रविवार, 7 जून 2020

नई मंडी गांधी कॉलोनी सहित खुलेंगे सभी बाजार

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l नई मंडी क्षेत्र में साप्ताहिक बंदी को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त रही जिला प्रशासन द्वारा पहले ही बता दिया गया था कि मंगलवार और शुक्रवार को दिन में 1:00 बजे से बाजार बंद रहेंगे जिला प्रशासन ने बताया था कि शहर में मंगलवार और शुक्रवार को आधे दिन की साप्ताहिक बंदी रहा करेगी नई मंडी क्षेत्र में गांधी कॉलोनी नई मंडी पचेंडा रोड भोपा रोड सहित सभी बाजार आज खुलेंगे मंगलवार व शुक्रवार को 1:00 बजे के बाद साप्ताहिक बंदी रहा करेगी l


पंडित सुनील भराला क्वारनटीन

मेरठ l उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष पंडित सुनील भराला का शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके आवास पर जाकर कोरोना सैंपल लिया। पिछले दिनों कैबिनट मंत्री सुरेश खन्ना के साथ उन्होंने मेरठ मेडिकल का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के बाद यहां रोगियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने से खलबली मच गई थी। राज्यमंत्री सुनील भराला तभी से होम क्वारंटाइन हैं।


शनिवार को उनके आवास पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंचकर कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया है। जल्द ही रिपोर्ट आएगी। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है। 


मुठभेड़ में दस हजार का इनामी घायल साथी फरार

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l पिछले कई दिनों से लगातार पुलिस व और गुंडों के बीच  हो रही मुठभेड़ों में पुलिस और बदमाश  आमने सामने आ रहे हैं  पुलिस का हौसला देख  बदमाशों की हिम्मत लगातार पस्त होती नजर आ रही है 


उसी क्रम में आज चरथावल थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 10 हजार का इनाम कलीम घायल, 1 बाइक, 1 तमंचा व 3 कारतूस बरामद, बदमाश के दूसरे साथी की तलाश जारी, चरथावल के हरनाकी मार्ग पर  मुठभेड़ हुई ।


धर्म स्थल. रेस्टोरेंट खुलेंगे या नहीं आज तय करेगा प्रशासन

लखनऊ l की योगी सरकार ने कन्टेनमेंट जोन से बाहर के धर्मस्थलों, शॉपिंग मॉल, होटल व रेस्तरां को सोमवार से खोलने की सशर्त अनुमति देते हुए दिशा निर्देश जारी कर दिए। हालांकि सरकार ने जिला प्रशासन को यह तय करने को  कहा है कि वह देख लें अगर सब कुछ अनलॉक हो जाने के बाद स्थिति खराब हो सकती है वाे वह पाबंदी जारी रख सकते हैं। इस बीच यूपी के कई शहराें में आज रविवार को जिला प्रशासन बैठक कर यह तय करेगा कि सोमवार सेे क्या क्या खोला जाए। 


डाक विभाग अब रजिस्ट्री. स्पीड पोस्ट की देगा फ्रेंचाइजी

प्रयागराज l रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल करने वालों की सहूलियत के लिए डाक विभाग अब फ्रेंचाइजी भी देने जा रहा है। इससे युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा। डाक विभाग फ्रेंचाइजी लेने वाले को कमीशन देगा। पार्सल बुक करने पर वजन के अनुसार कमीशन दिया जाएगा। रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट करने पर किलोमीटर के अनुसार फ्रेंचाइजी चलाने वाले को कमीशन मिलेगा।


कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन से दूसरे राज्य में नौकरी करने गए हुनरमंद युवा अब घर लौट रहे हैं। ऐसे में प्रवासी मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ रही है‌। प्रतिभावान लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे बेरोजगार युवा डाक विभाग में संपर्क कर फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। डाक विभाग की ओर से फ्रेंचाइजी दिए जाने से कोरियर कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इस व्यवस्था से डाक विभाग की आय बढ़ने के साथ लोगों को बेहतर सुविधा भी डाक विभाग से मिल सकेगी। प्रवर डाक अधीक्षक संजय डी अखाड़े ने बताया कि रोजगार उपलब्ध कराने और व्यवस्था ठीक बनाने की योजना तैयार की जा रही है लखनऊ परिमंडल से आदेश आने के बाद फ्रेंचाइजी देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।


घरों पर जाकर कर सकेंगे रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट


फ्रेंचाइजी लेने वाले रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल करने की सुविधा लोगों को उनके घर जाकर भी दे सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ता को कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। यह काम किसी भी समय फ्रेंचाइजी लेने वाले कर सकेंगे। बुकिंग की वेबसाइट हर वक्त खुली रहेगी।


आज का पंचांग और राशिफल 7 जून 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 07 जून 2020*


⛅ *दिन - रविवार* 


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - उत्तरायण*


⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*


⛅ *मास - आषाढ़ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार ज्येष्ठ)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - द्वितीया रात्रि 08:55 तक तत्पश्चात चतुर्थी*


⛅ *नक्षत्र - मूल दोपहर 02:11 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*


⛅ *योग - शुभ दोपहर 02:52 तक तत्पश्चात शुक्ल*


⛅ *राहुकाल - शाम 05:27 से शाम 07:07 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 05:57*


⛅ *सूर्यास्त - 19:17* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*


💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*


💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *विद्यालाभ योग* 🌷


➡ *08 जून 2020 सोमवार को विद्यालाभ योग (गुजरात एवं महाराष्ट्र छोड़कर भारतभर में)*


 🙏🏻 *विद्यालाभ के लिए मंत्र* 


👉🏻 *ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं वाग्वादिनि सरस्वति मम जिह्वाग्रे वद वद ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं नमः स्वाहा ।*


➡ *इस मंत्र को 08 जून 2020 को दोपहर 01:45 से रात्रि 11:45 तक 108 बार जप लें और फिर उसी रात्रि 11:00 से 12:00 बजे के बीच जीभ पर लाल चंदन से "ह्रीं " मंत्र लिख दें । जिसकी जीभ पर यह मंत्र इस विधि से लिखा जायेगा, उसे विद्यालाभ व विद्वत्ता की प्राप्ति होगी |*


अगर आप हनुमानजी के भक्त हैं और बुद्धि बढ़ाना चाहते हैं 


हनुमान चालीसा के दोहे"" बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरो पवन कुमार। बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु क्लेश विकार।।""" का जाप 108 बार करें


💥 *विशेष - (ध्यान दें :- गुजरात एवं महाराष्ट्र में यह योग 05 एवं 06 जुलाई 2020 को है ।)*


         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


 


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷


👉 *08 जून 2020 सोमवार को संकष्ट चतुर्थी है (चन्द्रोदय रात्रि 10:05)*


🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*


🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*


🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷


🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*


📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 


🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*


🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*


➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷


🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*


👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*


🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*


🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*


🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*


🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*


🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*


🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 


🙏🏻 🌺🙏🏻


🌞 *~* *पंचक*


*10 जून मध्यरात्रि बाद 3.40. से*


*15 जून मध्यरात्रि बाद 3.18 बजे तक!*


 


*एकादशी:*


*जून 2, मंगलवार, निर्जला एकादशी, ज्येष्ठा, शुक्ला एकादशी*


*शुरू – 14:57, जून 01.*


*खत्म – 12:04, जून 02.*


 


*प्रदोष व्रत जून 3, 2020, बुधवार,*


*ज्येष्ठ, शुक्ल त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:05 AM, जून 03 और समाप्ति- 06:06 AM, जून 04.*


 


*प्रदोष व्रत जून 18, 2020, गुरुवार*


*आषाढ़, कृष्ण त्रयोदशी*


*आरंभ- 09:39 AM, जून 18 और समाप्ति- 11:01 AM, जून 19.*


 


 *अमावस्या:*


*21 जून 2020 रविवार, को आषाढ़ अमावस्या पड़ रही है। यह अमावस्या 20 जून सुबह 11 बजकर 52 मिनट से आरंभ होकर अगले दिन 21 जून सुबह 12 बजकर 10 मिनट पर समाप्त होगी।* 


 


 *पूर्णमासी:*


*5. जून 3:15 AM से*


*6. जून 12:42 AM तक*


*(व्रत पूर्णमासी, 5. जून 2020.)*


 


