शनिवार, 18 सितंबर 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 18 सितंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 18 सितम्बर 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास-भाद्रपद*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 06:54 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा 19 सितम्बर रात्रि 03:21 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - सुकर्मा शाम 06:25 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:30 से सुबह 11:01 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:27* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:37*

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - शनि प्रदोष व्रत, गोत्रिरात्रि व्रत आरंभ, त्रयोदशी क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *दुकान में बरकत ना हो तो* 🌷

👉🏻 *दुकान में अपनी जिनकी, जिनका अपना कारोबार है, अपना कुछ काम धंधा करते हैं और दुकान-धंधे में बरकत नहीं तो क्या करें ? सुबह घर से पूर्ब दिशा की ओर मुँह करके तिलक करके जायें | दुकान में जाके थोडा सा कपूर जला ले, गुरुदेव और गणपतिजी की तस्वीर रखें और गणेश गायत्री मंत्र बोलें* -

🌷 *एकदंताय विद्यमहे वक्रतुंडाय धीमहि | तन्नोदंती प्रच्चोदयात ||*

🙏🏻 *ये गणेश गायत्री मंत्र पांच बार, ग्यारह बार बोल ले अपने आप सही होने लगेगा |*

🙏🏻 - *

             🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷

🙏🏻 *19 सितंबर, रविवार को भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन 10 दिवसीय गणेशोत्सव का समापन होता है व घरों व सार्वजनिक स्थानों पर स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि इस दिन विसर्जन से पहले नीचे बताए गए छोटे-छोटे उपाय किए जाएं तो सभी की मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।*

➡ *पैसा नौकरी बिजनेस हर समस्या का हल है ये उपाय*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश को पूजा में रेशमी दुपटटा चढ़ाएं। दाम्पत्य जीवन में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा।*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश को पांच तरह के लड्डुओं का भोग लगाएं। भौतिक सुख-सुविधाएं मिलेंगी।*

👉🏻 *श्री गणेश का अभिषेक गाय के कच्चे दूध (बिना उबला) से करें। धन की कमी पूरी होगी।*

👉🏻 *स्फटिक से बनी श्री गणेश की मूर्तियाँ भक्तों को बांटें। समाज में मान-सम्मान मिलेगा।*

👉🏻 *श्री गणेश को ताजी, हरी दूर्वा चढ़ाएं। मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर होगी।*

👉🏻 *श्री गणेश को सिंदूर चढ़ाएं। ऑफिस और परिवार में चल रही समस्याएं समाप्त होंगी।*

👉🏻 *आम के पत्तों से भगवान श्री गणेश की पूजा करें। सभी तरह के रोग ठीक होने लगेंगे।*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश को गुड, चीनी और दही का भोग लगाएं। आने वाले संकटों से बचेंगे।*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश का पंचामृत से अभिषेक करें। पैसों से संबंधित फायदा होने के योग बन सकते हैं।*

👉🏻 *तांबे के सिक्के को काले धागे में बांधकर श्री गणेश को चढ़ाएं। धन लाभ होगा।*

👉🏻 *भगवान श्री गणेश को गुलाब के 21 फूल चढ़ाएं। संतान संबंधी समस्या का निदान होगा।*

👉🏻 *पीले रेशमी कपड़ा भगवान श्री गणेश को अर्पित करें। नौकरी व व्यापार में लाभ होगा।*


📖 *

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष


सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है।

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आप यदि किसी संपत्ति में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए आप किसी सलाहकार से सलाह लें, तो ही कहीं पर निवेश करने की सोचे, नहीं तो आपका वह धन फंस  सकता है। यदि आप संतान को विदेश से शिक्षा दिलाना चाहते हैं, तो उसमें दाखिला दिलाने के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। रोजगार की दिशा में आज जो लोग प्रयास कर रहे हैं, तो उनके आज सफलता हाथ लग सकती है। विद्यार्थियों को आज मनमाफिक परिणाम प्राप्त होंगे।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों भरा रहेगा। आज आपको किसी ऐसी संपत्ति की प्राप्ति होगी, जिसके आपको उम्मीद भी नहीं थी, जिसके कारण आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आज आप दान पुण्य के कार्य में भी बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे और दिन का काफी समय परोपकार के कार्यों में व्यतीत करेंगे, लेकिन आज आपको किसी जरूरतमंद की मदद करने से लाभ होगा। यदि आपको घर परिवार की कुछ समस्याएं आ रही थी, तो आज आप उनका समाधान खोजने के लिए अपने पिताजी से सलाह ले सकते हैं।





मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मन में एक अजीब सा डर पैदा कर सकता है। आज आप जिस डर से परेशान थे, वह व्यर्थ होगा। आज आप अपने किसी मित्र से अपने मन की बात साझा करेंगे, जिसकी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी। आज आपको अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए भी कठिन परिश्रम करने होंगे, तभी आप अपनी धीमी गति से चल रही आर्थिक स्थिति को गति प्रदान कर पाएंगे। आज आपको कोई भी ऐसा काम नहीं करना है, जिससे किसी का दिल दुखे और आज किसी की व्यर्थ की बातों में पड़ने से बचना होगा।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन सेहत के मामले में नरम गरम रह सकता है। आज आपको कुछ पेट संबंधी समस्याएं परेशान कर सकती हैं, जिसके कारण आप अपने काम में भी मन नहीं लगेगा, लेकिन आज आपको किसी के बहकावे में आकर किसी निर्णय को लेने से बचना होगा, नहीं तो यह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। यदि भूमि से संबंधित आपका कोई वाद-विवाद कोट कचहरी में चल रहा है, आज उसमें फैसला आपके पक्ष मे आ सकता है, जिससे आप प्रसन्न होंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करेंगे, उसे उन्नति व उत्साह के साथ करेंगे, जो आपकी प्रगति में आ रही बाधाओं को दूर करेगा और आपकी खुशियों को चार गुना करेगा, लेकिन आपको अपने आत्म विश्वास को बढ़ाना होगा, वह आपको आपके अंदर अहम की भावना को न आने दें, लेकिन आज आप व्यस्तता के चलते अपने परिवार के सदस्यो के लिए समय निकालने में ना कामयाब रहेंगे, जिसके कारण आपकी संतान आपसे नाराज हो सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपकी नौकरी में आपके कुछ शत्रु चुगली लगा सकते हैं, जिससे आपको कोई भारी नुकसान भी हो सकता है, लेकिन नुकसान के बावजूद भी आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लायक धन लाभ कमा ही लेंगे, जिसे देखकर आपके शत्रु परेशान भी हो सकते हैं। यदि आज आप अपने माता-पिता से कोई सलाह लेकर कार्य करेंगे, तो वह आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ चिता लेकर आएगा। आज आपको चिंता के कारण अपनी खुशी को बर्बाद कर सकते हैं, लेकिन ऐसा ना करें। यदि ऐसा हो, तो समझदारी से काम लें। जीवनसाथी से भी आज कोई वाद-विवाद पनप सकता है, जो लंबे समय तक चल सकता है। आज आप यदि किसी कार्य को करेंगे, तो उसमें निराशा ही आपको हाथ लगेगी, जिसके कारण आपका मन परेशान होगा, लेकिन आपको किसी वृद्ध व्यक्ति से सलाह लेकर अपने निर्णय को लेना चाहिए। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई आशा जनक समाचार सुनने को मिल सकता है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको व्यापार में एक के बाद एक काम हाथ में आते रहेंगे, जिसके कारण आप थोडा परेशान रहेगे, लेकिन आपको उससे घबराना नहीं है और व्यस्तता के बीच आप आज अपने पारिवारिक सदस्यो के लिए समय निकालने में भी कामयाब रहेंगे। यदि आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या है, तो उसके कष्टो मे आज वृद्धि हो सकती है, यदि ऐसा हो, तो उन्हें डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्साह पूर्वक रहेगा। आज आप अपने व्यापार की किसी डील को फाइनल करने के लिए उत्साहित नजर आएंगे, लेकिन जल्दबाजी में आपको बनते हुए काम को नहीं बिगाड़ना है और किसी के बहकावे में नहीं आना है, इसलिए आज आपको सतर्क रहना होगा। जीवन साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानी जनक हो सकता है, लेकिन आपको अपनी भविष्य की योजनाओं पर ध्यान देना होगा। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, उनको उत्तम रोजगार के अवसर आज प्राप्त हो सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्साह पूर्वक रहेगा। आज आप अपने व्यापार की किसी डील को फाइनल करने के लिए उत्साहित नजर आएंगे, लेकिन जल्दबाजी में आपको बनते हुए काम को नहीं बिगाड़ना है और किसी के बहकावे में नहीं आना है, इसलिए आज आपको सतर्क रहना होगा। जीवन साथी के पारिवारिक सदस्यों की वजह से आपका दिन थोड़ा परेशानी जनक हो सकता है, लेकिन आपको अपनी भविष्य की योजनाओं पर ध्यान देना होगा। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, उनको उत्तम रोजगार के अवसर आज प्राप्त हो सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपका कोई ऐसा कार्य पूरा हो सकता है, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। जीवन साथी की और से भी यदि कोई नाराजगी चल रही थी, तो वह भी आज सुलझ जाएगी, लेकिन आज आपको अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेगे, इसलिए आपको अपनी आय और व्यय दोनों को दोनों को संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए काफी खुशनुमा रहेगा। आज आपके जीवन साथी की तरक्की को देखकर भी आपका मन प्रसन्न होगा। परिवार में आपकी बहन के विवाह में यदि कोई बांधा आ रही थी, तो आज वह भी किसी प्रियजन की मदद से सुलझ सकती है। नौकरी कर रहे जातक यदि किसी दूसरी नौकरी की तलाश में है, तो उससे कुछ समय के लिए टाल दें और जहां आप कार्यरत हैं, वहीं पर चिपके रहें। आज आपको अपने किसी करीबी से लेनदेन करने का मौका मिलेगा, लेकिन आप उसमें उस से बचना होगा, नहीं तो आपको पहचान उतारना मुश्किल होगा

शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

सुनिए आप भी प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल की सुरीली आवाज में ये भजन, वीडियो


मुजफ्फरनगर । गणपति खाटू श्याम मंदिर में चल रहे गणपति जन्मोत्सव के दौरान एकादशी पर आयोजित भजन संध्या में प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बाबा खाटू श्याम के चरणों भजन के माध्यम से हाजरी लगायी।

सरकार की उपलब्धियां बताएंगे डॉ संजीव बालियान


मुज़फ्फरनगर। सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने राज्य सरकार की विगत साढ़े चार साल की उपलब्धियां बताने हेतु प्रेस कांफ्रेंस के लिए चुना है। 

19 सितम्बर को केंद्रीयमंत्री संजीव बालियान मुज़फ्फरनगर में प्रेसवार्ता कर यूपी सरकार की साढ़े चार साल की उपलब्धियों की जानकारी देंगे।


मीरापुर के पास ट्रक से कुचलकर एक दर्जन भेडों की मौत, हंगामा


मुज़फ्फरनगर। मीरापुर में सड़क पार कर रही दो दर्जन से अधिक भेड़ों को ट्रक ने कुचल दिया। दर्जन भर भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। दर्जन भर से अधिक ही घायल हुई हैं। भेड़ पालकों सहित स्थानीय ग्रामीणों का चौकी पर हंगामा किया। पुलिस पीड़ितों पर फैसले का दबाव बना रही है। 

पानीपत खटीमा हाईवे पर मीरापुर पुलिस चौकी के पास तेज रफ़्तार दस टायरा ट्रक ने सड़क पार कर रही दो दर्जन से अधिक भेड़ों को कुचल दिया। दर्जन भर से अधिक भेड़ों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

हादसे में दर्जन भर अन्य भेड़ गम्भीर रूप से घायल हुई हैं। ट्रक चालक ने मौके से फरार होने का  प्रयास किया लेकिन राहगीरों की ततपरता से स्थानीय पुलिस ने भाग दौड़ करते हुए ट्रक चालक को व हिरासत में ले लिया। भेड़ पालक व स्थानीय ग्रामीणों ने चौकी पर एकत्रित होकर घायल भेड़ों के इलाज सहित मृतक भेड़ों के मुआवजे की पुलिस से गुहार लगाई। पीड़ित चौकी पर कर हंगामा करते रहे ।

नवजोत सिंह सिद्धू को किसने कहा पंजाब का राखी सावंत


नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह प्रभारी और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब की राजनीति का राखी सावंत करार दिया है। 

आज चड्ढा ने अपने एक बयान में कहा कि सिद्धू बेतुके बयान देने की बीमारी से पीड़ित हैं, इसलिए आदत से मजबूर होकर इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धू की कही कोई भी बात गंभीर नहीं होती तथा हर जगह वह हंसी की पात्र ही बनते हैं। चड्ढा ने कहा कि पहले सिद्धू अपनी ही सरकार और सरकार के मुखिया कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ रोजाना बयानबाजी कर रहे थे, लेकिन आलाकमान की फटकार के बाद अब वह चुप हैं। अब उन्हें कुछ और नहीं सूझ रहा, इसलिए वह आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ फिजूल की बयानबाजी कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सिद्धू कुछ दिनों बाद फिर से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बयानबाजी शुरू करेंगे। मुद्दा जरूरी हो या नहीं नवजोत सिंह सिद्धू को अपने बेतुके बयानों से सुर्खियों में रहने की आदत हो गई है। पिछले लंबे समय से सिद्धू अपनी ऐसी बेतुकी बयानबाजी के कारण मीडिया में हंसी का पात्र बने हुए हैं।

शनिवार को इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

 मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 18 सितंबर,(दिन  शनिवार) 2021 को  नागरिक निम्नलिखित 41 केंद्रों पर अपना कोविड टीकाकरण करा सकते हैं।




जरूरी दवाओं और बायो डीजल पर जीएसटी की दरों में कमी


नई दिल्ली. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) काउंसिल की  महत्वपूर्ण बैठक में कई फैसले किए गए हैं. कई जीवन रक्षक दवाओं को जीएसटी फ्री कर दिया गया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी ऐलान किया कि कोरोना के इलाज से जुड़ी जिन दवाओं पर जीसएटी दर 30 सितंबर तक के लिए घटाई गई थी, उसे बढ़ाकर अब 31 दिसंबर कर दिया गया है. जीएसटी दर में यह कटौती सिर्फ रेमडेसिविर जैसी दवाओं के लिए है. इसमें मेडिकल उपकरण शामिल नहीं हैं. 

इससे पहले कोरोना से संबंधित दवाओं पर जीएसटी दरों में छूट दी गई थी जो 30 सितंबर तक लागू थी, अब इस छूट को 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ाया गया है. जीएसटी दरों में ये छूट सिर्फ दवाइयों में दी जाएगी, पहले जो लिस्ट जारी की गई थी उसमें कई तरह के दूसरे उपकरण भी शामिल थे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- हमने जनता के हितों वाले फैसले लिए हैं. ये सभी लंबे समय से अटके पड़े थे. आवश्यक दवा को लेकर प्रक्रिया बहुत लंबी थी, जिसको अब टैक्स के दायरे से बाहर कर दिया गया है. zolgensma और viltepso नाम की बहुत महंगी दवाओं को टैक्स के दायरे से बाहर रखने का फैसला आज हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जिन दवाओं को टैक्स के दायरे के बाहर रखने का सुझाव आया था, उन्हें भी छूट दी गई है.

कोरोना से संबंधित दवाओं में छूट की सीमा को 3 महीने बढ़ाते हुए 31 दिसंबर तक कर दिया है. इसमें एम्फोटेरेसिन, रेमडिसिविर समेत 4 दवाओं को फायदा मिलेगा. 7 अन्य दवाओं को 12 प्रतिशत से 7 प्रतिशत की छूट की सीमा को भी 31 दिसम्बर तक बढ़ाया गया है. कैंसर की दवा 12 प्रतिशत के दायरे से हटाकर 5 प्रतिशत कर दिया गया है. दिव्यांगों के लिए बनी गाड़ियों को अब सिर्फ 5 प्रतिशत कर देना होगा. बायो डीजल में घटोत्तरी करते हुए 12 से 5 प्रतिशत पर लाया गया है.

वित्त मंत्री ने कहा- पेट्रोल डीजल पर सिर्फ ये हुआ कि कोर्ट के सुझाव पर हमने इस बात को बैठक में रखा. हमने सबसे पूछा कि क्या पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए. इस पर ज्यादातर सदस्यों ने कहा नहीं. हम ये बात कोर्ट को जाकर बताएंगे.

श्री गंगा सभा शुक्रताल की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्री गंगा सेवा समिति (रजिस्टर्ड) शुकतीर्थ की नई कार्यकारिणी का गठन एवं शपथ समारोह आज महामंडलेश्वर स्वामी केशवानंद सरस्वती (परम अध्यक्ष) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य संरक्षक सलाहकार भीमसेन कंसल, हर्षवर्धन मित्तल अध्यक्ष सतीश चंद गोयल ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, रामकुमार तायल सचिव महकार सिंह उप मंत्री सतवीर सिंह , सुरेंद्र सिंह, दिनेश गर्ग, कोषाध्यक्ष कपिल गर्ग सदस्य आचार्य इंद्रपाल,यप्रेम शंकर मिश्रा, अनिल राठी (ब्लॉक प्रमुख), शिवनारायण, विष्णु स्वामी, बृजगोपाल छारिया, कैलाश चंद ज्ञानी, संजीव अग्रवाल, दीपक बंसल, सुभाष बाबू को शपथ दिलाई गई वर्ष 2020-21 का लेखा-जोखा भी सुनाया गया मंदिर में घाटों की सुंदर व्यवस्था पर विचार किया गया ओर यात्रियों की सुविधा के लिए दो शौचालय तुरंत प्रारंभ करने का निर्णय भी लिया गया एवं गंगा जी की मुख्य धारा लाने पर विचार किया गया , श्मशान घाट पर चल रहे सौन्दरियकरण एवं कार्यों पर विचार भी किया गया।

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा का सेवा सप्ताह प्रारंभ


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, आदर्शवादी नेता और देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जी के नेतृत्व में मिष्ठान वितरित कर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा ईश्वर से उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए बताया कि मोदी जी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा सशक्त व निर्णायक नेतृत्व मिला है, जिसने दशको अपने अधिकारो से वंचित करोडो गरीबो को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर न सिर्फ उन्हे समाज में गरिममायी जीवन दिया बल्कि अपने अथक परिश्रम से विश्वभर को दिखाया कि एक प्रजावत्सल नेतृत्व कैसा होता है।

मोदी जी ने सुरक्षा, गरीब कल्याण, विकास व ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प व समर्पण ने देशवासियों में एक नई उर्जा व आत्मविश्वास पैदा किया है, जिससे आज देश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि नरेन्द्र मोदी जी के 71वे जन्मदिवस को "सेवा सप्ताह" कार्यक्रम के अन्तर्गत सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत आज जनपद में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ० सन्दीप शर्मा द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण शिविर (हेल्थ चैकअप कैम्प) अंबेडकर भवन सरवट पर विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से हजारो मरीजो की कोरोना, खून बबलगम की जाँच कर उचित दवाईया दी गई इस कार्यक्रम का उद्धघाटन जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा किया गया इसी क्रम में जनपद के 154 बूथो पर निःशुल्क टीकाकरण किया।

इस अवसर ग्राम बिरालसी में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित सिंह रावल के नेतृत्व में मोदी जी के जन्मदिवस पर केक काटकर मनाया और इस मौके पर 71 किसान व 71 जवानो (सैनिक) को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया अल्पसंख्यक र्चा जिलध्यक्ष मौ० सलीम के नेतृत्व में सैकडो कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया गया। जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक के नृतत्व में पिछडा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुन्दरपाल द्वारा अनाथालय, वृद्धाआश्रम दयालपुर खतौली फल वितरित किये गये।   इस अवसर पर 18 सितंबर को जिला भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा द्वारा महिला सम्मान कार्यक्रम, 19 सितंबर को बुढ़ाना में युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान कार्यक्रम, 20 सितंबर को अनुसूचित मोर्चा द्वारा बंगाली व गरीब बस्तियो में फल वितरण कार्यक्रम होंगे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, रोहिल वाल्मिकी, विनित कत्यायन, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, नितिन मलिक, बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, रोहताश पाल, राजीव सिंह गुर्जर, जिला मंत्री रेणु गर्ग, वैभव त्यागी, सुनील दर्शन, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, रजत त्यागी, सागर वाल्मिकी, प्रशांक नागर, रविकांत शर्मा, हरपाल सिंह महार आदि उपस्थित रहे।

सपा कार्यकर्ताओं ने की भगवान विश्वकर्मा की आरती

 


मुजफ्फरनगर । विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा जी की आरती करते हुए सचिन अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, रोहन त्यागी राष्ट्रीय सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी, आशुतोष त्यागी जिला ऑडिटर, युसूफ हनी छात्र सभा अध्यक्ष, ईशान अग्रवाल जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा, निशांत धीमान व विश्वकर्मा समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

युवक का शव बरामद नहीं हुआ तो महापंचायत


 मुज़फ़्फ़रनगर। बुढाना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परासौली में सोनू कश्यप कि हत्या के बाद पुलिस ने मुलज़िम किये गिरफ़्तार, पर शव बरामद नही हुआ। गाँव में हुई सर्वसमाज कि पंचायत में  पूर्व मंत्री योगराज सिंह पहुंचे। पंचायत में तय हुआ कि यदि दो दिन में शव बरामद नहीं हुआ तो 20 सितंबर को महापंचायत होगी।

पेट्रोल डीजल को जीएसटी में शामिल करने का फैसला फिर टला


लखनऊ । जीएसटी (गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स) काउंसिल की 45वीं बैठक खत्म हो गई है। बैठक में पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करने का प्रस्ताव नहीं रखा गया और न ही इस पर कोई चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि बैठक में बायोडीजल पर जीएसटी घटाकर 5 फीसदी करने को मंजूरी मिली है। मेटल पर जीएसटी 5% से बढ़ाकर 18% करने पर भी फैसला हुआ है। अभी बैठक को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करने वाली हैं। इससे पहले पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के नाम पर कई राज्य इसके विरोध में खड़े हो गए थे। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, झारखंड, छत्तीसगढ़, केरल समेत ज्यादातर राज्यों ने पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे से बाहर ही रखने को कहा है। ऐसे में ये प्रस्ताव खारिज हो सकता है। 

अगर पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में आता तो पेट्रोल 28 रुपए और डीजल 25 रुपए तक सस्ता हो जाता। अभी देश में कई जगहों पर पेट्रोल 110 और डीजल 100 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है।

रालोद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष बनने पर नीलम शर्मा का स्वागत


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो जयंत चैधरी ने वरिष्ठ अधिवक्ता नीलम शर्मा को रालोद का महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। शुक्रवार को सरकुलर रोड स्थित रालोद कार्यालय पर सुश्री नीलम शर्मा का पार्टी नेताओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर नीलम शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वे पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगी।

मुजफ्फरनगर जिला पंचायत के वार्ड न.10 से सदस्य पद का चुनाव लड़ चुकी एवं विजयी भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देने वाली नीलम शर्मा एडवोेकेेट को रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चैधरी ने पार्टी की महिला विंग का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। शुक्रवार को सुश्री शर्मा के गांधी कालोनी आवास पर बड़ी संख्या में पार्टी जन एवं शुभचिंतक एकत्रित हुए और ढोल नगाड़ों के साथ उन्हे लेकर सरकुलर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पहुंचे। पार्टी कार्यालय पर नीलम शर्मा का जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्रभात तोमर ने आशा जताई कि नीलम शर्मा के महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बनने से पार्टी और मजबूत होगी। उधर नीलम शर्मा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है। उसका वे पूरी निष्ठटा के साथ निर्वहन करेंगी। सरकुलर रोड स्थित रालोद जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर प्रदेश महासचिव अलीम रोशन, काजी नूर मौहम्मद, डा.मोनिका सिंह, विदित मलिक, युधिष्ठर पहलवान, पराग चैधरी, रविन्द्र एडवोकेट सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।

युवक की प्रेम प्रसंग में हत्या, प्रेमी प्रेमिका गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। परसौली गांव के एक युवक की हत्या के आरोप में एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के अनुसार सोनू और नीरज एक ही लड़की से प्यार करते थे। इस बीच, सोनू की हत्या कर दी गई और उसका शव एक नहर में फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि सोनू के पिता विनोद कश्यप के बुढ़ाना थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद नीरज और महिला को गिरफ्तार किया गया। पहले सोनू के लापता होने का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन गिरफ्तारी के बाद शिकायत में हत्या की धाराएं भी जोड़ी गईं। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने ही सोनू का शव नहर में होने की जानकारी दी, जहां उसे चार सितंबर को उन्होंने फेंका था। शव अभी बरामद नहीं हुआ है और उसकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि थाना बुढाना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त व अभियुक्ता को चरनसिंह तिराहे से गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त व अभियुक्ता का नाम नीरज पुत्र ओमप्रकाश निवासी नाहू थाना दादों जनपद अलीगढ़ व प्रियंका पाल पुत्री नैन सिंह निवासी कमरुद्दीन नगर थाना बुढाना मुजफ्फरनगर हैं। अभियुक्तगण द्वारा सोनू की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते करना बताया गया।

आईटीआई में विश्वकर्मा दिवस पर छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए


मुजफ्फरनगर । आज विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर हवन पूजन किया गया व ज़िले के विभिन्न संस्थान में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथी  के रूप में इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के चेयरमैन विपुल भटनागर रहे प्रधानाचार्य एम के दुबे ने सभी छात्रों को इस दिन का महत्व बताया व कहा कि आप अपने स्किल के दम पर विभिन्न उद्योगों में कार्य कर सकते है व अपना स्वयं का रोज़गार भी कर सकते है उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान से उत्तीर्ण हुए छात्र रोज़गार व व्यवसाय में बहुत सफल हुए हैं l मुख्य अतिथि विपुल भटनागर ने कहा कि आने वाले युग के आप शिल्पी है व आपके गुरुजन शिल्पकार l आप अपने हाथ के हुनर से अपने व्यवसाय करने का प्रयास करें व हमारे मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं स्किल डिवेलपमेंट व आत्म निर्भर भारत का सपना साकार करते हुए अपने कार्य स्थापित करें व रोज़गार करने वाले नहीं रोज़गार देने वाले बने सभी मेधावी छात्रों को अपने संस्थान, प्रदेश व देश का नाम रौशन करे उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी  विशिष्ठ अतिथी के रूप में शामली सेवायोजन  अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ साथ संस्थान के अध्यापकगण भी उपस्थित रहे। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...