रविवार, 31 दिसंबर 2023

छेड़छाड़ का विरोध करने पर खौलते कढ़ाव में धकेला

 


बागपत । अनुसूचित जाति की युवती के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर कोल्हू मालिक समेत तीन लोगों ने युवती को कोल्हू के गर्म कढ़ाह में फेंक दिया। आरोपी फरार हैं। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

युवती अपने परिवार के साथ धनौरा सिल्वर गांव स्थित प्रमोद के कोल्हू पर लेबर का काम करती है। पीड़िता के भाई ने बिनौली थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 18 वर्षीय बहन कोल्हू पर कार्य कर रही थी। कोल्हू मालिक प्रमोद, राजू व संदीप ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ व बदतमीजी की। छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपियों ने जातिसूचक शब्द कहते हुए उसे जान से मारने की नीयत से कोल्हू के गर्म कढ़ाह में फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गई। तीनों आरोपी फरार हो गए।

मंत्री कपिल देव ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप संग किया 44 लाख रुपये की लागत से तैयार सड़कों का लोकार्पण




मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् में सभी को साथ लेकर चलते हुए विकास के सहारे शहर का कायाकल्प करने की नीति के अन्तर्गत रविवार को पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने एक नई परम्परा को शुरू किया है। उन्होंने नगर विधायक और प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी के साथ शहर के दो वार्डों में राज्य वित्त से प्राप्त बजट के अन्तर्गत करीब 44 लाख रुपये की लागत से तैयार सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण कार्यों को जनता को समर्पित किया। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और सभासदों के साथ सड़कों का लोकार्पण किया। उद्घाटन के अवसर पर क्षेत्रवासियों ने मंत्री और चेयरपर्सन का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इस दौरान पालिका चेयरपर्सन ने कहा कि शहर में शुरू हुई विकास की इस रफ्तार को रुकने नहीं दिया जायेगा।

नगरपालिका परिषद् में विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा एक नई परम्परा को शुरू करते हुए सभी को सम्मान देने की नीति को और आगे बढ़ाया गया है। उनके द्वारा शपथ ग्रहण के बाद पहली बोर्ड बैठक से ही सभी 55 वार्डों में सबका साथ सबका विकास और सभी का विश्वास की पीएम नरेन्द्र मोदी की नीति को चरिताथ्ज्र्ञ करते हुए कार्य कराये जा रहे हैं। पूरे बोर्ड को साथ लेकर वो विकास कार्यों की नीति बना रही हैं और एक समान सभी वार्डों की समस्याओं का पक्ष एवं विपक्ष की राजनीति से ऊपर उठकर समाधान भी हो रहा है। इसी कड़ी में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने सरकार और भाजपा संगठन के वरिष्ठ लोगों को भी पालिका के विकास कार्यों से जोड़ने का काम किया है।

रविवार को शीतलहर और कोहरे के बीच ही चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और उनके पति वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप जनता को विकास कार्य की सौगात देने के लिए निकले। उनके द्वारा आज कड़ाके की ठंड में विकास की गरमाहट पैदा की गयी। विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी को भी आमंत्रित किया। शहर के वार्ड संख्या 30 मौहल्ला गांधीनगर में राज्य वित्त के अन्तर्गत करीब 15 लाख से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने चेरयपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के साथ सभासद नवनीत गुप्ता के वार्ड में दो सीसी सड़कों का उद्घाटन किया। इनमें 6.19 लाख और 9.28 लाख रुपये की लागत आई है। इसके अलावा सभासद प्रशांत गौतम के वार्ड 17 में 28 लाख रुपये की लागत से तैयार दो सीसी सड़क और आरसीसी नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप, राजेश पाराशर, सभासद प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, प्रियांक गुप्ता, रक्षित नामदेव और पालिका के जेई निर्माण कपिल कुमार भी मौजूद रहे। 

इससे पूर्व वार्ड नंबर 15 के अन्तर्गत एकता विहार में पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा सीसी सड़क निर्माण का लोकार्पण किया गया। यहां सभासद सुनीता, रजत धीमान, सभासद पति प्रमोद कुमार और अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

देश में एक बार फिर डराने लगा कोरोना, 227 दिन बाद आए सबसे ज्यादा मामले,तीन की मौत


 नई दिल्ली । देश में कोरोना मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 841 नए मामले सामने आए हैं। ये सामने 227 दिनों में सबसे अधिक आंके गए हैं।

कोरोना केस  बढ़ने के साथ एक्टिव केस की संख्या भी 4,309 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सुबह 8 बजे के अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे की अवधि में केरल, कर्नाटक और बिहार से एक-एक व्यक्ति की मौत के तीन नए मामले सामने आए हैं।भारत में 19 मई को 865 नए केस दर्ज किए गए थे।

यूपी के बेसिक स्कूलों में बसंत पंचमी की छुट्टी कटी


लखनऊ। प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित विद्यालयों तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बसंत पंचमी का अवकाश समाप्त कर दिया गया है। अब शिक्षक-शिक्षिकाएं अब पितृ विसर्जन की भी छुट्टी ले सकेंगे। 

शासन ने शनिवार को नए साल 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है। इसके अनुसार इस साल भी विद्यालयों में 32 दिन की छुट्टी स्कूलों के लिए निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त महिला शिक्षिकाओं को हरि तालिका तीज या हरियाली तीज, करवा चौथ, संकठा चतुर्थी व हलषष्ठी/ ललई छठ, जिउतिया व्रत/ अहाई अष्टमी का अवकाश देय होगा। नए साल में पितृ विसर्जन का भी अवकाश शिक्षक-शिक्षिकाओं को देय होगा। हालांकि बसंत पंचमी का अवकाश नए साल की छुट्टियों के कैलेंडर में नहीं है। साल 2023 में गणतंत्र दिवस-बसंत पंचमी एक ही दिन पड़ी थी। जबकि 2022 और 2021 में इसकी छुट्टी कैलेंडर में शामिल थी। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने भी इसे अपनी छुट्टियों में शामिल किया है। बेसिक विद्यालयों में गर्मी की छुट्टियां 20 मई से 15 जून और जाड़े की 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक निर्धारित की गई है। स्कूलों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा कि  सरकारी छुट्टियों में बसंत पंचमी का अवकाश नहीं होने के कारण इसे कैलेंडर में नहीं शामिल किया गया है।

आज का पंचांग एवं राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


 🌤️ *दिनांक - 31 दिसम्बर 2023*

🌤️ *दिन - रविवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शिशिर ॠतु* 

🌤️ *मास - पौष ( गुजरात और महाराष्ट्र अनुसार मार्गशीर्ष)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्थी सुबह* 

*11:55 तक तत्पश्चात पंचमी*

🌤️ *नक्षत्र - मघा पूर्ण रात्रि तक*

🌤️ *योग - प्रीति 01 जनवरी रात्रि 03:41 तक तत्पश्चात आयुष्मान*

🌤️ *राहुकाल - शाम 04:46 से शाम 06:08 तक*

🌞 *सूर्योदय-07:16*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:06*

👉 *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण- 

💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

📅 *वास्तु में पुराने कैलेंडर लगाए रखना अच्छा नहीं माना गया है। ये प्रगति के अवसरों को कम करता है। इसलिए, पुराने कैलेंडर को हटा देना चाहिए और नए साल में नया कैलेंडर लगाना चाहिए। जिससे नए साल में पुराने साल से भी ज्यादा शुभ अवसरों की प्राप्ति होती रहे।*

*अगर सालभर अच्छे योग और फायदे चाहते हैं तो घर में कैलेंडर को वास्तु के अनुसार ही लगाएं।*

👉🏻 *वास्तु अनुरुप कहां लगाएं कैलेंडर*

📅 *कैलेंडर उत्तर,पश्चिम या पूर्वी दीवार पर लगाना चाहिए। हिंसक जानवरों, दुःखी चेहरों की तस्वीरोंवाला ना हो। इस प्रकार की तस्वीरें घर में नेगेटिव एनर्जी का संचार करती है।*

