शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025

हिमस्खलन में फंसे लोगों को निकालने में बर्फबारी बाधा बनी


देहरादून। चमोली जनपद में बद्रीनाथ धाम से 6 किलोमीटर आगे हिमस्खलन में फंसे लोगों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। बर्फबारी इसमें बाधा बनी है। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 5:00 बजे तक 32 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, शेष 25 लोगों को निकालने की कार्रवाई गतिमान है। मुख्यमंत्री ने कहा राज्य सरकार, केंद्र सरकार से निरंतर संपर्क में है।

प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने कहा रेस्क्यू अभियान में किसी भी एजेंसी की आवश्कता होने पर उनकी मदद ली जाएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि 10 लोगों को आईटीबीपी अस्पताल पहुंचाया गया है। बर्फबारी जारी है, कई जगहों पर मार्ग अवरुद्ध हो रहा है। कल मौसम खुलने की संभावना है, जिससे रेस्क्यू अभियान में भी तेजी आएगी। सभी रेस्क्यू दल आपस में समन्वय के साथ कार्य कर रहें हैं। उन्होंने कहा माणा हेलीपैड को भी एक्टिव किया जा रहा है। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल गोपेश्वर में भी सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र, आई.टी पार्क देहरादून पहुंचकर जनपद चमोली के माणा गांव के पास हुए हिमस्खलन के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक कर हिमस्खलन के बाद रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने हिमस्खलन की स्थिति के बारे में भी पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अति शीघ्र घटनास्थल में पहुंचने के निर्देश देते हुए कहा कि घटनास्थल के सबसे समीप स्थित हेलीपैड को अति शीघ्र खोल जाए। जिससे रेस्क्यू अभियान में तेजी लाई जा सके।


मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर ड्रोन के माध्यम से नजर रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा रेस्क्यू अभियान में हेलीकॉप्टर की भी मदद लेकर रेस्क्यू में तेजी लाई जाए। उन्होंने सभी घायलों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से जरूरत पड़ने पर एम्स ऋषिकेश लाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन से निरंतर समन्वय संपर्क कर उन्हें हर संभव मदद करने के भी निर्देश दिए।

राजस्व वसूली में पिछड़ा जिला, रविवार को भी समस्त उप निबन्धक कार्यालय खुले रहेंगे


मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गजेंद्र कुमार ने बताया है कि आप अवगत ही हैं कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर हेतु स्टाम्प राजस्व का निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 424 करोड़ है, जिसके सापेक्ष माह जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व से सम्बन्धित) में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार जनपद हेतु निर्धारित क्रमिक राजस्व लक्ष्य 351 करोड़ के सापेक्ष जनपद की क्रमिक राजस्व प्राप्तियां मात्र 326.85 करोड़ अर्थात 93.12 प्रतिशत रही हैं, जो निर्धारत वार्षिक लक्ष्य 424 करोड़ के सापेक्ष मात्र 77.08 प्रतिशत है। यह स्थिति किसी भी दशा में सन्तोषजनक नहीं है।

उन्होंने कहा है कि उपरोक्त वर्णित लक्ष्य एवं प्राप्ति के मध्य अधिक अन्तर होने के कारण अवशेष लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु वित्तीय वर्ष की अवशेष अवधि मात्र अन्तिम एक माह मार्च, 2025 में भरसक प्रयास करने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि माह मार्च, 2025 में ही होली के त्यौहार के दृष्टिगत दिनांक 13 व 14 मार्च को सार्वजनिक तथा 15 मार्च को निर्बन्धित अवकाश होने के कारण कार्य करने हेतु समुचित संख्या में अपेक्षित कार्यदिवस अपर्याप्त प्रतीत होते हैं।

उपरोक्त के दृष्टिगत आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि माह मार्च, 2025 के द्वितीय शनिवार दिनांक 08 मार्च, 2025 तथा समस्त रविवार अर्थात दिनांक 02, 09, 16, 23 व 30 मार्च, 2025 को सामान्य कार्यदिवसों की भांति समस्त उप निबन्धक कार्यालय खुले रहेंगे तथा विलेख पंजीकरण का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बार एसोसिएशंस, दस्तावेज लेखक संघ तथा समस्त सम्बन्धित को समयान्तर्गत विधिवत् सूचित करते हुए आम जनमानस के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें, ताकि उपरोक्त अवकाश के दिनों में भी आम जनमानस द्वारा अपने विलेखों का अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण कराया जा सके और जनपद हेतु स्टाम्प राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके। माह मार्च, 2025 में विशेष

