रविवार, 14 मार्च 2021

बागपत में पार्टी द्वारा आयोजित चौपाल में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान को काले झंडे दिखाने की कोशिश, कई लोग गिरफ्तार


 रमाला l भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किसान चौपाल में पहुंचे डॉ संजीव बालियान का काले झंडे दिखाकर विरोध करने पहुंचे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया l

आपको बता दें कि रमाला गांव में आयोजित भाजपा की किसान चैपाल में भाग लेने के लिए शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान पहुंचने वाले थे। इसी दौरान क्षेत्र के कुछ लोग उनके विरोध में सड़क पर जमा हो गए। जब संजीव बालियान का काफिला वहां पहुंचने वाला था तो ये लोग मुख्य मार्ग पर पहुंच गए और काले झंडे दिखाने की फिराक में थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की। लोगों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने लगभग छह लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने भिजवा दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि भाजपा नेताओं का रालोद व भाकियू कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। जबकि केंद्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान किसानों को कृषि कानूनों की सच्चाई बताने के लिए गांव-गांव जा रहे हैं।

ममता की मदद को राकेश टिकैत पहुंचे नंदीग्राम


नई दिल्ली। भाजपा हराओ मुहिम को लेकर टीएमसी की छत्रछाया में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत इन दिनों पश्चिम बंगाल में हैं। ममता बनर्जी की नंदीग्राम में उन्होंने चुनावी राग छेडते हुए कहा कि जिस दिन किसान मोर्चा तय कर लेगा, उस दिन संसद में मंडी खोल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिर से ट्रैक्टरों की एंट्री होगी। किसकी मजाल है ट्रैक्टर रोकेगा। हमारे पास 3.5 लाख ट्रैक्टर और 25 लाख किसान हैं। हमारा अगला टारगेट संसद में फसल बेचने का होगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होगा और बंगाल के किसान को जब तक एमएसपी पर रेट नहीं मिलेगा। तब तक दिल्ली बॉर्डर से किसान नहीं हटेंगे। नंदीग्राम में पत्रकारों से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि उनका अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का होगा। संसद में मंडी खुलेगी। पीएम ने कहा है कि मंडी के बाहर कहीं भी सब्जी बेच लो।

शादी के पांच माह बाद तक किया सुहाग रात का इंतजार, पत्नी निकली किन्नर तो उडे होश


 मुजफ्फरनगर । शादी के पांच माह तक पत्नी के साथ सुहाग रात ना मना पाने पर पति ने पत्नी की जांच करवाई तो पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गए कि लड़की किन्नर है ।  इसकी जानकारी जब लड़के वालों ने लड़की वालों को दी तो लड़की ने अपने ही पिता को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली। 

मुजफ्फरनगर के निवासी एक युवक की शादी करीब पांच माह पूर्व सहारनपुर निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के दो दिन बाद जब युवक अपनी दुल्हन के कमरे में पहुंचा तो दंग रह गया। जिस युवती के साथ जिंदगी बिताने का सपना युवक ने देखा था वो एक ही पल में फुर्र हो गया जब उसे पता चला कि वो एक किन्नर है। उसी रात युवक ने किन्नर युवती से धोखे से शादी कराने को लेकर नोकझोंक हुई। किन्नर युवती ने युवक से कहा कि अगर किन्नर वाली बात उसने किसी को बताई तो पूरे परिवार को झूठे केस में फंसवा कर जेल भिजवा देगी। कुछ दिन बाद परिवार के लोगों को पूरे प्रकरण की जानकारी हो गई, लेकिन किन्नर युवती की धमकी के कारण वो कुछ नहीं बोल पाए। उसको लेकर वो करीब पांच महीने तक अलग-अलग डाक्टरों के पास उपचार कराते फिरते रहे। 

परिवार वालों को जब युवती के किन्नर होने की जानकारी हुई तो उन्होंने युवती से पीछा छुड़ाने के लिए अदालत में तलाक की अर्जी डाल दी। शुक्रवार को जब किन्नर युवती को तलाक के बारे में पता चला तो उसने पुलिस को फोन कर घर बुला लिया। मामला कोतवाली में पहुंच गया। काफी हंगामे के बाद किन्नर युवती ने कहा कि वो पति ने उसको तलाक देने का प्रयास भी किया तो वो नहर में कूदकर जान दे देगी। धमकी देने के बाद किन्नर कोतवाली से निकल कर नहर की ओर दौड़ पड़ी। किन्नर को महिला पुलिस ने पकड़ लिया। कोतवाल ने उसके परिजनों को सूचना दी। कोतवाली में काफी देर तक चले हंगामें के बाद पुलिस ने किन्नर युवती को उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया। युवक की एक किन्नर से शादी करने की बात नगर में दिनभर चर्चा बनी रही।

शनिवार, 13 मार्च 2021

छात्रा से छेड़छाड़ के बाद माफी मांगने पहुंचे टीचर की धुनाई


 मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के एक इंटर कालेज के अध्यापक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ के बाद  छात्रा के परिजनों ने चौकी पर पहुंचकर हंगामा किया तो मामला तूल पकड़ता देखकर अध्यापक छात्रा के गांव में माफी मांगने के लिए पहुंचा तो छात्रा व अन्य कुछ युवकों ने अध्यापक से मारपीट कर दी। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद पुलिस ने अध्यापक को हिरासत में ले लिया। 

शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित इंटर कालेज में पढ़ने आई छात्रा के साथ इसी इंटर कॉलेज के अध्यापक ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने स्कूल से घर पहुंचकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। छात्रा के परिजन उसे लेकर रोहाना चौकी पर आ गए। अध्यापक द्वारा की गयी छेड़छाड़ को लेकर क्षेत्र के कुछ लोग भी चौकी पर आ गए। कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने चौकी पर हंगामा कर दिया। इसी बीच आरोपी अध्यापक स्कूल से मौका देखकर फरार हो गया। काफी देर तक चौकी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। 

मामला तूल पकड़ने पर आरोपी अध्यापक छात्रा के गांव में माफी मांगने के लिए पहुंच गया। कुछ लोगों ने अध्यापक को मौके पर पकड़ लिया। गांव में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अध्यापक को सरेआम चप्पल से पिटाई की सजा सुनाई गयी। पीड़ित छात्रा व अन्य कुछ युवकों ने अध्यापक से मारपीट कर दी। इस दौरान अध्यापक के साथ मारपीट का वीडियो बना लिया गया। कुछ समय पश्चात वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।  मामले की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस गांव में पहुंच गयी और आरोपी अध्यापक को हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाल योगेश शर्मा का कहना है कि छात्रा के परिजन व अन्य कुछ लोगों को थाने पर बुलाया गया है। अध्यापक को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।

किसी कू दे दियो बीजेपी कू ना दियो वोट: राकेश टिकैत का चुनावी राग


कोलकाता। कोलकाता और नंदीग्राम में राकेश टिकैत ने की किसान महापंचायत के जरिए चुनावी राग छेडते हुए लोगों से बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की। टीएमसी के बुलावे पर ये नेता कोलकाता पहुंचे। 

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने शनिवार को कोलकाता और नंदीग्राम में महापंचायतों को आयोजन किया और लोगों से पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने का आग्रह किया. नंदीग्राम से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत महापंचायत में शामिल होने के लिए शनिवार दिन में पश्चिम बंगाल पहुंचे.

तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन ने हवाई अड्डे पर राकेश टिकैत की अगवानी की. इसके बाद राकेश टिकैत ने शहर में और पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के साथ किसानों को संबोधित किया. राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार किसानों और उनके आंदोलन की रीढ़ तोड़ने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि ये जनविरोधी सरकार है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट मत देना, अगर उन्हें वोट दिया गया तो वो आपकी जमीन बड़े कॉर्पोरेट्स और उद्योगों को दे देंगे और आपको भूमिहीन बना देंगे. वो आपकी आजीविका दांव पर लगाकर देश के बड़े उद्योगपति समूहों को जमीन सौंप देंगे और आपको खतरे में डाल देंगे. राकेश टिकैत ने बीजेपी को धोखेबाजों की पार्टी कहते हुए कहा कि हम बीजेपी का विरोध करने वालों और किसानों और गरीबों के साथ खड़े होने वालों के पाले में रहेंगे.

उन्होंने स्पष्ट किया कि बंगाल में किसान महापंचायत का मतलब राज्य में किसी विशेष गैर-बीजेपी पार्टी को समर्थन देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं यहां किसी विशेष पार्टी के लिए वोट मांगने के लिए नहीं आया हूं. हम यहां बंगाल में किसानों की ओर से बीजेपी के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के लिए अपील कर रहे हैं. नंदीग्राम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन की यह भूमि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को एक नई दिशा देगी. दिल्ली की सीमाओं पर जारी आंदोलन पर उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी लंबे समय तक अपना आंदोलन जारी रखने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनका उनका मनोबल ऊंचा है.

वसीम रिज़वी के खिलाफ असद जमा ने दी तहरीर


 मुजफ्फरनगर में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर दी गई है। यह तहरीर अधिवक्ता असद जमा की ओर से सीओ सिटी को दी गई। जिसमें आरोप है कि वसीम रिजवी लगातार मुस्लिमों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लखनऊ निवासी वसीम रिजवी मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करते हुए एक समाज की भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। वसीम रिजवी ने मुसलमानों की सबसे पवित्र किताब कुरान को लेकर अनावश्यक माहौल बिगाड़ने वाली हरकत की है। जिससे दुनिया भर में मुसलमान काफी नाराज हैं। वसीम रिजवी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब करने की साजिश की है। सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उन पर संगीन धाराओं में अपराधिक मुकदमे विभिन्न अदालतों में दर्ज हैं। वे लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां करके प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं।ऐसे में इस व्यक्ति के खिलाफ संप्रदायिक सोहाद्र खराब करने की साजिश, दो समुदायों के बीच आपस में वैमनस्य फैलाने, मुस्लिम समुदाय की भावनाएं भड़काने, प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने व गिरफ्तारी के साथ ही उन पर रासुका लगाए जाने की मांग की गई है।अधिवक्ता असदजमा एडवोकेट के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने यह तहरीर सी ओ सिटी को सौंपी है। उनका कहना था कि यदि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नही किया तो अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

समाजसेवी मनीष चौधरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

 मुजफ्फरनगर l झांसी रानी व्यापार मंडल ने मनाया समाजसेवी मनीष चौधरी का जन्मदिन, व्यापारियों ने केक खिला कर खुशी का इजहार किया l




समाजसेवी मनीष चौधरी का जन्मदिन आज नगर में अनेक स्थानों पर हर्षोल्लास से मनाया गया। झांसी रानी व्यापार मंडल ने भी एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया और सभी व्यापारियों ने मिलकर केक काटकर अपनी शुभकामनाएं भी दी। सभी व्यापारियों ने अपने हाथों से समाजसेवी मनीष चौधरी को केक खिलाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सरदार अमरजीत सिंह सिडाना झांसी रानी व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष, व्यापारी नेता विक्की चावला, संजय मदान, राजकुमार कालरा, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, सुरेंद्र मित्तल, कुणाल चौधरी लक्की, सौरभ चौधरी, शुभम चौधरी, सक्षम चौधरी, अमित चौहान, नदीम अंसारी, नमन गर्ग, अशोक नागपाल, संजीव बंसल, पुष्पेंद्र मित्तल, संगीता पडा आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश में 3 आईएएस सहित कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ l


उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं l आपको बता दें कि सरकार द्वारा देर शाम तीन आईएएस अफसरों समेत कई पीसीेएस अफसरों के तबादले किए गए हैं । बस्ती की मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को उन्नाव का सीडीओ बनाया गया है। इसके अलावा दो आईएएस अफसरों को नमामि गंगे में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादलों की अधिकृत रूप से जानकारी नहीं हो पायी है।

