शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर वार्ड 30 भाजपा प्रत्याशी नवनीत गुप्ता और चेयरमैन प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के लिए किया जनसभा को संबोधित








मुजफ्फरनगर। वार्ड 30 से भारतीय जनता पार्टी के सभासद प्रत्याशी नवनीत गुप्ता एवँ चेयरमैन पद प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं उद्योगपति गौरव स्वरूप द्वारा एक जनसभा को संबोधित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमोहन तायल, सुनील तायल, पुनीत वशिष्ठ सहित भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे । जनसभा को संबोधित करते हुए तमाम वक्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के डबल इंजन की सरकार को मुजफ्फरनगर में ट्रिपल इंजन की सरकार में बदलने का आवाहन किया।

वार्ड 36 से निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल के पति दीपक गोयल के द्वारा नई मंडी क्षेत्र में किया डोर टू डोर जनसंपर्क







 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 36 से निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल के प्रति लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं और उन्हें लगातार लोगों का समर्थन भी मिल रहा है वही आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह वार्ड 36 निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल के पति दीपक गोयल के द्वारा अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ नई मंडी क्षेत्र में डोर टू डोर भ्रमण किया जहां पर उन्हें लगातार लोगों का आशीर्वाद मिल रहा है और लगातार उन लोगों का प्यार भी मिल रहा है वही उनके द्वारा कहा कि पिछले समय सभासद रहते समय उनके द्वारा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराए गए थे इस बार फिर उनका वार्ड बड़ा हो गया है इसलिए अब कई बार वह पूरे क्षेत्र में विकास कार्य की गंगा बहा देंगे वहीं क्षेत्र के लोगों के द्वारा कहा कि दीपक गोयल एक ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें रात्रि के समय भी आवाज मारे तो वह तुरंत ही खड़े हो जाते हैं और उनके सारे समस्याओं का हल कर देते हैं इसलिए इस बार फिर से रजनी गोयल को वह मतदान करने जा रहे हैं जिससे कि रजनी गोयल को नगरपालिका में थे सके और अपने क्षेत्र का विकास कराया जा सके।

मुजफ्फरनगर वार्ड 33 की निर्दलीय प्रत्याशी पति विकल्प जैन का पटेल नगर में ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत

 






मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के नगर निकाय चुनाव को लेकर लगातार प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर रह लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 की निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के पति विकल्प जैन शुक्रवार को पटेल नगर पहुंचे। यहां लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

लोगों ने कहा कि विकल्प जैन एक ऐसा सभासद है जिनके द्वारा अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराए गए हैं इस बार उनका वार्ड बड़ा हो गया है और फिर विकल्प जैन की पत्नी सीमा जैन सभासद बनने जा रही है क्योंकि पिछले सभासद के द्वारा उनके क्षेत्र में किसी भी तरह का कार्य नहीं कराया गया गंदगी, लाइट एवं जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है लेकिन उन्हें विश्वास है कि सीमा जैन अगर सभासद बनती है तो विकल्प जैन पूरे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कराने में कामयाब होंगे।बता दें कि विकल्प जैन लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क के माध्यम से पटेल नगर, टेलीफोन एक्सचेंज के सामने, दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज के पास वाली गली सहित कई क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से अपनी पत्नी सीमा जैन के समर्थन में वोट मांगे और उन्हें विश्वास दिलाया कि जीत के बाद उनके क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कराएंगे।

मुजफ्फरनगर भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के लिए उद्योगपतियों ने की चुनावी बैठक

 







मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के लिए जिले के प्रमुख उद्योगपतियों द्वारा चुनावी बैठक का आयोजन किया गया। जिस में मुख्य रूप से केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रत्याशी के पति एवं उद्योगपति गौरव स्वरूप और खुद प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन भोपा रोड स्थित बिंदल फार्म में किया गया। इसके आयोजक राकेश बिंदल, सुरेश बिंदल, भीमसेन कंसल, सतीश गोयल, मयंक बिंदल, अंकित बिंदल, विकास बिंदल आदि रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉक्टर एम के बंसल, श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन डॉ एस पी कुलश्रेष्ठ, आशुतोष स्वरूप बंसल, अनुज बंसल, विपुल भटनागर, राजेश जैन, संजय जैन, अशोक बालियान, ललित महेश्वरी, अर्जुन अग्रवाल, कुंज बिहारी अग्रवाल, सीए अजय अग्रवाल, सुरेंद्र अग्रवाल भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, पुनीत वशिष्ठ, भारतीय जनता पार्टी के वार्ड नंबर 30 से सभासद प्रत्याशी नवनीत गुप्ता, विकास स्वरूप उर्फ बबल, शशांक जैन, अनिल लोहिया, विवेक गर्ग, आशु गुप्ता, सहित भारी संख्या में भाजपा के नेता एवं उद्योगपति मौजूद रहे। वक्ताओं ने शहर के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने पर जोर दिया। 

मेहंदी का कमल और माथे की बिंदी याद दिलाएगी किसे वोट देना है


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी चेयरमैन प्रत्याशी श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप के समर्थन में महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। 

भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर बीजेपी महिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश  क्षेत्रीय अध्यक्ष वर्षा कौशिक ने महिलाओं को संबोधित किया ओर बताया  की  जबसे बीजेपी की सरकार आई है। केंद्र सरकार में ओर उत्तर प्रदेश मैं सबसे ज्यादा महिलाओंं को सम्मान मिला हर और महिला सुरक्षा को लेकर लगातार केंद्र सरकार और राज्य सरकार काम कर रही है। उन्होंने बुलंदशहर कांड की याद ताजा करते हुए बताएं कि 2013 में समाजवादी पार्टी की सरकार थी एक परिवार बुलन्दशहर की सड़क से जा रहा था तो रास्ते में गाड़ी खराब होने के बाद  बच्ची को ओर महिला को आतताइयों द्वारा अपहरण कर उनके साथ अभद्रता व बलात्कार किया गया तभी बीजेपी ने कसम खायी की सबसे पहले महिलाओं की रक्षा की जाएगी ओर उन्हें सुरक्षा दी जाएगी। सपा पार्टी सरकार में लगातार गलत काम होते रहे हैं और महिलाएं सुरक्षित नहीं रही है  तो वह सरकार कहां तक महिलाओं की रक्षा कर सकती है। जनपद के चुनाव प्रभारी सुकेश पाल ने बताया कि लगातार सरकार महिलाओं के लिए काम कर  पिंक बूथ सुरक्षा संबंधी बनाई सेल बनाई गई है। वक्ताओं ने कहा कि जब वह  टोली बनाकर क्षेत्र में भ्रमण करेगी और चुनाव प्रचार करें तो अपने हाथों में मेहंदी का कोन वह बिंदी रखें और जब महिलाओं से वोट मांगे तो उनके हाथों पर कमल का फूल बना दें और  माथे पर बिंदी लगा दें। जिससे वह कमल के फूल को ना भूल पाए और आने वाली 4 तारीख को कमल का बटन ही दबाए लगातार वक्ताओं ने बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही महिलाओं को सुरक्षा दे सकती है महिलाओं का  सम्मान कर सकती है। सबका साथ सबका विश्वास व सबका  विकास के तहत लगातार प्रदेश सरकार केंद्र सरकार काम कर रही है वई मुस्लिम महिलाओं के लिए भी सरकार ने तीन तलाक जैसे कानून बना दीये है जरा जरा सी बात पर मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी महिलाओं को तलाक  दे  देते थे अब वह जेल की हवा खा रहे हैं हमारा महिलाओं से आवाहन है  सब  महिलाएं एकजुट हो जाए गली गली मोहल्ले में जाकर चेयरमैन प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के लिए वोट मांगे और उन्हें भारी वोटों से जीता कर नगरपालिका सदन में भेजें जिससे ट्रिपल इंजन की सरकार  देश के साथ-साथ मुजफ्फरनगर के विकास में भी कार्य करती रहे वही महिला सम्मेलन में प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि में आपकी बहन आपकी बेटी आप सब भारी संख्या में कार्यक्रम में आये और मुजे जिताने का बीड़ा उठाया में आप सबका अभिनन्दन करती हूं धन्यवाद करती हूं आप सब 4 तारीख को कमल के बटन को दबाकर सभी बीजेपी सभासदों ओर मुजे चेयरमैन प्रत्याशी को जिताकर नगरपालिका सदन में भेजने का काम करेंगी महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में  बीजेपी नेता सुषमा सिंह सीमा सैनी रेनू गर्ग सरिता गॉड साधना सिंघल पूर्व विधायक मिथलेश पाल पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आंचल तोमर बीजेपी महिला नेत्री  म्हेशो चौधरी जिलाध्यक्ष कविता सैनी सहित सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व महिला कार्यकर्ता मौजूद रही सभी ने एकजुट एक स्वर  में बीजेपी प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को जिताने का आह्वान किया ओर कहा कि मीनाक्षी स्वरूप को बहुमत से जिताकर नगरपालिका सदन में भेजेंगे। 

स्मार्टफोन वितरित, फोन पाकर छात्राएं गदगद




मुजफ्फरनगर । चरथावल के महाराजा अग्रसेन कन्या विद्यालय में स्मार्टफोन वितरित किए गए फोन पाकर छात्राएं गदगद हो गई ।

बृहस्पतिवार को कॉलेज प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेंद्र अग्रवाल प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने कहा मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना का छात्राएं सदुपयोग करें । स्मार्टफोन का उपयोग शिक्षा के स्तर को बढ़ाने एवं कैरियर को बेहतर बनाने के लिए करें। पहले चरण बीए बीकॉम तृतीय वर्ष की छात्राओं को स्मार्टफोन दिए गए। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रदेश कार्यकारिणी बीएम गुप्ता अनिल गोपाल गर्ग रहे। अध्यक्षता ब्रह्म प्रकाश गर्ग कॉलेज कार्यकारिणी के अध्यक्ष ने की। संचालन कार्यकारिणी सचिव विनोद सिंघल एवं प्रधानाचार्य डॉ अनीता ने किया। अनुज बंसल सुशील सिंगल कोमल सिंगल उमंग गर्ग शरद गर्ग  डॉक्टर सारिका गर्ग पारुल त्यागी उपस्थित रहे।

गैंगेस्टर आरोपी शैंकी मित्तल की ज़मानत अर्ज़ी भी खारिज


मुज़फ्फरनगर। नई मंडी पुलिस द्वारा संजीव  उर्फ जीवा गिरोह के 9 लोगों पर लगाई गई गैंगेस्टर के मामले में पूर्व  सभासद प्रवीन उर्फ पीटर के बेटे शैंकी मित्तल की भी ज़मानत अर्ज़ी आज गैंगेस्टर कोर्ट के ज़ज़ अशोक कुमार ने सुनवाई के बाद रद कर दी है। कल चार आरोपियों की जमानत अर्ज़ियां खारिज  हो चुकि हैं। 

गैंगेस्टर कोर्ट के विशेष अधिवक्ता  दिनेश सिंह पुंडीर ने ज़मानत का विरोध किया। बता दें की पूर्व सभासद परवीन उर्फ पीटर के बेटे शैंकी मित्तल कोर्ट में पेश होकर जेल चलागया था  इस बीच ज़मानत खारिज होने के बाद 5 आरोपियों के पैरोकार हाई कोर्ट रवाना हो गए। एम रहमान

मुजफ्फरनगर में कार से दो करोड़ रुपये और सौ ग्राम सोना पकड़ा


मुजफ्फरनगर । नगर निकाय चुनाव से पहले i-20 कार से जब्त कर 96 ग्राम सोना व 02 करोड 08 लाख 86 हजार 500 रुपये का कैश बरामद किया गया है। 

आगामी नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत सम्पूर्ण जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अन्तर्जनपदीय व अन्तर्राज्यीय बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खतौली डॉ0 रविशंकर के नेतृत्व में एफएसटी टीम(फ्लाइंग स्कवाड टीम/उडनदस्ता दल) द्वारा मुजफ्फरनगर-मेरठ बॉर्डर (भंगेला चौकी) पर सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक आई-20  कार से 02 करोड 08 लाख 86 हजार 500 रुपये नगदी व 96 ग्राम सोना बरामद किया गया। एफएसटी टीम द्वारा भंगेला चौकी पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक आई-20 कार नम्बर UK 04 X 3718 को चेकिंग के लिए रोका गया। कार को शशांक शर्मा पुत्र अरुण कुमार शर्मा निवासी 61 चाण्क्यपुरी थाना नौचंदी जनपद मेरठ चला रहा था। तलाशी लेने पर कार से 02 करोड 08 लाख 86 हजार 500 रुपये नगदी व 96 ग्राम सोना बरामद किया गया। पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि शशांक उपरोक्त व्यापारी है जो मेरठ से आ रहा था, बरामदगी के सम्बन्ध में वह कोई जानकारी नहीं दे सका न ही उसके पास कोई वैध दस्तावेज मिले है। सूचना से तत्काल आयकर विभाग, बैंक, स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया खतौली द्वारा कैश की गणना की गयी तथा आयकर विभाग की टीम द्वारा शशांक उपरोक्त से पूछताछ की जा रही है। बरामद माल को एफएसटी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है एवं ट्रेजरी में जमा कराया जा रहा है। स्थानीय पुलिस एवं आयकर विभाग की टीम द्वारा आवश्यक अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने किया स्ट्रॉग रूम का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। आगामी नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत द्वारा कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये स्ट्रांग रूम का किया गया निरीक्षण, सम्बन्धित को  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए । 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा आगामी नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कूकडा मण्डी स्थल में बनाये गये स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया गया। स्ट्रांग रुम की सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास 24 घण्टे तैनात रहेंगे। महोदय द्वारा स्ट्रांग रुम डियूटी पर तैनात जनपदीय व केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि सावधानी और सतर्कता के साथ डियूटी करे तथा किसी को भी स्ट्रांग रूम के आसपास ना आने दिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। हर तरीके से सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए। इसके पश्चात महोदय द्वारा स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कैमरों से सतर्क दृष्टि रखते हुए 24 घण्टे निरंतर निगरानी की जाए तथा हर छोटी-बड़ी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाये। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा प्रकाश व्यवस्था, ईवीएम- वीवीपेट मशीन/ मतपेटियों के रखरखाव की व्यवस्थाओं का बारीकी से मुआयना किया। मतगणना केंद्र में आवश्यक सुविधा, रूट चार्ट, वैकल्पिक रूट चार्ट, सुरक्षा व्यवस्था, निष्पक्ष चुनाव के रूप में मतों की गणना हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए वाहन प्रवेश और निकासी के संबंध में जानकारी ली गयी। महोदय द्वारा स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीन रखने और मतगणना केंद्र में ईवीएम मशीन प्राप्त करने के लिए काउंटर के लिए स्थल चिह्नित करते हुए मूलभूत सुविधाओं, पेयजल की व्यवस्था, शौचालय, समुचित लाइट और वाहन के लिए पार्किंग स्थल की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्री हिमांशु गौरव सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे। 

मुजफ्फरनगर वार्ड 16 में भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग के लिये अध्यक्ष प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप का जोरदार जनसंपर्क

 





मुजफ्फरनगर । शुक्रवार की सुबह वार्ड नंबर 16 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विवेक गर्ग के साथ भारतीय जनता पार्टी की चेयरमैन पद के प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ द्वारकापुरी क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया। वहां उनके द्वारा लोगों से घर-घर जाकर अपने पक्ष में वोट मांगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश के विकास के लिए कार्य किए गए हैं वहीं उन्होंने कहा कि अगर नगरपालिका में भेजी थी तो पूरे क्षेत्र में उन्हीं की राह पर चलकर विकास कार्य कराए जाएंगे इस अवसर पर विवेक गर्ग ने कहा कि लगातार उन्हें हर क्षेत्र के लोगों का समर्थन मिल रहा है और शुक्रवार को मीनाक्षी स्वरूप के साथ उनके द्वारा भ्रमण किया गया है जिससे कि वार्ड एवं नगर पालिका चेयरमैन पद पर भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हो सके। क्षेत्र के लोगों के द्वारा उन्हें जीत का आश्वासन दिलाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ हर समय देश की जनता खड़ी हुई है और हर वार्ड वासी विवेक गर्ग एवं मीनाक्षी स्वरूप को ही वोट करेगा।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...