टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l जिले में आज दो नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से एक खतौली एक मंसूरपुर मिले हैं राहत की बात यह भी है 8 मरीज सही होगा अपने घर चले गए हैं जिसकी जानकारी सूचना विभाग द्वारा दी गईl
टीआर ब्यूरो l
मुजफ्फरनगर l जिले में आज दो नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से एक खतौली एक मंसूरपुर मिले हैं राहत की बात यह भी है 8 मरीज सही होगा अपने घर चले गए हैं जिसकी जानकारी सूचना विभाग द्वारा दी गईl
मुज़फ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने अपने आवास पर आज सवेरे योग किया। योगाचार्य आरव ठाकुर द्वारा योग क्रियाएं कराई गयी, जिसमें पं. श्रीभगवान शर्मा का समस्त परिवार उपस्थित रहा । पंडित श्री भगवान शर्मा ने अपने सन्देश योग का महत्व समझाया और कहा योग के द्वारा चित्त को एकाग्र किया जाता है, एकाग्रता के बिना प्रभु भक्ति सम्भव नहीं है, परमात्मा से निकटता का सबसे अच्छा माध्यम योग ही है । योग के द्वारा ऋषि देव ऋषि, ब्रह्म ऋषि, राज ऋषि समय-समय पर योग में स्थित होकर परमात्मा के करीब पहुंच जाते थे । योग हमें निरोगी बनाता है और स्वस्थ बनाता है और हमें एक नई ऊर्जा प्रदान करता है, हमें नित्य योग करना चाहिए । योग हमारे जीवन का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए । इस अवसर पर पंडित श्री भगवान शर्मा, सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, ऋषभ शर्मा, रमेश यादव, मोहित चौधरी, मास्टर सोहनबीर सिंह, हरपाल शर्मा, प्रदीप कुमार, विजय गुर्जर, मास्टर नीरज त्यागी, विनय कुमार, विनित कुमार, रमेश ठाकुर, संदीप ठाकुर, मोनू, सुरेश शर्मा, अंकित कुमार, शुभम गोयल आदि ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए योग किया।
मीका विहार में प्रमुख उद्यमी भीम कंसल के आवास पर चेयरमैन अंजू अग्रवाल, अंजना कंसल, प्रभा अग्रवाल, नीलम, सुमन बिंदल, मंजू और सुषमा ने योग किया l
आर्ट ऑफ लिविंग की ऑन लाइन क्लास में योग गुरू सोनिया लूथरा ने योग कराया।
विधायक उमेश मलिक और उनकी धर्म पत्नी ने अपने आवास पर योग किया l
मुजफ्फरनगर l अगले दो दिनों के भीतर उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों को मानसून भिगो सकता है। हालांकि, महीने के आखिर तक मानसून उत्तर-पश्चिम राज्यों में पहुंचता है, लेकिन इस बार पाकिस्तान से लेकर बंगाल की खाड़ी तक बनी टर्फ और दक्षिणी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने मानसून को गति प्रदान कर दी है। इस बीच दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में रविवार को प्री मानसून बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने कहा कि मानसून अभी कांधला, अहमदाबाद, इंदौर, खजुराहो, फतेहपुर होते हुए बहराइच तक पहुंच गया है। इसने बिहार, उप्र तथा उत्तराखंड के कई इलाकों को पहले ही कवर कर लिया है।
विभाग ने कहा कि मानसून में प्रगति के हालात बने हुए हैं। 22 और 23 जून को मानसून मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों को भिगोते हुए दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल के कई क्षेत्रों को कवर कर लेगा। दिल्ली में मानसून के पहंचने की तारीख 27 जून है, लेकिन इस बार यह कहीं जल्दी दस्तक दे देगा। इसी प्रकार आगरा में मानसून के पहुंचने की तिथि 30 जून है, लेकिन वहां भी अगले दो दिनों के भीतर मानसून बरस सकता है।
मुजफ्फरनगर l मास्टर विजय सिंह द्वारा तीन सदी के युग द्रष्टा, योग ऋषि परम पूज्य वीतराग स्वामी कल्याणदेव की 145वीं जयंती पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया ।
उन्होंने कहा कि आज से 145 वर्ष पूर्व आज ही के दिन 21 जून 1876 को पूज्य स्वामी जी का जन्म हुआ था, वह एक सच्चे योगी थे। यह एक संयोग ही हैं कि इतने वर्षों के बाद पूरा विश्व 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में मना रहा हैं। गुरुदेव का योगिक व पवित्र जीवन मानवता के लिए प्रेरणा दायक हैं वह एक ऐसे संत थे जिनके पास न कोई धन-दौलत थी और न ही कोई सुविधा-साधन फिर भी नितांत अभाव की स्थिति में उन्होंने अपनी लगन, पुरुषार्थ, आत्मबल के कारण , सामाजिक, आध्यात्मिक , नैतिक और ऐतिहासिक शैक्षिक क्षेत्र में कार्य कर उदाहरण प्रस्तुत किया उन्होंने ने शैक्षिक क्षेत्र में लगभग 300 स्कूल स्थापित कर समाज क्रान्तिकारी कार्य किए ।
समाज और राष्ट्र उत्थान के प्रति उनके कार्य सदैव पथ प्रदर्शक बना रहेगा।
मुजफ्फरनगर l S D कालेज ऑफ लाॅ के शिक्षक शिक्षिकाओं ने योग दिवस के अवसर पर आन-लाइन प्रक्रिया से यौगिक क्रियाओं के माध्यम से योग दिवस की सार्थकता को स्वीकार कर यह संदेश प्रसारित किया कि एक स्वस्थ्य शरीर में ही सशक्त मस्तिष्क का वास होता है । कालेज चेयरमैन अशोक सरीन और सचिव विनोद संगल भी इस योग क्रिया का हिस्सा बने, उन्होंने यह कहा कि लाॅक डाउन के बाद वे प्रयास करेंगे कि कालेज में नियमित योग क्रिया का अभ्यास हो।
कालेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा ने कहा कि योग का सम्पूर्ण दर्शन आध्यात्मिक शक्ति का विकास करता है,कालेज प्रार्चाया डा• रेणु गर्ग ने कहा कि निरन्तर योग से हम किसी भी रोग से अपना बचाव कर सकते है।डा• मुकुल गुप्ता का मानना है कि योग की अन्तर्राष्ट्रीय स्वीकार्यता यह प्रमाणित करती है कि भारतीय चिन्तन में स्वयं के रोग से मुक्ति के लिए उन्नत तकनीक थी जिसे योग के नाम से जाना गया, योग के माध्यम से असाध्य रोगो से भी मुक्ति हो सकती है।इस आन-लाइन यौगिक क्रिया में अमित चौहान,प्रीति चौहान, पूनम शर्मा, प्रदीप सिंघल, बीता गर्ग, छवि जैन, अमित भारद्वाज, अमित त्यागी, अनिता सिंह, वैभव कश्यप, अभिनव, उमेश त्रिपाठी, संतोष शर्मा, काजोल, गरिमा,प्रतीक्षा, प्रीति दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
मुज़फ्फरनगर । छठे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर SIP Abacus nai Mandi ने हमेशा की तरह बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए योग दिवस का आयोजन किया*
lockdown के इस समय में जहां लोग एवं बच्चे अपने घर पर ही रहने के लिए मजबूर हैं तब ऐसे समय में सिप अबैकस नहीं मंडी की शाखा ने बच्चों के साथ ऑनलाइन योग दिवस मनाया। *इस वर्ष योग दिवस की थीम yoga at home and yoga with family है* इस theme को ध्यान में रखते हुए घर पर रहते हुए ही लगभग 100 से ज्यादा बच्चों ने अपने माता पिता एवं परिवार के साथ घर पर ही योगासन किए। सेंटर डायरेक्टर रीना अग्रवाल ने बच्चों को ऑनलाइन योगासन करवाएं एवं उनका उनके जीवन में महत्व समझाया साथ ही उनको रोज सवेरे योग करने के लिए प्रेरित भी किया सभी बच्चों व अभिभावकों ने इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी की। इससे पूर्व लॉकडाउन के पश्चात से ही सिप अबैकस ऑनलाइन क्लासेज चलाकर अपने बच्चों को घर बैठे उसके स्किल डेवलपमेंट के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इसके साथ साथ आज बच्चों ने *फादर्स डे* भी मनाया और बच्चों ने अपने पिता के लिए अपनी भावनाएं ग्रीटिंग कार्ड वीडियो कुछ कुकिंग रेसिपीज और डांस परफॉर्मेंस आदि के माध्यम से व्यक्त की।
मुजफ्फरनगर। स्थानीय 283 गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने स्थित मैजिक डांस एकेडमी की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही धूम धाम और उल्लास उमंग के साथ मनाया गया यह जानकारी एकेडमी के संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने दी है उन्होंने बताया कि योग दिवस के अवसर पर मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा एक से बढ़कर एक योगाभ्यास करा कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक और जहां डांस करने से शरीर में लचक पैदा होती है वही योगाभ्यास से भी शरीर लचीला बनता है इसमें दिव्यांग श्रवण कटारिया, अंजली रॉय और परी सिंगल, महिमा, करण, कनिका देवश्री, अधिराज, अन्विता, अर्चना छाबड़ा ने भाग लिया।
मुजफ्फरनगर । सूर्य ग्रहण सम्पन्न हो गया है। सभी राशियों को इसके प्रभाव को जानते हुए आगे व्यवहार करना चाहिए।
आपकी राशि पर आज के सूर्य ग्रहण का कैसा प्रभाव रहेगा,
मेष राशि
पर सूर्यग्रहण का प्रभाव
सूर्य ग्रहण का आप की राशि के तीसरे भाव में लगने जा रहा है। इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही कार्यक्षेत्र में आपकी सराहना भी की जाएगी। आपके भाई-बहनों के साथ रिश्ते मधुर होंगे और परिवार के सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आप किसी ऐसे शख्सियत से मिल सकते हैं, जो भविष्य में आपको लाभ देगा।
वृष राशि
पर सूर्यग्रहण का प्रभाव
सूर्य ग्रहण आपकी राशि के दूसरे भाव में लगने जा रहा है। ग्रहण आपको नौकरी में थोड़ी परेशानी ला सकता है। साथ ही आपको थोड़ा सावधान रहने की भी जरूरत है। आपको खर्चे बढ़ सकते हैं इसलिए आपको आर्थिक संतुलन बनाकर रखना होगा। इस दौरान आप किसी को भी कर्ज देने से बचें और विवादों से दूर रहें, अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है।
मिथुन राशि
पर सूर्यग्रहण का प्रभाव
सूर्य ग्रहण आपकी राशि के लग्न भाव अर्थात पहले स्थान पर लगने जा रहा है। इसकी वजह से आप स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें और मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। आप अपनी जिद और आवेश को नियंत्रण में रखें, अन्यथा आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाएगा, जिससे आपको ही परेशानी होगी। आध्यात्म का सहारा लें और सकारात्मक रहने की कोशिश करें। कार्यक्षेत्र में संयम से काम लें।
कर्क राशि
पर सूर्यग्रहण का प्रभाव
सूर्य ग्रहण आपके राशि के 12वें भाव में लगने जा रहा है। इस समय आपको धन की हानि हो सकती है इसलिए आप कुछ समय के लिए किसी भी चीज की खरीद-फरोख्त से दूर रहें। साथ ही आप अपनी सेहत का भी विशेष ध्यान रखें। आप कोर्ट-कचहरी के मामले से दूर रहें साथ ही ज्यादा दूर की यात्रा करने से बचें।
सिंह राशि
पर सूर्यग्रहण का प्रभाव
सूर्य ग्रहण आपकी राशि के 11वें स्थान पर लगने जा रहा है। इस समय आय बढ़ाने के लिए आपको कई अवसर मिलेंगे। साथ ही आपकी अधूरी ख्वाहिश भी पूरी होगी। आपका रूका हुआ धन भी प्राप्त होगा, जिससे आप संतुष्टि महसूस करेंगे। परिवार और दोस्तों को प्रति आपका व्यवहार अच्छा रहेगा, जिससे आपको कार्यक्षेत्र में लाभ भी होगा।
कन्या राशि
पर सूर्यग्रहण का प्रभाव
सूर्य ग्रहण आपकी राशि के 10वें स्थान पर लगने जा रहा है। करियर के लिए ग्रहण काफी उत्तम रहेगा और लाभ भी देगा। कार्यक्षेत्र में आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेंगी साथ ही प्रमोशन भी होगा। परिवार के साथ आपका समय अच्छा गुजरेगा और आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में जा सकते हैं। आपको सरकार की तरफ से उनकी योजनाओं का फायदा मिलेगा।
तुला राशि
पर सूर्यग्रहण का प्रभाव
सूर्य ग्रहण आपकी राशि के नौवे स्थान पर लगने जा रहा है। आपको कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी और संतान की तरफ से शुभ समाचार भी मिलेगा। हालांकि आप कुछ समय के लिए निवेश करने से बचें। साथ ही स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, घर से हमेशा मास्क लगाकर ही बाहर जाएं। छात्रों का पढ़ाई में मन लगेगा, जिससे परिक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करेंगे।
वृश्चिक
राशि पर सूर्यग्रहण का प्रभाव
सूर्य ग्रहण आपकी राशि के आठवें स्थान पर लगने जा रहा है। आपको किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचना चाहिए और हमेशा सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करें। हालांकि आपको अटका हुआ धन जरूर प्राप्त होगा। आपको परिवार के सदस्यों की चिंता परेशान कर सकती है। साथ ही कार्यक्षेत्र में विरोधी भी पूरी तरह सक्रिय रहेंगे और आपको हमेशा नीचा दिखाने की कोशिश में लगे रहेंगे।
धनु राशि
पर सूर्यग्रहण का प्रभाव
सूर्य ग्रहण आपकी राशि के सातवें स्थान पर लगने जा रहा है। आपका जो बहुत जरूरी कार्य अटका हुआ था, वह पूरा हो जाएगा। साथ ही विदेश से आपको लाभ मिलेगा। आप जीवनसाथी की सेहत का विशेष ध्यान रखें और डॉक्टरों से हमेशा संपर्क में रहें। आप सकारात्मक सोचें और आध्यात्मिक का सहारा लें, इससे आपको सकारात्मक सोचने में मदद मिलेगी। योग करना आपके लिए उत्तम रहेगा।
मकर राशि
पर सूर्यग्रहण का प्रभाव
सूर्य ग्रहण आपकी राशि के छठवें स्थान पर लगने जा रहा है। आप जितने भी पूराने कर्ज हैं, उनको धीरे-धीरे करते खत्म करें, अन्यथा आपको परेशानी हो सकती है। विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। आपके सामने कोई भी धन खर्च करने वाला प्रस्ताव आए तो उसको कुछ समय के लिए मना कर दें। सेहत और वित्तीय मामलों मंप सावधानी बरतने की जरूरत है।
कुंभ राशि
पर सूर्यग्रहण का प्रभाव
सूर्य ग्रहण आपकी राशि के पांचवे भाव में लगने जा रहा है। जीवनसाथी के साथ तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए ध्यान और योग आपके लिए उत्तम रहेगा। पूराने अधूरे पड़े कार्यों को फिर से शुरू करें, इससे आपको लाभ भी होगा और आत्मविश्वास भी आएगा। परिजनों से आपको सुख और दुख दोनों मिल सकते हैं, इसलिए आप सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें।
मीन
सूर्य ग्रहण आपकी राशि के चौथे भाव में लगने जा रहा है। छात्रों के लिए यह समय उत्तम रहेगा, मेहनत करेंगे तो परिक्षा में अच्छे अंक आएंगे। आपको कहीं से अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। व्यापारियों के लिए ग्रहण उत्तम रहेगा। आपके निजि संबंध प्रेमपूर्ण और सहयोगपूर्ण रहेंगे।
मुजफ्फरनगर । नयी मंडी स्थित आइडियल किड्स स्कूल में ऑनलाइन योगा डे एवं फादर्स डे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निदेशक पी०के० जैन ने ऑन- लाइन योगा क्लास प्रारंभ करके किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को अपनी और आइडियल किड्स परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड -19 की वजह से भले ही बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं,तो भी आइडियल किड्स का प्रबंध-तंत्र इंटरनेट तकनीकों का प्रयोग करके सभी बच्चों को उनके घरों में ही शिक्षित कराने के साथ-साथ, विभिन्न गतिविधियों का भी संचालन कर रहा है। इसी श्रंखला में आज भी प्रातः 6:00 बजे से वर्चुअल योगा क्लास का सफल आयोजन कु॰पूजा जैन के द्वारा कराया गया, जिसमें प्रार्थना के बाद ताड़ासन से लेकर विभिन्न आसन एवं प्राणायाम जो कि बच्चों के लिए विशेष उपयोगी होते हैं कराए गए। बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता ने भी इस योगा क्लास से लाभ उठाया। जिसका यूट्यूब पर भी लाइव प्रसारण किया गया था।
