मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के नगर निकाय चुनाव को लेकर लगातार प्रत्याशी डोर टू डोर जनसंपर्क कर रह लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इसी क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 33 की निर्दलीय प्रत्याशी सीमा जैन के पति विकल्प जैन शुक्रवार को पटेल नगर पहुंचे। यहां लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
लोगों ने कहा कि विकल्प जैन एक ऐसा सभासद है जिनके द्वारा अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराए गए हैं इस बार उनका वार्ड बड़ा हो गया है और फिर विकल्प जैन की पत्नी सीमा जैन सभासद बनने जा रही है क्योंकि पिछले सभासद के द्वारा उनके क्षेत्र में किसी भी तरह का कार्य नहीं कराया गया गंदगी, लाइट एवं जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है लेकिन उन्हें विश्वास है कि सीमा जैन अगर सभासद बनती है तो विकल्प जैन पूरे क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कराने में कामयाब होंगे।बता दें कि विकल्प जैन लगातार डोर टू डोर जनसंपर्क के माध्यम से पटेल नगर, टेलीफोन एक्सचेंज के सामने, दीपचंद ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज के पास वाली गली सहित कई क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से अपनी पत्नी सीमा जैन के समर्थन में वोट मांगे और उन्हें विश्वास दिलाया कि जीत के बाद उनके क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास कराएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें