शनिवार, 12 जून 2021

निखिल जैन के बच्चे की मां बनने वाली है नुसरत जहां


कोलकाता. टीएमसी सांसद नुसरत जहां पति निखिल जैन से अलग होना ही नहीं बल्कि अपनी प्रेग्नेंसी की अटकलों को लेकर भी खूब चर्चा में हैं. लेकिन अब उनकी प्रेग्नेंसी की खबर पूरी तरह से कंफर्म हो गई है.

नुसरत जहां की एक तस्वीर सामने आई है. जिसमें वह अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. इस फोटो में उनका बेबी बंप साफ देखा जा सकता है. एक्टर यश दासगुप्ता से अफेयर की खबरों के बीच नुसरत ने अब अपनी प्रेग्नेंसी कंफर्म कर दी है. नई तस्वीर में नुसरत जहां बंगाली एक्ट्रेस सरबंती चटर्जी और दो और दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं. बतादें कि हाल ही में नुसरत जहां ने अपने पति निखिल से अलग होने का ऐलान कर एक बयान भी जारी किया था. उन्होंने निखिल के साथ अपनी शादी को अमान्य बताया था. उन्होंने कहा था कि उनकी शादी निखिल के साथ तुर्की कानून के हिसाब से हुई थी जो कि भारत में मान्य नहीं है. इसके साथ ही नुसरत ने इसे सिर्फ एक लिव-इन रिलेशन बताया था.

नुसरत ने निखिल जैन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके परिवार की तरफ से दी गई ज्वैलरी और दूसरे सामान को वापस नहीं दिया गया है. नुसरत ने ये भी आरोप लगाया था कि उनकी जानकारी के बिना उनके कई बैंक अकाउंट से निखिल ने पैसे भी निकाल लिए थे.

जब से नुसरत और निखिल की शादी टूटने की खबरें सामने आई है, उसके बाद नुसरत ने सोशल मीडिया से निखिल से जुड़ी सारी फोटोज डिलीट कर ही हैं. उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर सिर्फ रथा यात्रा की एक फोटो ही मौजूद है, जिसमें वह मंदिर जाती दिख रही हैं. इस दौरान उनके साथ पति निखिल और सीएम ममता बनर्जी मौजूद हैं. सांसद नुसरत जहां ने बिजनेसमैन विखिल जैन से लंबे अफेयर के बाद 19 जून, 2019 को तुर्की में शादी की थी. लोकसभा चुनाव जीतने के कुछ ही हफ्तों के बाद दोनों की शादी काफी धूमधाम से हुई थी. लेकिन अब नुसरत ने उसे शादी मानने से ही इनकार कर दिया है.

आज का पंचांग एवँ राशिफल 12 जून 2021


*आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 12 जून 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वितीया रात्रि 08:17 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा शाम 04:58 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - गण्ड सुबह 09:14 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:18 से सुबह 10:58 तक*

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:19* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *संम्पति और सौभाग्य की बढ़ोतरी के लिए* 🌷

🙏🏻 *भविष्य पुराण के अनुसार ज्येष्ठ मास शुक्ल पक्ष के तृतीया के दिन रम्भा व्रत आता है... (13 जून 2021 रविवार) इस दिन व्रत करने से और जप करने से संम्पति और सौभाग्य में बढ़ोतरी होती है | माँ पार्वती ने भी ये व्रत किया था | सुहागन देवी को खास करना चाहिए ...जिनके घर में शादी के बाद दिक्कतें आ रही हैं, उन बहनों को आप बता सकते हो | इस दिन तीन मंत्र बोल कर माँ पार्वती को प्रणाम करना चाहिए ...*

🌷 *ॐ महाकाल्‍यै नमः*

🌷 *ॐ महालक्ष्म्यै नमः*

🌷 *ॐ महासरस्वत्यै नमः*

🙏🏻 *- 

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ससुराल मे कोई तकलीफ* 🌷

👩🏻 *किसी सुहागन बहन को ससुराल में  कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में  जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस ।*

🙏🏻 *- 

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷

➡ *13 जून 2021 रविवार को (रात्रि 07:01 से 14 जून सूर्योदय तक) रविपुष्यामृत योग है ।*

🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें |*

🙏🏻 *-

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


*

📒 *

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। आज आप अपने व्यापार व नौकरी के मामले में अपने दिमाग से ज्यादा दिल की सुनेंगे और इसका आपको लाभ मिलेगा। दिन का उत्तरार्ध काफी अनुकूल है, इसलिए कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय दोपहर बाद ही लें। परिवार में सुख की प्राप्ति होगी। माता से स्नेह बढ़ेगा। आमदनी में बढ़ोतरी होगी और परिवार एकजुट रहेगा। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी में जा सकते हैं। कार्यक्षेत्र के लिए भी आज का दिन उत्तम है

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। अपनी सेहत का ध्यान रखें। आपको कमजोरी महसूस होगी और मानसिक तनाव भी बना रहेगा। कार्य में कुछ विलंब के बाद सफलता मिलेगी। आज आप अपने जीवन साथी के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे, इससे उनकी नजरों में आपकी इज्जत और बढ़ जाएगी। पारिवारिक जीवन में खुशी रहेगी। परिवार वालों के साथ दिन खुशी-खुशी बिताएंगे

