बुधवार, 16 जून 2021

खाद्य विभाग द्वारा अपने विभाग से सम्बंधित लोगो के लिए वेक्सिनेशन कैम्प का किया गया आयोजन डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ



 मुजफ्फरनगर। खाद्य विभाग द्वारा अपने विभाग से सम्बंधित लोगो के लिए वेक्सिनेशन कैम्प का किया गया आयोजन डीएम ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

एक बैंकट हॉल में आज खाद्य तथा रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त डीजल, पेट्रोल, सी0एन0जी0 पम्पधारक एवं उनके कर्मचारियों एवं एल0पी0जी0 एजेन्सीधारक एवं उनके कर्मचारियों आदि को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिये अलग से एक स्पेशल वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ आलोक यादव सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ओर जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला ने फीता काटकर किया। पेट्रोलियम संघ के पदाधिकारियों ने डीएम व सीडीओ ओर सीएमओ का फूलों का बुके देकर सम्मानित कर वेक्सिनेशन केम्प का आयोजन कराने के लिए आभार प्रकट किया कैम्प में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त डीजलध्पेट्रोलध्सी0एन0जी पम्प व गैस एजेन्सीधारक व उनके कर्मचारियों आदि को 18 वर्ष से 44 साल के ऊपर निःशुल्क कोविड-19 की वैक्सीन लगायी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा इसके लिये विशेष टीम को नामित किया गया डीएम सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ आलोक यादव ने जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त डीजल व पेट्रोल, सीएनजी पम्पधारक एवं गैस एजेन्सीधारक एवं इनके कर्मचारियों से अनुरोध किया कि उनके लिये आयोजित इस विशेष वैक्सीनेश कैम्प में सब लोग वेक्सिनेशन कराए जिससे कोरोना से सभी को सुरक्षित किया जा सके। वैक्सीनेशन कैम्प में आने वाले सभी लोगो ने कोरोना सम्बन्धी समस्त गाइडलाइन  जैसे  मास्क का प्रयोग , सोशल डिस्टेंसिंग आदि का कड़ाई से अनुपालन किया वही कैम्प के उद्घाटन में डीएम सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,सीएमओ डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार, जिलापूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला,यूनिसेफ से डॉक्टर तरन्नुम व पेट्रोलियम  संघ के अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता सहित जिम्मेदार लोग मोजूद रहे।

साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 84,840 रुपये


 मुजफ्फरनगर । साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 84840 रुपये । आवेदक संजय कुमार गोयल निवासी पटेल नगर थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा रिश्तेदार बनकर क्यू आर कोड भेजा गया तथा पेटीएम के माध्यम से धोखाधडी कर 20850 रूपये हस्तांतरित करा लिये गये। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए पेटीएम को मेल भेजकर आवेदक के रुपये होल्ड कराये गये तथा उपरोक्त कम्पनी से आवेदक के खाते में 20850 रुपये वापस कराये गये।

आवेदक पिंकू पुत्र धर्मपाल निवासी गांव नौना थाना मंसूरपुर जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के डेबिट कार्ड की जानकारी प्राप्त कर फ्लिपकार्टए फ्री रिचार्ज वॉलट के माध्यम से धोखाधड़ी कर 69ए901 रूपये हस्तांतरित करा लिये गये है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्टए फ्री. रिचार्ज को मेल भेजकर अभियुक्त द्वारा खरीदे गये सामान का ऑर्डर निरस्त कराते हुए उपरोक्त कम्पनी से आवेदक के खाते में आंशिक रूप से 53000 रुपये वापस कराये गये।

 आवेदक बसंत कुमार पुत्र ओमपाल निवासी चन्दहेडी रोड़ सफीपुर थाना बुढाना जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित रिश्तेदार बनकर खाते में पैसे डलवाने के नाम पर यूपीआई के माध्यम से 10990 रूपये हस्तांतरित करा लिये गये है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित कम्पनी को मेल भेजकर रुपये होल्ड कराये गये तथा आवेदक के खाते में 10ए990 रुपये वापस कराये गये।

साइबर ठगी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।

महामारी को खत्म करने के लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम के सदस्यो द्वारा किया गया हवन यज्ञ

 


मुजफ्फरनगर । व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान मुजफ्फरनगर द्वारा कोविड-19  महामारी मे जो व्यापारी और जन मानस का निधन हुआ उनकी आत्मा की शान्ति के लिए और इस महामारी को खत्म करने की प्रार्थना करने के लिए व्यापारी सुरक्षा फोरम के सदस्यो द्वारा हवन यज्ञ तुलसी पार्क मे किया गया भगवान से प्रार्थना की गयी जो  व्यापारी साथियो की इस महामारी के चलते स्वर्गवास हुआ है। उनकी आत्मा को शान्ति मिले और उनके परिवारो को यह कष्ट सहन करने की शाक्ति प्रदान करे। जिलाध्यक्ष- विश्वदीप गोयल, महामंत्री  राजकुमार रहेजा, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, कृष्णापुरी प्रभारी शिव कुमार त्यागी सचिन अखिल सिंगल, संजय मिततल, कपिल सिंधी, दीपक शर्मा जी, हर्ष अरोरा जी, अरूण सपडा जी, सभासद अमित गोयल (बाॅबी), प0 मनसुख शर्मा, और विरेन्द्र अरोरा जी आदि उपस्थित रहें।

शैक्षिक महासंघ के संयोजक ने मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी को लिखा पत्र

 

लखनऊ । राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयोजक गोविंद तिवारी ने मुजफ्फरनगर के जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे बेसिक शिक्षा अधिकारी वाले व अन्य अधिकारियों को संगठन के नए संयोजक ओ के बारे में अवगत कराते हुए पत्र भी लिखा है।

 गोविंद तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि संवर्ग की प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में  मुजफ्फरनगर जनपद मे रविंद्र सिंह ;सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय सीमली विकास क्षेत्र सदर को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई मुजफ्फरनगर का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है।

रविन्द्र सिंह के सहयोगी के रुप में ओम दत्त गौतम ;सहायक अध्यापक कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कमालपुर विकास क्षेत्र शाहपुर

  जय गिरी गोस्वामी ;सहायक अध्यापक कम्पोजिट विद्यालय भैंसरहेडी विकास क्षेत्र पुरकाजी तथा श्रीमती मंजू रानी सहायक अध्यापिका कंपोजिट विद्यालय भोपा विकास क्षेत्र मोरना को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई मुजफ्फरनगर का सह संयोजक नियुक्त करते हुए निर्देशित किया गया है कि यह जनपद में सदस्यता अभियान चलाकर शीघ्र जनपद कार्यकारिणी का गठन सुनिश्चित करें तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए शिक्षकों की समस्याओं का निस्तारण करें।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 16 जून 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 16 जून 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 10:45 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - मघा रात्रि 10:15 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - हर्षण सुबह 08:09 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:39 से दोपहर 02:20 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:58* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:20* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैन की नींद के लिए* 🌷

☺ *चैन की नींद न आती हो, तो सिरहाने की तरफ कर्पूर जलाकर "ॐ" का गुंजन करें l सुबह -शाम जलाने से वायु दोष दूर होगा, लक्ष्मी प्राप्ति होगी, बुरे सपने नहीं आयेंगे l*

🙏🏻 

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *घर के मेन गेट के ठीक सामने किचन नहीं बनाना चाहिए। मेन गेट के एकदम सामने का किचन घर के सदस्यों के लिए अशुभ रहता है।*

💥 *उपाय ~ मेन गेट और किचन के बीच पर्दा लगा दें।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर करने के लिए*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार माता पार्वती शिवजी को पति के रूप में पाना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप किया था। शिवजी तप से प्रसन्न हुए और उन्होंने पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार कर लिया। आज भी यदि कोई लड़की सच्चे मन से शिवजी और माता पार्वती की पूजा करती है तो उसे भगवान की कृपा से मनचाहा वर मिल सकता है। साथ ही, इनकी कृपा से वैवाहिक जीवन की परेशानियां भी दूर हो सकती हैं। शिवजी की कृपा पाने के लिए कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं...*

1⃣ *अगर किसी लड़की के विवाह में अकारण ही देरी हो रही है या सुयोग्य वर नहीं मिल रहा है तो उसे शिवजी और माता पार्वती की नियमित रुप से पूजा करनी चाहिए ।*

2⃣ *शिवलिंग पर जल चढ़ाने और माता पार्वती की पूजा करने से पति से प्रेम प्राप्त होता है ।*

3⃣ *अगर कुंडली में विवाह से संबंधित दोष है तो हर गुरुवार का व्रत करना चाहिए । शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू चढ़ाएं ।*

4⃣ *वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए महिला को दो मुखी या गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए ।

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻☘🌺🌼💐🌸🌹🙏🏻पंचक आरम्भ

जून 28, 2021, सोमवार को 01:00 pm

पंचक अंत

जुलाई 3, 2021, शनिवार को 06:14 am

पंचक आरम्भ

जुलाई 25, 2021, रविवार को 10:48 pm

पंचक अंत

जुलाई 30, 2021, शुक्रवार को 02:03 pm

एकादशी

21 जून- निर्जला एकादशी

 

 5 जुलाई- योगिनी एकादशी

 

 20 जुलाई- देवशयनी, हरिशयनी एकादशी

प्रदोष


22 जून: भौम प्रदोष


जुलाई 2021: प्रदोष व्रत


07 जुलाई: प्रदोष व्रत


21 जुलाई: प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

ज्येष्ठ पूर्णिमा जून 24, बृहस्पतिवार

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत जुलाई 23, शुक्रवार

श्रावण पूर्णिमा 22 अगस्त, रविवार


अमावस्या


जुलाई, 2021 में अमावस्या तीथि 09 जुलाई, सुबह 5:16 बजे - 10 जुलाई, 6:46 बजे

अगस्त 2021 में अमावस्या तिथि (हरियाली अमावस्या) 07 अगस्त 7:11 बजे - 08 अगस्त 7:20 बजे


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको आपके द्वारा किए गए कार्यों में कुछ विलंब हो सकता है और आपको उसकी चिंता भी सता सकती है, लेकिन वह आपको अवश्य प्राप्त होंगे। आज आपको आपके लंबे समय से रुके हुए धन की प्राप्ति भी अवश्य होगी। आप अपने स्वास्थ्य को लेकर भी एकदम संतुष्ट और मानसिक रूप से भी खुश नजर आएंगे। जीवनसाथी के साथ आज आपकी नजदीकियां बढ़ेंगी। भाई बहनों के साथ संबंधों में सुधार आएगा। संतान पक्ष की ओर से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।

वृष दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा, उनको भरपूर अवसर प्राप्त होंगे। आज आपको मित्रों के सहयोगियों की ओर से पूरा लाभ प्राप्त होने की उम्मीद है। यदि आज आप कोई ऐसा कार्य करेंगे, जिसमें आपको परिवार के लोगों के साथ की आवश्यकता होगी, तो वह आज आपको भरपूर सहयोग करते नजर आएंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज पदोन्नति मिल सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के शुभ योग लेकर आएगा, जिससे आपके कार्यक्षेत्र के वातावरण में भी सुधार होगा और आपका स्वास्थ्य बेहतर होगा। यदि आप अपने व्यापार की प्रगति के मार्ग में आ रही बाधा से परेशान हैं, तो वह आज समाप्त होगी। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे और अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं। यदि आज आप किसी जरूरी कार्य में निवेश करना चाहते हैं, तो बेफिक्र होकर करें। क्योंकि भविष्य आपको इसका भरपूर लाभ मिलने वाला है।

कर्क दैनिक राशिफल 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज व्यवसाय में कुछ नया मोड़ ले सकती हैं, जिससे आपको लाभ अवश्य होगा। आज का दिन कुछ समय आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। भाई बहनों के साथ भी आपके संबंधों मे सुधार होगा। सायंकाल का समय आज आपने अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसका आपको किसी हर व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद होगी। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों की आज वेतन वृद्धि हो सकती हैं

सिंह 


आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज यदि आपको अपने व्यापार में किसी प्रकार का रिस्क लेना पड़े, तो अवश्य लें। यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है। महिलाओं और छात्रों को भी अपने प्रोजेक्ट में आज सफलता मिल सकती है। यदि आप कहीं पर कोई इन्वेस्टमेंट करना और जमीन जायदाद आदि का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसके दस्तावेजों को सावधानी से जांच लें, नहीं तो आप किसी मुश्किल में पड़ सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने गुरुजनों की सेवा में व्यतीत करेंगे।

कन्या दैनिक 

दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपकी कहीं छुट्टी लेकर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं, जिससे बच्चे व आपके जीवनसाथी प्रसन्न नजर आएंगे और आपको थकान भी कम महसूस होगी। आज आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं, जिनको आप अपने मित्रों के सहयोग से पूरे करेंगे। आज आप अपनी आवश्यकता की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय कर सकते हैं और अपने ऊपर भी कुछ धन व्यय करने की सोचेंगे, लेकिन अपनी आय को ध्यान में रखते हुए पीछे हो जाएंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके परिवार की खुशियों के मामले में लकी रहेगा। आज आपके परिवार में आपको कुछ सदस्यों से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जिसके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल रहेगा और सायंकाल के समय छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य के विवाह पर मुहर लग सकती है, जिसका लंबे समय से रुका हुआ था। संतान के साथ आपको थोड़ी सी चिता सता सकती है, इसलिए संतान की ओर से सावधान रहने की आवश्यकता ह

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए और दिनों से बेहतर परिणाम लेकर आएगा। यदि आज आप अपने व्यापार में किसी आइडिया को लगाकर कार्य करेंगे, तो वह आज आपको भरपूर लाभ देगा, लेकिन आज आपकी अपने किसी सहयोगी से अनबन हो सकती है। आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा और अपने क्रोध पर काबू करना होगा। दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। किसी के द्वारा किया गया निर्णय आज आपके लिए वरदान साबित हो सकता है। यदि किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर जाए। आपको चोट चपेट लगने की संभावना बनती दिख रही है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप जो भी कार्य करेंगे, वह खुशी-खुशी करेंगे, जिसमें आपको सफलता भी अवश्य मिलेगी। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है और किसी विवाह योग के सदस्य के रिश्ते की बात चल सकती है, जिस पर आज मुहर लग सकती है। आज आप अपने सामान की खरीदारी भी कर सकते हैं। आज आपको साफ सफाई का ध्यान रखना होगा, नहीं तो आपकी सेहत मे कमी आ सकती है। आजीविका के क्षेत्र में प्रयास कर रहे लोगों को आज सफलता मिल सकती है।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए भाग्य के अनुकूल परिणाम लेकर आएगा। आज यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज का आपको भरपूर लाभ दे सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आप अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकता की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे, जिससे आपका मानसिक तनाव कम होगा। आज आपको अपने व्यापार के लिए अपने जीवनसाथी की सलाह की आवश्यकता होगी। यदि किसी संपत्ति की खरीदने का सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आप काफी मस्ती के मूड में खड़े रहेंगे। आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, इससे जीवन साथी भी प्रसन्न नजर आएंगे। संतान के भविष्य की आज आपको थोड़ी चिंता सता सकती है, इसलिए सतर्क रहें और अपनी आंख व कान खुली रखकर अपनी संतान पर नजर रखें। परिवार में यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। विदेश में रह रहे परिजनों से आज आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। आज आप धर्म कर्म के कार्य पर भी कुछ धन व्यय करेंगे

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताओं भरा रह सकता है। आज आपको कुछ मानसिक चिता परेशान कर सकती हैं। यदि आप किसी पर भी भरोसा करो तो उसको बहुत ही सोच विचार कर करें क्योंकि वह आज आपको धोखा दे सकते है। व्यापार के लिए यदि आज कोई डील फाइनल करनी पड़े, तो बहुत ही सोच विचार कर करें क्योंकि वह आपको नुकसान भी दे सकती है। आज आपको अपनी आय की तुलना में व्यय को कम करना होगा, नहीं तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को परेशान कर सकती हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।

मंगलवार, 15 जून 2021

भंडारे में मुख्य अतिथि रहे गौरव स्वरूप


मुजफ्फरनगर । रुड़की रोड भगवान शनि देव ऑर महर्षि बाल्मीकि जी के मंदिर में सविता बहन जी और  सनी बाल्मीकि द्वारा संयुक्त रूप से   भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधानसभा 14 से वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप रहे ।

विशिष्ट अतिथि महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एड,महानगर उपाध्यक्ष जनार्दन विश्वकर्मा,महानगर उपाध्यक्ष आशु गुप्ता ,महानगर सचिव धीरज शर्मा रहे ।

नरेंद्र ठाकुर,राजेंद्र कुमार ,ओमवीर बाल्मीकि ,अर्जुन बाल्मीकि,आशीष बाल्मीकि,मुन्नी  बहन जी,विशाल बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

बाल्मीकि समाज द्वारा गौरव स्वरूप को महर्षि बाल्मीकि जी का चित्र भेंट किया गया तथा सभी को माला और पटके पहना कर सम्मानित किया गया।

यूपी में रात नौ बजे तक खुलेंगे बाजार


 लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण व कम हो रहा है. इसे देखते हुए योगी सरकार ने आगामी सोमवार 21 जून से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू में और छूट देने का ऐलान किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे तक प्रभावी होगा. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकेगा. वहीं पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी. इन सभी स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी. सीएम ने निर्देश दिया है कि नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस जारी कर दी जाएं.

एक जुलाई से खुलेंगे स्कूल

 लखनऊ। कोरोना और लाकडाउन के कारण बंद स्कूलों के ताले फिर खुलेंगे। शासन ने 1 जुलाई से विद्यालय खोलने का आदेश जारी किया है।



अब इन लोगों को लगेगी प्राथमिकता से वैक्सीन


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद  मुजफ्फरनगर के ऐसे नागरिक जिन्हें विदेश जाना है उनके लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज( केवल दूसरी डोज) शीघ्र लगाने की व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था विदेश जाने वाले खिलाडी या छात्र व विदेश मे नौकरीपेशा लोगों के लिए ही स्वास्थ्य विभाग प्रदान करेगा। इन श्रेणियो  के वैध पासपोर्ट व वैध वीजा धारकों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए टीकाकरण से पहले अपने कागजात  नोडल अधिकारी व ज़िला प्रतिरक्षण  अधिकारी डा0 राजीव निगम  से अनिवार्य  सत्यापित कराने होगे उसके बाद ही सुबह 11से दोपहर दो बजे विदेश जाने वालो को वैक्सीन लगाई जायेगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोविशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज ही के बाद दूसरी डोज 84 दिनों के बाद लगाई जाती है, लेकिन शासन के निर्देशानुसार विदेश जाने वाले ऐसे नागरिक जो कि  विदेश में विद्यार्थी हो या वहां पर नौकरी करते हो या खिलाड़ी हो, ऐसे लाभार्थियों के लिए कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने की व्यवस्था 28 दिन बाद ही की जा रही है उन्होंने बताया कि ऐसे नागरिक जिन्हें विदेश जाना है वह अपने  वैध वीजा और  वैध पासपोर्ट की मूल प्रति के साथ फोटो कॉपी लेकर जिला महिला चिकित्सालय में आकर 28 दिन बाद ही कोविशील्ड की अपनी दूसरी डोज लगवा सकते हैं।टीकाकरण से पहले जिला प्रतिरक्षण  अधिकारी व टीकाकरण जिला  नोडल अधिकारी  डा0राजीव निगम के समक्ष उपस्थित होकर अपने कागजो जैसे  वैध पासपोर्ट , वैध वीजा पहली डोज वैक्सीन के प्रमाण पत्र  की जांच करानी होगी उसके बाद सुबह 11बजे से 2बजे तक टीकाकरण किया जायेगा।

कोरोना के दस मामले, एक की मौत

 मुजफ्फरनगर ।जनपद में कोरोनावायरस काफी कम होने के साथ आज फिर दस मामले मिले हैं। आज एक मौत भी कोरोना के खाते में गयी है। 


दो जिला पंचायत सदस्य रालोद में शामिल


मुजफ्फरनगर।रालोद जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में 2 निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए  पार्टी की सदस्यता ली।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अजित राठी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सभी विपक्षी पार्टी भाजपा की जनविरोधी, विकासविरोधी नीतियों के विरोध में उसे हराकर जिले के प्रत्येक छेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे। पूर्व मंत्री योगराज सिंह,पूर्व विधायक नवाज़िश आलम ने नवागंतुक जिला पंचायत सदस्यों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया। 

वार्ड 27 से सदस्य यूनुस चौधरी एडवोकेट और वार्ड 40 से सदस्य मौहम्मद मूसा ने उपस्थित नेताओ का धन्यवाद किया और पार्टी के साथ हरदम कदम से कदम मिलाकर चलने का वादा किया। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्यगण गज्जू पठान,बाबा मोमीन जौला, इरशाद चौधरी और रालोद नेता सुधीर भारतीय,हर्ष राठी,आदेश तोमर,माधोराम शास्त्री,ओमकार बालियान शौकीन प्रधान,अंशुल चौधरी आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आंधी के साथ बौछारों ने दी राहत


मुजफ्फरनगर । तेज हवाओं और काले बादलों के साथ आई बौछारों ने एक बार फिर शहर का मौसम बदल दिया। तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली। 

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को दिल्ली, वेस्ट यूपी और हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश की भविष्यवाणी की। मौसम विभाग ने ट्वीट कर कहा कि अगले दो घंटे में  दिल्ली, बहादुरगढ़, मानेसर, गुरुग्राम, सोहना, नूंह, कैथल, करनाल, पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, महावा, राजगढ़, तिजारा, डीग, भरतपुर, अलवर (राजस्थान) के कई स्थानों पर और आसपास के क्षेत्रों में 20-40 किमी प्रति घंटा की गति से हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने यह भी कहा कि अगले एक घंटे के दौरान हरियाणा के फरुखनगर और बहादुरगढ़ में ओलावृष्टि होगी।

रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी पर धमकी का आरोप, तहरीर


 मुजफ्फरनगर। आप नेता विपिन बालियान को धमकी देने का आरोप लगाते हुए रालोद जिलाध्यक्ष अजीत राठी के खिलाफ शहर कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

बताया गया है कि विपिन बालियान द्वारा अजित राठी की पत्नी की चुनाव में हार के बाद फेस बुक पर कुछ कमेंट किए गए थे। इस पर उनके बीच गर्मागर्मी हुई। मामला गर्म होने के बाद विपिन ने अजित राठी पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए शहर कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्रदेश में 21 जून से मिलेगी और छूट मॉल और रेस्टोरेंट खोलने की तैयारी नाइट कर्फ्यू का समय भी बदलेगा

लखनऊ । प्रदेश में कोरोना केस की संख्या कम होते ही प्रदेश को पूरी तरह से अनलॉक की तैयारी हो चुकी है। सीएम योगी ने मंगलवार को टीम 9 के साथ बैठक में कहा कि अब 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में और छूट दी जा सकती है। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू 9 बजे से अगले दिन सुबह 7 बजे हो सकता है। वहीं रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की तैयारी है। वहीं पार्कए स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की भी अनुमति मिल सकती है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की स्थिति हर दिन के साथ और नियंत्रित होती जा रही है। वायरस अब कमज़ोर पड़ चुका हैए लेकिन संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है। बीते 24 घंटों में 2,57,135 सैम्पल जांचे गए। इसी अवधि में संक्रमण के 340 नए केस सामने आए हैं और 1,104 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इससे पहलेए 12 मार्च को लगभग ऐसी ही स्थिति थी। वर्तमान में 7,221 केस एक्टिव हैं। बीते 24 घंटों में कुल पॉजिटिविटी दर मात्र 0ण्1ः रहीए जबकि रिकवरी दर 98ण्3ः हो गई है। प्रदेश में अब तक 05 करोड़ 38 लाख सैम्पल टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना महामारी के बीच अब तक 16 लाख 73 हजार  प्रदेशवासी कोविड संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। 

कोविड संक्रमण के दृष्टिगत बेहतर होती स्थितियों के बीच आगामी सोमवारए 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में और छूट दी जाएगी। रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 09 बजे से अगले दिन प्रातः 07 बजे तक प्रभावी होगा। कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन के साथ रेस्टोरेंट व मॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोला जा सकता है। इसी तरहए पार्कए स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी जाएगी। इन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस समय से जारी कर दी जाए।  आने वाले कुछ माह बच्चों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत संवेदनशील हैं। बरसात का मौसम शुरू हो रहा है। संचारी रोगए डेंगू इंसेफेलाइटिस चिकनगुनिया आदि की समस्या बढ़ने की आशंका है। विशेषज्ञों ने कोविड की तीसरी लहर की आशंका भी जताई है। ऐसे में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं। अभिभावकों को भी विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।इंसेफेलाइटिस रोकथाम के लिए श्दस्तकश् अभियान के साथ.साथ संचारी रोगों से बचाव के लिए विशेष जागरुकता अभियान संचालित किए जाएं। 

 सीएम ने कहा कि बच्चों के लिए उपयोगी पल्स ऑक्सीमीटर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। हमारी एमएसएमई इकाइयांए चाइल्ड पल्स ऑक्सीमीटर के विनिर्माण की दिशा में अच्छा सहयोग कर सकती हैं। संबंधित विभाग द्वारा एमएसएमई इकाइयों से संपर्क कर इस दिशा में प्रयास शुरू किए जाएं।  कोविड .19 की संभावित तृतीय लहर से बचाव के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए घर.घर मेडिकल किट वितरण का विशेष कार्यक्रम आज से प्रारंभ किया गया है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जिलों में प्रभारी मंत्रीगणों द्वारा निगरानी समितियों को दवाई.किट प्रदान कराया जाए। निगरानी समितियां जब दवाई.किट दें तो लाभार्थी का नाम.पता फोन नम्बर आदि विवरण भी प्राप्त करें। सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से लाभार्थियों से संपर्क कर बच्चों की सेहत की जानकारी ली जाए।

सीएम ने कहा कि  बच्चों के लिए घर.घर मेडिकल किट वितरण का विशेष अभियान सुचारू रूप से संचालित किया जाए। पहले 50 लाख से अधिक बच्चों को निःशुल्क दवाई किट वितरित की जाएगी। 18 वर्ष से कम आयु के कोविड.19 के लक्षण युक्त बच्चों को चार वर्गों (0.1 वर्ष, 1.5 वर्ष, 5.12 वर्ष तथा 12.18 वर्ष) में विभाजित किया गया है। प्रत्येक वर्ग हेतु अलग.अलग प्रकार की दवाई किट तैयार की गई है।

प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादलाें पर लगी रोक हटी, नई पॉलिसी के अनुसार 15 जुलाई तक होंगे तबादले



लखनऊ । प्रदेश में अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर पर लगी रोक को हटा दिया गया है। सरकार की तरफ से जारी नई तबादला नीति के अऩसार 15 जुलाई तक तबादले हाे सकेंगे। पिछले साल कोरोना के कारण लगे लाॅकडाउन के चलते ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई थी। मुख्य सचिव राजेंद्र  कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विभागाध्यक्ष को तबादला करने का अधिकार वापस दे दिया गया है। इस तरह अब यूपी के अधिकारियों कर्मचारियों के फिर से ट्रांसफर हो सकेंगे। ऑनलाइन मेरिट के आधार पर ट्रांसफर करने का शासनादेश जारी हुआ है। 


