मंगलवार, 26 मई 2020

यूपी के बिजली घर भी हुए रेड ऑरेंज और ग्रीन

टीआर ब्यूरों l


लखनऊ l  उत्तर प्रदेश के ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सभी विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा उपकेंद्रों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सभी उपकेंद्र आर्थिक रूप से सक्षम बनेंगे तो उपभोक्ताओं के साथ ही कार्मिकों का भी भला होगा. ऐसे सभी उपकेंद्रों पर 24 घंटे निर्बाध बिजली मिलेगी. ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिया कि यूपी पावर कार्पोरेशन लिमिटेड अध्यक्ष नियमित इसकी समीक्षा करें और लापरवाही पर जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाए.


श्रीकांत शर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी उपकेंद्रों को लाइन हानियों के हिसाब से ग्रीन, ऑरेंज व रेड कैटेगरी में बांटा गया है. 15 फीसदी से कम लाइन हानि पर ग्रीन, पिछले वर्ष डिस्कॉम की औसत लाइन हानि की सीमा तक ऑरेंज और उससे ऊपर लाइन हानि वाले उपकेंद्र को रेड कैटेगरी में रखा गया है. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के सभी 4418 उपकेंद्रों को श्रेणीवार ग्रीन, ऑरेंज व रेड में बांटा गया है.


चीनी धमकी के बीच मोदी ने शुरू की जवाबी तैयारियां 


टीआर ब्यूरों l 


नई दिल्लीl चीन ने अपनी सेनाओं को युद्ध के लिए तैयार रहने की खबरों के बाद लद्दाख में सीमा पर तनातनी के हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में लद्दाख के हालात पर विस्तृत रिपोर्ट ली. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों सेनाओं से मौजूदा हालात पर विकल्प सुझाने के लिए कहा है.


तीनों सेनाओं की तरफ से लद्दाख में चीन के साथ बने हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विस्तृत रिपोर्ट दी गई. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे. तीनों सेनाओं ने मौजूदा हालातों के मद्देनजर आसपास मौजूद डिफेंस असेट्स और तनाव बढ़ने की हालात में रणनीतिक और सामरिक विकल्पों को लेकर सुझाव दिए. तीनों सेनाओं ने मौजूदा हालात को लेकर अपनी तैयारियों का ब्लूप्रिंट भी प्रधानमंत्री को सौंपा.


पीएम ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और सीडीएस जनरल बिपिन रावत से हालात की जानकारी ली. जनरल बिपिन रावत ने तीनों सेनाओं की तरफ से मौजूदा स्थिति और उससे निपटने के इनपुट दिए. साथ ही सेनाओं की तैयारियों का खाका पेश किया.


आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख से सटे चीन के इलाके में चीन और पाकिस्तान का शाहीन नाम का युद्ध अभ्यास चल रहा था. उसके बाद से चीन दौलत बेग ओल्डी, गलवान नाला और पेंग्योंग लेक पर अपने 5000 से ज्यादा सिपाही टेंटों के साथ तैनात कर दिए हैं. भारत ने भी चीन के सैनिकों के सामने बराबर की तादाद में टेंट गाड़ के अपने सैनिक तैनात कर दिए. इससे पहले 6 और 7 मई को चीन और भारत के सैनिकों की सीमा की निगरानी के दौरान पेंग्योंग लेक इलाके में झड़प भी हुई थी. इसके बाद से पूर्वी लद्दाख की सीमा पर लगातार तनाव बना हुआ है.


एडीजी प्रशान्त कुमार का कार्य काल रहा शानदार

मुजफ्फरनगर । एडीजी प्रशान्त कुमार (आई0पी0एस0) का कार्यकाल काफी उल्लेखनीय रहा। वर्ष-1990 बैंच के अधिकारी प्रशान्त कुमार 15-07-2017 को ए0डी0जी0 मेरठ जोन के पद पर तैनात हुए थे। अपने लगभग 03 वर्ष के कार्यकाल में आपके द्वारा मेरठ जोन में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की कमर तोड़ने हेतु शासन की जीरो टोलरेंस की नीति का पालन करते हुए आपके नेतृत्व/निर्देशन में अब तक 2273 मुठभेडें हुई, जिनमें अब तक 65 दुर्दान्त अपराधियों को मार गिराया गया एवं 1332 अपराधी अब तक मुठभेड़ में घायल होकर गिरफ्तार हुए, कुल 4256 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा अब तक 2310 अपराधी पुलिस के भय से मा0 न्यायालयों में आत्मसर्मपण कर जेल जा चुके हैं। 


जोन में करोना महामारी के दौरान शासन की नीति के अनुसार लोक डाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना एवं जवानों को करोना से बचाने की दोहरी चुनौती का सफलतापूर्वक सामना किया, स्वयं अधिकारियों के साथ फील्ड में जाकर जवानों का उत्साहवर्धन किया और उनकों बचाव हेतु योजना बनाकर शासन एवं जनता के सहयोग से फ्रन्ट लाईन डियूटी में लगे जवानों को पर्याप्त मात्रा मंे सेनीटाईजर, मास्क, फेस शील्ड, पी0पी0ई किट प्रदान किये गये। प्रत्येक पुलिस लाईन में सेनीटाईज टनल लगायी गयी एवं जवानों के परिवारों के लिए दूध, दैनिक उपयोग की वस्तुए, राशन आदि की व्यवस्था करायी गयी, जिसके परिणाम स्वरूप जोन में अब तक तीन पुलिस कर्मी करोना पोजेटिव हुए थे, जिनमें से 02 ठीक होकर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हैं। अन्य कोई पुलिस कर्मी व उनका पारिवारीजन संक्रमित नहीं हुआ हैं।


आपके कार्याकाल में वर्ष 2017, 2018 एवं वर्ष 2019 की कावड़ यात्रा एवं मेरठ में आयेाजित राष्ट्रोदय प्रोग्राम को सकुशल सम्पन्न कराया था, इसके अतिरिक्त अयोध्या प्रकरण में मा0 सर्चोच्च न्यायालय के निर्णय, जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाने एवं सी0आई0ए0 के विरोध आदि कई चुनौतियों का सामना करते हुए कानून व्यवस्था को प्रभावी ढंग से लागू कराते हुए कोई अप्रिय घटना घटित नहीं होने दी। 


 02 अपै्रल 2019 को आरक्षण विरोधी आरक्षण आन्दोलन में स्वयं नेतृत्व करते हुए छोटी-मोटी घटनाओं के सिवाय कोई बड़ी घटना घटित नहीं होने दी एवं शान्ति व्यवस्था कायम करते हुए जातिगत हिंसा होने से पूर्णरूप से नियन्त्रण किया गया तथा दोषियों के विरूद्ध अभियोग दर्ज कराकर उसमें कार्यवाही करायी गयी। 


 20 दिसम्बर 2019 को सी0आई0ए0 के विरोध में हुए प्रर्दशन में जोन में मात्र मुजफ्फरनगर, बुलन्दशहर व मेरठ को छोड़कर कहीं भी हिंसा की वारदात नहीं हुई और मात्र 04 घन्टें में उपद्रवियों पर नियन्त्रण करते हुए इस घटना का साम्प्रदायिक रूप नहीं देने दिया गया।


 विगत तीन वर्षो में होली, दीवाली, दशहरा आदि त्यौहारों को ठीक प्रकार से सम्पन्न कराया गया, कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी।


 विगत तीन वर्षो में अपराधों में काफी हद तक कमी आयी है। आपके कार्यकाल में साम्प्रदायिक सोहार्द बनाये कुछ नवीनतम प्रयोग किये गये जैसे किः-


 कम ऊचाई वालों रास्तों सें निकलने के लिए पोर्टेबल ताजियों का प्रचलन कराया गया।


 कावड़ यात्रा में राष्ट्रीय घ्वज का अधिकतम प्रयोग कराया गया, इससे युवा वर्ग के अन्दर राष्ट्र भक्ति की भावना बनी रही। जनता के व्यक्तियों में से एस-7 व एस-10 बनाकर जनता का सहयोग लिया गया व सोशल मीडिया का अधिकतर प्रयोग किया किया गया। 



ग्रह कलेश के चलते महिला ने की फाँसी लगाकर आत्म हत्या

 


 


 


टीआर ब्यूरों l


 मुज़फ्फरनगर l थाना शहर कोतवाली अंतर्गत गांव रोहाना खुर्द में देर शाम एक महिला द्वारा फंसी लगाकर आत्म हत्या करने का मामला सामने आया है सूचना मिलते ही जहां एक तरफ पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हॉउस भेज दिया तो वहीं मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी देकर मृतका के पति व् सास को हिरासत में ले लिया है उधर देर शाम तक मृतका के परिजन थाने में पहुंचे जहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी चल रही थी दरअसल मामला मु0 नगर की शहर कोतवाली अंतर्गत गांव रोहाना खुर्द गांव का है जहां देर शाम पुलिस को सूचना मिली की गांव में एक महिला ने आत्म हत्या कर ली है सूचना को घम्भीरता से लेते हुए थाना शहर कोतवाली पुलिस सीओ सिटी हरीश भदौरिया दल बल के साथ मोके पर पहुँच गए जहां उन्होंने मृतका को फाँसी के फंदे से नीचे उतरवाया और ससुराल पक्ष और आस पड़ोस से जानकारी हासिल की मृतका का नाम प्रीटी त्यागी पत्नी अंकित त्यागी बताया जा रहा है पुलिस ने बताया की मृतका ने ग्रह कलह के चलते आत्म हत्या की है शव कब्जे में लेकर परीक्षण को भेज दिया गया है साथ ही साथ मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी देकर उसके पति अंकित व् उसकी माँ को हिरासत में ले लिया गया है मृतका के दो बच्चे भी बताए जा रहे है जिनमे एक लड़का व् एक लड़की हैं।


देर शाम मृतका के परिजन थाना शहर कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने दहेज़ हत्या का मामला दर्ज कराया है


चुरू में 50 डिग्री सेल्सियस तापमान ने झुलसाया


चूरू। नौतपा के दूसरे दिन राजस्‍थान के चूरू में रिकॉर्ड गर्मी दर्ज हुई है. मौसम विभाग ने आज 50 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया है. राजस्थान का चूरू पिछले तीन दिन से लगातार देश में सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा है. चूरू में भीषण गर्मी ने आमजन का हाल बेहाल कर दिया. आलम यह है कि सुबह 8 बजे ही यहां सूरज की दहक और गर्म हवाओं ने पारे को 37 डिग्री तक पहुंचा दिया.


आसमान से बरसी आग की बदौलत 11 बजे ही पारा 45 डिग्री पार कर गया. इतना ही नहीं, 2 बजे शहर का तापमान 48 डिग्री और 3 बजते-बजते पारा 50 डिग्री तक पहुंच गया. सूरज की तपिश और लू की गर्म थपेडों के बीच सडकों पर गर्मी का कर्फ्यू लग गया. आग उगलते सूरज और तप्त धरती से लोग दिनभर बेहाल रहे. यहां धरातल का तापमान 53 डिग्री दर्ज हुआ है.


एडीजी प्रशान्त कुमार समेत दस पुलिस अधिकारी बदले


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. इसके तहत 10 सीनियर आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिये गये हैं. एडीजी कानून व्यवस्था पीवी रामा शास्त्री को हटाकर उनकी जगह प्रशांत कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, राजीव सभरवाल एडीजी मेरठ जोन, पीवी रामा शास्त्री एडीजी विजिलेंस, अंजू गुप्ता एडीजी पीटीएस मेरठ, लक्ष्मी सिंह आईजी लखनऊ रेंज, दीपेश जुनेजा बने एडीजी कार्मिक, एलवी एंटोनी देव कुमार एडीजी सीबीसीआईडी, नीरा रावत एडीजी विमेन पावर लाइन बनीं. साथ ही बीके सिंह को पीएसी के साथ एडीजी सुरक्षा का प्रभार मिला और आईजी रेंज लखनऊ एस के भगत गृह विभाग में सचिव बने.


दस रक्त वीरों ने किया रक्त दान

मुजफ्फरनगर । शहीदों के सरताज श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी पर्व पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 


समर्पित युवा समिति द्वारा शहीदों के सरकार श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी पर्व पर जिला अस्पताल के ब्लडबैंक में आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन  किया गया जिसमें 10 रक्त वीरों ने रक्तदान कर मानवता की नई मिसाल पेश की आज की विषम परिस्थितियो मे जब लोग अस्पताल की और जाने से भी घबरा रहे हैं ऐसे में पूरे लॉग डाउन की अवधि में समर्पित युवा समिति के रक्त वीर लोगों की प्राण रक्षा कर रहे हैं इसी क्रम में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया गया शिविर में रक्तदान करने वालों में स्वछ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर सरदार सतपाल सिंह हंस पाल ,हर्ष पाहुजा , आशीष बाठला, कमल शर्मा, मनोज भाटिया,अमित छाबड़ा, अनिल कुमार,गौरव टंडन, मनीष, ऋषभ, रहे


            इस अवसर स्वच्छ भारत मिशन के जिला कार्यक्रम अधिकारी सरदार बलजीत सिंह एवं समर्पित युवा समिति से हितेश आनंद गुलशन अरोरा गुरप्रीत सिंह वह अमित पटपटिया मौजूद रहे


शिक्षक भर्ती आवेदन की तिथि २८तक बढी

लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख 28 मई कर दी गई है। अभी तक आवेदन की अंतिम तिथि 26 मई थी। मंगलवार शाम तक 1.35 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 1.46 लाख अभ्यर्थियों ने पास की है। 


दरअसल राज्य सरकार ने मोबाइल नंबर के संशोधन के लिए प्रक्रिया 25 मई को खोली है। इसके चलते कई अभ्यर्थी आवेदन  नहीं कर पाए क्योंकि उनके मोबाइल नंबर बदल गए थे। इस मोबाइल नंबर पर आने वाले ओटीपी के जरिए आवेदन पूरा किया जाना है। आखिरी 24 घंटों में वेबसाइट पर बोझ होने के चलते सभी अभ्यर्थी 26 मई तक आवेदन नहीं कर पाए। लिहाजा दो दिन और दिए गए हैं।


उद्योग व्यापार संगठन रजि ने किया भोजन वितरण

 टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l सेवा के 58वे दिन की कड़ी में


 जरूरतमंद लोगों की सेवार्थ भोजन की व्यवस्था समाजसेवी एव उद्योगपति  शंकर स्वरूप बंसल ,अभिनव स्वरूप बंसल, द्वारा की गयी,


 


भोजन के 225 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह  को सोशल डिसटनसिंग  रखकर वितरण के लिए सौंपे गए,


 


इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने संकट की इस घड़ी में जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए सभी व्यपारियो,पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया,जिनके सहयोग से यह भोजन सेवा निरन्तर जारी है,भोजन सौपने के दौरान अभिनव स्वरूप,तरुण मित्तल,सतीश कुमार,अभिलक्ष मित्तल,संजीव कुमार उपस्थित रहे।।


कोरोंना योद्धाओं का किया सम्मान

 


टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी अतुल गोयल,पराग अग्रवाल गौरव जैन, द्वारा आज कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे जिला कार्यक्रम अधिकारी  बलजीत सिंह एवं थाना सिविल लाइन प्रभारी  डी के त्यागी एव इनके समस्त स्टाफ का पुष्प वर्षा कर सोशल डिसटनस के साथ सम्मान एव उत्साहवर्धन किया गया


,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि इस महामारी के समय में दोनों अधिकारियों द्वारा पूरी सेवाभाव से अपने कर्तव्य को अंजाम दिया जा रहा है आज उसी परिपेक्ष में व्यापारियों द्वारा उनका सम्मान किया गया है 


इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के  सुनील वार्ष्णेय  को भी सम्मानित किया गया,


इस दौरान शिवकुमार अग्रवाल सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,तरुण मित्तल,अनिल सिंघल,अभिनव स्वरूप बंसल,अभिलक्ष मित्तल,विजय मित्तल,अमर महेश्वरी,राहुल गोयल, आदि उपस्थित रहे


वेबिनार के माध्यम से सिखाइ पत्रकारिता

मुजफ्फरनगर । वेबिनार के माध्यम से पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों ने पत्रकारिता, रंगमंच और फिल्म निर्माण के मूल सिद्धांत जाने। 


आज श्रीराम कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा पत्रकारिता, रंगमंच एवं फिल्म निर्माण एवं निर्देशन के मूल सिद्धांतो पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप मे प्रसिद्ध रंगमंच अभिनेता, फिल्म मेकर, लेखक और पत्रकार श्री आलोक शुक्ला जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। वेबिनार के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए अलोक शुक्ला जी ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र एवं छात्राओं को रंगमंच एवं पत्रकारिता के मुख्य बिंदुओं की जानकारी प्रदान करते हुए मूल सिंद्धान्तो पर प्रकाश डाला।


उन्होंने पत्रकारिता के विषय पर बोलते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चैथा स्तंभ है। यह कोई मनोरंजक कार्य न होकर देश के खास से आम नागरिक तक को देश और विदेशों की सच्ची घटनाओं से जिम्मेदारी पूर्ण तरीके से सूचित कराने की प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि पत्रकारिता के क्षेत्र में रहकर पत्रकार को निडर होकर, निष्पक्षता के साथ जनहित और राष्ट्रहित मे सच्चाई के साथ रहकर कार्य करना ही प्राथमिकता है। तभी आप एक सच्चे पत्रकार के रूप में अपने आप को समाज में स्थापित कर पाओगे। आज पत्रकारिता देश और समाज के निर्माण मे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है क्योंकि बहुत कुछ हो जाने पर भी कलम जिम्मेदार पत्रकारों के हाथ में है, जो अनेको दबाव होने पर भी कलम से समझौता नहीं करते।


थिएटर के विषय में श्री शुक्ला जी ने बताया की यह एक मनोरंजन के साथ-साथ अद्भुत जानकारी प्रदान करने वाला क्षेत्र है। यह एक कला मंच है जो आपकी प्रतिभा को निखार कर जन मानस के समक्ष एक नया स्वरूप प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि अपने आस पास की घटनाओं, जीवन के किरदारों, छोटे-बड़ो, बच्चे-बूढ़ो तथा प्रकृति से जितना अच्छे से उनका पर्यवेक्षण करते है उतने ही अच्छे जनसंचारक बन सकते है। फिर चाहे रंगमंच हो, पत्रकारिता हो, जन संबोधन हो, फिल्म हो या अन्य जनसंचार का कोई भी क्षेत्र हो निश्चित ही सफलता मिलेगी।


श्री शुक्ला जी ने सभी छात्र एवं छात्राओं के सवालों का जवाब बड़े ही प्रभावशाली तरीके से दिया और अपना अनुभव सभी छात्र-छात्राओं के साथ साझा कर अपने छात्र जीवन और संघर्ष काल की बहुत सी खट्टी मीठी घटनाओं को साझा किया। वेबिनार के अंत मे पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम द्वारा मुख्यवक्ता को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वेबिनार का विषय बहुत विस्तृत है लेकिन अलोक शुक्ला जी ने इस विस्तृत विषय को बहुत ही सहजता से विद्यार्थियों के सम्मुख रख इसके तमाम व्यवहारिक पहलुओं से अवगत कराया है। 


इस अवसर पर पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष सीए सौरभ मित्तल, ललित कला विभाग की विभागध्यक्षा डाॅ0 रूपल मालिक एवं पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रवक्ता वैशाली रस्तौगी, शिवानी बर्मन, शिवानी गुप्ता उपस्थित रहे। वेबिनार के आयोजक मंडल में पूर्व छात्र समिति के सदस्य अक्षय शर्मा, हरीश सहरावत, सृष्टि चैधरी एवं नितिन चैधरी के साथ साथ पत्रकारिता संकाय के छात्र-छात्राओं एवं अन्य विभाग के छात्र-छात्राएं भी प्रमुख रुप से उपस्थित रहे


पानी की बूंद बूंद को तरसे मंडी समिति के कर्मचारी किसान एवं व्यापारी

मुजफ्फरनगर l दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन नवीन मंडी स्थल की एक बैठक हुई जिसमें नवीन मंडी स्थल में खराब पड़े वाटर कूलरो के बारे में गहरा रोष प्रकट किया गया एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल व मंत्री श्याम सिंह सैनी ने कहा की अनेकों बार मंडी परिषद व मंडी समिति को पत्राचार करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है उन्होंने गहरा रोष प्रकट करते हुए कहा की मंडी में आने वाले किसान मजदूर व्यापारी पानी के लिए तरस गए हैं मंडी का कोई भी नल व वाटर कूलर चालू नहीं है हम जिलाधिकारी महोदय से मांग करते हैं की अविलंब इन वाटर कुलरो को ठीक कराने के निर्देश जारी करने की कृपा करें पिछले 5 वर्षों से हमारी एसोसिएशन नए वाटर कूलर लगाने की मांग मंडी समिति से कर रही है मगर फंड ने होने की बात कहकर बार-बार इस बात को टाल दिया जाता है इस कारण मंडी में किसानों मजदूरों वे व्यापारियों में भारी रोष है पिछले वर्ष 3 वाटर कूलर अलग-अलग स्थानों पर व्यापारियों ने अपने पैसे से लगाए थे इतना भारी भरकम मंडी शुल्क आने के बाद भी मंडी की यह दुर्दशा है जबकि हाईकोर्ट के आदेश है की मंडी शुल्क का 60 परसेंट रुपया मंडी के व्यापारियों किसानों व मजदूरों की सुख-सुविधाओं पर खर्च करना होगा l


बीमारी है तो घुमाइए फोन डा हाजिर

मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चोपड़ा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में नागरिकों के स्वास्थ्य परामर्श हेतु सरकारी और निजी चिकित्सक मोबाईल के द्वारा निःशुल्क परामर्श प्रदान कर रहें है। इसी कडी में मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज, बेगराजपुर के चिकित्सक भी जुड गयें है।


डा0 प्रवीण चोपडा ने बताया कि अभी तक प्रत्येक ब्लाॅक के चिकित्साधिकारियों के साथ ही जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता सहित 13 चिकित्सक मोबाईल के द्वारा प्रातः 8 बजे से 2 बजे तक चिकित्सा परामर्श प्रदान कर रहे है, इनके साथ ही 15 निजी चिकित्सक भी निःशुल्क परामर्श दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक चिकित्सा परामर्श प्रदान कर रहे है। इनके साथ ही मुजफ्फरगनगर मेडिकल काॅलेज, बेगराजपुर के जनरल मेडिसन, बाल रोग विषेशज्ञ, जनरल सर्जरी, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्किन रोग विशेषज्ञ, नेत्ररोग विशेषज्ञ, नाक, कान व गला विशेषज्ञ, टी0बी0 एण्ड चेस्ट रोग विषेशज्ञ, मनोरोग विषेशज्ञ, दन्त रोग विशेषज्ञ, कम्यूनिटी मेडिसन सहित 12 चिकित्सक प्रातः 8 बजे से सांय 4 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श मोबाईल के माध्यम से देंगें।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण चोपडा ने समस्त नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों मे रहकर ही दूरभाष मोबाइल फोन के माध्यम से स्वास्थ्य परामर्श ले, तथा आकस्मिकता की स्थिति में ही चिकित्सालयों में जायें।


 


जनरल मेडिसन - 7617581042 कम्यूनिटी मेडिसन - 7617581053


बाल रोग विशेषज्ञ - 7617581043 दन्त रोग विशेषज्ञ - 7617581052


जनरल सर्जरी - 7617581044 सइकियाट्री - 7617581051


आर्थोपेडिक - 7617581045 टी0बी0 एण्ड चेस्ट - 7617581050


स्त्री रोग - 7617581046 नेत्र सर्जन - 7617581048


ई0एन0टी0 - 7617581049 स्किन वी0डी0 - 7617581047


खुश खबर : अब मार्निग वाक की मिली आजादी


लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न राज्यों से आने वाले इच्छुक कामगार और श्रमिकों की सूची लेने के लिए संबंधित राज्य सरकारों को पत्र भेजने के आदेश दिए हैं। लखनऊ में टीम 11 के साथ बैठक में सीएम योगी ने कहा कि समय तय करके पार्कों में मॉर्निंग वॉक की अनुमति दी जाए। सुरक्षा तथा सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए पार्कों में नियमित पेट्रोलिंग की जाए। 


उन्होंने कहा कि विधि तथा औद्योगिक संस्थानों सहित सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पेट्रोलिंग व्यवस्था को सुदृढ़ रखा जाए। एयरपोर्ट पर दो सवारी तथा एक चालक के लिए टैक्सी की अनुमति दी जाए। उन्होंने कंटेनमेंट जोन में होम डिलीवरी व्यवस्था प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की आपूर्ति के लिए सभी प्रबंध किए जाएं बुंदेलखंड क्षेत्र में पेयजल की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। नगरी इलाकों में प्रमुख स्थानों पर पेयजल के टैंकर रखा जाए। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग करने का निर्देश देते हुए कहा कि टेस्टिंग लैब की स्थापना के कार्य को गति प्रदान की जाए।


शादी से मना किया तो कर दी प्रेमिका के माता-पिता की हत्या

सुल्तानपुर। में गोसाईगंज थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव में एक युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते धारदार हथियार से प्रेमिका के माता पिता की सोमवार की देर रात गला रेत कर हत्या कर दी। डबल मर्डर की इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।


 गोसाईगंज अन्तर्गत सलारपुर निवासीनी वंदना ( 23) पुत्री  राम मिलन का प्रेम प्रंसग  लालमनी उर्फ लल्लू निवासी कसमऊ के बीच पिछले चार साल से चल रहा था। लालमणि की तरफ से प्रेमिका के परिजनों पर शादी के लिये बार-बार दबाव बना रहा था। लेकिन प्रेमिका के परिजनों ने शादी के लिए मना कर दिया। रविवार की रात को लालमनी युवती के घर गया और शादी के लिए कहने लगा, लेकिन जब परिजन शादी के लिए नही माने तो सनकी प्रेमी ने युवती की मां राज कुमारी व पिता राम मिलन को हसिए से ताबड़ तोड़ वार कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।


घटना के बाद लालमणि मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा, एएसपी ग्रामीण शिव राज, सीओ जयसिंहपुर दलवीर सिंह कई थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर देर रात तक जमा रहे। 


Featured Post

मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को पश्चिमी- तराई के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर आदि...