शनिवार, 15 अगस्त 2020

समझौते के लिए बुलाई बैठक में जमकर हंगामा पत्थरबाजी

 


मंसूरपुरःमारपीट के मामले में समझौते के लिए बुलाई गई पंचायत में लाठी डंडे व ईंट-पत्थर चलने से अफरा-तफरी मच गई।क्षेत्र के गांव सोंहन्जनी तगान निवासी कश्यप समाज का युवक फेरी लगाकर सब्जी बेचने का काम करता है।शनिवार की सुबह सब्जी विक्रेता की पांच रुपये के लेन देन पर दलित समाज के युवक से कहासुनी हो गई।आरोप है कि दलित समाज के लोगों ने सब्जी विक्रेता की पिटाई कर दी।पीडित सोंहंजनी तगान पुलिस चौकी पर पहुंचा तथा मामले की शिकायत करते हुए पुलिस को तहरीर दी। चौकी प्रभारी ने दोनों पक्षों को थाने आने के लिए कहा। इसी बीच गांव के कुछ लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने के प्रयास शुरू कर दिए। हमलावर पक्ष के लोग समझौते के लिए पीड़ित पक्ष के घर पर पहुंच गए।पीड़ित पक्ष के घर ही समझौते के लिए बुलाई गई पंचायत में गर्मा-गर्मी होने पर हमलावरों ने एक बार फिर पीड़ित और उसके परिवार के सदस्यों पर लाठी-डंडों व ईट -पत्थरों से हमला बोल दिया जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया। पीड़ित सब्जी विक्रेता की बहनों को भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। समाचार लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी तथा दोनों पक्षों में तनाव बना था।


उल्टा फहरा दिया राष्ट्रीय ध्वज


मुजफ्फरनगर। श्याम विहार कॉलोनी में स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रध्वज को ही उल्टा फहरा दिया गया।


 


ग्रेन चेंबर पब्लिक स्कूल में भी एक माह की फीस माफ

मुजफ्फरनगर । ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल ने छात्रों की एक माह की फीस माफ करने की घोषणा की है। प्रधानाचार्य आजाद वीर ने यह जानकारी दी। 


आज शहर में जनपद के कई अन्य बड़े स्कूलों ने छात्र छात्राओं की एक माह की फीस माफ करने का ऐलान किया है, जिसने शहर का एमजी पब्लिक स्कूल, एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल पटेल नगर द्वारा एक माह तथा जनपद के कस्बा शाहपुर में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा तीन माह की फीस माफ करने की घोषणा की गई है। स्कूलों द्वारा उठाए गए इस कदम से अभिभावकों ने भी राहत की सांस ली है और संभवत अब स्कूलों तथा अभिभावकों के बीच चल रहा है यह एक बड़ा मुद्दा समाप्त हो जाएगा और बच्चों की शिक्षा पुनः सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी


जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर


मुजफ्फरनगर । जिले के प्रभारी मंत्री पूर्व भारतीय क्रिकेटर चेतन चौहान की हालत बिगड़ गई है। उन्‍हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है। पिछले महीने उन्‍हें कोरोना हो गया था और उन्‍हें लखनऊ के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था, मगर वह कोरोना को मात दे पाते, उससे पहले ही उन्‍हें किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍याएं शुरू हो गई. जिसके बाद उन्‍हें शुक्रवार की रात को वेंटिलेटर के लिए शिफ्ट किया गया।


जिले के प्रभारी मंत्री चेतन चौहान की हालत गंभीर है और वह गुरुग्राम के मेदांता में लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर हैं। उन्‍हें 19 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं।जुलाई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्‍हें एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया था। लेकिन वह कोरोना से उबरते इससे पहले ही शुक्रवार को उन्‍हें किडनी और ब्‍लड प्रेशर की समस्‍याएं शुरू हो गईं। इसके बाद उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हालत में सुधार न होने पर उन्‍हें मेदांता, गुरुग्राम ले जाया गया। चेतन चौहान (72) दो बार बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं। पिछले साल तक वह योगी कैबिनेट में खेल मंत्री थे। हाल ही में यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रहीं कमल रानी वरुण का पिछले हफ्ते 2 अगस्त को निधन हो गया था। वह यूपी की कैबिनेट मंत्री थीं और उन्हें भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इनके अलावा खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी, जेल मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, धर्म सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मोती सिंह और महेंद्र सिंह कोरोना से ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पिछले हफ्ते कोरोना पॉजिटिव मिले थे।


चेतन चौहान और सुनील गावस्‍कर की सफल ओपनिंग पार्टनरशिप रही. टेस्‍ट क्रिकेट में दोनों ने मिलकर साथ में 3 हजार रन बनाए। दोनों के बीच 1979 में ओवल में हुई पार्टनरशिप को यादगार माना जाता है। जहां इस जोड़ी ने मिलकर 213 बनाकर उस समय की 203 रनों की सबसे लंबी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा था।


आज जिले में मिले 24 कोरोना संक्रमित मिले

मुजफ्फरनगर । जिले में आज कुल सैंपल में पॉजिटिव-- 24 मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई। स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 361 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 24 मरीजों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जनपद में आज 9 मरीजों के आरटीपीसीआर, 13 के रैपिड टेस्ट, एक के प्राईवेट लॅैब जबकि 1 के ट्रूनेट के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है उनमें 2 हुसैनपुरा मोहल्ला जानसठ, 1 खतौली, 2 नावला, 3 त्रिवेणी शुगर मिल खतौली, 1 शेख जादगान चरथावल, 1 चरथावल, 3 प्रेमपुरी, 2 पारस नाथ कॉलोनी, 3 कृष्णापुरी, 3 घेरखत्ती नई मंडी, 1 आदर्श कॉलोनी, 1 सिंचाई विभाग तथा 1 सुभाषनगर निवासी है। आज कोरोना के 14 ओर मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 280 हो गई है। जनपद में अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 908 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।


09 Rtpcr 


13 Rapid antigen test 


01 pvt lab


01 ट्रू नेट = 24


-----------------------------


2 हुसैनपुरा मोहल्ला जानसठ


1 खतौली


2 नावला


3 त्रिवेणी शुगर मिल खतौली


1 शेख जादगान,चरथावल


1 चरथावल 


3 प्रेमपुरी


2 पारस नाथ कॉलोनी


3 कृष्णापुरी


3 घेरखत्ती, नई मंडी


1 आदर्श कॉलोनी


1 सिंचाई विभाग


1 सुभाष नगर


 


आज ठीक/डिस्चार्ज -14


टोटल डिस्चार्ज- 908


टोटल एक्टिव केस- 280


किशोरी को बंधक बनाकर रेप का आरोपी गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस ने नाबालिग किशोरी को बंधक बनाकर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया दरअसल चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम बिरालसी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग किशोरी को बंधक बनाकर रेप करने का आरोप लगाते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया था शनिवार को बिरालसी चौकी इंचार्ज सन्दीप चौधरी ने नामजद आरोपी अजय चौपला पुत्र राजमल निवासी बद्दोवाला उर्फ धर्मगढ़ थाना नरवाना सदर जिला जिंद हरियाणा ग्राम अरनायच बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर जेल भेज दिया है।


शाहपुर कन्या इन्टर कॉलेज में सादगी से मनाया स्वतंत्रता दिवस

मुजफ्फरनगर । शाहपुर कन्या इण्टर कालेज शाहपुर में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस कोरोना माहमारी के कारण सादगी से मनाया गया। ध्वजारोहण शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रमेश सैनी व संस्था प्रबन्धक अरविन्द गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रधानाचार्या उषा अस्थाना,रिंकी रानी,आदेश,शिवानी अरोरा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा


सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने किया ध्वजारोहण


मुजफ्फरनगर। स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में सपा कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा पदाधिकारीयो नेताओं कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में झंडारोहण किया।प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने इस अवसर पर कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए लाखो की तादाद में क्रान्तिकारियो ने जाति धर्म के भेद को भुलाकर देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया तब हमें स्वतन्त्रता प्राप्त हुई,उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को यही सच्ची श्रद्धांजलि है कि देश की एकता अखंडता,साम्प्रदायिक सौहार्द हमेशा मजबूत रहे जिससे देश दुनिया को नई दिशा दे सके।इस अवसर पर सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,पूर्व मंत्री श्रीमती उमा किरन,पूर्व सपा प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाक़त अली,पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप,पूर्व विधायक अनिल कुमार,पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा,सपा यूवजन सभा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा नेता बॉबी त्यागी, अमरनाथ पाल,राजीव बालियान,अंसार आढ़ती,असदपाशा,सोमपाल सिंह बालियान,विनयपाल,निधीश राज गर्ग,शमशादअहमद,उमेश त्यागी, हनीफ इदरीसी,डॉ नूरहसन सलमानी,सतीश गुर्जर,डॉ इसरार अलवी,शलभ गुप्ता एडवोकेट,यूसुफ गौर,जनार्दन विश्वकर्मा,सलीम अंसारी,टीटूपाल रमन,शाहवर खान,शगुनपालआदि मौजूद रहे।


