शुक्रवार, 17 सितंबर 2021

मोदी के जन्मदिन पर भाजपा का सेवा सप्ताह प्रारंभ


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रसेवा और जनहित को सर्वोपरि रखने वाले सच्चे कर्मयोगी, आदर्शवादी नेता और देश के सर्वप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वे जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला जी के नेतृत्व में मिष्ठान वितरित कर शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा ईश्वर से उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हुए बताया कि मोदी जी ने न सिर्फ देश को समय से आगे सोचने और परिश्रम की पराकाष्ठा से संकल्प को सिद्ध करने की सोच दी बल्कि उसको चरितार्थ करके भी दिखाया मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा सशक्त व निर्णायक नेतृत्व मिला है, जिसने दशको अपने अधिकारो से वंचित करोडो गरीबो को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर न सिर्फ उन्हे समाज में गरिममायी जीवन दिया बल्कि अपने अथक परिश्रम से विश्वभर को दिखाया कि एक प्रजावत्सल नेतृत्व कैसा होता है।

मोदी जी ने सुरक्षा, गरीब कल्याण, विकास व ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया है नरेन्द्र मोदी जी के संकल्प व समर्पण ने देशवासियों में एक नई उर्जा व आत्मविश्वास पैदा किया है, जिससे आज देश नित नए कीर्तिमान स्थापित कर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि नरेन्द्र मोदी जी के 71वे जन्मदिवस को "सेवा सप्ताह" कार्यक्रम के अन्तर्गत सेवा एवं समर्पण अभियान के तहत आज जनपद में चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ० सन्दीप शर्मा द्वारा स्वास्थ्य परिक्षण शिविर (हेल्थ चैकअप कैम्प) अंबेडकर भवन सरवट पर विशाल चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। जिसके माध्यम से हजारो मरीजो की कोरोना, खून बबलगम की जाँच कर उचित दवाईया दी गई इस कार्यक्रम का उद्धघाटन जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा किया गया इसी क्रम में जनपद के 154 बूथो पर निःशुल्क टीकाकरण किया।

इस अवसर ग्राम बिरालसी में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल व किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित सिंह रावल के नेतृत्व में मोदी जी के जन्मदिवस पर केक काटकर मनाया और इस मौके पर 71 किसान व 71 जवानो (सैनिक) को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया अल्पसंख्यक र्चा जिलध्यक्ष मौ० सलीम के नेतृत्व में सैकडो कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण किया गया। जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक के नृतत्व में पिछडा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुन्दरपाल द्वारा अनाथालय, वृद्धाआश्रम दयालपुर खतौली फल वितरित किये गये।   इस अवसर पर 18 सितंबर को जिला भाजपा कार्यालय पर महिला मोर्चा द्वारा महिला सम्मान कार्यक्रम, 19 सितंबर को बुढ़ाना में युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान कार्यक्रम, 20 सितंबर को अनुसूचित मोर्चा द्वारा बंगाली व गरीब बस्तियो में फल वितरण कार्यक्रम होंगे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री विजय सैनी, सुषमा पुण्डीर, रोहिल वाल्मिकी, विनित कत्यायन, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, नितिन मलिक, बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, रोहताश पाल, राजीव सिंह गुर्जर, जिला मंत्री रेणु गर्ग, वैभव त्यागी, सुनील दर्शन, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, रजत त्यागी, सागर वाल्मिकी, प्रशांक नागर, रविकांत शर्मा, हरपाल सिंह महार आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...