मुजफ्फरनगर। जिला पंचायतअब ग्रामीण क्षेत्रों में जाने वाले फेरी वालों को परिचय पत्र देगी। जिला पंचायत की बैठक में 15 करोड 20 लाख रुपये की लागत से विभिन्न निर्माण कार्यों संबंधी प्रस्ताव को पास कर दिया है। जिला पंचायत की आज हुई बैठक में रुड़की रोड पर 400 मीटर सड़क के निर्माण को मंजूरी दे दी गई ।
जिला पंचायत की आज हुई बैठक में विभिन्न प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई इसमें 15 करोड बीस लाख रुपये की लागत से नाली, खडंजे तथा अन्य निर्माण कार्यों के प्रस्ताव शामिल है। बैठक में सदस्यों द्वारा रखे गए प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया जिसमें कहा गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए फेरी वालों को परिचय पत्र किए जाएं । इसे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर दिया गया। जिला पंचायत के प्रदेश में प्रथम आने के अवसर पर मिली 50 लाख रुपये की धनराशि से जिला पंचायत आवासीय परिसर को सुधारा जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष आंचल तोमर की अध्यक्षता तथा एएमए जितेंद्र कुमार के संचालन मैं आयोजित बैठक में सदस्यों हरेंद्र शर्मा, धीरेंद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, नजर सिंह, रामनाथ, छोटी बेगम, राजेंद्र ठाकुर, अनीता, सुशीला आदि के अलावा विधायक विक्रम सैनी भी मौजूद रहे।
मंगलवार, 11 अगस्त 2020
जिला पंचायत फेरी वालों को देगी परिचय पत्र
चोरी की पांच एक्टिवा समेत तीन गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। वाहन चोरी के अभियोगों का अनावरण करते हुए पुलिस ने शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 03 शातिर वाहन चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों से स्कूटी चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर, नई मण्डी, सिविल लाईन पर अभियोग पंजीकृत थे। अभियुक्तगण फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाते थे स्कूटी, चैकिंग के दौरान ई-चालान एप पर नम्बर चैक करने पर हुआ खुलासा, 05 चोरी की स्कूटी बरामद की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम बालेन्द्र उर्फ बाली पुत्र धनप्रकाश, ब्रजपाल उर्फ ब्रिजू पुत्र जयपाल तथा मोहित उर्फ पांशू पुत्र जसवीर निवासी निवासी ग्राम पीनना थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। उनके कब्जे से पांच स्कूटी होण्डा एक्टिवा बरामद की गई हैं।
बागपत में संजय खोखर की हत्या पर जताया रोष
मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बागपत से संजय खोखर की निर्मम हत्या पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय मुजफ्फरनगर पर शोक सभा रखी गई।
बैठक में मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र पाल, जिला मंत्री राहुल वर्मा, सचिन सिंघल, रमेश खुराना, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, भाजपा मोर्चा जिला मंत्री रजत त्यागी, अखिलेश शर्मा, उत्तम सिंह, चमन वाल्मीकि, विपुल त्यागी आदि बीजेपी के पदाधिकारी मोजूद रहे।
बीजेपी नेताओं ने पीड़ितों की जनसमस्याओं को भी सुना और उनका निवारण किया। जनसमस्याओं को सुनने में बीजेपी जिला मंत्री सचिन सिंघल सहित कई नेता मौजूद रहे।
बिजली के करंट से बालक की मौत
मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र में बिजली के तार की चपेट में आने से 12 वर्षीय मासूम की मौत। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। बताया गया है कि यह तार अवैध रूप से डाला गया था। मौहल्ला काजियान निवासी रिहान पुत्र नौशाद आज सुबह कुछ बच्चो के साथ खेलते पास के मौहल्ला बेरीयान मे चला गया। बताया जाता है कि बच्चो के साथ खेलते वक्त जब वह मौहल्ला बेरियान स्थित एक खण्डहर मकान की और चला गया कि इसी बीच लघुशंका करते वक्त वह बिजली के तार की चपेट मे आकर झुलस गया। इस हादसे मे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या पर हिली सरकार, संजीव बालियान मौके पर