नगरपालिका में अंजू अग्रवाल ने फहराया तिरंगा

मुजफ्फरनगर । नगर पालिका प्रांगण में आज नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रुप से 74 वे स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त के मौके पर ध्वजारोहण किया। 


ध्वजारोहण के कार्यक्रम में सभी ने राष्ट्रगान गाया। कार्यक्रम के पश्चात नगर पालिका चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी ने नगर पालिका कर्मचारियों को अपने विकास कार्यो से भाषण में जानकारी दी। वहीं आज नगरपालिका कर्मचारियों को लॉक डाउन  में कार्य करने पर कोरोना योद्धा से सम्मानित किया। कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल व ईओ विनयमणि त्रिपाठी ,उद्योगपति अशोक अग्रवाल ,उद्योगपति अभिषेक अग्रवाल ,स्टेनो गोपाल त्यागी व नगर पालिका के सभासद ओर समस्त नगर पालिका कर्मचारी मौजूद रहे


पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, एसएसपी को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव व एसपी सिटी सतपाल अंतिल को पुलिस लाइन में 74 वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। 


पुलिस लाइन में आज ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें एसएसपी अभिषेक यादव ने 74 वे स्वाधीनता दिवस के मौके पर तिरंगा लहराया,वही पुलिस लाइन में पहुंचकर मुख्यातिथि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने एसएसपी अभिषेक यादव व पुलिस कर्मचारियों को गैलंट्री अवॉर्ड से नवाजा और उन्हें सम्मान प्रतीक चिन्ह भेंट किया। जिलाधिकारी ने अपने भाषण में कहा कि देश की सुरक्षा पुलिस और सेना के कंधों के ऊपर है अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाये और देश की सेवा करते रहें। एसएसपी ने कहा कि आज स्वतंत्रता दिवस मनाया गया है मैं सभी पुलिसकर्मी और मुजफ्फरनगर वासियों को शुभकामनाएं देता हूं सभी पुलिसकर्मी बिना भेदभाव अपना फर्ज ईमानदारी से निभाते रहे। ध्वजारोहण के कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे , जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की सुपुत्री भी साथ मे मौजूद रही जिन्होंने एसएसपी को गैलेंट्री अवार्ड मिलने पर शुभकामनाएं दी। वही एसएसपी अभिषेक यादव एसपी सिटी सतपाल अंतिल एसपी देहात नेपाल सिंह एसपी क्राइम एसपी ट्रैफिक आर आई रईस खान व क्षेत्राधिकारी सहित महिला और पुरुष पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


डीएम सेल्वा कुमारी जे ने फहराया तिरंगा

मुजफ्फरनगर। जिले में आज स्वतंत्रता दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। 


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कचहरी में तिरंगा फहराने के बाद देश के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाधिकारी की छोटी सी बेटी भी रही साथ मे रही।


जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर आज 74 वे स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त पर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने देश की आन बान शान तिरंगा फैलाकर स्वाधीनता दिवस मनाया वहीं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बच्चों के साथ मिलकर राष्ट्रगान भी गाया और राष्ट्रगान गा रहे स्कूली बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार , एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार , सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, एसडीएम अजय अम्बष्ट सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूदा रहा।


एसडी पब्लिक स्कूल में एक माह की फीस माफ

 


मुजफ्फरनगर के प्रतिष्ठित एसडी पब्लिक स्कूल व दा एसडी पब्लिक स्कूल ने कोरोना काल के लोकडाउन को देखते हुए शैक्षणिक सत्र 2020-2021 में एक माह की फीस माफ करने की घोषणा की है। साथ ही बताया कि जो 10 फीसदी फीस वृद्धि की गई थी, वह शासन के आदेश के बाद वापस ले ली गई थी।


साथ ही इस कार्यकाल में परिवहन का उपयोग छात्रों ने नहीं किया। इसलिए परिवहन की फीस भी नहीं ली जा रही।


इस तरह कुल 2 महीने की फीस जितना पैसा बच्चों पर माफ कर दिया गया है। जिस किसी ने इस दरमियान पूरा पैसा फीस का जमा किया है वह अगले महीने में उसे समायोजित करा सकता है।


