रविवार, 21 जून 2020

बेहट में अंगूठी की तरह दिखा चमकीला सूरज


सहारनपुर. जिले के बेहट में सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा रविवार को देखने को मिला. जैसा कि कहा गया था जिले के बेहट कस्बे में देश-विदेश की वैज्ञानिकों की नजर है. वह सच साबित हुआ.  सूर्य ग्रहण के अवसर पर रिंग ऑफ़ फायर के तौर पर नजर आया. कैमरे में भी यह खगोलीय घटना कैद हुई. सूर्य पूरी तरह से एक रिंग की तरह दिखाई दे रहा है और यह लम्हा ठीक  12:02 पर आया.


दरअसल, सहारनपुर जिले का बेहट कस्बा अचानक से वैज्ञानिकों में चर्चा का विषय बन गया था. यहां कुछ ऐसा होने वाला था जो अगले 360 सालों तक नहीं होगा. यही वजह थी कि उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के हजारों गांवों में बेहट की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही थी. बता दें कि कि बेहाट उत्तर प्रदेश की इकलौती ऐसी जगह है जहां से 21 जून को होने वाला वलयाकार सूर्यग्रहण पूरा दिखाई दिया. यूपी में बाकी किसी भी शहर को यह नसीब नहींहुआ.बेहट .


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर इकराम हत्या कांड में चार भाइयों को उम्रकैदद व जुर्माना

   मुजफ्फरनगर। गत 14 जुलाई 2014 को शामली कोतवाली के ग्राम बलवा मे पुरानी रंजिश को लेकर इकराम की गोली मार कर हत्या व जानलेवा हमले करने के म...