रविवार, 21 जून 2020

आइडियल किड्स में मना योग दिवस और फादर्स डे


मुजफ्फरनगर । नयी मंडी स्थित आइडियल किड्स स्कूल में ऑनलाइन योगा डे एवं फादर्स डे हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निदेशक पी०के० जैन ने ऑन- लाइन योगा क्लास प्रारंभ करके किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को अपनी और आइडियल किड्स परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड -19 की वजह से भले ही बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं,तो भी आइडियल किड्स का प्रबंध-तंत्र इंटरनेट तकनीकों का प्रयोग करके सभी बच्चों को उनके घरों में ही शिक्षित कराने के साथ-साथ, विभिन्न गतिविधियों का भी संचालन कर रहा है। इसी श्रंखला में आज भी प्रातः 6:00 बजे से वर्चुअल योगा क्लास का सफल आयोजन कु॰पूजा जैन के द्वारा कराया गया, जिसमें प्रार्थना के बाद ताड़ासन से लेकर विभिन्न आसन एवं प्राणायाम जो कि बच्चों के लिए विशेष उपयोगी होते हैं कराए गए। बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता ने भी इस योगा क्लास से लाभ उठाया। जिसका यूट्यूब पर भी लाइव प्रसारण किया गया था। 


    क्योंकि आज फादर्स डे भी है तो आइडियल किड्स के नन्हे-मुन्नों ने अपने- अपने घर रह कर ही सुंदर-सुंदर ग्रीटिंग कार्ड बनाएं और अपने-अपने पिताओं को भेंट कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस प्रकार सभी के सहयोग से कोविड-19 के वातावरण में सुरक्षित रहते हुए आइडियल किड्स में योगा डे एवं फादर्स डे मनाया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻हर हर महादेव 🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 19 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्...