गुरुवार, 6 अगस्त 2020

नवजोत सिद्धू की पत्‍नी का बड़ा बयान कहा-  लौट सकते हैंं भाजपा में 


चंडीगढ़। पिछले काफी समय से खामोश पूर्व मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह की पत्‍नी नवजोत कौर सिद्धू ने यह संकेत दिया है। उन्‍होंने खुद और पति के भाजपा में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा यदि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का साथ छोड़े तो पार्टी में वापसी पर विचार कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने आप के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी जमकर तारीफ की।


वह मानसा के भीखी के डेरा बाबा बलवंत मुनि जी में नतमस्तक हुईं और डेरे के गद्दीनशीन बाबा दर्शन मुनि जी से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीक की। डॉ. नवजोत कौरसिद्धू ने कहा कि वह पहले भी कहती थीं और आज भी अपने उसी स्टैंड पर कायम हैं कि यदि भाजपा अकाली दल का साथ छोड़ दे तो वापसी के बारे में सोचा जा सकता है।
डॉ. नवजोत ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब दिल्‍ली में सत्ता में आए थे तो उन्होंने अपनी सेहत पॉलिसी अरविेंद केजरीवाल के समक्ष रखी थी। इसे मानकर केजरीवाल ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोले और इसके माध्‍यम से उन्‍होंने वहां सेहत सेवाओं में चमत्कारी सुधार किए।


 जबलपुर में सेना के 70 जवान कोरोना पॉजिटिव 


जबलपुर। जबलपुर में सेना की विभिन्न इकाइयों में तैनात स्टाफ बड़ी संख्या में संक्रमित पाए गए हैं. अब तक 70 से ज्यादा जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. देश की रक्षा में दिन रात जुटे रहने वाले सैनिक भी कोरोना की जद में हैं। जबलपुर स्थित सेना की अलग-अलग रेजिमेंट और प्रशिक्षण संस्थानो में जवान संक्रमित हो रहे हैं. अब तक 70 से ज्यादा जवान कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बीते 3 दिन के अंदर ही जबलपुर शहर में करीब 45 सैनिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह सिलसिला लगातार यह सिलसिला जारी है।
सेना में कोरोना संक्रमण से जिले का स्वास्थ्य विभाग भी खासा चिंतित है। इस सिलसिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आर्मी अस्पताल का एक सर्वे भी कराया गया था। स्वास्थ्य विभाग के निरीक्षण में यह पाया गया कि सेना के क्‍वारंटीन सेंटर में कोरोना संक्रमितों के साथ ऐसे संदिग्‍ध मरीजों को भी रखा जा रहा था, जिनमें कोरोना के लक्षण थे. इसलिए में संक्रमण और अधिक बढ़ता गया।


14 अगस्त तक नहीं बनेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस


 लखनऊ। प्रदेश भर में गुरुवार से 14 अगस्त तक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेंगे। इस दौरान लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के जिन आवेदकों को टाइम स्लाॅट मिला था वह निरस्त कर दिया गया है। इन आवेदकों को अब नए सिरे से टाइम स्लाॅट जारी किया जाएगा, जिसका मैसेज उनके मोबाइल पर भेजा जाएगा।
 लखनऊ आरटीओ कार्यालय की सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अंकिता शुक्ला ने बताया कि गुरुवार से लखनऊ सहित प्रदेश भर में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया स्थगित कर दी गई है। परिवहन विभाग ने कोरोना मरीजों के बढ़ने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।
जिन आवेदकों को 6 से 14 अगस्त तक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस का टाइम स्लाॅट देकर उनको डीएल बनाने की प्रक्रिया पूरी कराने का समय दिया गया था उनकों अगला टाइम स्लाॅट सितंबर के दूसरे हफ्ते में दिया जाएगा। ऐसे सभी आवेदकों के मोबाइल पर टाइम स्लाॅट के तारीख की सूचना का मैसेज पहुंच जाएगा।


टीवी एक्टर समीर शर्मा का शव पंखे से लटका मिला


मुंबई। टीवी ऐक्टर समीर शर्मा का शव संदिग्ध अवस्था में उनके फ्लैट से मिला। बताया जा रहा है कि उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। समीर टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आए थे। 
मलाड पुलिस के अनुसार, समीर शर्मा जिस अपार्टमेंट में रह रहे थे, उन्होंने वह इसी साल फरवरी में किराए पर लिया था। रात में ड्यूटी पर राउंड मारते वक्त वॉचमैन ने बॉडी को देखा और सोसाइटी के मेबर्स को जानकारी दी। 
समीर शर्मा ने ये रिश्ते हैं प्यार के,  ज्योति, कहानी घर घर की, लेफ्ट राइट लेफ्ट और इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर जैसे टीवी शोज में काम किया। ऐक्टर समीर शर्मा ने सीरियल  कहानी घर-घर की  में काम किया था। इसके अलावा हाल ही में राजीव खंडेलवाल के साथ वेब सीरीज में भी नजर आए थे। 
मिल रहा जानकारी के मुताबिक, समीर शर्मा की मौत करीब दो दिन पहले हो चुकी थी। घर से दुर्गंध आने के बाद उनके परिवार को सूचना दी गई।  


अहमदाबाद के कोविड-19 हॉस्पिटल में लगी आग, 8 की मौत

 टीआर ब्यूरो अहमदाबाद l गुरुवार की सुबह कोविड-19 अस्पताल में भीषण आग लग गई। इसके चलते आठ मरीजों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि यह आग शहर के नवरंगपुरा इलाके में स्थित श्रेय अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में लगी।


अधिकारी के अनुसार, अस्पताल में आग लगने के बाद 40 मरीजों को बचाया गया है। सभी को पास के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी तक अस्पताल में आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है।


मनोज सिन्हा होंगे जम्मू - कश्मीर के उपराज्यपाल

टीआर ब्यूरो l


नई दिल्ली l जम्मू-कश्मीर के नए उप राज्यपाल (एलजी) पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता मनोज सिन्हा होंगे। समाचार एजेंसी एएनआई ने जानकारी दी है कि जीसी मूर्मू के इस्तीफे को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्वीकार कर लिया है और उन्होंने मनोज सिन्हा को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का नया उप राज्यपाल नियुक्त किया है। 


दरअसल, बुधवार शाम को गिरीश चंद्र मुर्मू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। मुर्मू ने ऐसे वक्त में इस्तीफा दिया है, जब जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के एक साल पूरे हुए। बता दें कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के साथ राज्य को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के रूप में दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटा गया था। मुर्मू ने 31 अक्तूबर 2019 को उप राज्यपाल पद की शपथ ली थी। मुर्मू के शासनकाल में कश्मीर शांति, स्थिरता और विकास की ओर तेजी से बढ़ा है। राज्य में आतंकवाद या पत्थरबाजी की घटनाओं में भारी कमी आई है।


आज का राशिफल एवं पंचांग 6 अगस्त 2020


 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 06 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - गुरुवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - तृतीया रात्रि 12:14 तक तत्पश्चात चतुर्थी*


⛅ *नक्षत्र - शतभिषा सुबह 11:18 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*


⛅ *योग - अतिगण्ड 07 अगस्त प्रातः 05:23 तक तत्पश्चात सुकर्मा*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:10 से शाम 03:47 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:15* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:13* 


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - फूल काजली व्रत*


 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कजरी तीज* 🌷


🙏🏻 *भाद्रपद मास के तीसरे दिन यानी भाद्रपद कृष्ण तृतीया तिथि (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार श्रावण मास तृतीया तिथि) इस बार (06 अगस्त, गुरुवार) विशेष फलदायी होती है, क्योंकि यह तिथि माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन भगवान शंकर तथा माता पार्वती के मंदिर में जाकर उन्हें भोग लगाने तथा विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है। इस दिन कजरी तीज का उत्सव भी मनाया जाता है। कजरी तीज को सतवा तीज भी कहते हैं। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को फूल-पत्तों से सजे झूले में झुलाया जाता है। चारों तरफ लोक गीतों की गूंज सुनाई देती है।*


🙏🏻 *कई जगह झूले बांधे जाते हैं और मेले लगाए जाते हैं। नवविवाहिताएं जब विवाह के बाद पहली बार पिता के घर आती हैं तो तीन बातों के तजने (त्यागने) का प्रण लेती है- पति से छल कपट, झूठ और दुर्व्यवहार और दूसरे की निंदा। मान्यता है कि विरहाग्नि में तप कर गौरी इसी दिन शिव से मिली थी। इस दिन पार्वती की सवारी निकालने की भी परम्परा है। व्रत में 16 सूत का धागा बना कर उसमें 16 गांठ लगा कर उसके बीच मिट्टी से गौरी की प्रतिमा बना कर स्थापित की जाती है तथा विधि-विधान से पूजा की जाती है।*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷


👉 *07 अगस्त 2020 शुक्रवार को कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है ।*


🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महिने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*


🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*


🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


अगर घर से बरकत जा रही है या आपको नेगेटिव एनर्जी दिख रही है या परिवार में कलह रहता है 


                                  तो कपूर और फिटकरी को पीस के गौझारण (गौमूत्र) पतंजलि आदि का मिल जाता है को घर मे पोछा लगाने वाले क्लीनर या पानी मे मिला ले और रोज़ सुबह शाम घर मे पोछा लगाये और गंगाजल का पूजन के बाद छिड़काव भी करे फिर चमत्कारिक परिवर्तन देखै।


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷


🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*


📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 


🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*


➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*


 


📖 🙏पंचक


 


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


शनिवार, 01 अगस्त शनि प्रदोष व्रत (शुक्ल)


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


पूर्णिमा


 


सोमवार, 03 अगस्त श्रावण पूर्णिमा व्रत


 


 


मेष - पॉजिटिव- आज पिछले समय से आ रही कुछ पुरानी समस्याओं का निवारण होने से अपने आपको बहुत तनावमुक्त महसूस करेंगे। तथा नजदीकी रिश्तेदार व मित्रों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। घर के रखरखाव संबंधी योजनाओं पर भी विचार-विमर्श हो सकता है।


नेगेटिव- ध्यान रखें कि आपकी किसी नकारात्मक बात की वजह से कुछ लोगों से संबंध खराब हो सकते हैं। इसीलिए अपने स्वभाव में सरलता बनाए रखें। घर-परिवार संबंधी कार्यों पर बहुत अधिक अनुशासन रखना उचित नहीं है। इससे उनकी कार्य क्षमता में कमीं आएगी।


व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में कार्य की बहुत अधिकता रहेगी। परंतु मेहनत के अनुरूप परिणाम कम ही मिलेंगे। अभी ज्यादा मुनाफे की उम्मीद ना रखें। नौकरीपेशा व्यक्तियों को अपना काम समय पर पूरा ना होने की वजह से उच्च अधिकारी की नाराजगी सहनी पड़ सकती है।


लव- पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। परंतु पारिवारिक व्यक्तियों को उनकी इच्छा अनुसार कार्य करने का भी अधिकार दंे।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु मौसम की वजह से अपना ध्यान अवश्य रखना चाहिए।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2


 


वृष - पॉजिटिव- आज का ग्रह गोचर आपके लिए लाभदायक व खुशी भरी परिस्थितियां बना रहा है। इसलिए एकाग्र चित्त होकर अपने कार्यों पर ध्यान दें तथा आलस को हावी ना होने दें। आर्थिक स्थितियां भी बेहतर होनी शुरू होंगी।


नेगेटिव - घर में बच्चों, दोस्तों व उनकी गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है। क्योंकि किसी गलत रास्ते जाने की आशंका लग रही है। परंतु गुस्से की बजाए समझदारी और शांति से काम लेने की जरूरत है। परिस्थितियां जल्दी ही सामान्य हो जाएंगी।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां कुछ बेहतर होंगी। प्रगति के महत्वपूर्ण अवसर प्राप्त होंगे परंतु किसी अन्य व्यक्ति का हस्तक्षेप कुछ नुकसान पहुंचा सकता है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपने काम के प्रति सावधानी रखने की आवश्यकता है।


लव- परिवार के साथ मनोरंजन व आमोद-प्रमोद संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा। जिससे आपस में संबंधों में मधुरता आएगी।


स्वास्थ्य- उमस भरी गर्मी की वजह से थकान व ब्लड प्रेशर जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1


 


मिथुन - पॉजिटिव- दूसरों से मदद लेने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता व योग्यता पर अधिक विश्वास करें। ग्रह गोचर आपको हर परिस्थिति को आसानी से हल निकालने की क्षमता प्रदान कर रहा है। आर्थिक स्थिति अब बेहतर होनी शुरू हो जाएंगी।


नेगेटिव- काम की अधिकता का असर आपको दिमागी और शारीरिक रूप से थका सकता है। इसलिए अपने काम में लोगों का भी सहयोग अवश्य ले। दिखावे की प्रवृत्ति से बचें इसकी वजह से आर्थिक नुकसान की संभावना लग रही है।


व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर मेहनत के अनुरूप कुछ परिणाम मिलने शुरू हो जाएंगे। परंतु किसी अधीनस्थ कर्मचारी की वजह से दिक्कत उत्पन्न हो सकती हैं। इसलिए महत्वपूर्ण कार्यों में बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है।


लव- जीवन साथी को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने से घर में भी आपका सहयोग रहेगा। इससे पति-पत्नी के संबंधों में भावनात्मक मजबूती आएगी।


स्वास्थ्य- बहुत अधिक मेहनत और काम के बीच अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना आवश्यक है। सिर दर्द और माइग्रेन जैसी समस्या से जूझना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5


 


कर्क - पॉजिटिव- निवेश संबंधी गतिविधियों में आज अधिकतर समय व्यतीत होगा। तथा पिछले कुछ समय से चल रही दिक्कतों में भी कुछ राहत मिल सकती हैं। घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद व सलाह अवश्य लें।


नेगेटिव- भाई-बहनों से आर्थिक समस्या को लेकर किसी तरह का मतभेद उत्पन्न हो सकता है। धैर्य बनाकर रखें तथा संबंधों को खराब होने से बचाएं। अनिर्णय की स्थिति में किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें।


व्यवसाय- दिन की शुरुआत में आपके अधिकतर काम सुचारू रूप से बनते जाएंगे। इस बात का अवश्य ध्यान रखें। क्योंकि दोपहर बाद ग्रह गोचर पक्ष में नहीं है। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को किसी प्रकार की रुकावट आने से तनाव रह सकता है।


लव- जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है। तथा इन परिस्थितियों को आप ही सुलझा सकते हैं। प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपनी दैनिक दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


सिंह - पॉजिटिव- किसी भी परिस्थिति में आत्मविश्वास बनाकर रखना सिंह राशि वालों का विशेष गुण है। तरक्की के नए रास्ते खुलने में भाग्य आपका सहयोग कर रहा है। तथा इस समय परिस्थितियां अनुकूल है। इनका भरपूर सदुपयोग करें।


नेगेटिव- संतान संबंधी किसी प्रकार की चिंता रहेगी। विद्यार्थियों के किसी प्रोजेक्ट में विफलता के कारण उनके आत्मबल में कमीं आ सकती है। अतः धैर्य बनाकर रखें। माता-पिता को भी बच्चों के साथ कुछ समय व्यतीत करने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में सहयोगी और कर्मचारियों का पूरा सहयोग रहेगा। इससे उत्पादन क्षमता में भी वृद्धि होगी। आपका उन पर विश्वास रखना उनकी कार्य क्षमता को और अधिक बढ़ाएगा।


लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा। प्रेम संबंधों में इगो की वजह कुछ अलगाव उत्पन्न हो सकता है। इसलिए अपने व्यवहार को संयमित रखना जरूरी है।


स्वास्थ्य- पेट से संबंधित कुछ समस्या रह सकती है। गरिष्ठ और मसालेदार भोजन से परहेज करें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9


 


कन्या - पॉजिटिव- भाग्य से अधिक अपने कर्म पर विश्वास करें। कर्म करने से भाग्य स्वतः ही साथ देना शुरू कर देगा। और सफलता भी निश्चित ही है। वरिष्ठ व्यक्तियों का सहयोग और सलाह अवश्य लें।


नेगेटिव- कभी-कभी शक और क्रोध की वजह से भाइयों के साथ मतभेद होने की आशंका है। अपनी मनोवृति को सकारात्मक बनाकर रखने की आवश्यकता है। और थोड़ी सी सावधानी आपको कई परेशानियों से बचा सकती है।


व्यवसाय- आज मार्केटिंग संबंधी कार्यों व संपर्क सूत्रों पर अधिक ध्यान दें। बड़े और लाभदायक आर्डर प्राप्त हो सकते हैं। विद्यार्थियों को नौकरी से संबंधित कोई आवेदन पत्र आने की संभावना है।


लव - प्रेम संबंध में व्यर्थ समय ना नष्ट करें। जीवन साथी व परिवार की सलाह आपके कार्यों को और अधिक सुगम बनाएगी।


स्वास्थ्य- नकारात्मक वातावरण की वजह से थकान व तनाव रह सकता है। सकारात्मक सोच रखें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


तुला - पॉजिटिव- अपने कार्यों से संबंधित नीतियों पर दोबारा विचार करके उस पर और अधिक सुधार लाने में सक्षम रहेंगे। तथा इसके आपको सकारात्मक परिणाम भी जल्दी ही हासिल होंगे। विद्यार्थियों का अपने शिक्षा के प्रति एकाग्र चित होना उन्हें कोई उपलब्धि भी प्राप्त करवा सकता है।


नेगेटिव- माता-पिता या किसी वरिष्ठ व्यक्ति से किसी भी प्रकार का मतभेद ना होने दें। तथा उनका मान-सम्मान अवश्य बनाकर रखें। आज अधिकतर काम घर में ही रहकर पूरा करें। क्योंकि किसी भी प्रकार की यात्रा के नकारात्मक परिणाम ही मिलेंगे।


व्यवसाय- व्यवसायिक विकास के लिए किसी प्रभावशाली व्यक्ति का साथ और आपके संपर्क सूत्र बहुत अधिक लाभदायक साबित होने वाले हैं। इन बातों पर अपना पूरा ध्यान केंद्रित रखें। और समय का भरपूर सदुपयोग करें। नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए अपने किसी कार्य के प्रति उचित परिणाम हासिल करने से कोई परितोष प्राप्त हो सकता है।


लव- पारिवारिक जीवन को खुशनुमा बनाकर रखें। किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के साथ मेल मिलाप बदनामी का भी कारण बन सकता है।


स्वास्थ्य- तनाव व डिप्रेशन की स्थिति से बचने के लिए मेडिटेशन और योग का सहारा अवश्य लें।


भाग्यशाली रंग- क्रीम, भाग्यशाली अंक- 8


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- अगर कोई पैतृक संबंधी मामला चल रहा है तो आज बहुत ही आसानी से उसका हल निकल सकता है। इसीलिए सकारात्मक तरीके से इस पर कार्य करें। आज का दिन आपको सफलता देने वाला है इसलिए अपनी योजनाओं को क्रियान्वित करने पर भी अपना ध्यान लगाएं।


नेगेटिव- बहुत अधिक भावुकता से बचें। क्योंकि किसी से ज्यादा उम्मीदें ना रखें। इससे आपको ही नुकसान हो सकता है। साथ ही बाहरी गतिविधियों और मित्रों के साथ अपना समय व्यर्थ ना करें।


व्यवसाय- व्यवसायिक स्थल पर अपनी भावुकता और क्रोध पर नियंत्रण रखना आवश्यक है। इसका नकारात्मक असर आपके व्यवसाय पर पड़ सकता है। सहयोगियों और कर्मचारियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें।


लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। अविवाहितो के लिए कोई अच्छा रिश्ता आने से घर में खुशी का वातावरण रहेगा।


स्वास्थ्य- काम के अधिक बोझ की वजह से थकान व तनाव रहेगा। अपना इम्यून सिस्टम स्ट्रांग रखें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8


 


धनु - पॉजिटिव - आज भविष्य संबंधी कोई भी योजना ना बनाकर वर्तमान कार्यों पर ध्यान केंद्रित करें। क्योंकि ग्रह गोचर आपके कार्यों को गति प्रदान कर रहा है। पारिवारिक व्यक्तियों का सहयोग भी आपकी कई दुविधाओं का हल निकालेगा।


नेगेटिव- किसी महत्वपूर्ण वस्तु को कहीं रखकर भूलने से बहुत अधिक तनाव उत्पन्न होगा। परंतु चिंता ना करें वस्तु घर पर ही है। भाई-बहनों के साथ संबंधों में कटुता ना आने दे। शांति बनाकर रखें।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में वर्तमान कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। तथा सामान की क्वालिटी को और अधिक बेहतर रखना जरूरी है। इससे भविष्य में बेहतरीन आर्डर प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी पेशा व्यक्ति अपने बॉस व उच्चाधिकारियों के साथ संबंध खराब ना करें, वरना इसका खामियाजा आपको ही भुगतना पड़ सकता है।


लव- दिनभर की भागदौड़ के बाद पारिवारिक जनों के साथ समय व्यतीत करने से दोबारा ताजगी और स्फूर्ति महसूस होगी। और खुशी भरा वातावरण रहेगा।


स्वास्थ्य- डायबिटीज और बीपी की समस्या से संबंधित व्यक्ति रूटीन चेकअप के प्रति लापरवाही ना बरतें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


मकर - पॉजिटिव- सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से करने से सफलता अवश्यंभावी हैं। साथ ही किसी सामाजिक संस्था के साथ सराहनीय काम करने से आपको सम्मानित भी किया जा सकता है। स्त्री वर्ग के लिए आज का दिन खास लाभदायक है।


नेगेटिव- साथ मिलते-जुलते समय अपने व्यवहार में सौम्यता व शालीनता बनाकर रखना अति आवश्यक है। क्योंकि अधिकार पूर्ण वाणी व स्वभाव आपकी साख को हानि पहुंचा सकता है। जिससे आप की कार्य क्षमता भी प्रभावित होगी।


व्यवसाय- व्यवसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। परंतु इस क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ अपने संबंधों को खराब ना करें, इसका असर आपके व्यवसाय पर भी पड़ेगा। सरकारी सेवारत व्यक्ति पब्लिक से संबंधित कार्यों में बहुत ही ध्यान पूर्वक कार्य करें।


लव- प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। किसी विपरीत लिंग के मित्र से मुलाकात पुरानी यादें ताजा करेगी।


स्वास्थ्य- चेस्ट से संबंधित कफ, कोल्ड जैसी दिक्कत महसूस होगी। अपनी दिनचर्या और खान-पान को व्यवस्थित रखें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 8


 


कुंभ - पॉजिटिव- महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर पैसा लगाना भविष्य में बहुत अधिक फायदेमंद साबित होने वाला है। इसलिए इस योजना पर गंभीरता से विचार करें। घर की साज-सज्जा या बदलाव संबंधी भी योजनाएं बनेगी।


नेगेटिव- किसी नजदीकी रिश्तेदार से अहम की वजह से कुछ कटुता आ सकती है। जिसकी वजह से सभी को तनाव रहेगा। परंतु घर के बुजुर्गों की सलाह से रिश्ते पुनः मधुर हो जाएंगे। आपको भी अपनी वाणी पर कंट्रोल रखने की आवश्यकता है


व्यवसाय- पिछले कुछ समय से आप व्यवसाय में जो बदलाव संबंधी कुछ नीतियां बना रहे थे। आज उन पर काम करने का उचित समय है। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी अपने ऑफिस में स्थान परिवर्तन की संभावना लग रही है।


लव- विवाहेत्तर प्रेम संबंधों से बचें। क्योंकि बच्चों से किसी प्रकार अपमानित होने के योग बन रहे हैं। अपना पूरा ध्यान परिवार की खुशियों में ही लगाएं।


स्वास्थ्य- बदहजमी व गैस जैसी दिक्कत रहेगी। गरिष्ठ व मसालेदार भोजन का सेवन ना करें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


मीन - पॉजिटिव- इस समय ग्रह गोचर कुछ बेहतरीन परिस्थितियां बना रहा है। सिर्फ योजनाओं को उचित तरीके से क्रियान्वित करने की जरूरत है। आपकी प्रतिभाएं और क्षमताएं आज आपके पक्ष में बेहतरीन स्थितियां बना रही है।


नेगेटिव- कभी-कभी आपकी दिखावे की प्रवृत्ति आपके लिए ही नुकसान का कारण बन जाती है। सबको खुश रखने की बजाय संबंधों को अच्छा रखते हुए अपने काम पर ध्यान रखने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- मार्केटिंग में मीडिया से संबंधित व्यवसाय आज कुछ नई उपलब्धियां प्राप्त करेंगे। दूसरों पर विश्वास रखने की अपेक्षा अपनी कार्य क्षमता और स्वनिर्णय पर अधिक ध्यान दें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को कोई महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हो सकती हैं।


लव- वैवाहिक संबंध मधुर रहेंगे। ससुराल पक्ष से भी किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी।


स्वास्थ्य- वर्तमान नकारात्मक स्थितियों का असर स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। एनर्जी वर्धक चीजों का इस्तेमाल करें।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5


 


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


 


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78 


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026   


 


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।


बुधवार, 5 अगस्त 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 5 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 05 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - द्वितीया रात्रि 10:50 तक तत्पश्चात तृतीया*


⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा सुबह 09:31 तक तत्पश्चात शतभिषा*


⛅ *योग - शोभन 06 अगस्त प्रातः 05:08 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:33 से दोपहर 02:10 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:15* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:13* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - हिंडोला समाप्त*


 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *स्वस्तिक से सुरक्षा* 🌷


卐 *जिन के घर में क्लेश हो , वे अपने घर में ९ /९ (९ इंच लंबा -९ इंच चौड़ा) का स्वस्तिक बना के दीवार पे लगाए... ....उस के घर में अशुभ और अमंगल नही होता।*


          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *स्वस्थ्य की युक्तियां* 🌷


👉🏻 *रात्रि को गोभी खाना -गो-मांस खाने से भी ज्यादा हानिकारक है|*


👉🏻 *रविवार को अदरक -आरोग्य को हानि करता है|*


👉🏻 *धूप से आकर पानी पीने से स्वास्थ्य बिगड़ता है (पेशाब की बीमारी नही मिटती) |*


👉🏻 *लोहे के बर्तन में दूध उबालकर पीने से रक्त बढ़ता है|*


👉🏻 *सरसों की साग स्वास्थ्य के लिए अच्छी नही|*


👉🏻 *उड़द की दाल स्वस्थ्य के लिए नुकसान करती है, मूंग की दाल फायदा करती है|*


👉🏻 *रसगुल्ला , पनीर ये tumor का सामान है , बीमारी का सामान है |*


          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


अगर कोई व्यक्ति नजर दोष से पीड़ित है तो उसे लिटा दें फिर फिटकरी के टुकड़ों से सिर से लेकर पांव तक सात बार वार लें। ध्यान रखें कि पांव तक ले जाते समय तलवे पर फिटकरी जरूर लगाएं। फिर इसको आग में डाल दें। ऐसा करने से बुरी नजर का असर खत्म हो जाएगा।


🌷 *कार्य में सफलता पाने के लिए* 🌷


🙏🏻 *कहते हैं कोई भी शुभ काम करना हो...घर में कोई मांगलिक प्रसंग हो तो १०८ बार " ॐ नमो भगवते वासुदेवाय |" यह १२ अक्षर का नाम बोलके शुरुआत करें तो उस काम में सफलता प्राप्त होती है |*


🙏🏻 *-पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष - पॉजिटिव - आज वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा। कुछ नया शुरू करने के लिए समय बहुत अनुकूल है। आपकी मेहनत व प्रयास के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। विवाह योग्य लोगों के लिए किसी अच्छे रिश्ते संबंधित बातचीत शुरू हो सकती हैं।


नेगेटिव - किसी पारिवारिक मसले को लेकर भाई बहनों के बीच कहासुनी हो सकती है। घर के बुजुर्गों की सलाह से संबंधों को खराब होने से बचाएं। धर्म के नाम पर कोई आपका नुकसान कर सकता है, इसलिए सावधान रहें।


व्यवसाय- व्यवसाय में अभी वर्तमान परिस्थितियों का प्रभाव बना रहेगा। धन संबंधी लेनदेन में बहुत अधिक सावधानी रखें, क्योंकि धोखा होने की संभावना लग रही है। नौकरी पेशा व्यक्तियों के ऑफिस का माहौल शांतिपूर्ण बना रहेगा।


लव- किसी विपरीत लिंगी मित्र के अचानक ही मिलने से आश्चर्यजनक प्रसन्नता महसूस होगी। घर परिवार का वातावरण सुखद रहेगा।


स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से गले में कुछ इंफेक्शन हो सकता है। लापरवाही ना बरतें, उचित इलाज लें।


भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 8


 


वृष - पॉजिटिव- समाज व रिश्तेदारों में आपके प्रभावशाली व्यक्तित्व व सरल स्वभाव की वजह से मान-प्रतिष्ठा बनी रहेगी। समय कुछ मिला-जुला प्रभाव लेकर आ रहा है। परंतु उसे बेहतरीन बनाना आपका काम है।


नेगेटिव- घर के किसी बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। डॉक्टर के पास भी जाना पड़ सकता है। साथ ही किसी अशुभ समाचार के भी मिलने से मन उदास रहेगा।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में अगर किसी प्रकार का निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज उस कार्य को गंभीरता से अंजाम दें। इसके बेहतरीन रिजल्ट प्राप्त होंगे। नौकरी में भी नई संभावनाएं मिलने की उम्मीद है।


लव- पति-पत्नी का आपसी सहयोग घर में सुख-शांति बनाकर रखेगा। प्रेम संबंध के भी विवाह में परिणित होने के योग बन रहे हैं।


स्वास्थ्य- त्वचा संबंधी या बाल झड़ने जैसी समस्या से परेशान होना पड़ सकता है। आयुर्वेदिक इलाज उपयुक्त रहेगा।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 8


 


मिथुन - पॉजिटिव- कुछ समय से नजदीकी रिश्तेदारों के बीच जो गिले-शिकवे चल रहे थे, आज वे किसी की मध्यस्थता से दूर हो जाएंगे। और रिश्तों में दोबारा मधुरता आएगी। प्रतिष्ठित लोगों से मेलजोल बढ़ेगा, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगा।


नेगेटिव- परंतु आपको भी अपने स्वभाव से इगो को खत्म करना आवश्यक है। जिससे परेशानियां जल्दी हल होंगी। किसी भी योजना पर कार्य करने से पहले उस पर अच्छी तरह विचार करना आवश्यक है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में दूसरों के हस्तक्षेप से कर्मचारियों के बीच फूट पैदा हो सकती है। इसलिए अपने निर्णयों को प्राथमिकता दें। तथा व्यवसायिक गतिविधियों पर भी अपनी पैनी नजर रखें। नौकरी पेशा व्यक्ति भी ऑफिस में पॉलिटिक्स के शिकार होंगे।


लव- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। अविवाहितों के लिए शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।


स्वास्थ्य- कफ, कोल्ड रहेगा। ठंडी तासीर की चीजों से परहेज करें।


भाग्यशाली रंग- हरा , भाग्यशाली अंक- 3


 


कर्क - पॉजिटिव- धार्मिक स्थल में जाने का प्रोग्राम बनेगा। जिससे बहुत अधिक शांति और हल्का महसूस करेंगे। घर में सुख-सुविधा संबंधी वस्तुओं की खरीदारी होगी। कोई कीमती उपहार भी मिल सकता है।


नेगेटिव- किसी दुखद समाचार के मिलने से कुछ समय के लिए मन में उदासी और नकारात्मक विचार उठ सकते हैं। परंतु आप जल्दी ही सहज हो जाएंगे। विद्यार्थी वर्ग पढ़ाई की अपेक्षा फालतू गतिविधियों पर अधिक ध्यान देंगे।


व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में अधिक समय नहीं दे पाएंगे। परंतु सहयोगी और कर्मचारियों का उचित सपोर्ट मिलेगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों को उच्च अधिकारी की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है।


लव- जीवनसाथी का आपके कार्यों में पूरा सहयोग रहेगा। तथा घर में भी सकारात्मक वातावरण बना रहेगा।


स्वास्थ्य- गिरने या एक्सीडेंट आदि से चोट लगने की संभावना बन रही है। बहुत अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 9


 


सिंह - पॉजिटिव- विद्यार्थियों को अपनी नौकरी संबंधी किसी क्षेत्र में इंटरव्यू में सफलता के योग बन रहे हैं। इसलिए पूरी मेहनत से अपने कार्य पर प्रयासरत रहे। अपने उसूलों और सिद्धांतों से किसी भी प्रकार का समझौता ना करें।


नेगेटिव- अपने महत्वपूर्ण कागजातों को बहुत अधिक संभालकर रखें क्योंकि अगर खो गए तो प्राप्ति नामुमकिन लग रही है। घर में भी छोटी सी बात पर अकारण ही तनाव उत्पन्न हो सकता है। ज्यादा क्रोध करने से बचें।


व्यवसाय- व्यवसायिक क्षेत्र में आपकी कार्य क्षमता व काबिलियत की वजह से कामयाबी आपके द्वार खटखटा रही है। इसलिए प्रत्येक कार्य को गंभीरता से लें। नौकरी पेशा व्यक्तियों को भी उनकी कार्य क्षमता के लिए प्रोत्साहन प्राप्त होगा।


लव- अपनी व्यस्तता में से कुछ समय परिवार व बच्चों के लिए निकालना भी आवश्यक है। इससे परिवार में आपकी रेस्पेक्ट और अधिक बढ़ेगी।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। तथा आप ऊर्जा से भरपूर रहेंगे।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 6


 


कन्या - पॉजिटिव- प्रभावशाली व प्रतिभावान लोगों के साथ में अधिक समय व्यतीत करें। इससे आपके आप आत्मबल व आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। तथा नकारात्मक विचार दूर होंगे। भाग्य से अधिक अपने कर्म पर विश्वास रखें।


नेगेटिव- सामाजिक गतिविधियों पर अधिक ध्यान न देने की वजह से कुछ नजदीकी लोग आपसे नाराज रह सकते हैं। परंतु इन बातों पर ध्यान ना देकर आप अपने कर्म पर लगे रहे। परंतु घर के वरिष्ठ लोगों का मान सम्मान अवश्य बनाकर रखें।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में सामान की क्वांटिटी से अधिक क्वालिटी पर ध्यान रखें। क्योंकि कुछ सामान की वापसी होने की आशंका लग रही है। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने काम पर अधिक एकाग्र चित्त रहें। क्योंकि कोई नौकरी संबंधी अशुभ सूचना की प्राप्ति हो सकती हैं।


लव- जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें। इससे संबंध और अधिक मजबूत होंगे। प्रेम संबंध मर्यादापूर्ण रखें।


स्वास्थ्य- मानसिक व शारीरिक थकान रह सकती हैं। नकारात्मक विचारों को ना उपजने दें।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 5


 


तुला - पॉजिटिव- तुला राशि के लोग बहुत ही अधिक संतुलित प्रवृत्ति के होते हैं। आप अपने सामाजिक संबंधों को और अधिक मजबूत करेंगे। धार्मिक कार्य में समय अधिक व्यतीत होगा। घर में किसी के विवाह से संबंधित कोई योजना बनेगी।


नेगेटिव- आज किसी भी प्रकार की यात्रा से कुछ नुकसान होने की संभावना लग रही है इसलिए यात्रा को स्थगित रखें। आर्थिक समस्या को लेकर घर में कुछ तनाव भी रहने की संभावना है।


व्यवसाय- आर्थिक गतिविधियों में अभी कोई सुधार होने की संभावना नहीं है। परंतु भविष्य संबंधी योजनाओं के लिए अभी से ही मेहनत करना आवश्यक है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए प्रमोशन के योग बन रहे हैं।


लव- घर के किसी भी मामले को हल करने के लिए जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में गलतफहमी की वजह से कुछ दूरियां आ सकती हैं।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु स्त्री वर्ग को अपने स्वास्थ्य के प्रति ध्यान सजग रहने की आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 2


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- कोई रुकी हुई बड़ी पेमेंट आज मिलने से आर्थिक समस्याएं काफी हद तक हल हो जाएंगी। तथा टेंशन भी दूर होगी। घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद और सहयोग आपकी परेशानियों में सहायक सिद्ध होगा।


नेगेटिव- आज दोस्तों और बेकार के कामों में अपना समय व्यर्थ ही व्यतीत ना करें। क्योंकि इनकी वजह से आपके महत्वपूर्ण कार्य बीच में ही रह जाएंगे। विद्यार्थी वर्ग को अपनी पढ़ाई के प्रति ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है।


व्यवसाय- कार्यक्षेत्र में आज मन कुछ विचलित होने की वजह से ध्यान नहीं लग पाएगा तथा निर्णय लेने में भी कुछ असहज महसूस करेंगे। इसलिए कोई भी काम करने से पहले घर के वरिष्ठ जनों की सलाह अवश्य लें।


लव- किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ने से पर्सनल लाइफ में कुछ दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। इसलिए अपनी भावनाओं को संयमित रखें।


स्वास्थ्य- अपने आप में आत्म बल की कमीं महसूस करेंगे। इसकी वजह से शारीरिक कार्य क्षमता में भी कमीं आएगी।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1


 


धनु - पॉजिटिव- आपके व्यक्तित्व व आत्मविश्वास के समक्ष आपके विरोधी परास्त होंगे। समाज में आप सम्मानित महसूस करेंगे। और इसकी वजह से आप अपने कार्यों को ही बेहतरीन तरीके से करने में समर्थ होंगे।


नेगेटिव- आय के साधन अभी सामान्य ही रहेंगे। इसलिए अपने खर्चों पर अंकुश लगाकर रखना आवश्यक है। पैसे के मामले में हाथ तंग रह सकता है परंतु इस समय अपना दृष्टिकोण सकारात्मक बनाकर रखना ही उचित है।


व्यवसाय- व्यवसायिक परिस्थितियां अभी पूर्ववत ही रहेंगी। परंतु मार्केटिंग संबंधी कार्यों से आज कुछ फायदेमंद आर्डर मिल सकते हैं। इसलिए पार्टियों के साथ आज संपर्क में रहें। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को काम की अधिकता रहेगी।


लव- पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। किसी बच्चे की नकारात्मक बात को लेकर कुछ तनाव रह सकता है।


स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से पेट खराब हो सकता है। खाने-पीने का बहुत अधिक ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5


 


मकर - पॉजिटिव- संतान को विदेश से संबंधित कोई उपलब्धि मिलने से घर में खुशी भरा वातावरण रहेगा। नजदीकी रिश्तेदारों के साथ गेट-टुगेदर का भी प्लान बन सकता है। खर्चों की अधिकता का भी दुख नहीं होगा।


नेगेटिव- पड़ोसियों के साथ छोटी सी बात को लेकर किसी प्रकार का मतभेद हो सकता है। पुलिस थाने जाने की भी नौबत आ सकती है। अपने आक्रोश पर कंट्रोल रखना जरूरी है।


व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में गतिविधियां बेहतर रहेंगी। आपकी अच्छी छवि की वजह से मार्केट से आपको अच्छा आर्डर मिलने की संभावना है। इसलिए अपना पूरा ध्यान अपने कार्य पर केंद्रित रखें। नौकरीपेशा व्यक्तियों को सावधान रहने की जरूरत है।


लव- पति-पत्नी में भावनात्मक संबंध मधुर रहेंगे। परंतु घर में ज्यादा हस्तक्षेप रखना ठीक नहीं है।


स्वास्थ्य- गैस व बादी वाली चीजों से परहेज करें। इनकी वजह से पेट में दर्द आदि की समस्या रह सकती हैं।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6


 


कुंभ - पॉजिटिव- यदि कोई कोर्ट केस चल रहा है तो सूझबूझ और विवेक से काम लें। फैसला आपके पक्ष में होगा। साथ ही किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति का सहयोग आपके कार्यों को और अधिक सुगम बनाएगा।


नेगेटिव- कोई भी निर्णय दिल की अपेक्षा दिमाग से लें। भावुकता में आकर आप अपना नुकसान कर सकते हैं। बच्चों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें, उनके द्वारा किसी प्रकार का नुकसान हो सकता है।


व्यवसाय- प्रॉपर्टी के व्यवसाय से संबंधित कार्यों में कोई महत्वपूर्ण डील फाइनल हो सकती हैं। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अचानक ही कोई महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त होगी। प्रमोशन भी हो सकता है।


लव- अपनी व्यस्ततम दिनचर्या में से घर के लिए भी समय अवश्य निकालें। घर के लोग आपकी भावनाओं की कद्र करेंगे।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु घर के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रह सकती है।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 9


 


मीन - पॉजिटिव- पिछले कुछ समय की थकान भरी दिनचर्या से आज राहत मिलेगी। साथ ही समय नजदीकी मित्रों के साथ मनोरंजन संबंधी आमोद-प्रमोद में व्यतीत होगा। बच्चे की किलकारी से संबंधित कोई शुभ सूचना भी मिल सकती हैं।


नेगेटिव- कोई भी बड़ा फैसला लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। जमीन-जायदाद से संबंधित कागजी कार्यवाही को बहुत अधिक ध्यान से करें। किसी प्रकार की धोखाधड़ी हो सकती है।


व्यवसाय- अपने व्यवसाय से संबंधित किसी भी प्रकार के प्लान को दूसरों से शेयर ना करें। नहीं तो आपके काम का फायदा कोई और उठा लेगा। नौकरीपेशा व्यक्ति भी अपने फाइल और डाक्यूमेंट्स को बहुत अधिक संभालकर रखें।


लव- किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति की वजह से आपके वैवाहिक जीवन में कुछ दिक्कतें उत्पन्न हो सकती है। इसलिए इसमें बहुत अधिक सावधान रहें।


स्वास्थ्य- अकारण ही किसी चिंता की वजह से नींद ना आने जैसी शिकायत रहेगी। ध्यान और मेडिटेशन अवश्य करें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 3


 


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।


 


अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 


 


 


शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23  


 


शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 


 


शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   


 


ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   


 


शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।


 


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।


व्यापारियों ने मनाया राम मंदिर का शिलान्यास, खुशी में बांटी मिठाइयां

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कि इकाई नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा श्री राम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष में एक भव्य आयोजन किया गया जिसमें शाम 6:00 बजे 300 दीपक जलाए गए तथा लड्डू का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल नई मंडी अध्यक्ष इंद्रसेन बिंदल जिला महामंत्री राजेंद्र काठी नई मंडी महामंत्री मुदित जैन सभासद विपुल भटनागर नहीं मंडी कोषाध्यक्ष अमित राय जैन नरेश बंसल आदि काफी व्यापारियों ने दीप जलाकर खुशी का इजहार कियाअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल कि इकाई नई मंडी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा श्री राम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष में एक भव्य आयोजन किया गया जिसमें शाम 6:00 बजे 300 दीपक जलाए गए तथा लड्डू का वितरण किया गया इस कार्यक्रम में व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल नई मंडी अध्यक्ष इंद्रसेन बिंदल जिला महामंत्री राजेंद्र काठी नई मंडी महामंत्री मुदित जैन सभासद विपुल भटनागर नहीं मंडी कोषाध्यक्ष अमित राय जैन नरेश बंसल आदि काफी व्यापारियों ने दीप जलाकर खुशी का इजहार कियावही मंडी में ही बीआर एंड कंपनी पर शाम को दीपक प्रज्वलित किए गए तथा प्रसाद के रूप में लड्डुओं का वितरण हुआ जिसमें मुख्य रुप से पंकज अग्रवाल राजेश गोयल श्याम सुंदर मनमोहन मूंदड़ा आदि मौजूद रहे।


केमिस्ट एसोसिएशन ने बनाया शिलान्यास दिवस, बाटी मिठाइयां

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l राम मंदिर के भूमि पूजन से समस्त देशवासी उत्साहित है , जगह जगह धार्मिक व सामाजिक अनुष्ठान किये जा रहे है । जिला परिषद स्थित मंदिर में पूजन का आयोजन किया गया , खास बात यह है कि पूजा में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी केमिस्ट भाइयो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।पूजा के बाद पूरी मार्किट में लड्डूओ का वितरण किया गया।


गणपति धाम में श्री राम मंदिर शिलान्यास पर मना दीपोत्सव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l अयोध्या में लंबी प्रतीक्षा के बाद श्री राम जन्म भूमि स्थान पर भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य का शुभारंभ होने की खुशी में मुजफ्फरनगर के श्री गणपति धाम मंदिर में आज दीपोत्सव का आयोजन किया गया श्रद्धालुओं ने श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना के उपरांत हजारों दीप प्रज्वलित किए तथा आतिशबाजी कर अपनी प्रसंता का इजहार किया सुंदरकांड का पाठ भी किया गया और श्री राम मंदिर निर्माण कार्य के शुभारंभ को नए भारत का प्रतीक बताया गया मंदिर ट्रस्ट के भीम कंसल ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है जिसकी प्रतीक्षा संपूर्ण भारत वर्ष पिछले 500 वर्षों से कर रहा था उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सब तो इस पावन चंद के लिए मेरी ओर से बहुत बधाई पूजा अर्चना में पूर्व विधायक अशोक कंसल व्यापारी नेता संजय मित्तल उद्यमी रघुराज गर्ग सतीश गोयल राकेश बिंदल सुरेंद्र अग्रवाल दिनेश मोहन एडवोकेट विजेंद्र रानू जी अशोक गर्ग अनिल गर्ग चाचा जेपी गोयल अनिल गोयल अतुल जैन संजीव अग्रवाल विनोद राठी नरेंद्र गोयल सोम प्रकाश कुछल मराठी कैलाश चंद ज्ञानी जी आदि सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए


राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में सन् 1991 में अयोध्या मंदिर बनाने के लिए आंदोलन करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया

 


 


मुजफ्फरनगर l कस्बा बुढ़ाना की नगर पंचायत में, अयोध्या में राम मंदिर के भव्य निर्माण के शिलान्यास पर श्री राम चन्द्र जी को नमन करके दीप जलाकर मीटिंग का आयोजन करके खुशी मनाई। इस बैठक की खास बात ये है कि इस बैठक में सन् 1991 में श्री राम चन्द्र जी के मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन करने वाले, जिन्हें जेल भी भेजा गया था। आज उन व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आरएसएस प्रेमचंद गुरु जी, अमन कुमार , रोमी जैन, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिला पंचायत सदस्य रामनाथ सिंह, एबीवीपी पुनीत पंवार, शिवम निमेष, ठेकेदार यशपाल पंवार, हिमांशु संगल भाजपा नेता, नामित सभासद कुलदीप बागड़ी, राम नरेश कुमार, वार्ड सभासद नितिन शर्मा, प्रवीण कुमार, मुकेश शर्मा, राष्ट्रीय निशानेबाज मोनू मलिक शाहपुर चेयरमैन प्रमेश सैनी, राजपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।*


जिले में दिन के बाद शाम को फिर मिले 6 नए कोरोंना पॉजिटिव संख्या हुई 12

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जिले में दिन के बाद शाम को फिर से 6नए कोरोना पॉजिटिव और पाए गए


राम मंदिर के शिलान्यास पर आर्य समाज ने किया यज्ञ


मुजफ्फरनगर। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन पर आर्य समाज की ओर से यज्ञ किया गया। स्वामी सत्यवेश ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के चरित्र और आचरण के अनुगामी बनें।


सरकुलर रोड़ स्थित संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर आयोजित यज्ञ के ब्रह्म चरथावल गुरुकुल के संचालक आचार्य दयादेव तथा यज्ञमान ओमदत्त एवं रेनु आर्य रहे। वेद मंत्रोच्चार से राष्ट्र कल्याण हेतु आहुतियां दी गई। स्वामी सत्यवेश ने कहा कि आदिकाल से यज्ञ देश की सनातन संस्कृति है। रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण में यज्ञशाला भी बनाई जाए। स्वामी योगानंद ने कहा कि जीवन को परोपकारी बनाये। आचार्य दयादेव ने कहा कि परमात्मा की वाणी वेद है। मनुष्य को ईश्वर की भक्ति, प्रार्थना और उपासना करनी चाहिए। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि श्री राम के आदर्शों, त्याग, चरित्र, जीवन मूल्यों को आचरण में लाये। शुभवेला पर आरएसएस के सामाजिक सद्भाव प्रमुख जयपाल सिंह तथा विहिप के राधेश्याम विश्वकर्मा को आचार्य गुरुदत्त आर्य ने शाल एवं सत्यार्थ प्रकाश देकर अभिनंदन किया गया। आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा और गजेंद्र राणा ने अतिथियों का माल्यार्पण किया। ख़ुशी आर्य ने राम भजन सुनाया। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, आंदोलनकारी मास्टर विजय सिंह, मंगत सिंह आर्य, सतीश आर्य, जगदीश प्रसाद त्यागी, राजवीर सिंह आर्य, हरपाल सिंह, वेदपाल सिंह सलेमपुर, सोमपाल आर्य, भगत सिंह बसेड़ा, ईश्वर सिंह, सहदेव सिंह आर्य, नरेश विश्वकर्मा, योगेश्वर दयाल, राकेश देवी, धन कुमार शर्मा, सोना देवी आदि मौजूद रहे।


जिले में मिले छह और कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज छह कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 189 हो गई है। आज 20 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गई । जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 115 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 6 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से पांच रैपिड टेस्ट जबकि एक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि मेरठ लैब से आई रिपोर्ट में हुई है। जनपद में आज सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भंडूर निवासी दो, कस्बा खतौली निवासी एक, शहर के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी दो तथा एक मुजफ्फरनगर शहर निवासी व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज कोरोना के बीस और मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 189 रह गई है। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक कुल 695 मरीजों को उपचार कर पूरी तरह स्वस्थ किया जा चुका है।


युवक ने भोपा गंग नहर में छलांग लगाई

मुजफ्फरनगर। भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोपा के गंग नहर पुल से युवक ने नहर में छलांग लगा दी। 


छलांग लगाने वाला युवक टेंपो ड्राइवर बताया गया है। 


मौके पर पहुंची भोपा पुलिस छलांग लगाते ही कुछ दूरी पर जाकर युवक गंग नहर में डूब गया। 


कस्बा भोपा के गंग नहर भोपा पुल की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।


राम मंदिर आंदोलन के पुरोधाओं का सम्मान

 


मुजफ्फरनगर। गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर श्री राम मंदिर शिलान्यास का कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट हो रहा है जिसमे इस शुभ अवसर पर श्री राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वालों का भी सम्मान पटका ओर फूलमालाएं फहनाकर केंद्रीयमंत्री व राज्यमंत्री द्वारा किया गया 35 कारसेवकों को किया गया सम्मानित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान,राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी,बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, अचिंत मित्तल सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। सम्मानित किये गये संघर्ष योद्धाओं में श्री ज्ञानचंद सिंघल, श्री महेन्द्र आचार्य, श्री रघुवर दयाल, श्री जयपाल सिसौली, श्री ओमप्रकाश बावरी, श्री ओमप्रकाश मलिक, श्री श्यामसुंदर दादा, श्री ललित माहेश्वरी, श्री पूरणचंद त्यागी, श्री रमेश सांई, श्री गोपाल माहेश्वरी, श्री महेंद्र रूचि, श्री केवल राम, श्री राज सिंह शर्मा, श्री सतीश सेठी, श्री प्रमोद अरोरा, श्री ओमप्रकाश गुप्ता के पुत्र नरेश गुप्ता, श्री सत्यपाल नुमाईश कैम्प, श्री रामपाल वर्मा, श्री अरूण खंडेलवाल, श्री मेहरचंद, श्री नंदकिशोर मास्टर, श्री श्यामपाल भाईजी शाहपुर, श्री राधेश्याम विश्वकर्मा, श्री गोपाल मित्तल, श्री कोमल गौतम, श्री नाथीराम मित्तल के पुत्र दीपक मित्तल सम्मिलित रहे।


प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री व कार्यक्रम संयोजक कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि इन संघर्ष योद्धाओं के दृढ़ इच्छाशक्ति से ही आज श्री अयोध्या जी मे भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास बड़े ही हर्षोल्लास के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, मा0 सर संघचालक मोहन भागवत जी ने किया। 


इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री संजीव बालियान, जिलाध्यक्ष श्री विजय शुक्ला, विधायक श्री उमेश मलिक, विधायक श्री विक्रम सैनी, विधायक श्री प्रमोद ऊंटवाल, क्षेत्रीय समिति सदस्य राजीव गर्ग, अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, पिछडा आयोग सदस्य जगदीश पांचाल, सहकारी बैंक चैयरमेन सत्यपाल पाल, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, रोहताश पाल, ब्लाक प्रमुख अमित चौधरी, विजेंद्र पाल, जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुंडीर, रोहिल बाल्मीकि, विनीत कात्यान, जिला मंत्री सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, रेणु गर्ग, विशाल गर्ग, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, डा. देशबंधु तोमर, श्रीमोहन तायल, योगेश मित्तल, मंडल अध्यक्ष रोहित तायल, कपिल त्यागी, हरेंद्र पाल एवं समस्त पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।कार्यक्रम से पहले भारत माता के चित्र पर फूलमालाएं व दीपक जलाकर शुभारंभ किया गया,कार्यक्रम में जोर शोर से जय श्रीराम के नारे लगाए गए। 


दीपों से जगमग होगा भगत सिंह रोड

मुजफ्फरनगर । 5 अगस्त 2020 को भगवान राम के मंदिर भूमि पूजन उल्लास में भगत सिंह रोड व्यापार मंडल के पदाधिकारी सुरेंद्र अग्रवाल अध्यक्ष, राहुल गोयल महासचिव, सुशील संगल, अंकुर जैन भगत जी, अश्वनी संगल, संजीव जैन पप्पी ने भगत सिंह रोड मार्केट मैं सभी दुकानों पर जाकर पांच दीपक घी के एवं प्रसाद सभी दुकानदार भाइयों को भेंट किया अनुरोध किया आज शाम 6.45 पूरे बाजार के सभी दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों पर पांचों दीपक प्रज्वलित करें श्री राम मंदिर भूमि पूजन का महापर्व मना रहे हैं। 


बी0फार्मा0 में श्रीराम काॅलेज के पांच विद्यार्थियों को मेरिट में मिला स्थान


मुजफ्फरनगर । बी0फार्मा0 प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो ने किया श्रीराम कालेज का नाम रोशन, 5 विद्यार्थियो ने 9.45 एसजीपीए प्राप्त कर मेरिट में स्थान बनाया तथा जिला टाॅप किया।


डाॅ0ऐपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम मे श्रीराम कालेज आॅफ फार्मेसी के बी0फार्मा प्रथम वर्ष के विद्यार्थियो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता प्राप्त कर संस्थान का नाम रोशन किया। पिछले सेमेस्टर की तरह इस बार भी इन छात्र-छात्राओं ने मेरिट में अपना वर्चस्व कायम रखा जिसमें 5 छात्र-छात्राआंे यश कपूर, कु0 नर्गिस खनम, कु0 शैली, प्रियांशु गर्ग व सलेहा सैफी ने 9.45 एसजीपीए प्राप्त किया जो जिले मे सबसे अधिक है। पाॅचो छात्र-छात्राओं के मेरिट मे आने पर कालेज प्रबंधन ने उनको बधाई दी। 


 


विद्यार्थियो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं अध्यापकगणो को दिया तथा बताया कि श्रीराम कालेज आॅफ फार्मेसी के सभी अध्यापको को अपने-अपने विषय मे महारत हासिल है जिसकी वजह से मुश्किल से मुश्किल टाॅपिक भी आसानी ने समझ मे आ जाता है तथा उन्होेने यह भी बताया कि कालेज मे उच्च कोटि की प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय मौजूद होने के कारण उन्हे उच्चतम स्तर का प्रयोगात्मक ज्ञान तथा पुस्तकों की प्राप्ति भी हुई।


 


छात्रो की इस उपलब्धि पर श्रीराम गु्रप आॅफ कालेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने छात्रो को बधाई देते हुए कहा कि फार्मेसी वर्तमान मे साइंस का एक ऐसा क्षेत्र है जिसकी आज के दौर मे एक विशेष मांग है। फार्मेसी के छात्रों के लिए भविष्य में अपार संभावनाऐं है। कोरोना जैसी महामारी के उपचार का रास्ता भी फार्मेसी की नवीनतम तकनीको से ही होकर निकलता है। डाॅ0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों का मनोबल बढाते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों को इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर आगामी परीक्षाओं में अपना सर्वाच्च प्रदर्शन करना चाहिए ताकि आगामी परीक्षा परिणामो में वे भी मेरिट में स्थान पाकर अपना, अपने माता-पिता व संस्थान का नाम रोशन कर सकें। 


श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने छात्रो को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस बार सभी छात्र-छात्राओं ने घर पर रहकर ही अध्ययन किया था तथा कालेज शिक्षको ने शिक्षण का कार्य आॅनलाइन सम्पन्न कराया था। विश्वविद्यालय का यह परीक्षा परिणाम आंतरिक मूल्यांकन तथा पिछले सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम पर आधारित है। विद्यार्थियो के पूर्ण मानसिक व आध्यात्मिक विकास के लिए कालेज मे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम सेमिनार, पोस्टर प्रिजेन्टेशन, औद्योगिक यात्रा व गैस्ट लैक्चर आदि का समय समय पर आयोजन किया जाता रहा है, जिससे विद्यार्थियों के ज्ञान में वृद्धि होती है। सर्वांगीण ज्ञान की प्राप्ति से ही छात्र परीक्षा में सफलता प्राप्त कर मेरिट में अपना स्थान सुनिश्चित कर पाते हैं।


छात्र-छात्राओं के इस परिक्षाफल के लिए काॅलेज के शिक्षको ने छात्रो की मेहनत एवं लगन को जिम्मेदार बताया तथा छात्र-छात्राओं को आगे भी इसी तरह से कठिन परिश्रम कर सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। 


इस अवसर पर अवनिका त्यागी, श्वेता पुन्डीर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहित मलिक, छवि गुप्ता, रोहिनी गुप्ता, आरती, विकास कुमार, अमल कुमार तथा सलमान आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर अनेकानेक बधाइयां दी।


एसडी काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग में भी क्वारंटीन सैन्टर बनाने की योजना

मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना के मामलों को देखते हुए एस डी कालेज आफ इंजीनियरिंग में भी क्वारंटीन सैन्टर बनाने के लिए आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने निरीक्षण किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ एस एन चौहान भी मौजूद थे।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...