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। आज आपको सामाजिक कार्यों से भी लाभ लेने के पूरे होंगे दिख रही है। आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। लोग आपकी ऊर्जा की वजह से आपके मुरीद बनेंगे और आपके काम की तारीफ होगी। दांपत्य जीवन में सुख के पल आएंगे। दोपहर बाद स्थिति में बदलाव होगा और आमदनी में इजाफा होने का कोई बेहतर योग बनेगा। सायंकाल के समय आज आप अपनी पिताजी को जय माता जी को देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं। परिवार के प्रति समय व्यतीत करेंगे और किसी अच्छे व्यंजन का लुत्फ उठाएंगे।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। आज आप अपने व्यवसाय की गति को बढ़ाने के लिए जी जान से मेहनत करेंगे, जिसका आपको लाभ अवश्य मिलेगा। परिवार को समय कम दे पाएंगे। आज आप मानसिक रूप से खुद को अधिक व्यस्त महसूस करेंगे, जिससे मानसिक रूप से थकान का अनुभव होगा। खर्चे आपके थोड़े अधिक रहेंगे, लेकिन विरोधी आपके सामने टिक नहीं पाएंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। कार्यक्षेत्र में आपको बेहतर परिणामों की प्राप्ति होगी। दांपत्य जीवन आज थोड़ा नीरस दिन रहेगा।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आज के दिन आपके लिए धन प्राप्ति का रास्ता दिखाई देगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। किसी कला के क्षेत्र से आपको लाभ हो सकता है। आपकी पहचान बनेगी। संतान का सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में आपसी सहमति से आगे बढ़ने के योग बनेंगे। प्रेम विवाह की सौगात भी मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में वितरित करेंगे। कार्यक्षेत्र के लिए आज का दिन थोड़ा उतार-चढ़ाव से भरा रहेगा, लेकिन पारिवारिक जीवन बेहतर रहेगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने के संकेत दे रहा है। आपकी सूक्ष्म दृष्टि और दूरदर्शिता की भूरी-भूरी प्रशंसा होगी। यदि आपका आपके भाई या बहन से कोई विवाद चल रहा है तो वह रात समाप्त होगा पारिवारिक जीवन भी पहले के मुकाबले थोड़ा शांत होगा। हालांकि माता-पिता का स्वास्थ्य अभी भी खराब हो सकता है। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा, जिससे दांपत्य जीवन में सुख मिलेगा। संतान के प्रति दायित्व का निर्वाह करेंगे और घरेलू खर्च पर ध्यान देंगे। सायंकाल का समय आज आपको अपने व्यापार के लिए छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहेगा। हालांकि आपको पिताजी से संबंधों पर ध्यान देना होगा और उनकी बिगड़ती सेहत पर भी ध्यान रखना आवश्यक होगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज पदोन्नति मिल सकती है। सुदूर संबंधों से सफलता के मार्ग खुलेंगे। कोई ऐसा व्यक्ति आपके जीवन में दाखिल हो सकता है, जो सफलता का कारण बन सके। आर्थिक मामलों में आज का दिन बेहतर रहेगा और पारिवारिक रूप से थोड़ा दिन कमजोर रहेगा। प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी। संतान को अच्छे कार्य करते देख आज आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य फलदायक रहेगा। आप किसी बात को लेकर क्रोधित भी हो सकते हैं और मानसिक दबाव में भी होंगे, इसलिए कोई भी निर्णय आज के दिन ना लें, तो बेहतर होगा। आज आप अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा। आमदनी में थोड़ी गिरावट हो सकती है। भाग्य की कमी से दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी सफलता मिल सकती है, लेकिन अन्य क्षेत्रों में अधिक मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी। दांपत्य जीवन के लिए दिन बेहतर रहेगा। लव लाइफ में आज का दिन सुंदर तरीके से व्यतीत होगा। विद्यार्थियों को आज धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। आज के दिन आप अपने व्यापार में कुछ नया कदम उठाएंगे, जिसका लाभ आपको आने वाले समय में मिलेगा। यदि आपके दांपत्य जीवन में आपको कोई तनाव चल रहा है तो वह आज समाप्त होगा और प्यार की वृद्धि होगी। प्रियतम की वजह से कोई अच्छा लाभ मिल सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर सकते हैं। संतान को अपने कार्यों में उन्नति मिलेगी, वो ऊर्जावान रहेंगे और आप भी अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य फलदायक रहेगा। आपको आज थोड़ा धैर्य का परिचय देना होगा। आज आप अपने माता-पिता की सेवा में भी कुछ समय व्यतीत करेंगे, खर्चे अधिक रहेंगे, जिन पर आपको लगाम लगानी आवश्यक होगी। यदि आप संयम से चलेंगे, तो कार्यक्षेत्र में दोपहर बाद स्थिति बड़ी बेहतर हो जाएगी और आपके पक्ष में कोई अच्छी बात हो सकती है। संतान के विवाह के प्रस्ताव पर आज मुहर लग सकती है। जीवनसाथी कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर सकता है और आपके दांपत्य जीवन में अभूतपूर्व खुशियों की वृद्धि होगी।

कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope) 

आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। अंदर से खुश रहेंगे। आज आप सभी के प्रति स्नेह का भाव रखेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि कहीं कोई आपकी लव लाइफ के लिए आज खुशनुमा दिन रहेगा और संतान भी मौज मस्ती करेगी। आपकी मित्र मंडली में समय गुजरेगा और धन की आवक होगी। कार्य क्षेत्र में मन थोड़ा कम लगेगा। हो सकता है कि आज के दिन आप ऑफिस से छुट्टी ले लें। कुल मिलाकर आज का दिन आराम फरमाने और घूमने-फिरने के लिए बेहतर है। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। साझेदारी में यदि आपने कोई व्यापार किया हुआ है, तो वह आज आपको लाभ दे सकता है। आज आपके परिवार में तनाव के साथ-साथ किसी बड़ी योजना पर विचार विमर्श हो सकता है। कार्यक्षेत्र में स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। अत्यधिक काम से थकान का अनुभव होगा। दोपहर बाद कामों में सफलता मिलेगी। मन प्रफुल्लित रहेगा। सायंकाल के समय आज आप अपने जीवनसाथी को कही लेकर जा सकते हैं। आमदनी में बढ़ोतरी होगी। प्रेम संबंधों में ख़ुशी का एहसास होगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं।


आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।



 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9


 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का  सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

शुक्रवार, 11 जून 2021

हल्के से आंधी - तूफान ने खोली विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार की पोल


मुजफ्फरनगर । बिजली विभाग पूरी तरह बेकाबू है। जरा से आंधी तूफान में विद्युत विभाग की बत्ती कई दिन के लिए गुल हो जाती है। गत रात्रि आए आंधी तूफान से जिलेभर की विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बाधित है, जिसके कारण जिले की जनता गर्मी एवं पानी से पूरी तरह से त्रस्त है । कई कस्बों एवं शहर के कई मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति कल रात से ही पूरी तरह गायब है। जनता के बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। ना ही तो विद्युत आपूर्ति बिना बाधा के चलाई जा रही है। कहीं-कहीं तो लाइट की आंख मिचौली कल रात्रि से ही चालू है l जरा से आंधी तूफान से विद्युत आपूर्ति के गायब हो जाने से यह स्पष्ट होता है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी किस स्तर तक विद्युत आपूर्ति के तारों की क्वालिटी में किस तरीके से भ्रष्टाचार कर रुपयों से अपनी जेब भर रहे हैं l करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी शहर की बिजली आपूर्ति बदहाल है।

एक बार फिर जंग का मैदान बनने को तैयार नगर पालिका मुजफ्फरनगर, जानिए पूरा मामला

 


मुजफ्फरनगर l जिले की शहर नगरपालिका में आए दिन किसी ना किसी बात को लेकर कोई ना कोई जंग छिड़ी रहती है मामला इस बार अभी कुछ दिन पूर्व नियमों का ताक पर रखते हुए ट्रांसफर की गई सात शिकमी की दुकानों के निरस्त किए जाने का है l जो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है । इस प्रकरण को लेकर सभासदों के व्हाट्सएप ग्रुप पर लगातार बहस छिड हुई है । देर रात्रि तक सभासद इस प्रकरण में सक्रिय अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग करते रहे। सभासदों ने ईओ की इस कडी कार्रवाईर की सराहना की है। वहीं आश्वासन भी दिया है कि ईओ साहब इस भ्रष्टाचार की लडाई में सभी सभासद आपके साथ है। नगर पालिका में चल रहे सभी भ्रष्टाचार की पोल खुलनी चाहिए, सच्चाई नगरवासियों के सामने आनी चाहिए।


नगर पालिका के कुछ अधिकारी और कर्मचारियों ने कुछ दिन पूर्व सभी नियमों को ताक पर रखते हुए शिकमी की सात दुकानों को अन्य के नाम ट्रांसफर कर दिया। वहीं इस कार्य के लिए एक मोटी रकम भी वसूली गई है। यह मामला ईओ के संज्ञान में आया तो उन्होंने उक्त पत्रावली तलब की। पत्रावलियों का गंभीरता से अध्यनन किया। पूरा मामला नियम विरूद्ध पाया गया। ईओ हेमराज सिंह ने कार्यवाही करते हुए सातों दुकानों के ट्रांसफर को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है । दुकान निरस्त होने का मामला सभासदों के संज्ञान में आया। इस प्रकरण को लेकर सभासदों के व्हाट्सएप ग्रुप पर जोरदार बहस छिड गई। इस ग्रुप पर कुछ नगर पालिका के कर्मचारी भी शामिल है। ग्रुप पर चलती बहस में सभासदों ने टैक्स विभाग को दोषी ठहराया है। यह देख टैक्स विभाग के एक कर्मचारी ने भी अपनी सफाई व्हाट्सएप ग्रुप पर दी है। इस तरह की 14 दुकानों पर भी सभासदों ने कार्यवाही की मांग की है।

यह पेड लगाने से मिलती है विपुल संपत्ति

 


👉 10 कुॅंओं के बराबर एक बावड़ी, 10 बावड़ियों के बराबर एक तालाब, 10 तालाब के बराबर 1 पुत्र एवं *10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष है।*


👉 जीवन में लगाए गए वृक्ष *अगले जन्म* में संतान के रूप में प्राप्त होते हैं। (विष्णु धर्मसूत्र 19/4)


👉 *जो* व्यक्ति पीपल अथवा नीम अथवा बरगद का *एक*, चिंचिड़ी (इमली) के *10,* कपित्थ अथवा बिल्व अथवा ऑंवले के *तीन* और आम के *पांच* पेड़ लगाता है, वह *सब पापों* से मुक्त हो जाता है। ( भविष्य पुराण)


👉 पौधारोपण करने वाले व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।


👉 शास्त्रों के अनुसार *पीपल* का पेड़ लगाने से *संतान* लाभ होता है।


👉 *अशोक* वृक्ष लगाने से *शोक* नहीं होता है।


👉 *पाकड़* का वृक्ष लगाने से *उत्तम ज्ञान* प्राप्त होता है।


👉 *बिल्वपत्र* का वृक्ष लगाने से व्यक्ति *दीर्घायु* होता है।


👉 *वट* वृक्ष लगाने से *मोक्ष* मिलता है।


👉 *आम* वृक्ष लगाने से *कामना सिद्ध* होती है।


👉 *कदम्ब* का वृक्षारोपण करने से *विपुल लक्ष्मी* की प्राप्त होती है।


👉 प्राचीन भारतीय चिकित्सा - पद्धति के अनुसार *पृथ्वी* पर ऐसी कोई भी *वनस्पति* नहीं है, जो *औषधि* ना हो।

जिला अस्पताल पर पर चली चंदन चौहान की समाजवादी रसोई


मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी  के युवा नेता चंदन सिंह चौहान के नेतृव में आज दूसरे दिन जिला अस्पताल के बाहर  समाजवादी रसोई का आयोजन किया गया। कोरोना काल के चलते जहा आमजन परेशान है और रोजी रोटी से भी परेशान है वही आज सेवा में ही सपा कार्यक्रम के अंतर्गत समाजवादी युवा नेता चंदन सिंह चौहान ने दूसरे दिन  भी समाजवादी रसोई की शुरुआत की युवा नेता चन्दन सिंह चौहान ने बताया कि कोरोना काल के चलते रोजाना समाजवादी रसोई की और से गरीब लोगों को खाना वितरण किया  जाएगा ।

वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप में कहां की चन्दन चौहान की ये पहल बहुत सराहनीय है ये जनहित मै एक नेक कार्य है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी से  शलभ गुप्ता एड महानगर महामंत्री जनार्दन विश्वकर्मा महानगर उपाध्यक्ष, गौरव मुंडे,धीरज शर्मा, शमशेर मलिक सहित काफी समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

मोबाइल के कारण लडकियां भागती हैं बयान पर बोली विमला बाथम


लखनऊ । उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम ने आयोग की सदस्य मीना कुमारी द्वारा हाल ही में लड़कियों और मोबाइल को लेकर दिए गए विवादित बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। 

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी द्वारा दिया गया बयान बेतुका है और उन्हें इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए, उनके बयान में शब्दों का चयन कतई ठीक नहीं था। बाथम ने कहा, हम 21वीं सदी में जी रहे हैं और मोबाइल दिनचर्या का जरूरी हिस्सा बन चुका है, ऐसे में आयोग की सदस्य का लड़कियों को मोबाइल देने और उनका लड़कों के साथ भाग जाने संबंधी बयान किसी भी नजर से सही नहीं है। बाथम ने बताया कि इस संबंध में कुमारी से फोन पर पूछताछ की गई है और जल्द ही उनसे इस विवादित बयान पर लिखित में भी स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

यूपी की हेल्थ रैंकिंग में मुजफ्फरनगर को चौथा स्थान


मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के स्वास्थ विभाग के  लिए प्रदेश से एक    गौरवान्वित करने की बेहद  सुखद खबर आई है। पूरे उत्तर प्रदेश में जनपद मुजफ्फरनगर का नाम स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग में चौथे (4) पायदान पर आ गया है,  गुणवत्तापूर्ण सेवाओ के साथ यह एक बडी सफलता है। बता दें कि इससे पूर्व जनपद की यही रैंकिग 34वे स्थान पर चल रही थी । अब इसमें काफी सुधार के साथ मुजफ्फरनगर के स्वास्थ विभाग को अपनों बेहतर सेवाओं व लक्ष्य को पूरा करने पर उसे पूरे प्रदेश में चौथा स्थान मिला है ।इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बधाई दी है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0  महावीर सिह फोजदार ने जानकारी देते हुए बताया जनपद के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा जनपद के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं के आधार पर प्रदेश में राज्य स्तर से हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिग सूची जारी की जाती है। जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर ने पूरे प्रदेश में चैथा स्थान प्राप्त किया है जिसमें कुल इंडेक्स (कंपोजिट्स सकोर ) 75 जनपद में सबसे बेहतर 0.64 के साथ सहारनपुर मंडल में भी शीर्ष स्थान पर है। साथ ही नवजात शिशुओं के गृह भ्रमण के कार्यक्रम एचबीएनसी के अंतर्गत आशाओं द्वारा किए गए गृह भ्रमण मे जनपद मुजफ्फरनगर पूरे राज्य में चैथे स्थान पर एवं आशाओं द्वारा कार्य क्षेत्रों में दी गई सेवाओं के सापेक्ष भुगतान की गई प्रोत्साहन  धन राशि में पूरे प्रदेश में सातवें (7) स्थान पर है ।

जनपद की यह रैंकिंग जनपदीय चिकित्सालय ब्लाॅक स्तरीय चिकित्सालय में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं जैसे प्रसव सुविधा, गर्भवती महिलाओं की चार जांच , टीकाकरण, नवजात ,शिशु की देखभाल के अंतर्गत आशाओं द्वारा गृह भ्रमण की सेवा ,ओपीडी एवं चिकित्सालय में भर्ती मरीजों की चिकित्सा सेवा, एवं चिकित्सकीय जांच आदि समस्त सेवाओं की संपूर्ण रिर्पोटिंग पोर्टल के माध्यम से की जाती है। तत्पश्चात राज्य स्तर से समस्त जनपदों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत दी गई उक्त सेवाओं के आधार पर रैंकिंग जारी की जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि यह उपलब्धि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चिकित्सकीय सेवाओं में निरंतर अवलोकन एवं मार्गदर्शन के फल स्वरुप हासिल हुई है।

उन्होंने कहा कि जनपद में इस उपलब्धि  मे पूरी स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं प्रशासन की टीम के सहयोग से यह रैकिग हासिल हुई। सी एम ओ आफिस टीम ,नोडल अधिकारी ,जनपद, ब्लाॅक स्तरीय चिकित्सा टीम  व जिला कार्यक्रम प्रबंधक आफिस टीम के निरंतर गुणवत्ता पूर्ण कार्य से ही जनपद को यह उपलब्धि हासिल हुई है। आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपनी संपूर्ण टीम को बधाई देते हुए इसी उपलब्धि को आगे बढ़ कर रखने हेतु उत्साहित कर निर्देशित किया गया है।

नौ पर पहुंचा जिले में कोरोना का आंकड़ा

 मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोनावायरस काफी कम हो रहा है। आज इसका आंकड़ा सिर्फ नौ पर आ गया। आज किसी मौत की भी सूचना नहीं है।



दुष्कर्मी शिक्षक को पंचायत का हुक्म : दसवीं की छात्रा से शादी करो

 


गोरखपुर। जिले के पिपराईच इलाके में दसवीं की छात्रा से अवैध संबंध बनाने वाले शिक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए पुलिस को सौंपने की जगह गांव के पंचों ने शिक्षक के पक्ष में छात्रा से शादी का फैसला सुना दिया। 

सूत्रों के अनुसार बेटी की उम्र की नाबालिक छात्रा से शिक्षक को निकाह करने का फरमान पंचों ने सुनाया। वह भी तब जब यह पता है कि नाबालिग से शादी करना और कराना भी एक जुर्म है। बेटी की संबंधों की चर्चा और गांव में हो रही बदनामी से पीड़ि‍त परिवार ने तो पंचों का फैसला मान लिया पर शिक्षक के पिता ने प्रॉपर्टी में बंटवारे की आशंका पर अपनी आपत्ति‍ दर्ज करा दी। 

उन्होंने कहा कि शिक्षक अगर अपनी पहली पत्नी के बच्चों के नाम आधी प्रॉपटी की रजिस्टर्ड वसीयत करता है तब ही वह शादी करने देंगे। पिपराइच थाना क्षेत्र के एक गांव में मदरसा स्थित है। मदरसे में गांव का ही एक 5० साल का व्यक्ति शिक्षक के तौर पर बच्चों को पढ़ाता है। इसी मदरसे में गांव की एक लड़की दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। पहले से शादीशुदा व दो बच्चों के पिता शिक्षक ने छात्रा को अपने जाल में फंसा लिया। अपनी बेटी की उम्र की नाबालिग छात्रा से शिक्षक का बीते दो साल से अवैध संबंध चल रहा था। जब इसकी चर्चा पूरे गांव में फैल गई और गांव के लोगों को रहा नहीं गया तो गुरुवार को इस मामले में एक पंचायत बुलाई गई। पिपराईच थाना क्षेत्र के अस्थाई पुलिस पिकेट से चंद कदम की दूरी पर ही दोनों पक्ष के लोगों की पंचायत हुई। पंचायत में पंचों ने नाबालिग से शिक्षक की शादी का फरमान सुना दिया। शिक्षक के पिता ने इसका विरोध किया। नाबालिग होने की वजह नहीं बल्कि इस बात से की शादी के बाद छात्रा और उससे होने वाले बच्चों को उनकी सारी प्रॉपटीर् मिल जाएगी। उन्होंने पंचों से कहा कि अपने हिस्से की आधी संपत्ति को शिक्षक को अपनी पहली पत्नी के बच्चे के नाम रजिस्टर्ड वसीयत करनी होगी उसके बाद ही वह निकाह की सहमति देंगे। शिक्षक तैयार हो गया और नाबालिग छात्रा से निकाह करने की बात तय होने पर पंचायत खत्म हुई।

कांग्रेसियों ने बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

 


मुजफ्फरनगर। कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाहन पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर द्वारा शहर तहसील के सामने कंपनी बाग में स्थित पैट्रोल पंप पर धरना दिया गया।

जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा के नेतृत्व में जिला एवं शहर कमेटी के पदाधिकारी, ब्लाक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दामों में की जा रही वृद्धि के विरोध में एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार ने पिछले 1 साल के अंदर करीब ढाई लाख रुपए पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि करके मुनाफाखोरी की है जिससे संपूर्ण देश की जनता परेशान है उनके द्वारा बताया गया कि आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर पर बैरल के आसपास है और आज तेल की कीमत वर्तमान समय में कम होनी चाहिए थी जबकि केंद्र की यूपीए सरकार के दौरान जब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत सन 2013 में 107 रुपये प्रति बैरल थी जब पेट्रोल डीजल के दाम 80 रुपये हुआ करते थे। जब आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल डीजल के दाम 70 रुपये प्रति बैरल है तो बीजेपी की सरकार जनता द्वारा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कम हुई कीमत का लाभ नहीं दीया जा रहा है और देश की जनता से केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा लूट की जा रही है जो कि देश हित में नहीं है कांग्रेस पार्टी पेट्रोल डीजल के दामों में की जा रही वृद्धि का संपूर्ण भारत में विरोध करती है। वहीं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा जिस तरह से पैट्रोल,डिजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि होती जा रही है वह निंदनीय है क्योंकि डीजल और पैट्रोल के दाम बढ़ने से आम जनता पर महंगाई की मार पड रही है। आज पैट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट व माल ढुलाई महंगी हो गई है जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। मौजूदा सरकार ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है, सरकार इस तरह कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के चलते आम जनता के हितों की अनदेखी कर रही है। इसका कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विरोध करती है और सरकार से मांग करते हैं कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही किमतो पर अंकुश लगाएं नहीं तो मजबूरन कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को तैयार हैं। आज के इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, देवेन्द्र कश्यप, आकिल राणा, सलीम मलिक, गीता काकरान, धीरज महेश्वरी, अरमान मूनसन,युगल किशोर भारती,मदन शर्मा, विक्रांत पवांर, सतीश शर्मा,मौ फिरोज,पं प्रहलाद कौशिक,नीलम गौतम,शारदा देवी,अनिता ठाकुर, अशोक वर्मा, अब्दुल्ला काजी,शबाना,मुकुल शर्मा,अरशद सिद्दीकी, सलीम अहमद अंसारी सभासद,कमल मित्तल, डॉ मतलूब अली,काजी सुल्तान,नवनीत सिंघल,सगीर मलिक, फैय्याज सलमानी, योगराज, अमित रोहेला,बी बी गर्ग, रविन्द्र कुमार, वारिस राना, गौेरव कश्यप, रोहित नरेश नन्दन, कपिल मिश्रा, राजकुमार शर्मा, अरमान मूनसन, मदन शर्मा, योग राज, युगल किशोर, प्रदीप त्यागी, कमल मितल, सरोज बाला, किरन देवी, जान मोहम्मद, अमित रूहेला, शबनम, जय ओम, विमला देवी, अनिता ठाकुर, डा विनोद कुमार, कौशिक, मोहसिन, संदीप धीमान, सोमपाल कश्यप, अक्षम पाल, मुकुल शर्मा, मोहसिन, मुकेश चैहान, जान मोहम्मद, अरशद सिद्दीकी, सौरभ कश्यप, अब्दुल्ला काजमी, नीलम शर्मा, सलीम अहमद, युगल किशोर, प्रदीप त्यागी, नईम अंसारी आदि धरने में शामिल हुए।

गायब युवती का शव तालाब में मिलने पर हड़कंप

 मुजफ्फरनगर। गायब युवती का शव तालाब में मिलने पर हड़कंप मच गया। युवती की पहचान 18 वर्षीय प्रियंका पुत्री विजयपाल निवासी चोकड़ा के रूप में हुई। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम चैकड़ा की युवती कई दिन से गायब थी। 2 दिन पहले चरथावल थाना में गुमशुदगी दर्ज हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा। बताया गया है कि युवती मानसिक रूप से कमजोर थी।


भाजपा नेत्री के इश्क में दुष्कर्म के मुकदमें में फंसा व्यापारी पुत्र

 मेरठ। अपनी 15 साल पुरानी भाजपा नेत्री महिला मित्र से शादी से इंकार करना मेरठ के एक व्यापारी पुत्र को भारी पड़ गया। भाजपा नेत्री ने  व्यापारी पुत्र पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करा दिया। दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे को फर्जी बताते हुए पुलिस और तथाकथित रेप पीड़िता के उत्पीड़न से प्रताड़ित आरोपी परिवार के लोग एडीजी,जोन और आईजी मेरठ से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। पीड़ित परिवार ने भाजपा नेत्री के उत्पीड़न के बारे में दोनों अधिकारियों को अवगत कराया। दोनों अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कहा की बिना जाँच और सबूत के कोई कार्यवाही किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध नहीं करी जायेगी। किसी का कोई राजनीतिक दबाव जाँच पर नहीं होगा। दोनों ने कहा की वह एसएसपी ओर जाँच अधिकारी से बात करके अग्रिम करवाई करेंगे। पीडित पक्ष के अधिवक्ता रामकुमार का आरोप है कि भाजपा नेत्री ने तथ्यहीन आधारहीन भ्रमित करने वाले आरोप लगाकर मेरठ के एक प्रमुख व्यवसायी अजय मित्तल के पुत्र पर दुष्कर्म का फर्जी आरोप लगाकर मानसिक ओर आर्थिक शोषण का प्रयास लगातार किया जा रहा है।

आरोप है कि इससे पूर्व भाजपा नेत्री ने अपने राजनीतिक प्रभाव के चलते मुरादाबाद में बाहुबल का प्रयोग करके भाजपा के विधायक पुत्र को साथ लेकर जबरन शादी भी रुकवा दी और वहीं बलात्कार का मुकघ्दमा दर्ज करा दिया था। इतना ही नहीं थाने में पीड़ित की माँ के साथ मारपीट की गई। जिसके संदर्भ में नेत्री के विरुद्ध मुकघ्दमा भी दर्ज हुआ था। बलात्कार का फर्जी मुकघ्दमा अब थाना सिविल लाईन मेरठ में मुरादाबाद से ट्रांसफर होकर दर्ज हुआ है। आरोप है कि भाजपा नेत्री यहाँ भी अपने राजनीति प्रभाव का प्रयोग कर महिला आयोग की उपाध्यक्ष के माध्यम से लगातार पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर पीड़ित की माँ-बहन और बाप को दुष्कर्म के फर्जी मुकदमे में जेल भेजने का दबाव बना रही है। एडीजी और आईजी से मिले पीडित युवक के पिता अजय मित्तल को जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।


ठाकुर सुभाष चौहान ने जाना ठाकुर पूरन सिंह का स्वास्थ्य

 



मुज़फ्फरनगर l भारतीय किसान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर पूरन सिंह के कोरोना से स्वस्थ होने के पश्चात उनके गांव नसीरपुर में उनके स्वास्थ्य का कुशल क्षेम जानने के लिए मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग ठाकुर सुभाष चौहान पहुंचे। ठाकुर पूरन सिंह ने बताया कि अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं, हालांकि उन्होंने बताया की उनके इलाज में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के द्वारा कुछ लापरवाही बरती गई थी जोकि सुभाष चौहान के हस्तक्षेप से सही हो गई थी। इसके लिए उन्होंने सुभाष चौहान का धन्यवाद दिया। सुभाष चौहान के साथ ठाकुर पूरन सिंह का स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जानने के लिए मुकेश सोम, दिव्या प्रताप सोलंकी ,एवं राजकुमार पुंडीर मौजूद रहे।

ब्यूटी पार्लर पर पुरुष कारीगरों की मौजूदगी नहीं होगी बर्दाश्त, सिखाया जायेगा कडा सबक: मनीष चौधरी

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी क्षेत्र में ब्यूटी पार्लर पर लड़कों की मौजूदगी के विरोध में हिंदू संगठनों ने प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा गया। हिंदू संगठनों ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी ब्यूटी पार्लर पर कोई पुरुष मिलता है, तो हिंदू संगठन वाले उसे सबक सिखाएंगे। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने भी कहा कि सीओ सिटी और सीओ नई मंडी से वार्ता कर ऐसे ब्यूटी पार्लर पर कार्यवाही की जाएगी। मुजफ्फरनगर के दर्जनों हिंदू संगठन आज प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी व विश्व हिंदू परिषद के वरिष्ठ नेता राधेश्याम विश्वकर्मा के नेतृत्व में कचहरी में डीएम कार्यालय पर पहुंचे और जोरदार तरीके से प्रदर्शन कर एडीएम ई अमित कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उपस्थित रहे वरिष्ठ समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि नई मंडी क्षेत्र में लाकडाउन के दौरान एक ब्यूटी पार्लर पर एक युवती के साथ दूसरे समुदाय का एक युवक आपत्तिजनक हालत में मिला था, जिसको लेकर काफी देर तक हंगामा हुआ था और पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत से छोड दिया था, जिसे लेकर असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कडे शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि नगर में किसी भी महिला ब्यूटी पार्लर पर कोई पुरुष कारीगर काम करता हुआ मिला, तो उसे कडा सबक सिखाया जायेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस तरह की घटनाओं से हिंदू संस्कृति को दूषित करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। एडीएम ने सीओ सिटी सीओ मंडी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख समाजसेवक मनीष चौधरी, विश्व हिंदू परिषद के नेता राधेश्याम विश्वकर्मा के अलावा अखिल भारत हिंदू महासभा के सुरेंद्र मित्तल, , भारत रक्षा मंच के पवन सिंघल, हिंदू स्वाभिमान के ए. के. गर्ग, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन संजय गोस्वामी, शहीद भगत सिंह गौ सेवा समिति कशिश गोयल, अर्चक पुरोहित संघ पंडित बृज बिहारी अत्री, विहिप बजरंग दल विकास अग्रवाल, हिंदू क्रांति दल ओमप्रकाश मिश्रा, अंतरराष्ट्रिय हिंदू परिषद सतेंद्र तोमर, हिंदू युवा वाहिनी अंकुर सैनी, सर्व शक्ति सेना विक्की चावला, भगवा रक्षा वाहिनी, हिंदू रक्षा दल, मठ मंदिर विधिवत संघ, वैदिक युवा ब्राह्मण महासभा, अखिल भारत हिंदू एकता दल, हर हर महादेव मंडल, , हिंदू महासभा के साथ ही बडी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

नवीन मंडी स्थल पर वाहनों में ही किया टीकाकरण





मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी स्थल पर आज 45 प्लस के लोगों के लिए विशेष शिविर लगाया गया। इसमें बुजुर्गों को वाहनों में बैठे बैठे ही वैक्सीन लगाई गई। भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला से कैंप का शुभारंभ किया। इस मौके पर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कैंप का निरीक्षण कर इसकी व्यवस्थाओं को सराहा। आयोजन में भाजपा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, सभासद विपुलभटनागर, विशाल कुमार व  सुषमा अग्रवाल का आयोजन में सहयोग रहा। बडी संख्या में लोगों का टीकाकरण किया गया। अचिंत मित्तल ने बताया कि वृद्धवस्था या बीमारी के कारण अक्षम लोगांे को वाहनों में ही टीका लगाया गया।

कैम्प मे महिलाओं ने विशेष जन सहयोग कर कैंप को सफल बनाया इस कैंप की खास बात यह थी कि 45 साल से ऊपर के सभी आम नागरिकों को टीका लगाया गया वहीं असहाय चलने फिरने मे असमर्थ बुजुर्ग लोगों महिला पुरूषो को अच्छे फ्रेंडली माहौल में टीका लगाया गया जो चलने फिरने में असमर्थ हैं उन्हें वाहनों में बैठे-बैठे ही कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया सभी को टीकाकरण केंद्र पर निरीक्षण भवन के सभागार में 45 मिनट आराम कराया गया और चिकित्सकों की देखरेख में पूरे स्वास्थ विभाग की टीम ने सबकी मॉनिटरिंग की और अन्य परामर्श भी दिया इस कैंप का आयोजन सनशाइन क्लब नई मंडी अंचित मित्तल उनकी टीम ने किया कैंप का उद्घाटन भाजपा के जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया उसके बाद मुख्य जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने यहां पहुंचकर कैंप का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया उन्होंने इस दौरान वे स्थान में लगी कैम्प व्यवस्था में लगी महिलाओं व अन्य नागरिको , लोगों से बातचीत की 
अंचित मित्तल ने बताया कि कैम्प मे सब व्यवस्था बेहतर की गई है उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधिकारियों व टीम को कहा कि सभी टीकाकरण करा रहे लोगो को ऑब्जरवेशन मे रखा जाये । स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों ने उनको बताया कि टीका लगाने वाले हर व्यक्ति का ऑब्जरवेशन 45 मिनट तक टीकाकरण केंद्र गेस्ट हाउस में किया जा रहा है और यहां अलग से भी विशेष परामर्श भी बुजुर्ग व नागरिको को अलग से स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ व डा रमन कुमार दे रहे है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि नई मंडी गेस्ट हाउस एमएमयू चिकित्सक टीम की गाडी व स्टाफ भी अलग से तैनात किया गया है जिसमें ओपीडी संचालित है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एम एस फौजदार एडीएम प्रशासन अमित सिंह डा0गीतांजलि वर्मा, डा0रमन कुमार, डा0सत्य पाल, काव्य शर्मा, अचित मित्तल, विशाल कुमार, सभासद विपुल भटनागर, स्काउट टीचर भारत भूषण, रेनू गर्ग, सुषमा अग्रवाल, पूनम मार्शल, सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

बारिश और तेज हवाओं ने शहर में किया काफी नुकसान, बिजली आपूर्ति प्रभावित, पेड गिरे


 मुजफ्फरनगर । शहर में बीती रात अचानक तेज हवाओं के साथ आई जोरदार वर्षा से शहर पानी से डूब गया। अनेक जगह पेड और बिजली के खंभे टूटने से बिजली पानी की आपूर्ति प्रभावित हुई ।

बीती रात अचानक शहर में तेज हवाओं के साथ जोरदार वर्षा शुरू हो गई। बारिश के पानी से शिवचौक समेत पूरा शहर डूबता हुआ नजर आया सड़कें नदियों में तब्दील हो गई। वर्षा से पूर्व जबरदस्त बिजली कड़की एवं खतरनाक तूफान आया उसके तुरंत बाद वर्षा शुरू हो गई। शहर और आसपास के क्षेत्रों में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। कई मकान भी क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। शहर में लगे प्रचार होल्डिंग भी धराशाई हो गए। जबरदस्त वर्षा के कारण चारों ओर पानी भर गया।आंधी और तूफान के साथ घनघोर वर्षा ने गर्मी से जरूर थोड़ी राहत दी।आंधी तूफान के कारण नगर में बहुत सी जगह बिजली की लाइन व खंबे टूट गए हैं जिस कारण शाम तक बिजली के आने का अनुमान है नगर में काफी हिस्सों में बिजली व पानी नहीं है जिस कारण नगर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

तापमान मुजफ्फरनगर

अधिकतम 33.3

न्यूनतम 19.4

आर्द्रता 80%

बारिश 30.0mm

फिल्मों से जुड़ी इस महिला के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज


नई दिल्ली. लक्षद्वीप पुलिस ने गुरुवार को स्थानीय निवासी और फिल्म कार्यकर्ता आयशा सुल्ताना के खिलाफ भी देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर दिया है. उनपर आरोप है कि उन्होंने प्रफुल पटेल को द्वीप के लोगों पर केंद्र द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा एक जैव-हथियार बताया है.

बीजेपी की लक्षद्वीप इकाई के अध्यक्ष सी अब्दुल खादर हाजी की शिकायत पर IPC (देशद्रोह) की धारा 124 A के तहत कवरत्ती पुलिस स्टेशन में आयशा सुल्ताना के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. खादर की शिकायत में लक्षद्वीप में चल रहे विवादास्पद सुधारों पर मलयालम चैनल ‘MediaOne TV’ पर हालिया बहस का हवाला दिया गया था, जिसमें आयशा ने कथित तौर पर कहा था कि केंद्र प्रफुल्ल पटेल को द्वीपों पर ‘जैव-हथियार’ के रूप में इस्तेमाल कर रहा है. इस टिप्पणी का बीजेपी की लक्षद्वीप इकाई ने विरोध किया था.

आज का पंचांग एवँ राशिफल 11 जून 2021



 🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 11 जून 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - ज्येष्ठ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा शाम 06:30 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा दोपहर 02:31 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - शूल सुबह 08:39 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:38 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 05:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:19* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - गंगा दशहरा प्रारंभ, चन्द्र - दर्शन*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *खाज (Pruritis)* 🌷

➡ *पहला प्रयोगः आँवले के 2 ग्राम चूर्ण को 1 लीटर पानी में भिगोकर उसका पानी लगाने से तथा पूरे दिन वही पानी पीने से खाज में लाभ होता है।*

➡ *दूसरा प्रयोगः सफेद ऊन की राख को गाय के घी में मिलाकर खाज पर लगाने से लाभ होता है।*

➡ *तीसरा प्रयोगः पुराने खाज (विचिर्चिका) में डामर का लेप उत्तम दवा है।*

*डामर लगाकर पट्टी बाँधकर चार दिन के बाद खोलकर पुनः पट्टी बाँधें। ऐसी तीन पट्टियाँ बाँधें। चौथी पट्टी बाँधने के बाद एक सप्ताह बाद पट्टी खोलें तो खाज पूर्णतः मिट जायेगी।*

🙏🏻 *आरोग्यनिधि पुस्तक से*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🏡 *घर के अन्य स्थानों की बजाए रसोई घर में बैठकर खाना खाने से घर में राहु का प्रभाव कम होता है और सुख-शांति बनी रहती है।*

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बरकत बढ़ाने के लिए* 🌷

📆 *रविवार, सप्तमी, नवमी, सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण का दिन छोड़कर बाकी के दिनों में आंवले का रस शरीर पर लगाकर नहाने से भी घर में बरकत बढ़ती है देशी गाय का दूध पानी में डाल दें..थोड़ा सा ही ..उससे नहाने से भी जो बोलते हैं कि हमारे घर में बचत नहीं है वो होगी अथवा गाय का दूध सुबह जल्दी न मिल पाए तो दही गाय के दूध का ..वो शरीर पर मल के नहाने से भी बचत होती है... कष्ट कम हो जाते हैं ।*

