मुजफ्फरनगर। दीपावली के शुभ अवसर पर एसडी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज के ललित कला विभाग द्वारा कला प्रदर्शनी दीप उत्सव-2020 का आज दिनांक 10.11.2020 का सफलता पूर्वक समापन किया गया। इस उत्सव में गत दिवसों से निरंतर शहर के अनेक गणमान्य अतिथि अवलोकन करने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं द्वारा दीपावली के अवसर पर बनाई गई अनेक कलाकृतियों जैसे दीप सज्जा, सजावटी मोमबत्तियां, भिन्न-भिन्न प्रकार के क्रियेटिव मास्क, सजावटी मिरर, तोरण, क्रियेटिव ज्वैलरी, कंडील एवं हैगिंग्स को खरीदा भी गया। सभी अगान्तुको को यह प्रदर्शनी बेहद पसंद आई और सभी ने आगामी वर्षों में भी इसे आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया। अतिथियों के रूप में श्री यशपाल गौतम जी पूर्व एमएलसी चरथावल, डा निशा गुप्ता, (एसो प्रो एवं विभागाध्यक्ष), जैन कन्या पाठशाला पी0जी0 कॉलेज, मुजफ्फरनगर, डा0 रजनीश गौतम, असि. प्रो. डीएवी (पीजी) कॉलेज, मुजफ्फरनगर आदि गणमान्य महानुभवों ने छात्रध्छात्राओं की कलाकृतियों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए सभी को अशीष वचन दिया। डा0 रितु मित्तल ने कलाकृतियों का ग्रुप वाईस जजमेंट किया एवं छात्रध्छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये।
प्राचार्य डा. सचिन गोयल एवं विभागाध्यक्ष डा. अमित कुमार ने सभी अतिथियों एवं आगन्तुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं ललित कला विभाग के सभी सदस्यों एवं छात्रध्छात्राओं को बधाई दी।
कार्यक्रम को सफल रूप से आयोजित करने में डा. अनन्ता शंडिल्य, कु. प्रतिभा, विंशु मित्तल, विपाशा गर्ग, ज्योति, गुंजन सिंधी, अंकिता साहु, कमर रजा, कृष्ण कुमार, कुशलवीर, संकेत, आशीष पाल, दीपक गुप्ता आदि का सहयोग रहा।
मंगलवार, 10 नवंबर 2020
दीप उत्सव-2020 का रंगारंग समापन
प्रवेश प्रक्रिया से नाराज छात्रों ने कॉलेज में किया हंगामा, गेट पर जडा ताला
मुजफ्फरनगर। चै चरण सिंह विश्विद्यालय में चल रही स्नातक प्रवेश प्रक्रिया में प्रवेश के सापेक्ष 10 गुना पंजीकरण होने के चलते छात्र छात्राओं को प्रवेश से वचिंत हों रहे है। इन से परेशान होकर रालोद छात्र नेता अभय अहलावत,विशु पिन्ना, नितेश चैधरी आदि ने सैकड़ो छात्र छात्राओं के साथ कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। धरने पर पहुँचे कॉलेज अध्यापकों ने धरनारत छात्रों को समझाने का प्रवास किया लेकिन छात्र अत्यंत नाराज दिखे और कॉलेज प्रशासन से बिल्कुल सहमत नही हुए। काफी देर नोक झोंक और जदोजहद के बावजूद कोई हल न निकलते देख छात्र नेता अभय अहलावत ने साथियो के साथ कॉलेज के मेन गेट पर तालाबन्दी कर दी और कॉलेज प्रशासन को जल्द कार्यवाही न करने पर उग्र प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए सारे कॉलेज को बंद कर दिया!