अपरिहार्य परिस्थितियों से इतर कोई अवकाश व स्टेशन लीव अनुमन्य एवं स्वीकृत नहीं किया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर, किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही को प्रतिकूल दृष्टिकोण से देखा जायेगा।

रमजान का चांद नजर नहीं आया, अब पहला रोजा 2 मार्च को

मुजफ्फरनगर। आज रमजान का चांद नजर नहीं आया। अब पहला रोजा 2 मार्च को होगा। मरकजी चांद कमैटी के सदर खालिद रशीद फरंगी महली ने यह ऐलान करते हुए कहा कि रमजान की बहुत-बहुत मुबारकबाद। 


मुजफ्फरनगर के दो एसीएमओ समेत कई चिकित्सा अधिकारी बदले

 लखनऊ। यूपी में कई जिलों के CMO बदले गए हैं। मुजफ्फरनगर के दो अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों समेत अन्य चिकित्साधिकारियों के स्थानांतरण किए गये हैं। 


पत्नी को जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले मे आरोपी पति को आठ साल कैद


मुजफ्फरनगर। गत 5 अक्टूबर 2o15 को थाना चरथावल के दूधली मे दहेज की मांग पूरी न होने पर रीना को जिंदा जलाकर हत्या करने के मामले मे आरोपी पति अमित कुमार को आठ वर्ष की सज़ा व 6 हजार रुपये का जुर्माना किया गया हे मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के पीठासीन अधिकारी निशांत सिंगला की कोर्ट मे हुई कोर्ट ने आरोपी ससुर मेहर सिंह व देवर मोहित को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है अभियोजन पक्ष की ओर से शासकीय अधिवक्ता अमित त्यागी ने पेर रवि की 

अभियोजन पक्ष की कहानी के अनुसार रीना का विवाह 22 फरवरी 2015 को अमित कुमार के साथ हुआ था कुछ दिन बाद अतिरिक्त दहेज की मांग की गई मांग पूरी न होने पर महिला को 5 अक्टूबर 2015 जिंदा जलाकर मार दिया जिला करनाल निवासी भाई ने दहेज हत्या का मामला थाने मे दर्ज कराया था । एम रहमान

नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास पर दस साल कारावास व जुर्माना


 मुजफ्फरनगर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मामले में आरोपी श्याम बिहारी पुत्र मुखिया को नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने के प्रयास करने के मामले में पॉक्सो कोर्ट न्यायालय 2 न्यायाधीश अंजनी कुमार सिंह ने सुनाई 10 वर्ष कठोर कारावास और 10000 रुपए जुर्माना की सजा अभियोजन की ओर से शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार अरोरा व मनमोहन के द्वारा प्रभावी पैरवी कर आरोप को किया साबित। एम रहमान

नौवीं की छात्रा के साथ गलत हरकत कर रहा था टीचर, परिजनों ने रंगे हाथ पकड़ा


अमरेली. गुजरात के अमरेली से स्कूल के टीचर ने 9 साल की नाबालिग छात्रा को अपनी मानसिक विकृति का शिकार बनाया है. पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो परिजनों ने योजना बनाई और जैसे ही शिक्षक ने छात्रा को क्लास से अपने रूम में बुलाया और गलत हरकत करने लगा तो तभी परिवार के लोगों ने शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया. उस समय छात्रा शिक्षक के पैर के पास टेबल के नीचे थी जिसके बाद लोगों ने शिक्षक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.  

पुलिस ने बताया कि अमरेली के कुकावाव रोड पर आए स्कूल में कुल 17 बच्चे कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ते है और वहां पर सिर्फ 1 शिक्षक और आचार्य है. शिक्षक महेन्द्र कावठिया पर यह आरोप पीड़ित छात्रा ने लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जांच शुरु की है. डिप्टी एसपी चिराग देसाईने बताया कि शिक्षक महेन्द्र 48 साल का है और उसका 22 साल का बेटा भी है. उस पर पीड़ित छात्रा के पिता ने शिकायत करते हुए कहा है कि उनकी बेटी के अलावा दूसरी एक छात्रा के साथ भी शिक्षक ने यौन शोषण किया है. शिक्षक जिस हालत में पकड़ा गया था उसकी वजह से हमने पोक्सो समेत दुष्कर्म की धाराएं लगाकर उसे गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और सभी सुबूत इकट्ठा करके उसे सख्त सजा दिलवाने के लिए काम कर रहे है. यह एक मानसिक विकृति की स्थिति दिख रही है क्योंकि शिक्षक ने जिन छात्राओं के साथ यह दुष्कर्म की कोशिश की है वह सिर्फ 9 साल की हैं. शिकायतकर्ता की बेटी ने अपने चाचा को इसके बार में बताया था कि उसका शिक्षक उसे अलग से रुम में बुलाता है और फिर कुछ गंदा करता है. इसके आधार पर परिवार के लोग उस दिन स्कुल के आसपास थे और जैसै ही शिक्षक महेन्द्र ने छात्रा को बुलाया सभी लोगों ने उस रुम पर धावा बोलकर शिक्षक को रंगे हाथों पकड़ लिया.