आईएएस अफसरों में अच्छेलाल सिंह यादव को विशेष सचिव एपीसी ब्रांच से विशेष सचिव नमामि गंगे भेजा गया है। अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव खाद्य रसद से विशेष सचिव नमामि गंगे भेजा गया है। पीसीएस अफसरों में शिवकुमार एसडीएम कासगंज को एसडीएम इटावा, राजेश कुमार यादव प्रथम एसडीएम महोबा को एसडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति हमीरपुर के पद पर भेजा गया है। पीसीएस अफसर जुबेर बेग एसडीएम हमीरपुर को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति महोबा, प्रतिपाल चौहान एसडीएम बाराबंकी को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति जालौन और सुनंदू सुधाकरन एसडीएम लखीमपुर खीरी को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति चित्रकूट के पद पर भेजा गया है।

ममता पर हमला नहीं, हादसे में हुई घायल


नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हमले को लेकर स्पेशल ऑब्जर्वर की टीम ने शनिवार शाम को चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। स्पेशल ऑब्जर्वर विवके दुबे और अजय नायक ने रिपोर्ट दाखिल करके बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में एक दुर्घटना के चलते घायल हुई हैं। इस दौरान स्पेशल ऑब्जर्वर ने कहा कि वहां (नंदीग्राम) में ममता बनर्जी ममता के काफिले पर हमले का कोई सबूत नहीं है। साथ ही कहा कि उस समय मुख्यमंत्री के साथ पर्याप्त सुरक्षा थी और वे उनसे घिरीं हुई थीं।

इससे पहले ममता बनर्जी के ऊपर हमले को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव की पहले की रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुए करते हुए चुनाव आयोग ने अब उनसे विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेशल ऑब्जर्वर विवेक दुबे और अजय नायक ने शनिवार को चुनाव आयोग को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपने से पहले बंगाल के नंदीग्राम में दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया था।

जानिए कब होगा पंचायत आरक्षण सूची का प्रकाशन



 लखनऊ । यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आरक्षण की अंतिम सूची अब सोमवार को प्रकाशित नहीं हो पाएगी। न्यायालय के एक आदेश के बाद शासन ने इनकी अंतिम घोषणा पर रोक लगा दी है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची का प्रकाशन अटक गया है। जानिए कब होगा सूचियों का प्रकाशन - 

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए विगत दिनों शासन के निर्देश पर सभी पदों के लिए आरक्षण का निर्धारण किया गया था। जनपद में जिला पंचायती राज विभाग द्वारा इसकी अनंतिम सूची का प्रकाशन विगत 3 मार्च को कर दिया गया था। इसके बाद विभाग द्वारा इसमें ग्रामीण मतदाताओं एवं विभिन्न पदों के दावेदारों से दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की थीं। इन आपत्तियों पर जिला स्तरीय समिति द्वारा विचार विमर्श कर निर्णय लेना था और इस निर्णय के साथ अंतिम सूची का प्रकाशन सोमवार को किया जाना था। अब इसमें हाईकोर्ट में सरकार के जवाब का इंतजार है। इस आधार पर सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 

रिपोर्ट दर्ज होने पर भडके अखिलेश यादव


 लखनऊ । पत्रकारों पर हमले के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सपा सुप्रीमो भारतीय जनता पार्टी पर पर  जमकर भडके और पत्रकारों को भाजपा का एजेंट बताते हुए ट्वीट किया - 

सत्ता जाती देख , समाजवादी पार्टी की सभा में अपने गुर्गे भेज कर उपद्रव कराकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पे अपने सरकारी चमचों से मुकदमा दर्ज कराने वाले माननीय योगीजी जी सदन में अपना फफक के रोना याद रखियेगा, जिस दिन जनता की लात पड़ती है तो सत्ता की कुर्सी जाते देर नहीं लगती।

अब चाचा भतीजे और जाति वाली भर्तियां नहीं : योगी आदित्यनाथ


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा शासनकाल को भर्तियों में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, जातिवाद और योग्यता की उपेक्षा का काल बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2012 से 2017 के बीच उत्तर प्रदेश में सरकारी पदों पर होने वाली नियुक्तियां एक खानदान के सदस्यों के बीच बांटी जाती थीं। एक नियुक्ति प्रक्रिया कोई चाचा देखता था तो दूसरी किसी भतीजे, मामा या नाना को आवंटित हो जाती थीं। जाति, धर्म और रुपयों की हैसियत ही नौकरी का पैमाना थी। युवा हताश और निराश था। इस खानदान की तुलना महाभारत के पात्रों से करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि जैसे उस काल में काका-मामा-नाना जैसों ने भारत की प्रगति को अवरुद्ध किया, ठीक वैसे ही यह खानदान उत्तर प्रदेश की उन्नति में बाधक बना रहा। उन्होंने कहा है कि आज के उत्तर प्रदेश में केवल योग्यता और मेरिट ही सरकारी नौकरी का आधार है। कोई भी यह नहीं कह सकता कि उसने रुपये देकर या सिफारिश से नौकरी पाई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लोकभवन में आयोजित बेसिक शिक्षा परिषद में नवचयनित 271 खंड शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में युवाओं से मुखातिब थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से अब तक चार साल में चार लाख सरकारी पदों पर नियुक्तियां हुई हैं। यह 1950 से अब तक किसी भी लगातार चार साल में सर्वाधिक है। कई राज्यों में तो दशकों में इतनी नियुक्तियां नहीं हुई होंगी। अकेले 1.20 लाख नौकरियां केवल बेसिक शिक्षा परिषद में ही हुई हैं। इसी तरह पुलिस विभाग में 1.37 लाख पदों पर नियुक्तियां हुईं। पिछली सरकारों ने पीएसी की 54 कंपनियां बन्द कर दीं, जबकि सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के लिए संकल्पित वर्तमान सरकार ने इनके साथ-साथ महिलाओं की भी 03 पीएसी कंपनियां स्थापित कीं। 

शुचितापूर्ण ढंग से नियुक्ति पाकर बेसिक शिक्षा परिषद में शामिल हुए नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने चार वर्ष पूर्व तक प्रदेश के विभिन्न चयन आयोगों/भर्ती बोर्डों में भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नियुक्ति जाति-मजहब देखकर होती थी। कई बार तो नौकरी देने के साथ-साथ यह लोग अपनी बेटियों-बहनों के लिए वर की तलाश भी कर लेते थे। इन आयोगों की छवि तार-तार हो गई थी। वर्तमान सरकार ने स्पष्ट चेतावनी दी कि उन्हें अपने कार्य के लिए पूर्ण स्वतंत्रता होगी, लेकिन अगर अनियमितता की शिकायत मिली तो पूरे आयोग पर कार्रवाई होगी। इन प्रयासों का नतीजा है कि आज कोई भी यह नहीं कह सकता कि उसने जुगाड़ से नौकरी पाई है। कार्यक्रम में सीएम ने युवाओं से पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान कहीं भी घूस देने अथवा सिफारिश करने की जरूरत के बारे में भी जानकारी ली, लेकिन सभी युवाओं ने एक स्वर से इस तरह की जरूरत को नकार दिया। नियुक्ति पत्र देते हुए सीएम ने खंड शिक्षाधिकारियों से कहा कि एक प्रतियोगी छात्र के रूप में उन्होंने शासन से जिस कार्यप्रणाली की अपेक्षा की थी, अब सिस्टम का हिस्सा होने के बाद स्वयं उसी अनुरूप कार्य करें।  उन्होंने कहा कि नौकरी ईमानदारी से मिली है तो काम में भी ईमानदारी होनी चाहिए।

नवनियुक्त बीईओ को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि टीमवर्क से बीते चार सालों में प्राथमिक शिक्षा का कायाकल्प हुआ है। आज प्रॉक्सी टीचर जैसी समस्या खत्म हो गई है। शिक्षकों का प्रशिक्षण हो रहा है। स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास हुआ है, साढ़े 05 लाख नए बच्चे स्कूल आये हैं। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। अब इन कार्यों को आगे बढ़ाने का काम बीईओ का है। उन्होंने कहा कि विकास खंड आपका कमांड एरिया है, वहां की हर शैक्षिक गतिविधि की जिम्मेदारी आप की है। सीएम ने कहा कि बीईओ अपने नवाचारों और अच्छे कार्यों की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दें। उन्होंने कहा कि बीईओ सतत निरीक्षण करते हुए बच्चों-अभिभावकों से सम्पर्क भी बनाएं। बच्चों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित करें। इससे पहले बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश द्विवेदी ने नवनियुक्त खण्ड शिक्षाधिकारियों का बेसिक शिक्षा परिषद परिवार में स्वागत करते हुए उन्हें उनकी महती भूमिका से अवगत कराया। विभागीय मंत्री ने प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में बीते चार साल की उपलब्धियों का श्रेय मुख्यमंत्री को दिया और कहा कि सीएम योगी युवाओं के सपनों में रंग भर रहे हैं उनके नेतृत्व में नए भारत का नया यूपी उभर कर आया है।

जिले में कोरोना के चार नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के चार नये मामले पाए गए हैं। शहर में अग्रसेन विहार और आबकारी मौहल्ले तथा मोरना व मुजफ्फरनगर ग्रामीण से यह मामले मिले। जिले में कुल एक्टिव मामले 31 हो गये हैं।

बाबा बर्फानी की यात्रा 28 जून से शुरू होगी


 नई दिल्ली। बाबा बर्फानी की वार्षिक अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 28 जून से होगी। जम्मू में शनिवार को श्री अमरनाथ साइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। जम्मू उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। यह यात्रा 56 दिन तक चलेगी और इसके लिए एक अप्रैल 2021 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। बीते साल कोरोना महामारी के के चलते वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया था। 

श्री अमरनाथ जी की यात्रा को लेकर देशभर के भक्तों को साल भर इंतजार रहता है। यात्रियों के लिए इस यात्रा को सुगम बनाने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड व्यापक इंतजाम करता है। यात्रियों के रहने और खाने-पीने से लेकर उनके लिए बसों का इंतजाम करता है। वहीं, इस यात्रा की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जाता है। इस यात्रा का असर जम्मू कश्मीर के व्यापार पर भी पड़ता है और व्यापारियों को इस यात्रा से खासी उम्मीदें रहती हैं। 

इस साल के शुरुआत में जम्मू कश्मीर प्रशासन ने यात्रा के लिए पैदल पथ चौड़ा करने का निर्देश दिए थे। निर्देशों में कहा गया था कि पैदल पथ पर बालटाल से सीमेंट की टाइलें लगाई जाएंगी। प्रशासन को उम्मीद है कि इस साल यात्रा में लगभग छह लाख लोग शामिल होंगे। वार्षिक तीर्थयात्रा, अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग पर और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे छोटे रास्ते पर जून-जुलाई में शुरू होती है और अगस्त में रक्षा बंधन तक चलती है।

अधिकारियों ने कहा था कि मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए तैयारियों की समीक्षा की थी। सुब्रमण्यम ने दोनों रास्तों पर मार्ग के उन्नति करण की स्थिति की भी समीक्षा की। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने अस्थायी शिविर, आश्रय स्थल, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिविरों के साथ विभिन्न स्थानों पर पीने के पानी, प्रकाश, एलपीजी, राशन दवा और मोबाइल संपर्क की व्यवस्था की भी समीक्षा की थी।मुख्य सचिव ने छह लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई और व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिए थे।

सोनिया लूथरा को श्री श्री रविशंकर ने किया सम्मानित


मुज़फ्फरनगर। आर्ट ऑफ़ लिविंग की सीनियर अध्यापक समाजसेवी श्रीमती सोनिया लूथरा को योगा लेवल द्वितीय मे श्री श्री रविशंकर जी महाराज के द्वारा महाशिवरात्रि के मौके पर बेंगलुरु स्थित आश्रम मे सम्मानित किया गया।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...