आंदोलन को उग्र होते देख कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुला लिया,पुलिस इंस्पेक्टर से वार्ता के पश्चात कॉलेज प्रशासन और छात्र नेताओं ने यूनिवर्सिटी को सीट बढ़ाये जाने के संबंधित पत्र भेजे जाने पर सहमति बन पायी। कॉलेज प्रशासन ने यूनिवर्सिटी को स्नातक सीट बढ़ाये जाने हेतु पत्र भेजा जिस पर यूनिवर्सिटी को निर्णय लेना है। इस मौके पर रालोद छात्र नेता अभय अहलावत,विशु पिन्ना,नितेश चैधरी,अंकुर काकरान, विजय धीमान,उज्ज्वल वहलना,तुषार वहलना,शिवम जड़ौदा,जैद,विशाल पिन्ना,मयंक पचेण्डा,अर्शी,इकरा,कायनात, अभिषेक,हिमांशु, अनुराग आदि मौजुद रहे।
नजमा ने डिप्लोमा इन फार्मेसी मे किया टाॅप
मुजफ्फरनगर। प्राविधिक शिक्षा परिषद लखनऊ बोर्ड द्वारा गत दिनो डिप्लोमा इन फार्मेसी का रिजल्ट घोषित किया गया जिसमे श्री राम ग्रुप आॅफ कालेजेज के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओ ने पूरे जिले मे अपना वर्चस्व कायम किया।
कु0 नजमा 87.81 प्रतिशत, मेघा व फारूक 86.27 प्रतिशत व नाजिस राना 81.72 प्रतिशत अंकोे के साथ शीर्ष तीन स्थानो पर रहे।
फार्मेसी विभाग के प्रधानाचार्य ने छात्रो के कौशल की तारीफ करते हुए उन्हे बधाई दी साथ ही फार्मेसी के व्यापक क्षेत्र के बारे मे छात्रो को बताते हुए फार्मेसी के उज्जवल भविष्य से उन्हे अवगत कराया साथ ही उन्होंने छात्रो के परिश्रम की भी तरीफ की और कहा कि परीक्षा कोई भी क्यों न हो बिना कठिन परिश्रम के हम अच्छे परिणाम नही प्राप्त कर सकते। विद्यार्थियो ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व अध्यापकगणो को देते हुए बताया कि श्रीराम ग्रुप आॅफ कालेजेज के सभी अध्यापको का मार्गदर्शन उच्चकोटि का है जिसकी वजह से मुश्किल से मुश्किल लक्ष्य भी आसान हो जाता है। साथ ही उन्होने यह भी बताया कि उन्हे अच्छी शिक्षा के साथ साथ बहुत से आयोजनो मे भी प्रतिभाग करने को मिलता है जिससे उनमे नवीनतम उर्जा का संचालन होता है व उनके आर्थिक बल मे भी वृद्धि होती है।
इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कहा कि सभी विद्यार्थियो को इन विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर आगामी परिक्षाओ मे अपना सर्वोच्च प्रर्दशन करना चाहिए ताकि आगामी परिक्षा परिणाम मे स्थान पाकर माता पिता व संस्था का नाम रोशन करे।
इस अवसर पर रोहित मलिक, मनीष कोशिक, अमल कुमार, रवि कुमार, सीमा, अमजद खान आदि शिक्षकगणो ने विद्यार्थियो को उनकी सफलता के लिए बधाई दी।
शहर में व्यावसायिक भवनों पर करों का निर्धारण 2016 के प्रस्ताव के अनुसार होगा
मुजफ्फरनगर। पालिका सभाकक्ष में पालिका बोर्ड की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई हुई बैठक म सभासद विपुल भटनागर के े गृहकर व जलकर के स्वतः निर्धारण में 2018 के स्थान पर 2016 के फार्मूले पर लागू करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।
पालिकाध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभासदों, अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मीडिया बंधुओं तथा नगर वासियों को दीपावली महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं अर्पित करते हुए सुख समृ(ि की कामना की गई। तत्पश्चात राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम से बोर्ड की बैठक की शुरुआत की गई। निर्गत एजेंडे पर चर्चा के दौरान सभासद विपुल भटनागर द्वारा नगर में गृहकर एवं जलकर के संबंध में वृ(ि के प्रस्ताव पर चर्चा की तथा कहा कि पूरे सदन द्वारा विचार विमर्श करके सहमति कर प्रस्ताव तैयार किया गया है जिस पर सभासदगण के हस्ताक्षर हैं। इसे विशेष प्रस्ताव के रूप में सदन पारित करता है । इस पर राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, पवन कुमार, सफीक अहमद, अरविंद धनगर के साथ पूरे सदन ने मेज थपथपाकर प्रस्ताव पारित किया। गत कार्रवाई की पुष्टि के साथ-साथ चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें प्रस्ताव संख्या 394 को निरस्त किया गया तथा प्रस्ताव संख्या 396 को स्थगित कर दिया गया, क्योंकि इस में एलईडी लाइट वाली एजेंसी को पंजीकृत ही नहीं पाया गया। इसे आगे आहूत होने वाली बोर्ड