गुरुवार, 19 नवंबर 2020

बाइक राजबाहे में गिरने से युवक की मौत

 शामली। जनपद के गांव भनेडा उद्दा के जंगल में बीती रात एक बाईक सवार की राजवाहे में गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई।

थानाभवन व गढ़ीपुख्ता थाना क्षेत्र में पडने वाले भनेडा उददा नहर की पटरी पर नौजल मार्ग के पास एक राजवाहा निकल रहा है। मार्ग का चौड़ीकरण किया जा चुका है परन्तु उक्त राजवाहे की पुलिया का निर्माण अभी नही किया गया है। जो पूर्व की भांति संकरी ही बनी है। मार्ग चौड़ा होने के कारण रात में उक्त पुलिया का अंदाजा वाहन चालकों को नही हो पाता। जिसके चलते गत कुछ माह के भीतर ही कई दुर्घटनाऐं हो चुकी है। गुरूवार की रात तितावी थाना क्षेत्र के गावं ढिंडावली निवासी 28 वर्षिय कल्याण सिहं पुत्र सोहनपाल बाईक पर सवार होकर भनेडा नहर की पटरी मार्ग से होते हुए गांव भनेडा की ओर से शामली की ओर जा रहा था। जैसे ही राजवाहे की पुलिया पर पहुंचा तो पुलिया न दिखपाने के कारण बाईक सवार राजवाहे में गिर गया। जिससे बाईक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। उधर थानाभवन पुलिस रात में गस्त करते समय मौके पर पहुंची तो घटना का पता चला। उधर घटना गढीपुख्ता थाना क्षेत्र के होने के कारण सूचना पर मौके पर पहुंची गढीपुख्ता पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मकमृतक की जेब से निकले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी गयी है।

कानपुर की कई कंपनियों पर आयकर की दूसरे दिन भी छापेमारी

 कानपुर। कपिला पशु आहार और आरती चिटफंड प्राइवेट लिमिटेड पर दूसरे दिन भी आयकर छापेमारी जारी रही। 24 घंटे बाद दस परिसरों पर जांच बंद कर दी गई जबकि बीस पर जांच जारी है। दस्तावेजों और बैंकिंग लेन-देन के अध्ययन के लिए दिल्ली से फोरेंसिक टीम कानपुर पहुंची है। 

बुधवार को प्रधान आयकर निदेशालय जांच के नेतृत्व में यूपी, दिल्ली और पंजाब में इन कंपनियों के परिसरों पर छापे मारे गए थे। दूसरे दिन 130 आयकर अधिकारियों की टीम विभिन्न परिसरों में पड़ताल करती रही। अभी तक एक करोड़ रुपए कैश बरामद किए गए हैं। दो दर्जन संपत्तियों के पेपरों के साथ लॉकरों को सीज किया गया है जिन्हें रेड खत्म होने के बाद खोला जाएगा। खातों के स्टेटमेंट बैंकों से मांगे गए हैं। फोरेंसिक टीम दस्तावेजों की जांच करेगी कि संपत्तियों को आईटीआर में दिखाया गया है या नहीं। कुछ समय पहले खरीदी गई संपत्तियों के पेपरों की जांच भी फोरेसिंक एक्सपर्ट कर रहे हैं। 30 परिसरों में दो दोपहर दो बजे तक दस जगह जांच बंद कर दी गई। बीस जगह यानी घर, फैक्टरियों में जांच चलती रही।

भारतीय सेना ने की एक ओर एयर स्‍टाइक

 नई दिल्‍ली। भारतीय सेना ने गुलाम कश्‍मीर में एक बार फिर बड़ी एयर स्‍टाइक कर आतंकियों के लांचपैड को तबाह कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने पीओके में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के अंदर संदिग्ध आतंकी लॉन्चपैड्स पर कड़ी कार्रवाई की है।

पिछले कुछ हफ्तों में पाकिस्तान सेना ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ का समर्थन करने के लिए भारी स्‍तर पर आर्टिलरी गन से अंधाधुंध गोलीबारी का सहारा लेकर नियंत्रण रेखा (एलओसी) के भारतीय हिस्से पर नागरिकों को आक्रामक तरीके से निशाना बना रही है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस साल 21 निर्दोष नागरिकों ने पाकिस्तानी गोलीबारी में अपनी जान गंवाई है।

पाकिस्तान ने शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर में एलओसी के साथ कई इलाकों में भारी गोलाबारी की जिससे कम से कम चार नागरिकों के अलावा पांच सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए। भारतीय सेना ने टैंक रोधी निर्देशित मिसाइलों और तोपों से कई पाकिस्तानी ठिकानों पर हमला किया, जिसमें कम से कम आठ पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए।

गुरु दत्त आर्य को किया सम्मानित



मुजफ्फरनगर। सदर ब्लाक के गांव मेघाखेड़ी में वैदिक प्रचार के अंतर्गत परिवारों में यज्ञ से बच्चों को जोड़ने का आह्वान किया गया। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि आर्य समाज संस्थाए ऋषि दयानंद सरस्वती के कार्यो और सिद्धांतों को आगे बढ़ाए।

मेघाखेड़ी गांव में वेद मंत्रों से यज्ञ हुआ, जिसमें यज्ञमान डॉ. नीरज शास्त्री सपत्नीक और पुरोहित आर.पी.शर्मा रहे। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य का उनकी अमूल्य सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया। आर्य ने कहा कि महर्षि दयानंद के समाज सुधार कार्यो को आगे बढ़ाए। आर्य समाजों में गुटबाजी की वजह से ताले पड़े है, जिससें वैदिक संस्कृति की जागृति से युवा पीढ़ी वंचित हो रही है। मानव एवं राष्ट्र हित में कार्य करें। परिवारों में यज्ञ, विद्वानों का सत्कार और सत्संग होगा, तभी संताने पवित्र आचरणयुक्त बनेगी। संस्कारो की शिक्षा जीवन का निर्माण करती है। आर्य समाज मेघाखेड़ी के प्रधान नरेश कुमार आर्य ने कहा कि स्वामी दयानंद ने नारी को शिक्षित बनाने का अधिकार दिलाया। आंनद पाल सिंह आर्य,मंगत सिंह आर्य, कमला देवी आर्या, रुकमणि आर्या, सुकेश आर्या, मंजू आर्या, विनय आर्य, धनंजय चौधरी, ऋचा आर्या, जयदेव आदि मौजूद रहे। संचालन नीरज शास्त्री ने किया।

---------------------------------

अहमदाबाद में कोरोना के कारण कर्फ्यू का ऐलान

 गांधीनगर। कोरोना वायरस का से निपटने के लिए गुजरात सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। अहमदाबाद में कल से कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा की गई है। यह कर्फ्यू रात 9 से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। वहीं, राज्य में मरीजों के लिए 900 और बिस्तरों के इंतजाम किए गए हैं। 

यह निर्णय शुक्रवार से लागू होगा और अगली सूचना तक जारी रहेगा। राज्य सरकार के एसीएस राजीव गुप्ता के अनुसार, दीपावली के बाद बढ़ रहे कोरोना केस और सर्दियों में केस और बढ़ने की आशंका के मद्देनजर सरकार ने ये फैसला लिया है। कर्फ्यू 20 नवंबर से शुरू होगा। उन्होंने कहा अहमदाबाद जैसे शहरों में मरीजों के लिए बेड की पूरी व्यवस्था है। इस बारे में लोग फैल रही किसी भी तरह की अफवाहों से दूर रहें।

जिले में आज बढ़ा कोविड-19 का ग्राफ, मिले 44 पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । साउथ सिविल लाइन निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग की 14 नवम्बर को कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आयी थी। उन्हें उपचार के लिए मेरठ के सुभारती नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। देर रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी। इसके अलावा गुरुवार को कोरोना की आयी रिपोर्ट में 44 पॉजीटिव केस मिले है। रिपोर्ट के अनुसार मोहल्ला गौशाला नदी रोड में 3, लक्ष्मण विहा में 1, काशीराम कालोनी में 3, पे्रम विहार में 1, दक्षिणी सिविल लाइन में 1, अंसारी रोड पर 1, गांधी कालोनी में 9, मोहल्ला रामपुरी में 1, आनन्दपुरी में 2, रामलीला टिल्ला में 1, गांव उमरपुर में 1, जैननगर खतौली में 1, भनवाडा बुढाना में 1, सादपुर खतौली में 1, अलमासुपर में 2, सिसौली में1, नई मंडी में 1, दक्षिणी भोपा रोड में 2, सरवट गेट में 2, अग्रसैन विहार में 1, खेरखत्ती में 1, गांव लछेड़ा में 1, गांव सहावली में 1, गांव नरा में 1, अलीपुर अटेरना में 1, होली चौक में 1 व गांव पलडी में 1 कोरोना संक्रमित मिला है। सीएमओ ने बताया कि गुरुवार को 22 संक्रमितों के ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक 6032 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। फिलहाल में जनपद में कुल 342 एक्टिव केस है।


आज पॉजिटिव-- 44

-------
आज ठीक/डिस्चार्ज -22

टोटल डिस्चार्ज- 6032

टोटल एक्टिव केस- 342

मिस्त्री के यहाँ क्राइम ब्रांच का छापा





 मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित आर्य समाज रोड पर स्थित मोटरसाइकिल मिस्त्री के यहां क्राइम ब्रांच का छापा मौके से कई मोटरसाइकिल के कटे हुए पार्ट्स ओर इंजन बरामद मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ क्राइम ब्रांच की टीम के साथ क्राइम ब्रांच प्रभारी संजीव कुमार मौजूद छापेमारी से बाजार में  हड़कंप मच गया l



 

सोमवार, 16 नवंबर 2020

तेज बर्फबारी के बीच केदारनाथ में फंसे योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र रावत

देहरादून। रविवार रात से लगातार हो रही बारिश के साथ ही पहाड़ों की ऊंची चोटियों ने बर्फबारी के बाद ठंड बढ़ रही है। केदारनाथ,गंगोत्री,बदरीनाथ व यमुनोत्री में भारी बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ धाम में बर्फबारी के बाद मंदिर परिसर के चारों ओर बर्फ ही बर्फ नज़र आ रही है। पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ गई है। इसके चलते केदारनाथ धाम में रविवार के पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी धाम में फंस गए हैं। हालांकि केदारनाथ धाम के कपाट सुबह नियत समय पर साढ़े आठ बजे बंद कर दिए गए थे।केदारनाथ धाम में करीब एक फीट, गंगोत्री में आधा फीट तक बर्फ गिर चुकी थी। योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत का बदरीनाथ धाम में कार्यक्रम था, लेकिन बर्फबारी के चलते दोनों फंसे हुए हैं। 


मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय हो गया है। इससे मैदानी इलाकों पर 16 नवंबर को सीधा प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिससे उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी से ठंड में भी इजाफा हो सकता है।


राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ में जिला उपाध्यक्ष होंगे विकास कर्णवाल

मुजफ्फरनगर l राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद त्यागी व प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक चौहान ने विकास कर्णवाल को जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है


शामली के गांव में खेत से मिले सोने चांदी के सिक्के

शामली। खेडी खुशनाम गांव में खेत से खुदाई के दौरान सोने व चांदी के सिक्के निकलने के बाद खजाना निकलने की सूचना से लोगों की भीड जमा हो गई। सड़क पर मिट्टी के साथ कुछ लोगों ने सोने-चांदी के पुराने सिक्को को पड़ा देखा तो खेत में खजाना निकलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गइ। इसके बाद लोगों ने खेत में फावड़े से मिट्टी की खुदाई की तो बताया जाता है कि उनके हाथ भी कुछ सिक्के लगे। चर्चा यह है कि रात में खुदाई के दौरान खेत मालिक और वहां काम कर रहे मजदूरों को दो से ढाई किलो तक वजन के सोने और चांदी के पुराने सिक्के मिले थे। बताया गया है कि खेत से निकले यह सोने और चांदी के सिक्के मुगलकालीन है। गांव में मिट्टी खुदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्के मिलने की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने लोगों से पूछताछ की इस दौरान खेत मालिक मजदूरों से पूछताछ की तो उन्होंने खजाना मिलने की बात से इनकार कर दिया।


प्रेस दिवस पर पत्रकारों की लड़ाई लड़ने का लिया संकल्प

मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ इकाई जनपद मुज़फ्फरनगर के तत्वाधान में प्रेस दिवस के अवसर पर एक बैठक का आयोजन शिव चौक स्थित कार्यालय पर किया गया। बैठक में राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के पांचवे स्थापना दिवस पर संगठन को विस्तार देने के साथ पत्रकारों की समस्याओ के निराकरण एवं पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। जिसके लिए संगठन सदैव अग्रणीय की भूमिका में रहा है। 


बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने व संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक चौहान ने किया। विवेक चौहान ने कहा कि संगठन पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ेगा। जिलाध्यक्ष पूनम राजपूत ने सभी पत्रकार साथियो का आभार व्यक्त किया एवं पत्रकार एकता पर विशेष जोर दिया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल ठाकुर, कोषाध्यक्ष संदीप मलिक, जिला प्रवक्ता फरमान अब्बासी, जिला उपाध्यक्ष विकास कर्णवाल, अमित कुमार, मनोज वर्मा, अरशद मंसूरी, जिला सचिव वसीम मंसूरी, मीडिया प्रभारी विक्की चावला, निखिल प्रधान आदि मौजूद रहे।


जाम और कई दिक्कतों के साथ जिले भर में बना भाई दूज का त्यौहार

मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर सहित देशभर में आज भाई दूज का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया l बहनों ने मस्तक पर तिलक कर अपने भाई की लंबी आयु की मंगल कामना की l


वही भाइयों को आज बहनों के घर पहुंचने में जाम के साथ-साथ भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा l शहर के चारों ओर हाईवे पर पुलिस जाम खुलवाने के लिए मशक्कत करती नजर आई l भोपा गंग नहर, लालू खेड़ी चौक के साथ शहर की तमाम सड़कों पर पुलिस एवं जनता जाम से जूझती नजर आई l


हर्ष फायरिंग में युवक हुआ घायल

मुजफ्फरनगर । बीती रात शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान युवक गोली लगने से घायल हो गया। 


अमन पुत्र असगर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। बीती रात के मामले से पुलिस अनजान बनी हुई है पर चरथावल थाना क्षेत्र के गांव पावटी का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।


सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दीप फर्नीचर के गोदाम में आग लग जाने से लाखों का नुकसान

मुजफ्फरनगर l शहर के प्रसिद्ध फर्नीचर शोरूम के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया l 


मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के ग्राम सूज़डू में दीप फर्नीचर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के गोदाम में आग लग जाने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया l ग्रामीणों ने जैसे ही आग की लपटें देखी तत्काल रुप से पुलिस को इसकी सूचना दी l पुलिस ने अग्निशमन दल के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर बामुश्किल का मुखिया बताया जा रहा है l इस अग्निकांड में दीप फर्नीचर के मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है l


भोपा थाना क्षेत्र में कार पेड़ से टकराई महिला सहित तीन अन्य घायल

मुजफ्फरनगर l भैया दूज लेकर जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकराने पर महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l


मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के मोरना-भोकरहेड़ी मार्ग पर भैया दूज लेकर जा रहे लोगों की कार पेड़ से टकरा गई l जिसमें महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए l मार्ग में मौजूद पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया l वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि कार चालक कार के पेड़ से टकराने के बाद मौके से फरार हो गया l


Featured Post

मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया

 मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि  पवन गोयल त...