शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

आईटीआई में विश्वकर्मा दिवस पर छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए


मुजफ्फरनगर । आज विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विश्वकर्मा पूजन के अवसर पर हवन पूजन किया गया व ज़िले के विभिन्न संस्थान में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्यअतिथी  के रूप में इंडियन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के चेयरमैन विपुल भटनागर रहे प्रधानाचार्य एम के दुबे ने सभी छात्रों को इस दिन का महत्व बताया व कहा कि आप अपने स्किल के दम पर विभिन्न उद्योगों में कार्य कर सकते है व अपना स्वयं का रोज़गार भी कर सकते है उन्होंने कहा कि हमारे संस्थान से उत्तीर्ण हुए छात्र रोज़गार व व्यवसाय में बहुत सफल हुए हैं l मुख्य अतिथि विपुल भटनागर ने कहा कि आने वाले युग के आप शिल्पी है व आपके गुरुजन शिल्पकार l आप अपने हाथ के हुनर से अपने व्यवसाय करने का प्रयास करें व हमारे मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं स्किल डिवेलपमेंट व आत्म निर्भर भारत का सपना साकार करते हुए अपने कार्य स्थापित करें व रोज़गार करने वाले नहीं रोज़गार देने वाले बने सभी मेधावी छात्रों को अपने संस्थान, प्रदेश व देश का नाम रौशन करे उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाये दी  विशिष्ठ अतिथी के रूप में शामली सेवायोजन  अधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ साथ संस्थान के अध्यापकगण भी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...