गुरुवार, 6 अगस्त 2020

टीवी एक्टर समीर शर्मा का शव पंखे से लटका मिला


मुंबई। टीवी ऐक्टर समीर शर्मा का शव संदिग्ध अवस्था में उनके फ्लैट से मिला। बताया जा रहा है कि उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। समीर टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में नजर आए थे। 
मलाड पुलिस के अनुसार, समीर शर्मा जिस अपार्टमेंट में रह रहे थे, उन्होंने वह इसी साल फरवरी में किराए पर लिया था। रात में ड्यूटी पर राउंड मारते वक्त वॉचमैन ने बॉडी को देखा और सोसाइटी के मेबर्स को जानकारी दी। 
समीर शर्मा ने ये रिश्ते हैं प्यार के,  ज्योति, कहानी घर घर की, लेफ्ट राइट लेफ्ट और इस प्यार को क्या नाम दूं-एक बार फिर जैसे टीवी शोज में काम किया। ऐक्टर समीर शर्मा ने सीरियल  कहानी घर-घर की  में काम किया था। इसके अलावा हाल ही में राजीव खंडेलवाल के साथ वेब सीरीज में भी नजर आए थे। 
मिल रहा जानकारी के मुताबिक, समीर शर्मा की मौत करीब दो दिन पहले हो चुकी थी। घर से दुर्गंध आने के बाद उनके परिवार को सूचना दी गई।  


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...