मंगलवार, 24 अगस्त 2021

रालोद 28 अगस्त को किसान क्रांति दिवस पर करेगा प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय पर आज एक आवश्यक बैठक की गई जिसमें 28 अगस्त को होने वाले सभी तहसीलों में धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की गई आज की बैठक का संचालन मा. राजपाल सिंह ने किया  अध्यक्षता राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की उन्होंने बताया 28 अगस्त को राष्ट्रीय लोकदल किसान क्रांति दिवस के रूप में मनायेगा। जिसमें जनपद की सभी तहसीलो में धरना-प्रदर्शन किया जायेगा।

जिसमें प्रमुख रूप से प्रदेश सरकार से ज्ञापन के माध्यम से निम्न माँग की जायेगी गन्ना किसानो का बकाया गन्ना भुगतान  मय ब्याज अविलंब कराया जाए ।आगामी सीजन हेतु लाभकारी गन्ना मूल्य जल्द से जल्द घोषित किया जाए । किसानों को सभी गन्ना मिलों पर अपना गन्ना डालने की आजादी हो । किसानों की गन्ने की ढुलाई का भाड़ा खत्म किया जाए । किसानों के बिजली बिल माफ किए जाने व ट्यूबवेल के लिए किसानों को बिजली फ्री की जाए । किसानों को डीजल पर सब्सिडी दी जाए किसानों को खाद व अन्य  कृषि संसाधनों के दाम कम किए जाएं । आवारा पशुओं से किसानों की फसल को बचाने के व्यवहारिक प्रबन्ध किया जाए ।

आज की बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री योगराज सिंह रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीराम तोमर पश्चिम प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक गुर्जर जी ब्रजवीर सिंह सोमपाल बालियान  पूर्व अध्यक्ष अजित राठी कृष्णपाल राठी  मोनिका सिंह संजय राठी धर्मेंद्र तोमर खतौली नकुल अहलावत कैप्टन ज्ञानेंद्र डॉ अमित ठाकरान नदीम चौधरी एडवोकेट हंसराज जावला संजय प्रधान नुन्नाखेड़ा संदीप गुर्जर विपुल राठी विनोद मेघा खेड़ी विकास बालियान जी मास्टर उदयवीर सिंह संजीव चौधरी पचेंडा राजू आढ़ती विनोद मलिक प्रमुख नौशाद खान उधम सिंह मंत्री रंजन वीर सिंह मित्रपाल प्रधान जी दीपक सिवाच पुष्पेंद्र चौधरी सुधीर भारतीय विदित मलिक अंकित शेरावत भूपेंद्र प्रधान प्रवीण बालियान प्रमोद कुमार जगपाल नेता राहुल अहलावत सार्थक लटियाल रीगल खोखर आदेश तोमर सिद्धार्थ राठी फैजान कुरैशी आदिल कुरेशी नसीम राणा सगीर त्यागी संजय अहलावत जवाहर सिंह नरेंद्र बालियान डॉक्टर वाजिद अली काजी दीन मोहम्मद अमित चौधरी विनीत चौहान आकाश राठी नितिन सहरावत आदि मौजूद रहे। 

लेखपाल संघ ने किया लेखपालों को सम्मानित

 



मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जनपद मुजफ्फरनगर की इकाई की तहसील जानसठ में वार्षिक बैठक के उपरांत लेखपालों का सम्मान किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, जिला मंत्री अनिल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार एवं अनिल हसन तथा सचिव प्रदीप सैनी, ऑडिटर भानु प्रताप एवं जनपद की सभी तहसीलों के अध्यक्ष एवं मंत्री जानसठ के समस्त लेखपाल इस दौरान उपस्थित रहे।





कपिलदेव ना बचाते तो हो गया था सिंचाई विभाग के एक्सईएन का इलाज

 


मुज़फ्फरनगर। सिंचाई विभाग द्वारा मनमाने ढंग से उद्योगों की दीवार को अतिक्रमण बताते हुए बिना किसी निशानदेही के बिना किसी नोटिस के व शासन प्रशासन को अवगत कराए बग़ैर बुल्डोज़र लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हठधर्मिता कर गत सप्ताह तोड़ने पर ग़ुस्सा व आक्रोश उद्यमियों ने आज राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के सामने ही एक्सईएन की जमकर क्लास ली। नांेकझोंक के बाद दोनों पक्ष आपस में भिड गए तो मंत्री ने जैसे तैसे बीच बचाव कराया।

आज सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सम्बंधित अधिशासी अभियंता, आईआईए व फ़ेडरेशन के पदाधिकारियों के साथ पीड़ित पक्ष को बुलाया था । पहले तो अधिशासी अभियंता एक घंटा बैठक में लेट पहुँचे फिर आते मंत्री सिंचाई विभाग का एक पत्र मार्च 2020 का जो कपिलदेव अग्रवाल के नाम था जिसमें लिखा था कि पूर्व में रहे रजवाहे की ज़मीन को चिह्नांकित करवा कर यदि अतिक्रमण है तो उसे हटवाने में सहयोग करे । माननीय मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने अधिकारी से पूछा आप इस पत्र के सम्बंध में कभी मुझ से मिले या उद्यमियों से या ज़िलाधिकारी से मिले तो उन्होंने उत्तर में गोलमोल बाते करनी शुरू कर दी व झूठे आरोप लगाने लगे कि मैंने सब को बता रखा है न्यायालय में वाद लम्बित है कहने पर भी उन्होंने कहा होता रहे स्टे नहीं है हम नहीं मानते उन्होंने कहा कि मैंने विभागीय मजिस्ट्रेट व श्रम् को तीन दिन पहले ज़मीन नपवाने व चिह्नांकित कर सम्बंधित उद्योग को बताने भेजा था। इस पर सभी उद्यमी आक्रोशित हो गए और झूठ बोलने, मनमानी व हठधर्मी करने के कारण अधिशासी अधिकारी से भिड़ गए मौक़े पर गए मजिस्ट्रेट व श्रम् को जब बुलाया तो वे उत्तर नहीं दे पाए कि वो किस फ़ैक्टरी में गए नपायी कैसे की कहा चिह्नांकित किया झूठ पकड़े जाने पर अधिकारी वहाँ से ये कह कर चल दिए कि मंत्री जी मै आपसे घर आ कर मिल लूँगा इनके साथ नहीं बैठूँगा इस बात पर उद्यमियों का ग़ुस्सा फूट गया तब बात ज़्यादा बढ़ने पर मंत्री जी ने दोनो का शांत करते हुए कहा कि ज़िलाधिकारी से बात कर के एक कमेटी बना देते है जिसमें प्रशासनिक अधिकारी एसोसिएशन पदाधिकारी सिंचाई विभाग व राजस्व विभाग के अधिकारी होंगे जो इस प्रकरण को समझ कर उचित कार्यवाही कराएँगे तब तक सिंचाई विभाग कोइ कार्यवाही नहीं करेगा मंत्री जी ने जब अधिकारी से पूछा आपके हिसाब से कितना अतिक्रमण है तो वो जवाब नहीं दे सके और बोले किसी का 6 इंच है किसी का 1 फुट जबकि उद्यमियों का कहना था कि हमने कोई अतिक्रमण नहीं किया है मंत्री जी ने इस कार्यवाही पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की ।उसके बाद उद्यमियों का ग़ुस्सा शांत हुआ व मंत्री का आभार व्यक्त किया। बैठक में लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुशपुरी, आईआईए के चेयरमैन विपुल भटनागर, फ़ेडरेशन अध्यक्ष रजनीश, नीलकमल पुरी, पंकज जैन, राकेश जैन, संजय गुप्ता, अंकुर गर्ग, मोहन लाल बंसल, राजेश जैन, सुमित आदि उपस्थित रहे।

व्यापारियों ने किया व्यापारी नेता को बीजेपी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर सम्मानित



मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन संबंध नमकीन एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी एवं जिला महामंत्री प्रदीप जैन के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल को केंद्र-राज्य शासकीय कार्यक्रम समन्वय विभाग के जिला सह संयोजक एवं युवा व्यापारी नेता तरुण मित्तल को राष्ट्रीय सदस्यता अभियान विभाग भाजपा के जिला सह संयोजक एवं हनुमत मंडल व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक मनोनीत करने पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया गयाइस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो सम्मान व्यापारियों को दिया गया है इसके लिए हम भाजपा शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार प्रकट करते हैंइस अवसर पर कार्तिक गोयल,पवन अग्रवाल,प्रवीण जैन,शिव कुमार सिंघल,मुकेश गुप्ता,अभिलक्ष मित्तल, राहुल गोयल,सौरभ मित्तल उपस्थित रहे

जानसठ थाना क्षेत्र में बस के खाई में गिरने के कारण मचा हडकंप



मुज़फ्फरनगर। जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बस के खाई में गिरने के कारण हडकंप मच गया। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह सीतापुर से हिमाचल जा रही यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर थाना जानसठ क्षेत्र के गांव सलारपुर के निकट एक खाई में गिर गईए जिसके चलते बड़ा हादसा होते.होते टल गया। यात्रियों का आरोप है कि बस ड्राइवर शराब का सेवन किए हुए था। यात्रियों ने उसका विरोध भी किया लेकिन वह अपनी मनमर्जी से गाड़ी चलाता रहा।

जैसे ही गाड़ी खाई में बिजली के खंभे को स्पर्श करती हुई उतरी तभी 11000 की लाइन के तार आपस में टकराने के साथ तेज चिंगारियां तारों से निकली। इससे यात्री घबरा गए। गाड़ी का ड्राइवरए कंडक्टर व हेल्पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर थाना जानसठ पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस विभाग एक दिन में दुसरी बार तबादले, मुजफ्फरनगर के एसपी क्राइम सहित प्रदेश में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों के ताबड़तोड़ तबादले

लखनऊ। शासन की ओर से आईपीएस और पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। इस सूची में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध मुजफ्फरनगर दुर्गेश को हरदोई स्थानांतरित किया गया है। उनके स्थान पर इटावा से प्रशांत कुमार प्रसाद को भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक सुरक्षा लखनऊ में तैनात आईपीएस नरेंद्र प्रताप सिंह को पुलिस अधीक्षक विधि प्रकोष्ठ मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ में तैनाती की गई है। पुलिस अधीक्षक एवं उप सेनानायक 28 वीं वाहिनी पीएसी इटावा आईपीएस डॉ अनिल कुमार पांडे को 36 वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी में सेनानायक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक लॉजिस्टिक लखनऊ में तैनात आईपीएस सुशील कुमार शुक्ला यूपी 112 लखनऊ में पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात रुचिता चौधरी आईपीएस को लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज आईपीएस आदित्य प्रकाश वर्मा 43 वीं वाहिनी पीएसी एटा में सेनानायक बनाकर भेजे गए हैं। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबंध पुलिस अधीक्षक आईपीएस सभाराज को एससीआरबी लखनऊ में पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात आईपीएस शालिनी 23 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद की सेनानायक बनाई गई है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय में जन शिकायत प्रकोष्ठ के पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रताप गोपेंद्र यादव को चतुर्थ वाहिनी पीएसी प्रयागराज का सेनानायक बनाया गया है। पुलिस महानिदेशक लखनऊ अपराध मुख्यालय में तैनात पुलिस अधीक्षक आईपीएस गौरव बंसल 22 वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज में सेनानायक नियुक्त किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा आईपीएस मौहम्मद मुस्ताक को पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा बनाया गया है। कानपुर नगर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त आईपीएस अभिषेक कुमार अग्रवाल प्रयागराज गंगापार के अपर पुलिस अधीक्षक बनाए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक यातायात मथुरा कमल किशोर को 41 वीं वाहिनी पीएसी एटा का उप सेनानायक बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक अमरोहा अजय प्रताप सिंह को उप सेनानायक 32 वी वाहिनी पीएसी लखनऊ भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिजनौर संजय कुमार चतुर्थ को सीबीसीआईडी सेक्टर बरेली में अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी प्रतापगढ़ सुरेंद्र प्रसाद दिवेदी 24 वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में उप सेनानायक बनाए गए हैं।



गृह विभाग की ओर से जारी लिस्ट के अनुसार नरेंद्र प्रताप सिंह एसपी पुलिस मुख्यालय में नियुक्त किया गया है. अनिल पांडेय सेनानायक 36वीं पीएससी वाराणसी और सुशील शुक्ला एसपी डायल 112 बनाए गए हैं. इसी प्रकार रुचिता चौधरी पुलिस उपायुक्त लखनऊ कमिश्नरेट, सभाराज एसपी एससीआरबी लखनऊ, शालिनी सेनानायक 23वीं पीएससी मुरादाबाद और प्रताप गोपेंद्र सेनानायक 4 पीएसी प्रयागराज बने हैं.
गौरव बंसवाल सेनानायक 42वीं पीएसी प्रयागराज, मोहम्मद मुस्ताक एसपी रेलवे आगरा और अभिषेक अग्रवाल एएसपी गंगापार प्रयागराज बनाए गए हैं. आदित्य प्रकाश वर्मा को कमाण्डेन्ट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा भेजा गया. इससे पहले जारी ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार 1990 बैच की आईपीएस अधिकारी तनूजा श्रीवास्तव को अपर पुलिस महानिदेशक लोक शिकायत पुलिस महानिदेशक कार्यालय से अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण लखनऊ पद पर तैनात किया गया है. इसी प्रकार 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी दीक्षा शर्मा को मुजफ्फरनगर जिले से गाजियाबाद जिले में अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के पद पर तैनात किया गया है.
14 पीपीएस अफसरों की सूची इस प्रकार है

1-मुजफ्फरनगर से दुर्गेश कुमार सिंह एडिशनल एसपी पश्चिम हरदोई.
2- कपिलदेव सिंह बने एडिशनल एसपी सिटी इटावा.
3- प्रशांत कुमार प्रसाद बने एडिशनल एसपी क्राइम मुजफ्फरनगर.
4- अनिल कुमार बने डिप्टी कमांडेंट 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठ.
5- राजेश कुमार पांडे-1 बने अपर पुलिस उपायुक्त वाराणसी.
6- विकास चंद्र त्रिपाठी बने एडिशनल एसपी पुलिस मुख्यालय।
7- सुखराम भारती बने एडिशनल एसपी ऑपरेशन चंदौली.
8- प्रकाश द्विवेदी बने एडिशनल एसपी पूर्वी प्रतापगढ़.
9- अनिल कुमार सिंह बने एडिशनल एसपी कासगंज.
10- चंद्रप्रकाश शुक्ला बने एडिशनल एसपी अमरोहा.
11- कमल किशोर बने डिप्टी कमांडेंट 43वीं वाहिनी पीएसी एटा.
12-अजय प्रताप सिंह बने डिप्टी कमांडेंट 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ.
13-संजय कुमार चतुर्थ बने एडिशनल एसपी सीबीसीआईडी सेक्टर बरेली.
14-सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी बने डिप्टी कमांडेंट बने 24वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद.


श्री श्री गोलोक धाम में 19 वाँ पाटोत्सव महोत्सव आरंभ


मुजफ्फरनगर । नगर की गांधी कॉलोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम में श्री श्री राधा माधव गोलोक नाथ जी का 19 वाँ पाटोत्सव महोत्सव आरंभ हुआ जिसकी कड़ी में आज दिनांक 24 अगस्त दिन मंगलवार को प्रातः सभी भक्तों ने मंदिर के चारों ओर ध्वज को हाथ में लेकर परिक्रमा लगाई। जिस ध्वज यात्रा में सभी भक्त राधा माधव का गुणगान कर रहे थे तथा ढोल नगाड़ों की थाप पर सभी भक्त नृत्य करते हुए चल रहे थे लड्डू गोपाल जी का एक रथ बनाया गया था इस पर प्रभु सवार थे ।सभी भक्तों ने लड्डू गोपाल जी के दर्शन कर धर्म लाभ उठाया तत्पश्चात यात्रा के संपन्न होने पर धाम के अंदर श्री राधा माधव जी की महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा अपने श्यामा श्याम जी व राधा माधव जी को नाच गाकर बधाइयां सुना कर खूब रिझाया यह पाटोत्सव 5 सितंबर दिन रविवार तक चलेगा। इसकी व्यवस्था बनाने में धाम के सेवक हरिकिशन भोला जी,सुरेश छाबड़ा, पवन छाबड़ा,किशन ठकराल, सतीश शेट्टी ,नरेश चाचा,राजीव,पुनीत, सपन आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

मुजफ्फरनगर सहित प्रदेश के दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले

 




लखनऊ ।उत्तर प्रदेश गृह विभाग ने 2 आईपीएस के ट्रांसफर किए हैं। 

एडीजी तनुजा श्रीवास्तव लोक शिकायत मुख्यालय पीएचक्यू से एडीजी ट्रेनिंग यूपी में तैनात किया गया। आईपीएस दीक्षा शर्मा को मुजफ्फरनगर से एसीपी (अपराध) गाज़ियाबाद में तैनात किया गया है

आज का पंचांग एवँ राशिफल 24 अगस्त 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 24 अगस्त 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शरद* 

⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया शाम 04:04 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद रात्रि 07:48 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - सुकर्मा सुबह 07:00 तक तत्पश्चात धृती*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:51 से शाम 05:26 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:21* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:00* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मंगलागौरी पूजन*

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कजरी तीज* 🌷

🙏🏻 *भाद्रपद मास के तीसरे दिन यानी भाद्रपद कृष्ण तृतीया तिथि (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार श्रावण मास तृतीया तिथि) इस बार (25 अगस्त, बुधवार) विशेष फलदायी होती है, क्योंकि यह तिथि माता पार्वती को समर्पित है। इस दिन भगवान शंकर तथा माता पार्वती के मंदिर में जाकर उन्हें भोग लगाने तथा विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से सभी सुखों की प्राप्ति होती है। इस दिन कजरी तीज का उत्सव भी मनाया जाता है। कजरी तीज को सतवा तीज भी कहते हैं। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण को फूल-पत्तों से सजे झूले में झुलाया जाता है। चारों तरफ लोक गीतों की गूंज सुनाई देती है।*

🙏🏻 *कई जगह झूले बांधे जाते हैं और मेले लगाए जाते हैं। नवविवाहिताएं जब विवाह के बाद पहली बार पिता के घर आती हैं तो तीन बातों के तजने (त्यागने) का प्रण लेती है- पति से छल कपट, झूठ और दुर्व्यवहार और दूसरे की निंदा। मान्यता है कि विरहाग्नि में तप कर गौरी इसी दिन शिव से मिली थी। इस दिन पार्वती की सवारी निकालने की भी परम्परा है। व्रत में 16 सूत का धागा बना कर उसमें 16 गांठ लगा कर उसके बीच मिट्टी से गौरी की प्रतिमा बना कर स्थापित की जाती है तथा विधि-विधान से पूजा की जाती है।*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *25 अगस्त 2021 बुधवार को संकष्ट चतुर्थी है (चन्द्रोदय रात्रि 09:10)* 

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महिने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।*

🙏🏻 *- 

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


‪🌷 *चतुर्थी‬ तिथि विशेष* 🌷

🙏🏻 *चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।*

📆 *हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।* 

🙏🏻 *पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा ॥*

➡ *“ अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है ।*


📖 *

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏

पंचक


: 22 अगस्त प्रात: 7.57 बजे से 26 अगस्त रात्रि 10.28 बजे तक

: 18 सितंबर दोपहर 3.26 बजे से 23 सितंबर प्रात: 6.45 बजे तक

एकादशी


सितंबर 2021: एकादशी व्रत


03 सितंबर: अजा एकादशी


17 सितंबर: परिवर्तिनी एकादशी


प्रदोष



सितंबर 2021: प्रदोष व्रत


04 सितंबर: शनि प्रदोष


18 सितंबर: शनि प्रदोष व्रत


पूर्णिमा

अगस्त 2021


 20 सितंबर सोमवार भाद्रपद


अमावस्या


07 सितंबर, मंगलवार भाद्रपद अमावस्या


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने माता पिता की सभी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे, जिससे उनके लिए यश मे वृद्धि होगी। आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा। यदि ऐसी स्थिति पैदा हो, तो आपको अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा, तभी वह आपको मान सम्मान भी दिलवाएगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने साथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं, जिससे उनके हर रिश्ते में मधुरता आएगी। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ देव दर्शन की यात्रा पर जा सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपकी सेहत के लिए कुछ नरम गरम रह सकती है। आज आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। यदि उसमें लापरवाही तो वह आपके लिए कोई बड़ी मुसीबत पैदा कर सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से व्यवसाय में उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। राजनीतिक प्रतिद्वंदी आज आप से आगे निकलने की कोशिश कर सकते हैं। आज आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए समय अनुकूल है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग मार्ग आज प्रशस्त होगे। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आपके भाई व बहनों से कोई विरोध चल रहा है, तो वह तो वह भी आज समाप्त होगा। संतान पक्ष की ओर से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसका आपका मनोबल बढ़ेगा, लेकिन आज आपको अनैतिक गतिविधियों से भी चलना होगा और अपनी सामाजिक गतिविधियो का ध्यान रखना होगा। व्यापार में सफलता मिलेगी। आज आप अपनी किसी समस्या के लिए अपने पिता से यदि आज कोई सलाह मशवरा करेंगे, तो वह आपकी परेशानियां काफी हद तक सुलझ जाएंगे।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए काफी रोमांचक रहने वाला है। यदि संतान पक्ष के विवाह में कोई परेशानी आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी। सायंकाल के समय आज आपका प्रिय आपके व्यापार में आपके सामने कोई परेशानी खड़ी कर सकता है, जिसके कारण आप थोड़ा असहज महसूस करेंगे। आज शुभ कार्यों पर भी काफी धन व्यय करेंगे, लेकिन यह आप को ध्यान में रखकर करना होगा, नहीं तो भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है और विरोधी भी आपके खिलाफ षड्यंत्र रचते नजर आएंगे, लेकिन आपको सतर्क रहना होगा। यदि आपने ऐसा किया, तो आप किसी परेशानी में आ सकते हैं। यदि आपका आपनू रिश्तेदारों से लंबे समय से कोई विवाद चल रह था, तो वह भी आज समाप्त होगा। आज आप यदि किसी से कर्जा लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें, क्योकि उसे चुका पाना बहुत मुश्किल होगा। आज आपको अपने किसी परिजन से कोई अशुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसे सुनकर आप का मन दुखी होगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)  

आज आपके कार्यक्षेत्र के प्रतिनिधि भी आज आपका सिरदर्द बने रहेंगे, जिनसे आपको सतर्क रहना होगा, नहीं तो वह आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। दाम्पत्य जीवन में सुखद स्थिति का अनुभव होगा। आप किसी सरकारी नौकरी में है, तो आज आपको वेतन वृद्धि मिल सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। दैनिक व्यापार को भी आज धन लाभ मिलता दिख रहा है। आज धन की प्राप्ति के मार्ग में आज कुछ बाधा आ सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो आपको उसे छोड़कर आगे बढ़ना होगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आंशिक लाभ देने वाला रहेगा। आज आप अपने व्यापार में किसी गलत निर्णय के कारण किसी परेशानी में आ सकते हैं, जिसमें आपका धन भी व्यय होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योकि वह आपको परेशान करने का हर संभव प्रयास करेंगे। व्यापार में कड़ी मेहनत के बाद ही आप सफलता प्राप्त कर सकेंगे। यदि आपने लंबे समय से किसी को धन उधार दिया हुआ था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। सायंकाल के समय आपको कुछ थकान से राहत मिलेगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए चुनौती पुर्ण होगा। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा में जुट कर मेहनत करनी होगी, तभी वह सफलता प्राप्त कर सकेंगे। आज नौकरी में अपनी वाणी के मधुरता के कारण आप किसी बड़ी समस्या का समाधान निकालने में कामयाब रहेगे, जिसके कारण आज आपको धन लाभ हो सकता है। परिवार में यदि भाई बहन के विवाह में कोई बाधा आ रही थी, तो वह किसी परिचित की मदद से आज समाप्त होती दिख रही है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। यदि आज आप किसी व्यक्ति से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना ले क्योंकि उसे वापस दे पाना बहुत मुश्किल होगा और अपने माता-पिता के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, तो यदि कोई कष्ट हो, तो डॉक्टर परामर्श अवश्य लें। व्यापार में आज आपको अचानक से कोई बड़ा ऑर्डर ले सकता है, जिसे देखकर आपका मन प्रसन्न होगा। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज सामाजिक कार्यों के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आपका कोई जमीन जायदाद संबंधी वाद विवाद चल रहा है, तो उसका समाधान हो सकता है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न होगा। आपकी खर्चा ज्यादा होगे, लेकिन आपको अपने खर्चे पर लगान लगानी होगी। रोजगार की दिशा मे कार्यरत लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे, जो उनके रोजगार में आ रही बाधा को दूर करेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग व सानिध्य आज आपको भरपुर मात्रा मे मिलता दिख रहा है। विद्यार्थी आज अपने भविष्य के बारे में कोई खास निर्णय लेंगे, जिसमें उनको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। रोजगार व नौकरी करना जातकों को आज अपने अधिकारियों से कहासुनी हो सकती हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। नौकरी कर रहे जातको को आज इस महिला मित्र से सफलता मिल सकती है। आज आप अपने सभी कार्य करने की पूरी करने की कोशिश करेंगे। आपको कठिन परिश्रम की आवश्यकता होगी। आज आप अपने व्यापार की किसी नई योजना को चलाना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। भाई बंधुओं से यदि कोई बात चल रही थी, तो वह आज सुलझ सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपको कोई अहम जानकारी प्राप्त होगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्पन्न होने वाला है। आज यदि आप अपने बिजनेस में नए कार्यों में निवेश के लिए अधिक धन खर्च करेंगे, तो उसका आपको भरपूर लाभ भी अवश्य मिलेगा, लेकिन आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आपको कोई समस्या हो सकती है, इसलिए खान-पान पर संयम बरतें। प्रेम जीवन में आज मधुरता आएगी। आज आप अपने किसी अतिथि के घर तस्वीर लेकर जा सकते हैं। यदि आप अपनी नौकरी में बदलाव की सोच रहे हैं,तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। आज आपको लोगों से मुलाकात का लाभ भी अवश्य मिलेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभाशीष


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

सोमवार, 23 अगस्त 2021

डेंगू वेंगू नहीं, संजीव बालियान डर कर भाग गये: त्रिलोक त्यागी


 मुजफ्फरनगर । बुढाना में रालोद के भाईचारा सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी ने कहा कि जयंत चौधरी का आदेश है कि भाजपा के खिलाफ भाकियू की किसी भी लड़ाई में रालोद कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ हैं। यह किसानों की लड़ाई है, किसी जाति धर्म की नहीं है। मंत्री डॉ संजीव बालियान पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि सांसद डर की वजह से मुजफ्फरनगर छोड़कर भाग गए। उन्होंने कहा कि डेंगू तुम्हें डर से हुआ है वरना डेंगू नहीं है। 
बुढ़ाना में रालोद नेता अमीर आलम के पुत्र पूर्व विधायक नवाजिश आलम के नेतृत्व में भाईचारा सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें रालोद नेता त्रिलोक त्यागी ने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद के लियाकत अली पाकिस्तान जाकर प्रधानमंत्री बन सकते हैं और जिले के अमीर आलम को खराब बताओगे, यह दो बात नहीं चलेगी। पूर्व सांसद अमीर आलम ने कहा कि पौने 4 साल पहले वह गढ़ी पुख़्ता में रालोद में शामिल हुए थे। तभी उन्होंने तय कर लिया था कि भाईचारा कायम करना है। कुछ दिन बाद ही कैराना उपचुनाव में भाईचारा कायम हुआ था। तबस्सुम हसन को हर समाज का वोट मिला था। भाईचारा कायम रहेगा, तो फिरकापरस्त ताकते पस्त हो जाएंगी। पूर्व प्रमुख विनोद मलिक ने बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने जिला पंचायत में क्षेत्र पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव में सारी हदे पार कर दी। लोकतंत्र की खुलेआम हत्या की गई। सम्मेलन में पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, राजपाल बालियान, रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, चेयरमैन सुरेंद्र सहरावत, बाली त्यागी, सत्यपाल सहरावत, अभिषेक पंवार आदि मौजूद रहे। इस सम्मेलन में आने वाली भीड़ को देखकर पूर्व विधायक नवाजिश आलम ने लोगों को समर्थन के लिए धन्यवाद किया।

गठवाला खाप चौधरी राजेंद्र सिंह अभी भी नाराज


मुजफ्फरनगर । गठवाला खाप में तोड़फोड़ मची हुई है। उमेश मलिक मामले के बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता हरेंद्र मलिक और पंकज मलिक खाप के लोगों को भाजपा विरोधी प्रदर्शन में जुटाने के लिए भाकियू नेताओं के साथ मिलकर ऐडी चोटी का जोर लगा रहे हैं।

दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत द्वारा कोरे कागज पर माफी के ऐलान के बाद भी गठवाला खाप के बाबा चौ. राजेंद्र सिंह खरड़ गांव की खाप की पंचायत में नहीं पहुंचे। इस संबंध में उन्होंने बताया कि पंचायत की सूचना उन्हें पहले दिन दी गई। अधिक व्यस्त होने कारण वे खाप की पंचायत में नहीं पहुंच सके। उन्होंने कहा कि पंचायत के आयोजकों ने उनसे राय नहीं ली। उन्हें केवल सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि पांच सितंबर को होने वाली महापंचायत में उन्होंने गठवाला खाप के लोगों को भाग नहीं लेने का एलान किया है, जो अभी बरकरार है। उन्होंने कहा कि सर्वखाप की पंचायत में जो निर्णय लिया जाएगा उसी का पालन होगा।

पुलिस में दाढ़ी रखने की याचिका खारिज


लखनऊ । हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने उत्तर प्रदेश पुलिस में दाढ़ी रखने पर रोक के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज कर दी। 12 अगस्त को पारित निर्णय में एकल पीठ ने कहा कि पुलिस बल की छवि सेक्युलर होनी चाहिए, ऐसी छवि राष्ट्रीय एकता को मजबूत करती है। इसके अलावा कोर्ट ने याचिका दाखिल करने वाले सिपाही के खिलाफ जारी निलम्बन आदेश और आरोप पत्र में भी दखल देने से इनकार कर दिया।

न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान की एकल पीठ ने अयोध्या जनपद में तैनात सिपाही मोहम्मद फरमान की दो अलग-अलग याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए यह निर्णय दिया। याची ने एक याचिका में पुलिस महानिदेशक की ओर से 26 अक्टूबर 2020 को जारी सर्कुलर के साथ-साथ अपने खिलाफ डीआईजी/एसएसपी अयोध्या द्वारा पारित निलम्बन आदेश को चुनौती दी थी। दूसरी याचिका में उसने विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई में अपने खिलाफ जारी आरोप पत्र को चुनौती दी थी। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद निर्णय में कहा कि 26 अक्टूबर 2020 का सर्कुलर एक कार्यकारी आदेश है, जो पुलिस फोर्स में अनुशासन के लिए जारी किया गया है। सिपाही की याचिका का राज्य सरकार के अधिवक्ता ने विरोध किया।

शहर कोतवाली क्षेत्र में फैक्ट्री मालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली


मुजफ्फरनगर। शहर के मोहल्ला दक्षिणी कृष्णापुरी में दोना फैक्ट्री में मालिक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

सूत्रों के मुताबिक दक्षिणी कृष्णापुरी निवासी दीपक की घर के पास से ही दोना फैक्ट्री है। सोमवार शाम उसका शव फैक्ट्री के प्रांगण में लटका मिला। घटना की जानकारी के बाद मौके पर आयी पुलिस ने शव को नीचे उतरवा लिया। पुलिस ने परिवार के लोगों से बातचीत की।

परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से मानसिक तनाव में चल रहा था। पिछले दो दिनों से उसने खाना भी नहीं खाया था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। उसके दो बच्चे भी है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लश्कर के दो टॉप कमांडर मुठभेड़ में मारे गए


नई दिल्ली. आतंकियों के खिलाफ अभियान में सोमवार को जम्मू कश्मीर में श्रीनगर में पुलिस ने शहर में घुसे दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जिसमें दो आतंकी मारे गए. दोनों ही टीआरएफ के शीर्ष कमांडर थे जो कि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का एक प्रमुख सहयोगी संगठन है.

मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों का नाम अब्बास शेख और साकिब मंजूर बताया जा रहा है. अब्बास शेख अपने आप को टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) का प्रमुख मानता था. पुलिस को इलाकें में कुछ आतंकियों के घुसे होने के इनपुट मिले थे. इसके बाद कश्मीर पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. जांच के दौरान आतंकियों और पुलिस के बीच गोलीबारी शुरू हो गई और दोनों आतंकी मारे गए. दोनों ही आतंकियों का नाम कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल किया था.

रामराज में पंद्रह फुट का अजगर देख उडे होश


मुज़फ्फरनगर,, थाना रामराज क्षेत्र के गांव हासमपुर के ईख के खेत में लगभग 15 फुट विशालकाय अजगर मिलने से क्षेत्रीय ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। 

वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद  विशालकाय अजगर को पकड लिया ।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...