रविवार, 21 जून 2020

सोशल डिस्टेंस के साथ किया योग

 मुज़फ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने अपने आवास पर आज सवेरे योग किया। योगाचार्य आरव ठाकुर द्वारा योग क्रियाएं कराई गयी, जिसमें पं. श्रीभगवान शर्मा का समस्त परिवार उपस्थित रहा । पंडित श्री भगवान शर्मा ने अपने सन्देश योग का महत्व समझाया और कहा योग के द्वारा चित्त को एकाग्र किया जाता है, एकाग्रता के बिना प्रभु भक्ति सम्भव नहीं है, परमात्मा से निकटता का सबसे अच्छा माध्यम योग ही है । योग के द्वारा ऋषि देव ऋषि, ब्रह्म ऋषि, राज ऋषि समय-समय पर योग में स्थित होकर परमात्मा के करीब पहुंच जाते थे । योग हमें निरोगी बनाता है और स्वस्थ बनाता है और हमें एक नई ऊर्जा प्रदान करता है, हमें नित्य योग करना चाहिए । योग हमारे जीवन का प्रथम लक्ष्य होना चाहिए । इस अवसर पर पंडित श्री भगवान शर्मा, सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, ऋषभ शर्मा, रमेश यादव, मोहित चौधरी, मास्टर सोहनबीर सिंह, हरपाल शर्मा, प्रदीप कुमार, विजय गुर्जर, मास्टर नीरज त्यागी, विनय कुमार, विनित कुमार, रमेश ठाकुर, संदीप ठाकुर, मोनू, सुरेश शर्मा, अंकित कुमार, शुभम गोयल आदि ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए योग किया।


मीका विहार में प्रमुख उद्यमी भीम कंसल के आवास पर चेयरमैन अंजू अग्रवाल, अंजना कंसल, प्रभा अग्रवाल, नीलम, सुमन बिंदल, मंजू और सुषमा ने योग किया l


आर्ट ऑफ लिविंग की ऑन लाइन क्लास में योग गुरू सोनिया लूथरा ने योग कराया।


विधायक उमेश मलिक और उनकी धर्म पत्नी ने अपने आवास पर योग किया l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर गुडविल सोसायटी ने किया शहीदों का स्मरण बलिदानियों को दी पुष्पांजलि

मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर स्थानीय तुलसी पार्क परिसर में गुडविल सोसायटी मुजफ्फरनगर के सौजन्य से "एक शाम शहीदों के नाम...