गुरुवार, 6 अगस्त 2020

नवजोत सिद्धू की पत्‍नी का बड़ा बयान कहा-  लौट सकते हैंं भाजपा में 


चंडीगढ़। पिछले काफी समय से खामोश पूर्व मंत्री और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह की पत्‍नी नवजोत कौर सिद्धू ने यह संकेत दिया है। उन्‍होंने खुद और पति के भाजपा में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा यदि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) का साथ छोड़े तो पार्टी में वापसी पर विचार कर सकते हैं। इसके साथ ही उन्‍होंने आप के संयोजक और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी जमकर तारीफ की।


वह मानसा के भीखी के डेरा बाबा बलवंत मुनि जी में नतमस्तक हुईं और डेरे के गद्दीनशीन बाबा दर्शन मुनि जी से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्‍होंने पत्रकारों से बातचीक की। डॉ. नवजोत कौरसिद्धू ने कहा कि वह पहले भी कहती थीं और आज भी अपने उसी स्टैंड पर कायम हैं कि यदि भाजपा अकाली दल का साथ छोड़ दे तो वापसी के बारे में सोचा जा सकता है।
डॉ. नवजोत ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब दिल्‍ली में सत्ता में आए थे तो उन्होंने अपनी सेहत पॉलिसी अरविेंद केजरीवाल के समक्ष रखी थी। इसे मानकर केजरीवाल ने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक खोले और इसके माध्‍यम से उन्‍होंने वहां सेहत सेवाओं में चमत्कारी सुधार किए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...