मुजफ्फरनगर l दुर्लभ वन्य जीव की तस्करी करने वाले दो तस्करों से पुलिस ने दुर्लभ प्रजाति के दोमुंही साँप को बरामद करते हुए जेल भेज दिया है।
भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह पुलिस टीम के साथ तलाशी अभियान चलाए हुवे थे कि मुखबिर की सूचना पर भोपा नहर पुल से एक होण्डा सिटी कार से एक दो मुंही साँप जिसको तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था को तलाशी में बरामद कर लिया गया। पकड़े गए तस्करों से दो मुही साँप के साथ एक कार होण्डा सिटी को बरामद किया गया। पुलिस के अनुसार बरामद सांप दुर्लभ प्रजाति का है। अभियुक्त संदीप पुत्र रामेश्वर निवासी असालतपुर खावद नई दिल्ली व प्रवेश पुत्र सत्य प्रकाश निवासी संतपुरा गोविंदपुरी थाना मोदीनगर गाज़ियाबाद पर धारा 2, 9, 29, 39(D), 50, 51वन्य जीव संरक्षण अधिनियम मैं मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें