई खास तीज-त्योहार, कमला एकादशी पर पूजा-पाठ के बाद दान का है महत्व


13 अक्टूबर को अधिक मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी है।


16 अक्टूबर को अधिक मास की अमावस्या है। इस दिन अधिक मास खत्म होगा।


17 तारीख को आश्विन मास के नवरात्र शुरू हो रहे है। इस दिन घट स्थापना होगी।


20 अक्टूबर को अंगारक विनायकी चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश के लिए व्रत करें।.


24 तारीख को दुर्गा अष्टमी है। इसे महाष्टमी भी कहते हैं। इस दिन देवी दुर्गा की विशेष पूजा करें व व्रत रखें।


25 अक्टूबर को दुर्गा नवमी है। इस दिन छोटी कन्याओं को भोजन कराने की परंपरा है। कन्याओं को धन का दान दें और शिक्षा से संबंधित चीजें भेंट करें। दशहरा भी इसी दिन है। श्रीराम के साथ ही शमी के पेड़ की भी पूजा इस दिन की जाती है।


27 अक्टूबर को पापांकुशा एकादशी है। यह व्रत सभी पापों का प्रभाव खत्म करने वाला माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के लिए व्रत करें।


30 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा है। मान्यता है कि इस तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण ने गोपियों के साथ रास रचाया था। यह श्री कृष्ण की भक्ति का दिन है। इस दिन महालक्ष्मी का पूजन भी करें।


31 अक्टूबर से कार्तिक मास शुरू हो जाएगा। पंचांग भेद से इस दिन पूर्णिमा है।


सुनील त्यागी जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी होंगे

मुजफ्फरनगर । मंसूरपुर के श्री सिद्ध बाबा साहब मंदिर सोंहन्जनी तगान में हुई सर्वसमाज की बैठक में आगामी जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए वार्ड 27 से पूर्व प्रधान सुनील त्यागी को सर्वसम्मति से उम्मीद्वार घोषित गया।सर्वसमाज की बैठक में आपसी मतभेद भुलाकर सुनील त्यागी को मजबूती से चुनाव लडाने का निर्णय लिया गया।बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरीश त्यागी,ग्राम प्रधान नीशू त्यागी, कालूराम त्यागी,राजेश मास्टर,राकेश शर्मा,मेंहदी हसन,संजय,वहीदुद्दीन,हरिओम कश्यप,महेन्द्र पाल अदि समेत सभी बिरादरियों के लोग मौजूद रहे।


फैक्ट्री गोदाम में मिली गार्ड की लाश

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर एक फैक्ट्री के गोदाम से आज एक गार्ड की लाश मिली। सुबह लाश मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया है कि आज नई मंडी थाना क्षेत्र में जानसठ रोड स्थित एक फैक्ट्री के गोदाम से एक व्यक्ति की लाश मिली। वह उसकी चक्की में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था। घुटना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। बाद में उसकी शिनाख्त पंकज पुत्र जयपाल शर्मा निवासी बेलडा थाना भोपा के रूप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


पोस्टर में झलका महिला उत्पीड़न का दर्द


मुजफ्फरनगर । एसडी कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्रांगण में ग्रह विज्ञान संकाय द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेकों छात्राओ ने प्रतिभाग किया तथा मनमोहक पोस्टर बनाएं । हर वर्ष 11 अक्टूबर 2020 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है बालिका दिवस के आयोजन का मूल उद्देश्य बालिकाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. सालों से चली आ रही बाल विवाह प्रथा ,दहेज और कन्या भ्रूष हत्या जैसी रुढ़िवादी प्रथाएं काफी प्रचलित हुआ करती थी आधुनिक युग में लड़कियों को उनके अधिकार देने और उनके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रयास किये जा रहे हैं.


बालिकाओं को समान अधिकार दिलवाना तथा बालक तथा बालिकाओं में असमानता को खत्म करना हैं। इस उपलक्ष पर प्राचार्य डॉक्टर सचिन गोयल ने सभी छात्राओं को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा उन्हें संदेश दिया कि हमारा महाविद्यालय सदैव से छात्राओं को उनके समान अधिकार प्रदान करता तथा उन्हें आगे बढ़ने का मौका देता है तथा बालिकाओं का समाज के विकास में अत्यधिक महत्वपूर्ण योगदान है जब एक छात्र शिक्षित होता है तो वह अकेला शिक्षित होता है परंतु जब एक छात्रा शिक्षित होती है तब वह एक घर नहीं बल्कि दो घरों को शिक्षित करती है जिस घर बेटी होती है वह घर स्वर्ग समान होता है। 


इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रह विज्ञान विभाग अध्यक्ष श्रीमती नीतू गुप्ता, स्वाति ,पिंकी,विपाशा, ज्योती विन्शु ,गुँजन, मानसी अरोरा , नूपुर ,संकेत जैन , सौरभ शर्मा, कमर राजा एकता मित्तल, सपना , सोनम ,आकांशा, गरिमा आदि का योगदान रहा।


सिविल लाइन क्षेत्र में अवैध तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, दो गिरफ्तार

मुज़फ्फरनगर l सिविल लाइन पुलिस ने पकड़ी तमंचा फैक्ट्री, मौत का सामान बनाने वाले दो असलहा तस्करों को भी किया गिरफ्तार, एसपी देहात नेपाल सिंह ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।


