शनिवार, 28 नवंबर 2020

खेत में धूप सेंकने निकला 14 फुट का अजगर, फिर हुआ ये


 मुजफ्फरनगर । खेत में धूप सेंकने निकला 14 फुट का अजगर कौतुहल का विषय बना रहा। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने उसे दबोच लिया। 

आज सुबह वन विभाग की टीम ने चानचक गांव के जंगल में 14 फुट लंबा सवा कुंतल वजन का अजगर गेहूं के खेत में धूप सेकते समय सूचना पर दबोच लिया। वन दरोगा बिजेन्द्र उपाध्याय ने सूचना पर वन रक्षक देवेन्द्र कुमार, सोहनवीर सिंह, नितिन को साथ लेकर चानचक गांव के गेहूं के खेत में अजगर को पकड़ा गया। उस समय अजगर खेत में धूप का आनंद ले रहा था। वन दरोगा ने बताया कि उक्त अजगर को शुक्रताल वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। क्षेत्र में पहले भी कई बार अजगर निकलते रहे हैं।

खतौली से अपहृत छात्रा बरामद, अपहर्ता गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । दो दिन पूर्व अपहृत छात्रा के बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने छात्रा को महिला थाने व आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। हालांकि युवक पर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया हुआ है।

सूत्रों के अनुसार बिददीवाड़ा बाजार से लापता हुई छात्रा के बाद परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए कोतवाली में सूचना दी थी। छात्रा के गायब होने के बाद समाज के लोगों को जैसे ही पता चला कि एक युवक अपहरण कर ले गया है तो लोगों में रोष फैल गया। सैकड़ों लोगों ने पंचायत कर पुलिस को चुनौती दी कि अगर लड़की दो दिन में बरामद नहीं हुई तो कोतवाली में धरना दिया जायेगा। पुलिस के लिए लडकी को बरामद करना चुनौती बन गया। बरामदगी को लेकर गठित की गई टीम ने छात्रा व आरोपी युवक को नोयडा से बरामद कर लिया। बताया गया है कि युवक छात्रा को लेकर अपने दोस्त के पास गया था। छात्रा के बरामद होने पर पुलिस ने राहत की सांस ली।

एम एल सी चुनाव के लिए सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा

 मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. व एस एस पी अभिषेक यादव द्वारा आगामी एमएलसी चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारीगण/कर्मचारीगण को ब्रीफ किया गया तथा डयूटी के दौरान सतर्क दृष्टि रखते हुए लोगों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने एवं किसी समस्या के आने पर सम्बन्धित उच्चाधिकारीगण को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनपर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

पुलिस बल को कोविड-19 से बचाव हेतु आवश्यक बातें भी बतायी गयी तथा वोटिंग के लिए आने वाले सभी व्यक्तियों को सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करवाने हेतु नि


र्देशित किया गया।

महिला के फर्जी वीडियो से मचा तूफ़ान


 मुजफ्फरनगर। फर्जी वीडियो में पूर्व प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाने के मामले में कथित तौर पर आरोप लगाने वाली महिला ने सामने आकर इस वीडियो को फर्जी करार दिया है, साथ ही इस मामले में फर्जी वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराने की बात कही है।

शहर के समाजसेवी राजेश गोयल की बेटी दीपशिखा गोयल का अपने ससुरालियों के साथ पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल की गई है, जिसमें सदर ब्लाक के पूर्व प्रमुख अमित राठी पर आरोप लगाए गए हैं कि वह इस मामले में समझौता नहीं होने दे रहे हैं। आरोप लगाने वाली महिला का नाम दीपशिखा बताया जा रहा है। आज दीपशिखा गोयल ने अपने पिता राजेश गोयल तथा माता के साथ मीडिया के सम्मुख उपस्थित होकर कहा कि उनके नाम पर फर्जी वीडियो वायरल किया जा रहा है। पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित राठी उनके भाई की तरह हैं, और लगातार ससुरालियों के साथ चल रहे उनके विवाद में उनकी ससुराल पक्ष के लोगों से उनके लिए गुजारिश भी कर चुके हैं। दीपशिखा गोयल ने कहा कि पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित राठी पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह फर्जी है। अमित राठी ने उनके वैवाहिक जीवन को बचाने के लिए उनके मुंह बोले भाई के तौर पर भरसक प्रयास किए, जिसके चलते उन्हें बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो वीडियो वायरल किया जा रहा है वह पूरी तरह फर्जी है और उन्हें लेकर लगातार फर्जी वीडियो वायरल किए जा रहे हैं। वह इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराएंगी।

शिक्षण कौशल बढ़ाने के लिए कार्यशाला में दिए टिप्स

मुजफ्फरनगर । 


श्रीराम काॅलेज में आन्तरिक गुणवत्ता सुनश्चयन प्रकोष्ठ द्वारा शिक्षकों के शिक्षण कौशल को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिये एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सरकार एवं प्रशासन द्वारा कोविड-19 से संबंधित जारी दिशा-निर्देशो का पालन करते हुए किया गया। कार्यशाला का विषय ‘उच्च शिक्षा में गुणवत्ता वृद्धि’ रहा। कार्यशाला मंे श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के संस्थापक चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम व श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, डीन एकेडमिक्स मुख्यवक्ता रहे।



कार्यशाला में वक्ताओं ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ;छ।।ब्द्ध के महत्वपूर्ण बिन्दुओं एवं मुख्य संकेतकों पर बारीकी से प्रकाश डाला। परिचर्चा के दौरान नैक मूल्यांकन की अद्यावधिक प्रक्रिया से उपस्थित सभी विभागो के विभागाध्यक्षो एवं प्रवक्ताओं को अवगत कराया गया। कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा नैक प्रक्रिया से सम्बन्धित समस्याओं एवं चुनौतियों से संबंधित सुझाव एवं उनके समाधान पर भी विस्तार से चर्चा की गई। 

डाॅ0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ, चेयरमेन, श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज ने कार्यक्रम की सफलता के लिये अपनी शुभकामनाएं देते हुये उच्च शिक्षण संस्थाओं में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता वृद्धि के लिये नैक मूल्यांकन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय को नैक मूल्यांकन में ‘ए’ ग्रेड मान्यता मिली हुई है जो अपने आप में उच्च शिक्षण संस्थानो की श्रेणी में हमारे महाविद्यालय को विशिष्टता प्रदान करती है। उन्होने उपस्थित सभी संस्था सदस्यो का आहवान करते हुए कहा कि नैक मूल्यांकन के अगले चरण में भी हम सब एकजुटता के साथ ‘ए-प्लस’ ग्रेड प्राप्त करने के लिए अग्रसर होगे। साथ ही कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य के सम्बन्ध में बताते हुए इस कार्यशाला से समस्त प्रतिभागीगण को नैक मूल्यांकन प्रक्रिया को भली-भाँति समझने का अवसर मिलेगा। डाॅ0 कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मूल्यांकन एवं प्रत्यायन को मूलतः किसी भी शैक्षिक संस्था की ‘गुणवत्ता की स्थिति’ को समझने के लिए प्रयोग किया जाता है। वास्तव में यह मूल्यांकन यह निर्धारित करता है कि कोई भी शैक्षिक संस्था या विश्वविद्यालय प्रमाणन एजेंसी के द्वारा निर्धारित गुणवत्ता के मानकों को किस स्तर तक पूरा कर रहा है।

इस मौके पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ;छ।।ब्द्ध को शिक्षण संस्थान के लिये आवश्यक बताते हुये कहा कि यह एक ऐसा संस्थान है जो भारत के उच्च शिक्षा एवं अन्य शिक्षा संस्थानों के आंकलन तथा प्रत्यायन का कार्य शैक्षिक प्रक्रियाओं में संस्था का प्रदर्शन, पाठयक्रम चयन एवं कार्यान्वयन, शिक्षण अधिगम एवं मूल्यांकन तथा छात्रों के परिणाम, संकाय सदस्यांे का अनुसंधान कार्य एवं प्रकाशन, बुनियादी सुविधायें, संसाधनों की स्थिति, संगठन, प्रशासन व्यवस्था, आर्थिक स्थिति तथा छात्र सेवाओं आदि मानदंडों के आधार पर करती है। साथ ही संस्थान को उसकी गुणवत्ता के आधार पर ग्रेड प्रदान करती है। 

श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि नैक ने उच्च शिक्षा संस्थानों की कार्य-पद्धति और संगठनात्मक लक्ष्य पर आधारित मानदण्डों के तहत विभिन्न प्रकार के अधिभार निर्दिष्ट किए गए हैं। नैक ने मूल्यांकन एवं प्रत्यायन के आधार के रूप में 7 मानदण्डों को चिन्हित किया है जोकि पाठ्यक्रम के पहलू, अध्ययन-अध्यापन तथा मूल्यांकन, शोध, नवोन्मेष तथा विस्तार, मूलभूत सुविधाएँ एवम् अध्ययन के संसाधन, छात्र सहयोग तथा विकास, संचालन, नेतृत्व एवं प्रबंधन, संस्थानिक मूल्य और सर्वश्रेष्ठ परम्पराएँ है। मापदण्डों के अन्तर्गत मिलने वाले सभी मुख्य संकेतकों के अंकों को मिलाकर उन पर यथोचित अधिभार लगाया जाता है और कसौटी के अनुसार जीपीए किया जाता है। अन्तिम मूल्यांकन के परिणाम संचयी जीपीए (सीजीपीए) को सात मापदण्डों में से संबंधित जीपीए में से उचित अधिभार के अनुसार गणना की जाती है तथा संस्थानों को मुख्य रूप से चार श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है - ए, बी, सी और डी। ये क्रमशः सर्वोत्कृष्ट, उत्कृष्ट, समाधानपरक और असामाधानपरक को दर्शाते हैं।

कार्यशाला के अन्त में आन्तरिक गुणवत्ता सुनश्यचन प्रकोष्ठ के समन्वयक डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा ने महाविद्यालय में आगामी नैक मूल्यांकन को दृष्टिगत रखते हुए सभी शिक्षकों से इस दिशा में अपना सर्वोत्तम सहयोग देने का आहवान किया तथा कार्यशाला में उपस्थित होने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम काॅलेज, डाॅ0 रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ, डाॅ0 मनोज धीमान, प्राचार्य, श्रीराम गल्र्स काॅलेज, पंकज शर्मा डीन मैनेजमेन्ट सहित श्रीराम काॅलेज के सभी डीन, विभागाध्यक्ष एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

जिले में आज मिले 40 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले 40 पॉजिटिव में कंबल वाला बाग से एक, जिला महिला चिकित्सालय से एक, आदर्श कॉलोनी से एक, गौशाला नदी रोड से एक ,वसुंधरा सिटी से एक, काशीराम कॉलोनी से एक, प्रेमपुरी से एक, सिविल लाइन से एचार, नई मंडी से दो, वसंत विहार से दो ,घेर खत्ती से एक ,गांधी कॉलोनी से चार, जैन मिलन विहार से एक, गौशाला रोड से दो, द्वारकापुरी से एक, रामलीला टिल्ला से एक,गंगा रामपुरा से एक,हनुमान चौक से एक मरीज मिला है, इनके अलावा बघरा से एक, बुढ़ाना के काजीवाड़ा से एक, उकावली से एक, दुर्गनपुर से एक और एक मरीज कस्बे से मिला है ,खतौली के तगान से एक, मंसूरपुर से एक, नेहरू नगर से 2 मरीज मिले हैं। शहर में शांति नगर से एक, बिलासपुर से एक, अलमासपुर से भी एक मरीज मिला है।

उन्होंने बताया कि आज 645 रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिसमें से 605 नेगेटिव मिली है इस तरह अब तक जिले में 6844 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं और अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 434 है

देवराज पंवार के सहयोग से जिला जेल में कंबल वितरित



मुजफ्फरनगर। जिला कारागार मुजफ्फरनगर में निरूद्ध बंदियोे को आज प्रमुख समाजसेवी कुंवर देवराज पंवार के सहयोग से गर्म कम्बल वितरित किये गये। कम्बल वितरित करते हुये श्री देवराज पंवार ने कहा कि गरीब असहाय बंदियों की इस प्रकार की मदद करना वास्तव में बहुत ही पुनित कार्य है। पता नही कौन बंदी किन हालात में अपराध कर जेल आ जाता है। ऐसे में पात्र एवं जरूरतमंद बंदियों की सहायता होती रहनी चाहिय। इस प्रकार के सामाजिक और पे्ररित कार्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा समय-समय पर कराये जाते रहने चाहिये। ऐसे कार्यो में संस्थाओं की सहभागिता बहुत जरूरी एवं आवष्यक है। इससे जरूरतमंदो की मदद होती है। इस अवसर पर श्री ए0के0 सक्सेना, जेल अधीक्षक, जिला कारागार, मुजफ्फरनगर ने कहा कि जिला कारागार में निरूद्ध गरीब बंदियों के लिये कडाके की इस ठण्ड में सामाजिक संस्थाओं एवं सामाजिक बुद्धिजीवियों द्वारा समय समय पर मदद की जाती रही है। इससे गरीब बंदियों को काफी मदद मिल जाती है। उन्होने सभी का आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया तथा आषा जताई कि भविश्य में यह सहयोग निरन्तर बना रहेगा। इस अवसर पर समाज सेवी नादिर राणा, उप जेलर श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह, सुश्री मेघा राजपूत, उप जेलर, श्री प्रवीण तोमर आदि उपस्थित रहें।

डीएम ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर । एमलसी स्नातक चुनाव को लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे लगातार एमएलसी स्नातक चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण कराने के लिए प्रयासरत है। आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वैदिक पुत्री कॉलेज खुलने पर कॉलेज में कोविड का अनुपालन कराने की निरीक्षण किया। यह भी जांच की ग


ई कि कॉलेज में छात्राएं व शिक्षक कोविड की गाइड लाइन का पालन कर रहे हैं कि नहीं। जिलाधिकारी के निरीक्षण से कॉलेज में हड़कंप मच गया उसके बाद जिलाधिकारी ने शिक्षकों व छात्राओं को कॉलेज में कोविड गाइडलाइन कि जानकारी दी और कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पढ़ाई करें व शिक्षिकाएं बच्चों को पढ़ाये। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे उसके बाद एमएलसी के होने वाले चुनाव का जायजा लेने के लिए प्रशासन द्वारा बनाये गए चुनाव स्थल ब्राह्मण कॉलेज ,जैन डिग्री कॉलेज व ग्रेन चेंबर कॉलेज में पहुंची और होने वाले एमलसी के स्नातक चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

शहर कांग्रेस कमैटी ने किसानों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर। शहर कांग्रेस कमैटी के नगर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में  जिलाधिकारी कार्यालय पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा किसानों के किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में किसानों के समर्थन में उतरते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी  के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि केंद्र सरकार द्वारा 3 किसान विरोधी बिल पास किए गए थे, जिससे प्रदेश के सभी किसानों को मानसिक व आर्थिक नुकसान हुआ है आज देशभर के किसान सड़क पर उतरकर इस बिल का पूरी तरह से विरोध भी कर रहे हैं। इसलिए किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए आपसे अनुरोध है कि आप अपनी विशिष्ट शक्ति का उपयोग करते हुए इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए किसानों को उनका वास्तविक अधिकार दिलाएं। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा कि यदि सरकार का किसानों के प्रति यही रवैया रहा तो शहर कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे।आज के इस कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के अतिरिक्त अब्दुल्ला काजी, याकुब प्रधान, सलीम अहमद अंसारी सभासद, अहसन जमीर, अजय चौधरी, सुशील झंझोट, धीरज महेश्वरी, राजेंद्र पाल बिल्लू, दिलशाद मुन्ना सभासद,पं प्रहलाद कौशिक,सगीर मलिक, इकराम पहलवान, फैय्याज सलमानी, सत्य प्रकाश, मुकेश चौहान, ललित गोयल,नईम अंसारी, तनवीर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यूपी गेट पर किसानों का जमावडा, राकेश टिकैत भी पहुंचे



गाजियाबाद। दिल्ली प्रदर्शन के लिए किसान यूपी गेट पर जमा हो रहे हैं और फिर दिल्ली में दाखिल होंगे। वहीं हापुड़ रोड और एएलटी रोड से होकर जिले के किसान भी इसी जत्थे में शामिल होंगे। ऐसे में मेरठ रोड और हापुड़ रोड पर शनिवार को भी यातायात बाधित होगा। इस बाबत गाजियाबाद के एसपी ट्रैफिक का कहना है कि फिलहाल कोई डायवर्जन लागू नहीं किया है, लेकिन हालात और किसानों का मूवमेंट देखकर डायवर्जन किया जाएगा। 

 मेरठ में भारतीय किसान यूनियम के प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में किसानों का जत्था आगे बढ रहा है। शुक्रवार रात मोदीपुरम के सिवाया टोल प्लाजा के पास एक निजी कालेज में रुकने के बाद शनिवार सुबह यह दल दिल्ली के लिए रवाना हुआ। कृषि विधेयक सहित विभिन्न कृषि कानूनों को लेकर भाकियू ने किसानों से आंदोलन का आह्वान किया है। रात्रि विश्राम के बाद शनिवार करीब 11 बजे किसानों के इस काफिले ने सिवाया टोल प्लाजा से कूच किया। इसमें मेरठ, मुजफ्फरनगर के किसान शामिल हैं। करीब 11 बजे राकेश टिकैत ट्रैक्टर पर सवार होकर किसानों के साथ सिवाया टोल प्लाजा से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। रास्ते में जगह-जगह किसानों का जत्थे उनके साथ जुड रहे हंै। भाकियू ने आह्वान किया है कि बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्राॅली के साथ दिल्ली कूच के इस आंदोलन में शामिल हो। रास्ते में अनेक स्थानों पर  किसान खड़े हैं। राकेश टिकैत ने कहा है कि अब आर-पार की लड़ाई का समय आ गया है। कृषि विधेयक को सरकार को वापस लेना होगा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...