शनिवार, 13 मार्च 2021

वसीम रिज़वी के खिलाफ असद जमा ने दी तहरीर


 मुजफ्फरनगर में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर दी गई है। यह तहरीर अधिवक्ता असद जमा की ओर से सीओ सिटी को दी गई। जिसमें आरोप है कि वसीम रिजवी लगातार मुस्लिमों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लखनऊ निवासी वसीम रिजवी मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करते हुए एक समाज की भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। वसीम रिजवी ने मुसलमानों की सबसे पवित्र किताब कुरान को लेकर अनावश्यक माहौल बिगाड़ने वाली हरकत की है। जिससे दुनिया भर में मुसलमान काफी नाराज हैं। वसीम रिजवी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब करने की साजिश की है। सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उन पर संगीन धाराओं में अपराधिक मुकदमे विभिन्न अदालतों में दर्ज हैं। वे लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां करके प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं।ऐसे में इस व्यक्ति के खिलाफ संप्रदायिक सोहाद्र खराब करने की साजिश, दो समुदायों के बीच आपस में वैमनस्य फैलाने, मुस्लिम समुदाय की भावनाएं भड़काने, प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने व गिरफ्तारी के साथ ही उन पर रासुका लगाए जाने की मांग की गई है।अधिवक्ता असदजमा एडवोकेट के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने यह तहरीर सी ओ सिटी को सौंपी है। उनका कहना था कि यदि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नही किया तो अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...