बुधवार, 30 जुलाई 2025

मुजफ्फरनगर में जीएसटी अफसर ने छापे से बचाने को मांगे 50 लाख, आईआईए भड़की


मुज़फ्फरनगर। – Indian Industries Association (IIA) ने GST विभाग के अधिकारी द्वारा व्यापारियों से अवैध वसूली करने और उन्हें धमकाने की घटना पर सख्त प्रतिक्रिया दी है। IIA ने इसे संगठित रूप से "जबरन वसूली" (Extortion) करार दिया और इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की घोषणा की है। IIA ने यह साफ किया है कि किसी भी व्यापारी को इस प्रकार की धमकियों और वसूली से परेशान नहीं होने दिया जाएगा।

**घटना का विस्तार:**

यह मामला कुछ दिन पहले तब सामने आया जब एक *जीएसटी विभाग के एक छोटे अधिकारी** ने एक व्यापारी से खुद को उच्चाधिकारी बताते हुए नाम पलट कर संपर्क किया और उसे धमकाया कि वह उसके खिलाफ छापा डलवा सकता है कुछ गोपनीय सूचनाए जो सिर्फ विभाग के अधिकारियों के पास होती है उन्हें भी उद्यमी से साझा किया इस अधिकारी ने व्यापारी से 50 लाख रुपये की मांग की और उसे विभिन्न स्थानों पर मीटिंग के लिए बुलाया। 

अंत में व्यापारी से 10 लाख रुपये एक मुश्त व साथ ही 50,000 रुपये प्रति माह का हफ्ता वसूली का प्रस्ताव दिया। अधिकारी ने अपने साथ एक और व्यक्ति, जिसे उन्होंने "भाई" के रूप में पेश किया, को साथ लिया था। यह व्यक्ति व्यापारी को और अधिक डराने और धमकाने का काम कर रहा था। यह पूरी घटना एक संगठित तरीके से कई व्यापारियों से पैसे की अवैध वसूली का प्रयास थी।इस घटना को उद्यमी व व्यापारियों ने उच्चाधिकारियों को बताया तब उस व्यक्ति की पहचान भी हो गई परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई ।

आईईए के सदस्य इस पीड़ित उद्यमी ने जब आईआईए चेयरमैन को सारी घटना से अवगत कराया तो IIA ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए तुरंत सख्त कदम उठाए और अपने आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप पर एक संदेश जारी किया, जिसमें सभी उद्यमियों को सचेत किया कि यदि उन्हें इस प्रकार की धमकियाँ मिलती हैं तो वे तुरंत IIA के अधिकारियों से संपर्क करें।

इस एसएमएस को जो कि सिर्फ़ आईआईए ग्रुप में डाला गया था किसी व्यक्ति द्वारा डीसी मनोज शुक्ला को भेजा डीसी साहब को सब जानकारी होने के बावजूद अपने कार्य अधिकारो से ऊपर होकर एक जज की तरह विभागीय अधिकारियों को बचाने के लिए उल्टा  चेयरमैन आईआईए को एक नोटिस इस एसएमएस को वजह बनाते हुए भेजा और साक्ष्य सहित प्रस्तुत होने का आदेश जारी किया ।


**आईआईए का विरोध और नोटिस भेजे जाने का मामला:**

जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा भेजे गए समन के खिलाफ आईआईए ने सख्त विरोध जताया। **DC मनोज कुमार शुक्ला* द्वारा भेजे गए नोटिस में IIA के अध्यक्ष को 11 बजे जीएसटी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था। आईआईए ने इस असंवैधानिक नोटिस का विरोध करते हुए अपनी शिकायत जॉइंट कमिश्नर एसआईबी सिद्धेश दीक्षित के समक्ष रखी सदस्यों ने यह आरोप लगाया कि यह नोटिस केवल डर और दबाव बनाए के लिए भेजा गया है 

आईआईए ने कहा कि यह पूरी स्थिति न केवल व्यापारियों उद्यमियों बल्कि संगठन की प्रतिष्ठा,सुरक्षा व लोकतंत्र के लिए भी खतरा है।


**आईआईए सदस्य उद्यमियों की एकजुटता और जीएसटी कार्यालय में विरोध प्रदर्शन*

आज, 30 जुलाई 2025 को, IIA के लगभग पचास से अधिक सदस्य  जीएसएटी कार्यालय में पहुंचे। **आईआईए अध्यक्ष**, **पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अश्विनी खंडेलवाल**, **पूर्व केंद्र कार्यकारिणी सदस्य नीरज केडिया**, **पूर्व चेयरमैन अशोक अग्रवाल**, **पवन कुमार गोयल**, **मनोज अरोरा**, **विपुल भटनागर**, **सेक्रेटरी राहुल मित्तल**, **स्पेशल सेक्रेट्री अमन गुप्ता**, **वाइस चेयरमैन सुशील अग्रवाल**, **दीपक सिंघल**, **कोषाध्यक्ष सुधीर अग्रवाल**, **सहकोषाध्यक्ष नमन जैन**, **जॉइंट सेक्रेटरी अनमोल गर्ग**, **अनमोल अग्रवाल**, **समर्थ जैन**, **राज शाह**, **कार्यकारिणी सदस्य अरविंद मित्तल**, **नरदेव वर्मा**, **संजीव मित्तल**, **एफ. सी. मोगा**, **डॉ. यशपाल सिंह**, **प्राचीर अरोरा**, **अनुराग अग्रवाल**, **विनोद जलोत्रा**, **नईम चांद**, **सौरभ मित्तल**, **वैभव मित्तल**, **अनूप भाटिया** और अन्य कई उद्यमी मौजूद रहे **जॉइंट कमिश्नर(JC)** **सिद्धेश दीक्षित* से मुलाकात में इस पूरे मुद्दे पर चर्चा की गई और IIA ने उनसे इस मामले की त्वरित जाँच और उचित कार्रवाई करने की अपील की। IIA के अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि यदि इस प्रकार की घटनाएँ जारी रहती हैं, तो कानून का रास्ता भी खुला है व इसे उच्चाधिकारियों से शासन व प्रशासन से साझा किया जाएगा 


**IIA ने जताया कड़ा विरोध*

IIA ने इस घटना के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए कहा, "यह मामला केवल एक दो व्यापारी या उद्यमी का नहीं है, बल्कि यह पूरे व्यापारिक समुदाय और संगठनों के खिलाफ एक संगठित हमला है जीएसटी विभाग के अधिकारियों का यह रवैया पूरी तरह से असंवैधानिक और अनैतिक है। हम इस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग करते हैं 

IIA ने यह स्पष्ट किया कि यदि इस तरह की घटनाएँ जारी रहती हैं, तो संगठन कानूनी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। संगठन ने सरकार और GST विभाग से अपील की है कि वह इस मामले की निष्पक्ष जाँच करें और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। IIA ने इस मुद्दे की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की है 

आईआईए सदैव इस प्रकार के भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों के विरोध में आवाज़ उठाता रहा है और उठाता रहेगा 


मिलों की राक्खी से पोटास बनाने पर सांसद हरेंद्र मलिक लोकसभा में बिफरे

 





नई दिल्ली। लोकसभा में मुज़फ्फरनगर से सपा सांसद  हरेन्द्र मलिक ने राक्खी से खाद बनाकर पोटास के नाम पर किसानों से लूट का मुद्दा फिर उठाया। किसानों के मुद्दे का संबोधन में उन्होंने क्या कहा सुनिए

प्रयागराज किसान महापंचायत में राकेश टिकैत ने भूमि अधिग्रहण को जमीन की लूट बताया


प्रयागराज । संगम नगरी प्रयागराज में आज भारतीय किसान यूनियन का अन्नदाता हुंकार महापंचायत चल रही है। इस महापंचायत में सम्मिलित होने के लिए किसान संगठन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत भी पहुंचे। किसानो की समस्याओं को लेकर टिकैत ने कहा कि देश और प्रदेश स्तर पर तीन-चार मुद्दे प्रमुख हैं जिसमें भूमि अधिग्रहण का मुद्दा सबसे पहले है, सरकार भूमि लूटने का काम कर रही है वर्ष 2013 से अधिग्रहण के रेट नहीं बढ़े है वर्ष 2013 के बाद सरकारी कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ी हैं महंगाई बढ़ी है। 

