मेरठ । सरधना के खेड़ा गांव में एक युवक ने मकान की छत पर चढ़कर दो तमंचों से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। इसमें एक गोली बैंक के गार्ड को लग गई। काफी देर तक यह युवक तमंचे लहराता हुआ डांस करता रहा और पुलिस की सांसें अटकी रहीं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि एसएसपी अजय साहनी और एसपी सिटी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गये। सरधना थाना क्षेत्र के खेड़ा गांव में एक युवक ने डीजे बजवाने की मांग को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । इससे पहले भी यह आरोपी डीजे बजवाने की मांग को लेकर फायरिंग कर चुका है।पुलिस ने वहां पहुंचकर आरोपी श्रीपाल उर्फ काला की घेराबंदी कर ली है। वहीं मेरठ सिटी से भी पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा रहा है। पुलिस के अनुसार खेड़ा गांव निवासी श्रीपाल नाम का यह युवक पूर्व में भी पुलिस पर सीधी गोली चला चुका है। तब भी कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी कर इसे पकड़ा था। यह कुछ मानसिक रूप से भी परेशान बताया जाता है। इसे जेल भेजा गया था। लेकिन यह जमानत पर छूट कर आ गया है। उसने हाल ही में ग्राम प्रधान पति पर भी गोली चलाई थी। आरोपी ने ग्राम प्रधान से कहा था कि डीजे बजवा दे नहीं तो तुझे गोली मार दूंगा। डीजे नहीं बजवाने पर आरोपी ने प्रधान पति पर भी गोली चला दी थी।
Featured Post
कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान
मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें