रविवार, 23 अप्रैल 2023

गूंगे प्रेमी के लिए गुजरात से यूपी पहुंच गई गूंगी विवाहिता

 


चंदौसी। मोहल्ला शक्तिनगर निवासी 35 वर्षीय युवक गूंगा और अविवाहित है। सोशल मीडिया पर उसका संपर्क गुजरात के शहर जामनगर निवासी महिला (45) से हो गया है। महिला भी गूंगी है। फोन पर चैटिंग व वीडियो कॉल पर इशारों में बात हो गई और दोनों में प्यार हो गया। 

महिला के दो बच्चे हैं और पति भी गूंगा हैं। महिला चंदौसी के युवक से मिलने के लिए घर से निकल पड़ी। रविवार की सुबह ट्रेन से चंदौसी रेलवे स्टेशन पहुंच गई। वहां से महिला ने युवक को वीडियो कॉल की। युवक महिला से मिलने के लिए घर से निकला तो उसके पिता ने देख लिया। उससे जाने का कारण पूछा। उसने महिला की वीडियो कॉल दिखाई। इसके बाद पिता ने युवक को घर पर ही रोक दिया और खुद रेलवे स्टेशन पहुंच गए। 

उन्होंने महिला को काफी समझाने का प्रयास किया पर वह नहीं मानी। इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी जीआरपी को दी। जीआरपी ने महिला को सिविल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने महिला के मोबाइल के जरिये उसके जेठ से संपर्क किया और उसके चंदौसी में होने की जानकारी दी। महिला के परिजन गुजरात से चंदौसी उसे लेने के लिए आ रहे हैं।

मुजफ्फरनगर वार्ड 19 के भाजपा प्रत्याशी योगेश मित्तल के कार्यालय का भव्य शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 19 से भाजपा प्रत्याशी योगेश मित्तल के कार्यालय का विधि विधान के साथ शुभारंभ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।


मुजफ्फरनगर वार्ड 22 में गठबंधन प्रत्याशी आरजू चौधरी के चुनाव कार्यालय का भव्य शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 22 से गठबंधन प्रत्याशी आरजू चौधरी पत्नी संदीप शर्मा के कार्यालय का विधि विधान से शुभारंभ हुआ। इस दौरान पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, जिलाध्यक्ष संदीप मलिक रालोद के सहारनपुर मंडल अध्यक्ष प्रभात तोमर, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी, संजय राठी आदि मौजूद रहे, हवन पूजन के बाद रिबन काटने की रसम के बाद कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरेंद्र शर्मा विकास शर्मा अनुज शर्मा अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।




मुजफ्फरनगर वार्ड 36 की भाजपा प्रत्याशी पारुल मित्तल के साथ किया अध्यक्ष पद की मीनाक्षी स्वरूप ने जनसंपर्क


 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 36 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पारुल अचिन्त मित्तल के वार्ड में आज नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप द्वारा जनसंपर्क किया गया । इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिनमें मुख्य रुप से विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, पारुल मित्तल के पति अचिंत मित्तल, जितेंद्र कुचल सहित महिला एवं पुरुष जनसंपर्क के दौरान उनके साथ रहे।

मुजफ्फरनगर वार्ड 16 के भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग के चुनाव कार्यालय का भव्य शुभारंभ

 




मुजफ्फरनगर । द्वारकापुरी रोड पर वार्ड नंबर 16 से भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग के कार्यालय का शुभारंभ हुआ जिसका शुभारंभ नगर निकाय प्रभारी सूर्य प्रकाश पाल, भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप, भाजपा नेता देवराज त्यागी, भाजपा नेता सुखदर्शन बेदी, पंडित रामदेव, अशोक शर्मा, कार्तिक स्वरूप, भाजपा नेता अरविंद राज शर्मा, राजीव शर्मा के द्वारा चुनावी कार्यालय का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वार्ड 16 से भाजपा प्रत्याशी विवेक गर्ग के द्वारा सभी का फूल माला पहनाकर एवं पटका पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों के द्वारा कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी के ज्यादा से ज्यादा सभासद चुनाव जीतकर नगरपालिका में पहुंच रहे हैं वहीं उन्होंने कहा कि इस बार नगर पालिका के चेयरमैन भाजपा की प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप बनने जा रही है। ओर उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है नगर निकाय प्रभारी ने कहा कि विवेक गर्ग पहले भी सभासद रह चुके हैं और उनके द्वारा ज्यादा से ज्यादा विकास कार्य कराए गए और इस बार भी वह अपनी जीत दर्ज कर आएंगे इसलिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा है। वही विवेक गर्ग के द्वारा कहा कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उन पर जो विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतरेंगे और वह लगातार डोर टू डोर जाकर लोगों से अपने पक्ष में समर्थन की मांग रहे हैं। जिसमें उन्हें ज्यादा से ज्यादा समर्थन मिल रहा है और वह भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। इस अवसर पर श्रीराम दरबार गुरु रामदेव जी, पंडित श्रीदत्त शर्मा, सुदर्शन सिंह बेदी, श्याम सिंह सैनी,अतुल सैनी, राजीव सिंह जिला उपाध्यक्ष, एडवोकेट गोपाल महेश्वरी, सचिन शर्मा, अतुल, अमित बॉबी, सुभाष गोयल उद्योगपति, मनीष चौधरी, महामंत्री नवीन मंडी व्यापार संगठन, प्रणे चौधरी, केशव महेश्वरी, चंद्र मोहन जैन सीमेंट वाले, सुधीर काकरान, अशोक शर्मा पंजाब नेशनल बैंक वाले, राकेश शर्मा, विकास शर्मा, मनोज द्वारकापुरी वाले सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर वार्ड 36 की निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल को मिला क्षेत्र के लोगों का प्यार और आशीर्वाद

 






मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 36 से निर्दलीय प्रत्याशी रजनी गोयल पत्नी दीपक गोयल पूर्व सभासद द्वारा आज वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क किया गया सुबह वार्ड के कई मोहल्लों में जनसंपर्क किया गया वहीं दूसरी ओर देर शाम रजवा रोड स्थित बाल्मीकि बस्ती में अपने समर्थकों के साथ रजनी गोयल ने जनसंपर्क किया जहां लोगों ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद एवं प्यार दिया

नौकरानी को पत्नी की तरह रख रहा था पिता, इसलिए की हत्या : पुत्र गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना भौराकलां पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का अनावरण करते हुए पिता की हत्या के अभियुक्त को डीडीए गोल्फ कोर्स की दीवार के सामने दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उसका कहना है कि पिता द्वारा नौकरानी को पत्नी की तरह रखे जाने से नाराज होकर उसने अपने पिता की हत्या की। 

गत 15 मार्च को थानाक्षेत्र भौराकलां स्थित ग्राम शिकारपुर के जंगल 01 शव मिला था, जिसकी शिनाख्त साहब सिंह पुत्र स्व0 रामचन्द्र निवासी मुकन्दपुर थाना भलस्वा डेयरी दिल्ली के रूप में हुई थी। जिसके सम्बन्ध मेें थाना भौराकलां पर मु0अ0सं0 31/23 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी फुगाना के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा अभियुक्त प्रमोद पुत्र स्व0 साहब सिंह निवासी मुकन्दपुर थाना भलस्वा डेयरी, दिल्ली को गिरफ्तार करते हुए अभियोग का सफल अनावरण किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता प्रमोद पुत्र स्व0 साहब सिंह निवासी मुकन्दपुर थाना भलस्वा डेयरी, दिल्ली बताया गया है । प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कोई काम नही करता है उसके पिता द्वारा उसे 01 दूसरा घर दे रखा था जिसमें वह अपनी दूसनी पत्नी के साथ रहता था। इससे पूर्व अभियुक्त की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। अभियुक्त के पिता के घर 01 महिला खाना बनाने आती थी तथा उसके पिता उसे पत्नी की तरह रखते थे अभियुक्त को डर था कि कहीं उसके पिता अपनी सारी सम्पत्ति उस महिला के नाम न कर दें। इसी कारण अभियुक्त द्वारा अपने 02 साथियों(लोविन्द्र कुमार उर्फ मोनू पुत्र नरेन्द्र निवासी नरेला दिल्ली एवं विक्की) के साथ मिलकर अपने पिता की गला घोटकर हत्या कर दी तथा शव को गाडी मेें रखकर थानाक्षेत्र भौराकलां स्थित शिकारपुर गांव के जंगल में फेंक दिया था।

 उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आए अन्य 02 अभियुक्तों लोविन्द्र एवं विक्की की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

बाबर की जन्मस्थली समेत 155 देशों के जल से राम मंदिर का अभिषेक


अयोध्या । दुनिया के सात महाद्वीपों के 155 देशों के पवित्र जल से आज राम मंदिर जलाभिषेक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में 40 से अधिक देशों के प्रवासी भारतीयों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जय श्रीराम के नारों के बीच, अनेक देशों के राजदूत व राजनयिक भी इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

फीजी, मंगोलिया, डेनमार्क, भूटान, रोमानियां, हैती, ग्रीस, कोमोरोस, कबेवर्डे, मोन्टीनीग्रो, टुवालू, अल्बानियां और तिब्बत आदि देशों के राजनयिकों ने मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के इस ऐतिहासिक जलाभिषेक कार्यक्रम में भाग लिया। भूटान, सूरीनाम, फीजी, श्रीलंका व कंबोडिया के वर्तमान राष्ट्राध्यक्षों ने इस अवसर पर अपने शुभकामना संदेश जल एकत्र करने वाले डॉ. विजय जौली को भेजे ।

डॉ. विजय जौली ने बताया कि बाबर की जन्मस्थली के देश उज्बेकिस्तान के शहर अंदीजांन की प्रसिद्ध कशक दरिया नदी का पवित्र जल भी अयोध्या राम मंदिर जलाभिषेक के लिए विशेष रूप से भारत पहुंचा है। इसके साथ ही रूस व यूकेन के युद्ध ग्रस्त देशों के जल के साथ-साथ, चीन व पाकिस्तान का जल भी अयोध्या राम मंदिर के अभिषेक के लिए लाया गया है।

पहली बार नगरपालिका में शामिल वार्ड 41 में भाजपा कार्यालय खुला


मुजफ्फरनगर। वार्ड 41 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हिमांशु कौशिक के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व विधायक अशोक कंसल वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप पंडित श्रीभगवान शर्मा अरविंद राज शर्मा हरिओम कौशिक सुखदर्शन सिंह बेदी तथा बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग मौजूद थे। भाजपा नेताओं ने कहा कि वार्ड 41 का ज्यादातर क्षेत्र पहली बार नगरपालिका की वोट करेगा और नगरपालिका में क्षेत्र की हिस्सेदारी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया जाएगा तथा क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में रहते हुए क्षेत्र की सबसे ज्यादा उपेक्षा हुई है लेकिन जल्द ही नगर पालिका में शामिल होने के बाद यहां विकास की नई धारा बहेगी इसमें हिमांशु कौशिक बड़ी भूमिका निभाएंगे।

मुजफ्फरनगर सचिन पटाखा साथियों सहित हुए भाजपाई



मुजफ्फरनगर । सचिन पटाखा हुए भगवाधारी मुजफ्फरनगर में चुनावी माहौल चल रहा है समाजवादी पार्टी में बहुत ही गर्मा गर्मी का माहौल चल रहा है यही पालिका अध्यक्ष पद और सभासद के चुनाव भी चल रहा है यही समाजवादी पार्टी से लगातार कार्यकर्ताओं का भाजपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है आज जनपद मुजफ्फरनगर के समाजवादी पार्टी में अपनी एक अलग ही पहचान रखने वाले सचिन अग्रवाल (पटाखे वाले) आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ गांधीनगर भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला और पालिका अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी गौरव स्वरूप, श्रीमोहन तायल, देवव्रत त्यागी, अरविंद राज शर्मा, सुधीर खटीक सहित कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया। आज भाजपा की सदस्यता ईशान अग्रवाल जिलाध्यक्ष प्रबुद्ध सभा ऋषभ अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष व्यापार सभा अंकुर गुप्ता कमल गुप्ता कुश कुचछल मधुसूदन अग्रवाल नितिन अग्रवाल ललित अग्रवाल अरुण जैन संदीप गोयल राजीव गर्ग सचिन गर्ग ब्रह्मदत्त कौटिल्य त्यागी प्रवेश लाल विनीत सिंघल हिमांशु सिंघल बिट्टू पाल राम मनीष भारद्वाज अनमोल गर्ग अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...