बैठक में एजेंडा में प्रस्ताव सम्मिलित करने का प्रस्ताव पारित हुआ। अध्यक्ष की आज्ञा से अन्य विषयों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विश्वदीप कौशिक को प्रोत्साहन के रूप में 25000 रुपये का अनुदान स्वीकृत किया गया तथा शहर श्मशान घाट को पूर्व में वार्षिक रूप से अंकन 11000 रुपये का अनुदान दिया जाता था। जिसे बढ़ाकर 31000 रुपये वार्षिक की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही तीन पार्किंग के ठेके जिनकी नीलामी नहीं हो पाई है, उन्हें निरस्त किया गया। साथ ही टेंपो का शेष अवधी का ठेका एवं चिकित्सालय के पास पार्किंग ठेके की स्वीकृति प्रदत की गई। इसी बीच आरके कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी जिन्हें संबंधित कंपनी के द्वारा उनके द्वारा किए गए कार्य का भुगतान नहीं किया गया, वह कर्मी जबरन पालिका सभाकक्ष में घुस गए और पालिका प्रशासन के विरु( नारेबाजी की गई। काफी देर तक समझाने के बाद राष्ट्रीय गान से बोर्ड बैठक का समापन किया गया। आज की आउट बोर्ड बैठक में संगीता, सपना मलिक, विकल्प जैन, प्रवीण मित्तल, इरफान सभासद के अतिरिक्त एसके बिट्टू एवं कपिल पाहुजा, राजू त्यागी नामित सदस्य अनुपस्थित रहे।
पटाखा व्यापारियों ने दिया राज्यमंत्री को एनजीटी के विरोध में ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर आज पटाखा कारोबारियों ने पटाखा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सचिन अग्रवाल के नेतृत्व में एक ज्ञापन एनजीटी के विरोध में ज्ञापन दिया।
काफी देर धरने के बाद राज्यमंत्री के पहुंचने पर दिए ज्ञापन में पटाखा व्यापारियों ने बताया कि एनजीटी ने ग्रीन पटाखों पर भी बेचने व जलाने पर बैन लगा दिया है आम लोगों द्वारा ब्याज पर पैसे लेकर पटाखों का कारोबार करते हैं। स्टाक रखते हैं लेकिन अब दीपावली पर पटाखा बैन पर होने पर सड़क पर आ जाएंगे हम चाहते हैं कि ग्रीन पटाखा एनजीटी बेचने का आदेश दें, जिससे हम लोगों के भी दीपावली मना सकें। वहीं राज्य मंत्री ने पटाखा कारोबारियो की बातचीत सुनकर आश्वासन दिया है इसी संदर्भ में राज्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री से जल्द ही बातचीत के हल निकाला जाएगा। ज्ञापन देने में दर्जनों पटाखा कारोबारी मौजूद रहे।
शिक्षक भर्ती में चयन में गडबडी सरकार ने स्वीकारी
लखनऊ। उत्तर प्रदंेश सरकार ने हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में यह स्वीकार किया कि सहायक शिक्षक भर्ती-2019 की चयन सूची में विसंगतियां हैं। सरकार ने कोर्ट से यह भी कहा कि विसंगतियों को लेकर एनआइसी से जवाब मांगा गया है। एनआईसी का जवाब मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश सरकार की तरफ से यह भी पक्ष रखा गया कि 31277 पदों पर भर्तियों का सुप्रीम कोर्ट के समक्ष विचाराधीन एसएलपी में पारित आदेश के तहत पुनरावलोकन किया जा सकता है। न्यायमूर्ति मनीष कुमार ने सरकार द्वारा जवाब दाखिल किए जाने के बाद कहा कि याची पंकज यादव की याचिका पर कोई आदेश पारित करने की आवश्यकता नहीं है। याचिका में कहा गया था कि बेसिक शिक्षक भर्ती-2019 में याची से कम अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया पर अधिक अंक होते के बाद भी उसका नाम घोषित की गई चयन सूची में नहीं है और न उसे काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया।
याची के अधिवक्ता की दलील थी कि अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में याची के क्वालिटी प्वाइंट मार्क्स 71.1 फीसदी हैं पर उसे काउंसिलिंग के लिए नहीं बुलाया गया। इसके विपरीत 68.78 फीसदी नंबर हासिल करने वालों को बुलाया गया, जो कि सही नहीं है। इस मामले में राज्य सरकार की तरफ से पेश हुए अपर मुख्य स्थायी अधिवक्ता रणविजय सिंह ने कहा कि कम अंक पाने वाले अभ्यर्थी को नियुक्ति देने का कोई सवाल ही नहीं उठता और अगर कोई गलती हुई है, तो उसे सुधारा जाएगा।
मंत्री कपिलदेव के आवास पर धरना देकर बैठे पटाखा व्यापारी
मुजफ्फरनगर। पटाखा विक्रेताओं की मांगांे को लेकर राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे विक्रेता राज्यमंत्री के बिना मिले निकल जाने के बाद उनके गांधी नगर आवास पर धरना देकर बैठ गए। उनका कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट से ग्रीन पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है तो इस पर रोक लगाना गलत है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर ही ग्रीन पटाखे के लिए सरकार टैक्स वसूल चुकी है। दूसरी ओर पटाखा व्यवसासियों ने जो पटाखे इन निर्देशों के अनुसार खरीदे हैं उनकी बिक्री नहीं होती है तो वे आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएंगे।
पश्चिमी क्षेत्र आतिशबाजी विक्रेता वैलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सचिन अग्रवाल के नेतृत्व में यह पटाखा व्यवसायी धरने पर हैं। संगठन ने निर्णय लिया था कि नेशनल गीन ट्रीब्यूनल एवं सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के अनुसार तैयार किए गए ग्रीन पटाखे ही बेचेंगे। यह पटाखे मार्केट में आ चुके हैं। दीपावली पर उन्हीं की बिक्री की जायेगी व प्रदूषण रहित दिवाली मनाई जाएगी । महासचिव मधुसूदन अग्रवाल ने कहा कि विश्व में कोरोना महामारी के चलते दीपावली पर ग्रीन पटाखे ही छुड़ाए व बेचेंगे । इस मौके पर जिला अध्यक्ष सचिन अग्रवाल महासचिव मधुसूदन अग्रवाल कोषाध्यक्ष ललित गोयल, सुमित अग्रवाल, रविकान्त अग्रवाल, अरुण जैन , संदीप गर्ग, राजीव, गौरव समेत बडी संख्या में पटाखा व्यापारी मौजूद रहे।
प्रदेश के पूर्व मंत्री मदन चौहान को हत्या की धमकी
गढ़मुक्तेश्वर । तीन बार विधायक रहे और प्रदेश के पूर्व मनोरंजन कर मंत्री मदन चौहान को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने से सनसनी है। हापुड़ पुलिस ने पूर्व मंत्री की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। धमकी देने वाला पुलिस की पकड़ से बाहर है।
बहादुरगढ़ थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि 31 अक्टूबर को पूर्व मंत्री मदन चौहान अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र बहादुरगढ़ के पलवाड़ा गांव में कुछ लोगों से मिलने गए थे। उस दिन देर शाम को करीब पौने आठ बजे वापस लौटते समय एक अज्ञात नंबर से उनके मोबाइल फोन पर फोन आया। आरोपितों ने गाली गलौज कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और जान से मारने की धमकी दी। इस पर पूर्व मंत्री ने फोन काट लिया। उसके बाद भी कई बार फोन आने पर उन्होंने फोन उठाया तो फिर से जान से मारने की धमकी दी गई।
भाजपा कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक प्रमोद उटवाल ने बैठक में पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी।
पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किरण फार्म हाउस रुड़की रोड पर रखा गया। कार्यक्रम के आयोजक क्षेत्रीय विधायक प्रमोद उटवाल रहे। जिसमे पुरकाजी विधानसभा के समस्त मण्डल अध्यक्ष, मण्डल कार्यकारणी, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू सिंह पंवार पूर्व ब्लॉक प्रमुख पुरकाजी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला संचालन हरेंद्र पाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष देवव्रत त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, विकास पंवार, संजय अग्रवाल, अंजली चौधरी, जितेंद्र देशबंधु तोमर , संजय चौधरी, अशोक धीमान , यशपाल आर्या, पवन त्यागी, मनोज जोधा, अमित रॉवल धर्मेंद्र तोमर, हिमांशु सैनी, जोगेंद्र गुर्जर विनोद त्यागी आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बाबुल सुप्रियो से मिले ईंट निर्माता, दिया ज्ञापन
मुजफ्फरनगर । ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने मंत्री डॉ संजीव बालियान की मौजूदगी में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री बाबुल सुप्रीयो को एनसीआर के भट्टों के संचालन हेतु ज्ञापन दिया।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा इंदिरा पर्यावरण भवन नई दिल्ली में मीटिंग का आयोजन कराया गया। जिसमें पर्यावरण मुख्य सचिव तथा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समस्त प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी में एनसीआर के भट्टों के संचालन हेतु चलाने का रास्ता निकालने पर चर्चा हुई।
डॉक्टर संजीव बालियान ने मौजूद अधिकारियों को कहा कि भट्ठा स्वामियों की हर संभव मदद की जाए। सभी पक्षों को सुनकर केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मौजूद अधिकारियों से कहा कि एनजीटी कोर्ट में भट्टा स्वामियों का मजबूती से पक्ष रखा जाए और भट्टा स्वामियों की हर संभव मदद करने के लिए कोशिश करें।
मीटिंग में महामंत्री बलराम तायल एवं कल्याण समिति उपाध्यक्ष करणवीर प्रधान आदि मौजूद रहे।
आज का पंचांग एवँ राशिफल 10 नवम्बर 2020
🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 10 नवम्बर 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - हेमंत*
⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - दशमी 11 नवम्बर प्रातः 03:22 तक तत्पश्चात एकादशी*
⛅ *नक्षत्र - मघा सुबह 07:56 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
⛅ *योग - इन्द्र रात्रि 10:45 तक तत्पश्चात वैधृति*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:11 से शाम 04:35 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:47*
⛅ *सूर्यास्त - 17:57*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष -
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞धनतेरस पर मां लक्ष्मी की प्रतिमा खरीदते समय ध्यान रखें कि मां खड़ी हुई मुद्रा में न हो। इस तरह की प्रतिमा से घर में धन नहीं रुकता है। हमेशा मां लक्ष्मी की आसन पर बैठी हई प्रतिमा खरीदना शुभ रहता है। लक्ष्मी जी की ज्यादातर प्रतिमाओं में उनके हाथे से धन वर्षा होती है। लेकिन ध्यान रखें की लक्ष्मी जी के हाथ से सिक्के भूमि पर न गिर रहे हों। ऐसी प्रतिमा खरीदना चाहिए जिसमें सिक्के किसी पात्र में गिर रहे हो। इससे घर में धन-धान्य भरा रहता है
दिवाली के दिन मां महालक्ष्मी और गणेश जी का पूजन तो किया ही जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि इनके साथ ही घर के कुलदेवी-देवता का पूजन भी पूरे विधि-विधान के साथ करना चाहिए। कौड़ियां मां महालक्ष्मी की प्रिय हैं इसलिए पूजा में पीले रंग की कौड़िया रखना न भूलें। पूजा के बाद इन कौड़ियों को किसी लाल या पीले रंग के कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख दें। माना जाता है कि धन प्राप्ति के लिए यह बहुत ही अचूक उपाय है। अगर आपका धन कहीं पर अटका हुआ है तो वह मिलने के भी शीघ्र योग बनते हैं।
हल्दी को शुभता और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा में कुछ हल्दी की गांठे अवश्य रखें। पूजा संपन्न होने के बाद उन गांठों को किसी कपड़े में लपेटकर धन स्थान पर रख दें। इससे घर में बरकत आएगी
शनिदेव की वक्र दृष्टि के कारण भी व्यक्ति को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अगर आप भी इसी कारण परेशान हैं तो दिवाली का समय आपके लिए बहुत उत्तम रहेगा। अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है इसलिए अगले दिन सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि करने के पश्चात पीपल के वृक्ष में जल अर्पित करें और देर रात्रि के समय दीपक भी अवश्य प्रज्वलित करें। लेकिन दीपक जलाने के बाद चुपचाप बिना पीछे मुड़े वापस आ जाएं। इससे आपकी शनि संबंधित सभी परेशानियों का अंत हो जाएगा।
🌷 *रमा एकादशी* 🌷
➡ *11 नवम्बर 2020 बुधवार को प्रातः 03:22 से रात्रि 12:40 तक एकादशी है ।*
💥 *विशेष - 11 नवम्बर, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*
🙏🏻 *रमा एकादशी ( यह व्रत बड़े – बड़े पापों को हरनेवाला, चिन्तामणि तथा कामधेनु के समान सब मनोरथों को पूर्ण करनेवाला है |*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *गोवत्स द्वादशी* 🌷
🙏🏻 *कार्तिक मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अश्विन मास) की द्वादशी को गोवत्स द्वादशी कहते हैं । इस दिन यानी 12 नवम्बर 2020 गुरुवार को दूध देने वाली गाय को उसके बछड़े सहित स्नान कराकर वस्त्र ओढाना चाहिये, गले में पुष्पमाला पहनाना , सींग मढ़ना, चन्दन का तिलक करना तथा ताम्बे के पात्र में सुगन्ध, अक्षत, पुष्प, तिल, और जल का मिश्रण बनाकर निम्न मंत्र से गौ के चरणों का प्रक्षालन करना चाहिये ।*