एटूजेड रोड का चौड़ीकरण करेगा एमडीए


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर की 57वीं बोर्ड बैठक  अध्यक्ष विकास प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर/मण्डलायुक्त, सहारनपुर की अध्यक्षता में  प्राधिकरण सभागार में आहूत की गयी। उक्त बैठक में जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी, शामली के प्रतिनिधि, उपाध्यक्ष, विकास प्राधिकरण, मु० नगर, सचिव, विकास प्राधिकरण, मु० नगर, सहयुक्त नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, मेरठ, अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद, मु० नगर के प्रतिनिधि अपर निदेशक कोषागार एवं पेशन, सहारनपुर, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियन्ता जलनिगम, एवं प्राधिकरण के  बोर्ड सदस्य,  शरद शर्मा,  गजे सिंह तथा प्राधिकरण कार्यालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

बैठक में 56वीं बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि करते हुए , 57वीं बोर्ड बैठक में भारत सरकार की अमृत योजनान्तर्गत शामली महायोजना-2031(प्रारूप) भाग(क) तथा भाग(ख)-कैराना में परिचालन विधि से स्वीकृत प्रस्ताव पर पुष्टि की गयी । उत्तर प्रदेश विकास प्राधिकरण भवन निर्माण एवं विकास उपविधि-2025 तथा उसके  साथ निर्गत आदर्श जोनिग रेगूलेशन-2025 को मा0 बोर्ड द्वारा अंगीकृत किया गया । साथ ही एटू जेड रोड के चौडीकरण के प्रस्ताव पर समयबद्व रूप से अतिक्रमण हटाने, अवैध निर्माण पर अंकुश लगाने तथा आवश्यक भूमि की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये ।  मुजफ्फरनगर महायोजना-2031 के अन्तर्गत जोनल प्लान की आरएफपी तैयार कर नियमानुसार प्रचलित शासनादेशो के क्रम में निविदा की प्रक्रिया कर कन्सल्टेन्ट चयन किये जाने के प्रस्ताव पर  अनुमोदन प्रदान किया गया । 

                                               

यादे रफी कार्यक्रम को रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन


मुजफ्फरनगर। सिटी सेंटर में होने जा रहे यादे रफी कार्यक्रम को रद्द करने की मांग को लेकर आज संयुक्त हिंदू मोर्चा के तत्वाधान में हिंदू संगठनों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में हिंदू नेताओं ने कहा कि  सिटी सेंटर में होने जा रहे यादें रफी कार्यक्रम के बहाने लव जिहाद की तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम को जो संस्था करा रही है उसमें अधिकतर मुस्लिम है पर कार्यक्रम का संयोजक हिंदू समाज की सम्मानित महिलाओं को बनाकर उनके फोटो प्रमुखता से लगा दिए हैं जिससे हिंदू समाज की अधिकतर हिंदू महिला ओर युवतियां कार्यक्रम में आ सकें और फिर उन्हें लव जिहाद का शिकार बना सकें। हिंदू नेताओं ने कहा कि जिस प्रकार झींगुर बाबा द्वारा बड़े पैमाने पर लव जिहाद चलाया गया इस कार्यक्रम से भी इसी प्रकार लव जिहाद फैलने का खतरा है। हिंदू नेताओं ने शिवाजी सेना के संघटन मंत्री सुमित बजरंगी पर पांच लाख रु मांगने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि लव जेहादियों ने हिंदू समाज की सम्मानित महिलाओं को भ्रमित करके ऐसे आरोप लगाए है। अगर प्रशासन ने लव जेहादियों के दबाव में आकर किसी भी संघटन के हिंदू कार्यकर्ता का उत्पीड़न किया तो हिंदू संघटन चुप नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर मुख्य रूप से संयुक्त हिंदू मोर्चा अध्यक्ष मनोज सैनी डॉक्टर योगेंद्र शर्मा प्रदेश महासचिव शिव सेना राधेश्याम विश्वकर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विश्व हिंदू परिषद अंचित आर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष छत्रपति शिवाजी सेना अखिलेश पूरी जिला अध्यक्ष संयुक्त हिंदू महासंघ राजेश कश्यप मंडल महासचिव सुमित बजरंगी संघटन मंत्री शिवाजी सेना पुष्पेंद्र सैनी मंडल उपाध्यक्ष   बसंत कश्यप जिला विकास अग्रवाल पूर्व नगर अध्यक्ष बजरंग दलअध्यक्ष विश्व हिंदू पीठ मोहित सोलंकी जिला अध्यक्ष आशीष शर्मा  जिला महासचिव शिव सेना सचिन जोगी वीरेंद्र त्यागी  महासचिव विश्व हिंदू महासंघ अरविंद सैनी अध्यक्ष ऑल इंडिया सैनी महासभा उपस्थित रहे। 

अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की मुख्य साजिशकर्ता शमा परवीन गिरफ्तार


अहमदाबाद। गुजरात एटीएस ने अलकायदा से जुड़े आतंकी मॉड्यूल की मुख्य साजिशकर्ता शमा परवीन को गिरफ्तार किया है। गुजरात एटीएस ने बेंगलुरू से उसे दबोचा। बता दें कि यह गिरफ्तारी पिछले सप्ताह एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए चार अलकायदा आतंकवादियों से मिले सुरागों के आधार पर की गई है।

एटीएस ने अलकायदा नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए कार्रवाई में चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तारियां गुजरात से 2, दिल्ली और नोएडा से एक-एक की गई। गिरफ्तार किए गए ये चारों आतंकी 20 से 25 साल की उम्र के हैं। जानकारी के मुताबिक, इन आतंकियों को भारत में बड़े टारगेट और बड़ी लोकेशन पर हमला करने की जिम्मेदारी मिलने वाली थी। जांच में सामने आया है कि ये चारों आतंकी सोशल मीडिया ऐप्स के जरिए एक-दूसरे से कनेक्टेड थे। इसके अलावा, इनके सीमा पार लिंक भी सामने आए हैं।

जीएसटी ज्वाइंट कमिश्नर को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन


मुजफ्फरनगर। संयुक्त कमिश्नर कार्यपालक जीएसटी राज्य कर राज नाथ तिवारी ने व्यापार बंधु की काफ़ी समय से बन्द पड़ी मीटिंग बुलाने से पहले व्यापारियों की एक बैठक सिटी सेंटर स्थित जीएसटी कार्यालय में आयोजित की।

बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष अजय कुमार सिंघल ने एजेंडे में शामिल करने हेतु नगर के साथ साथ पूरे जनपद की चौपट विद्युत व्यवस्था, शासन की मंशा के विपरीत अत्यधिक विद्युत कटौती को बन्द किया जाना।  छोटी छोटी गलतियों पर छोटे एवम् मंझोली व्यापारियों पर उत्पीड़नात्मक कार्यवाही बन्द करना। नगर में ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी भारी चैकिंग के द्वारा दुपहिया वाहन चालकों का शोषण बन्द करने सूचीबद्ध करने हेतु कहा।

जीएसटी की विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु भी एक ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवम् वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के नाम जॉइंट कमिश्नर कार्यपालक को सौंपा गया।

कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कंसल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से जिले के अधिकारियों को व्यापार बंधु की मीटिंग बुलाकर उसमें व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की थी। आज की बैठक में शामिल होकर अपने मूल्यवान विचार रखने वालों में अजय कुमार सिंघल नगर अध्यक्ष, श्याम सिंह सैनी जिला महामंत्री, राकेश गर्ग, अलका शर्मा, दिनेश गिरी, प्रवीण खेड़ा, दिनेश बंसल, रामपाल सैन, पंकज गुप्ता, निशांक जैन, हिमांशु कौशिक आदि मौजूद रहे।


देखिए 8.7 तीव्रता के भूकंप से हिला रूस, सुनामी के हालात


मासको। रुस के पूर्वी तट पर कामचटका प्रायद्वीप के पास शक्तिशाली भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.7 मापी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि सुबह 8:25 बजे (स्थानीय समयानुसार) भूकंप समुद्र में आया। इसके कारण रूस, जापान, गुआम, हवाई और अलास्का में सुनामी की चेतावनी जारी की गई। चेतावनी में कहा गया है कि समुद्र में 1 से 3 मीटर ऊंची लहरें उठ सकती हैं।

बुधवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 




🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻

🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌤️ *दिनांक - 30 जुलाई 2025*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र अनुसार 2081)*

🌤️ *शक संवत - 1947*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - वर्षा ऋतु* 

🌤️ *मास - श्रावण*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - षष्ठी 31 जुलाई रात्रि 02:41 तक तत्पश्चात सप्तमी*

🌤️ *नक्षत्र - हस्त रात्रि 09:53 तक तत्पश्चात चित्रा* 

🌤️ *योग - सिद्ध 31 जुलाई रात्रि 03:40 तक तत्पश्चात साध्य*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:45 से दोपहर 02:23 तक*

🌤️ *सूर्योदय - 06:12*

🌤️ *सूर्यास्त - 07:17*

👉 *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण -*

💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*

💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*

           🕉️~*वैदिक पंचांग* ~🕉️


🌷 *शिवपुराण* 🌷

🙏🏻 *श्रावण (सावन) में शिव भक्त भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय करते हैं। कुछ ऐसे ही छोटे और अचूक उपायों के बारे शिवपुराण में भी लिखा है। ये उपाय इतने सरल हैं कि इन्हें आसानी से किया जा सकता है। सावन में ये उपाय विधि-विधान पूर्वक करने से भक्तों की हर इच्छा पूरी हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, भगवान शिव को प्रसन्न करने के उपाय इस प्रकार हैं-*

➡ *1. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।*

➡ *2. तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।*

➡ *3. जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।*

➡ *4. गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा रस (द्रव्य) चढ़ाने से क्या फल मिलता है-*

👉🏻 *1. बुखार होने पर भगवान शिव को जल चढ़ाने से शीघ्र लाभ मिलता है। सुख व संतान की वृद्धि के लिए भी जल द्वारा शिव की पूजा उत्तम बताई गई है।*

👉🏻 *2. तेज दिमाग के लिए शक्कर मिला दूध भगवान शिव को चढ़ाएं।*

👉🏻 *3. शिवलिंग पर गन्ने का रस चढ़ाया जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है।*

👉🏻 *4. शिव को गंगा जल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।*

👉🏻 *5. शहद से भगवान शिव का अभिषेक करने से टीबी रोग में आराम मिलता है।*

👉🏻 *6. यदि शारीरिक रूप से कमजोर कोई व्यक्ति भगवान शिव का अभिषेक गाय के शुद्ध घी से करे तो उसकी कमजोरी दूर हो सकती है।*

🙏🏻 *शिवपुराण के अनुसार, जानिए भगवान शिव को कौन-सा फूल चढ़ाने से क्या फल मिलता है-*

🌷 *1. लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने पर मोक्ष की प्राप्ति होती है।*

🌸 *2. भगवान शिव की पूजा चमेली के फूल से करने पर वाहन सुख मिलता है।*

💐 *3. अलसी के फूलों से शिव की पूजा करने पर मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।*

🌸 *4. शमी वृक्ष के पत्तों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है।*

🍀 *5. बेला के फूल से पूजा करने पर सुंदर व सुशील पत्नी मिलती है।*

🌼 *6. जूही के फूल से भगवान शिव की पूजा करें तो घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती।*

🌺 *7. कनेर के फूलों से भगवान शिव की पूजा करने से नए वस्त्र मिलते हैं।*

🍀 *8. हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।*

🌸 *9. धतूरे के फूल से पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो कुल का नाम रोशन करता है।*

🌺 *10. लाल डंठलवाला धतूरा शिव पूजा में शुभ माना गया है।*



             🕉️ *~ हिन्दू पंचांग ~* 🕉️

🙏🌹🌺🪷🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष 


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,

 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी



 

जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे।




मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज आपका आलसी स्वभाव जल्दी के किसी भी कार्य को करने नहीं देगा फिर भी जिस कार्य में लग जाएंगे उसे पूरा करके ही दम लेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज विरोधियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन आपकी व्यवहार कुशलता एवं व्यक्तित्त्व के प्रभाव से सब पर विजय पा लेंगे। नौकरी वाले लोग अपने बेहतर कार्य के लिए सम्मानित होंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर भी आज आपको नई पहचान एवं संबंध जुड़ेंगे। धन संबंधित कार्यों में थोड़ी लापरवाही करेंगे फिर भी संतोषजनक स्थिति रहेगी। खर्च आज कम ही रहेंगे आसानी से निकल जाएंगे। मित्र रिश्तेदारों से हास-परिहास में तकरार हो सकती है सतर्क रहें। घुटने अथवा अन्य जोड़ो संबंधित समस्या बनेगी।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज के दिन आप अपनी भूतकाल में कई गई गलतियों से सीख लेंगे इनका पश्चाताप भी मन मे रहेगा। आज प्रत्येक कार्य को बुद्धि विवेक से देखभाल कर ही करेंगे लेकिन शीघ्र लाभ कमाने की मानसिकता एवं अहम का भाव कुछ ना कुछ गड़बड़ अवश्य करेगी। आज किसी महत्त्वपूर्ण कार्य को लेकर आप अड़ियल रवैया अपनाएंगे अनुभवी की सहायता लेना आवश्यक है। आर्थिक रूप से आज का दिन सामान्य रहेगा आमद खर्च अनुसार हो जाएगी लेकिन भविष्य के खर्च आज ही सर आने से चिंतित रहेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र अथवा मित्र मंडली में कम ही बोले सम्मान बने रहने के लिये बेहतर रहेगा। गुप्त मानसिक चिंताओं को छोड़ स्वास्थ्य ठीक रहेगा।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आप वाणी एवं व्यवहार पर संयम रख कर ही किसी से वार्तालाप करें बचते बचते भी कलह होने की संभावना है। जिसे आप प्रसन्न रखने का प्रयास करेंगे वही दिल दुखायेगा। आपके अंदर भी आज व्यवहारिकता की कमी रहेगी हर कार्य के अंदर स्वार्थ देखेंगे घर मे भी भाई-बंधुओ अथवा स्त्री से आर्थिक एव पारिवारिक कारणों से बहस हो सकती है। व्यवसाय में उधारी वाले व्यवहार के कारण आर्थिक स्थिति खराब होगी फिर भी जोड़ तोड़ कर खर्च निकल जाएंगे। आज आपका मन कार्य में कम मौज-शौक में ज्यादा रहेगा काम-धंधे इससे प्रभावित ना हो इसका ध्यान रखें। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा फिर भी अकस्मात बिगड़ सकता है सावधान रहें।