पोते ने दादा-दादी समेत परिवार के तीन लोगों को फावड़े से काट डाला


गोरखपुर। झंगहा के मोतीराम अड्डा में शुक्रवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। मानसिक रूप से अस्वस्थ रामदयाल मौर्य ने अपने ही परिवार के तीन बुजुर्गों दादा कुबेर मौर्य, बड़े दादा साधु मौर्य और दादी द्रौपदी की फावड़े से हमला कर हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,

सुबह करीब सात बजे कोईरान टोला में रामदयाल का हैवानियत भरा खेल शुरू हुआ। पहले उसने घर के दरवाजे पर बंधी पड़िया पर फावड़ा चला दिया। जब दादा कुबेर ने रोका, तो वह बिफर उठा। कुबेर जान बचाने के लिए खेत की ओर भागे, लेकिन रामदयाल ने पीछा कर उनके सिर पर फावड़े से वार कर दिया।

खून से लथपथ कुबेर जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर बड़े दादा साधु बचाने पहुंचे, लेकिन रामदयाल का खौफनाक रूप देख वह खुद भी शिकार बन गए। जब दादी द्रौपदी ने अपने पोते को रोकने की कोशिश की, तो उसने उन पर भी फावड़ा चला दिया। तीनों के खून से गांव की कच्ची सड़क लाल हो गई।

उत्तराखंड के माणा में ग्‍लेशियर टूटने से भारी हिमस्‍खलन, 57 मजदूर फंसे


माना। उत्‍तराखंड के माणा में ग्‍लेशियर टूटने से भारी हिमस्‍खलन हो गया है। जिससे बीआरओ के कैंप को क्षति पहुंची है। बताया गया कि यहां करीब 57 मजदूरों के होने की सूचना है। सेना व आईटीबीपी मौके पर पहुंच चुकी है।वहीं अब तक बर्फ में दबे 16 मजदूरों को निकाला जा चुका है। ये सभी माणा से माणा पास तक 50 किमी क्षेत्र में हाइवे चौड़ीकरण डामरीकरण के कार्य में लगी कंपनी के मजदूर हैं। इस सड़क का कार्य ईपीसी कंपनी के माध्यम से बीआरओ करा रही है।सीमा सड़क संगठन के कैंप के पास भारी हिमस्खलन हुआ है। तीन मजदूरों को गंभीर हालत में सेना चिकित्सालय भेजा गया है। सेना आईटीबीपी रेस्क्यू में जुटी है। हनुमान चट्टी से आगे हाइवे बंद है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ मौके के लिए रवाना हुई है, लेकिन हाइवे बंद होने के कारण वो रास्ते में ही फंसे हैं। जिलाधिकारी डा संदीप तिवारी ने कहा 57 मजदूरों के माणा पास क्षेत्र में होने की सूचना है।वहीं चमोली जनपद में हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को बाधित हुई सड़कों पर यातायात सुचारू करने तथा क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों का सुधारीकरण कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं।गोपेश्वर: चमोली जिले में पर्यटन स्थल औली सहित चोटियों में बर्फबारी व निचले स्थानों में बारिश हुई है। जिससे ठंड बढ़ गईं हैं। सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला था , दोपहर बाद बारिश शुरू हुई जो रात्रि तक जारी रहीं, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली सहित बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब के साथ नीति, माणा व मंडल घाटी की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई है।

जिले में 10 से अधिक गांव भी बर्फबारी प्रभावित हैं हालांकि अभी सड़कें सुचारू हैं। औली में हो रही बर्फबारी से पर्यटन उत्साहित हैं बर्फबारी का दीदार करने के लिए औली में पर्यटकों का तांता है नेशनल खेलों के आयोजन के लिए भी यह बर्फबारी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

पत्नी की बेवफाई से तंग एक और व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली


आगरा। पत्नी की बेवफाई से तंग एक और व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। 

आगरा में TCS के मैनेजर मानव शर्मा ने अपनी पत्नि से परेशान होकर सुसाइड कर लिया। मौत से पहले अतुल सुभाष की तरह वीडियो बनाया और पत्नि को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया। 13 माह पहले ही हुई थी। उसने पत्नी पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...