🌷 *क्षीरोदार्णवसम्भूते सुरासुरनमस्कृते ।*
*सर्वदेवमये मातर्गृहाणार्घ्य नमो नमः ॥*
🙏🏻 *(समुद्र मंथन के समय क्षीरसागर से उत्पन्न देवताओं तथा दानवों द्वारा नमस्कृत, सर्वदेवस्वरूपिणी माता तुम्हे बार बार नमस्कार है।)*
🐄 *पूजा के बाद गौ को उड़द के बड़े खिलाकर यह प्रार्थना करनी चाहिए-*
🌷 *“सुरभि त्वं जगन्मातर्देवी विष्णुपदे स्थिता ।*
*सर्वदेवमये ग्रासं मया दत्तमिमं ग्रस ॥*
*ततः सर्वमये देवि*
*मातर्ममाभिलाषितं सफलं कुरू नन्दिनी ॥“*
🙏🏻 *(हे जगदम्बे ! हे स्वर्गवसिनी देवी ! हे सर्वदेवमयि ! मेरे द्वारा अर्पित इस ग्रास का भक्षण करो । हे समस्त देवताओं द्वारा अलंकृत माता ! नन्दिनी ! मेरा मनोरथ पूर्ण करो।) इसके बाद रात्रि में इष्ट , ब्राम्हण , गौ तथा अपने घर के वृद्धजनों की आरती उतारनी चाहिए।*
📖 🌺🙏पंचक
21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक
19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक
एकादशी
रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार
देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार
उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार
मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार
प्रदोष
शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)
शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या
सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या
पूर्णिमा
सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत
बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत
मेष
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहेगा। अपने रोमांटिक अंदाज से अपने प्रिय को खुशी देंगे और भविष्य के सपने देखेंगे। आपके ऑफिस में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी, जिससे मन नौकरी बदलने की दिशा में प्रयास कर सकता है। व्यवसाय में उत्तम धन लाभ होने की प्रबल संभावना बनेगी। हालांकि दांपत्य जीवन में कुछ तनाव रहने की स्थिति बनेगी। कार्य में सफलता अर्जित करने के लिए भाग्य का साथ मिलेगा। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह मिलेगी, जिस के मार्गदर्शन से आज आप कोई बड़ा काम कर पाएंगे।
वृष
पारिवारिक जीवन में सुख बढ़ने का समय होगा और त्योहार के मौसम में सभी के दिल में खुशी होगी। परिवार के लोगों का सहयोग काम में भी आपको मदद देगा, जिससे कार्य क्षेत्र में स्थितियां बेहतर बनेंगी। अपने साथ काम करने वालों से अच्छा व्यवहार ही आपकी प्रशंसा का कारण बनेगा। दांपत्य जीवन में चले आ रहे, तनाव से मुक्ति मिलेगी, लेकिन जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहने की संभावना है, लेकिन आकस्मिक धन लाभ संभव है।
मिथुन
आज का दिन आपको बिजी रखेगा और मन में कई सारे काम एक साथ पूरा करने की इच्छा शक्ति होगी। जीवनसाथी से रिश्ते बेहतर बनेंगे, लेकिन स्वास्थ्य उनका और आपका दोनों का कमजोर हो सकता है। कठिन चुनौतियों को आप आसानी से हल कर पाने में सफल होंगे, जिससे कार्य में सफलता मिलेगी। नौकरी में बेहतर काम के चलते आपका मनोबल ऊंचा रहेगा। दोस्तों और अपने प्रिय जनों के साथ आनंददायक यात्रा की कोशिश करेगे, जिसमें सफलता मिलेगी। पैसों का लेनदेन करने के लिए दिन अच्छा है।
कर्क
बढ़ते हुए खर्चों पर अब कमी नजर आने लगेगी और इनकम बढ़ेगी। धन संचय करने में सफलता मिलेगी और परिवार वालों के हित के लिए भी कुछ धन देंगे, जिससे परिवार में आपका मान-सम्मान और बढ़ेगा। आपके ऑफिस में कुछ बाधाएं आएगी राह रोकेंगी, लेकिन अपनी तेज बुद्धि और कार्य के चलते ही चलते आप उनको भी जीत लेंगे। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन में भी आज सुखी पल बिताने को मिलेंगे। हालांकि दांपत्य जीवन में जीवन साथी के साथ तालमेल अच्छा रहेगा।
सिंह
दिल से मजबूत होंगे और बड़े काम हाथ में लेंगे, जो भविष्य में आपको फायदा देंगे। शादीशुदा जीवन में आज का दिन काफी अच्छा बीतेगा और एक दूसरे को समझने में आसानी होगी, जो लोग प्रेम जीवन में हैं उन्हें भी आज अच्छे परिणाम मिलेंगे और अपने प्रिय व्यक्ति के साथ वक्त बिताने के अवसर मिलेंगे। खर्चे थोड़े से बढ़ेंगे, लेकिन आपको उन पर ध्यान देने आवश्यकता नहीं होगी। व्यापार के सिलसिले में उत्तम धन लाभ होगा और आज का दिन कोई नई डील साइन करने के लिए बेहतर रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज का दिन कोई बड़ी सौगात ला सकता है।
कन्या
आज अपने परिवार के जरूरी मसलों पर ध्यान देंगे। संतान से सुख की प्राप्ति होगी और आपको कुछ नया सीखने में आसानी होगी। प्रेम जीवन में आपके लिए अच्छा दिन रहेगा और अपने प्रिय से खूबसूरत बातें करेंगे और उन्हें प्रभावित करने में सफल रहेंगे। खर्चे थोड़े अधिक रहेंगे, आमदनी में कमी होगी, लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने ऑफिस में अलग ही पहचान बना पाएंगे और आपकी स्थिति काफी मजबूत रहेगी। स्वास्थ्य के लिहाज से दिन लाभदायक रहेगा और शॉपिंग करने जा सकते हैं, लेकिन सावधानी से जाएं।
तुला
आज के दिन पैसों की आवक होने से आर्थिक स्थिति अच्छी होगी। आप अपने काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। परिवार के लोग आपको खुशी देगे और आपको किसी यात्रा पर जाने से भी अच्छा अनुभव मिलेगा। प्रेम जीवन में आपको बेहतरीन परिणाम प्राप्त होंगे और आप अपने प्रिय के साथ कुछ बेहतर पल बिताएंगे, जिसमें आप और आपका प्रिय होगा, जो लोग दांपत्य जीवन जी रहे है उन्हे को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है और परिवार में किसी की सेहत बिगड़ सकती है।
वृश्चिक
आज आपका आत्मविश्वास मजबूत होगा। भाग्य का भी आपको सहयोग मिलेगा, जिससे कार्य में सफलता मिलेगी और आपके रुके हुए काम बनेंगे। परिवार के लोगों का व्यवहार आपको मजबूती देगा। रिश्तो में प्रेम बढ़ेगा और अपनेपन मे भी वृद्धि को प्राप्त होगी। धन संचय करने में सफलता मिलेगी। परिवार के छोटो का सुख भी आपको प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में दिक्कतें हो सकती हैं और जो लोग शादीशुदा जीवन जी रहे हैं उन्हें दांपत्य जीवन में तनाव मिल सकता है। जीवन साथी से कुछ मुद्दों पर सीधी बात करना जरूरी होगा।
धनु
कामों में सफलता मिलने से मन में हर्ष की भावना रहेगी और आप अच्छी सेहत का आनंद लेंगे। आपके खर्चे थोड़े बढ़ेंगे, लेकिन इनकम भी बढ़ेगी। परिवार के लोगों से अच्छा व्यवहार करना ही आपके लिए आवश्यक होगा। वरना परेशानी आएंगी। अच्छा भोजन करेंगे, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही आपको दुखी कर सकती है। प्रेम जीवन में आज धूप छांव के स्थिति रहेगी, जो लोग शादीशुदा जीवन जी रहे हैं उन्हें आज तनाव से मुक्ति मिलेगी और जीवन साथी के साथ त्योहार की तैयारियों में लगेंगे।
मकर
आज आपको अपनी सेहत का ध्यान रखना होगा क्योंकि सेहत की वजह से आपके खर्चे भी काफी होंगे और आप मानसिक रूप से भी तनावग्रस्त महसूस करेंगे। आपके ऑफिस में आपका काम लोगों को पसंद आएगा और आपके बॉस आपके काम की तारीफ करेंगे। आपकी इनकम बढ़ेगी, लेकिन कोई नया निवेश करने से आपको बचना चाहिए। पारिवारिक जीवन काफी बेहतर रहेगा। दांपत्य जीवन में ठहराव आएगा और स्थितियां अनुकूल बनेगी, लेकिन प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने प्रिय से कुछ बातें कहने में संकोच करेंगे।
कुंभ
आज बहुत बढ़िया मूड में रहेंगे। ऑफिस में बहुत मेहनत करेंगे। उसका अच्छा लाभ भी मिलेगा। उनकी इनकम बढ़ेगी और आपको आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे। पुरानी अटकी हुई योजनाएं पूरी होंगी। दांपत्य जीवन में आपको प्रेम और सुख मिलेगा और आपके अंतरंग संबंधों में वृद्धि होगी। जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं उन्हें अपने प्रियतम को प्रपोज करने के लिए दिन अनुकूल है। पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा और आप मजबूती से अपने कार्य में आगे बढ़ेंगे। आज किसी खास दोस्त से अचानक से मुलाकात हो सकती है।
मीन
आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। आपके ऑफिस में आपको काफी ध्यान से काम करना होगा क्योंकि आपके विरोधी आपकी छवि बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं, लेकिन आपको भाग्य का साथ भी मिलेगा, जिससे आपके कई काम बनेंगे और आपके काम में मजबूती आएगी। परिवार का वातावरण थोड़ा सा कमजोर रह सकता है और घर के बुजुर्गों का स्वास्थ्य पीड़ित रहेगा। खर्चों में अधिकता होगी, लेकिन आप उनसे खुश रहेंगे क्योंकि वह आप अपने सुख सुविधाओं पर करेंगे, स्वास्थ्य बेहतर बनेगा और तनाव से मुक्ति पाने के लिए आपको खुद ही प्रयास करने पड़ेंगे।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है।
आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।
सोमवार, 9 नवंबर 2020
बडौत में युवक को सरेआम गोली से भूना
बड़ौत । कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव में शिवम उर्फ फोड़ू 25 की बाइक सवार बदमाशों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। पुरानी की रंजिश में वारदात अंजाम दी गई।
पुलिस के मुताबिक सोमवार को शिवम गांव में ही दुकान से सामान खरीदने गया था। इस बीच बाइक पर सवार होकर आए तीन हमलावरों ने उस पर गोली चला दी, जिसमें शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार हमलावर वारदात को अंजाम देकर तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। सीओ बड़ौत आलोक कुमार, कोतवाली प्रभारी अजय शर्मा गांव पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। हत्या की वजह झगड़े की पुरानी रंजिश बताई जा रही है। सीओ बड़ौत का कहना है कि जांच की जा रही है।
कडी सुरक्षा में होगी आठ बजे से वोटों की गिनती
लखनऊ । किसकी दिवाली होगी रंगीन ये वोटों की गिनती के बाद तय होगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सभी सात सीटों पर सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होगी। शाम तक इनके परिणाम घोषित हो जाएंगे। नौगांवा सादात में 14, बुलंदशहर में 18, फिरोजाबाद के टूंडला में 10, उन्नाव के बांगरमऊ में 10, कानपुर देहात के घाटमपुर में 6, देवरिया में 14 और जौनपुर के मल्हनी में 16 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का दावा किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना हॉल में अधिकतम सात टेबल लगाए गए हैं।
प्राइमरी और जूहा स्कूल खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ
मुजफ्फरनगर । सभी सरकारी प्राइमरी तथा उच्च प्राइमरी स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए गाइडलाइन तैयार कराई जा रही है। कक्षा 6 से 8 तक की क्लास 19 नवंबर से शुरू कराने की योजना है। एक दिसंबर से कक्षा एक से पांच तक के स्कूल खोले जाने की योजना है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण लखनऊ के निदेशक डॉ सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने प्रदेश के सभी डीएम व बीएसए से एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है, ताकि शासन स्तर से शासनादेश जारी किया जा सके।
यूपी के इन शहरों में होंगे पटाखे बैन
लखनऊ । एनजीटी की सख्ती के बाद राज्य सरकार प्रदेश के 15 शहरों में पटाखों की बिक्री और उसके इस्तेमाल पर रोक लगाने जा रही है। इनमें एनसीआर, आगरा, प्रयागराज, अनपरा, बरेली, फिरोजाबाद, गजरौला, गाजियाबाद, झांसी, कानपुर, खुर्जा, लखनऊ, मुरादाबाद, नोएडा, रायबरेली व वाराणसी शामिल हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि एनजीटी के आदेश पर यह कार्रवाई की जा रही है। आदेश जल्द जारी कर दिए जाएंगे।
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट आगरा अजय तिवारी ने बताया कि एनजीटी के आदेश के अनुपालन में कोई पटाखा फोड़ने की अनुमति नहीं होगी। सभी पुलिस स्टेशनों को आदेश के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए कहा गया है।
आगरा के डीएम प्रभुनाथ सिंह ने कहा कि हम सरकारी आदेशों का इंतजार कर रहे हैं, जब तक आदेश नहीं आता हैं तब तक पटाखा दुकान के लिए कोई नया लाइसेंस जारी नहीं किया रहा है।
Featured Post
तहसीलदार जानसठ श्रद्धा गुप्ता की न्यायिक पावर हुई सीज
जानसठ। बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू लखनऊ में हुई शिकायत पर चल रही जांच को लेकर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के आदेशानुसार डीएम ने तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता के खिला...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...