मंगलवार, 24 नवंबर 2020

जबरन धर्मांतरण और लव जेहाद पर कडे कानून को योगी कैबिनेट की मंजूरी


 लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई यूपी कैबिनट ने शादी के लिए अवैध धर्मांतरण रोधी कानून के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इसमें बलात धर्मांतरण और लव जेहाद पर सात और दस साल की सजा का प्रावधान है। 

बैठक के बाद मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट  'उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म समपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020' लेकर आई है। जो उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था सामान्य रखने के लिए और महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए जरूरी है। प्रदेश के गृह विभाग ने लव जिहाद के खिलाफ प्रस्तावित कानून का मसौदा पहले ही तैयार कर लिया था। इस मसौदे को परीक्षण के लिए विधायी विभाग को भी भेज दिया गया था। हालांकि विभाग ने कानून का जो मसौदा तैयार किया है उसमें ‘लव जिहाद’ शब्द का जिक्र नहीं है। इसे गैर कानूनी धर्मांतरण निरोधक बिल कहा जा रहा है।  मंगलवार की सुबह यूपी कानून आयोग के अध्यक्ष आदित्यनाथ मित्तल ने भी कहा कि दो अलग-अलग धर्म के लोग आपस में शादी कर सकते हैं लेकिन नए कानून में व्यवस्था अवैध रुप से धर्मांतरण को लेकर है। इसमें 3 साल, 7 साल और 10 साल की सजा का प्रावधान है। नए कानून के जरिए अवैध रुप से धर्मांतरण कर शादी करने पर रोक लगेगी।

अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलवायें : डी एम


 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने शासकीय अधिवक्ताओं की अभियोजन के संदर्भ में बैठक में कहा कि शासकीय अधिवक्ता मुकदमों में प्रभावी पैरवी करते हुए अपराधियों को अधिक से अधिक सजा दिलवायें। 

जनपद मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सभागार में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बैठक लेते हुए कहा कि शासकीय अधिवक्ताओं का उद्देदश्य अपराधियों को लम्बी अवधि के लिए सलाखों के पीछे भिजवाने का होना चाहिए। उन्होने कहा कि पुराने वादों को वरियता के आधार पर निपटारा कराये। जिलाधिकारी ने शासकीय अधिवक्ताओं को कडे निर्देश दिये कि अपराधिक प्रवृत्ति के लोग सलाखों के पीछे नजर आने चाहिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी प्रकार के वादों में प्रभावी पैरवी करें सभी बदमाश व अपराधिक प्रवृति के गुण्डा तत्व जेल में होने चाहिए। उन्होंने कहा कि शासकीय अधिवक्ता वाद की तिथि से पूर्व अपने केसों की भलि प्रकार अध्ययन अवश्य करें तथा अपने गवाहों पर भी नजर रखें, गवाह किसी के बहकावे या लालच में ना आयें। 

जिलाधिकारी आज जिला पंचायत सभागार में अभियोजन प्रक्रिया के कार्याे की मासिक समीक्षा बैठक कर रही थी। उन्होने कहा कि अपराधियों की किसी भी स्तर पर जमानत न होने दी जाये येे तभी सम्भव है जब वादों की प्रभावी पैरवी होगी। उन्होंने कहा कि अपराधिक तत्वों को अधिकाधिक सजा दिलवायें ताकि अन्य लोगो को एक संदेश मिले और वे अपराध करने से डरे। उन्होने कहा कि सभी प्रकार के वादों में गवाहों की उपस्थिति सुनिश्चत कराई जाये। उन्होने निर्देष दिये कि मुकदमें में सरकारी गवाह की गवाही प्रत्येक दषा में कराई जाये। उन्होने निर्देष दिये कि कोर्ट में जाने से पहले अधिवक्ता केस डायरी का भली भाति अध्यन कर ले इससे केस की पैरवी में आसानी होगी। उन्होने कहा कि अभियोजन प्रक्रिया को और अधिक चुस्त दुरूस्त व व्यवहारिक बनायें ताकि अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को कठोर सजा दिलाई जा सके तथा अन्य अपराधिक तत्वों में दहशत बनी रहे। 

जिलाधिकारी ने कहा कि गम्भीर वादों के सम्बंध में यदि कोई समस्या आती है तो सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने कहा कि सम्बंधित थानों से भी सम्पर्क कर वादों के निस्तारण में सहयोग लिया जा सकता है, हर स्थिति में बदमाश व गुण्डा तत्व जेल में नजर आने चाहिये। 

बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, एसपी क्राइम सहित शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई ,एक बिल्डिंग सील


 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा आज ए टू जेड रोड, अलमासपुर व कई अन्य जगह पर हो रहे अवैध निर्माणों को रोकते हुए कई बिल्डिंग सील की l

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के ए टू जेड रोड, अलमासपुर व कई अन्य जगह पर हो रहे अवैध निर्माणों की सूचना पर पहुंची विकास प्राधिकरण की टीम ने आज कई बिल्डिंग सील की तथा हो रहे अवैध निर्माण कार्य को भी रुकवाया l इस दौरान विकास प्राधिकरण की टीम व भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा l

सडक सुरक्षा सप्ताह पर भाषण प्रतियोगिता संपन्न

 मुजफ्फरनगर।आज यातायात विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान भाषण प्रतियोगिता का आयोजन श्री


राम कालेज मुजफ्फरनगर में किया गया। जिसमें सी डी ओ आलोक यादव, सी एम ओ मुजफ्फरनगर,पी डब्ल्यू डी के उच्चाधिकारी,ए आर टी ओ विनित मिश्रा,श्रीमती प्ररेणा मित्तल , ज़िला विद्यालय निरीक्षक, कीर्ति वर्द्धन, डॉ कंचन प्रथमा जी, डॉ श्रीवास्तव जी तथा श्री मुकुल दुआ जी ने भागीदारी की। इस अवसर पर निर्णायक मंडल को भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

खिलाड़ी विश्वदीप को पालिकाध्यक्ष ने दिए 25 हजार

 मुजफ्फरनगर । बोर्ड की बैठक दिनांक 10 नवंबर 2020 को


जनपद का अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में नाम रोशन करने वाले विश्वदीप कौशिक को प्रोत्साहन स्वरूप अंकन ₹25000 धनराशि अनुदान के रूप में दिए जाने की स्वीकृति हुई थी l बोर्ड स्वीकृति के अनुपालन में आज माननीय पालिका अध्यक्ष महोदया श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा श्री विश्व दीप कौशिक को अंकन ₹25000 का आज चेक प्रदत किया गया तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्व दीप कौशिक के द्वारा इसके लिए पालिका बोर्ड के प्रति  कृतज्ञता  एवं आभार व्यक्त किया गया एवं माननीय पालिका अध्यक्ष के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया गया l

चीन के 43 और एप्स ब्लॉक


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत में चीन के 43 एप को ब्लॉक किया, आईटी एक्ट के सेक्शन 69A के अंतर्गत  ब्लॉक कर दिए। 


LIST OF 43 APPS BANNED FOR INDIA USERS


1 AliSuppliers Mobile App

2 Alibaba Workbench

3 AliExpress - Smarter Shopping, Better Living

4 Alipay Cashier

5 Lalamove India - Delivery App

6 Drive with Lalamove India

7 Snack Video

8 CamCard - Business Card Reader

9 CamCard - BCR (Western)

10 Soul- Follow the soul to find you

11 Chinese Social - Free Online Dating Video App & Chat

12 Date in Asia - Dating & Chat For Asian Singles

13 WeDate-Dating App

14 Free dating app-Singol, start your date!

15 Adore App

16 TrulyChinese - Chinese Dating App

17 TrulyAsian - Asian Dating App

18 ChinaLove: dating app for Chinese singles

19 DateMyAge: Chat, Meet, Date Mature Singles Online

20 AsianDate: find Asian singles

21 FlirtWish: chat with singles

22 Guys Only Dating: Gay Chat

23 Tubit: Live Streams

24 WeWorkChina

25 First Love Live- super hot live beauties live online

26 Rela - Lesbian Social Network

27 Cashier Wallet

28 MangoTV

29 MGTV-HunanTV official TV APP

30 WeTV - TV version

31 WeTV - Cdrama, Kdrama&More

32 WeTV Lite

33 Lucky Live-Live Video Streaming App

34 Taobao Live

35 DingTalk

36 Identity V

37 Isoland 2: Ashes of Time

38 BoxStar (Early Access)

39 Heroes Evolved

40 Happy Fish

41 Jellipop Match-Decorate your dream island!

42 Munchkin Match: magic home building

43 Conquista Online II

जिले में फिर मिले 45 कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर । 

 Date 24-11-2020


आज पॉजिटिव-- 45

-------

आज ठीक/डिस्चार्ज -15

टोटल डिस्चार्ज- 6202

टोटल एक्टिव केस- 387

श्रीराम कालेज बीएफए छात्रों ने विश्व विद्यालय में किया नाम रोशन






मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज के ललित कला विभाग के बी0एफ0ए0 चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षाफल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त कर काॅलेज का नाम रोशन किया है। 

 बी0एफ0ए0 चतुर्थ वर्ष में कु0 शिखा ने 88.54 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं कु0 शैली ने 88 प्रतिशत अंको के साथ ़िद्वतीय स्थान और कु0 नेहा ने 87.33 प्रतिशत अंक से तृतीय स्थान व कु0 सोनी ने 87.25 प्रतिशत अंक से चतुर्थ तथा कु0 प्रज्ञा ने 86.95 प्रतिशत अंक से पंचम स्थान प्राप्त किया।

 काॅलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय काॅलेज को शिक्षकों व परिजनों को दिया। बी0एफ0ए0 चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी पूर्ण लगन और मेहनत से की है। 

 श्री राम ग्रुॅप आॅफ काॅलेजेज् के चैयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए आर्शीवाद प्रदान करते हुए कहा कि निरन्तर कठिन परिश्रम से सफलता संभव हो पाती है, अतः युवाओं को निरन्तर सफलता प्राप्ति के प्रयास करते रहना चाहिए।

 श्री राम काॅलेज के ललित ललित कला विभाग के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान् व विभागाध्यक्षा डाॅ0 रूपल मलिक ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका सराहना की।

 इस अवसर पर श्री राम काॅलेज के ललित कला विभाग के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान व विभागाध्यक्षा डाॅ0 रूपल मलिक, रजनीकान्त, बिन्नू पुण्ड़ीर, अनु नायक, रीना त्यागी, आशीष गर्ग, डाॅ0 रविन्द्र धीमान्, मीनाक्षी, हिमांशु, निशूदीप, ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।

मेरठ में कद्दावर सपा नेता का पूरा परिवार कोरोंना संक्रमित, 5 की मौत 182 नए कोरोना पॉजिटिव


 मेरठ l  मंगलवार का दिन मेरठ के लिए कोरोना को लेकर काफी भयवह स्थिति में दिखाई दिया 1 दिन में 5 कोरोंना पॉजिटिव की मौत के बाद 182 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए मेरठ के सपा के कद्दावर नेता अतुल प्रधान, उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान और पुत्र कोरोना की चपेट में आ गए l

देश सहित मेरठ मंडल में कोरोना लगातार अपने पैर फैलाने लगा है l जहां मेरठ में आज 182 कोरोना पॉजिटिव पाए गए साथ ही 5 कोरोना संक्रमित होने से मेरठ में भय का माहौल बन गया है l दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अतुल प्रधान उनकी पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान व उनके पुत्र में कोरोना के लक्षण पाए गए

शादी समारोहों की अनुमति के लिए लगी लाइन



मुजफ्फरनगर।  अब शादी समारोह की अनुमति लेने के लिए पुलिस थाने के चक्कर नहीं लगाने होंगे। संबंधित मजिस्ट्रेट के यहां से ही निर्धारित प्रारूप भरकर देने पर ही अनुमति प्राप्त हो सकेगी। अब तक शहरी क्षेत्र में सैंकडों शादियों के लिए अनुमति को आवेदन पहुंच चुके हैं।


शासन द्वारा बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए अब शादी समारोह में अतिथियों की संख्या 100 निर्धारित है। जबकि पूर्व में यह संख्या 200 थी। इसके साथ ही शादी समारोह के लिए पुलिस-प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य किया गया है। 25 नवंबर से शुरू हो रहे सहालग के चलते अनुमति लेने वालों की संख्या कलक्ट्रेट में बढ़ गई है। 

जिलाधिकारी ने गन्ना मिलो के प्रबन्धको कि गन्ना भुगतान को लेकर ली बैठक



मुजफ्फरनगर। लोकवाणी सभाकक्ष में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जनपद में स्थित गन्ना मिलों के जनरल मैनेजर को बुलाकर गन्ना भुगतान को कड़े दिशा निर्देश दिए।  बैठक में जिला अधिकारी ने कहा इसी सत्र के गन्ने का भुगतान इसी सत्र में हो अन्यथा अगर इसी सत्र में गन्ने का भुगतान नहीं हुआ तो गन्ना मिलो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पिछले सत्र के भुगतान के बारे में जानकारी ली। गन्ना मिलों के जनरल मैनेजर ने बताया कि जितना भी पिछले सत्र का किसानों का गन्ना भुगतान बकाया है। इसी हफ्ते में वह जल्द से जल्द किसानों को भुगतान करा दिया जाएगा। वही बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एडीएम प्रशासन अमित कुमार व जिला गन्ना अधिकारी डीके द्विवेदी  मौजूद रहे।

जिला उद्यान विभाग की दीवार तोड़ने पर नगर पालिका ईओ निलंबित


 मुजफ्फरनगर l जिला उद्यान विभाग की दीवार तोड़ने को लेकर मामला लगातार गरमाता जा रहा था l जिसके बाद आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नगर पालिका परिषद के ईओ विनय मणि त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है

कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंची, 15 दिसंबर से स्वास्थ्यकर्मियों को लगेगी



 लखनऊ।  कोरोना वैक्सीन की पहली खेप लखनऊ पहुंच चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह तक वैक्सीन सरकारी अस्पतालों तक पहुंच जाएगी। फिलहाल सरकारी अस्पतालों को अपनी कोल्ड चेन मेंटेन रखने के लिए कहा गया है। 10 दिसंबर तक कोरोना की वैक्सीन अस्पतालों के कोल्ड चेन तक पहुंचने की संभावना है। पहले चरण में कोरोना के फ्रंट वारियर यानी स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन दी जाएगी। अस्पतालों को यह भी कहा गया है कि वह अपने यहां से सभी स्वास्थ्यकर्मियों के नाम-पते और डिटेल भेज दें।

 इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कोरोना के सेकंड-वेव को लेकर बैठक की है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाए जाने से कम से कम उनमें काम करने का जज्बा बढ़ेगा और कोरोना से लड़ने में अलग ताकत मिलेगी। फिलहाल उत्तर प्रदेश में आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, हिंदुस्तान बायोटेक की वैक्सीन आने की खबर है। लखनऊ के बीएमसी की चिकित्सा अधीक्षक डा रश्मि गुप्ता ने बताया कि क्लीयरेंस मिलने के बाद राजधानी लखनऊ के नादरगंज इलाके में स्थित वेयरहाउस में रखी गई वैक्सीन को लगाए जाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

मोती महल के व्यापारियों ने चेयरमैन एवं वार्ड सभासद का फूंका पुतला



मुजफ्फरनगर। गंदगी से परेशान होकर मोती महल के व्यापारियों ने नगरपालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल एवं वार्ड सभासद मनोज वर्मा का पुतला दहन किया।

व्यापारियों ने कहा कि लगातार उनके द्वारा नगरपालिका चेयरमैन एवं वार्ड सभासद को गंदगी के बारे में अवगत कराया गया है लेकिन कहने के बावजूद भी नगरपालिका चेयरमैन एवं वार्ड सभासद इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। वार्ड सभासद ने तो यह भी कह दिया है कि नगरपालिका चेयरमैन उनकी की नहीं सुनती है। व्यापारियों ने कहा कि अगर जल्द ही इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

पुरकाजी थाना क्षेत्र में गंग नहर में समायी परिवार सहित कार, महिला की मौत दो लापता





 

मुजफ्फरनगर l गंग नहर मार्ग तेज तेज गति से आ रही कार के अचानक अनियंत्रित हो जाने पर कार गंग नहर में पलट गई l 

मिली जानकारी पुरकाजी थाना क्षेत्र के कमहेड़ा पुल पर तेज गति से आ रही कार के अनियंत्रित हो जाने के बाद गंग नहर में पलट गई l पुरकाजी थाना अध्यक्ष ने बताया कि कार में सवार दो युवतियों को मेडिकल हेतु भेज दिया है कार का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है l पुलिस के रेस्कयू में दो महिलाओं को बाहर निकाला गया जिसमे से एक की मौत हो गई तो वहीं दूसरी को इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती , पुलिस का कहना है की कार में चार लोग सवार बताये जा रहे है जिनमे दो महिलाएं व् दो पुरुष थे हालाकिं अभी तक गंग नहर से गाड़ी व् दो अन्य युवकों को बाहर नही निकाला गया । कार सवार उत्तराखंड के ऋषिकेश से गंग नहर के रास्ते दिल्ली जा रहे थे जो की दिल्ली के ही निवासी बताये जा रहे हैं।कार सवार प्रिया पुत्री बृजमोहन निवासी बदरपुर और आरती को राहगीरो ने बाहर निकाला। उन्हें पुरकाजी अस्पताल पहुंचाया जहां आरती की मृत्यु हो गई। सीओ ने बताया कि कार सवार निखिल और प्रवीण लापता हैं। प्रिया की हालत भी अभी सही नहीं है। प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि चारों बदरपुर दिल्ली के निवासी हैं। ऋषिकेश में हुए किसी समारोह में शामिल होकर यह  दिल्ली लौट रहे थे।

सीओ सदर कुलदीप ने बताया कि प्रिया के भाई विनोद से मोबाइल पर बातचीत हुई ।जिसमें विनोद ने बताया कि प्रिया दिल्ली के एनजीओ सखा फाउंडेशन में काम करती हैं। आरती और अन्य युवकों के बारे में वह नहीं जानता। प्रिया 18 नवंबर को उत्तराखंड जाने की बात कहकर घर से गई थी। मृतका आरती और लापता दोनों युवकों के परिजनों के आने पर सही जानकारी मिलेगी।

Featured Post

गुरुवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 21 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - गुरूवार* 🌤️ *विक्रम संवत 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)* 🌤️ *शक...