बागपत । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या से सरकार हिल गई है। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान सूचना मिलने के बाद यहां पहुंचे हैं। उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संजय खोकर की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है। वहीं सीएम योगी ने हत्या की जांच कर दोषियों के विरुद्ध 24 घंटे में विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस प्रकरण में जवाबदेही भी तय करते हुए रिपोर्ट दी जाए। बागपत में पूर्व बी.जे.पी जिला अध्यक्ष श्री संजय खोखर की हत्या के दृष्टिगत एवं अपराधों को रोक पाने में असफल रहने के कारण प्रभारी निरीक्षक छपरौली को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृदृष्टया रंजिश का मामला लग रहा है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने दो गोली मारी है। जिसमें एक सिर और दूसरी सीने में मारी गई। एसपी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। उनका कहना है कि प्रथम दृदृष्टया में रंजिश का मामला लग रहा है। पीड़ित परिवार से बात करके मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा।
मंगलवार सुबह मार्निंग वाक पर निकले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर पर बदमाशों ने तिलवाड़ा मार्ग पर गोलियों की बौछार कर दी। हमले में पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर को चार गोलियां लगने से मौत हो गई। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की हत्या की सूचना मिलने पर एसपी अजय कुमार सिंह,सीओ बड़ौत आलोक सिंह, छपरौली थानाध्यक्ष दिनेश चिकारा पुलिफोर्स के साथ मौके पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। घटना को लेकर ग्रामीणों और भाजपाइयों में आक्रोश व्याप्त है। अपराधी संभवतः शार्प शूटर नहीं है क्योंकि मौके पर 315 के कार्टेज मिले हैं मतलब देसी तमंचे से हत्या की गई है और शार्प शूटर देसी हथियार नहीं रखते बल्कि इंग्लिश पिस्टल रिवाल्वर रखते हैं । हालांकि संजय खोखर को 2 गोलियां मारी गई। 1 सर और 1 सीने में लगी।
फाइल फोटो
पैतृक संपत्ति पर बेटी का हर स्थिति में समान अधिकार-सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि एक बेटी को अपने पिता की संपत्ति में बराबरी का अधिकार है। अदालत ने कहा कि संशोधित हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के तहत यह बेटियों का अधिकार है और बेटी हमेशा बेटी रहती है। कोर्ट ने कहा कि हिंदू महिला को अपने पिता की संपत्ति में भाई के समान ही हिस्सा मिलेगा।
कोर्ट ने कहा कि नौ सितंबर 2005 के बाद से बेटियों के हिंदू अविभाजित परिवार की संपत्तियों में हिस्सा मिलेगा। बता दें कि साल 2005 में कानून बना था कि बेटा और बेटी दोनों के पिता की संपत्ति पर बराबर का अधिकार होगा। लेकिन, इसमें यह स्पष्ट नहीं था कि अगर पिता की मृत्यु 2005 से पहले हुई हो तो क्या ये कानून ऐसे परिवार पर लागू होगा या नहीं।
इस मामले में मंगलवार को न्यायाधीश अरुण मिश्रा की अगुवाई वाली पीठ ने फैसला सुनाया कि यह कानून हर परिस्थिति में लागू होगा। पीठ ने अपने फैसले में कहा कि यह कानून बनने से पहले अर्थात साल 2005 से पहले भी अगर पिता की मृत्यु हो गई है तो भी पिता की संपत्ति पर बेटी को बेटे के बराबर का अधिकार मिलेगा।
बता दें कि हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1965 में साल 2005 में संशोधन किया गया था। इसके तहत पैतृक संपत्ति में बेटियों को बराबरी का हिस्सा देने का प्रावधान है। इसके अनुसार कानूनी वारिस होने के चाने पिता की संपत्ति पर बेटी का भी उतना ही अधिकार है जितना कि बेटे का। विवाह से इसका कोई लेना-देना नहीं है।
पुजारी सहित 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, वृंदावन के इस्कॉन मंदिर सील
मथुरा। वृंदावन के इस्कॉन मंदिर में पुजारी सहित 22 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद वृंदावन के इस्कॉन मंदिर को सील कर दिया गया है। लोगों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां पहुंच कर आवासीय परिसर में रह रहे 165 लोगों के सैंपल्स लिए थे। इन लोगों में ज्यादातर विदेशी भक्त थे।
इनमें 14 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। नगर निगम वृंदावन क्षेत्र के स्वच्छता निरीक्षक सुभाष सिंह ने बताया कि दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव मिलने की सूचना पर संबंधित आवासीय परिसर को सैनिटाइज किया गया था। साथ ही कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से जुड़े ब्लॉक को सील कर दिया गया।
वहीं प्रयागराज में कोरोना के 236 नए पॉजिटिव मरीज मिले। साथ ही कोरोना के कारण तीन और संक्रमित मरीजों की जान चली गई। जांच के बाद रिपोर्ट निगेटिव आने पर 101 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं तो साथ ही संक्रमित मरीजों की मृत्यु का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।
असामाजिक तत्वों ने मूर्ति खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया
मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम सैदपुरा कला में असामाजिक तत्वों ने मूर्ति खंडित कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया । सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत किया और मूति बदलवाने का काम शुरू कर दिया।
ससुराल से लौटते समय हादसे का शिकार
मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र में गांव गोधना में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मर दी। हादसे में एक की मौत एक गम्भीर घायल हुआ है।
पुलिस के अनुसार भोपा के गांव रहमतपुर निवासी रोहित गांव के ही शिवा के साथ अपनी ससुराल पुरकाजी थाने के गांव खेड़की अपनी ससुराल गया था। देर शाम वापसी के दौरान गोधना गांव के पास अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक ने टक्कर मार दी। टक्कर से 28 वर्षीय रोहित की मौत हो गई जबकि शिवा गम्भीर घयाल हों गया। सूचना पर तुरन्त थाना पुलिस मौके पर पहुच गई और कार्यवाही शुरू कर दी।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की बागपत में हत्या
बागपत l
बागपत में बदमाशों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी। संजय खोखर मंगलवार सुबह शहर के तिलवाड़ा रोड में घूमने जा रहे थे तभी बदमाशों ने इस घटना का अंजाम दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारों की शुरू कर दी। संजय खोखर की हत्या के बाद सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहाँ जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व जिलाध्यक्ष मंगलवार सुबह शहर के तिलवाड़ा रोड पर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। तभी पहले से ही घात लगाए बैठे तीन अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही छपरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। बाद में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह समेत कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। भाजपा सूत्रों के मुताबिक, संजय खोखर तीन साल तक पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे और इनके ही कार्यकाल में पार्टी ने बड़ौत व बागपत दो विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि बदमाशों का शीघ्र पता लगा लिया जाएगा।
आज का पंचांग तथा राशिफल 11 अगस्त 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 11 अगस्त 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - भाद्रपद (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - श्रावण)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - सप्तमी सुबह 09:06 तक तत्पश्चात अष्टमी*
⛅ *नक्षत्र - भरणी रात्रि 12:57 तक तत्पश्चात कृत्तिका*
⛅ *योग - गण्ड सुबह 08:40 तक तत्पश्चात वृद्धि*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:45 से शाम 05:22 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:17*
⛅ *सूर्यास्त - 19:10*
(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय अलग अलग जगह के लिए अलग अलग होता है)
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - जन्माष्टमी (स्मार्त), मंगलागौरी पूजन*
💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *जन्माष्टमी व्रत की महिमा* 🌷
➡ *१] भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठिरजी को कहते हैं : “२० करोड़ एकादशी व्रतों के समान अकेला श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत हैं |”*
➡ *२] धर्मराज सावित्री से कहते हैं : “ भारतवर्ष में रहनेवाला जो प्राणी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करता है वह १०० जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है |”*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞भगवान श्रीकृष्ण को पीतांबर धारी भी कहते हैं, जिसका अर्थ है पीले रंग के कपड़े पहनने वाला। जन्माष्टमी पर पीले रंग के कपड़े, पीले फल व पीला अनाज दान करने से भगवान श्रीकृष्ण व माता लक्ष्मी दोनों प्रसन्न होते हैं। जन्माष्टमी की रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का केसर मिश्रित दूध से अभिषेक करें तो जीवन में सुख-समृद्धि आने के योग बन जाते हैं। जन्माष्टमी को शाम के समय तुलसी को गाय के घी का दीपक लगाएं और ऊं वासुदेवाय नम: मंत्र बोलते हुए तुलसी की 11 परिक्रमा करें।
🌷 *श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी* 🌷
🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार*
*भारतवर्ष में रहने वाला जो प्राणी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत करता है, वह सौ जन्मों के पापों से मुक्त हो जाता है। इसमें संशय नहीं है। वह दीर्घकाल तक वैकुण्ठलोक में आनन्द भोगता है। फिर उत्तम योनि में जन्म लेने पर उसे भगवान श्रीकृष्ण के प्रति भक्ति उत्पन्न हो जाती है-यह निश्चित है।*
🙏🏻 *अग्निपुराण के अनुसार*
*इस तिथिको उपवास करने से मनुष्य सात जन्मों के किये हुए पापों से मुक्त हो जाता हैं | अतएव भाद्रपद के कृष्णपक्ष की अष्टमी को उपवास रखकर भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करना चाहिये | यह भोग और मोक्ष प्रदान करनेवाला हैं।*
🙏🏻 *भविष्यपुराण के अनुसार*
*कृष्ण जन्माष्टमी व्रत जो मनुष्य नहीं करता, वह क्रूर राक्षस होता है।*
🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार*
*जो व्यक्ति कृष्ण जन्माष्टमी व्रत नहीं करता, वह जंगल में सर्प और व्याघ्र होता है।*
💥 *किसी विशेष कारणवश अगर कोई जन्माष्टमी व्रत रखने में समर्थ नहीं तो किसी एक ब्राह्मण को भरपेट भोजन हाथ से खिलाएं। अगर वह भी संभव नहीं तो ब्राह्मण को इतनी दक्षिणा दें की वो 2 समय भरपेट भोजन कर सके। अगर वह भी संभव नहीं तो गायत्री मंत्र का 1000 बार जप करे।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *चार रात्रियाँ विशेष पुण्य प्रदान करनेवाली हैं*
🙏 *१ )दिवाली की रात २) महाशिवरात्रि की रात ३) होली की रात और ४) कृष्ण जन्माष्टमी की रात इन विशेष रात्रियों का जप, तप , जागरण बहुत बहुत पुण्य प्रदायक है |*
🙏 *श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि को मोहरात्रि कहा जाता है। इस रात में योगेश्वर श्रीकृष्ण का ध्यान,नाम अथवा मन्त्र जपते हुए जागने से संसार की मोह-माया से मुक्ति मिलती है। जन्माष्टमी का व्रत व्रतराज है। इस व्रत का पालन करना चाहिए।*
🙏 *(शिवपुराण, कोटिरूद्र संहिता अ. 37)*
🙏
पंचक
31 अगस्त मध्यरात्रि बाद 3.48 से 5 सितंबर मध्यरात्रि बाद 2.22 बजे तक
एकादशी
गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा
अजा एकादशी- 15 अगस्त- दिन शनिवार
परिवर्तिनी एकादशी- 29 अगस्त दिन शनिवार
प्रदोष
रविवार, 16 अगस्त प्रदोष व्रत (कृष्ण)
रविवार, 30 अगस्त प्रदोष व्रत (शुक्ल)
अमावस्या
19 अगस्त 2020 - बुधवार - भाद्रपद अमावस्या।
मेष राशि
आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। मानसिक रूप से थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा। संपत्ति से संबंधित कोई लाभ हो सकता है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। पहले से चली आ रही परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। इनकम में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। धार्मिक कामों से मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार में अच्छी वृद्धि के योग बनेंगे। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
वृषभ राशि
आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। खर्चों में बढ़ोतरी बनी रहेगी, जो आपकी चिंता को बनाए रखेगी लेकिन इनकम में बढ़ोतरी होने शुरू होगी, जिससे आपको खुशी मिलेगी। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और आपस में बातचीत करने से एक दूसरे के बीच चली आ रही दूरी समाप्त होगी। प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन मान कमजोर रहेगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में भी कुछ समस्याएं बनी रहेंगी लेकिन फिर भी आपको संतुष्टि रहेगी। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे और व्यापार गति पकड़ेगा।
मिथुन राशि
आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहेगा। आप नए नए विचारों से अपने काम को अच्छी गति देंगे। व्यापार में लाभ होने के योग बनेंगे। इनकम में बढ़ोतरी होगी। प्रेम जीवन जीने वालों को शुभ समाचार मिलेंगे और रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में भी अच्छा समय रहेगा और खुशनुमा पल बिताने का मौका मिलेगा। आपका स्वास्थ्य कमजोर बना रह सकता है, इसलिए स्वास्थ्य पर खास ध्यान देने की आवश्यकता होगी। भाग्य का साथ मिलने से आंशिक तौर पर धन लाभ होगा।
कर्क राशि
आपके लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। आप अपने काम में बहुत अच्छा उत्साह दिखाते हुए काम करेंगे, जिससे आपको अच्छा लाभ भी मिलेगा और बॉस की प्रशंसा भी मिल सकती हैं। आपके खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं, फिर भी उन से छुटकारा पाने का कोई रास्ता मिल जाएगा। आर्थिक तौर पर आज का दिन बढ़िया रहेगा। प्रेम जीवन भी अच्छा रहने वाला है और दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ने वाला है, इसलिए सावधानी रखें।
सिंह राशि
आपके लिए आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आपको अनेक प्रकार की सुख सुविधाओं का आनंद मिलेगा। दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ेगा और जीवन साथी काम की बात करेगा। व्यापार में वृद्धि होगी। प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपके प्रिय का मूड काफी धार्मिक हो सकता है। इनकम में बढ़ोतरी होगी। नौकरी में स्थानांतरण के योग बन सकते हैं।स्वास्थ्य मजबूत रहेगा।
कन्या राशि
आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव रहने से किसी भी काम में मन नहीं लगेगा और आप परेशानी महसूस करेंगे। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज तनाव से बचने की सलाह दी जा सकती है। आप सावधान रहें ताकि किसी बात पर झगड़ा ना हो। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और आपको संतुष्टि रहेगी। काम के सिलसिले में नतीजे आपके पक्ष में आएंगे।
तुला राशि
आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। व्यापार में सफलता मिलेगी। उत्तम धन लाभ होगा। इनकम बढ़ेगी। टैक्स बचत का आपको लाभ मिल सकता है। प्रेम जीवन में अच्छे पल आएंगे। अपने प्रिय से मन की बातें करेंगे। दांपत्य जीवन जीने वालों को आज बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे और जीवनसाथी से रोमांस के अवसर मिलेंगे। कहीं दूर यात्रा पर जाना चाहेंगे। परिवार का माहौल कुछ परेशानी जनक हो सकता है। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे।
वृश्चिक राशि
आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। खर्चों में अचानक बढ़ोतरी होगी, जो आपकी परेशानी का कारण बन जाएगी। स्वास्थ्य भी कुछ कमजोर रह सकता है। आपको ब्लड प्रेशर की शिकायत हो सकती है या किसी प्रकार की चोट लग सकती है, इसलिये गाड़ी सावधानी से चलाएं। विरोधियों से सावधान रहें, वे आप के खिलाफ षड्यंत्र कर सकते हैं। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा लेकिन प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।
धनु राशि
आपके लिए आज का दिन सामान्य फलदायक का रहने वाला है। कामों में अत्यंत व्यस्त रहना आपको मानसिक तौर पर परेशान जरूर करेगा लेकिन आगे आप का रास्ता बढ़िया कर देगा। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे लेकिन मेहनत बहुत ज्यादा करनी पड़ेगी। दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी लेकिन प्रेम जीवन में आज खुशी भरे पल आएंगे। परिवार का माहौल सामान्य रहेगा।
मकर राशि
आपके लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको अपने बर्ताव पर ध्यान देना होगा क्योंकि जरा जरा सी बात पर आप गुस्सा हो सकते हैं और झगड़ा कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। दांपत्य जीवन में इसका बुरा असर पड़ सकता है। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। परिवार का माहौल अच्छा रहेगा और आपको सुख और शांति दोनों देगा। काम के सिलसिले में आज आपका प्रयास शानदार कहा जाएगा और आपको उसके अच्छे नतीजे भी मिलेंगे।
कुंभ राशि
आप के लिए आज का दिन सामान्य रूप से फलदायक रहने वाला है। अपनी मेहनत पर विश्वास रखेंगे जिससे सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में मेहनत का सिलसिला जारी रहेगा, फिर भी परिणाम आपके पक्ष में रहेंगे। परिवार में तनाव देखने को मिल सकता है लेकिन परिवार के छोटों से आप को अच्छा सहयोग मिलेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन कमजोर है लेकिन प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। व्यापार से धन लाभ होगा।
मीन राशि
आपके लिए आज का दिन सामान्य फलदायक रहेगा। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। परिवार का माहौल आपके लिए बढ़िया रहेगा। घर में सुख आएगा और शांति भी होगी। इनकम बढ़ने से मन हर्षित होगा। दांपत्य जीवन के तनाव में कमी आएगी और प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज अच्छे नतीजे हासिल होंगे। काम के सिलसिले में आपको किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह बड़ी काम आएगी
जिनका आज जन्म दिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है।
अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी
सोमवार, 10 अगस्त 2020
सोशल मीडिया पर वायरल धांय धांय : पकड़े गए अवैध तमंचे बाज
शामली l रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में 02 युवकों द्वारा अवैध अस्लाह से फायरिंग की जा रही थी । सीओ थाना भवन ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच एवं आवश्यक कार्यवाही को तत्काल थाना थानाभवन पुलिस को निर्देशित किया गया , जिस पर थानाभवन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए वायरल हो रहे वीडियो में फायरिंग कर रहे युवकों को चिन्हित करते रवि पुत्र सुरेन्द्र व राहुल पुत्र लटूर निवासीगण कस्बा व थाना थानाभवन जनपद शामली को एक अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया गया है । अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना थानाभवन पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
बंद, प्रदर्शन और हड़ताल में सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पर जुर्माना लगाने का फैसला
लखनऊ । सीएए प्रदर्शनों पर प्रयोग के बाद अब यूपी सरकार सभी प्रकार के बंद, प्रदर्शन और हड़ताल से होने वाले नुकसान पर जुर्माना लगाने की तैयारी कर रही है। प्रदेश विधानसभा के आगामी सत्र में सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वालों से क्षतिपूर्ति वसूली से संबंधित विधेयक पेश किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन के जरिए इस विधेयक के ड्राफ्ट को मंजूरी दी।
इससे पहले प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अध्यादेश जारी किया था। इसके तहत 'उत्तर प्रदेश लोक तथा निजी सम्पत्ति क्षति वसूली नियमावली-2020' संबंधी अधिसूचना जारी की गई थी। अधिसूचना जारी होने के बाद दोषियों से क्षतिपूर्ति की वसूली शुरू की गई थी। पिछले दिनों सीएए कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बड़े पैमाने पर हुई हिंसा में शामिल लोग सबसे पहले इसकी चपेट में आए थे। वसूली के लिए सरकार ने आरोपी दंगाइयों के फोटोग्राफ भी सार्वजनिक रूप से लगवाए थे।
विधेयक में हड़ताल, बंद, दंगों, तत्संबंधी लोक अशांति और प्रतिवादों के दौरान लोक व निजी सम्पत्ति की क्षतियों की वसूली करने और जुर्माना लगाने की व्यवस्था दी गई है। संपत्ति के संबंध में हुई क्षतियों का आकलन करने के लिए दावा अधिकरण का गठन करने और प्रतिकर तय करने के लिए नियम बनाए गए हैं। इस नियमावली के नियम-9 में दावा अधिकरण का गठन, नियम -27 में दावा याचिका, नियम-33 में दावों की सुनवाई, नियम-43 में प्रतिकर की धनराशि तय करने के नियम और अधिकरण द्वारा तय की गई क्षतियों की धनराशि की वसूली का प्रावधान किया गया है।
बसपा छोड़कर सपा में शामिल
*मुज़फ्फरनगर। समाजवादी पार्टी में अन्य दलों के नेताओ का अपनी पार्टी छोड़कर आने का सिलसिला जारी है समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि आज बसपा के पुराने दिग्गज व फाउंडर नेता सुरेश चंद पाल शाहपुर वालों ने आज समाजवादी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के समक्ष ग्रहण की सुरेश चंद पाल शाहपुर व बुढाना क्षेत्र में पिछड़े समाज मे भारी असर रखते है वह बसपा में लोकसभा प्रभारी,जिला प्रभारी,ज़िला सचिव,जिलाध्यक्ष भाईचारा कमेटी,विधानसभा अध्यक्ष सहित अनेक पदों पर रह चुके तथा जिला पंचायत सदस्य भी रहे है सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहाकि समाजवादी पार्टी का जनाधार प्रत्येक समाज मे बढ़ रहा है,तथा 2022 में समाजवादी पार्टी प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनाएगी, प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहाकि सुरेश चंद पाल जैसे नेताओं को सपा में पूरा सम्मान दिया जाएगा इस दौरान सपा के जिला कोषाध्यक्ष सचिनअग्रवाल,सपा के वरिष्ठ नेता शौकतअंसारी,विन्यपाल पूर्व प्रमुख,डाक्टर नूर हसन सलमानी,यूवा नेता शुजाअत राणा,इरशाद मलिक मौजूद रहे।
जिले में आज 32 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मचा हड़कंप
मुजफ्फरनगर । जिले में आज कुल सैंपल प्राप्त-51 में कोरोना 32 पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सनसनी फैल गई।
आज कुल सैंपल प्राप्त-51
(RtPcr)
आज पॉजिटिव- 32
08 Rtpcr
3 pvt lab
21 rapid antigen test =32
1 पुरकाजी
1 सूजड़ू
1 कूकड़ा
2 भौकर हेड़ी
1 रामराज
7 त्रिवेणी शुगर मिल, खतौली
1 थाना खतौली
1 गणेशपुरी, खतौली
2 बुढ़ाना
1 टांडा माजरा, बुढ़ाना
1 चरथावल
1 छिमाऊ
1 बधाई खुर्द
1 सोरम
1 गांधी कॉलोनी
3 केशवपुरी
1 कलेक्ट्रेट
1 गंग नहर
1 ज़िला परिषद मार्केट
1 भरतिया कॉलोनी
1 द्वारकापुरी
1 इंद्रा कॉलोनी
आज ठीक/डिस्चार्ज -48
टोटल डिस्चार्ज- 825
टोटल एक्टिव केस- 202
Featured Post
परिवर्तिनी एकादशी विशेष : पंचाग एवँ राशिफल
🕉जय श्री महाकाल 🕉 🌄सुप्रभातम🌄 🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓 🌻बुधवार, ०३ सितम्बर २०२५🌻 सूर्योदय: 🌄 ०६:११ सूर्यास्त: 🌅 ०६:४२ चन्द्रोदय: 🌝 १५:...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा 12 वीं तक के स्कूलों में भी अव...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...