यूपी में बेसिक शिक्षकों के एक जिले से दूसरे जिले में तबादलों की प्रक्रिया को सितंबर में ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दे दी थी। इसे भी लॉकडाउन के चलते रोका गया था। सीएम योगी के आदेश के बाद महिला शिक्षकोंए दिव्यांगों और गंभीर रूप से बीमार शिक्षकों को तबादले में प्राथमिकता दी गई थी। बता दें कि लॉकडाउन से पहले योगी सरकार शिक्षकों की ट्रांसफर पॉलिसी में बदलाव किया था। नई पॉलिसी के मुताबिकए बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए 5 साल की समय सीमा को घटाकर 3 साल कर दिया गया था।

कोरोना वैक्सीन के चलते भारत में पहली मौत की पुष्टि



नई दिल्ली । देश में कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स का अध्ययन कर रहे सरकारी पैनल ने टीके के चलते एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है। कोरोना वैक्सीन के चलते भारत में यह पहली मौत की पुष्टि की हुई है। । एडवर्स इवेंट्स फॉलोइंग इम्युनाइजेशन समिति ने 68 साल के शख्स की एनाफिलाक्सिस से मौत की पुष्टि की है। एनाफिलाक्सिस एक तरह का एलर्जिक रिएक्शन है। । चेयरमैन डॉण् एनके अरोड़ा ने इस बारे में कहा कि एक बार फिर से हम यह सलाह देंगे कि टीका लगने के 30 मिनट बाद तक वैक्सीनेशन सेंटर पर ही रुकें। इसी अवधि में कई बार साइडइफेक्ट्स देखे जाते हैं और उसके बाद तत्काल इलाज मिलने पर उसे नियंत्रित किया जा सकता है।

कमिटी की ओर से वैक्सीन लेने के बाद जिन केसों की जांच की थीए उनमें से 5 लोगों ने 5 फरवरी को वैक्सीन ली थी। इसके अलावा 8 लोगों ने 9 मार्च को टीका लगवाया था और 18 लोग ऐसे थेए जिन्होंने 31 मार्च को कोरोना वैक्सीन लगवाई थी। अरोड़ा ने कहाए श्वैक्सीन लेने के बाद एनाफिलाक्सिस के चलते मौत का यह पहला मामला हैए जो जांच के बाद दर्ज किया गया है।श् इससे पहले तीन लोगों की कोरोना टीका लगने के चलते मौत की बात कही गई थीए लेकिन सरकारी पैनल ने सिर्फ एक मामले की ही पुष्टि की है। कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 68 वर्षीय शख्स की मौत 8 मार्चए 2021 को हुई थी।

वैक्सीन लेने वाले शख्स को टीके के बाद एनाफिलाक्सिस नाम की एलर्जी हो गई थीए इसके चलते ही उसकी मौत हुई। इसके अलावा दो अन्य मामलों की कमिटी ने जांच की थीए जिसे लेकर उसने कहा कि वे लोग भी एलर्जी के शिकार हुए थेए लेकिन अस्पताल में एडमिट कराए जाने के बाद रिकवर हो गए थे। इन दोनों लोगों को 16 और 19 जनवरी को वैक्सीन दी गई थी। उन दोनों की उम्र 20 से 30 साल के बीच थी। 

कमिटी की ओर से कुल 31 मामलों पर स्टडी की गईए जिनमें से 28 की मौत हो गई थी। दावा किया जा रहा था कि लोगों की वैक्सीन लेने के बाद ही मौत हुई है। लेकिन कमिटी ने अपनी रिपोर्ट में साफ.साफ कहा है कि इन 28 मौतों में से महज 1 मृत्यु वैक्सीनेशन की वजह से हुई है। तीन लोगों को एनाफिलाक्सिस ;वैक्सीन प्रॉडक्ट रिलेटिड रिएक्शनद्ध की शिकायत आई थी। भले ही कमिटी ने वैक्सीन के चलते एक मौत की बात स्वीकार की हैए लेकिन अपनी रिपोर्ट में साफतौर पर कहा कि टीके का फायदे कहीं ज्यादा हैं।


बीडीसी मेंबर की पत्नी ने बीजेपी नेताओं पर लगाए गम्भीर आरोप


 मुजफ्फरनगर l बीडीसी मेंबर का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है l बीडीसी मेंबर धर्मेंद्र द्वारा बीजेपी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी गौरव पंवार के साथ प्रेस वार्ता के बाद बीडीसी मेंबर धर्मेंद्र की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मेरे पति ने बीजेपी के नेताओं के दबाव में आकर प्रेस वार्ता की है l बीडीसी मेंबर की पत्नी ने कहा है कि अगर मेरे पति सही सलामत घर वापस नहीं आते तो मैं थाने में ही खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा लूंगी l आपको बता दे कि बघरा ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर लगातार घमासान जारी है एक तरफ बीडीसी मेंबर प्रेस वार्ता कर अपने अपरहण ना होने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी ने कहा है कि मेरे पति ने भाजपा नेताओं के दबाव में आकर प्रेस वार्ता की है प्रेस वार्ता के बाद मेंबर की पत्नी ने बीजेपी कार्यकर्ता और ब्लॉक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गौरव पंवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने यह भी कहा है कि सत्ता पक्ष के लोगों के दबाव में आकर विपक्ष पर मेरे पति द्वारा जो आरोप लगाए हैं वह पूर्णता गलत है l आपको बता दें कि गत दिवस से ही तितावी थाने के सामने विपक्ष के लोगों द्वारा जाम लगाया हुआ है l यह जाम लगा लगभग 24 घंटे का हो चुका है भारतीय किसान यूनियन नेता धीरज लाटीयान ने कहा है कि जब तक बीडीसी मेंबर धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं पहुंचते तब तक यह जाम नहीं खोला जाएगा l इस मामले को लेकर लगातार पक्ष एवं विपक्ष में गरमागरमी चल रही है विपक्ष द्वारा ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी गौरव पवार पर धर्मेंद्र को अगवा करने का आरोप लगाया था l जिसके मद्देनजर आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत द्वारा महापंचायत करने की भी घोषणा की गई थी l इस महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल व कांग्रेस सहित विपक्ष के तमाम दिग्गजों के मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है l

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के सरकारी आवास में तोडफोड




नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को नॉर्थ एवेन्यू के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में स्थित उनके सरकारी आवास में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संबंध में दो लोगों कि गिरफ्तार किया है। हालांकिए पुलिस ने अभी उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं। इस घटना को श्आपश् नेता द्वारा राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में कथित तौर पर भ्रष्टाचार पर दिए उनके बयान से जोड़कर देखा जा रहा है।

घटना के बाद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह हमला अयोध्या में मंदिर के लिए जमीन का एक टुकड़ा अधिक मूल्य पर खरीदने में राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े एक कथित घोटाले के खिलाफ उनके रुख से जुड़ा है। आप नेता ने कहा कि मैं ऐसे हमलों से नहीं डरूंगा और मैं भगवान श्री राम के नाम पर किए जा रहे इस घोटाले को उजागर करना जारी रखूंगा।

 दिल्ली पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा सांसद संजय सिंह के आवास पर लगी नेमप्लेट को हटाने का प्रयास किया गया। नई दिल्ली जिले के डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि इस घटना के संबंध में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। किसी को कोई शारीरिक चोट नहीं आई है। आगे की जांच जारी है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले श्आपश् नेता संजय सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए उसकी जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय  से कराने की मांग की थी।

संजय सिंह ने रविवार को यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया था कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संस्था के सदस्य अनिल मिश्रा की मदद से दो करोड़ रुपये कीमत की जमीन 18 करोड़ रुपये में खरीदी है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सीधे.सीधे मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है और सरकार इसकी सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से जांच कराए।

हालांकिए चंपत राय ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह इस तरह के आरोपों से नहीं डरते। वह खुद पर लगे आरोपों का अध्ययन करेंगे। मीडिया को जारी बयान में चंपत राय ने कहा कि हम पर तो महात्मा गांधी की हत्या करने का आरोप भी लगाया गया था। हम आरोपों से नहीं घबराते। मैं इन आरोपों का अध्ययन और उनकी जांच करूंगा। 

अपह्रत बीड़ीसी मेंबर ने बीजेपी के जिलाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता

 मुजफ्फरनगर l अपह्रत बीडीसी मेंबर मामले में नया मोड़ आ गया है l बीडीसी प्रत्याशी धर्मेंद्र ने प्रेस वार्ता कर हर चीज का ही रुख मोड़ दिया l 


आपको बता दें कि कल से तथाकथित रूप से अपह्रत बीडीसी मेंबर ने बीजेपी जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी गौरव पंवार सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ प्रेस वार्ता की l जिसमें उन्होंने कहा कि अपहरण मेरा नहीं बल्कि कुछ लोगों ने मेरे परिवार का कर रखा है, मैं अब वोट डालकर ही घर जाऊंगा l मुझ पर किसी का भी कोई दबाव नहीं है l

Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...