दोनों विद्यालयों की ओर से बताया गया कि विद्यालय ने अपने स्टाफ की तनख्वाह आदि के साथ परिवहन के लिए ली गाड़ियों के बयाज और दूसरे कर्ज आदि पर बयाज दिया है फिर भी फीस माफ की है। उक्त जानकारी चंचल सक्सेना ने दी।


सातवीं बार मोदी ने लाल किले पर फहराया तिरंगा

नई दिल्ली l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार 7वीं बार लालकिले की प्राचीर से तिरंगा फहराया। इसी के साथ पीएम मोदी सबसे ज्यादा बार तिरंगा फहराने वाले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री बन गए हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। समारोह स्थल पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी ने अपना स्वतंत्रता दिवस का भाषण दिया। कोरोना के चलते इस बार लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में कई परिवर्तन किए गए हैं। इस बार सीमित कार्यक्रम के तहत सिर्फ 5000 लोगों को बुलाया गया है। हालांकि, हर बार 20-25 हजार लोग पहुंचते थे। वही, बच्चे भी इस बार कार्यक्रम में नहीं दिखे। यहां हम आपको पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें बताने जा रहे हैं।


-पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि- कोरोना के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ, अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं।


-स्वतंत्रता के लिए विस्तारवाद की सोच रखने वालों ने विस्तार के बहुत प्रयास किए। आजादी की ललक ने उनकी मंसूबों को जमींदोज कर दिया। अगले वर्ष हम अपनी आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर जाएंगे। एक बहुत बड़ा पर्व हमारे सामने है। गुलामी का कोई कालखंड ऐसा नहीं था जब हिंदुस्तान में किसी कोने में आजादी के लिए प्रयास नहीं हुआ हो, प्राण-अर्पण नहीं हुआ हो।


-विस्तारवाद की सोच ने सिर्फ कुछ देशों को गुलाम बनाकर ही नहीं छोड़ा, बात वही पर खत्म नहीं हुई। भीषण युद्धों और भयानकता के बीच भी भारत ने आजादी की जंग में कमी और नमी नहीं आने दी। विस्तारवाद की भावना ने दुनिया को विश्वयुद्ध में धकेल दिया। उस वक्त भी भारत ने अपनी आजादी की ललक नहीं छोड़ी।


- पीएम  मोदी ने कहा कि आज जो हम स्वतंत्र भारत में सांस ले रहे हैं, उसके पीछे मां भारती के लाखों बेटे-बेटियों का त्याग, बलिदान और मां भारती को आजाद कराने के लिए समर्पण है। आज ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों को, वीर शहीदों को नमन करने का ये पर्व है।


-पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग भारत में राज करने की मंशा लेकर आए थे उनके विचारों को भारत की सोच ने उखाड़ कर फेंक दिया.पीएम ने कहा कि वे भारत की प्राणशक्ति को पहचान नहीं पाए। पीएम ने कहा कि भारत की आजादी की ललक ने दुनिया के अंदर एक प्रेरणा का स्रोत पैदा किया।


-पीएम मोदी ने कहा कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना होगा लेकिन अब दूसरों पर निर्भरता खत्म करनी होगी। उन्होंने कहा कि जब तक हम इंपोर्ट करते रहेंगे तब तक हम अपनी स्किल को नहीं बढ़ा पाएंगें।


-पीएम मोदी ने कहा कि भारत हमेशा मानता है कि यह विश्व एक बड़ा परिवार है। जब हम आर्थिक प्रगति और विकास की ओर बढ़ रहे हैं तो हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि मानवता इस सफर और इस प्रक्रिया का केन्द्र हो। एक समय था, जब हमारी कृषि व्यवस्था बहुत पिछड़ी हुई थी। तब सबसे बड़ी चिंता थी कि देशवासियों का पेट कैसे भरे। आज जब हम सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों का पेट भर सकते हैं।


-मुझे पूरा विश्वास है कि भारत इस सपने को जरूर पूरा करेगा। मुझे हमारे देशवासियों की क्षमताओं पर, उनकी काबिलियत पर और उनके आत्मविश्वास पर पूरा भरोसा है। अगर हम एक बार तय कर लें तो लक्ष्य पूरा होने तक हम रुकते नहीं हैं। भारत को आत्मनिर्भर बनने के सपने को चरितार्थ करना होगा। मुझे देश के युवाओं और महिलाओं पर पूरा है विश्वास है।


आज का पंचांग तथा राशिफल 15 अगस्त 2020


🌞 ~ *आज का  पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 15 अगस्त 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - एकादशी दोपहर 02:20 तक तत्पश्चात द्वादशी*


⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा सुबह 06:36 तक तत्पश्चात आर्द्रा*


⛅ *योग - हर्षण सुबह 09:09 तक तत्पश्चात वज्र*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:19 से सुबह 10:55 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:18* 


⛅ *सूर्यास्त - 19:07* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - अजा एकादशी, स्वतंत्रता दिवस*


 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*


💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*


💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*


💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं 


💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*


💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*


💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*


💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷


➡ *जप तिथि : 16 अगस्त 2020 रविवार को ( विष्णुपदी संक्रांति )*


*पुण्य काल सुबह दोपहर 12:43 से सूर्यास्त तक |*


🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *शांति के साथ आर्थिक सम्पन्नता लाने हेतु* 🌷


🔥 *सोते समय किसी सफेद कागज में थोडा-सा कपूर रखें और प्रात: उसे घर से बाहर जला दें | इससे घर में शांति के साथ आर्थिक सम्पन्नता आती है |*


🙏🏻 


           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 


 


🌷 *अजा एकादशी* 🌷


 🙏🏻 *यह व्रत सब पापों का नाश करनेवाला है | इसका माहात्म्य पढ़ने व सुनने से अश्वमेघ यज्ञ का फल मिलता है |*


🙏🏻 


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *इससे आपके घर में सुख-शांति की वृद्धि होगी* 🌷


💥 *संध्या के समय घर में किसीको सोना नहीं चाहिए | उस समय घर के प्रत्येक कक्ष में कुछ देर के लिए रोशनी अवश्य कर दें | यदि सम्भव हो तो बीमार व्यक्ति भी भले बिस्तर पर ही सही, निद्रा त्यागकर बैठ जाय | सभी लोग मन-ही-मन भगवन्नाम का सुमिरन करें | इससे घर में सुख-शांति की वृद्धि होती है |*


🙏🏻 पंचक


 


31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक


 


एकादशी


 


अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार


 


परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार


 


प्रदोष


 


 


रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)


रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


अमावस्या


 


19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।


 


मेष - पॉजिटिव - धर्म-कर्म और आध्यामिकता के प्रति आपका विश्वास आपके अंदर शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर रहा है। आप जीवन को सकारात्मक नजरिए से समझने की कोशिश कर रहे हैं। जो कि एक बेहतरीन उपलब्धि है।


नेगेटिव- घर के किसी नजदीकी रिश्तेदार या मित्र से मतभेद हो सकता है। इसलिए किसी पर अधिक विश्वास ना करें। विद्यार्थी लोग भी आज पढ़ाई में ध्यान ना देकर घूमने-फिरने में अपना समय व्यर्थ करेंगे।


व्यवसाय- आज कार्यक्षेत्र में कोई भी गतिविधियां नहीं रहेंगी। परंतु फोन द्वारा आपको कोई महत्वपूर्ण ऑर्डर मिल सकता है। इसलिए सचेत रहे। नौकरी पेशा व्यक्तियों को छुट्टी के बावजूद ऑफिस का काम करना पड़ेगा।


पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। मनोरंजन तथा हास-परिहास में भी समय व्यतीत होगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। किसी प्रकार की भी चिंता ना करें।


भाग्यशाली रंग- गुलाबी, भाग्यशाली अंक- 6


 


वृष - पॉजिटिव- आज का दिन परिवार के साथ आराम और मौज मस्ती में व्यतीत होगा। प्रॉपर्टी के लेनदेन संबंधी कुछ योजनाएं बनेगी। घर के बदलाव के संबंध में कुछ कार्य होना संभव है।


नेगेटिव- ध्यान रखिए कि किसी पैतृक संपत्ति को लेकर भाइयों के साथ कुछ वाद-विवाद होने की संभावना लग रही हैं। परंतु जरा सी सावधानी और समझदारी से परिस्थितियां संभल जाएंगी।


व्यवसाय- आज का दिन पेमेंट आदि इकट्ठे करने का है। अपनी पार्टियों के साथ संपर्क स्थापित करके अपना काम पूरा करें। नौकरी पेशा व्यक्ति आज अपनी छुट्टी का भरपूर एंजॉय करेंगे।


पति-पत्नी के संबंधों में किसी प्रकार की तकरार उत्पन्न हो सकती है। घर के कामों में ज्यादा हस्तक्षेप करने से बचें।


स्वास्थ्य- गरिष्ठ तथा भारी खानपान की वजह से गैस व कब्ज की शिकायत रहेगी।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9


 


मिथुन - पॉजिटिव- आज छुट्टी का भरपूर फायदा उठाएंगे। हास परिहास व मनोरंजन संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होने से स्वयं को हल्का-फुल्का और ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे। घर की साफ सफाई संबंधी कार्यों में भी आपकी रूचि रहेगी।


नेगेटिव- ऑफिस के कुछ काम घर पर करने पड़ सकते हैं। परंतु आप अपने काम के प्रति एकाग्र चित्त नहीं हो पाएंगे। इसलिए लापरवाही करने की बजाय काम को स्थगित करना उचित है।


व्यवसाय- आज व्यवसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी। परंतु आप फोन द्वारा अपनी पार्टियों से काम संबंधी सलाह-मशविरा अवश्य करें। आपको कुछ आर्डर प्राप्त हो सकते हैं।


 जीवनसाथी के स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत होने से आपका सहयोग व देखभाल उन्हें खुशी प्रदान करेगा।


स्वास्थ्य- स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। घुटनों व जोड़ों में दर्द रह सकता है।


भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक- 3


 


कर्क - पॉजिटिव- घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा। काफी समय बाद मेल मिलाप होने से खुशनुमा वातावरण रहेगा। तथा आपसी विचारों का आदान-प्रदान दिनचर्या में भी कुछ परिवर्तन लाएगा।


नेगेटिव- बच्चों पर कठोर नियंत्रण ना करके आज उन्हें भी अपने अनुसार दिन व्यतीत करने की आजादी दे। आपकी इगो व गुस्से की वजह से माहौल थोड़ा अस्त-व्यस्त हो सकता है, इस बात का ध्यान रखें।


व्यवसाय- अपने फ्री समय में अपने संपर्क सूत्रों के साथ फोन या मेल मिलाप द्वारा कुछ सकारात्मक चर्चा हो सकती है। जोकि फायदेमंद साबित होगी। नौकरीपेशा व्यक्तियों का भी ऑफिस के मित्रों के साथ गेट टुगेदर हो सकता है।


जीवन साथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे। प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की कटुता आ सकती है।


स्वास्थ्य- यूं तो स्वास्थ्य उत्तम रहेगा फिर भी नकारात्मक वातावरण के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है।


भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 8


 


सिंह - पॉजिटिव- किसी समाज सेवी संस्था में आपका विशेष योगदान रहेगा। आपको समाज में मान-सम्मान और यश की भी प्राप्ति होगी। आपके पर्सनल काम भी काफी हद तक पूरे होंगे।


नेगेटिव- ध्यान रखिए कि अनजान व्यक्ति के साथ नोकझोंक हो सकती हैं जिसकी वजह से थाने आदि के भी चक्कर लगने की आशंका लग रही है। घर के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना आवश्यक है।


व्यवसाय- सरकारी छुट्टी होने के बावजूद भी व्यवसायिक कार्यों में समय लगाना पड़ेगा। परंतु किसी भी प्रकार का रिस्क लेने से बचें। कोई बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।


 पति-पत्नी के बीच कुछ तकरार रहेगी। परंतु इसका असर परिवार पर ना आने दे। आपस में ही बैठकर सुलझाएं तो अच्छा है।


स्वास्थ्य- शरीर में हल्की सी कमजोरी महसूस करेंगे। परंतु लापरवाही ना बरतकर तुरंत दवाई लें।


भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 8


 


कन्या - पॉजिटिव- पारिवारिक सदस्यों की सुविधाओं का ध्यान रखने में आज आपका पूरा समर्पण रहेगा। जिससे पारिवारिक सदस्यों में खुशी और उत्साह भरा वातावरण रहेगा। आपके पर्सनल काम भी सुचारू रूप से संपन्न होंगे।


नेगेटिव- कभी-कभी आपके विचारों की संकीर्णता परिवार के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है। इसलिए अपने व्यवहार व विचारों को संयमित रखें। आपकी जरा सी सावधानी परिवार में सामंजस्य बनाकर रखेगी।


व्यवसाय- व्यवसाय संबंधी कुछ योजनाएं घर में बनेगी और पारिवारिक लोगों की भी उसमें दिलचस्पी व योगदान आपके कार्यों को कोई नई दिशा भी प्रदान कर सकता है।


 पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। सभी सदस्य प्रफुल्लित और खुश रहेंगे।


स्वास्थ्य- बदलते मौसम की वजह से एलर्जी हो सकती है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3


 


तुला - पॉजिटिव- घर में बड़े बुजुर्गों तथा वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ समय व्यतीत करें। उनका आशीर्वाद व खुशी आपको सुखद अनुभूति करवाएगी। बच्चे भी अनुशासित व आज्ञाकारी रहेंगे।


नेगेटिव- स्वास्थ्य में हल्की-फुल्की परेशानी रहने की वजह से आपके कुछ काम अधूरे रह सकते हैं। परंतु तनाव को अपने ऊपर हावी ना होने दें। उचित आराम ले तथा पारिवारिक सदस्यों के साथ भी समय व्यतीत करें।


व्यवसाय- आज ऑफिस वगैराह बंद होने की वजह से आपके कई काम अधूरे रह जाएंगे। जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति सामान्य ही बनी रहेगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को अतिरिक्त कार्यभार संभालना पड़ सकता है।


 पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। विवाहेत्तर संबंध आपके लिए मुश्किल उत्पन्न कर सकते हैं।


स्वास्थ्य- त्वचा संबंधी एलर्जी हो सकती है। प्रदूषण में जाने से परहेज करें।


भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 9


 


वृश्चिक - पॉजिटिव- दिल की बजाए दिमाग से काम लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। निकट संबंधियों के साथ प्रॉपर्टी को लेकर कोई गंभीर और लाभदायक विचार-विमर्श होगा। घर में कोई धार्मिक आयोजन भी संपन्न हो सकता है।


नेगेटिव- कभी-कभी आपका गुस्सा व हस्तक्षेप पारिवारिक लोगों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है। इसलिए सबको अपने अनुसार भी कार्य करने की स्वतंत्रता दें। अपने स्वभाव को सकारात्मक बनाकर रखें।


व्यवसाय- आज सरकारी छुट्टी का उपयोग अपनी व्यवसायिक कार्यप्रणाली संबंधी योजनाओं को बनाने में करें। इसके लिए वरिष्ठ व्यक्तियों की सलाह आपके लिए फायदेमंद साबित होगी।


 घर के कार्यों में आपका सहयोग करना जीवन साथी को खुशी प्रदान करेगा। इससे घर का वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ नकारात्मक विचारों को ना पनपने दें।


भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 6


 


धनु - पॉजिटिव- सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आज समय व्यतीत करना आपके लिए मान-सम्मान तथा नई उपलब्धियां प्रदान करवाएगा। इस समय विरोधी भी आपके व्यक्तित्व के समक्ष हथियार डाल देंगे।


नेगेटिव- आज कोई भी योजना बनाने से पहले उस पर दोबारा सोच-विचार अवश्य करें। जरा सी गलती आपके लिए परेशानी का कारण बन सकती है। विद्यार्थियों का भी अपनी पढ़ाई से ध्यान भटकेगा।


व्यवसाय- पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में आज काम संबंधी नीतियों पर विचार विमर्श करने का उचित समय है। आज की योजनाएं भविष्य में बहुत ही अधिक फायदेमंद साबित होंगी।


पति-पत्नी घर में चल रही किसी समस्या को साथ बैठकर सुलझाएं, तो अवश्य ही सफल होंगे। और घर का वातावरण सुखद हो जाएगा।


स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ बदलते मौसम से अपना बचाव रखें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5


 


मकर- पॉजिटिव- आज किसी प्रिय मित्र के साथ महत्वपूर्ण मुद्दे पर सलाह मशविरा होगा। उसकी राजनीतिक पावर आपके लिए कुछ महत्वपूर्ण रास्ता खोल सकती है। मनोरंजन संबंधी गतिविधियों में भी समय व्यतीत होगा।


नेगेटिव- अपने पर्सनल काम में व्यस्तता के कारण अपने रिश्तेदारों को नजरअंदाज ना करें, इससे उनके साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं। बच्चों की गतिविधियों व संगति पर भी नजर रखें।


व्यवसाय- आज सरकारी छुट्टी होने की वजह से कार्यक्षेत्र बंद रहेंगे। इस समय का सदुपयोग आप अपने पेपर में फाइलों को सुव्यवस्थित करने में करें। तथा व्यवसाय संबंधी नई नीतियों पर भी विचार करें।


पति-पत्नी के संबंध मधुर रहेंगे। पारिवारिक वातावरण भी खुशनुमा बना रहेगा।


स्वास्थ्य- खांसी, जुकाम जैसे इंफेक्शन से अपना बचाव रखें। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक इस्तेमाल करें।


भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 2


 


कुंभ - पॉजिटिव- आज आपका दिन पारिवारिक लोगों की सुख-सुविधा और देखभाल संबंधी कार्यों में व्यतीत होगा। जिससे पारिवारिक सदस्य अपने आपको और अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। आप भी भावनात्मक रूप से अधिक मजबूत रहेंगे।


नेगेटिव- कभी-कभी बच्चों से बहुत अधिक उम्मीदें और उन पर रोक-टोक आपके संबंधों के बीच में दूरियां ला देती है। अपने स्वभाव में लचीलापन बनाकर रखें। युवा वर्ग अपने टारगेट को हासिल करने के लिए अधिक ध्यान दें।


व्यवसाय- आज मार्केट बंद होने के बावजूद आपको कार्य क्षेत्र में कुछ समय व्यतीत करना पड़ेगा। क्योंकि आप कार्य में जो परिवर्तन लाए हैं उसके लिए और अधिक मेहनत की आवश्यकता है।


पति-पत्नी में कुछ मीठी नोकझोंक रहेगी। जो उनके संबंधों को और अधिक खुशनुमा बनाएगी।


स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक थकावट महसूस हो सकती है। ज्यादा तनाव लेने से बचें।


भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 1


 


मीन - पॉजिटिव- अपना अधिकतर समय बागवानी करने व प्रकृति के समीप रहकर व्यतीत करें। आपको बहुत अधिक मानसिक सुकून प्राप्त होगा। अपनी आंतरिक छुपी हुई प्रतिभा को रचनात्मक संबंधी कार्यों में लगाए। इससे आपको आत्मिक सुख की अनुभूति होगी।


नेगेटिव- घर में किसी बात को लेकर नकारात्मक वातावरण व्याप्त हो सकता है। कोई नजदीकी मित्र या रिश्तेदार आपको इस समस्या से उबरने में आपकी मदद करेगा। कोई कीमती चीज भी खोने की आशंका लग रही है। अपने सामान का ध्यान रखें।


व्यवसाय- आज कार्यालय बंद होने की वजह से व्यवसायिक गतिविधियां भी बंद रहेंगी। इसलिए आज पूरा दिन अपने पर्सनल कामों को निपटाने में लगाएं। सरकारी सेवारत लोगों को अतिरिक्त कार्यभार संभालना पड़ेगा।


 आज का दिन घर में व्यतीत करने से पारिवारिक लोगों में खुशी रहेगी। समय हास-परिहास में व्यतीत होगा।


स्वास्थ्य- वर्तमान नकारात्मक वातावरण से अपना बचाव रखें। मेडिटेशन और योगा पर ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


 


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा।


 


आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026


   


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


 


नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।


शुक्रवार, 14 अगस्त 2020

मुजफ्फरनगर के युवक की कोरोना से मेरठ में मौत

टीआर ब्यूरो


मेरठl जिले में शुक्रवार को 58 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। इसके अलावा मुजफ्फरनगर के एक युवक और शामली की महिला समेत तीन लोगो की मौत हो गई। मेरठ जिले में कोरोना संक्रमण से दो महिलाओं की मौत हो गई। मरने वालों में सुमन (77 ) कोणार्क कॉलोनी और उर्मिला शर्मा (72)  निवासी पुराना के ब्लॉक शास्त्रीनगर की मौत हो गई। कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में नौ पुलिसकर्मी व मेडिकल कॉलेज के दो चिकित्सक, बैंक के एक मैनेजर भी शामिल हैं।मुजफ्फरनगर के राम लीला टीला निवासी 32 वर्षीय युवक तथा जलालाबाद की 48 वर्षीय महिला की मौत हो गई।


सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 58 नए मरीज मिले। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2727 पहुंच गई है। जबकि जिले में कोरोना संक्रमण से अभी तक 101 मौत हो चुकी हैं। 2230 मरीज अभी तक डिस्चार्ज हो चुके हैं। 396 मरीज कोविड के अस्पतालों में भर्ती हैं। 42 मरीज होम आइसोलेट हैं। 


कोरोना संक्रमित मिले मरीजों को मेडिकल कॉलेज और अन्य कोविड सेंटरों में आइसोलेट करा दिया गया है। शुक्रवार को 62 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कोरोना के नए मिले मरीजों में छात्र, महिलाएं, श्रमिक और बिजनेसमैन, सेना का जवान भी शामिल है।


Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...