शनिवार, 18 सितंबर 2021

रालोद में शामिल हुए राजपूत समाज के लोग


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय जनपद  मुजफ्फरनगर पर आज राजपूत समाज के सैकड़ो लोगो ने पंकज ठाकुर बिरालसी के नेतृत्व में रालोद नेतृत्व में आस्था जताते हुए पार्टी जॉइन की।

रालोद कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ,रंजनवीर सिंह प्रमुख,सुधीर भारतीय,विदित मलिक युवाध्यक्ष आदि की उपस्थिति में पार्टी जॉइन करते हुए पंकज ठाकुर बिरालसी ने कहा कि वर्तमान सरकार किसान मजदूर विरोधी है जिससे समाज का हर वर्ग दुखी है !किसान नेता जयंत चौधरी जी ही आज किसान मजदूर युवाओं सर्वसमाज के नेता है जिनकी नीतियों से प्रभावित होकर हम सभी आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।

ठाकुर राजेन्द्र सिंह फौजी ने कहा कि युवाओं ने मोदी सरकार को लाकर स्वयं के पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है आज युवा बेरोजगार है और नौकरी छोटे व्यापार कही कुछ नही हो पा रहा है।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने सभी नवगुंतक सदस्यों का स्वागत किया और उचित सम्मान दिलाने का वादा किया। प्रमुख रंजनवीर सिंह ने कहा कि ये सभी मेरे सुख दुख के साथी है और आज हम सभी चौ चरण सिंह जी की विचारधारा को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे। 

मौके पर सुधीर भारतीय,विदित मलिक,आदेश तोमर,जगपाल नेता,सुधीर पुंडीर,संजू ठाकुर,ठाकुर देवेंद्र सिंह,अनुज ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर के पुलिस कर्मी की एटा में संदिग्ध मौत , नाले के पास पडा मिला शव


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर निवासी पुलिस कर्मी का शव एटा में पुलिस लाइन गेट के बाहर नाले के पास पड़ा मिला। शव मिलने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। जानकारी पर एसएसपी सहित अन्य अफसर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

पुलिस के अनुसार जिला मुजफ्फरनगर थाना सिखेड़ा के गांव नगला कबीर निवासी अंकित कुमार (32) पुत्र वीरेन्द्र कुमार 2011 बैच का सिपाही था। वह कोतवाली नगर में तैनात था। कुछ दिन पहले एसएसपी ने जलेसर थाना क्षेत्र में विशेष ड्यूटी पर लगाया था। आरआई हरपाल सिंह के अनुसार तीन सितंबर से गैरहाजिर चल रहा था। शनिवार सुबह सीओ लाइन गाड़ी से प्रयागराज निकल रहे थे तभी उन्होंने पुलिस लाइन गेट के पास भीड़ एकत्रित देखी और आरआई को सूचना दी। जानकारी पर आरआई वहां पहुंचे। शव पहचान अंकित कुमार के रूप में की। जानकारी पर देर शाम घरवाले जिला अस्पताल पहुंचे। शव को देख परिवार में कोहराम मच गया। अंकित के बड़े भाई सेना में जवान हैं।

नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर के आवास पर कर्मवीर भाई साहब का जोरदार स्वागत




 मुजफ्फरनगर । प्रबुद्ध सम्मेलन में आए भारतीय जनता पार्टी मुजफ्फरनगर के प्रदेश सह संगठन मंत्री कर्मवीर जी भाई साहब का भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर के दीपचंद कालोनी स्थित आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंत्रणा की।

सम्मेलन के बाद कर्मवीर जी राजेश पाराशर के आवास पर पहुंचे। वहां केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान, प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक उमेश मलिक  पूर्व विधायक अशोक कंसल, कुश पुरी, यशपाल पंवार, संजय गर्ग, देवव्रत त्यागी समेत तमाम बड़े नेता उपस्थित थे । राजेश पाराशर ने वहां पहुंचने पर धर्मवीर जी भाई साहब का जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर रख कमरे में बैठकर कर्मवीर जी ने पार्टी के नेताओं तथा अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मंत्रणा की। इसमें भारतीय जनता पार्टी की सरकार के काम को जनता तक पहुंचाने और किसान आंदोलन के बाद की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। भाजपा नेताओं का कहना है कि लोगों में पार्टी के प्रदेश नेतृत्व तथा केंद्र सरकार के कार्यों को लेकर विश्वास है। उत्साह और पूरी ताकत के साथ पार्टी चुनाव लड़ेगी और इस बार फिर योगी जी के नेतृत्व में सरकार का गठन किया जाएगा।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता कर्मवीर जी भाई साहब का भाजपा व व्यापारी नेता राहुल गोयल, श्रवण गुप्ता, मनोज वर्मा सभासद ने भी स्वागत किया।

ईंट निर्माता समिति ने जीएसटी बढ़ाने पर जताया आक्रोश


मुजफ्फरनगर । आज मुजफ्फरनगर ईंट निर्माता समिति तहसील बुढ़ाना की आवश्यक बैठक मुन्ना भाई के बायवाला स्थित भट्टे पर जिलाध्यक्ष  राजेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसका संचालन प्रमेन्द्र तोमर ने किया बैठक में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र भट्टा संघ महामंत्री व बागपत अध्यक्ष श्री विक्रम राणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे। मुख्य अतिथि श्री राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज प्रदुषण को मुद्दा बनाकर भट्टा मालिकों का शोषण किया जा रहा है जबकि पिछले 10 सालों से सर्दी के मौसम में भट्टा पूरे उत्तर भारत में बंद रहते हैं परन्तु उसके बाद भी भट्टो को आरोपित किया जाता है राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र आपकी लडाई सुप्रीम कोर्ट से लेकर संसद तक लडी जाएगी । श्री लेखराज सिंह ने कल GST कोंसिल की बैठक में ईंटों पर 5 % की जगह 12 % करके भट्टा मालिकों की कमर तोडने का फ़ैसला लिया है व कम्पोजिशन जो पहले 1% था वह अब 6% कर दिया है जिसका हम विरोध करते हैं। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजेंद्र तोमर ने कहा कि पिछले साल कोयला 6 हजार रुपए टन था अब 21 हजार रुपए टन हो गया है इन परिस्थितियों में भट्टे का संचालन नहीं किया जा सकता आप बुढ़ाना तहसील के भट्टा मालिक आज जो फैसला लेंगे आने वाले समय में जनपद की बैठक बुला कर पुरे जिले में वही प्रस्ताव पास किया जाएगा बैठक में मेनपाल मलिक खरड आशू खतौली सरदार रणधीर सिंह इकबाल राणा हसरत प्रधान इस्लाम अली सतेन्द्र सिंह गोयला प्रवीण कुमार धीरेन्द्र सिंह व महामंत्री समशाद अली आदि तहसील के सभी भट्टा मालिक शामिल रहे। बाद में मुन्ना भाई आयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया।

गांधी कॉलोनी में मनाया गणेशोत्सव





मुजफ्फरनगर । गांधी कालोनी कि महिलाओं ने गणेशोत्सव मनाया। 

ग़ांधी कलोनी में आज  शनिवार को शहर की जानी मानी लेडीज संस्था फुलकारी ग्रुप ने बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश महोत्सव मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने गणेश जी के लिए अलग-अलग भजन कीर्तन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिप्रा पुरी, स्वाति कक्कड, रेखा अरोरा, टीना बेदी, मनजीत शेखो, ईशु सीडाना, पूजा कपूर, ज्योति कक्कड़, डोली बेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

जिले के विकास कार्यों की संजीव बालियान और कपिलदेव अग्रवाल ने की समीक्षा




मुजफ्फरनगर । केंद्रीय मंत्री डा संजीव बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक में जिले के विकास को लेकर दिशा निर्देश दिए। 

विकास भवन स्थित सभागार में आज केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान ने जनपद के डीएम व सीडीओ सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों की जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अंतर्गत बैठक की बैठक में जनपद के विकास कार्यों को लेकर चल रही योजनाओं के बारे में चर्चा की और सरकार की चल रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए डीएम चंद्र भूषण सिंह से जानकारी मांगी। बैठक में पूछा गया कि प्रशासन सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए क्या-क्या कार्य कर रहा है और किन-किन योजनाओं पर कार्य चल रहा है। इसी संदर्भ में डीएम चंद्र भूषण सिंह ने जनप्रतिनिधियों को सरकारी योजनाओं का पूरा ब्यौरा दिया और बताया कि आगे भी सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए मेलों का आयोजन किया जाएगा और जगह-जगह प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इससे सरकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंच सकेगी और सरकार के विकास कार्यों की योजनाएं जन जन तक पहुंचेगी और उनका फायदा जनता को मिलेगा। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक 3 महीने में एक बार आयोजित होती है। शासन द्वारा प्रशासन से सरकारी योजनाओं के बारे में पूरा फीडबैक लिया जाता है। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान  बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल, डीएम चंद्रभूषण सिंह, सीडीओ आलोक यादव  एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व सभी विभागों के प्रशासनिक अधिकारी और ब्लाक प्रमुख ग्राम प्रधान समाजसेवी व दिशा समिति के सदस्य मौजूद रहे।



