मुजफ्फरनगर । थाना भौराकलां पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का अनावरण करते हुए पिता की हत्या के अभियुक्त को डीडीए गोल्फ कोर्स की दीवार के सामने दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। उसका कहना है कि पिता द्वारा नौकरानी को पत्नी की तरह रखे जाने से नाराज होकर उसने अपने पिता की हत्या की।
गत 15 मार्च को थानाक्षेत्र भौराकलां स्थित ग्राम शिकारपुर के जंगल 01 शव मिला था, जिसकी शिनाख्त साहब सिंह पुत्र स्व0 रामचन्द्र निवासी मुकन्दपुर थाना भलस्वा डेयरी दिल्ली के रूप में हुई थी। जिसके सम्बन्ध मेें थाना भौराकलां पर मु0अ0सं0 31/23 धारा 302,201 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी फुगाना के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा अभियुक्त प्रमोद पुत्र स्व0 साहब सिंह निवासी मुकन्दपुर थाना भलस्वा डेयरी, दिल्ली को गिरफ्तार करते हुए अभियोग का सफल अनावरण किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता प्रमोद पुत्र स्व0 साहब सिंह निवासी मुकन्दपुर थाना भलस्वा डेयरी, दिल्ली बताया गया है । प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह कोई काम नही करता है उसके पिता द्वारा उसे 01 दूसरा घर दे रखा था जिसमें वह अपनी दूसनी पत्नी के साथ रहता था। इससे पूर्व अभियुक्त की पहली पत्नी की मृत्यु हो चुकी है। अभियुक्त के पिता के घर 01 महिला खाना बनाने आती थी तथा उसके पिता उसे पत्नी की तरह रखते थे अभियुक्त को डर था कि कहीं उसके पिता अपनी सारी सम्पत्ति उस महिला के नाम न कर दें। इसी कारण अभियुक्त द्वारा अपने 02 साथियों(लोविन्द्र कुमार उर्फ मोनू पुत्र नरेन्द्र निवासी नरेला दिल्ली एवं विक्की) के साथ मिलकर अपने पिता की गला घोटकर हत्या कर दी तथा शव को गाडी मेें रखकर थानाक्षेत्र भौराकलां स्थित शिकारपुर गांव के जंगल में फेंक दिया था।
उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आए अन्य 02 अभियुक्तों लोविन्द्र एवं विक्की की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें