शुक्रवार, 11 जून 2021

हल्के से आंधी - तूफान ने खोली विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार की पोल


मुजफ्फरनगर । बिजली विभाग पूरी तरह बेकाबू है। जरा से आंधी तूफान में विद्युत विभाग की बत्ती कई दिन के लिए गुल हो जाती है। गत रात्रि आए आंधी तूफान से जिलेभर की विद्युत सप्लाई पूरी तरह से बाधित है, जिसके कारण जिले की जनता गर्मी एवं पानी से पूरी तरह से त्रस्त है । कई कस्बों एवं शहर के कई मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति कल रात से ही पूरी तरह गायब है। जनता के बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। ना ही तो विद्युत आपूर्ति बिना बाधा के चलाई जा रही है। कहीं-कहीं तो लाइट की आंख मिचौली कल रात्रि से ही चालू है l जरा से आंधी तूफान से विद्युत आपूर्ति के गायब हो जाने से यह स्पष्ट होता है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी किस स्तर तक विद्युत आपूर्ति के तारों की क्वालिटी में किस तरीके से भ्रष्टाचार कर रुपयों से अपनी जेब भर रहे हैं l करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी शहर की बिजली आपूर्ति बदहाल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...