शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

शहर कोतवाली, सिविल लाइन, नई मंडी, सहित दर्जनों थाना प्रभारियों का तबादला

मुजफ्फरनगर । जिले में तैनात दो दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टरों के दूसरे जनपदों में  तबादले हुए । 



शहर कोतवाली सिविल लाइन नई मंडी मंसूरपुर चरथावल शाहपुर छपार सहित दर्जनों थाना प्रभारियों का दूसरे जनपद में तबादला हुआ है । सहारनपुर रेंज के डीआईजी डा. प्रितिन्दर सिंह जारी आदेश में शहर कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार त्यागी, नई मण्डी थाना प्रभारी अनिल कुमार कप्परवान के नाम भी शामिल है। संतोष कुमार त्यागी को सहारनपुर तो अनिल कुमार कप्परवान को शामली में तैनाती मिली है। यहां तैनात दर्जनों इंस्पेक्टरो को तबादले का पत्र जारी होने के साथ ही दिये गये स्थान पर ज्वाईनिंग करने के लिए कहा गया है। सूची के मुताबिक यहां तैनात सुधीर कुमार, शहर कोतवाल संतोष कुमार त्यागी, यशवीर सिंह, हृदय नारायण सिंह, जयंत सिंह, कृष्ण कुमार शर्मा, महेन्द्र कुमार त्यागी, महेन्द्रपाल, प्रविन्द्र पाल, राजीव कुमार, संजीव कुमार, सुभाषचन्द गौतम, सिविल लाईन थाना प्रभारी उम्मेद कुमार, थाना प्रभारी विध्यांचल तिवारी, विजय बहादुर सिंह को सहारनपुर भेजा गया है। नई मण्डी थाना प्रभारी अनिल कुमार कप्परवान, दीपक चतुर्वेदी, गुरूवचन सिंह, महेन्द्र पाल, पवन कुमार शर्मा, पुष्पलता त्यागी,, प्रेमप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र सिंह, संजीव कुमार, यशपाल सिंह, वासिक सिद्दीकी, कुशलपाल सिंह व प्रवीण यादव शामली भेजे गये है। इसके अलावा सहारनपुर से अभिषेक सिरोही, आनंद देव मिश्र, अवनीश गौतम, बबलू सिंह, धर्मवीर सिंह, धर्मेंद्र मोहन सिंधू, जितेन्द्र कुमार, कुलदीप सिंह, मुकेश गौतम, नीरज सिंह, पंकज पंत, रेणू सक्सेना, विनोद कुमार, अशोक सोलंकी, रूप किशोर शर्मा, ज्ञान प्रकाश सिंह व कपिल गौतम को मुजफ्फरनगर भेजा गया हैं। बताया जाता है कि यह तबादले चुनाव के  मद्देनजर रूटीन में किये गये है।
पुलिस महानिदेशक स्तर से शहर कोतवाली, सिविल लाइन,नई मंडी, मंसूरपुर, चरथावल, शाहपुर व छपार सहित जिले के दर्जनों थाना प्रभारियों व अधिकारियों का दूसरे जनपद में ट्रांसफर कर दिया गया है। आगामी चुनावों के मद्देनजर यह तबादले किए गए हैं। डीजी के निर्देश पर सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बड़े पैमाने पर रेंज के विभिन्न जनपदों में पिछले काफी समय से जमे बैठे इंस्पेक्टरों के तबादले कर दिए हैं। एक साथ 57 इंस्पेक्टरों के तबादले किए जाने से विभाग में खलबली सी मच गई है। डीआईजी की ओर से जारी की गई तबादला सूची में शामिल इंस्पेक्टरों को तत्काल मौजूदा जनपदों से अपना कार्यभार छोड़कर नए तैनाती स्थल पर पहुंचते हुए वहां पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...