📅 *पूर्व में कैलेंडर लगाना बढ़ा सकता हैं प्रगति के अवसर- पूर्व दिशा के स्वामी सूर्य हैं , जो लीडरशिप के देवता हैं। इस दिशा में कैलेंडर रखना जीवन में प्रगति लाता है। लाल या गुलाबी रंग के कागज पर उगते सूरज, भगवान आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर हो।*

📅 *उत्तर दिशा में कैलेंडर बढ़ाता है सुख-समृद्धि- उत्तर दिशा कुबेर की दिशा है। इस दिशा में हरियाली,फव्वारा, नदी,समुद्र, झरने, विवाह आदि की तस्वीरों वाला कैलेंडर इस दिशा में लगाना चाहिए। कैलेंडर पर ग्रीन व सफेद रंग का उपयोग अधिक किया हो।*

📅 *पश्चिम दिशा में कैलेंडर लगाने से बन सकते हैं रुके हुए कई कार्य- पश्चिम दिशा बहाव की दिशा है। इस दिशा में कैलेंडर लगाने से कार्यों में तेजी आती हैं। कार्यक्षमता भी बढ़ती है। पश्चिम दिशा का जो कोना उत्तर की ओर हो। उस कोने की ओर कैलेंडर लगाना चाहिए।*

📅 *कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए घर की दक्षिण दिशा में- घड़ी और कैलेंडर दोनों ही समय के सूचक हैं। दक्षिण ठहराव की दिशा है। यहां समय सूचक वस्तुओं को ना रखें। ये घर के सदस्यों की तरक्की के अवसर रोकता है। घर के मुखिया के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।* 

📅 *मुख्य दरवाजे से नजर आता कैलेंडर भी नहीं लगाएं- मुख्य दरवाजे के सामने कैलेंडर नहीं लगाना चाहिए। दरवाजे से गुजरने वाली ऊर्जा प्रभावित होती है। साथ ही तेज हवा चलने से कैलेंडर हिलने से पेज उलट सकते हैं । जो कि अच्छा नहीं माना जाता है।*

💥 *विशेष : अगर कैलेंडर में संतों महापुरुषों तथा भगवान के श्रीचित्र लगे हों,तो ये और अधिक पुण्यदायी और आनंददायी माना जाता है |*

             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *भक्ति बढाने हेतु* 🌷

👉🏻 *जिसको अपनी भक्ति बढानी है .... भगवद्‍गीता का १२वाँ अध्याय पढ़के, भगवद्‍गीता हाथ में ही रखकर भगवान को प्रार्थना करे: "हे भगवान! भगवद्‍गीता का १२वाँ अध्याय भक्तियोग नामक अध्याय है। जिसका मैंने आज पाठ किया है। ऐसी कृपा करना प्रभु कि मेरी भक्ति बढ़ जाये। बस मेरी भक्ति बढ़ जाये दाता !! " दिल से प्रार्थना करोगे न तो सचमुच भगवान के वचन गीता में हैं। और १२वें अध्याय को भक्तियोग नामक अध्याय कहते हैं। वो पाठ करके प्रार्थना की तो भगवान की, गुरु की कृपा क्यों नहीं बरसेगी!! भक्ति बढ़ेगी और वो ही भक्ति सब सुखों की खान है।*

🙏🏻 


          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ:

शनिवार (13 जनवरी 2024) रात 11:35 बजे

पंचक समाप्त:

गुरुवार (18 जनवरी 2024) सुबह 03:33 बजे


"सफला एकादशी : 07 जनवरी 2024 


तिथि प्रारम्भ - 07 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 41 मिनट पर। 


तिथि समाप्त - 08 जनवरी 2024, रात 12 बजकर 46 मिनट पर।


पौष पुत्रदा एकादशी : 20 जनवरी 2024


तिथि प्रारम्भ - 20 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।


तिथि समाप्त - 21 जनवरी 2024, शाम 07 बजकर 26 मिनट पर।"


🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष

दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,

 

शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,


 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,

 


जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :

परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)

आज का दिन बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा, तो कुछ विरोधी आज सतर्क रहेंगे, इसलिए आप कार्यक्षेत्र में अपनी सोच में सकारात्मकता बनाए रखें। यदि आपने अपने मन में नकारात्मक विचारों को रखा, तो इससे नुकसान हो सकता है। स्वास्थ्य को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। परिवार में सदस्यों में यदि कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो, तो आप उसमें दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई निर्णय लें, नहीं तो आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।



वृषभ दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके परिवार में कोई शुभ और मांगलिक कार्यक्रम के होने के योग बनते दिख रहे हैं। आप आर्थिक स्थिति को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। आप अपने कामों को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा में भाग लिया था, तो उसके परिणाम आ सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आपसे धन उधार मांग सकता है। यदि आपको किसी काम के पूरा होने में समस्या आ रही थी, तो आपका वह काम भी पूरा हो सकता है।



मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको परिवार के सदस्यों के साथ मिल बैठकर कुछ योजनाएं बनानी होगी, जिससे परिवार में यदि किसी सदस्य के करियर में कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी दूर होगी। कार्यक्षेत्र में आपके विरोधी आपको परेशान कर सकते हैं। आपको माता-पिता से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा। आपने यदि किसी बात को गुप्त रखा था, तो वह जीवनसाथी के सामने उजागर हो सकती है। आपके मन की इच्छा की पूर्ति होने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहना होगा। परिवार में आपका मान सम्मान और बढ़ेगा, क्योंकि आपकी दी गई सलाह पर लोग काम करेंगे। किसी संपत्ति का सौदा करते समय आप उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपको आय के नए-नए स्रोत प्राप्त होंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई लिखाई में आ रही समस्याओं को लेकर अपने गुरुजनों से बातचीत करनी पड़ सकती है। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपके मन में किसी बात को लेकर चिंता बनी रहेगी। आप पर कोई झूठा आरोप लगने की संभावना है, इसलिए कार्यक्षेत्र में आप सावधान रहें। राजनीति में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों को किसी के कहने में आकर कोई डिसीजन लेने से बचना होगा, नहीं तो बाद में वह गलत साबित हो सकता है। आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद सुलझता दिख रहा है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलकर खुशी होगी।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। बिजनेस की कुछ योजनाएं गति पकड़ सकती है और बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत लोग बचत की योजनाओं में धन लगाएंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आपको किसी काम के चलते आज छोटी दूरी की यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें किसी संस्था से जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको किसी काम के पूरा न होने से निराशा हाथ लगेगी। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों में सावधान रहने की आवश्यकता है।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। आपको किसी अपरिचित से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके साथ धोखा कर सकता है। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका धन खर्च बढ़ सकता है। आपको जीवनसाथी के सेहत के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो उनका कोई पुराना रोग फिर से उभर सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। आप किसी की बातों में आकर कोई बड़ा निवेश न करें, नहीं तो इससे आपको समस्या हो सकती है।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय में अच्छा लाभ दिलाने वाला रहेगा। परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप जीवनसाथी को डिनर डेट पर ले जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आप राजनीति में यदि किस्मत आजमाना चाहते हैं, तो उसमें आपको अच्छी सफलता अवश्य मिलेगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। आप मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में किसी बाहरी व्यक्ति के कारण बेवजह तनाव की स्थिति बन सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। काम की अधिकता होने के कारण आप व्यस्त रहेंगे, इसके कारण आप अपने कामों पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। आपके मन में किसी बात को लेकर उदासी बनी रहेगी। किसी कानूनी मामले में आप अपनी आंख और कान खुले रखें। किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचें। आप अपने कामों से ज्यादा औरों के कामों पर ध्यान लगाएंगे, जिसके कारण आपके काम लटक सकते हैं। आपका कोई विरोधी आपको परेशान कर सकता है। संतान से आप किसी किए हुए वादे को पूरा करेंगे। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों के तुलना में अच्छा रहने वाला है। व्यवसाय में आपको अच्छी सफलता मिलने की संभावना बनती दिख रही हैं। आपका किसी नए मकान, वाहन, दुकान आदि को खरीदने का सपना आपका पूरा होगा। आपका कुछ दिनों से यदि कोई काम लटक रहा था, तो उसमें आपको सफलता मिलेगी। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ आनंदमय समय व्यतीत करेंगे। आप अपने घर किसी नए वाहन को लेकर आ सकते हैं। परिवार में लोग यदि आपको कोई सलाह देंगे, तो वह आपकी बात पर अमल अवश्य करेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए समस्याओं से भरा रहने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आप झगड़े व झंझटों से दूर रहने की कोशिश करें और किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी कोई पुरानी गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। वरिष्ठ सदस्य यदि आपको कोई सलाह दें, तो आप उनकी बात पर अमल अवश्य करें। संतान की तरक्की में यदि कुछ बाधाएं आ रही थी, तो वह दूर होंगी। आप किसी काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी वाद विवाद से दूर रहने के लिए रहेगा। आप अपने जीवन का कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं, जो आप बहुत ही सोच विचार कर लेना होगा। आपकी सुख सुविधाओं की वस्तुओं में भी इजाफा होगा। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। आपका कोई पुराना मित्र आपसे पुराने गले शिकवे दूर करने आ सकता है। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। बिजनेस कर रहे लोगों को आपका रुका हुआ धन मिलने की संभावना बनती दिख रही है।

शनिवार, 30 दिसंबर 2023

मुजफ्फरनगर आईपीएल तितावी के 17 तौल लिपिकों का सामुहिक इस्तीफा



मुज़फ्फरनगर। इंडियन पोटाश लिमिटेड तितावी चीनी मिल के 17 तौल लिपिकों ने घटतौली के विरोध में सामूहिक इस्तीफा दे दिया। बताया गया कि दीपक कुमार, विनय कुमार, सुधीर कुमार, अजीत कुमार, अंकित कुमार, अरविंद कुमार, करणवीर, अनुज कुमार, संदीप, विक्रांत, प्रदीप कुमार, जितेंद्र, सुनील, जसवीर, संदीप, कमल, अमित चीनी मिल तितावी के तावली जोन के गन्ना क्रय केंद्रों पर तौल लिपिक हैं।

दीपक कुमार, विनय ने बताया कि गन्ना क्रय केंद्र पर खरीदे गए गन्ने की घटतौली शुगर मिल के तौल कांटों पर की जा रही है। जिस कारण गन्ना क्रय केंद्रों पर कार्यरत तौल लिपिकों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। कई बार शुगर मिल के अधिकारियों को लिपिकों की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन अधिकारियों ने कोई समाधान नहीं किया। इसी कारण तौल लिपिकों ने सामूहिक इस्तीफा मिल अधिकारियों को भेज दिया है।

एचआर हेड शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि मिल के उच्च अधिकारियों ने तितावी चीनी मिल के प्रबंध तंत्र के साथ सभी तौल कांटों की जांच की थी। जिसमें सभी तौल कांटे सही पाए गए थे। इस्तीफा देने वाले तौल लिपिक ही तौल कांटों में कमी बता रहे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है।

गांव की समस्या का गांव में ही हो समाधान, चौपाल का मुख्य उद्देश्य

 ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) कार्यक्रम के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत विभागो द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी स्टाल ।




समस्यााओ का निराकरण एवं परदर्शिता, सरकार की प्राथमिकता में सर्वोच्च है।

----------------------------------------------------

मुजफ्फरनगर। ग्राम चौपाल (गांव की समस्या, गांव में समाधान) कार्यक्रम आयोजन के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत संगोष्ठी एवं स्वयं सहायता समूह व अन्य विभागो द्वारा प्रदर्शनी स्टालो का आयोजन विकास भवन में किया गया। केन्द्रीय राज्य मंत्री मंत्री जी मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेरी मंत्रालय भारत सरकार डा संजीव कुमार बालियान, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, पूर्व विधायक उमेश मलिक, जिला अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी द्वारा विकास भवन के प्रांगण में स्वयं सहायता समूह एवं विभागो द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी स्टालो का निरीक्षण किया गया तथा मंत्री द्वारा प्रदर्शनी स्टालो पर लगाये गये उत्पादो की जानकारी भी प्राप्त की।

 इसके उपरान्त केन्द्रीय राज्य मंत्री डा संजीव कुमार बालियान जी द्वारा विकास भवन के सभागार में ग्राम चौपाल (गांव की समस्या गांव में समाधान) के अन्तर्गत संगोष्ठी का शुभारम्भ द्वीप प्रजव्लित कर किया गया। उन्होने कहा कि ग्राम चौपाल के अन्तर्गत गांव की समस्या का समाधान गांव में ही किया जा रहा है। उन्होने कहा कि गांव के लोगो को छोटी-छोटी समस्याओ के लिये शहर में अनावश्यक रुप से चक्कर न लगाने पडे, उनकी समस्याओ का गांव में ही चौपाल के द्वारा समाधान हो । उन्होने कहा कि जन समस्यााओ का निराकरण एवं परदर्शिता सरकार की प्राथमिकता में सर्वोच्च है। जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड में 2 ग्राम पंचायतो में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया जा रहा है तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे शिकायतो के निवारण हेतु सरकार का जनहित में एक बहुत सफल प्रयास रहा है। ग्राम चौपाल के माध्यम से अब तक 1660 शिकायते प्राप्त हुई जिनका निस्तारण मौके पर ही कराया जा चुका है। उन्होने कहा कि ग्राम चौपालो का आयोजन कर वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, विद्युत कनेक्शन, मनरेगा, तालाबो में कार्य, टीवी मुक्त अभियान, शौचालय, सामूहिक विवाह, पी0एम0 स्वरोजगार योजना, ओ0डी0ओपी0 योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना आदि योजनाओ के बारे में चर्चा की गई। 

 जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल ने कहा कि ग्राम चौपालो के अन्तर्गत ग्रामीणो को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की अधिक से अधिक जानकारी मिल सके तथा उनकी समस्याओ का निस्तारण मौके पर ही हो यही चौपाल का मुख्य उद्देश्य है।

 इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री डा संजीव कुमार बालियान जी द्वारा ग्राम प्रधानो एवं सफाई कर्मचारियो को सराहनीय कार्य के लिये प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

 इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब विशाल ने आने वाले नववर्ष की पूर्व संध्या पर किया धमाल

 


मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब विशाल द्वारा आज नव वर्ष की पूर्व संध्या पर नए वर्ष के स्वागत का प्रोग्राम अर्पण बैंक्वेट हॉल में आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम अमरीश सिंघल के छः वर्षीय पौत्र पोत्री ने अच्वतम केशवम भजन सुनाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। इसके उपरांत आर्या गौतम ने सुंदर क्लासिक नृत्य पेश किया।

कार्यक्रम चेयरमैन पवन कुमार गोयल, मनोज गर्ग और नवीन सिंघल ने अध्यक्ष शरद जैन, सचिव सी ए पवन गोयल और कोषाध्यक्ष पुष्पमोहन खंडेलवाल ने नव वर्ष की शुमकामनाए देकर कार्यक्रम की शुरुवात की।

देवेंद्र सिंघल-अनुपमा सिंघल "उड़े उड़े जब जब जुल्फे तेरी", अजय गुप्ता-डिंपल गुप्ता "कह दू तुम्हे मेरे दिल में आज क्या है", योगेंद्र नारंग-प्रति नारंग "मेरे सामने वाली खिड़की में एक चांद का टुकड़ा", मुक्ता वर्मा -अवधेश वर्मा "ओ फिरकी वाली कल तू फिर आना", योगेंद्र मित्तल राजू जेबी स्टील -अमरीश सिंघल सिल्वरर्टोंन पेपर "सलामत रहे दोस्ताना हमारा", दिव्या तायल अविष्खा शरण "देहाती गाना ससुरे के आगे बहूड केसे चालेगी", कमल गोयल-नीना गोयल "उठाई ले घूंघटा चांद देख ले", आशा जैन-अंजली ने "प्यार हुआ इकरार हुआ, प्यार से क्यों डरता है दिल" सभी ने युगल नृत्य करके सदन की वाह वाही लूटी। 

वर्ष 2024=25 के लिए मनोज गर्ग को तीसरी बार अध्यक्ष बनाया गया, संजय कर्णवाल को सचिव और कोषाध्यक्ष रजनीश गुप्ता को बनाया गया।

सभी को तंबोला खेल खिला कर सुंदर सुंदर उपहार दिए गए। 

बीच बीच में श्री राम चंद्र जी महाराज के उपर क्विज कराई गई जिसमें सभी ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 

बेस्ट कपल 2024 

सी ए अजय अग्रवाल एवम उनकी पत्नी को दिया गया।

इस मौके पर विपिन कुछल, अपर्णा, प्रगेश गौतम, रजनी कांत गौतम, सी संजय संगल, सी ए राजेश जैन, मणि प्रभा, पिरयांका संगल, राकेश जैन नीतू जैन, प्रदीप गोयल, साधना, रेखा गोयल, पारुल सिंघल, पूर्णिमा कांबोज, महेंद्र कांबोज, सुंगध जैन, सुशील शर्मा, विनय कुछल, उपेंद्र बंसल, राधेश्याम तायल, शशिकांत मित्तल, रश्मि, पूनम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, मुकेश गोयल, अनिल तायल, प्रीति तायल, डा पी के कांबोज, शिखा कांबोज, प्रदीप अरोरा, संजय कर्णवॉल, अलका कर्णवॉल, अनुराधा गौतम, अशोक शर्मा, प्रमोद गर्ग, सी ए संजय तायल, साधना गोयल, रविंद्र गर्ग आदि का सहयोग रहा।

कलर्स 2023- गुड बॉय 2023 व वेलकम 2024’’ कार्यक्रम का आयोजन



मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज के खेल मैदान में तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘‘क्लर्स-2023’’ (गुडबॉय 2023-वेलकम 2024) का आयोजन किया गया, जिसमें श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के सभी महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया तथा एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया।



कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मुजफ्फरनगर, मैत्री रस्तोगी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मुजफ्फरनगर, कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व कुलपति चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ डा0 आरपी सिंह अतिविशिष्ट अतिथि भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत, वरिष्ठ भाजपा व व्यापारी नेता अशोक बाठला वाइस प्रेसीडेंट श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेजेस, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन अरोरा, चेयरमैन डीएस पब्लिक स्कूल एसएन शर्मा, प्रिंसिपल गर्वनमेंट डंटर कॉलेज डा0 रणवीर सिंह, प्रोफेसर सर छोटूराम कॉलेज पंकज कुमार, सेक्रेट्री एलेक्जेंडर क्लब अमित चंदाना, डा0 अनुराधा अग्रवाल, रानू मिगलानी, व्यापारी नेता, ज्ञानी गुरवचन सिंह, चमनलाल, होतीलाल शर्मा, अन्जू चौधरी, प्रमोद टॉंग, डा0 रींकु एसगोयल, मिनाक्षी मित्तल, नीतु सिंघल, सुमन गोयल, श्रीराम कॉलेज की अध्यक्षा डा0 पूनम शर्मा, आदि प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति तथा श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। 


मुजफ्फरनगर के श्रीराम कॉलेज में गत वर्षाे की भॉति बीते साल को अलविदा व नये साल के स्वागत में तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत एसआरजीसी पॉलिट्रेक्निक के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वन्दना पर नृत्य प्रस्तुत कर की गई। इसके पश्चात श्रीराम पॉलिटैक्निक के छात्र-छात्राओं ने भगत सिंह एक्ट पर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया। इसके पश्चात पुराने जमाने के गीतो से होते हुये नये जमाने के गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा समूह नृत्य एवं कॉमेडी एक्ट कर लोगो का मनमोह लिया। इसके बाद बीबीए विभाग के छात्रों ने ’’महिला सशक्तिकरण’’ को समर्पित एक नृत्यनाटिका प्रस्तुत कर लोगो में उत्साह भर दिया। बायोसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा गुजराती समूह नृत्य कर लोगो का भरपूर मनोरंजन किया। एजूकेशन विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा पंजाबी संस्कृति को दर्शाते हुये एक धमाकेदार प्रस्तुति दी गई। श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग की छात्र-छात्राओं द्वारा म्यूजिकल प्ले एक्ट की प्रस्तुति दी गयी। इसके बाद श्रीराम कॉलेज ऑफ़ लॉ के छात्र-छात्राओं ने भी पंजाबी डांस बहुत शानदार प्रस्तुति दी। होमसाइंस विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा साऊथ इंडियन एक्ट लुंगी डांस की थीम पर धमाकेदार प्रस्तुति देते हुए दर्शको को झूमने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पूर्व कुलपति चौ0चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ डा0 आरपी सिंह ने कहा कि युवाओं के बीच आने से उनका उत्साहवर्द्धन होता है। उन्होने कहा कि यह मेरे लिये सौभाग्य की बात है कि मैं श्रीराम कॉलेज के वार्षिक कार्यक्रम क्लर्स 2023 में उपस्थित हुआ हॅू। मुझे विद्यार्थियों के बीच आकर अपार आनन्द की अनुभूति हुई है। उन्होंने श्रीराम कॉलेज के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा कि जितनी प्रतिभा उन्होंने इस महाविद्यालय के विद्यार्थियों में देखी है और कही नही देखी। उन्होंने विद्यार्थियों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुये इसका श्रेय महाविद्यालय के शिक्षकों को दिया उन्होंने मुजफ्फरनगर के लिये आने वाले साल 2024 के लिये शुभकामनाऐं देते हुए कामना की कि आने वाला वर्ष मुजफ्फरनगर के लिए सुख और समृद्धि देने वाला हो।

इस अवसर पर इस वर्ष विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय की श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त करने वाले और स्वर्ण पदक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। 

इसके बाद श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

मंच का संचालन श्रुति मित्तल, सहायक प्रवक्ता प्रबंधन विभाग, मौ0 शहजाद, सोनू कुमार, दीपक, हुरैन तथा बबली द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलिजेज की निदेशक डा संध्या, श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार, श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, डीन एकेडमिक्स डॉ0 विनीत कुमार शर्मा, ललित कला विभाग के निदेशक मनोज धीमान, श्रीराम कॉलेज आफ इंजीनियरिंग डीन डा0 सुचीत्रा त्यागी, श्रीराम पॉलिटैक्निक निदेशक, डा0 अश्वनी, डीन मैनेजमेंट डा0 सौरभ मित्तल, प्रवेश समन्वयक नीतू सिंह, एचआर पंकज, सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

अचानक मीरा माझी के घर पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी


अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयाेध्या में मीरा माझी के घर गए और उनके परिवारी जन से मुलाकात की। साथ ही मीरा माझी के हाथ बनी चाय भी पी। 

मीरा माझी पीएम उज्जवला योजना की दस करोड़वी लाभार्थी हैं। मीरा माझी के मुताबिक यह उनके लिए बड़े गौरव की बात थी। जब प्रधानमंत्री उनके गरीब  घर पर चल गए।

इससे पूर्व पीएम मोदी ने 2 नई अमृत भारत ट्रेन और 6 नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने पीएम मोदी का किया स्वागत। इकबाल ने पीएम मोदी पर फूल बरसाए। पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक वक्त पर रामलला टेंट में विराजमान थे और आज उनका घर बन गया है। पीएम ने कहा कि रामलला को घर मिलने के साथ-साथ देश के चार करोड़ गरीबों को भी अपना मकान मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास में 30 दिसंबर की तारीख बहुत ऐतिहासिक रही है। उन्होंने याद दिलाया कि 1943 में आज के ही दिन नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहरा कर भारत की आजादी का जयघोष किया था।

पीएम मोदी के साथ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक व केशव प्रसाद मौर्य, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह व सांसद लल्लू सिंह मौजूद रहे।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...