बुधवार, 8 जुलाई 2020

दिल्ली और नोएडा की कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकता है विकास दुबे, अलर्ट जारी

टीआर ब्यूरो l


कानपुर l आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के बाद कुख्यात बदमाश विकास दुबे के दिल्ली-एनसीआर में छुपे होने की जानकारी मिल रही है। यह भी आशंका है एनकाउंटर से बचने के लिए विकास दिल्ली या ग्रेटर नोएडा स्थित सूरजपुर कोर्ट में सरेंडर कर सकता है। इसे देखते हुए पुलिस ने नोएडा कोर्ट और आसपास के सभी रास्तों पर सख्ती बढ़ा दी है। पुलिस कर्मी सड़क पर आने-जाने वाले हर वाहन की गहनता से जांच करने के साथ ही कोर्ट के अंदर आने वाले हर व्यक्ति की पड़ताल कर रहे हैं।


विकास की धरपकड़ के लिए स्थानीय पुलिस तो अलर्ट पर है ही, एसटीएफ की टीमें भी दिल्ली-एनसीआर में चक्कर काट रही हैं। पुलिस उससे जुड़े हर इनपुट को गंभीरता से ले रही है। पुलिस को विकास से जुड़ी हर छोटी से छोटी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए भी कहा गया है। 


विकास दुबे के फरीदाबाद में छिपे होने की सूचना की बीच एक बार फिर उसकी जैसी ही कद-काठी वाले युवक को एक दुकान के बाहर खड़ा देखा गया है। यह घटना दुकान के बाहर लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई है। फरीदाबाद पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। बुधवार सुबह विकास दुबे के फरीदाबाद में होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। पुलिस उसकी तलाश में दिल्ली, यूपी, गुरुग्राम और फरीदाबाद और राजस्थान सहित तमाम जगहों पर छापेमारी कर रही है। पहले विकास दुबे को हरियाणा में फरीदाबाद के सेक्टर 87 में दिखाई देने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूत्रों का दावा है कि मंगलवार देर रात विकास एक होटल की सीसीटीवी फुटेज में भी देखा गया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह वहां से फरार हो गया।


फरीदाबाद से तीन साथी गिरफ्तार


वहीं, विकास दुबे के फरीदबाद के एक घर में छिपे होने की सूचना पर क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर फरीदाबाद पुलिस ने छापा मारकर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। फरीदाबाद पुलिस ने बताया कि दबिश के दौरान इन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग भी की थी। उत्तर प्रदेश के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत किशोर ने बुधवार को बताया कि फरीदाबाद से गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान प्रभात, अंकुर और श्रवण के रूप में हुई है। इनमें से प्रभात बिकरू गांव का ही रहने वाला है। पुलिस ने इनके पास से कुल 4 पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। इनमें से दो सरकारी पिस्टल हैं जो कानपुर कांड के दौरान पुलिस से लूटी गई थीं। 


विकास दुबे पर पांच लाख का इनाम घोषित


उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के बिकरू गांव में 8 पुलिस कर्मियों की हत्या में वांटेड हिस्ट्रीशीटर अपराधी विकास दुबे पर उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। विकास दुबे पर इनामी राशि में चौथी बार इजाफा किया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बुधवार को बताया कि विकास दुबे पर अब पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया है। यह इनाम उसे दिया जाएगा जो विकास के बारे में सही जानकारी देगा। पुलिस उसका नाम गुप्त रखेगी।


गांधी कॉलोनी सहित कई इलाकों की कल विद्युत सप्लाई रहेगी बाधित

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर। गांधी कॉलोनी समेत कुछ इलाकों में कल, यानी 09 जुलाई, को 5 घंटो के लिए बिजली सप्लाई रोक दी जाएगी। गांधी कॉलोनी बिजली घर के जूनियर इंजीनियर राम दयाल सिंह ने बताया कि कल रात के तूफ़ान से पचेंडा रोड पर कई जगह पेड़ गिरने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गयी है। इसके कारण कल सुबह 9 बजे से 2 बजे तक इस लाइन पर कार्य किया जायेगा इसलिए गांधी कॉलोनी और गढ़ी बिजली घर से जुड़ी बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।


कल दिनांक 09/07/2020 को33 के वी लाइन गांधी कालोनी के पेडाे की कटाई छटाई का कार्य किया जायेगा. इसके कारण 33के वी गांधी कालोनी एवं 33के वी पचेंडा राेड लाइन समय लगभग 9:30 से 14:00 तक शटडाउन रहेगा. इसके कारण गांधी कालोनी, लाल बाग,भाेपा राेड, सुभाषनगर, अंकित विहार,बच्चन सिंह काेलाेनी,आदर्श काेलाेनी,नई मडीं की विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी.


चार दिन बंद रहेंगी मुजफ्फरनगर सहित सभी मंडियां

मुजफ्फरनगर । 2.50 %पर्सेंट मंडी शुल्क के विरोध में


 9, 10, 11, 12 मैं प्रदेश की सभी गल्ला मंडीया बंद रहेंगी। 


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप बंसल के द्वारा प्रदेश के समस्त गल्ला मंडी 9 10 11 12 चार दिन के लिए पूर्णता बंद की गई है उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंडी परिसर में काम करने पर व्यापारियों द्वारा ढाई परसेंट मंडी देना होगा वही मंडियों के बाहर व्यापार करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा इससे मंडी में बैठे व्यापारियों के व्यापार के ऊपर संकट आ गया है जब मंडी से बाहर व्यापार करने पर कोई मंडी शुल्क दे नहीं होगा तो किसान अपना माल मंडी में लेकर के नहीं आएगा हमारी सरकार से मांग है की मंडियों में आने वाले माल पर भी 2.5% मंडी शुल्क समाप्त होना चाहिए तथा व्यापारियों को उनकी दुकानों का स्वामित्व मिलना चाहिए जहां तक मेंटेनेंस की बात है उसके लिए सरकार को व्यापारियों से कुछ मेंटेनेंस चार्ज ले लेना चाहिए प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा की मंडी से बाहर काम करने वाले सीधा कोल्हू से माल उठा कर के या किसान के खेत से माल उठा कर के अन्य राज्यों को सप्लाई करेंगे जो माल मंडी में आएगा उस पर ढाई पर्सेंट मंडी शुल्क लगेगा तो हम से कौन व्यापारी माल खरीदेगा यह सरकार की दोहरी नीति किसी भी तरह से मान्य नहीं है इसलिए मंडियों मैं भी 0% मंडी शुल्क होना चाहिए|


संजय मित्तल प्रदेश मंत्री अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने यह जानकारी दी। 


आज मिला एक कोरोना पॉजिटिव

मुज़फ्फरनगर। जिले  में आज कोरोना से मिली थोड़ी राहत 248 सैम्पल रिपोर्ट में आज 1 पॉजिटिव केस मिला है। 7 पाजिटिव ठीक हुए जनपद में एक्टिव केसों की संख्या अब 96 रह गई है। 


विकास की पत्नी है समाजवादी पार्टी की सक्रिय सदस्य

लखनऊ. कुख्यात विकास दुबे की पत्नी ऋचा सपा की सक्रिय सदस्य थी. उसने 2015 में 20 हज़ार रुपये  समाजवादी बुलेटिन की आजीवन सदस्यता शुल्क दिया था.


2015 में सपा के समर्थन से लड़ा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव


2015 में सपा के समर्थन से ही उसने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा था.अधिकृत प्रत्याशिता के लिए रिचा दुबे ने फॉर्म भरा था. फॉर्म में सपा की सक्रिय सदस्यता का नंबर भी भरा. इसमें उसने पार्टी के सभी कार्यक्रमों में शामिल होने का ज़िक्र किया वहीं पार्टी की नीतियों के प्रचार-प्रसार करने का भी ज़िक्र किया है.


पुलिस हत्या कांड के खलनायक थानेदार और बीट प्रभारी गिरफ्तार

कानपुर. बिकरु गांव में आठ पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में निलंबित किए गए चौबेपुर के पूर्व एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुठभेड़ के समय पुलिस टीम की जान खतरे में डालने और मौके से फरार होने के साथ ही अपराधी विकास दुबे से संबंध में इन्हें गिरफ्तार किया गया है. आईजी मोहित अग्रवाल और एसएसपी दिनेश कुमार पी इनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.


दरअसल अब तक की जांच में एसओ विनय तिवारी की भूमिका संदिग्ध मिली है. साथ ही यह बात भी साफ हो रही है कि उन्होंने 2/3 जुलाई की रात विकास दुबे के घर पर दबिश देने जा रही पुलिस टीम की इनफार्मेशन लीक की थी. पुलिस की ही मुखबिरी के बाद विकास दुबे ने अपने हथियारबंद गुर्गों के साथ मिलकर आठ पुलिसवालों को मौत के घाट उतार दिया था.


छत पर फायरिंग व डांस करता रहा तमंचे बाज, अटकी रही पुलिस की सांसें

https://youtu.be/UyR_si6Asxw


मेरठ । सरधना के खेड़ा गांव में एक युवक ने मकान की छत पर चढ़कर दो तमंचों से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इसमें एक गोली बैंक के गार्ड को लग गई। काफी देर तक यह युवक तमंचे लहराता हुआ डांस करता रहा और पुलिस की सांसें अटकी रहीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एसएसपी अजय साहनी और एसपी सिटी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। सरधना थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में एक युवक ने डीजे बजवाने की मांग को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । इससे पहले भी यह आरोपी डीजे बजवाने की मांग को लेकर फायरिंग कर चुका है।पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपी श्रीपाल उर्फ काला की घेराबंदी कर ली है। वहीं मेरठ सिटी से भी पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा रहा है। पुलिस के अनुसार खेड़ा गांव निवासी श्रीपाल नाम का यह युवक पूर्व में भी पुलिस पर सीधी गोली चला चुका है। तब भी कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर इसे पकड़ा था। यह कुछ मानसिक रूप से भी परेशान बताया जाता है। इसे जेल भेजा गया था। लेकिन यह जमानत पर छूट कर आ गया है। उसने हाल ही में ग्राम प्रधान पति पर भी गोली चलाई थी। आरोपी ने ग्राम प्रधान से कहा था कि डीजे बजवा दे नहीं तो तुझे गोली मार दूंगा। डीजे नहीं बजवाने पर आरोपी ने प्रधान पति पर भी गोली चला दी थी।


श्री राम कालेज बीसीए का शत प्रतिशत रिजल्ट

मुजफ्फरनगर ।श्रीराम काॅलेज के छात्रों ने बी.सी.ए. प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर में शत प्रतिशत रिजल्ट देकर एक बार फिर सफलता का परचम लहराया। आज बी.सी.ए. के परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची तैयार की गयी। 


पंचम सेमेस्टर की मेरिट सूची में सिद्धार्थ, हिमांषी जैन व हेमा कुमारी ने क्रमषः 86.5, 86.33 व 85.67 प्रतिषत अंक प्राप्त करके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।


तृतीय सेमेस्टर की मेरिट सूची में ईसिका सिंघल, ईसिका जैन व अभिषेक गर्ग ने क्रमषः 76.33, 75.17 व 74.5 प्रतिषत अंक प्राप्त करके प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।


प्रथम सेमेस्टर की मेरिट सूची में पारस मित्तल ने 74.67, अर्जुन डांगी ने 73.83 एवं पारूल ने 73.67 प्रतिषत अंक प्राप्त करके काॅलेज में क्रमषः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । 