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज के दिन आप अपने मे मग्न रहेंगे सार्वजनिक अथवा पारिवारिक कार्यो में टालमटोल करने से बेहतर है स्पष्ट ना कह दें अन्यथा नए विरोधी बन सकते है। धन लाभ आज अवश्य होगा व्यावसायिक क्षेत्र पर नए कार्यानुबन्ध मिलने से भविष्य के प्रति निश्चिन्त रहेंगे नौकरी पेशा लोग भी अतिरिक्त आय बनाने में सफल होंगे। आज आप पैसों से किसी की भी मदद करने के लिये तैयार रहेंगे परन्तु व्यक्तिगत रूप से करने में असहज होंगे। महिलायें आज खरीददारी की योजना बनाएंगी घरेलू कार्य की व्यस्तता के चलते मन की इच्छाओं को पूर्ण नही कर सकेंगी। संतानों के कारण घर मे कलह हो सकती है बुजुर्ग आज आपकी कार्यशैली से सहमति रखेंगे।


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज के दिन आप ज्यादा समय निश्चिन्त रहेंगे काम धंधे से ऊबन अनुभव होगी इसका मुख्य कारण आज विपरीत लिंगीय के प्रति अधिक आकर्षण भी रहेगा। धन को लेकर वैसे तो ज्यादा माथा पच्ची नही करेंगे फिर भी किसी के उकसावे में आकर कोई गलत निर्णय लेने से बेहतर है शांत बैठे धन की हानि हो सकती है। आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये संचित धन पर निर्भरल रहना पड़ेगा। आपकी मानसिक स्थिति पल पल पर परिवर्तित होगी महिलायें भी आज अपने कार्य को औरो के ऊपर डालेंगी जिससे बाद में पछतावा भी होगा। व्यवसायी वर्ग नए कार्य पाने के लिये जोड़तोड़ करेंगे परन्तु सफलता संदिग्ध ही रहेगी। सरकारी कार्य मे उलझन बढ़ेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज आपका स्वभाव हास्य परिहास वाला रहेगा अपनी चंचल एवं बचकानी हरकतो से सभी को हंसने पर मजबूर कर देंगे परन्तु आपका स्वभाव परिवर्तन भी थोड़ी-थोड़ी देर में होने के कारण आपके मन की भावनाये समझना मुश्किल होगा आज आप अपने जिद् के कारण परिजनो एवं निकटस्थ संबंधियों को परेशानी में भी डालेंगे। कार्य क्षेत्र पर आज ज्यादा दिमाग लड़ाने का प्रयास ना करें स्वाभाविक रूप से कार्य होने दे लाभ में रहेंगे। धन की आमद आज अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा होगी परन्तु बिना किसी के सहयोग के धन कमाने में कठिनाई आएगी। धन संचय की जगह खर्च करने में रुचि लेंगे। बदलते मौसम के कारण शरीर मे विकार आ सकता है।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का सारा दिन आशाओ के विपरीत रहने वाला है धन संबंधित निर्णय सोच समझ कर ही लें। आज सरकारी कार्य सुलझने की जगह ज्यादा उलझन बनाएंगे व्यावसायिक यात्रा में भी समय एवं धन नष्ट होगा आज का दिन शांति से बिताना ही बेहतर रहेगा। मित्र रिश्तेदारों के साथ सम्बंधो में कड़वाहट आ सकती है बोलने से पहले सोच विचार करलें। नौकरी पेशाओ से अतिमहत्त्वपूर्ण कार्य मे गलती होने पर अधिकारियों से तकरार होगी। आस-पड़ोसियों से खास कर महिलाओ से आज मर्यादित व्यवहार करें। आपके ऊपर कोई लांक्षन लग सकता है। स्वयं अथवा परिजन की सेहत को लेकर भी चिंतित रहेंगे। धन लाभ की अपेक्षा हानि ज्यादा होगी।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज के दिन आप अपनी मनोकामनाओ को पूर्ण कर सकेंगे घर एवं कार्य क्षेत्र का वातावरण सहयोगी रहेगा। महिलायें भी आज किसी का साथ मिलने से अधूरे कार्य पूर्ण कर लेंगी अस्त-व्यस्त कार्यो में भी सुव्यवस्थित करेंगी। सार्वजनिक कार्यो में सहभागिता देने पर सम्मान के अधिकारी बनेंगे। काम-धंधा मध्यान तक सामान्य रहेगा इसके बाद बढ़ोतरी होने पर व्यस्तता अधिक होगी लेकिन आज धन की आमद को लेकर मध्यान तक उदासी रहेगी संध्या के समय अकस्मात प्राप्ती होने पर प्रसन्न रहेंगे। परिवार में यात्रा पर्यटन की योजना बनेगी। घर के बुजुर्ग आज आपसे किसी बात पर असहमत हो सकते है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन भी कार्य सफलता वाला रहेगा। पुराने अधूरे कार्य आज पूर्ण हो सकते है लेकिन इसके लिये आपको अपना लचीला व्यवहार त्यागना पड़ेगा। नौकरी पेशाओ को पदोन्नति में आरही बाधा दूर होने पर कुछ राहत मिलेगी लेकिन इसके लिये अभी थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। व्यवसायी वर्ग व्यवसाय में अलावा भी अन्य काम आने से परेशान होंगे परन्तु बड़े बुजुर्गो का सहयोग मिलने से शीघ्र ही समाधान भी हो जाएगा। पैतृक संपत्ति के मामलों को आज टालना ही बेहतर रहेगा अन्यथा नई मुसीबत खड़ी हो सकती है। उच्च अधिकारियों को प्रसन्न रखें बनते काम में बाधा डाल सकते है। शारीरिक स्वास्थ्य कुछ समय के लिए खराब होगा।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आपमें धार्मिक भावनाओं का उदय होगा पूजा पाठ में रुचि लेंगे मानसिक रूप से हल्कापन अनुभव करेंगे लेकिन परिवार की महिलाये आज धन को लेकर असंतुष्ट रहेंगी अन्य सदस्यों को भी इस कारण परेशान कर सकती है। किसी से किया वादा आज अवश्य पूरा करें अन्यथा अपमानित होना पड़ेगा। धन संबंधित कार्य करने से पहले लिख लें भूल होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर आज बेमन से कार्य करना पड़ेगा जिसके परिणाम स्वरूप सीमित लाभ से संतोष करना पड़ेगा। नौकरी वाले लोग किसी की चुगली का शिकार बनेंगे फिर भी धैर्य से काम लें व्यवहारिकता में कमी ना आने दें। घर के बुजुर्गो का स्वास्थ्य खराब होगा। आकस्मिक खर्च से परेशानी होगी।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज का दिन शारीरिक समस्याओ के साथ ही आर्थिक कारणों से भी नई समस्याए बढ़ाएगा। दिन के आरंभ से ही शारीरिक शिथिलता रहने के कारण काम करने का मन नही होगा। उत्साह की कमी के कारण लाभ-हानि की परवाह नही करेंगे। प्रयास करने पर धन की आमाद कही ना कही से हो जाएगी परन्तु व्यर्थ के खर्च भी रहने से आय-व्यय में तालमेल नही बैठा सकेंगे। सुदूर प्रदेश की यात्रा के योग भी है लेकिन आज अतिआवश्यक होने पर ही करें चोटादि का भय भी है किसी भी कार्य मे जोखिम लेने से बचें। पारिवारिक वातावरण भी किसी ना किसी कारण से अस्त-व्यस्त रहेगा इसे सुधारना आज सम्भव नही।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आप अपनी स्थिति का आंकलन नही कर पाएंगे आज एक पल में भाग्यशाली अगले ही पल भाग्यहीन जैसी मनोदशा बनेगी लेकिन आज आपकी मेहनत खाली नही जाएगी व्यवसाय में बिक्री के साथ विस्तार भी कर सकेंगे धन लाभ आज कई सूत्रों से एक के बाद एक क्रमबद्ध होगा। नौकरी वाले लोग काम को ज्यादा गंभीर नही लेंगे जिससे आगे के लिये काम लंबित रहेगा। आज आपका ध्यान सुख सुविधा की बढ़ोतरी पर ज्यादा रहेगा कार्य क्षेत्र पर भी ऐसी ही दशा रहेगी बिना मेहनत किये लाभ कमाने के प्रयास में रहेंगे। महिलाये भी आज काम मे ज्यादा उलझने से बचेंगी। सेहत मौसमी बीमारियों को छोड़ ठीक ही रहेगी।

मंगलवार, 29 जुलाई 2025

मुजफ्फरनगर पत्रकार पर फर्जी मुकदमे को लेकर एकजुट हुए पत्रकार, पुलिस प्रशासन को अल्टीमेटम

 *पत्रकारिता की आजादी पर हमला: पुलिस की मनमानी के खिलाफ पत्रकारों का जबरदस्त प्रदर्शन"*

  





*ककरौली थाने पर जुटे सैकड़ों पत्रकार, फर्जी मुकदमा वापस लेने का दिया अल्टीमेटम*


**मुजफ्फरनगर प्रेस की स्वतंत्रता पर गंभीर प्रहार के रूप में उभरी ककरौली पुलिस की कार्रवाई ने पूरे जनपद के पत्रकारों को एकजुट कर दिया है। एक पत्रकार के खिलाफ दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे के विरोध में सैकड़ों पत्रकारों ने ककरौली थाना घेरकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया। पत्रकारों ने पुलिस को रविवार तक का अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी है कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो सोमवार से बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू होगा।* 


*क्या है पूरा मामला*

 

*आपको बता दे कि क्या है पूरा मामला ककरौली थाना क्षेत्र के गांव कम्हेड़ा में एक बच्चे के अपहरण की सूचना मिली पत्रकार को मिली थी पत्रकार नूर मोहम्मद ने उस गाँव के संबंधित दरोगा से पुष्टि करने के बाद सूचना देने वाली महिला का इंटरव्यू लिया और अपहरण की सूचना शीर्षक से ब्रेकिंग न्यूज प्रकाशित की। व्हाट्सएप ग्रुप पर ब्रेकिंग चलने के बाद थाना प्रभारी ने पत्रकार से पोस्ट हटाने का आग्रह किया, जिसे तुरंत पत्रकार साथी ने मान लिया*  


*जिसके बावजूद पुलिस ने रातोंरात पत्रकार साथी नूर मोहम्मद के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज कर लिया।*  


*जिसकी सूचना पत्रकारों को मिली तो उनका गुस्सा फूटा और जनपद के सभी पत्रकारों को फर्जी मुकदमे की सूचना दे डाली*

 

*मामले की जानकारी मिलते ही जनपद भर के पत्रकार आज ककरौली थाना पहुंचे। जिसमे जानसठ, मीरापुर, रामराज, भोपा, खतौली, मोरना ,छपार,समेत विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों पत्रकारों ने पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए थाने प्रदर्शन शुरू कर दिया* 


*जिसमे पत्रकारों ने पुलिस से मांग की जो पत्रकार साथी नूर मोहम्मद के खिलाफ दर्ज फर्जी मुकदमा तुरंत वापस लिया जाए।*   


*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष संजय राठी ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक पत्रकार का नहीं, बल्कि पूरे पत्रकारिता समुदाय की आवाज का दमन है। अगर पुलिस ने हमारी मांग नहीं मानी, तो हम सोमवार को बिना सूचना के भारी संख्या में पहुंचकर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा*

Featured Post

मुजफ्फरनगर देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

 मुजफ्फरनगर । देशभक्ति के गीतों पर जमकर झूमे एसएसपी, थानों के कोतवाल और पुलिसकर्मी