रविवार, 14 मार्च 2021

बागपत में पार्टी द्वारा आयोजित चौपाल में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान को काले झंडे दिखाने की कोशिश, कई लोग गिरफ्तार


 रमाला l भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किसान चौपाल में पहुंचे डॉ संजीव बालियान का काले झंडे दिखाकर विरोध करने पहुंचे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया l

आपको बता दें कि रमाला गांव में आयोजित भाजपा की किसान चैपाल में भाग लेने के लिए शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान पहुंचने वाले थे। इसी दौरान क्षेत्र के कुछ लोग उनके विरोध में सड़क पर जमा हो गए। जब संजीव बालियान का काफिला वहां पहुंचने वाला था तो ये लोग मुख्य मार्ग पर पहुंच गए और काले झंडे दिखाने की फिराक में थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की। लोगों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने लगभग छह लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने भिजवा दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि भाजपा नेताओं का रालोद व भाकियू कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। जबकि केंद्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान किसानों को कृषि कानूनों की सच्चाई बताने के लिए गांव-गांव जा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...