शुक्रवार, 11 जून 2021

कांग्रेसियों ने बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

 


मुजफ्फरनगर। कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के आवाहन पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर द्वारा शहर तहसील के सामने कंपनी बाग में स्थित पैट्रोल पंप पर धरना दिया गया।

जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा के नेतृत्व में जिला एवं शहर कमेटी के पदाधिकारी, ब्लाक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष ,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा दिन प्रतिदिन पेट्रोल डीजल के दामों में की जा रही वृद्धि के विरोध में एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा ने कहा कि केंद्र की सरकार ने पिछले 1 साल के अंदर करीब ढाई लाख रुपए पेट्रोल डीजल के दामों में वृद्धि करके मुनाफाखोरी की है जिससे संपूर्ण देश की जनता परेशान है उनके द्वारा बताया गया कि आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत 70 डॉलर पर बैरल के आसपास है और आज तेल की कीमत वर्तमान समय में कम होनी चाहिए थी जबकि केंद्र की यूपीए सरकार के दौरान जब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमत सन 2013 में 107 रुपये प्रति बैरल थी जब पेट्रोल डीजल के दाम 80 रुपये हुआ करते थे। जब आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पेट्रोल डीजल के दाम 70 रुपये प्रति बैरल है तो बीजेपी की सरकार जनता द्वारा अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कम हुई कीमत का लाभ नहीं दीया जा रहा है और देश की जनता से केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा लूट की जा रही है जो कि देश हित में नहीं है कांग्रेस पार्टी पेट्रोल डीजल के दामों में की जा रही वृद्धि का संपूर्ण भारत में विरोध करती है। वहीं शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा जिस तरह से पैट्रोल,डिजल और रसोई गैस के दामों में वृद्धि होती जा रही है वह निंदनीय है क्योंकि डीजल और पैट्रोल के दाम बढ़ने से आम जनता पर महंगाई की मार पड रही है। आज पैट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से ट्रांसपोर्ट व माल ढुलाई महंगी हो गई है जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ रहा है। मौजूदा सरकार ने आंखों पर पट्टी बांध रखी है, सरकार इस तरह कुछ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के चलते आम जनता के हितों की अनदेखी कर रही है। इसका कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विरोध करती है और सरकार से मांग करते हैं कि दिन प्रतिदिन बढ़ रही किमतो पर अंकुश लगाएं नहीं तो मजबूरन कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने को तैयार हैं। आज के इस विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, देवेन्द्र कश्यप, आकिल राणा, सलीम मलिक, गीता काकरान, धीरज महेश्वरी, अरमान मूनसन,युगल किशोर भारती,मदन शर्मा, विक्रांत पवांर, सतीश शर्मा,मौ फिरोज,पं प्रहलाद कौशिक,नीलम गौतम,शारदा देवी,अनिता ठाकुर, अशोक वर्मा, अब्दुल्ला काजी,शबाना,मुकुल शर्मा,अरशद सिद्दीकी, सलीम अहमद अंसारी सभासद,कमल मित्तल, डॉ मतलूब अली,काजी सुल्तान,नवनीत सिंघल,सगीर मलिक, फैय्याज सलमानी, योगराज, अमित रोहेला,बी बी गर्ग, रविन्द्र कुमार, वारिस राना, गौेरव कश्यप, रोहित नरेश नन्दन, कपिल मिश्रा, राजकुमार शर्मा, अरमान मूनसन, मदन शर्मा, योग राज, युगल किशोर, प्रदीप त्यागी, कमल मितल, सरोज बाला, किरन देवी, जान मोहम्मद, अमित रूहेला, शबनम, जय ओम, विमला देवी, अनिता ठाकुर, डा विनोद कुमार, कौशिक, मोहसिन, संदीप धीमान, सोमपाल कश्यप, अक्षम पाल, मुकुल शर्मा, मोहसिन, मुकेश चैहान, जान मोहम्मद, अरशद सिद्दीकी, सौरभ कश्यप, अब्दुल्ला काजमी, नीलम शर्मा, सलीम अहमद, युगल किशोर, प्रदीप त्यागी, नईम अंसारी आदि धरने में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...