गोलोक धाम में बच्चों को पुरस्कृत किया गया


मुजफ्फरनगर । श्री श्री गोलोक धाम जी मंदिर में बच्चों द्वारा की गई सेवा हेतु पुरस्कृत किया गया। 

श्री गोलक धाम जी मंदिर गांधी कॉलोनी में 19 वा पाटव जन्माष्टमी उत्सव वर्ष 2021 के अवसर पर 178 बच्चों ने जन्माष्टमी एवं राधा अष्टमी के त्यौहार को सफलतापूर्वक आयोजित करने पर विभिन्न प्रकार की सेवा करने का कार्य किया, जिसके उपलक्ष में श्री गोलक धाम मंदिर की कार्यकारिणी ने सभी बच्चों को विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी पिछड़ा मोर्चा भाजपा, राजकुमार खुडावाले, मुरारीलाल आहूजा, हरिकिशन भोला, सुरेश छाबड़ा, सुरेश अरोड़ा की उपस्थिति में लड्डू का प्रसाद एवं गिफ्ट देकर पुरस्कृत किया।

इस कार्यक्रम में अमित खुडावाला, सतीश सेठी, बृजमोहन बाटला, मनोज नागपाल, मनोज पाहुजा, अभिनव जल्होत्रा ,रमेश खत्री, रमन जल्होत्रा, एवं हितेश आनंद आदि आदि लोग उपस्थित थे

सपा यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दिया बूथ जीतने का मंत्र


मुजफ्फरनगर । सपा कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कार्यकर्ताओं को बूथ जीतने का मंत्र दिया। 

उनके आगमन पर सपा के युवा संगठन के जिलाध्यक्ष यूथ ब्रिगेड राशिद मलिक, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक, राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी शौकत अंसारी, रोहन त्यागी प्रदेश सचिव लोहिया वाहिनी डॉ इसरार अल्वी द्वारा अपने पदाधिकारियों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

सपा कार्यालय पर आयोजित स्वागत समारोह में यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि सपा में कोई कितना भी कद्दावर नेता हो उनको हर हाल में अपने क्षेत्र के बूथों पर रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करनी होगी यदि वह इसमें असफल रहे तो उनके कद्दावर नेता होने के कोई मायने नहीं है।

 सिद्धार्थ सिंह ने सभी बूथों पर मजबूत संगठन खड़ा करने व सभी जाति वर्ग में सपा का प्रचार करने का आह्वान किया।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सभी सपा कार्यकर्ता अपने बूथों पर ज्यादा से ज्यादा समय देकर 2022 के चुनाव से पूर्व अपने बूथ क्षेत्र को समाजवादी विचारधारा से ओतप्रोत करने का काम करें।

 प्रमोद त्यागी ने प्रशासन को चेताया की वोट बनाने व काटने में भेदभाव किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से संयम बनाते हुए भाजपा की नफरत की राजनीति का कड़ा विरोध करने का आह्वान किया। प्रोग्राम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री उमा किरण ने कहा कि किसान मजदूर नौजवान व्यापारी व जातिगत आधार पर भेदभाव तथा उत्पीड़न करने वाली भाजपा सरकार को समाप्त कर सबके हितों का ध्यान रखने वाली सपा सरकार लाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएं। प्रोग्राम में ही सपा के पुराने कार्यकर्ता बाबर सैयद बुढाना जो कुछ दिन पूर्व एम आई एम में चले गए थे समाजवादी पार्टी में फिर से वापसी की घोषणा की। 

 प्रोग्राम का संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी ने किया। सभा को सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष संदीप धनगर राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी व शौकत अंसारी समाजवादी लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी, समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक,अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी युवा सपा नेता आशीष त्यागी ने भी संबोधित किया।

मीटिंग में मुख्य रूप से   मुशर्रफ अंसारी,कारी फुरकान,शाहरुख बालियान,सलमान त्यागी,नवेद रँगरेज,इरशाद मलिक सहित सैकड़ों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

तीन लाख के लुटेरे को छह साल की कैद व जुर्माना


मुजफ्फरनगर । दुकानदार से करीब तीन लाख लूटने के आरोपी दीपक को 6  वर्ष की सज़ा  एक हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। 

गत 16 फरवरी 2015 को थाना शाहपुर इलाके में बुढ़ाना से मुज़फ्फरनगर आ रहे दुकानदार से दो लाख 70 हज़ार लूटने के मामले में आरोपी दीपक को 6  वर्ष की सज़ा व एक हज़ार रुपये जुर्माना किया गया है। जुर्माना अदा ना करने पर एक वर्ष की अतिरिक्त सज़ा काटनी पड़ेगी। मामले की सुनवाई एसीजेएम एक प्रशान्त  कुमार सिंह की  कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी रामावतार सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 16 फ़रवरी 2015 को दुकानदार मोहम्मद रईस अपनी दुकान बंद कर बाइक पर बुढ़ाना से मुज़फ्फरनगर आ रहा  था। थाना  शाहपुर के उमरपुर भट्टे के निकट मोटरसाइकल से आए दो बदमाशों ने दो लाख 70  हज़ार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। बाद में पुलिस ने बदमाश दीपक पुत्र श्रीपाल सैनी को गिरफ्तार कर उसके पास से 7 हज़ार रुपये बरामद कर जेल भेज था।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष का त्यागी समाज करेगा स्वागत

 


मुजफ्फरनगर। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और विधानपरिषद सदस्य पूर्व आईएएस अधिकारी एके शर्मा का जनपद में आगमन पर त्यागी युवा समाज द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी देेते हुए नामित सभासद इं. राजू त्यागी ने पत्रकारों को बताया कि स्वागत एवं अभिनंदन समारोह 20 सितम्बर को दोपहर एक बजे वृन्दावन गार्डन पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भाजपा की रीतियों और नीतियों का उल्लेख करते हुए ए.के.शर्मा जी के विचारों से पार्टी के कार्यकर्ताओं को नई दिशा दिलवायी जायेगी। इस अवसर पर फलौदे वाले नवीन त्यागी, डा. आरएन त्यागी, सर्वेश त्यागी, वैभव त्यागी, जोनी त्यागी, अनुज त्यागी उपस्थित रहे।

अपना दल (एस) द्वारा पश्चिम उत्तर प्रदेश में करेगी पार्टी का विस्तार

 



मुजफ्फरनगर। अपना दल एस बहुत जल्द पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे पार्टी का विस्तार करेगा। जिसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ पिछले दिनो मेरठ में आयोजित संगठन की एक अहम बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार ही आज नगर के प्रेमपुरी मे अपना दल एस का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पार्टी कार्यकर्ता तथा पदाधिकारी पिछले कई दिनो से सम्मेलन की सफलता के लिए दिनरात एक किए हुए थे। 

   मेरठ रोड स्थित पीडब्लूडी के गेस्ट हाउस पर पधारे अपना दल एस के प्रदेशाध्यक्ष एवं जनपद प्रयागराज की सौराव सीट से विधायक डा.जमना प्रसाद सरोज ने यह जानकारी दी। अपना दल के प्रेदशाध्यक्ष डा.जमना प्रसाद ने पार्टी के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद  अनुप्रिया पटेल है। जो कि केन्द्रीय मंत्री भी हैं। जमुना प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश मे अपना दल एस के 09 विधायक है। एक एमएलसी हैं। प्रदेश के कारागार मंत्री भी अपना दल से हैं तथा 02 दर्जा प्राप्त मंत्री सरकार मे शामिल है। अपना दल का पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे जल्द ही विस्तार किया जाएगा। उन्होने बताया कि नगर के मौहल्ला प्रेमपुरी निनवासी संदीप चौधरी अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिरता मंच हैं। जो कि सभी साथियो के साथ पार्टी व संगठन हित मे मजबूती से कार्य कर रहे हैं। इसी संदर्भ मे अपना दल एस का कार्यकर्ता सम्मेलन आज आयोजित किया जा रहा है। पीडब्लूडी डाक बंगले पर इस दौरान प्रेदशाध्यक्ष एवं विधायक डा.जमना प्रसाद सरोज, महिला मंच प्रदेशाध्यक्ष  अलका पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चौधरी, वरिष्ठ पदाधिकारी सुधीर पंवार एडवोकेट मेरठ, आदि पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

रंगदारी मांगने व फर्जी तरीके से सम्पत्ति बेचने के आरोपी को भेजा जेल

 


मुजफ्फरनगर। रंगदारी मांगने व फर्जी तरीके से सम्पत्ति बेच देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अभी मामले की जांच पडताल में जुटी हुई है। घटना में अन्य व्यक्तियों के नाम भी प्रकाश में आ रहे हैं।

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम मोरना निवासी राकेश कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि मोरना में उसकी करोडों की सम्पत्ति को फर्जी तरीके से आरोपी राजीव उर्फ राजू पुत्र धनप्रकाश निवासी मोरना द्वारा बेच दिया गया। जिसका पता उसे कई दिन बाद चला जहां उसने अपनी दुकानों को देखा तो आरोपी द्वारा उसका सामान भी चोरी कर लिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी राजू के खिलाफ धारा 457, 380, 384, 420 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने घर पर मौजूद था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।

खतौली तहसील में जिलाधिकारी और एसपी सिटी ने सुनी जनसमस्या



मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह  द्वारा तहसील खतौली में आयोजित तहसील दिवस में पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय के साथ प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी  ने तहसील दिवस खतौली में आए हुए फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुना एवं उनके निस्तारण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा भी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए समस्त पुलिस अधिकारियों को कोतवाली में आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के लिए निर्देश दिए। तहसील दिवस पर उपजिलाधिकारी खतौली इन्द्रकान्त द्विवेदी द्वारा भी निर्देशित किया गया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

रिश्वतखोर लेखपाल निलंबित

 


मुजफ्फरनगर। रिश्वतखोर लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। गत दिवस इसलिए लेखपाल की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसमें वे एक किसान से रिश्वत लेते हुए साफ दिखाई दे रहे थे ।इस मामले की शिकायत पिन्ना निवासी समाजसेवी सुमित मलिक ने डीएम चंद्र भूषण सिंह से की थी। क्ड ने यह जांच एसडीएम सदर दीपक कुमार को सौंपी थी। इस मामले में जांच अधिकारी व तहसीलदार सदर अभिषेक सहाय ने जांच रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी है । जांच में लेखपाल को रिश्वत का दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की संस्तुति की गई थी। अब लेखपाल वेद प्रकाश को निलंबित कर दिया है। उस पर पिन्ना गाव का चार्ज था। हाल ही में किनोनि गाव का चार्ज भी उसे मिला था।बता दें कि जिले में लगातार रिश्वतखोरी के वीडियो वायरल हो रहे हैं।जिसको लेकर लेखपालो की फजीहत हो रही है। इससे पहले पिन्ना के ही लेखपाल को 2 वर्ष पूर्व जमीन चढ़ाने के नाम पर रिश्वत लेते एन्टी करपशन की टीम ने पकड़ा था। खतौली के लेखपाल को भी रिश्वत की वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व में निलंबित किया गया था।

जनप्रतिनिधियों ने किया करोड़ो रूपये की लागत के प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्घाटन

 



 मुजफ्फरनगर । भोपा रोड स्थित बाईपास पर प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया गया यह शुभारंभ जनपद के सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान व अन्य जनप्रतिनिधियों ने शिलापट का उद्घाटन करके शुभारंभ किया 9000 स्क्वायर फीट में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 224 फ्लैट बनेंगे जो करोड़ों रुपए की लागत से बनेंगे यह फ्लैट प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को किस्तों पर मिलेंगे और उस फ्लैट की कीमत करीब चार लाख से ₹500000 के बीच में होगी जो लाभार्थी कुछ पैसे जमा करा कर बाकी किस्तों पर भुगतान करके यह प्रधानमंत्री आवास का फ्लैट ले सकेगा जिसमें भारत सरकार द्वारा सब्सिडी भी दी गई है इस प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन गरीब बिना छत के रह रहे लोगों को सरकारी छत नसीब हो सकेगी और वह अपने सपनो के मकान में अपना सर छुपा सकेंगे आज इस उद्घाटन के अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, प्रदेश राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, स्वच्छ भारत मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल मुजफ्फरनगर बीजेपी महामन्त्री व विकास प्राधिकरण के सदस्य शरद शर्मा आईएएस व सचिव मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण महेंद्र कुमार, शाहपुर ब्लॉक प्रमुख अरविंद त्यागी, जेई एमडीए योगेश शर्मा सहित जनप्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य शहनवाज पति जरीन मखियाली व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...