बुधवार, 19 अप्रैल 2023

मुजफ्फरनगर विद्युत विभाग के विद्युत भंडार केंद्र में भयंकर आग, करोड़ों का माल स्वाहा, देखे विडियो

 मुज़फ्फरनगर। विद्युत विभाग के विद्युत भंडार केंद्र में भयंकर आग लग गई। मुजफ्फरनगर की आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। तेज हवा के कारण देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। करोड़ों रुपए का विद्युत भंडारण जलकर स्वाहा हो गया। बताया जा रहा है कि सूजडू चुंगी स्थित भंडार में सुबह करीब पांच बजे शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। तेज हवा के साथ आग फैल गई। 




 


सूचना पर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा के साथ पश्चिमांचल विद्युत विभाग की एमडी चैत्रा वी भी मौके पर पहुंचे हैं। विद्युत विभाग का सुजड़ू में मुख्य गोदाम है। वहां पर करोड़ों रुपये के तार, ट्रांसफार्मर अन्य विद्युत उपकरण रखे हुए थे। पास में ही ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारी गोदाम में रखे सामान में जा गिरी जिससे भयंकर आग लग गई। कुछ देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

यह देखकर गोदाम में मौजूद कर्मचारियों ने शोर मचाया तब दमकल विभाग टीम को जानकारी दी गई। दमकल अधिकारी आरके यादव ने बताया विभाग की पांच गाड़ियां, एक देवबंद और सात गाड़ियां जनपद के विभिन्न फैक्टरी से मंगाई गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...