अवैध तमंचा फैक्ट्री जब्त, 02 अभियुक्त गिरफ्तार


थाना सिविल लाइन, जनपद मुजफ्फरनगर


अवगत कराना है कि आज दिनांक 11.10.2020 को थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम


1. इलियास पुत्र समयदीन निवासी मोहल्ला महमूदनगर थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर।


2. दीनू उर्फ़ दीन मौहम्मद पुत्र मुल्ला कासिम निवासी मोहल्ला हाजीपुरा थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर।


बरामदगी का विवरण


1. 10 तमंचे 315 बोर


2. 03 अधबने तमंचे 12 बोर


3. 11 नाल अधबनी 12 बोर


4. 18 जिन्दा कारतूस 12 बोर


5. 24 खोखा कारतूस 12 बोर


6. 04 खोखा कारतूस 315 बोर 


7. अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण—– 01 वेल्डिंग मशीन, 01 बरमा मशीन, 01 पेचक्स, 07 रेती छोटी बड़ी, 01 हथोडी, 01 प्लास, 01 पल्टा,12 स्परिंग, रेगमाल, तथा भारी मात्रा में लोहे की पत्ती, ट्रेगर 16, 10 हैमर, 03 बॉडी ट्रेपर, 10 ब्लेड, वेल्डिंग रोड के पत्ते 02 आदि।


सपा कार्यकर्ताओं ने किया जय प्रकाश नारायण को याद


मुजफ्फरनगर। सपा के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया की आज सपा कार्यालय महावीर चौक मुजफ्फरनगर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जयंती मनाते हुए सपा नेताओं कार्यकर्ताओ ने उनके स्वछ लोकतंत्र के लिए सँघर्ष पर विचार किये सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया।


मुख्य वक्ता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि जयप्रकाश नारायण जी पूरे भारत मे सबसे लोकप्रिय नेता लोकनायक थे उन्होंने कहा कि जयप्रकाश नारायण जी को आजादी की लड़ाई का सबसे निडर नेता के साथ आजाद भारत की राजनीति का भी सबसे बड़ा नेता माना जाता हैं,प्रमोद त्यागी ने कहा कि उनको 2 बार पूरे देश की जनता की इच्छा पर प्रधानमंत्री बनने का मौका था लेकिन उन्होंने राजनैतिक त्याग की इतनी बड़ी मिसाल पेश की उन्होंने यह कहकर की मैं प्रधानमंत्री बनना नही चाहता बल्कि प्रधानमंत्री बनाने में यकीन करता हूं।


प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,जिला महासचिव जिया चौधरी,जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा नेता महेश बंसल,सपा नेता बॉबी त्यागी,जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा डॉ नूरहसन सलमानी,सपा युवजन सभा प्रदेश सचिव अरशद मलिक,जिलाध्यक्ष मजदूर सभा नासिर राणा,जिलाध्यक्ष समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ डॉ इसरार अल्वी,सपा नेता गुफरान तेवड़ा,सपा नेता दिलशाद क़ुरैशी,पूर्व जिलाध्यक्ष सपा युवजन सभा शमशेर मलिक,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन,यूसुफ गौर हनी,सलमान त्यागी,वसीम राणा,डॉ हनीफ अंसारी,राव सलीम,फरमान सोनू,जावेद अली,नवेद अलीआदि मौजूद रहे।


सीबीएसई 10 वीं और 12वीं के सैंपल पेपर जारी


 


नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच स्कूल कालेज बंद रहने से शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है । यूपी में 19 अक्टूबर से स्कूल खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई है। अभी स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए जुलाई में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती करने की घोषणा के बाद इसके अनुरूप सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए बचे हुए 70 फीसदी पाठ्यक्रम के साथ सैंपल प्रश्नपत्र जारी किया है। छात्र अब सीबीएसई की आधिकारिक वेबसााइट cbseacademic.nic.in पर जाकर कक्षा 10, 12 के सभी विषयों के सैंपल पश्नपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।


12वीं में पहली बार क्षमता आधारित सवाल पूछे जाएंगे


सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा के लिए जारी सैंपल प्रश्नपत्र में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। जिसके तहत 12वींबोर्ड परीक्षा के दौरान पहली बार छात्रों से क्षमता आधारित (कॉम्पिटेंसी बेस्ड) सवाल पूछे जाएंगे। प्रश्ननपत्र में इन सवालों की संख्या कुल पूछे गए प्रश्नों की तुलना में 10 फीसदी होगी। तो वहीं 10वीं बोर्ड परीक्षा में इस बार क्षमता आधारित सवालों की संख्या में बढ़ोतरी की है। जिसके तहत  प्रश्नपत्र में तकरीबन 20 फीसद सवाल क्षमता आधारित होंगे।


पिछले बार ऐसे सवालों की संख्या 10 फीसदी थी। सीबीएसई से मिली जानकारी के मुताबिक यह बदलाव केवल आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए ही किए गए हैं। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इस सैंपल प्रश्नपत्र को देखकर अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।


नहर में गिरी कार रुड़की के तहसीलदार सहित तीन की मौत

बिजनौर l नेशनल हाईवे 74 पर पूर्वी गंगा नहर में गाड़ी गिरने से तहसीलदार रुड़की सहित तीन की मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू चलाते हुए तीनों के शवों को नहर से बाहर निकाल लिया है। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


शनिवार की देर रात रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा नैनीताल से रुड़की लौट रही थी। रात में 12:00 के बाद उनकी गाड़ी नजीबाबाद के पास सरवन पुर नहर पर पहुंची तो ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। गाड़ी नहर में गिरने से तहसीलदार सुनैना राणा उनके अर्दली और ड्राइवर की मौत हो गई खबर लगते ही बिजनौर पुलिस प्रशासन का अमला घटनास्थल पर पहुंच गया। आनन फानन गोताखोर नहर में उतार दिए गए और रेस्क्यू चलाया गया। सुबह करीब 8:00 बजे तहसीलदार की गाड़ी और तीनों सब नहर से निकाल लिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि नहर में बहाव काफी तेज था। जिसके चलते रह रेस्क्यू अभियान में भी दिक्कतें आई हालांकि तीनों के सब नहर से निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने बताया कि रुड़की तहसीलदार नैनीताल से एक ट्रेनिंग करने के बाद लौट रही थी। तहसीलदार सुनैना राणा मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की रहने वाली थी।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सिफारिश पर हाथरस कांड की जांच अब सीबीआई के के हाथ

हाथरस l उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए कथित गैंगरेप और मौत केस की जांच को सीबीआई ने अपने हाथों में ले लिया है। अधिकारियों ने कहा कि जांच एजेंसी के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है और प्राथमिकी दर्ज किए जाने के तुरंत बाद फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ जांच दलों को अपराध स्थल पर भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस केस की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की थी। अधिकारियों ने शनिवार देर शाम इस बात की जानकारी दी। बता दें कि 14 सितंबर को 19 वर्षीय दलित युवती के साथ कथित तौर पर चार युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता का इलाज के दौरान दिल्ली के सफदरजंग अस्पातल में 29 सितंबर को मौत हो गई थी।


14 सितंबर को हुए इस घटना के बाद पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धारा में मामला दर्ज कर लिया था। चारों आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में हैं। घटना के बाद पीड़िता कई दिनों तक बेसुधी के हालत में रही। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां पर 29 सितंबर को उसकी मौत हो गई।मौत के बाद पीड़िता के शव को लेकर परिजन उसी दिन हाथरस चले गए। यहां पर 29-30 सितंबर की दरम्यानी रात पीड़िता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि हमें अंतिम समय में अपनी बच्ची को देखने नहीं दिया गया और प्रशासन ने पुलिसिया पहरेदारी में रात 2.30 बजे अंतिम संस्कार कर दिया। गैंगरेप और पुलिस-प्रशासन की लापरवाही के खिलाफ चल रहा प्रदर्शन रात में अंतिम संस्कार किए जाने की घटना के बाद और तेज हो गया l


विरोध बढ़ता देख सरकार ने एसआईटी जांच बिठा दी। तीन सदस्यीय एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर यूपी सरकार ने हाथरस पुलिस अधीक्षक, डीएसपी, इलाके के इंस्पेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया था। इनके कामों में लापरवाही की बात सामने आई थी। बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश कर दी। अब सीबीआई ने केस को अपने हाथों में ले लिया है।


शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

66 की हुई रेखा, मिलिए उनके परिवार से

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा 66 साल की हो गई हैं। 10 अक्टूबर, 1954 को मद्रास में जन्मीं रेखा के बारे में तो लोग काफी कुछ जानते हैं, लेकिन उनके परिवार के बारे में लोगों को कम ही जानकारी है। मसलन रेखा कितने बहन-भाई हैं। बता दें कि रेखा के पैदा होने तक उनके पेरेंट्स ने शादी नहीं की थी। इसके अलावा, उनके पिता यानी जैमिनी गणेशन के संबंध चार महिलाओं से रहे थे। रेखा सात बहन और एक भाई हैं।


 रेखा तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर रामास्वामी (जिन्हें जैमिनी गणेशन के नाम से जाना जाता है) की बेटी हैं। रेखा के अलावा जैमिनी की 7 संतानें (एक बेटा और छह बेटियां) और हैं।



क्रांति सेना 15 को कचहरी में देगी धरना


मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना अध्यक्ष  ललित मोहन शर्मा के आह्वान पर 15 अक्टूबर को क्रांति सेना द्वारा कलेक्ट्रेट पर किया जाएगा धरना प्रदर्शन। जिसकी तैयारियों को लेकर जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी के नेतृत्व में आज मंसूरपुर क्षेत्र के भटौडा व मुनव्वरपुर के गांव में एक मीटिंग हुई। जिसकी अध्यक्षता चन्द्रपाल एवं संचालन नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने किया। मीटिंग को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष मुकेश त्यागी ने सभी को हिंदुत्व व राष्ट्र की रक्षा हेतु क्रांति सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को कहा एवं कार्यक्रम की जानकारी दी। मीटिंग में उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखें एवं कुछ समस्याओं से भी अवगत कराया जिन्हें पार्टी पदाधिकारियों ने जल्द ही समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया। इस दौरान महकार सिंह, शैलेंद्र शर्मा, योगेन्द्र बिहारी,चौधरी चन्द्र सिंह, चौधरी बच्चू भगतजी, चौधरी सेठपाल जी ,चौधरी ऋषिपाल , चौधरी अजब सिंह जी, चौधरी नरेश सिंह ,चौधरी भवर सिंह, चौधरी किरण सिंह, चौधरी अभिषेक अवाना, चौधरी प्रदीप कुमार,चौधरी रामपाल सिंह, चौधरी राजेंद्र सिंह, चौधरी सोनू कुमार, चौधरी ब्रजपाल सिंह,एवं धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार,ओमपाल सिंह, समरपाल, राजकिशोर ,राजबीर सिंह, जोनी,डॉ धन प्रकाश सैनी, आकाश कुमार सैनी ,नरेश कुमार सैनी ,धर्मवीर सिंह ,आदि उपस्थित रहे।


सर ये माफिया मुझे मार डालेंगे : पायल घोष की मोदी से गुहार


नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष ने अब अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। 


पायल घोष ने ट्वीट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। पायल ने पीएमओ, पीएम मोदी और राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करते हुए ट्वीट किया। पायल ने लिखा, 'ये माफिया गैंग मुझे मार डालेंगे सर और मेरी मौत को आत्महत्या या कुछ और बता डालेंगे।'


बता दें कि इससे पहले पायल ने अपने लिए वाई-सिक्योरिटी की डिमांड की थी। उस वक्त पायल ने कहा था कि जबसे उन्होंने अनुराग कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी तभी से उन्हें और उनके वकील की जान को खतरा है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 11 अक्टूबर 2020


 


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 11 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - रविवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - शरद*


⛅ *मास - अधिक अश्विन*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - नवमी शाम 05:53 तक तत्पश्चात दशमी*


⛅ *नक्षत्र - पुष्य 12 अक्टूबर रात्रि 01:19 तक तत्पश्चात अश्लेशा*


⛅ *योग - सिद्ध रात्रि 10:54 तक तत्पश्चात साध्य*


⛅ *राहुकाल - शाम 04:49 से शाम 06:17 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:33* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:16* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - रविपुषयामृत योग (सूर्योदय से रात्रि 01:19 तक)*


 💥 *विशेष - नवमी को लौकी नही खाना है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *किसी की मृत्यु पर* 🌷


🔥 *अगर किसी की मृत्यु हो गई है और आप स्मशान जाते हैं तो उसकी चिता में एक रुद्राक्ष का मोती अवश्य ड़ाल दें इससे उस आत्मा को दूसरी आत्मायें अटकाती नहीं हैं उसका मार्ग सुलभ हो जाता है।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


रोटियां बनाते समय सबसे पहले गाय और कुत्ते के लिए एक-एक रोटी अवश्य निकालें। लेकिन उस रोटी को ऐसे ही सूखने ने दें। ताजी रोटी ही खिलाएं। इस कार्य को नियमित रुप से करना चाहिए। इससे आपकी धन संबंधित समस्याएं दूर होती हैं। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनती है।


🌷 *दरिद्रता नाश करने के लिये* 🌷


🌞 *सूर्य नारायण को प्रार्थना करें, जल चढ़ायें ।*


🥛 *चावल और गाय के दूध की खीर बनायें और सूर्य देव को भोग लगायें ।*


🍚 *इतवार को बिना नमक के भोजन करने को कहा गया है ।*


👉🏻 *ऐसा कुछ समय तक करने से दरिद्रता दूर होती है, इसमें शंका नही ।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞तिजोरी में सफेद कौड़ियों और चांदी के सिक्कों को एक साथ रखें मान्यता है कि इससे तिजोरी में पैसों की कमी नहीं रहती है। इसके अलावा किसी पीले रंग के कपड़े में कौड़ियों को हल्दी में रंगकर तिजोरी में रखने से भी बरकत बनी रहती है।


 


🌷 *आँवला अचार* 🌷


🍏 *आँवला सर्वश्रेष्ठ रसायन है | यह त्रिदोषशामक, विशेषत: पित्तशामक तथा दीर्घायुष्य, आरोग्यता, बल, ओज व शक्ति प्रदान करनेवाला है | यह मस्तिष्क व ह्रदय को ताजगी, ठंडक व शक्ति देता है | बुढापे को दूर कर चिरयौवन प्रदान करता है | इसके सेवन से स्वप्नदोष, श्वेतप्रदर की तकलीफ, चेहरे के फोड़े-फुँसी, आँखों की जलन तथा रक्ताल्पता (anaemia) दूर होती है |*


👉🏻 *वर्षभर किसी-न-किसी रूप में आँवले का सेवन अवश्य करना चाहिए पर शुक्रवार व रविवार को न करें |*


पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


परम एकादशी - 13 अक्टूबर 2020


 


पापांकुशा एकादशी - 27 अक्टूबर 2020


 


प्रदोष


 


14 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( कृष्ण )


 


28 अक्‍टूबर ( बुधवार ) प्रदोष व्रत ( शुक्ल


 


अमावस्या


 


शुक्रवार, 16 अक्टूबर आश्विन अमावस्या (अधिक)


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज परिवार की स्थिति पर चर्चा करेंगे अपनी मां से आज कोई खास बात करेंगे, जिससे दिल में शांति का एहसास होगा। काम को लेकर किए गए प्रयास सफलता दायक साबित होंगे और आपको अपनी कार्यालय के काम से कहीं जाने का आर्डर मिल सकता है, इसलिए आज का दिन व्यस्त रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आपसी समझदारी के साथ आगे बढ़ेगा और जीवनसाथी आपके काम में आपको मदद भी देगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के प्यार में रंगे नजर आएंगे और काफी रोमांटिक फील करेंगे। कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले आपके लिए फायदेमंद रहेंगे। आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहेगा।


वृष 


आज आप उत्साह से लबरेज रहेंगे। घर का माहौल शांति देगा। आप अपने दोस्तों से काफी क्लोज रहेंगे और काफी वक्त उनके साथ बिताएंगे। अपनी इनकम को बढ़ाने का कोई नया आइडिया दोस्तों को दे सकते हैं, जिस पर विचार विमर्श अच्छा खासा होगा और पूरा दिन लगभग व्यस्त रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज थोड़ा सा कमजोर रहेगा, इसलिए शांति बनाए रखने में ही भलाई है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के आर्थिक मामलों में हस्तक्षेप करने से बचें। घर में शुभ काम होगा और सेहत अच्छी रहेगी।


मिथुन 


आज का दिन परिवार वालों के नाम करेंगे, अच्छा खाएंगे और खूब आराम करेंगे। यदि कोई मकान खरीदने की योजना बनाई है, तो आज उसके बारे में आगे बात बढ़ेगी। जीवनसाथी की समझदारी आपको प्रत्यक्ष रूप से नजर आएगी और परिवार के मामलों में उनका अच्छा खासा हस्तक्षेप होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय के प्यार में काफी खुश नज़र आएंगे और आज के दिन को उनके साथ इंजॉय करने में बिताना पसंद करेंगे। आज खाली समय में आने वाले सप्ताह की तैयारी करेंगे।


कर्क 


आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा क्योंकि आपके काम आज गति पकड़ेंगे। पुराने लंबित सभी कामों को आज निपटाने की कोशिश करेंगे, जिससे काफी व्यस्त भी रहेंगे और थोड़ा सा थकावट महसूस करेंगे, फिर भी आपकी सेहत अच्छी रहेगी। किसी सरकारी योजना का लाभ उठाने की कोशिश करेंगे और उसमें सफल भी रह सकते हैं। परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। गृहस्थ जीवन को लेकर मन में शंकाएं रहेंगी लेकिन कोई भी परेशानी की बात नहीं है, इसलिए खुश रहे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज किसी बात को लेकर शक्की हो सकते हैं।


सिंह 


आज का दिन उतार-चढ़ाव के बीच गुजरेगा। कई काम आपका ध्यान आकर्षित करेंगे, जिससे आप भागदौड़ में ही दिन बिता देंगे और आराम नहीं कर पाएंगे। सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बढ़िया रहेगा। जीवनसाथी मददगार रहेगा और आप उनके साथ अपनी कुछ परेशानियों को जाहिर करेंगे। ससुराल पक्ष से झगड़ा होने की नौबत आ सकती है, इसलिए सावधानी रखना जरूरी होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते से संतुष्ट होंगे और इस वजह से उनके चेहरे पर मुस्कुराहट भी होगी।


कन्या 


आज का दिन आपको नई ताजगी देगा। आपकी इनकम अच्छी रहेगी और प्रेम जीवन बिता रहे लोग खुलकर अपने मनोभावों को प्रदर्शित करेंगे। इससे आपके अंदर स्वच्छंदता बनेगी, खर्चों पर निरंकुशता को ध्यान में रखना होगा, नहीं तो समस्या आ सकती है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण रहेगा, इसलिए कोई भी ऐसा काम ना करें, जिससे भाग्य प्रबल होने से कुछ काम बिना मेहनत के भी पूरे होंगे, जिससे आपको खुशी मिलेगी। परिवार के लोगों का सपोर्ट मिलेगा।


तुला 


खुद पर भरोसा हो, तो कोई काम मुश्किल नहीं। आज यही आपके साथ होगा। खुद पर भरोसा रखेंगे, जिससे काम सफल होते चले जाएंगे। आज मन में अपने काम और खुद की काबिलियत को लेकर गजब का उत्साह मिलेगा। आज अपने परिवार को लेकर कुछ खास करने की सोचेंगे और परिवार में खुशियां आएंगी, किसी मंदिर जाकर कुछ देर दर्शन करेंगे और शांति महसूस करेंगे। शादीशुदा जातकों का गृहस्थ जीवन आपसे ज्यादा ध्यान देने की गुजारिश करेगा। प्रेम जीवन बिताने वाले लोग अपने दोस्त की सहायता से परिवार वालों को अपने प्रिय से मिलवा सकते हैं जिससे आपके रिश्ते में गहराई बढ़ेगी।


वृश्चिक 


आज का दिन आपको किसी अच्छी यात्रा पर लेकर जा सकता है। यह यात्रा आपके काम के सिलसिले में भी होगी और उसके साथ-साथ आप घूमने की प्लानिंग भी बना सकते हैं। इससे ना केवल आपको अच्छा लगेगा बल्कि आप मानसिक रूप से भी तरोताजा हो जाएंगे। किसी बात को लेकर भ्रम की स्थिति रहेगी और जीवन साथी से कोई तनाव है, तो उसे दूर करने के लिए उनसे बातचीत करें। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज थोड़े से निराश हो सकते हैं क्योंकि आपका प्रिय गुस्से में आकर भला बुरा कह सकता है। शांति से काम लेना आपके लिए हितकर रहेगा। अपनी सेहत का भी थोड़ा ध्यान जरूर रखें। आज आपके किसी दोस्त को आपकी मदद की दरकार होगी।


धनु 


आज आपको थोड़ा संभल कर रहना पड़ेगा। आज किसी नए काम को हाथ में लेना अच्छा नहीं होगा। उसमें समस्या आ सकती है, इसलिए पुरानी योजनाओं को भी आगे बढ़ाने की कोशिश करें। कानूनी कामों से बचकर रहें। गड़बड़ी होने से आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। आप योग्य और बुद्धिमान हैं। इसी अनुभव का फायदा उठाकर अपनी गृहस्थी को खुशनुमा बनाने की कोशिश करें। यदि आप प्रेम जीवन बिता रहे हैं, तो आज अपने मन में चल रही बेचैनी को दूर करने के लिए अपने प्रिय से बात करें और उनके साथ कुछ वक्त गुजारें। किसी संपत्ति को लेकर घर में विवाद संभव है, इसलिए सावधानी बरतें।


मकर 


मन में एकांत की भावना रहेगी, लेकिन खुद को अकेला समझने से बचें क्योंकि इससे आपका आत्मविश्वास कमजोर हो सकता है। वैसे आपके पास साहस की कोई कमी नहीं रहेगी और अचानक से बिगड़े हुए काम भी बनने लगेंगे, जिससे आपको बहुत खर्च होगा। आज जीवन साथी आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाने की पूरी कोशिश करेगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपनी बातों और अपने लुभावने अंदाज से अपने प्रिय को खुश रखेंगे और उनके साथ अपनी फ्यूचर योजनाओं को शेयर करेंगे। आपकी सेहत भी मजबूत रहेगी।


 


कुंभ 


आज के दिन परिवार के लोगों का साथ मिलेगा। उनकी मदद से किसी काम को करने में आप सफल रहेंगे, जिससे आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी हो सकती है। अपने कार्यालय में किसी भी प्रकार के विवाद से बचने की कोशिश करें। शादीशुदा लोगों के जीवन में आज का दिन थोड़ी रूमानियत भर देगा, जिस से आप काफी रोमांटिक महसूस करेंगे और आप अपने ससुराल पक्ष के लोगों से मिलकर खूब बातें करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग शादी के सपने देखना शुरू कर देंगे क्योंकि आपका अच्छा समय आ गया है।


मीन 


उधार दिया हुआ, पैसा वापस मिलने का समय आ गया है। अपनी संतान को लेकर काफी आश्वस्त रहेंगे और उनकी तरफ से कोई अच्छा समाचार मिल सकता है। गृहस्थ जीवन को लेकर थोड़ी सावधानियां जरूरी होगी क्योंकि इससे विचारों में मतभेद समस्या का कारण बन सकता है। आप के कार्यालय में आप की स्थिति मजबूत रहेगी और आपका काम सर चढ़कर बोलेगा। ओवर कॉन्फिडेंट होने बचना होगा। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज आपने रिश्ते से काफी खुश नजर आएगे और इसलिए अपने प्रिय के लिए कोई गिफ्ट लेकर आएंगे।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29 


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92 


 


 


 


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।


नवरात्र में राशि के अनुसार करिये पूजा, प्रसन्न होंगी जगदंबा


नवरात्र पर मां दुर्गा के भक्त यदि अपनी राशि के अनुसार मां की पूजा तथा दुर्गा सप्तशती का पाठ करेगें तो इससे उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। दुर्गा सप्तशती का पाठ करना नवरात्र का विशेष पूजन होता है, लेकिन यदि आप समय की कमी के चलते सप्तशती के पूरे पाठ नहीं कर सकते तो अपनी राशि अनुसार दुर्गा सप्तशती का पाठ कर मां की कृपा प्राप्त कर सकते हैं। 


मेषः मंगल प्रधान राशि के इन लोगों को दुर्गा सप्तशती के पहले अध्याय का पाठ करना चाहिए।


वृषः शुक्र प्रधान राशि वालों को दुर्गा सप्तशती के दूसरे अध्याय का पाठ करना चाहिए।


मिथुनः बुध ग्रह से प्रभावित लोगों को दुर्गा सप्तशती के सातवें अध्याय का पाठ करना चाहिए।


कर्क: चन्द्रमा प्रधान कर्क राशि के लोगों को दुर्गा सप्तशती के पांचवे अध्याय का विधिवत पाठ करना चाहिए।


सिंहः सूर्य प्रधान राशि वालों के लिए दुर्गा सप्तशती के तीसरे अध्याय का पाठ करना चाहिए।


कन्याः बुध प्रधान राशिवालों को दुर्गा सप्तशती के दसवें अध्याय का विधिवत पाठ करना चाहिए।


तुलाः शुक्र ग्रह के अनुकूल प्रभाव पाने के लिए आपको दुर्गा सप्तशती के छठे अध्याय का पाठ करना चाहिए।


वृश्चिकः मंगल प्रधान राशि के लोगों को दुर्गा सप्तशती के आठवें अध्याय का पाठ लाभ देगा।


धनु: गुरू ग्रह से प्रभावित राशि होने के कारण दुर्गा सप्तशती के ग्यारहवें अध्याय का पाठ करने से समस्त कष्टों से मुक्ति मिलेगी।


मकरः शनि प्रधान मकर राशि वालों को दुर्गा सप्तशती के आठवें अध्याय का विधिवत पाठ करना शनि से मनवांछित फल मिलेगा।


कुंभ: शनि से प्रभावित इस राशि के लोगों को दुर्गा सप्तशती के चैथे अध्याय का पाठ करने से इन्हें जीवन में सुख-समृद्धि मिलेगी।


मीन: गुरू प्रधान मीन राशि के लोगों को दुर्गा सप्तशती के नौवें अध्याय का पाठ करने से लाभ होगा।


कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने किया कृषि विज्ञान केंद्र के प्रसासनिक भवन का शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ 

 


 मुजफ्फरनगर l सिखेड़ा थाना क्षेत्र के सिखेड़ा झाल स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर आज प्रशासनिक भवन का शिलान्यास कार्यक्रम कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ,केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री विजय कश्यप ,विधायक विक्रम सैनी, विधायक उमेश मलिक,जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ,किसान मोर्चा सजंय त्यागी, कुलाधिपति कृषि अधिकारी प्रोफेसर आरके मित्तल व कृषि अधिकारियों के द्वारा पूजन के साथ कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सबसे पहले शिलान्यास शिलापट का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। वही कार्यक्रम में कृषि अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया। वई कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के किसानो के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे lडॉ संजीव बालियान ने कहा कि पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे जानसठ कस्बे के अंदर से ही होकर गुजरेगा। और आगामी डेढ़ माह के भीतर ही नेशनल हाईवे निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।


19 अक्टूबर से खुलेंगे 9 से 12 तक के स्कूल


 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में बंद कक्षा 10 से 12 तक के लिए स्कूल 19 अक्तूबर से खुलेंगे। ये आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा। अभिभावकों की लिखित सहमति से ही विद्यार्थियों को बुलाया जा सकेगा।


उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि ये आदेश कन्टेनमेंट जोन पर लागू नहीं होगा। स्कूलों को दो पालियों में चलाया जाएगा। पहली पाली में कक्षा 9 व 10 और दूसरी पाली में कक्षा 11 व 12 के विद्यार्थियों को बुलाया जाए। एक दिन में एक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक विद्यार्थियों को ही बुलाया जा सकेगा। बाकी विद्यार्थियों को दूसरे दिन बुलाया जाएगा। विद्यालय में उपस्थिति के लिए लचीला रुख अपनाया जाएगा और किसी भी विद्यार्थी को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा।


डा शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था पहले की तरह जारी रहेगी। स्कूल बुलाने में उन विद्यार्थियों को प्राथमिकता पर रखा जाए, जिनके पास ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है। यदि विद्यार्थी घर पर रहते हुए ऑनलाइन पढ़ाई करना चाहें तो यह सुविधा उन्हें दी जाए। 


विद्यार्थियों के बीच 6 फुट की दूरी रखी जाएगी। हर पाली के बाद स्कूल सैनिटाइज किया जाएगा। स्कूलों में सैनेटाइजर, हैण्डवाश, थर्मल स्कैनिंग व प्राथमिक उपचार की व्यवस्था होगी। यदि किसी विद्यार्थी, शिक्षक या अन्य कर्मचारी को खांसी, जुखाम या बुखार के लक्षण होंगे तो उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेज दिया जाएगा। प्रवेश व छुट्टी के समय गेट पर सोशल डिसटेंसिंग का पालन करवाया जाएगा। एक साथ सभी विद्यार्थियों की छुट्टी नहीं की जाएगी। स्कूलों में यदि एक से अधिक प्रवेश द्वार हैं तो उनका उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा। स्कूल बस या वैन आदि को भी रोज सैनिटाइज करवाया जाएगा। विद्यालय प्रबन्धन द्वारा अतिरिक्त मात्रा में मास्क उपलब्ध रखे जाएंगे।  


स्वास्थ्य, स्वच्छता व अन्य सुरक्षा प्रोटोकाल के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है, जो माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिया है कि वे स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें।  


छापेमारी करने गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला ,दो कर्मचारी घायल

 


मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली में मोहल्ला सद्दीकनगर में बिजली चोरी की सूचना पर छापा मारने गई विद्युत निगम की टीम पर हमला कर दिया गया। कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट की गई। हमले में दो कर्मचारी घायल हो गए। पुलिस ने जेई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली।


कस्बे के मोहल्ला सद्दीकनगर में बिजली चोरी की सूचना पर विद्युत निगम की टीम जेई नीरज शर्मा के नेतृत्व में छापा मारने पहुंची थी। टीम में अन्य कर्मचारी भी शामिल थे। जेई नीरज शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान मोहल्ला निवासी नासिर के घर में बिजली चोरी पकड़ी गई, जिसके बाद नासिर पक्ष ने कर्मचारियों के साथ बदसलूकी शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने महिलाओं के साथ मिलकर टीम पर हमला कर दिया। टीम में शामिल अफसर किसी तरह जान बचाकर भागे, जिनमें से दो कर्मचारियों को महिलाओं ने बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की, जिसमें दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों कर्मचारियों को मुक्त कराकर उनका उपचार कराया। शाम के समय जेई नीरज शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने नासिर व अज्ञात महिलाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, आरोपी पक्ष की महिलाएं दोपहर के समय थाने पहुंची और विद्युत निगम की टीम पर दीवार फांदकर घर में घुसने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया, जिन्हें पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कहकर लौटा दिया।


दो युवकों के शव मिलने से सनसनी

मुजफ्फरनगर। खतौली में दो युवकों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। जीटी रोड पर एक युवक की लाश पडी मिलने से सनसनी फैल गई। उधर शहर के एक लापता युवक का शव खतौली थाना क्षेत्र में ही गंगनहर कावड़ पटरी मार्ग पर स्थित लोहे के पुल के समीप झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरु कर दी।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक विगत रात्रि राहगीरों ने एक युवक का शव जीटी रोड स्थित मिशन कंपाउंड में चर्च के बाहर संगदिग्द परिस्थितियों में देखा जिसके बाद राहगीरों ने शव के करीब जाकर उसे हिला डुलाकर देखा मगर युवक में कोई हरकत नही देख राहगीरों ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी, मौके पर पहुचीं पुलिस ने युवक को उठाकर नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहा चिकत्सकों ने उपचार के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया था। उधर पुलिस ने युवक की जेब से निकले आधार कार्ड से पहचान संजीव उर्फ सोनू पुत्र राधेलाल निवासी मोहल्ला गणेशपुरी के रूप में पुलिस ने शव की पहचान होने पर मामले की सूचना उसके परिजनों को दी, जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल पहुचें परिजन युवक के शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। वही पुलिस ने परिजनों को शांत कर युवक के शव का पंचानामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया था। आशंका जताई गयी है। युवक ने जहरीले प्रदार्थ का सेवन किया हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।


उधर दूसरी नगर के मोहल्ला पक्का बाग निवासी इक़बाल का 23 वर्षीय पुत्र दो दिन से घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। जिसकों परिजनों ने काफी तलाश किया मगर युवक का कही कोई सुराग नही मिला था। इस दौरान शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर घूम रहे लोगों ने गंगनहर कावड़ पटरी मार्ग पर स्थित लोहे के पुल के समीप किसी युवक का शव झाड़ियों में पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना लोगों ने कोतवाली पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुचकर शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भिजवा दिया। जहा शव की पहचान होने पर पुलिस ने युवक के परिजनों को मामले की सूचना दी, युवक की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिजनों में कोहराम मच गया। असप्तालं पहुचें परिजनों ने बिना पुलिस कार्यवाही के युवक के शव को घर ले आये। पुलिस ने युवक के शव का पंचानामा भरकर परिजनों को सौप दिया था। देर शाम युवक के परिजनों ने गमगीन माहौल में युवक के शव को सुप्रदेखाक कर दिया था। वही दो यूवकों के शव मिलने से ख़तौली में सनसनी फेली हुई थी।


मानव जीवन परमात्मा की अनुपम कृति : शांतनु महाराज


 


मुजफ्फरनगर। प्रबुद्ध गुरुकुल सिद्धकुटी एवं कामधेनु गऊशाला देवबंद के संचालक स्वामी शान्तनु महाराज ने कहा कि मानव जीवन परम पिता ईश्वर की अनुपम कृति है। जो मननशील और विचारशील है, वहीं मनुष्य है।


शहर के संतोष विहार में वैदिक संस्कार केंद्र पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य वक्ता स्वामी शान्तनु महाराज ने कहा कि जीवन में पहला गुरु माता, दूसरा गुरु पिता तथा तीसरा गुरु आचार्य है। अब माता मम्मी बन गई है, जो भारतीय संस्कृति का शब्द नहीं है। वेद कहते है- 'माता निर्माता भवति' अर्थात मां ही संतान का निर्माण करती है। संतों, आचार्यो और विद्वानों का सत्कार समाज की सनातन परंपरा है। अभिभावक पुत्र-पुत्रियों को संस्कारी बनाये। माता-पिता की सेवा पुण्य कर्म है। लालच, स्वार्थ, द्वेष से बचिए, तभी जीवन में शांति, ऊर्जा बचेगी। मांसाहार और नशे से बचकर युवा यज्ञ, योग, ब्रह्मचर्य का पालन करें। 


वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि संस्कार और संस्कृति केवल वाणी में नहीं, आचरण में दिखनी चाहिए। जातिवाद, भ्रष्टाचार और बेईमानी ने समाज को क्षति पहुँचाई है। आर्य समाज की ओर से स्वामी शान्तनु महाराज का अभिनंदन किया गया। गौ सेवा के लिए आठ हजार की धनराशि भेंट की गई। आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, जितेंद्र आर्य, डॉ. सतीश आर्य, राजेंद्र प्रसाद आर्य, योगेश्वर दयाल, जनेश्वर प्रसाद आर्य, सुरेंद्र दत्त शर्मा, गजेंद्र राणा, राजवीर सिंह, पुष्पेंद्र आर्य आदि मौजूद रहे।


--------------------------------


योग केंद्र का स्थापना दिवस मनाया

 


मुजफ्फरनगर। श्री राज योगासन केंद्र के स्थापना दिवस पर निरोगी जीवन में योग का महत्व बताया गया। कोरोना संक्रमण से शरीर की सुरक्षा के लिए साधिकाओं ने योग और प्राणायाम का अभ्यास किया।



परिक्रमा मार्ग स्थित केंद्र पर स्थापना दिवस का शुभारंभ दीप प्रज्वल्लन से हुआ। योग प्रशिक्षिका कीर्ति अहलावत ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग अपनाये। नियमित जीवनशैली, शुद्ध आहार और योगाभ्यास से शरीर रोगमुक्त बनेगा। मानसिक क्षमता में वृद्धि होगी। साधिकाओं प्रकृति, आकृति, रोजी, अनिता, अनन्या, आर्या आदि ने योगासन किये। गीत-संगीत के साथ नृत्य किया गया।


-


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...