मेरिट सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो ने इस सफलता का श्रेय भगवान, माता-पिता एव अध्यापकगणों को देते हुये उनका धन्यवाद दिया। उन्होनें बताया कि सफलता प्राप्त करने में अध्यापकगणों ने बहुत सहयोग दिया है, तथा उनकी अपने-अपने विषय पर पकड़ बहुत अच्छी है, जिसके कारण किसी भी विषय को समझने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होती है। 


विभागाध्यक्ष निशांत राठी ने सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होनें विभाग के सभी प्रवक्ताओं को उनके सतत प्रयासों के लिये सराहना की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार की सफलताओं के आकाष को छूने की आषा व्यक्त की। संकाय के सभी षिक्षको ने विद्यार्थियों को आर्षीवाद देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यार्थियों ने षिक्षको का मान बढाया है। 


काॅलेज के निदेषक डा0 आदित्य गौतम ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होनें कहा कि हमारे महाविद्यालय के छात्रों ने अथक प्रयास किया है जिसका परिणाम यह है कि आज महाविद्यालय इस क्षेत्र में अग्रणी संस्थान बन गया है, जो हमारे लिये बहुत गर्व की बात है। छात्रों के साथ-साथ इस महाविद्यालय के प्रवक्ता भी बधाई के पात्र हैं जिन्होनें छात्रों को उनके पाठ्यक्रम से सम्बन्धित सभी जानकारियाँ उपलब्ध कराई हैं। 


 


छात्रों को सम्मानित करने के मौके पर महाविद्यालय के निदेशक डा0 आदित्य गौतम एवं संकाय के विभागाध्यक्ष श्री निषांत राठी एवं प्रवक्ता नीतू सिंह, प्रवीण कुमार, अमित त्यागी, संजय कान्त त्यागी, नीतिन त्यागी, प्रमोद कुमार, विकास कुमार, श्रीकान्त सिंह, मौ0 युसुफ, अनुज कुमार, विनित कुमार, श्रीला पारिक, रिषु जैन, योगेन्द्र कुमार, सिद्धान्त, हंस कुमार, मनोज पुण्डीर एवं दिनेष यादव आदि ने सभी को बधाई दी।


 


बिजली बिलों में राहत इस माह के अंत तक बढ़ी

मुजफ्फरनगर.प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के जारी पत्र में निजी नलकूप विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लागू ‘‘किसान आसान किश्त योजना’’ कोविड-19 महामारी की लाॅकडाउन अवधि मार्च से जून 2020 के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरान्त निर्णय लिया गया है कि फरवरी 2020 से जून 2020 के मध्य जिन उपभोक्ताओ ने जितनी मासिक किश्तों का भुगतान नही किया है उतनी किश्तों की राशि को उनके जुलाई माह एवं इससे आगे के बिलों की बची हुई देयता से अलग किया जायेगा। उन उपभोक्ताओं को स्कीम समाप्ति पर उतने माह आगे बढायी जायेगी जितनी मासिक किश्तों का भुगतान फरवरी 2020 से जून 2020 के मध्य नही किया गया। 


ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के आसान किश्त योजना में पंजीकृत उपभोक्ताओं द्वारा फरवरी 2020 के पूर्व दिसम्बर 2019 एवं जनवरी 2020 तक की अवधि में लगातार दो किश्त न दिये जाने पर उनका पंजीकरण निरस्त किया जायेगा। शहरी क्षेत्र हेतु आसान किश्त योजना में जिन उपभोक्ताओं की किश्त फरवरी 2020 में देय थी एवं फरवरी से जून 2020 तक (पांच किश्त) किसी भी किश्त का भुगतान नही किया गया है। तथा कुल 10 किश्तें फरवरी से नवम्बर 2020 तक की बची थी उनकी 10 किश्तें जुलाई से अप्रैल 2021 तक होगी। शहरी क्षेत्र हेतु आसान किश्त योजना में जिन उपभोक्ताओं ने फरवरी 2020 से जून 2020 तक देय किश्तों में किसी भी दो किश्तों का भुगतान किया गया है तथा कुल 10 किश्तें फरवरी से नवम्बर तक की बची थी उनकी 08 किश्तें जुलाई 2020 से फरवरी 2021 तक होगी। ग्रामीण आसान किश्त योजना अन्तर्गत जिन उपभोक्ताओं की माह फरवरी 2020 तक 3 किश्तों का भुगतान हो गया है एवं मार्च से जून 2020 तक (चार किश्त) किसी भी किश्त का भुगतान नही किया गया है तथा कुल 21 किश्तें मार्च 2020 से बची थी उनकी 21 किश्तें जुलाई 2020 से मार्च 2022 तक होगी। किसान आसान किश्त योजना में जिन उपभोक्ताओं ने फरवरी 2020 में पंजीकरण कराया हे एवं कुल 6 किश्तें बची है उनकी 6 किश्तें माह जुलाई 2020 से दिसम्बर 2020 तक देय होगी। 


प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के जारी पत्र मंे बताया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के एल0एम0वी0- दर श्रेणी के निजी नलकूप विद्युत उपभोक्ताओं के लिए लागू ‘‘किसान आसान किश्त योजना’’ में निर्धारित पंजीकरण की अंतिम तिथि 30.06.2020 को पुनः विस्तारित कर पंजीकरण की अंतिम तिथि 31.07.2020 तक कर दी गयी है।


शराब ठेके पर दिया धरना


मुज़फ्फरनगर. बाला जी चौक से चंद कदमों की दूरी पर स्थित शराब के ठेकों को बंद कराने को लेकर हिंदू महासभा ने ठेके पर दिया धरना धरना दिया. 


 जनपद मुजफ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सदर बाजार मेन रोड पर बालाजी चौक से चंद कदमों पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर हिंदू महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने दिया धरना शराब का ठेका बंद कराने की कर रहे हैं मांग पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई. 


अब नहीं होगा 31 मार्च के बाद बिके bs- lV वाहनों का रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए BS-IV वाहनों पर दिए अपने 27 मार्च 2020 के आदेश को वापस ले लिया है. अब इस फैसले के तहत 31 मार्च के बाद बिके BSIV वाहन का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. देश में BS-IV वाहनों की बिक्री और रजिस्ट्रेशन की इजाजत की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने फेडरेशन ऑफ ओटोमोबील डीलर एसोसिएशन को फटकार लगाई है. कोर्ट ने कहा कि देश में एक तय संख्या में वाहनों को बेचने की अनुमति दी गई. लेकिन कार निर्माता कंपनियों ने इसका गलत फायदा उठाया है. इसीलिए हम अपना पुराना आदेश वापस ले रहे है. मामले की अगली सुनवाई 23 जुलाई को होगी.


डीएम कार्यालय पर किसानों ने किया जमकर हंगामा

मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव धौलरा में चकबंदी की प्रक्रिया को लेकर आज भारतीय किसान संगठन से जुड़े किसानों ने जिला कचहरी स्थित डीएम कार्यालय परिसर में घुसकर प्रदर्शन किया। किसानों को डीएम कार्यालय से बाहर निकालने की कोशिश पर हंगामा भी हुआ। बाद में फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थाना सिविल लाइन प्रभारी ने किसानों को डीएम कार्यालय परिसर से बाहर निकलवाया। एडीएम विद आलोक कुमार ने किसानों का ज्ञापन लेते हुए जांच के लिए 5 दिन का समय मांगा।


जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के गांव धौलरा में चकबंदी की प्रक्रिया को लेकर पिछले कई दिनों से किसान सवाल उठाते रहे हैं। आज भारतीय किसान संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक सोम के नेतृत्व में किसानों ने डीएम कार्यालय परिसर में घुसकर उनके कमरे के बाहर धरना शुरू कर दिया। पुलिस द्वारा उन्हें वहां से हटाने का प्रयास करने पर हंगामा भी हुआ।


बाद में फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थाना सिविल लाइन प्रभारी डीके त्यागी ने किसानों को डीएम कार्यालय परिसर से बाहर निकलवाया। घंटों चले किसानों के प्रदर्शन के बाद अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार ने किसानों के बीच पहुंचकर उनकी समस्या जानी तथा ज्ञापन लिया। एडीएम ने किसानों को 5 दिन में पूरे प्रकरण की जांच कराने के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिसके बाद यह मामला शांत हुआl


मंजरी राय की मौत की जांच की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर. जिले के अधिशासी अधिकारियों ने बलिया में हुई ईओ मणि मंजरी राय की दर्दनाक घटना की सीबीआई जांच के लिए ज्ञापन सौंपा है.


डीएम कार्यालय पर आज जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों द्वारा नगर पंचायत मनियर जनपद बलिया की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय की आत्महत्या की सीबीआई जांच हेतु एक ज्ञापन एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार को दिया अधिशासी अधिकारियों ने बताया कि मणि मंजरी राय 2015 बेंच की अधिकारी थी और अभी 2 साल पहले ही उनकी पोस्टिंग बलिया में हुई थी एक अधिकारी इस तरह आत्महत्या नहीं कर सकता इसके पीछे कहीं ना कोई कोई बड़ा कारण है जिसकी जांच होनी जरूरी है और हम सभी अधिशासी अधिकारी इसकी जांच के लिए सीबीआई जांच की मांग करते हैं अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो पीसीएस संघ के द्वारा अगला कदम जो भी होगा हम उसमें कठोर निर्णय लेंगे ज्ञापन देने में विनय कुमार मणि त्रिपाठी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर ,अनूप राय ईओ मीरापुर, ओम गिरी ईओ बुढ़ाना, मनोज कुमार ईओ पुरकाजी, जय भगवान यादव ईओ खतौली, विनोद कुमार शुक्ला ईओ जानसठ सहित सभी लोग मौजूद रहे


विकास दुबे पर अब पांच लाख रुपये का इनाम


लखनऊ. विकास दुबे को बड़ा अपराधी मान लिया गया है और अब उस पर ₹500000 का इनाम घोषित कर दिया गया है..


वहीं अब तक भी विकास दुबे को ना ढूंढ पाने के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस की अच्छी खासी किरकिरी हो रही है और उसके सर्विलांस विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं..


काफी वर्ष पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने ददुआ को ठोका था परंतु जैसे ही ददुआ को मारकर पुलिस बल वापस आ रहा था तो ठोकिया ने कई पुलिस जन को मार दिया था।


वहीं 2009 में जब घनश्याम केवट को पुलिस ने घेरा तो वह 3 दिन तक एक मकान में ही पुलिस के हाथों नहीं आया और इस दौरान उसने चार पुलिसकर्मी ढेर कर दिए।


बाद में जब उस मकान को आग लगाई गई तो वह वहां से भागा और बीच में उसे एसटीएफ ने ढेर किया।


कमाल की बात यह थी कि 3 दिन तक वह अकेला ही पुलिस का सामना करता रहा।अब विकास दुबे जब 150 घंटों के बाद भी पुलिस के हाथ नहीं आया तो उस पर इनाम 25000 से बढ़ाकर धीरे-धीरे 500000 कर दिया गया है।


इसके साथ ही योगी जी उस अचूक निशानेबाज पुलिस जो रात्रि के अंधेरे में अक्सर बदमाश की पिंडली में सटीक निशाना मारती है वह आम लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है


तेज भूकम्प के झटके से हिला जम्मू कश्मीर

जम्मू । जम्मू कश्मीर में राजौरी के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई है। 


भूकंप रात करीब 2 बजे के बाद आया।


Featured Post

कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान

मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात...