मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री गजेंद्र कुमार ने बताया है कि आप अवगत ही हैं कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर हेतु स्टाम्प राजस्व का निर्धारित वार्षिक लक्ष्य 424 करोड़ है, जिसके सापेक्ष माह जनवरी, 2025 तक मुख्यमंत्री डैशबोर्ड, उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत जिला अनुश्रवण पुस्तिका (राजस्व से सम्बन्धित) में प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार जनपद हेतु निर्धारित क्रमिक राजस्व लक्ष्य 351 करोड़ के सापेक्ष जनपद की क्रमिक राजस्व प्राप्तियां मात्र 326.85 करोड़ अर्थात 93.12 प्रतिशत रही हैं, जो निर्धारत वार्षिक लक्ष्य 424 करोड़ के सापेक्ष मात्र 77.08 प्रतिशत है। यह स्थिति किसी भी दशा में सन्तोषजनक नहीं है।
उन्होंने कहा है कि उपरोक्त वर्णित लक्ष्य एवं प्राप्ति के मध्य अधिक अन्तर होने के कारण अवशेष लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति हेतु वित्तीय वर्ष की अवशेष अवधि मात्र अन्तिम एक माह मार्च, 2025 में भरसक प्रयास करने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि माह मार्च, 2025 में ही होली के त्यौहार के दृष्टिगत दिनांक 13 व 14 मार्च को सार्वजनिक तथा 15 मार्च को निर्बन्धित अवकाश होने के कारण कार्य करने हेतु समुचित संख्या में अपेक्षित कार्यदिवस अपर्याप्त प्रतीत होते हैं।
उपरोक्त के दृष्टिगत आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि माह मार्च, 2025 के द्वितीय शनिवार दिनांक 08 मार्च, 2025 तथा समस्त रविवार अर्थात दिनांक 02, 09, 16, 23 व 30 मार्च, 2025 को सामान्य कार्यदिवसों की भांति समस्त उप निबन्धक कार्यालय खुले रहेंगे तथा विलेख पंजीकरण का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत बार एसोसिएशंस, दस्तावेज लेखक संघ तथा समस्त सम्बन्धित को समयान्तर्गत विधिवत् सूचित करते हुए आम जनमानस के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करें, ताकि उपरोक्त अवकाश के दिनों में भी आम जनमानस द्वारा अपने विलेखों का अधिकाधिक संख्या में पंजीकरण कराया जा सके और जनपद हेतु स्टाम्प राजस्व लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित की जा सके। माह मार्च, 2025 में विशेष
अपरिहार्य परिस्थितियों से इतर कोई अवकाश व स्टेशन लीव अनुमन्य एवं स्वीकृत नहीं किया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इस सम्बन्ध में किसी भी स्तर पर, किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही को प्रतिकूल दृष्टिकोण से देखा जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें