बुधवार, 19 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर के मूल निवासी की कोरोना से मौत, UP में कोरोना से 4 मरीजों की मौत

 


लखनऊ। यूपी में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 24 घंट में 910 पॉजिटिव केस सामने आए है। इस दौरान 4 मरीजों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा केस लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में सामने आए है। इन तीन जिलों में 2204 एक्टिव है।

बुधवार को आई रिपोर्ट में लखनऊ में 167 नए मरीज मिले। 9 अप्रैल को कोविड निमोनिया के कारण KGMU में 46 साल की महिला को भर्ती किया गया था। हाइपरटेंशन समेत कई गंभीर बीमारी से पीड़ित थी। मंगलवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके अलावा मेरठ में 71 साल की महिला को संक्रमित होने के बाद सुभारती मेडिकल कॉलेज में 11 अप्रैल को भर्ती किया गया था। मंगलवार को बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। तीसरी मौत गाजियाबाद में हुई।

यहां मुजफ्फरनगर के मूल निवासी 33 साल के पुरुष का 29 मार्च से यशोदा अस्पताल में भर्ती कर इलाज चल रहा था। मरीज पहले से आसाध्य रोग से पीड़ित था। इस बीच कोरोना पॉजिटिव आने के बाद 15 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। इसके अलावा चौथी मौत बहुत पहले की हैं। मैनपुरी में यह डेथ ऑडिट रिपोर्ट अपडेट होने के बाद इसे जोड़ा गया हैं।

प्रदेश में अप्रैल के 18 दिन के अंदर 7819 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। वही कोरोना के एक्टिव केस 352 से बढ़कर 4298 हो गए हैं। बुधवार सुबह आई रिपोर्ट में प्रदेश के सभी 74 जिलों में संक्रमण फैल चुका हैं। सिर्फ महोबा में फिलहाल कोई पॉजिटिव केस नही हैं।

सविता बाल्मिकी ने थामा भाजपा का दामन

 


मुजफ्फरनगर । सविता बाल्मिकी ने साइकिल की सवारी छोड़ कर कमल का फूल अपनाया गौरव स्वरूप भाजपा नेता ने आज सविता बाल्मिकी का भाजपा परिवार मै स्वागत किया।

मुख्य रूप से शलभ गुप्ता एडवोकेट,जनार्दन विश्वकर्मा पूर्व सभासद, आशु गुप्ता पूर्व सभासद,विवेक गर्ग,योगेश अस्थाना,मयंक जैन आदि मौजूद रहे।

अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन होगा सर्विसेज क्लब में

 


मुजफ्फरनगर।  सर्विस क्लब मुजफ्फरनगर के टेनिस ग्राउंड पर अमित प्रकाश टूर्नामेंट डायरेक्टर, विजय वर्मा सचिव, डॉ देवेंद्र मलिक , डॉ मनोज काबरा वाईस प्रेसिडेंट, रविंदर चौधरी, ग्रीश अग्रवाल एवं डॉ जे एस तोमर द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन टेनिस कोर्ट पर किया गया ।

विजय वर्मा व अमित प्रकाश ने बताया कि मुजफ्फरनगर जिले में डॉ सुरेन्द्र प्रकाश मेमोरियल इंटरनेशनल टेनिस मास्टर 400 पॉइंट टूर्नामेंट का आयोजन 22 से 27 अप्रैल 2023 के बीच में किया जाएगा जिसमें देश एवं विदेश से खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, हमारे जिले के लिए यह गर्व की बात है कि इस स्तर का  टूर्नामेंट हिंदुस्तान में आज तक सिर्फ मुंबई , दिल्ली  और चेन्नई  में ही आयोजित किए जाते था  लेकिन इस बार यह टूर्नामेंट मुजफ्फरनगर में आयोजित होने से हमारे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिला समेत 218 खिलाडियों की एंट्री है, आदित्य खन्ना एवं निखिल राय जोकि अपने ग्रुप में वर्ल्ड नंबर 9 रैंकिंग पर है, भी हिस्सा लेंगे एवं अनेकों ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने इंडिया की टीम को वर्ल्ड चैंपियनशिप मे  रिप्रेजेंट किया है जैसे राकेश कोहली , निशांत गोयल, दिलीप मोहंती, मोहित फोगाट, प्रदीप पंत , चंद्र भूषण, नरेंद्र कांकरिया, अवनीश रस्तोगी आदि खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा लेंगे। 

