शनिवार, 28 नवंबर 2020

शहर कांग्रेस कमैटी ने किसानों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन

 


मुजफ्फरनगर। शहर कांग्रेस कमैटी के नगर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के नेतृत्व में  जिलाधिकारी कार्यालय पर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार द्वारा किसानों के किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध में किसानों के समर्थन में उतरते हुए एक ज्ञापन जिलाधिकारी  के माध्यम से राज्यपाल के नाम सौंपा।

ज्ञापन में मांग की गई है कि केंद्र सरकार द्वारा 3 किसान विरोधी बिल पास किए गए थे, जिससे प्रदेश के सभी किसानों को मानसिक व आर्थिक नुकसान हुआ है आज देशभर के किसान सड़क पर उतरकर इस बिल का पूरी तरह से विरोध भी कर रहे हैं। इसलिए किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए आपसे अनुरोध है कि आप अपनी विशिष्ट शक्ति का उपयोग करते हुए इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए किसानों को उनका वास्तविक अधिकार दिलाएं। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कहा कि यदि सरकार का किसानों के प्रति यही रवैया रहा तो शहर कांग्रेस कमेटी के सभी कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर विरोध करेंगे।आज के इस कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ के अतिरिक्त अब्दुल्ला काजी, याकुब प्रधान, सलीम अहमद अंसारी सभासद, अहसन जमीर, अजय चौधरी, सुशील झंझोट, धीरज महेश्वरी, राजेंद्र पाल बिल्लू, दिलशाद मुन्ना सभासद,पं प्रहलाद कौशिक,सगीर मलिक, इकराम पहलवान, फैय्याज सलमानी, सत्य प्रकाश, मुकेश चौहान, ललित गोयल,नईम अंसारी, तनवीर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...