मेष - 


आज आप मानसिक रूप से खुद को थोड़ा थका और हारा हुआ महसूस कर सकते हैं। आपके लिए परिस्थितियां थोड़ी विपरीत हो सकती हैं। लेकिन, आप अपना आत्मविश्वास कम ना होने दें। कुछ लोगों के लिए कार्ड्स का संकेत है कि अति-आत्मविश्वास और अति-उत्साह पर नियंत्रण रखें। कुछ काम आपकी जल्दबाजी से बिगड़ सकते हैं। इसके लिए आपको योजनाबद्ध तरीके से कामों को निपटाने की आवश्यकता है।


 


वृषभ - 


आज का दिन आपके लिए अपने कुछ नई चीजों से बचकर रहने और खुद को अपने काम पर फोकस रखने का है। जब आप एक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं तो सकारात्मक परिस्थितिया आपके सामने स्वतः ही आ जाएंगी। नियति उसकी कार्रवाई तय करेगी। आप अपने प्रयासों में कोई ढील ना दें। कुछ नए अवसर आपके समक्ष आ सकते हैं। अपने आप को किसी अप्रत्याशित बदलाव के लिए तैयार रखें।


 


मिथुन -


आज का दिन आपके लिए खुद को नई ऊर्जा और उत्साह से भरने का है। यह आपके मन, शरीर और आत्मा को फिर से जीवंत करने का समय है। अपनी दिनचर्या से थोड़ा ब्रेक लें और बाहर जाएं। आपकी ख्याति आज आपके काम आएगी। अपनी गरिमा को कायम रख पाएंगे। किसी भी तरह के विवाद से दूर रहने की सलाह आज आपको कार्ड्स दे रहे हैं। अपने शब्दों के चयन पर ध्यान दें।


 


कर्क - 


आज का दिन आपके लिए कुछ मामलों में थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। काम में मनचाहा परिणाम ना मिलने से आपको थोड़ा तनाव और चिंता रह सकती है। ये तनाव आपको भीतर तक प्रभावित करेगा। आपको अपने कार्यों की प्राथमिकता तय करके उसके अनुसार उनके निष्पादन की योजना बनानी चाहिए। कुछ लोगों के साथ आपका मनमुटाव या अबोला हो सकता है। अपनी लोगों के साथ बातचीत करें।


 


सिंह - 


आज आपके लिए आराम का दिन हो सकता है। आपको अपने काम और रिश्तों के मामले अपने अनुभव को सहेजें और उसके आधार पर अपने भविष्य की योजनाओं को रुप दें। आज आपके लिए आत्ममंथन का दिन है। अपने अतीत और रिश्तों को लेकर गहराई के साथ चिंतन करें। आपको समाधान मिल जाएगा। जीवन के रचनात्मक पक्ष से जुड़ें।


 


कन्या -


आज आप खुद को काफी सशक्त और आत्मविश्वास से भरा हुआ पा सकते हैं। आपको सितारों का पूरा साथ मिलेगा और परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी। आपके लिए समय काफी हद तक सकारात्मक ही रहेगा। आपके पास परम शांति से जुड़ने और पहुंचने का अवसर है। आध्यात्मिक उन्नति के संकेत हैं। परिस्थितियां आपके विरुद्ध भी हो सकती हैं लेकिन आपको उससे हार नहीं माननी चाहिए।


 


तुला - 


आज का दिन आपके लिए अपने जीवन में कुछ बड़ी उपलब्धि मिलने का हो सकता है। आप भौतिक आराम, सुख-सुविधा, धन, संपत्ति और जीवन में अच्छी चीजों को पाने उम्मीद कर सकते हैं। यह ऊंचा उठने का समय है और अपनी योजनाओं को मूर्त रुप देने के प्रयास शुरू करें। सफलता और धन दोनों ही कार्ड्स पर हैं। लेकिन, किसी भी बात का अपने स्वभाव पर अहंकार ना आने दें। यह आपका नुकसान कर सकता है।


 


वृश्चिक - 


आज का दिन आपके लिए भाग्य का पहिया आपके पक्ष में घूमने का है। कुछ काम जो लंबे समय से अटके हुए थे, वो अचानक पूरे हो सकते हैं। आपके लिए चीजें पहले से ज्यादा आसान हो सकती हैं। नए और रोमांचक परिवर्तन के संकेत कार्ड्स पर हैं। आपको कुछ अच्छी सूचना के साथ कोई नई जिम्मेदारी मिलने के संकेत हैं। आप नई चीजों की खोज में काफी आक्रामक तरीके से जुटे रहेंगे। किसी भी मामले में आप पीछे नहीं रहेंगे।


 


धनु -


आज सितारे आपको किसी बड़े परिवर्तन का संकेत दे सकते हैं। आने वाले दिनों में नई चीजों की खोज की जा सकती है। अपने अधूरे कामों पर ध्यान लगाने की आवश्यकता है। किसी भी मामले में आप निर्णय लेने में इतना समय ना लगाएं कि आप उस अवसर को ही खो दें। त्वरित निर्णय लेने के लिए अपने ध्यान और मानसिक चंचलता पर ध्यान दें।


 


मकर - 


आज का दिन आपके लिए कुछ खास कामों के पूरे करने का है। इसलिए, आज आपको अपने लिए उतना ही काम लेना चाहिए, जितना आप समय पर पूरा कर सकें। अतिरिक्त जिम्मेदारियां लेने से बचें। किसी भी स्थिति में खुद को तनावग्रस्त ना होने दें। कुछ दोस्तों से मनमुटाव या रिश्तों में दुराव भी हो सकता है। परिस्थितियों को स्वीकार करके आगे बढ़ें। स्थितियां खुद धीरे-धीरे सुधर जाएंगी।


 


कुंभ - 


आज का दिन आपके लिए कुछ बेतरतीब सा रह सकता है। आपके लिए परिस्थितियों को संभालना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। आपको कुछ मामलों में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। आपके लिए कुछ अव्यवस्थित सा रहेगा। योजना अनुसार काम होने में समस्या हो सकती है। कुछ तनाव और चिंता आपका दिन खराब करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में आपको अपना मन कहीं और लगाने की आवश्यकता होगी।


 


मीन - 


आज आपको कुछ नए अवसर मिलने के योग हैं। कुछ नए मौके आपके करियर का दरवाजा खटखटा सकते हैं। अवसरों का संपूर्ण लाभ उठाने के लिए आप सतर्क और जागरुक रहें। वाहन चलाने में सावधानी रखने का दिन है। कोई चोट या मोच से प्रभावित हो सकते हैं। आपको अपनी दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव करते हुए अपने और अपने साथियों के लिए थोड़ा समय निकालना होगा।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं


शनिवार, 6 जून 2020

कोरोना से एक बड़े फिल्म निर्माता की मौत

मुंबई. बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता अनिल सूरी की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण गुरुवार को मौत हो गई. वह 77 साल के थे. उन्होंने राज कुमार और रेखा स्टारर फिल्म ‘कर्मयोगी’ और ‘राजतिलक’ जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया था. खबर के मुताबिक, अनिल सूरी के भाई और निर्माता राजीव सूरी ने उनके मौत की पुष्टि की है. राजीव सूरी ने बताया कि उन्हें 2 जून से बुखार था. उन्हें अगले दिन सांस लेने में दिक्कत होने लगी.


पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री पर महिला पत्रकार से रेप का आरोप

नई दिल्ली. अमेरिका की महिला पत्रकार के आरोपों के बाद पाकिस्तान राजनीति में भूचाल आ गया है. महिला पत्रकार सिंथिया डी रिची ने शुक्रवार को लगातार कई ट्वीट किए. एक अन्य पत्रकार ने सिंथिया का वीडियो भी जारी किया. सिंथिया वीडियो में कह रही हैं कि पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने राष्ट्रपति भवन में उनसे रेप किया था. सिंथिया के मुताबिक उस वक्त राष्ट्रपति भवन में तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी भी मौजूद थे. गिलानी ने भी उनसे बदतमीजी की थी.


सिंथिया डी रिची ने शुक्रवार को लगातार ट्वीट किए. उन्होंने कहा, ‘2011 में एक कार्यक्रम के लिए मुझे पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन बुलाया गया. मुझे लगा कि वीजा पर बात करने के लिए ऐसा किया गया हो. मैं वहां पहुंची तो मुझे बुके दिया गया. फिर ड्रिंक्स में ड्रग्स मिलाकर दिया गया... उस वक्त वहां पीपीपी (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) की सरकार थी. ऐसे में मैं पीपीपी के नेताओं की शिकायत किससे करती.’


शिक्षक भर्ती के लिए लिए 7.50 लाख दिए फिर भी नही आया नाम

प्रयागराज l परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69000 शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पकड़े गए पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ. कृष्ण लाल पटेल से पूछताछ के बाद शुक्रवार को पुलिस ने सोरांव समेत कई इलाकों में छापेमारी की। पुलिस ने डॉ. पटेल के अधिवक्ता साथी को भी हिरासत में ले लिया है। उस पर पेपर आउट कराने का आरोप है। अब तक पुलिस ने 24 लाख रुपए, दो लैपटॉप, 30 मोहर, एक कॉपी, दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की हैं। इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश चल रही है।


एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि प्रतापगढ़ निवासी राहुल सिंह ने सोरांव थाने में पूर्व जिला पंचायत डॉक्टर कृष्ण लाल पटेल समेत आठ लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। आरोप लगाया था कि 69000 सहायक शिक्षा भर्ती में आरोपियों ने परीक्षा पास कराने के लिए 7.50 लाख कैश दिया था। एक जून को रिजल्ट आया तो पता चला कि राहुल का नाम उसमें नहीं है। इसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आठ नामजद आरोपियों में 7 को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। उनके पास से 756000 नकद और अन्य डाक्यूमेंट्स मिले थे।


शुक्रवार को पुलिस ने हिरासत में लिए गए आरोपी डॉ. कृष्ण लाल पटेल और रूद्र पति दुबे से पूछताछ के बाद छापेमारी कर प्रतापगढ़ निवासी अधिवक्ता ललित त्रिपाठी को भी हिरासत में ले लिया। वर्तमान में ललित त्रिपाठी राजापुर में रहता है। 


दो मुही साँप के साथ दो तस्कर दबोच लिए

मुजफ्फरनगर l दुर्लभ वन्य जीव की तस्करी करने वाले दो तस्करों से पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के दोमुंही साँप को बरामद करते हुए जेल भेज दिया है।


भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह पुलिस टीम के साथ तलाशी अभियान चलाए हुवे थे कि मुखबिर की सूचना पर भोपा नहर पुल से एक होण्डा सिटी कार  से एक दो मुंही साँप जिसको तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था को तलाशी में बरामद कर लिया गया। पकड़े गए तस्करों से दो मुही साँप के साथ एक कार होण्डा सिटी को बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार बरामद सांप दुर्लभ प्रजाति का है। अभियुक्त संदीप पुत्र रामेश्वर निवासी असालतपुर खावद नई दिल्ली व प्रवेश पुत्र सत्य प्रकाश निवासी संतपुरा गोविंदपुरी थाना मोदीनगर गाज़ियाबाद पर धारा 2, 9, 29, 39(D), 50, 51वन्य जीव संरक्षण अधिनियम मैं मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।


हत्या रोपित बंदी की जिला जेल में मौत

मुजफ्फरनगर l हत्या के मामले में जिला कारागार में बंद एक बंदी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बंदी की हालत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही थी। शहर कोतवाली पुलिस ने हत्या के मामले में संदीप निवासी होशियारपुर को 21 नवम्बर 2019 में जेल भेजा था। जेल अधीक्षक एके सक्सैना का कहना है कि बंदी को शुगर व हार्ट की प्रोब्लम थी। पिछले कुछ दिनों से उसे पैरो में सुजन आ गयी थी। इस कारण वह जिला कारागार के अस्पताल में बंद था। दो दिन पूर्व उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था। शुक्रवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड गयी और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। बंदी को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। बंदी के परिजनों को घटना की जानकारी दी गयी है।


खतोंली में पुलिस ने किया पूर्वाभ्यास

टीआर ब्यूरों l


  मुजफ्फरनगर l थाना खतौली मैं आज सीओ आशीष प्रताप सिंह व एसडीएम इंद्रकांत द्विवेदी ने साथ मिलकर मॉक ड्रिल का निरीक्षण किया इसमें सभी पुलिसकर्मीयो ने बलवाइयो व दंगाइयों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आए ओर जमकर अभ्यास किया


 


 


 


पालिका की बजट बैठक को लेकर मांगी डीएम से अनुमति

टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर। नगर पालिका बोर्ड की बजट बैठक कराने के लिए पालिकाध्यक्ष के दबाव के बीच अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने डीएम सेल्वा कुमारी जे. को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है। कोरोना के चलते बैठक बुलाने को लेकर हुए विवाद के बाद डीएम को पत्र भेजते हुए अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल जूम एप के माध्यम से वीडियो कांफे्रसिंग से बजट बैठक कराना चाहती है। वहीं सभासद अपने घर बैठे कर बजट बैठक में जूम एप के माध्यम से वीडियो कांफे्रसिंग से भाग लेगे, इस तरह की व्यवस्था बनाने के पालिकाध्यक्ष ने निर्देश दिए हैं। नगर पालिका की बोर्ड बैठक कराने के लिए पालिकाध्यक्ष ने लॉक डाउन में ईओ को जूम एप के माध्यम से वीडियो कांफे्रसिंग कर बैठक कराने के आदेश दिए थे।


श्री भगवान शर्मा को मिला समाजसेवा के लिए सम्मान

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l ग्राम सरवट के प्रधान पति समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता श्री भगवान शर्मा जी को समाजसेवा एवं गौ सेवा के दृष्टिगत अर्धनारीश्वर धाम ट्रस्ट सरिता गौशाला रजिस्टर्ड , शुक्रताल मुजफ्फरनगर के द्वारा सम्मानित किया गया।।


स्वास्थ्य मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

टीआर ब्यूरों l


 मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिला चिकित्सालयों में सफाई व्यवस्था सहित मरीजों को दी जा रही अन्य सुविधाओं व व्यवस्थाओं का आज राज्यमंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण उ0प्र0 अतुल गर्ग ने जिला चिकित्सालय एव जिला महिला चिकित्सालय का गहना के साथ निरीक्षण किया। 


 राज्यमंत्री ने जिला अस्पताल में जच्चा बच्चा वार्ड, शौचालयों में साफ सफाई का गहनता के साथ निरीक्षण किया। उन्होने मरीजों के साथ संवाद स्थापित करते हुए दवाईयों, मिल रहे उपचार, भोजन व साफ सफाई के बारे में बात की। उन्होने महिला वार्ड व पुरूष वार्ड का निरीक्षण करने के उपरान्त संतुष्ट नजर आये। इसके पश्चात उन्होने एक्सरे कक्ष, अल्ट्रासाउंड कक्ष का भी निरीक्षण कर वहां की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय के डाक्टर व कर्मचारी पूर्ण मनोयोग से कार्य कर रहे है। यहां की व्यवस्थाए अच्छी व दुरूस्त है। 


 राज्यमंत्री के द्वारा नवजात की माताआंे को उपहार स्वरूप धनराशि भी दी गई और उनसे उनके बैंक खाता खुलवाने के लिए भी कहा गया एवं केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही धनराशि से अवगत कराया। इसके पश्चात राज्यमंत्री ने जिला महिला चिकित्सालय का भी गहनता से निरीक्षण किया। उन्होने जिला महिला अस्पताल के तीनों तल का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि कोरोना सक्रमण काल में भी जिला अस्पताल द्वारा मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जा रही है। यहां के चिकित्सक व यहां का स्टाफ तत्परता के साथ कार्य कर रहा है। यहां एैक्सरे व अल्ट्रासाउंड भी काफी संख्या में किये गये है। मरीजों द्वारा भी डाक्टर व स्टाफ की प्रशंसा की गई है।   


इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीण चोपडा, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारीगण एवं चिकित्सक उपस्थित थे।


स्वास्थ्य मंत्री के दौरे के बाद जिले में निकले 16 कोरोना पॉजिटिव

मुज़फ्फरनगर l 16 पॉज़िटिव केस मिलने से  जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया  स्वास्थ्य मंत्री  अतुल गर्ग के दौरे के बाद जिले में  बंपर कोरोना पॉजिटिव  पाए गए जिसमे 11पॉज़िटिव खालापार,और खालापार के निजी चिकित्सक हारून के स्टाफ के दो  लोग पॉजिटिव पाए गए हैं  जिन्होंने जिला अस्पताल पहुंचकर अपनी जांच स्वम करायी थी, 1 आनंद पुरी,1 लद्धवाला,1 शिव नगर का हैl शाम को आई 150 रिपोर्ट में से कुल 16 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 11 खालापार मौहल्ले के हैं। इनका आपस में कोई संबंध नही हैं। इसके अलावा एक कोरोना संक्रमित भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला वाली गली में मिला है। यह पुरुषार्थी मंदिर वाली गली में कोरोना संक्रमित मिले घी व्यापारी के यहां नौकरी करता था और उसकी कांटेक्ट चेन का हिस्सा है। एक अन्य कोरोना संक्रमित कूकड़ा मंडी के निकट शिवनगर कालोनी में मिला हैं। जबकि एक अन्य संक्रमित मौहल्ला लद्धावाला का है। इन सभी की कांटेक्ट चेन तलाशने में एसपी सिटी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में टीम उनकी ट्रैवल्स हिस्ट्री और कॉल ट्रेसिंग करने में जुट गई है। उधर खालापार में स्थित डा. हारून के यहां काम करने वाले दो लोग जिला चिकित्सालय में उपचार कराने के लिए गए थे। उनको खांसी व टेम्प्रेचर देखकर उनके सैंपल भी जांच को भेजे गए थे। दोनों ही कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उनकी कांटेक्ट चेन भी लंबी हो सकती है, जबकि एक कोरोना संक्रमित सुबह सुथराशाही मौहल्ला निवासी वृद्ध मिला था। शहर में एक साथ विभिन्न मौहल्लों के कोरोना संक्रमित मिलने पर सीएमओ डा. प्रवीण चोपडा ने बताया कि सभी की कांटेक्ट चेन तलाशकर उनके फर्स्ट कांटेक्ट और सेकेंड कांटेक्ट के संदिग्ध लोगों की सैंपलिंग कराई जाएगी।
मुजफ्फरनगर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रशासन के अनुसार 119 हो गई है जिनमें से 50 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि एक महिला की मौत हो चुकी है। यदि ऋषिकेश एम्स में कोरोना संक्रमित होने के बाद मरी महिला व युवक को जोड़ा जाएं तो यह आंकडा 121 हो जाता है।--शहर में कई मौहल्ले हॉट स्पॉट की श्रेणी में आएंगेमुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमित 11 लोग मिलने के बाद शहर का खालापार मौहल्ले का बड़ा भाग हॉट स्पॉट में चिन्हित हो जाएगा। वहीं सुथराशाही कुंदनपुरा, आनंदपुरी, लद्धावाला, शिवनगर कूकडा आदि भी हॉट स्पॉट में आ जाएंगे। खालापार का दक्षिणी इलाका पहले से ही 23 कोरोना केस मिलने पर हॉट स्पाट में हैं जबकि लद्धावाला मौहल्ले का जिला चिकित्सालय से लगता भाग भी हॉट स्पॉट में सील है।


केंद्रीय मंत्री ने सोंपा मृतक के परिवार को राशि का चेक

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने सिसौली में मृतक किसान ओमपाल के परिजनों को शासन द्वारा आर्थिक सहायता की राशि Rs 5,00,000/- का चेक सुपुर्द किया।इस दौरान विधायक उमेश मलिक , राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल उपस्थित रहे। 


पुलिस करेगी दंगा नियंत्रण का पूर्वाभ्यास l

 


टीआर ब्यूरों l 


 


मुज़फ्फरनगर l कल 11-1 बजे के बीच मुज़फ्फरनगर पुलिस द्वारा दंगा नियंत्रण योजना का रिहर्सल कराया जाएगा।


बड़ी धर्मशाला को अस्थाई जेल बनाने के प्रयास से मंत्री कपिल देव नाराज हुए

टीआर ब्यूरों l 


 मुजफ्फरनगर l नई मंडी स्थित बड़ी धर्मशाला को अस्थाई जेल बनाने की कोशिशों पर उस वक्त पानी फिर गया जब राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने एसपी सिटी और एडीएम को बुलाकर कड़ी नाराजगी जताई l


राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल किस बात से खासे नाराज हुए की बड़ी धर्मशाला नई मंडी के व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्र में स्थित स्थित है जहां किसी भी दृष्टि से अस्थाई जेल बनाना उचित नहीं है व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल महेश चौहान राजेंद्र काठी जयपाल शर्मा नीरज बंसल अभिषेक कुछल राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को व्यापारी अजय अग्रवाल को राज्य सरकार से 1000000 रुपए का मुआवजा दिलवाने के लिए ज्ञापन देने गए थे उन्होंने मंत्री को बताया कि आज जेल सुपरिंटेंडेंट सहित जिला प्रशासन के कई अन्य अधिकारियों ने बड़ी धर्मशाला को अस्थाई जेल बनाने के लिए निरीक्षण किया है उन्होंने उनसे आग्रह किया कि नई मंडी की सुरक्षा को दृष्टिगत रख बड़ी धर्मशाला में जेल अस्थाई तौर पर नहीं बननी चाहिए उनकी यह बात अग्रवाल ने स्वीकार कर ली गौरतलब है कि नई मंडी कार्यक्षेत्र कपिल देव अग्रवाल का गढ़ भी माना जाता है उन्होंने तत्काल एसपी सिटी और अन्य अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाया तथा अपनी नाराजगी से अवगत कराते हुए निर्देश दिया कि किसी भी स्थिति में बड़ी धर्मशाला में अस्थाई जेल नहीं बननी चाहिए अस्थाई जेल किसी ऐसे स्थान पर बनाई जानी चाहिए जहां आसपास का आवासीय वातावरण प्रभावित नहीं होता हो उन्होंने व्यापारी नेता संजय मित्तल आदि को यह भी जानकारी दी कि कल रविवार को नई मंडी का बाजार सामान्य दिनों की तरह खुलेगा और साप्ताहिक बंदी से मुक्त रहेगा व्यापारियों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर उन्होंने कहा कि भाजपा नेता संजय अग्रवाल के बड़े भाई अजय अग्रवाल की मौत से वह खुद भी आहत है और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने के लिए वह अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं व्यापारी नेता संजय मित्तल ने पीड़ित व्यापारी परिवार को प्रदेश सरकार की ओर से ₹1000000 का मुआवजा दिलाने का आग्रह किया था


गंगा राम अस्पताल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर अस्पतालों के खिलाफ सख्त हुई दिल्ली सरकार ने राजधानी के मशहूर गंगाराम अस्पताल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. यह एफआईआर सरकारी आदेश न मानने को लेकर दर्ज की गई है. बताया गया है कि दिल्ली में कोरोना का करने के लिए जरूरी है कि सैंपल RT PCR App के जरिए ही लिए जा सकते हैं. लेकिन गंगाराम अस्पताल में 3 जून को भी RT PCR का इस्तेमाल नहीं किया गया. इसे सरकारी आदेश की अवहेलना मानते हुए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी की शिकायत पर FIR दर्ज की गई है. आईपीसी की धारा 188 के तहत गंगाराम अस्पताल के खिलाफ यह रिपोर्ट दर्ज हुई है.


दरअसल, दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के सही आंकड़ों के लिए सरकार ने इस ऐप के इस्तेमाल को अनिवार्य किया है. कोरोना सैंपल लेने वाली सभी लैब RT-PCR app के जरिए ही सैंपल ले सकती हैं, ताकि कोरोना से संबंधित डाटा रियल टाइम में सरकार के डेटाबेस में आ सके और इसमें कोई दोहराव या गलती भी न हो. लेकिन गंगाराम अस्पताल में इसी ऐप का इस्तेमाल नहीं किया गया, जिसकी वजह से उसके खिलाफ सरकार ने एफआईआर दर्ज कराई है.


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...