क्योंकि आज फादर्स डे भी है तो आइडियल किड्स के नन्हे-मुन्नों ने अपने- अपने घर रह कर ही सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाएं और अपने-अपने पिताओं को भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस प्रकार सभी के सहयोग से कोविड-19 के वातावरण में सुरक्षित रहते हुए आइडियल किड्स में योगा डे एवं फादर्स डे मनाया गया।
टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर। सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सी ओ सिटी हरीश भदोरिया ने सिविल लाइन थाने का किया औचक निरीक्षण तथा दिए आवश्यक दिशा निर्देश
सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी हरीश भदोरिया ने आज थाना सिविल लाइन का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण को पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार व सी ओ सिटी हरीश भदोरिया ने सिविल लाइन थाने का बारीकी से निरीक्षण किया तथा उन्होंने थानां सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी से वार्ता कर उन्हें दिशा निर्देश भी जारी किए तो वही दोनों अधिकारियों ने कार्यालय के अभिलेखों को देखा,रजिस्टर व कार्रवाई के बारे में जानकारी भी की तथा अभिलेखों का रख रखाव ठीक मिलने पर संतोष भी जाहिर किया,इसके बाद दोनो अधिकारियों ने थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी को साथ लेकर हवालात,मेस
तथा थाना परिसर को ओर साफ सफाई बेहतर करने को कहा। तथा सिटी मजिस्ट्रेट व सी ओ सिटी ने मेस के अलावा थाना परिसर का घूम घूम कर जायजा लिया व आरक्षियों के आवास एवं बैरिकों को भी देखा। थाना परिसर में शौंचालयों की स्थिति के बारे में भी जानकारी की,
थानां सिविल लाइन प्रभारी डी के त्यागी को अपराध की रोक थाम के लिए ओर सजग रहने के साथ ही आपसी व भूमि विवाद की शिकायतों को गंभीरता से लेकर निस्तारित करने को कहा गया तथा दोनो अधिकारियों ने थानां परिसर में अधिनस्थों की मीटिंग कर उनको कोरोना वायरस से बचकर अपनी ड्यूटी करने के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए और अधिनस्थों से उनकी परेशानी के बारे में भी दोनो अधिकारियों ने जाना।इस दौरान थानाप्रभारी सिविल लाइन डी के त्यागी सहित पूरा पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
सहारनपुर. जिले के बेहट में सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा रविवार को देखने को मिला. जैसा कि कहा गया था जिले के बेहट कस्बे में देश-विदेश की वैज्ञानिकों की नजर है. वह सच साबित हुआ. सूर्य ग्रहण के अवसर पर रिंग ऑफ़ फायर के तौर पर नजर आया. कैमरे में भी यह खगोलीय घटना कैद हुई. सूर्य पूरी तरह से एक रिंग की तरह दिखाई दे रहा है और यह लम्हा ठीक 12:02 पर आया.
दरअसल, सहारनपुर जिले का बेहट कस्बा अचानक से वैज्ञानिकों में चर्चा का विषय बन गया था. यहां कुछ ऐसा होने वाला था जो अगले 360 सालों तक नहीं होगा. यही वजह थी कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के हजारों गांवों में बेहट की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही थी. बता दें कि कि बेहाट उत्तर प्रदेश की इकलौती ऐसी जगह है जहां से 21 जून को होने वाला वलयाकार सूर्यग्रहण पूरा दिखाई दिया. यूपी में बाकी किसी भी शहर को यह नसीब नहींहुआ.बेहट .
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत-चीन तनाव के मुद्दे पर लगातार सरकार को घेर रहे हैं। रविवार को प्रदानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें नरेंद्र मोदी की बजाय 'सरेंडर' (आत्मसमर्पण कर देने वाला) मोदी कहा और उन पर चीन के आगे समर्पण कर उस भारतीय क्षेत्र देने का आरोप लगाया।
राहुल ने ट्वीट किया. ''नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं।''
Rahul Gandhi
✔@RahulGandhi
कांग्रेस नेता अपने शनिवार के हमलावर रुख से एक कदम आगे निकल गए, जब उन्होंने कहा था कि मोदी ने भारतीय क्षेत्र में चीनी अतिक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने यह बयान प्रधानमंत्री के यह कहने के बाद दिया था कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की है
मुजफ्फरनगर. विडियोकॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी आज शाम यानि रविवार को सायं- 5:50 बजे पश्चिम उतर प्रदेश की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.
राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मालिक और जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला फेसबुक पर लाइव देखने के लिए सभी से अनुरोध किया है.
जिला सह मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल और जिला मंत्री वैभव त्यागी ने बताया कि
1.BJPUttarPradesh
2.Bjp West UP
3.https://www.facebook.com/BJP4India/
4.https://www.facebook.com/BJP4UP/
5.https://www.facebook.com/upwestbjp/
पर इसे देखा जा सकता है.
टि्वटर पर लाइव देखने के लिए :-
1. twitter.com/BJP4UP
2. twitter.com/upwestbjp?s=09
और यूट्यूब पर लाइव देखने के लिए:-
https://www.youtube.com/user/BJP4India
और मोबाइल फोन के द्वारा ऑडियो सुनने के लिए
9345014501 पर कॉल कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी को सुना जा सकता है.
मुजफ्फरनगर. सूर्य ग्रहण के दौरान भारत के कई शहरों में आसमान में सूर्य का घेरा एक चमकती अंगूठी की तरह नजर आया . वहीं, मुजफ्फरनगर में सूर्य ग्रहण के दौरान सूरज चांद की तरह दिखा. इसके चलते धुंधली धूप का नजारा देखने को मिला.
साल के सबसे बड़े दिन आज यानी 21 जून को सूर्य ग्रहण लगना शुरू हो गया है. 25 साल बाद ये पहला मौका है जब वलायाकार यानी अंगूठी की तरह दिखने वाला ग्रहण लगा है. सूर्य ग्रहण के दौरान भारत के कई शहरों में आसमान में सूर्य का घेरा एक चमकती अंगूठी की तरह नजर आया . इससे पहले वर्ष 1995 में इस तरह का ग्रहण देखा गया था. सूर्य ग्रहण सुबह 09.15 बजे से शुरू होकर दोपहर 03.04 मिनट पर खत्म होगा. ज्योतिषियों के मुताबिक लगभग 05 घंटे 49 मिनट तक यानी करीब 6 घंटे के इस ग्रहण में ग्रहों के संयोग से कई परिणाम देखने को मिल सकते हैं. सूर्य ग्रहण भले ही खगोलीय घटना हो, लेकिन धर्म-ज्योतिष और विज्ञान में इसके अपने मायने होते हैं. ज्योतिषों की मानें तो महामारी के दौर में लगने वाला सूर्य ग्रहण काफी अशुभ है. ये न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में रोग और महामारी वाला ग्रहण साबित हो सकता है.
शाहपुर।शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में योग दिवस पर छात्राओं ने किया योग और अपनी फोटो वॉट्सएप ग्रुप पर साझा की।प्रधानाचार्या उषा अस्थाना जी ने बताया की हर वर्ष सभी अध्यापिकाएं छात्राओं के साथ विद्यालय में योग करती हैं और छात्राओं को योग सिखाती हैं और योग करते रहने का संकल्प कराती हैं।परंतु इस बार लोकडाउन की स्थिति में विद्यालयों में अवकाश है अत: अध्यापिकाओं ने वॉट्सएप के माध्यम से सभी छात्राओं को घर पर रहकर कम से कम 20 मिनट रोज योगा करने एवम् सूर्य नमस्कार करने के लिए कहा है। सभी छात्राओं ने हर वर्ष की भांति योग किया और उत्साह पूर्वक छात्राओं शीबा, सायमा, सारिका, सलोनी, शगुन, मेहविश,वंशिका, साक्षी, प्राची, सिमरन,इशिका,बुशरा, रहनुमा आदि ने अपने फोटो ग्रुप पर साझा किए। प्रबंधक श्री अरविन्द गुप्ता जी ने बताया की भारत में योगाभ्यास की परंपरा तकरीबन 5000 साल पुरानी है। योग को शरीर और आत्मा के बीच सामंजस्य का अद्भुत विज्ञान माना जाता है। इस प्राचीन पद्धति के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 21 जून को *इंटरनेशनल योग दिवस* मनाया जाता है।उन्होंने छात्राओं को योग से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया।विद्यायल के अध्यक्ष अजय भार्गव जी ने स्लोगन के माध्यम से अध्यापिकाओं और छात्राओं को योग की महत्ता बताई।उन्होंने कहा " योग दिवस मनाना है योग के जरिये रोगों को दूर भगाना है।"योग का अभ्यास हमें शरीर और मस्तिष्क के जुड़ाव द्वारा शरीर और मस्तिष्क के अनुशासन को सिखाता है। यह एक आध्यात्मिक अभ्यास है, जो शरीर और मस्तिष्क के संतुलन के साथ ही प्रकृति के करीब आने के लिए ध्यान के माध्यम से किया जाता है। विद्यालय कार्यालय में कार्यरत महेंद्र सैनी जी ने विद्यालय में उपस्थित रहते हुए योग को सभी के लिए महत्वूर्ण बताया और कहा की वह रोजाना योग करते है और अद्भुत ऊर्जा का अनुभव करते हैं।
लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रदेशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुभकामनाएं दी। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर अपने सहयोगियों के साथ योगाभ्यास किया। उन्होंने इस बात पर गर्व किया कि आज प्रधानमंत्री जी का अनुसरण करते हुए विश्व के 170 से ज्यादा देशों ने योग को अपनाया है और योग कर रहें है। उन्होंने कहा कि हम सबको प्रतिदिन अवश्य योगाभ्यास करना चाहिए। जिससे स्वयं को निरोग रखते हुए अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना जैसी बीमारियों से लड़ा जा सकता है ।
मुजफ्फरनगर । आज साल का पहला सूर्यग्रहण देखने का उतसाह नजर आ रहा है। ये वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा। ऐसा नजारा धरती पर कम ही देखने को मिलता है। सूर्य एक चमकती अंगूठी की तरह दिखेगा। ये न तो आंशिक ग्रहण होगा और न ही पूर्ण। यह ग्रहण उत्तर भारत में दिखाई देगा। राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, कुरूक्षेत्र, चमौली, सिरसा, सूरतगढ़ में भी इसे देखा जा सकेगा।
सूर्यग्रहण की शुरुआत हुए अब एक घंटा हो चुका है। देशभऱ से सूर्य ग्रहण से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो आने लगे हैं। अब अगला सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को लगेगा। यह ग्रहण पश्चिम भारत में दिखाई देगा।
कुरुक्षेत्र में भी शुरू ग्रहण को लोक अपने घरों से देख रहें हैं। यहां के प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है जिससे कोरोना वायरस संक्रमण का खतरा न बढ़े।
मुजफ्फरनगर। जिले में के साथ शहर में आज रविवार को पूर्णता जनता कर्फ्यू के कारण शहर में सभी दुकाने पूर्ण से बंद नजर आईं।
शिवचौक, मेरठ रोड, अहिल्या बाई चौक, झांसी रानी चौक, बाला जी चौक व मालवीय चौक पर सन्नाटा नजर आया।
नॉवल्टी चौक पर नाला सफाई कार्यक्रम व रुड़की रोड पर नॉवल्टी चौराहे के निकट पाइपलाइन लाइन का काम किया गया। नयी मंडी और गान्धी कालोनी में भी बाजार बंद रहे।
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...