🙏🏻 *- 



          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻

मेष 

आज का दिन आपकी महत्वाकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा। आज आप अपने व्यापार के लिए यदि कोई यात्रा करेंगे, तो वह लाभदायक रहेगी, लेकिन यात्रा पर जाने से पहले पूरी तैयारी कर करके जाए, सायंकाल के समय आज आपको योजना पूर्ति से लाभ होगा। आज आपके घर अतिथि आगमन हो सकता है, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो वह आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकता है। आज आपको अपने किसी मित्र से लाभ मिलने की संभावना दिख रही है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके विरोधी सक्रिय नजर आएंगे, लेकिन लाखों प्रयासों के बाद भी वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, इसलिए परेशान ना हो। आज कार्यक्षेत्र में अधिकारी से या व्यापार के क्षेत्र में व्यापारी से आपकी कुछ अनबन हो सकती है, लेकिन आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें, नहीं तो वह आपके रिश्ते खराब कर सकती हैं। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा। आज समाज में आपका मान-सम्मान भी बढ़ता नजर आ रहा है, जिससे आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके परिवार के किसी सदस्य को नौकरी के सिलसिले में बाहर जाना पड़ सकता है, जिससे आपका मन परेशान हो सकता है। व्यापार में आज दोपहर बाद किसी नए कार्य की रूपरेखा बनेगी। सायं काल के समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी इसका आपको लाभ भी अवश्य होगा। आज आप दान पुण्य के कार्य पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। संतान को आज कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है, इसलिए सतर्क रहें।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा। यदि साझेदारी में कोई व्यापार चल रहा है, तो वह आज आपको उत्तम फल देगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी और आप को अपने भविष्य की चिंता भी कम सताएगी। नौकरी के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज पदोन्नति प्राप्त हो सकती है, जिससे उनको मानसिक शांति भी मिलेगी। अत्यधिक श्रम से आज आपको कुछ थकान होगी, इसलिए आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने पिता के भाई के साथ व्यापार के कुछ मुद्दों पर बातचीत कर सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज समाज में आपकी एक स्वच्छ छवि का निर्माण होगा। यदि लंबे समय से आपके परिवार में कोई अवरोध चला रहा है, तो वह आज समाप्त हो सकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों के पदभार में वृद्धि हो सकती है। यदि आपका लंबे समय से कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो वह आज समाप्त हो सकता है। आज आपको अपने आसपास में होने वाले विवाद से बचना होगा, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके समाज में मान प्रतिष्ठा में निश्चित रूप से वृद्धि होगी, इसे देखकर आपके मन में प्रसंसा होगी। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आज आपको अपने पुराने मित्रों से मिलने व बातचीत करने का समय मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न होगा। परिवार में आज कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, इसमें परिवार के सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज परिवार में आपके उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी।

तुला 

आज का दिन आपके सांसारिक सुख भोग की वृद्धि के लिए उत्तम रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपूर मात्रा में प्राप्त होगा। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को आज उत्तम सफलता प्राप्त हो सकती है। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आज आपकी किसी मूल्यवान वस्तु के खोने व चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधान रहें। यदि किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो अपने जरूरी दस्तावेज चेक करके जाएं। संतान के विवाह संबंधी परेशानी आज हल होगी, इससे परिवार के सभी सदस्य परेशान नजर आएंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप अपना ज्यादा से ज्यादा समय दूसरों की मदद करने में व्यतीत करेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि कहीं लोग उसे आपका स्वार्थ ना समझें, उसके साथ-साथ लोग अपने लिए भी समय निकाल और अपने व्यापार की धीमी गति को तेज करने के लिए किसी से बातचीत करें। ऑफिस में आज आपके अधिकारों में वृद्धि होने के कारण आपके साथी कर्मचारियों का मूड खराब हो सकता है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों को देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके चारों ओर का वातावरण शांतिपूर्ण रहेगा, जिससे आपके मन में सक्रिय विचारों को दें, लेकिन फिर भी आप अपने मधुर व्यवहार को बनाए रखें, नहीं तो वह आपके कुछ अच्छे रिश्तों को बर्बाद कर सकता है। आज आपको अपने भाई बहनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। जीवनसाथी से आज की छोटी मोटी बहस हो सकती है। संतान के विवाह से संबंधित प्रस्ताव पर आज आप मोहर लगा सकते हैं। आज आपको किसी अपने प्रिय व्यक्ति की मदद करने के कारण कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभ प्राप्ति का रहेगा। व्यापार में भी आज आपकी कोई नई डील अचानक से फाइनल हो सकती है, जो आपके धन कोष में वृद्धि करेगी। जीवनसाथी व संतान की अचानक तबीयत खराब होने के कारण आपकी टेंशन बढ़ सकती है, इसमें कुछ धन भी व्यय होगा। यदि आज किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाएं, तो गाड़ी चलाते समय टेंशन को अपने ऊपर हावी ना होने दें, नहीं तो वह आपका एक्सीडेंट करा सकती है। आज आप अपने दोस्तों की किसी स्पेशल स्कीम का हिस्सा बनेंगे, लेकिन ध्यान दें। व्यापार में यदि आज कुछ जोखिम उठाना पड़े, तो सोच विचार कर उठाएं, वह आपको लाभ दे सकता है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता में भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपने भाई व अपने जीवनसाथी के कुछ महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने के लिए भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके कारण आपको सायंकाल के समय थकान का अनुभव होगा। यदि आपके ऑफिस में किसी साथी से अनबन चल रही थी, तो वह आज उसका फायदा उठा सकता है और आपकी चुगली कर सकता है, इसलिए सावधान रहें। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आपके सामाजिक पद व प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी, जिसे देखकर आपके मन में प्रसन्नता होगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, आज उनको रोजगार के उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जिससे वह अपने जीवन में आगे बढ़ेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करेंगे। कार्य क्षेत्र में आज आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। नौकरी में आज आपको कुछ अधिक कार्यभार सौंपा जा सकता है, जिसे आप अपनी मेहनत के बल पर समय से समाप्त कर देंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा, इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।

 

आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी।

Featured Post

कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान

मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात...