मंगलवार, 15 जून 2021

बीडीसी मेंबर की पत्नी ने बीजेपी नेताओं पर लगाए गम्भीर आरोप


 मुजफ्फरनगर l बीडीसी मेंबर का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है l बीडीसी मेंबर धर्मेंद्र द्वारा बीजेपी के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी गौरव पंवार के साथ प्रेस वार्ता के बाद बीडीसी मेंबर धर्मेंद्र की पत्नी ने आरोप लगाया है कि मेरे पति ने बीजेपी के नेताओं के दबाव में आकर प्रेस वार्ता की है l बीडीसी मेंबर की पत्नी ने कहा है कि अगर मेरे पति सही सलामत घर वापस नहीं आते तो मैं थाने में ही खुद पर तेल छिड़ककर आग लगा लूंगी l आपको बता दे कि बघरा ब्लॉक प्रमुख के चुनाव को लेकर लगातार घमासान जारी है एक तरफ बीडीसी मेंबर प्रेस वार्ता कर अपने अपरहण ना होने की बात कह रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनकी पत्नी ने कहा है कि मेरे पति ने भाजपा नेताओं के दबाव में आकर प्रेस वार्ता की है प्रेस वार्ता के बाद मेंबर की पत्नी ने बीजेपी कार्यकर्ता और ब्लॉक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी गौरव पंवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं उन्होंने यह भी कहा है कि सत्ता पक्ष के लोगों के दबाव में आकर विपक्ष पर मेरे पति द्वारा जो आरोप लगाए हैं वह पूर्णता गलत है l आपको बता दें कि गत दिवस से ही तितावी थाने के सामने विपक्ष के लोगों द्वारा जाम लगाया हुआ है l यह जाम लगा लगभग 24 घंटे का हो चुका है भारतीय किसान यूनियन नेता धीरज लाटीयान ने कहा है कि जब तक बीडीसी मेंबर धर्मेंद्र हमारे बीच नहीं पहुंचते तब तक यह जाम नहीं खोला जाएगा l इस मामले को लेकर लगातार पक्ष एवं विपक्ष में गरमागरमी चल रही है विपक्ष द्वारा ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी गौरव पवार पर धर्मेंद्र को अगवा करने का आरोप लगाया था l जिसके मद्देनजर आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत द्वारा महापंचायत करने की भी घोषणा की गई थी l इस महापंचायत में राष्ट्रीय लोकदल व कांग्रेस सहित विपक्ष के तमाम दिग्गजों के मौजूद रहने की संभावना जताई जा रही है l

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...