 मुजफ्फरनगर के सर्विस क्लब द्वारा यह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है और हमारे जिले के ग्रास कोर्ट पूरे हिंदुस्तान में बहुत ही मशहूर हैं और सन 1938 से मुजफ्फरनगर की शोभा बड़ा रहे है ,

देश और विदेश के सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट, ग्रास कोर्ट्स  और मुजफ्फनगर के मीठे गुड़ की बहुत प्रशंसा करते है।


सपा गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा दर्ज करेगी बडी जीत-हरेन्द्र मलिक

मुज़फ़्फ़रनगर।सपा रालोद व आसपा गठबंधन प्रत्याशी सपा नेता राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा के लिए सपा कार्यालय पर आयोजित सपा कार्यकर्ताओं की मीटिंग में बोलते हुए सपा राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा प्रभारी हरेन्द्र मलिक ने कहा कि गठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट है।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपने अपने वार्डो में प्रचार की कमान संभालने का आह्वान किया।

सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा कि एक बार फिर सपा रालोद गठबंधन आजाद समाज पार्टी के समर्थन से चेयरमैन प्रत्याशी लवली शर्मा को खतौली उपचुनाव की तरह बड़ी जीत दर्ज करेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में कार्यकर्ताओं व मतदाताओं के बीच पहुंचकर मजबूत इरादे से चुनाव को जीत में बदला जाएगा।

सपा नेता राकेश शर्मा ने नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी लवली शर्मा की चुनावी कमान सम्भालने के लिए सपा कार्यालय पर भारी संख्या में पहुंचे कार्यकर्त्ताओं व नेताओ का आभार जताते हुए कहा कि भाजपा ने नगर को भ्र्ष्टाचार के चलते नरक बनाया है। गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा की जीत होगी तो नगर में विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।राकेश शर्मा ने कहा कि सपा गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा की जीत नगर को सुनियोजित विकास व भाजपा के फैले भ्रष्टाचार के खात्मे की शुरूआत होगी।

सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र बॉबी त्यागी ने नगर के सभी 55 वार्डो में मजबूत कार्यकर्ताओ की टीम के जरिये प्रत्येक वार्ड में सपा गठबंधन की जीत के लक्ष्य के साथ चुनावी कमान सम्भालने का आह्वान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी व संचालन सपा जिला महासचिव विकिल गोल्डी अहलावत द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में सपा गठबंधन के सभी वार्डों में प्रत्याशियों ने भाग लेते हुए अपने-अपने वार्डों में सपा गठबंधन प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को मुख्य रूप से सह लोकसभा प्रभारी मुजफ्फरनगर हाजी लियाकत अली, पूर्व जिलाध्यक्ष इलम सिंह गुर्जर,पूर्व मंत्री महेश बंसल, जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, पूर्व प्रमुख विनय पाल,सपा नेता बॉबी त्यागी, सपा नेता साजिद हसन पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, महानगर महासचिव सलीम मलिक, उमेश त्यागी, शौकत अंसारी,गौरव जैन,शमशेर मलिक, इस्राइल पहलवान,असद पाशा,सुमित पंवार बारी,सपा नेत्री विभा चौधरी, संदीप धनगर, दर्शन सिंह धनगर,सतीश गुर्जर,वीरेंद्र तेजियांन, लाला ठाकुर,रामपाल सिंह पाल,राशिद मलिक, शर्मिष्ठा पाल,राशिद जैदी,पवन पाल, फरमान मोनी,आदि ने सम्बोधित किया।

मुजफ्फरनगर वार्ड 33 की निर्दलीय उम्मीदवार सीमा जैन के लिए किया जनसंपर्क

 



मुजफ्फरनगर । वार्ड 33 की निर्दलीय उम्मीदवार सीमा जैन की ओर से विकल्प जैन अपने साथियों के साथ व अपने रामलीला परिवार को लेकर वार्ड में जनसंपर्क किया। 

लिप्सा सत्पथी ने किया शास्त्रीय ओडिसी नृत्य का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया


मुजफ्फरनगर । डीएवी इण्टर कॉलेज जानसठ मुजफ्फरनगर मे स्पिक मैके, के तत्वाधान में शास्त्रीय ओडिसी नृत्य कार्यशाला प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया गया।विश्वविख्यात नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी ने किया शास्त्रीय ओडिसी नृत्य का सुंदर प्रस्तुतिकरण किया। 

माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के डी०ए०वी०इण्टर कॉलेज जानसठ मुजफ्फरनगर के सभागार में स्पीक मैके, के तत्वाधान में शास्त्रीय ओडिसी नृत्य कार्यशाला प्रस्तुतिकरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, विश्वविख्यात नृत्यागंना लिप्सा सत्पथी, महामण्डलेश्वर राधा मोहन तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष महामृत्युन्जय सेवा मिशन, स्पीक मैके, डॉ0 निति मित्तल, डॉ0 मृदुला मित्तल, स्पीक मैके के स्वयं सेवक अभिनव त्यागी व सागर, रणवीर सिंह प्रधानाचार्य जी0आई0सी0 कम्हेड़ा, ज्योति बाला प्रधानाचार्या गोमती कन्या इण्टर कॉलेज, जानसठ, और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान समुद्र सैन  द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय की छात्र मनन धीमान ने स्पीक मैके का परिचय देते हुए कहा कि स्पीक मैके एक ऐसी संस्था है जो युवा पीढी को शिक्षा के साथ-साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत, कला एवं संस्कृति के विभिन्न स्वरूपों से परिचित कराने के लिए एक गैर लाभकारी, स्वैच्छिक, अराजनीतिक संस्था है, जिसकी स्थापना आई0आई0टी0 दिल्ली के प्रोफेसर डॉ0 किरन सेठ द्वारा 1977  में की गयी थी।उसके बाद कक्षा-11 का छात्र नैतिक वर्मा ने कार्यक्रम की मुख्य नृत्यागंना लिप्सा सत्पथी का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि लिप्सा सत्पथी ओडिशा राज्य की अर्न्तराष्ट्रीय शास्त्रीय नृत्य ओडिसी की एक प्रसिद्ध कलाकार है, इन्होंने नृत्य की शिक्षा उडीसा नृत्यएकेडमी भुवनेश्वर गंगाधर प्रधान में गुरू गंगाधर प्रधान गुरू बिचित्रानंद स्वाई और गुरू अरूणामोहंती के कुशल मार्गदशन में प्राप्त की। लिप्सा सत्पथी ने लगभग 15 देशों में अपने शास्त्रीय नृत्य का प्रदर्शन कर विश्वख्याति प्राप्त की। लिप्सा सत्पथी मीडिया के क्षेत्र में भी अपना योगदान देती रहती है। इनके नृत्य के कार्यक्रम दूरदर्शन एवं भारत के विभिन्न टेलीविजन चैनलों पर भी प्रसारित होते रहते है। लिप्सा सत्पथी एक कुशल दूरदर्शन एंकर भी है।उसके बाद विश्वविख्यात नृत्यागंना लिप्सा सत्पथी ने सभागार में उपस्थित विद्यार्थियों और अतिथियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि उडीसा मेरी और मेरे आराध्य श्री जगन्नाथ पुरी जी की जन्मभूमि है। आज मैं जो नृत्य प्रस्तुत करने जा रही हूँ उसका नाम पंचभूतम है। अग्नि, जल, वायु, आकाश और पृथ्वी के पांच तत्व है, मेरी नृत्य की पहली प्रस्तुति भी इन पाँच तत्वों पर आधारित है।नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी ने पंचभूतम प्रस्तुत करने के बाद विद्यार्थियों को बताया कि किसी भी हुनर को सीखने के लिए ध्यान प्रथम सोपान है और विद्यार्थियों को पाँच मिनट का ध्यान कराया और बताया कि नृत्य मोहिनी, अट्टम, सतप्रिया, कुचिपुडी, भरतनाट्यम आदि आठ प्रकार के होते है उनमें से एक शास्त्रीय नृत्य ओडिसी भी है। प्रत्येक नृत्य हमारे देश के किसी न किसी राज्य से जुडा हुआ है, फिर नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी ने नृत्य के विभिन्न आयामों के विषय में विद्यार्थियों को संक्षिप्त परिचय दिया। राधा मोहन तिवारी ने सभागार में उपस्थित अतिथियो एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि ग्रामीण परिवेश में शिक्षा के साथ-साथ अपनी भारतीय संस्कृति की गौरवमयी विधाओं और कलाओं का ऐसा अतुलनीय प्रदर्शन हमारे और हमारे भावी करणधारों के लिए गौरव का पल है। आधुनिकता के साथ-साथ हमें अपने गौरवमयी इतिहास और प्राचीन विधाओं का ज्ञान होना अति आवश्यक है। मैं स्पीक मैके संस्था का धन्यवाद देता हूँ कि वे आज विद्यार्थियों को विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं से अवगत कराते रहते है। कार्यक्रम का संचालन प्रशांत माहेश्वरी द्वारा किया गया जिसमें, प्रवक्ता संजय कुमार पंत, पुनीत कुमार, गौतम अधिकारी, अंकुर राजवंशी, देवेंद्र कुमार, राजेश कुमार, शिवकुमार, बृजेश कुमार, एवं देवदत्त कुमार, प्रवक्ता अशोक कुमार, प्रिया सैनी, आकांक्षा शर्मा, आकांक्षा यादव, कुमारी लक्ष्मी भाटिया, कार्यक्रम में उपस्थित रहें। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य समुद्र सैन एवं अतिथियों के द्वारा विश्वविख्यात नृत्यांगना लिप्सा सत्पथी की अविस्मणीय प्रस्तुति के लिए पुष्प एवं सम्मान स्मृति चिह्न देकर बारम्बार आभार एवं धन्यवाद प्रस्तुत किया। उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को भी सम्मान चिह्न भेंट कर सम्मानित किया और सभी अतिथियों को अपने बहुमूल्य समय में से समय निकालने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।

मुजफ्फरनगर विद्युत विभाग के विद्युत भंडार केंद्र में भयंकर आग, करोड़ों का माल स्वाहा, देखे विडियो

 मुज़फ्फरनगर। विद्युत विभाग के विद्युत भंडार केंद्र में भयंकर आग लग गई। मुजफ्फरनगर की आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। करोड़ों रुपए का विद्युत भंडारण जलकर स्वाहा हो गया। बताया जा रहा है कि सूजडू चुंगी स्थित भंडार में सुबह करीब पांच बजे शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। तेज हवा के साथ आग फैल गई। 




 


सूचना पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा के साथ पश्चिमांचल विद्युत विभाग की एमडी चैत्रा वी भी मौके पर पहुंचे हैं। विद्युत विभाग का सुजड़ू में मुख्य गोदाम है। वहां पर करोड़ों रुपये के तार, ट्रांसफार्मर अन्य विद्युत उपकरण रखे हुए थे। पास में ही ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारी गोदाम में रखे सामान में जा गिरी जिससे भयंकर आग लग गई। कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

यह देखकर गोदाम में मौजूद कर्मचारियों ने शोर मचाया तब दमकल विभाग टीम को जानकारी दी गई। दमकल अधिकारी आरके यादव ने बताया विभाग की पांच गाड़ियां, एक देवबंद और सात गाड़ियां जनपद के विभिन्न फैक्टरी से मंगाई गई थी।

आज का पंचाग एवँ राशिफल


 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

हिंदू पंचांग 

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️ *दिनांक - 19 अप्रैल 2023*

🌤️ *दिन -बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - उत्तरायण*

🌤️ *ऋतु - वसंत ॠतु* 

🌤️ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार चैत्र मास)*

🌤️ *पक्ष - कृष्ण* 

🌤️ *तिथि - चतुर्दशी सुबह 11:23 तक तत्पश्चात अमावस्या*

🌤️ *नक्षत्र - रेवती रात्रि 11:53 तक तत्पश्चात अश्विनी*

*🌤️योग - वैधृति शाम 03:26 तक तत्पश्चात विष्कंभ*

🌤️ *राहुकाल- दोपहर 12:38 से शाम 02:13 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:18*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:57*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या*

🔥 *विशेष - अमावस्या और व्रत के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

                     🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞



🌷 *स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार* 

*"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते"*

🍲 *जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*

         🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

          🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞


🌷 *खेती के काम में ये सावधानी रहे* 🌷

🚜 *ज़मीन है अपनी... खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें .... न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें ...और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें ... सूर्य को अर्घ्य दें... और प्रार्थना करें " आज जो मैंने पाठ किया ...अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं ...उनको उसका पुण्य मिल जाये | " तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |*

🙏🏻 

           🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक 


पंचक प्रारंभ : शनिवार, 15 अप्रैल 2023, शाम 06:44 बजे


पंचक समाप्त: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 11:53 बजे


कृष्ण पक्ष एकादशी (वरुथिनी एकादशी, वैशाख, कृष्ण एकादशी)

रविवार, 16 अप्रैल 2023

15 अप्रैल 2023 को रात 08:45 बजे - 16 अप्रैल 2023 को शाम 06:14 बजे


कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत

सोमवार, 17 अप्रैल 2023

17 अप्रैल 2023 दोपहर 03:46 बजे - 18 अप्रैल 2023 दोपहर 01:27 बजे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है।


आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है।


 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82


 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है और दान धर्म के कार्य के प्रति आपकी रुचि बढे़गी। धार्मिक आयोजन में आपको जाने का मौका मिलेगा। परिवार में भजन कीर्तन व पूजा-पाठ आदि का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। जीवनसाथी के किसी बात को लेकर आप परेशान रहेंगे और व्यवसाय कर रहे लोग किसी पर विश्वास ना करें और अपनी बुद्धि व विवेक से ही निर्णय लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी आवश्यक कार्य को आज आप गति दे पाएंगे।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है। कारोबार में आपको एक अच्छा उछाल देखने को मिलेगा। अपने आवश्यक कार्य को पूरा करने की कोशिश करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। साझेदारी में काम करने से आपको कोई उपलब्धि मिलेगी। आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आपके किसी काम को ना करने की आदत को लेकर आप तनाव में आ सकते हैं।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपकी कुछ लाभकारी योजनाओं से आपको अच्छा लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है और आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन कमजोर रहने वाला है। लेनदेन के मामले में आपको सावधानी बरतनी होगी और किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। भाई -बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा, लेकिन आपकी आज अपने किसी मित्र से बेवजह बहसबाजी हो सकती है। आपको अपने आस-पड़ोस में रह रहे लोगों से सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि उनमें कुछ आपके शत्रु हो सकते हैं।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होने से आप प्रसन्न रहेंगे। भाग्य का साथ मिलने से आप ऊंचाइयों को छू लेंगे और किसी नये निवेश की तैयारी कर रहे लोगों को कुछ अनुभवी व्यक्तियों से बातचीत करना, आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय की प्राप्त होती दिख रही है। परिवार में यदि किसी बात को लेकर कोई निर्णय ले, तो उसमें दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई निर्णय लें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। अपने किसी मित्र की सेहत को लेकर आप परेशान रहेंगे।



सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यवसाय संबंधी कामों में मजबूती लेकर आएगा। आपका अध्ययन व आध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी और साझेदारी में किसी काम को करने में आप सावधानी बरतें। व्यवसाय में आपको आपका रुका हुआ धन मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और धार्मिक आयोजन में भी आपकी पूरी रुचि रहेगी। आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में बहुत ही तोलमोल कर बोले और यदि आपसे कोई सलाह मांगे, तो बिना मांगे किसी को सलाह ना दें। आपकी पहल करने की नीति आपके लिए समस्या लेकर आ सकती है। परिवार में किसी सदस्य की नौकरी लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा, लेकिन आपको अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाना होगा, नहीं तो उन्हें घर से दूर नौकरी के लिए जाने में समस्या आ सकती है। माता पिता की सेवा में आपका दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा, जिससे आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपको घर परिवार में भी लोगों की बातों को समझना होगा। आप किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह पर चलकर आगे बढ़ेंगे। साझेदारी में किसी काम को करना आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने अनुभवों का पूरा लाभ उठाएंगे और यदि आपसे कोई गलती हुई थी, तो आप उसके लिए भी माफी मांग सकते हैं। विद्यार्थी यदि विदेशों से शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, तो उन्हें कोई प्रस्ताव आ सकता है।

 


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके साहस व पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको अक्समात लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। मित्रों के साथ आप कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे और किसी छोटी मोटी पिकनिक आदि पर जाने की योजना भी बना सकते हैं। आपकी किसी पुराने गलती से आज पर्दा उठ सकता है। यदि व्यवसाय में मंदी को लेकर आप परेशान चल रहे हैं, तो आपको पूरा फोकस अपनी योजनाओं पर ही लगाना होगा।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। घर परिवार में वरिष्ठ सदस्यों की बातों को बहुत ही ध्यान से सुनना होगा और उन पर अमल करना होगा, लेकिन अति उत्साहित होकर किसी बात के लिए हां ना करें, नहीं तो बाद में आपको उसके लिए आज पछतावा होगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह को मंजूरी मिलने के कारण माहौल खुशनुमा रहेगा और परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय कुछ जरूरी मुद्दों को लेकर बात करेंगे। संपत्ति संबन्धी विवाद में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। आप अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे। किसी वाहन के प्रयोग से आपको सावधानी बरतनी होगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज उनकी योग्यता के अनुसार काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने आवश्यक मामलों में ढील भी नहीं बरतनी है। संतान को आप किसी यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। आपको व्यर्थ की चर्चाओं में पड़ने से बचना होगा और आपको अपने आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ना होगा, तभी आप अपने कामों को समय से पूरा कर पाएंगे। आप किसी बड़ी डील को फाइनल करने से बचें।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कुछ अन्य लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है और पारिवारिक मामलों में आप अपनी पूरी रुचि बनाए रखें, नहीं तो कोई जरूरी बात घर से बाहर जा सकती है। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी, इसलिए आप कोई ऐसा काम ना करें, जिससे कि कोई कष्ट हो। बिजनेस कर रहे लोग अपने बिजनेस के काम को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे, लेकिन फिर भी वह उन्हे समय से पूरे कर पाएंगे।

 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए सुख व समृद्धि बढ़ाने वाला रहेगा। आप रचनात्मक कार्यों पर आज पूरा जोर देंगे। आपके व्यक्तित्व में आज निखार आएगा, लेकिन कार्यक्षेत्र में आप कुछ बातों को गोपनीय रखें, नहीं तो आपकी कुछ जरूरी बातें भी लीक हो सकती हैं। विद्यार्थीयों के किसी परीक्षा के परिणाम आने से काफी खुश रहेंगे। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी। संतान को आप यदि कोई जिम्मेदारी देंगे, तो उसमें ढील बरत सकते हैं।

मंगलवार, 18 अप्रैल 2023

श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के छात्रों को मिलेगा बेहतर तकनीकी ज्ञान

मुजफ्फरनगर। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर ने अपलिफ्टर्स टैनोलॉजीज, गुड़गांव के साथ उद्योग-संस्थान साझेदारी के तहत सहमति ज्ञापन (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किये। इस एम.ओ.यू. का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी प्रषिक्षण प्रदान करना, संचार कौषल, कैरियर परामर्श, नौकरी के अवसरों के लिये प्रशिक्षण, परियोजना सलाह, अनुसंधान एवं विकास व इण्टर्नशिप में मदद करने के अलावा पूर्णकालिक रोजगार क्षमता में वृद्धि करना है।

इस अवसर पर श्री राम गु्रप ऑफ कॉलेजेज के चीफ ट्रेंनिंग एण्ड प्लेसमेंट कॉर्डिनेटर आषीष चौहान एवं अपलिफ्टर्स टैनोलॉजीज, गुड़गांव के मुख्य अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता उपंग संगल एवं श्रीमती रितिका संगल ने संस्थान के निदेषक डॉ0 आलोक गुप्ता के निर्देषन में एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किये। उमंग संगल ने बताया कि विद्यार्थी की शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर कुषल संचार एवं व्यवहारिक ज्ञान के अभाव में दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है। आज का विद्यार्थी भविष्य में सफल कैरियर के रूप में समाज और विश्व को बेहतर बनाने की दिशा में अपनी भूमिका को सकारात्मक रूप से निभाने वाला होना आवष्यक है। 

कम्पनी प्रतिनिधियांे ने एक दिवसीय तकनीकी वर्कषॅाप का भी आयोजन किया जिसमें उन्होंने छात्रों को बताया कि छात्र किस प्रकार इस समझोता ज्ञापन से लाभ उठा सकते हैं। इस एम0ओ0यू0 के माध्यम से अपलिफ्टर्स टैनोलॉजीज प्रा0 लि0 विद्यार्थियों के लिये इण्डस्ट्रीयल विजिट, जॉब ट्रेनिंग, औद्योगिक कौषल विकास, ट्रेनिंग एप्रेंटिसषिप, गेस्ट लेक्चर आदि उपलब्ध करायेगी तथा श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर की अनुसंधान विकास हेतु स्थापित की गई नवाचार प्रकोष्ठ को उक्त कम्पनी अपने उद्देष्यों हेतु उपयोग कर सकती है। 

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक चैयरमैन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर           डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस एम.ओ.यू. के माध्यम से छात्रों एवं शिक्षकों को प्रदान किया गया औद्योगिक प्रशिक्षण और एक्सपोजर आत्मविश्वास में वृद्धि करेगा और छात्रों को शैक्षणिक से कामकाजी कैरियर बनाने में मदद करेगा। उन्होने बताया कि विद्यार्थियांे को आजकल के युग में निरन्तर अपडेटेड रहने की आवश्यकता है और इसमें इन्टर्नशिप की भूमिका महत्वपूर्ण है।

इस अवसर पर श्री राम ग्रुप ऑफ कोलेजेज के सचिव, श्री संकल्प कुलश्रेष्ठ ने कहा कि यह समझौता ज्ञापन छात्रों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है इसका अनुसरण करके छात्र आने वाले समय में उपरोक्त कैरियर में बेहतर भविष्य तलाष सकते हैं। इस समझोता ज्ञापन से छात्रों के लिये भविष्य में रोजगार के नये अवसर प्राप्त होंगे।

इस समझोता ज्ञापन के समय श्री राम इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ0 आलोक गुप्ता नें कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये प्लेसमेंट प्रकोष्ठ एवं सभी शिक्षकों की सराहना की व सभी को बधाई दी। उन्होंने बताया कि आज के औद्योगिकरण के युग में पुस्तकीय शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान का भी होना आवश्यक है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री राम ग्रुप ऑफ कॉलेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की सह-समन्वयक वेनी भारद्वाज का विषेष योगदान रहा। इस अवसर पर इं0 व्योम शर्मा, इं0 रुचि राय, इं0 अपेक्षा नायक एवं इं0 शुभी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

जानलेवा हमले के चार आरोपियों को सात साल की सजा


मुजफ्फरनगर । जानलेवा हमले में 4 आरोपियों को 7 वर्ष की सज़ा मिली है। कोर्ट ने 25,25 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया है। 

गत 7 नवंबर 2004 को थाना खतौली के  ग्राम अन्तवाड़ा में ज़मीन की रंजिश को लेकर गोली से जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी अशोक कुमार धर्मवीर,मनोज कुमार व हरीश को 7 वर्ष की सज़ा व 25,25 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई एडीजे 4 कमलापति की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी रेणु शर्मा ने पैरवी की। 

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...