सोमवार, 23 अगस्त 2021

लश्कर के दो टॉप कमांडर मुठभेड़ में मारे गए


नई दिल्ली. आतंकियों के खिलाफ अभियान में सोमवार को जम्मू कश्मीर में श्रीनगर में पुलिस ने शहर में घुसे दो आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जिसमें दो आतंकी मारे गए. दोनों ही टीआरएफ के शीर्ष कमांडर थे जो कि आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का एक प्रमुख सहयोगी संगठन है.

मुठभेड़ में मारे गए दोनों आतंकियों का नाम अब्बास शेख और साकिब मंजूर बताया जा रहा है. अब्बास शेख अपने आप को टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) का प्रमुख मानता था. पुलिस को इलाकें में कुछ आतंकियों के घुसे होने के इनपुट मिले थे. इसके बाद कश्मीर पुलिस ने आतंकियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. जांच के दौरान आतंकियों और पुलिस के बीच गोलीबारी शुरू हो गई और दोनों आतंकी मारे गए. दोनों ही आतंकियों का नाम कुछ दिन पहले ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने मोस्ट वांटेड की लिस्ट में शामिल किया था.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...