प्रयागराज l रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल करने वालों की सहूलियत के लिए डाक विभाग अब फ्रेंचाइजी भी देने जा रहा है। इससे युवाओं को रोजगार भी मिल सकेगा। डाक विभाग फ्रेंचाइजी लेने वाले को कमीशन देगा। पार्सल बुक करने पर वजन के अनुसार कमीशन दिया जाएगा। रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट करने पर किलोमीटर के अनुसार फ्रेंचाइजी चलाने वाले को कमीशन मिलेगा।
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण देशभर में लॉकडाउन से दूसरे राज्य में नौकरी करने गए हुनरमंद युवा अब घर लौट रहे हैं। ऐसे में प्रवासी मजदूरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रतिभावान लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे बेरोजगार युवा डाक विभाग में संपर्क कर फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। डाक विभाग की ओर से फ्रेंचाइजी दिए जाने से कोरियर कंपनियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी। इस व्यवस्था से डाक विभाग की आय बढ़ने के साथ लोगों को बेहतर सुविधा भी डाक विभाग से मिल सकेगी। प्रवर डाक अधीक्षक संजय डी अखाड़े ने बताया कि रोजगार उपलब्ध कराने और व्यवस्था ठीक बनाने की योजना तैयार की जा रही है लखनऊ परिमंडल से आदेश आने के बाद फ्रेंचाइजी देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
घरों पर जाकर कर सकेंगे रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट
फ्रेंचाइजी लेने वाले रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट और पार्सल करने की सुविधा लोगों को उनके घर जाकर भी दे सकेंगे। इसके लिए उपभोक्ता को कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। यह काम किसी भी समय फ्रेंचाइजी लेने वाले कर सकेंगे। बुकिंग की वेबसाइट हर वक्त खुली रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें